इटैलियन रेसिपी: पाव खुंब

सामग्री

– 50 ग्राम मशरूम कटी

– 50 ग्राम पनीर कद्दूकस किया

– 2 प्याज बारीक कटे

– 2 टमाटर बारीक कटे

– स्वादानुसार धनियापत्ती कटी

– अदरक, लहसुन व हरीमिर्च बारीक कटी

– नमक, लालमिर्च व हलदी पाउडर स्वादानुसार

– 1 बड़ा चम्मच देशी घी

– जरूरतानुसार पाव

विधि

एक पैन में घी गरम कर के पाव छोड़ बाकी सारी सामग्री डाल कर फ्राई करें. पाव के 2 हिस्से कर के बीच में तैयार स्टफिंग भरें और पुदीना चटनी के साथ परोसें.

व्यंजन सहयोग:

चिंतामनी आर्या,ऐग्जीक्यूटिव शैफ

आंच, दिल्ली 

अमिताभ-आमिर बनेंगे ‘हिंदोस्तान के ठग’

आमिर खान ने घोषणा की है वे अपनी आने वाली फिल्म में अपने आइकन अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले हैं. हाल ही में ‘3 इडियट’ और ‘पीके’ जैसी सफल और करोड़ों की कमाई करने वाली फिल्में दे चुके आमिर खान ने अपने ट्विटर पर यह घोषणा की है.

उन्होंने लिखा है, “आखिरकार वह घड़ी आ गई जिसका मुझे इंतजार था. मैं अपने आइकन के साथ काम करूंगा. मैंने सारी जिदगी उनके काम को सराहा है और मैं बहुत उत्साहित हूं.”

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में पहली बार आमिर और अमिताभ साथ-साथ होंगे. यशराज फिल्म्स के अनुसार फिल्म ‘धूम 3’ के लेखक-निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य भी इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे.

फिल्म में अभिनेत्री कौन होंगी इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. जल्द ही किसी नाम की घोषणा हे सकती है. यह फिल्म साल 2018 में दिवाली पर रिलीज होगी.

कंगना ने करवा दिया कटरीना का फायदा

डायरेक्टर आनंद एल राय घोषणा कर चुके हैं कि वो बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ एक फिल्म करने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख बौने का रोल करेंगे. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट काम करने के लिए बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का नाम सामने आया था, लेकिन पिछले कुछ दिन से कटरीना का नाम चर्चा में बना हुआ है.

हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय से इसकी कास्टिंग को लेकर पूछा गया. आनंद ने कंगना को कास्ट करने के सवाल पर कहा कि उन्हें 2011 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ के वक्त कंगना के साथ शूट करते हुए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसलिए अब वो इस फिल्म में कटरीना को लेने का प्लान बना रहे हैं.

इससे पहले खबरें थी कि कटरीना से फिल्म में शाहरुख की हीरोइन का रोल करने के लिए संपर्क किया गया था और उन्होंने मंजूरी दे दी है. साथ में खबर ये भी थी कि इसमें दो और एक्ट्रेस भी होंगी. हालांकि निर्देशक राय ने फिल्म में तीन एक्ट्रेस होने की पुष्टि नहीं की.

दूसरी तरफ सूत्रों का कहना था कि फिल्म में दो एक्ट्रेस होंगी. दोनों हीरोइन का रोल बराबरी का होगा, ये वैसी फिल्म नहीं होगी जिसमें एक एक्ट्रेस का रोल बड़ा है और दूसरी का छोटा. इसीलिए आनंद चाहते हैं कि शाहरुख के साथ बॉलीवुड की दो बड़ी एक्ट्रेस को लिया जाए. शाहरुख से पहले बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने इस फिल्म के लिए मिला ऑफर ठुकरा दिया था.

BRICS फिल्म फेस्टिवल: ‘तिथि’ बेस्ट फिल्म

दक्षिण भारत के फिल्म निर्देशक राम रेड्डी की कन्नड़ फिल्म ‘तिथि’ को पहले BRICS फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया है. भारत के अलावा ब्राज़ील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका से 20 फिल्में BRICS से जुड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल थीं.

दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने भव्य समारोह में सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए सिनेमा से जुड़ी अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड्स दिए. फिल्म ‘तिथि’ को 68 लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल, मर्राकेश फिल्म फेस्टिवल,  शंघाई फिल्म फेस्टिवल और 63 वीन नेशनल फिल्म अवार्ड्स में सम्मानित किया जा चुका है.

साउथ अफ्रीकन एक्टर थाबो रामेटासी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. फिल्म ‘कालुशी’ के लिए रूसी अभिनेत्री यूलिया पेरेसील्ड को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. फिल्म “बैटल फॉर सेवास्तोपोल” के लिए चीन के निर्देशक हुआ जिनकी को बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया. भारत और चीन के जॉइंट प्रोडक्शन “गवां जंग” के लिए स्पेशल जूरी अवार्ड गया.

बर्किनसकी को फिल्म “बिटवीन वॉलेस” के लिए अवार्ड मिला. BRICS की क्लोजिंग समारोह में वेंकैया नायडू ने कहा, मैं सब विजेताओं को मुबारकबाद देना चाहता हूं. सिनेमा सरहदें पार कर लोगों के दिलों को जोड़ता है. सिनेमा का काम सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दों को भी टटोलना है.’

 BRICS का अगला समारोह चीन के चेंगडु में आयोजित किया जाएगा.

कैट-सिड को एयरपोर्ट पर छोड़ उड़ गई फ्लाईट

कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बार बार देखो’ को प्रमोट करते हुए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस ओवर एक्साइटमेंट का खामियाजा इन दोनों को हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उठाना पड़ा.

कटरीना-सिद्धार्थ एयरपोर्ट पर फिल्म के प्रमोशन में इतने बिजी हो गए कि टर्मिनल एरिया में होने के बावजूद फ्लाइट में चढ़े ही नहीं. मजबूरन एयर इंडिया को कटरीना-सिद्धार्थ के बिना ही प्लेन को रवाना करना पड़ा.

दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि घटना बीती रात की है. कटरीना और सिद्धार्थ एयरपोर्ट पर समय से पहुंच गए थे. इन्हें दिल्ली से मुंबई एयर इंडिया की फ्लाइट में जाना था. इन्होंने बॉर्डिंग पास भी ले लिए थे.

सिक्योरिटी चेक के बाद ड्यूटी फ्री एरिया में कटरीना और सिद्धार्थ ‘बार बार देखो’ की प्रमोशन के लिए  अपने फैन्स के बीच करने लगे. एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने दोनों को बताया कि फ्लाइट का बॉर्डिंग टाइम 9 बजकर 40 मिनट है. लेकिन टाइम होने के बावजूद ये फ्लाइट में नहीं चढ़े.

आखिरकार, एयरलाइन के अधिकारियों ने निर्णय लिया कि कटरीना और सिद्धार्थ को लिए बिना ही फ्लाइट को रवाना कर दिया जाए, क्योंकि समय 10 बजकर 45 मिनट हो चुका था. फ्लाइट में मौजूद दूसरे यात्री लगातार शिकायत कर रहे थे.

लेकिन जब एयर इंडिया के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन बॉलीवुड सितारों को प्लेन से उतारा नहीं गया था, बल्कि उनका कोई बॉर्डिंग पास का इश्यू था. ऐसे में कटरीना और सिद्धार्थ ने फ्लाइट में ना जाने का फैसला किया.

बता दें कि फिल्म ‘बार बार देखो’ में सिद्धार्थ और कटरीना पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ इन दिनों हर दूसरे शख्स की जुबान पर चढ़ा हुआ है. सिनेमाघरों में फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है.

मेकअप हटाएं फटाफट

अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं और लड़कियों को मेकअप करना तो बहुत पसंद होता है लेकित वह मेकअप हटाने पर अच्छी तरह ध्यान नहीं देतीं. नतीजा यह निकलता है कि चेहरे कि त्वचा खराब होने लगती है.

गलत तरीके से मेकअप रिमूव करने से चेहरे पर कई रैशेज पड़ जाते हैं और जलन का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी समस्याओं से बचने के लिए और मेकअप को रिमूव करने के झंझट को कम करने के लिए जानें ये सिंपल से टिप्स…

– मेकअप रिमूव करने के लिए काटॅन में कच्‍चा दूध लगाकर हल्के हाथ से फेस को साफ करें. इससे आपका मेकअप आसानी से हट जाएगा.

– अगर आपका मेकअप वॉटरप्रूफ न हो तो मेकअप रिमूव करने के लिए मिनरल वॉटर और बेबी आयॅल का इस्तेमाल करें.

– यदि आपका चेहरा ऑयली है तो रिमूवल के लिए दही का इस्तेमाल करें. इससे मेकअप तो हटेगा ही साथ ही चेहरा भी पहले की तुलना में अधिक मुलायम हो जाएगा.

– चेहरे की त्वचा अगर ड्राई है तो दूध का इस्‍तेमाल करें. इससे आपकी त्‍वचा पर रैशेज नहीं पड़ेंगे.

– क्लिंजिंग के लिए रात को स्क्रब का इस्तेमाल करें, इससे भी मेकअप आसानी से साफ हो जाएगा.

– मेकअप रिमूव करने के लिए आजकल मार्केट मे कुछ खास तरीके के मेकअप रिमूवल प्रॉडक्‍ट आ रहे हैं. आप अपनी त्वचा के हिसाब से इनका इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

मृत्युदंड: सजायाफ्ताओं पर शाही खर्च

भारत में फांसी हमेशा से ही विवादों की फांस रही है. आलम यह है कि लंबी कानूनी प्रक्रियाओं व दांवपेचों से गुजर कर अपराधियों को फांसी की सजा तो सुना दी जाती है पर इन्हें फंदे तक पहुंचते पहुंचते अरसा बीत जाता है. इस दरम्यान भारत समेत तमाम मुल्कों में आम आदमी की मेहनत की कमाई का पैसा मृत्युदंड के अपराधियों पर शाही तरीके से खर्च होता है.

16 दिसंबर, 2012  को दिल्ली में हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी राम सिंह ने 11 मार्च, 2013 को देश की सब से सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. उसे फांसी पर लटकना ही था क्योंकि उस ने अपराध ही ऐसा किया था. अगर यह घटना न हुई होती तो कानूनी प्रक्रिया के हिसाब से उसे फांसी होने में न जाने और कितने साल लग जाते. उस के आनेजाने, खानेपीने और सुरक्षा के नाम पर लाखोंकरोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते.

राम सिंह की मौत से कुछ समय पहले मुंबई हमले में दोषी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब और संसद पर आतंकवादी हमले से जुड़े अफजल गुरू को फांसी दी गई. आतंकवाद पीडि़तों को देर से मिले इस न्याय ने खुशी व बड़ी राहत तो दी पर मानवाधिकारों की दुहाई देने वालों ने इस पर रोष जताया.

दरअसल, मृत्युदंड आज फिर विवाद का विषय बन गया है. एक तरफ दुनिया के ज्यादातर मुल्कों को सजा के तौर पर मृत्युदंड नामंजूर है, वहीं यह भी सच है कि विश्व की 60 प्रतिशत जनसंख्या उन देशों में रहती है जहां के कानून इस दंड को स्वीकारते हैं. लेकिन इन देशों में भी कानूनन मान्य होने के बावजूद मृत्युदंड सदैव ही एक ज्वलंत प्रश्न रहा है.

हर देश में मृत्युदंड का विरोध और समर्थन समय के साथ बढ़ता घटता रहता है और इस मुद्दे में जनता अपनी प्रतिक्रिया अकसर भावुक हो कर व्यक्त करती है. युद्ध हो, आतंकवाद का दौर हो, आर्थिक मुश्किलों का वक्त हो या देश में कोई बड़ा मुद्दा खड़ा हो गया हो, घृणित घटना के घटित होने पर अकसर देखने में आता है कि जनता का, बड़ा न सही, छोटा हिस्सा कानून अपने हाथों में लेने को व्याकुल हो जाता है. स्वयं आतंकवादियों को मारने के मकसद से सरकार से बंदूकों की मांग करता है, या फिर बलात्कार करने वालों को खुद वहीं चौराहे पर सूली पर चढ़ाने या उन के सिर फोड़ने को उतारू हो जाता है.

क्रोधित नागरिक जो सतर्कता का सहारा लेना फिर भी नापसंद करते हैं, घिनौने अपराधों के लिए कानून द्वारा प्रबंधित सजाएमौत को अपना समर्थन देते हैं. कानून में इस प्रकार की सजा का प्रबंध चरम दरजे के अपराधों का निवारण करने के लिए ही किया गया है. अपराधी को यदि मालूम हो कि फलां अपराध करने से उस की जान जाती रहेगी तो वह वैसा काम करेगा ही क्यों?

फिर भी किसी भी कानूनपरस्त देश में कानून के पहिए धीमे चलते हैं. कानूनी कार्यवाहियों की लंबी प्रक्रियाओं के पीछे यही सिद्धांत है कि चाहे एक अपराधी दंड से बच जाए मगर कानून किसी निर्दोष को गलत सजा न दे. आज दुनिया की विभिन्न जेलों में 18,750 कैदी अपनी सजाएमौत का इंतजार कर रहे हैं. कैलिफोर्निया की किसी जेल में बैठे ऐसे किसी कैदी का इंतजार 2 दशकों तक खिंच सकता है, जापान में एक दशक तक. हां, चीन में, जहां दुनिया भर में सब से ज्यादा मृत्युदंड की सजा दी जाती है, वहां ऐसे मामले अकसर 3-4 महीनों के भीतर निबटा दिए जाते हैं.

रही बात भारत की, कानूनी प्रबंध होने के बावजूद, इस दंड का कभीकभार ही पालन किया जाता है. यहां आजादी से 1991 तक 52 व्यक्ति सूली पर चढ़ाए गए हैं, और 1995 से अब तक 4. इन 4 में से आखिरी 2 आतंकवादी अजमल आमिर कसाब और अफजल गुरू थे. कसाब की अपने अपराध के दिन से फांसी तक की यात्रा 4 साल थी, अफजल गुरू का इंतजार 11 साल का रहा.

ताजा आंकड़ों की बात करें तो फरवरी 2013 में एक गैर सरकारी संगठन ने राष्ट्रीय अपराध रिकौर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए ‘भारत में मृत्युदंड 2013’ के नाम से एक रिपोर्ट पेश की है जिस के मुताबिक 2001-2011 के दौरान तकरीबन 1455 कैदियों को मौत की सजा सुनाई गई. यानी पिछले 10 वर्षों के दौरान देश के विभिन्न न्यायालयों में हर तीसरे दिन एक अपराधी को सजाएमौत का फरमान सुनाया गया है.

विरोध और समर्थन

सहज रूप से यदि देखें तो मृत्युदंड के विरोधियों के तर्क मानवीय आधार रखते हैं. समर्थक यह कहते हैं कि यह दंड घिनौने या चरम दरजे के अपराधों का अच्छा निवारण है. जबकि कुछ न्यायाधीश मृत्युदंड की सजा को उचित नहीं मानते. ऐसा ही एक नाम है उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ए के गांगुली का. गांगुली मृत्युदंड को बर्बरतापूर्ण, जीवनविरोधी, अलोकतांत्रिक और गैरजिम्मेदाराना मानते हैं.

जून 2012 में जब ईरान में बलात्कार के दोषी पाए गए 4 लोगों को सरेआम फांसी पर लटकाया गया था तब कई लोगों ने इस का यह कह कर विरोध किया था कि सार्वजनिक तौर पर फांसी देने से समाज में हिंसा को बढ़ावा मिलेगा और इस तरह के वीभत्स दृश्य बच्चों और युवाओं पर गलत असर पैदा करेंगे.

विरोध की वजहें कई प्रकार की हैं :

– न्याय प्रणाली अकसर गलत निर्णय भी देती है. अमेरिका के 25 राज्यों में 1973 से 2005 के बीच नए प्रमाण सामने आने पर 123 मृत्युपंक्तिबद्ध अपराधी फांसी से बच गए. मृत्युदंड के विरोधियों के अनुसार, यह संख्या कहीं कम मानी जानी चाहिए क्योंकि जो अपराधी अन्यायपूर्वक मृत्युदंड से मृत्यु पा चुके हैं उन के केसों के अकसर दोबारा परीक्षण ही नहीं होते.

– अपराधी को मृत्युदंड देने के तरीके को ले कर भी काफी विवाद है. कहीं तलवार से सिर काट कर यह दंड दिया जाता है तो कहीं पत्थर मारमार कर. फायरिंग स्क्वायड, गैसचैंबर और बिजली की कुरसी पर बिठा कर मारने के तरीकों को भी मानवीय माना गया है.

भारत में रस्से से लटका कर यह दंड दिया जाता है. एक तरफ मृत्युदंड के समर्थक यह मानते हैं कि दंड में पीड़ा का अनुपात अपराध तय करता है. फिर भी काफी समय से पूरी दुनिया में यह प्रवृत्ति रही है कि मृत्युदंड का तरीका जितना कम पीड़ादायक और जितना ज्यादा मानवीय हो सके, हो.

उदाहरणार्थ, अमेरिका व कुछ अन्य देशों में यह दंड प्राणघातक इंजैक्शन द्वारा दिया जाता है. इस में 3 इंजैक्शनों के सही अनुक्रम से ही अपराधी को मृत्युदंड दिया जाता है. अकसर क्रम में गड़बड़ी से अपराधी भीषण मौत मरता है, इस वजह से 2006 में यूएस के एक जिला न्यायाधीश के आदेश ने लैथल इंजैक्शन देने के लिए सही प्रशिक्षित पेशेवर चिकित्सक का मौजूद होना अनिवार्य कर दिया है. इस निर्णय की वजह से आज अमेरिका के अनेक राज्यों में फांसी लगभग रुकी हुई है.

– एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में तकरीबन 58 देश मौत की सजा फांसी के रूप में देते हैं, वहीं 73 मुल्क ऐसे भी हैं जो मृत्युदंड पाए दोषियों को गोली मार देते हैं. अगर हम फांसी देने वाले मुल्कों की बात करें तो इस में भारत समेत तंजानिया, दक्षिण कोरिया, जिंबाब्वे, बोत्सवाना, बारबाडोस, मलयेशिया आदि प्रमुख हैं. वहीं अफगानिस्तान और सूडान में फायरिंग, फांसी व पथराव के जरिए मौत की सजा दी जाती है. इसी तरह बंगलादेश, केमरून, सीरिया, युगांडा, कुवैत, ईरान और मिस्र में फायरिंग व फांसी का तरीका अपनाया जाता है.

– अमेरिका में इलैक्ट्रोक्यूशन, गैस, फांसी व फायरिंग का और चीन में इंजैक्शन व फायरिंग का तरीका अपनाया जाता है. इस के अलावा यमन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, थाईलैंड, बहरीन, चिली, इंडोनेशिया, घाना व अर्मिनिया में फायरिंग के जरिए सजाएमौत का प्रावधान है.

– इन सब बातों के अलावा मृत्युदंड के विरोधियों के अनुसार, देश की न्याय प्रणाली में दोषों की कमी नहीं है. उन का कहना है कि मृत्युदंड की सजा खासतौर पर अल्पसंख्यकों, गरीबों और उन सब को फांसने की सामर्थ्य रखती है जो सुयोग्य कानूनी सहायता यानी वकीलों के खर्च का जुगाड़ नहीं कर पाते हैं.

सरकार पर आर्थिक बोझ

मृत्युदंड के विरोध में सब से ठोस और सतत तर्क इन केसों की कार्यवाही में सरकारी खर्च से संबंध रखता है. उदाहरणार्थ, अमेरिकी राज्य टैक्सास, जहां पूरे यूएस के सब से अधिक अपराधी मृत्युपंक्ति में हैं. फिलहाल 290 और 1976 से अब तक 492 अपराधी मृत्युदंड पा चुके हैं. एक आकलन के मुताबिक मृत्युदंड के हर केस पर करदाता लाखोंकरोड़ों रुपए खर्च करते हैं. इस की तुलना में आजीवन कारावास के केसों में राज्य का खर्चा करोड़ों रुपए बैठता है. देश के अन्य राज्यों के आंकड़े भी इस प्रकार हैं. ऐसे केसों में सरकार को अकसर अभियोग और प्रतिवादी, दोनों पक्षों के कानूनी खर्च भी उठाने पड़ते हैं. इसी पर यदि कैदी को अपील के लंबे अरसे तक अलग बंदी बना कर रखने का खर्च जोड़ा जाए तो एक अनुमान के अनुसार खर्चा (आजीवन कारावास की तुलना में) इक्कीसगुना बढ़ जाता है. यह बात स्पष्ट है कि मृत्युदंड पाने वाले कैदी सभी उपलब्ध अपीलें तो इस्तेमाल करेंगे ही.

इस बात का प्रदर्शन भारत में भी हम हाल में देख चुके हैं. नवंबर 2008 से अक्तूबर 2012 की अवधि में अजमल आमिर कसाब की कानूनी कार्यवाही और देखरेख में केंद्र और महाराष्ट्र सरकार ने 29.5 करोड़ रुपए खर्च किए और राज्य के 2 करोड़ रुपए कसाब के बुलेटप्रूफ बंदीगृह तैयार करने में अलग व्यय हुए.

26/11 मुंबई हमले के अभियुक्त अजमल आमिर कसाब को 21 नवंबर, 2012 को फांसी दे दी गई. ऐसा 4 साल बाद हुआ. कसाब की सुरक्षा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 250 गार्ड जेल में तैनात रहे. इन पर 26 करोड़ रुपए खर्च किए गए वहीं महाराष्ट्र सरकार ने 3.47 करोड़ रुपए खर्च किए. इन की सुरक्षा पर 1 करोड़ 46 लाख, दवाओं पर 39,829, खाने पर 42,313, कपड़ों पर 1,878 रुपए और अन्य 81,794 रुपए खर्च हुए. इस के अलावा कसाब को रखने के लिए बुलेट और बमप्रूफ जेल बनाने में महाराष्ट्र सरकार ने 2 करोड़ रुपए अलग से खर्च किए.

इतने रुपए खर्च करने के बाद यह गर्व का समय आया. ऐसा नहीं है कि यह बहुत जल्दी हो गया और इसलिए भी नहीं कि हमारी न्याय प्रक्रिया लंबी है. ऐसा इसलिए भी है कि यहां सब अपनेअपने मत वाले हैं. सरकार की मंशा कुछ और है तो कानून के रखवालों का मन कुछ और ही है. सवाल उठता है कि आखिर जब सब सुबूत हमारे पक्ष में हैं, सारी दुनिया जान रही है कि कसाब ही दोषी है, ऊपर से सुप्रीम कोर्ट ने फांसी पर मुहर लगा दी थी तो आखिर इतनी देर क्यों की गई. क्यों करोड़ों रुपए यों ही बरबाद किए गए?

फांसी के ज्यादातर मामलों में दोषियों के लिए अपील की प्रक्रिया स्थानीय अदालतों से गुजरती हुई राष्ट्रपति तक पहुंचती है. हालांकि कई मामलों में यह अपील संबंधित राज्य के राज्यपाल के पास भी पहुंचती है. बहरहाल, अंतिम फैसला इन्हीं प्रक्रियाओं और फाइलों में रेंगतेरेंगते दशकों तक लटका रहता है.

दरअसल, लचर व जटिल कानूनी प्रक्रिया के चलते फांसी की सजा सुनाने के बाद भी कई मामले अभी तक लंबित हैं. जैसे, राजीव गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे अभी भी जिंदा हैं. आखिर क्यों दी जाए फांसी, क्योंकि इस में राजनीतिक फायदा है. मृत्युदंड के मुद्दे पर राजनीति करने वाले हमारे सत्तासीन नेता तुष्टीकरण की नीति अपनाते हुए मृत्युदंड की सजा पाए कैदियों की सजा को टालते रहते हैं.

आज यूएसए में मृत्युदंड 50 में से 17 राज्यों में वर्जित है और 7 अन्य राज्यों में इसे समाप्त करने पर विवाद चल रहे हैं. ये विवाद देश की आर्थिक परेशानियों पर आधारित हैं. निसंदेह, ऐसी विचारधारा रखने वाले कम नहीं हैं जिन के अनुसार मृत्युदंड अपराध के निवारण के लिए असफल रहा है. मृत्युदंड की लंबी कार्यवाहियों और दंड पर अमल करने में सरकारी आनाकानी को देख किस भावी अपराधी को यह दंड अपराध निवारक लगेगा.

कानून का इस प्रकार अदृढ़ता से संचालन करना समाज की सुव्यवस्था के प्रतिकूल बन सकता है. दूसरी तरफ, यदि मृत्युदंड का कार्यान्वयन बड़ी संख्या में, जैसा कि चीन में देखा जाता है, किया जाए तो ऐसी व्यवस्था में सामाजिक और राजनीतिक अनियमितताओं के बढ़ने की संभावनाएं रहेंगी. यदि यूएस की भांति मृत्युदंड के मामले में कार्यवाही की जाए तो अपराधियों की संख्या और कानूनी कार्यवाही की लंबाई देश की अर्थव्यवस्था को भारी पड़ेगी. मृत्युदंड तो शायद उस हाल में ही प्रभावशाली हो सकता है जब इस का उपयोग केवल असामान्य से असामान्य, कुछ ही छंटे हुए अपराधों के लिए किया जाए, साथ ही, इस के कार्यान्वयन में ज्यादा विलंब न हो.

निजी जेलों का नया प्रचलन

एक अन्य समस्या, जो अमेरिकी दंड व न्याय प्रणाली को ग्रस्त कर रही है वह है अत्यधिक कैदियों से भरी जेलों की समस्या. मृत्युदंड के विवाद में निश्चित ही इस का भी कुछ प्रभाव मानना चाहिए. 1971 में तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन ने ड्रग्स पर जो जंग जारी की उस से जेलों में अपराधियों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी कि स्थानीय, राज्यस्तरीय और केंद्रीय सरकारों के सामने जेलों के बढ़ते खर्चों की नई समस्या खड़ी हो गई.

अकसर, अनोखी समस्या का हल भी अनोखा ही निकलता है. ठसाठस भरी जेलों का समाधान निकालने के लिए 1980 के दशक में कुछ श्रेणियों के कैदियों को निजी जेलों में स्थानांतरित करने का नया दौर शुरू हो गया. सरकार पहले ही कई निजी फर्मों को स्वास्थ्य सेवा, कैदियों का खाना, व्यावसायिक प्रशिक्षण, वाहन इत्यादि सेवाओं का ठेका सौंपती थी. अब निजी जेल कंपनियों को कैदी सिपुर्द कर उन का वहीं पूरा इंतजाम करने का ठेका भी सौंपना शुरू कर दिया. कैदियों से काम करवा कर ये कंपनियां विभिन्न प्रकार के व्यवसायों से मुनाफा कमाती हैं. आज यूएसए में 250 से अधिक ऐसी निजी जेल हैं.

जब समाजवादी दौर था, तब कैदी शायद यह समझता था कि जेल तो एक महफूज आशियाना है जहां मुफ्त में खानेपीने का पूरा इंतजाम रहता है. मगर आज के पूंजीवादी दौर में नागरिक बडे़ ध्यान से यह देखता है कि उस के चुकाए हुए कर का इस्तेमाल किस प्रकार हो रहा है. ऐसे दौर में क्या निजी जेल मृत्युदंड के विकल्प नहीं बन सकते? भावी अपराधी को यदि यह मालूम हो कि घोर अपराध उसे किसी निजी मुनाफाखोर जेल में पहुंचा सकता है, जहां उस के साथ जेल कंपनी क्या बरताव करेगी तो इस बात का भय उसे शायद गैरकानूनी जनविरोधी कदम बढ़ाने से रोक सके.

भारत में फांसी हमेशा से विवादास्पद मुद्दा रही है. कोई इसे जरूरी और नैतिक कदम बताता है तो कोई गैर मानवीय. महात्मा गांधी के हत्यारों को जब फांसी की सजा सुनाई गई थी तो गांधी के दोनों बेटों और जवाहर लाल नेहरू ने इस दलील के साथ इस फैसले का विरोध किया था कि एक पूरा जीवन अहिंसक जीवन जीने वाले की हत्या के लिए क्या फांसी जैसी हिंसक कार्यवाही सही होगी.

दरअसल, भारत में मृत्युदंड तो है पर मौत की सजा आम नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने 1983 के एक फैसले में सिर्फ दुर्लभों में दुर्लभ यानी रेयरैस्ट औफ रेयर मामलों में फांसी की बात कही थी. लेकिन रेयरैस्ट औफ रेयर की परिभाषा आज भी अस्पष्ट है. शायद यही वजह है कि भारत सहित 39 देशों ने मौत की सजा में प्रतिबंध को ले कर संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश किए गए उस प्रस्ताव के मसौदे का विरोध यह कह कर किया कि प्रत्येक देश को अपनी कानून व्यवस्था तय करने का अधिकार है.

सामाजिक कार्यकर्ता और अफजल गुरू की वकील रह चुकी नंदिता हकसर के मुताबिक, मृत्युदंड मध्यकाल की सब से खराब विरासत में से एक है. कुछ ऐसी ही विचारधारा लगभग हर मामलों में मानवाधिकार आयोग की देखनेसुनने को मिलती है. हालांकि मानवाधिकार आयोग उन लोगों के प्रति अधिकतर मामलों में उदासीन रहा है जो अपराधियों और आतंकवादियों की निर्दयता के शिकार हुए हैं. अब इन अपराधियों के साथ सरकार, पुलिस सख्त कदम उठाती है तो मानवाधिकार के अंदर न जाने कहां से मानवीय संवेदनाएं जाग जाती हैं.

कुल मिला कर फांसी को ले कर हमारे सामने 2 ही विकल्प हैं. पहला, कि हम अपराधियों और आतंकवादियों को मृत्युदंड के फैसले के बाद भी उन की सेवापानी में देश का करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाते रहें या फिर दूसरा, न्यायप्रणाली को सक्रिय, त्वरित और दुरुस्त कर इस तरह के मामलों को लंबित न रहने दें बल्कि बहुत जल्द निबटा दें.

कसाब, अफजल जैसे आतंकवादी हों या फिर राम सिंह जैसे शैतानी फितरत वाले अपराधी, फांसी की सजा के नाम पर इन्हें कई साल जेल में रख कर पैसा जाया करने से अलग हमें कोई न कोई रास्ता निकालना ही होगा.

सवाल है कि इन अपराधियों पर शाही खर्च करने के लिए आम जनता के खूनपसीने की गाढ़ी कमाई बरबाद क्यों हो?

कदम स्वागत योग्य पर फरमान तुगलकी न हों

बिहार सरकार ने शराबबंदी कर के एक अच्छा कदम उठाया है. शराब इस देश के गरीबों के लिए एक आतंक है, जिस से लोग आत्मघात करते हैं. जो पीते वे मरते हैं या फिर लुटते हैं पर साथ ही पूरे घर वालों खासतौर पर औरतों को भी नर्क में धकेल देते हैं. शराबी की पत्नी या शराबी की बेटी होना भी उतना ही बड़ा कहर है जितना आतंकवादी की गोली का शिकार होना.

शराब धीमा जहर ही नहीं है. जहर तो सिर्फ पीने वाले को ही नष्ट करता है, पर शराब तो पूरे घरपरिवार को कठघरे में खड़ा करती है. नए पैसे वाले भले यह कहते रहें कि सोशल ड्रिंकिंग तो आधुनिकता का एक रूप है, जो आप के बंधनों को खोलती है पर सच यह है कि यह ऐंटीसोशल है, क्योंकि हर ड्रिंक पार्टी में 1-2 ऐसे निकल आते हैं, जो बहक जाते हैं और अनापशनाप बकने लगते हैं, उलटियां करने लगते हैं और यहां तक कि औरतों को भी छेड़ने लगते हैं.

सोशल ड्रिंकिंग कब किस हालत में दिमाग और शरीर पर चढ़ जाए कहा नहीं जा सकता और नीतीश कुमार ने दूसरे कई राज्यों के बुरे अनुभवों के बाद पूरी निष्ठा के साथ इसे लागू करने की ठान कर यह सिद्ध कर दिया है कि उन की निगाह केवल वोटों पर नहीं है. लालू प्रसाद यादव का इस मुद्दे पर साथ देना यह जताता है कि दोनों को शराब से मिलने वाले पैसे से ज्यादा लोगों की शांति व सेहत की चिंता है.

हां, अब कुछ अति जरूर हो रही है. एक नए संशोधन में कहा गया है कि जिस घर में शराब पकड़ी जाएगी वहां के सभी वयस्कों को जेल में डाल दिया जाएगा. समाज सुधार का यह तरीका गलत है. अगर सभी वयस्क जेल में होंगे, तो बच्चों की देखभाल कौन करेगा? क्या बूढ़े पिता को भी जेल में डाल दोगे जिस ने कभी शराब को हाथ तक न लगाया हो?

इस तरह के तुगलकी फरमान समाज सुधार की मुहीम को विवादों में ला खड़ा करते हैं. इस तरह के समाज सुधार बहुत धीरेधीरे होते हैं. शराब सदियों से पी जा रही है और इस पर पूरी रोक नामुमकिन है. हां, इसे सरलता से न मिलने देना, पब्लिक ड्रिंकिंग न होने देना, पार्टियों में बंद करा देना, उत्पादन रोक देना ही काफी है. इस के बावजूद यह बनेगी पर कम से कम प्रचार तो नहीं होगा.

आजकल शराब कंपनियां बहुत विज्ञापन कर रही हैं. फिल्म वालों और अखबार वालों को मुफ्त पिला रही हैं ताकि वे प्रचार करें. अगर बड़ी कंपनियां न होंगी तो यह काम न होगा. बिहार सरकार घर वालों को बंद करने की जगह पहले बड़े कारखाने बंद करे और दूसरे राज्यों में बंद करवाए. तब किसी के घर में घुसे.

6 वेबसाइट, जो बचायेंगी आपके पैसे

देश में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तेजी से बढ़ा है. खासकर युवाओं में. एक ही प्रॉडक्ट और सर्विसेज ऑफर करने के लिए तमाम वेबसाइटें कतार में हैं. ऐसे में अच्छी डील पाने के लिए चुनाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

coupondekho.com

यहां आपको सारे नए ऑफरों की जानकारी मिलेगी. इससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि कौन सी वेबसाइट्स अच्छे डील्स और डिस्काउंट्स ऑफर कर रही हैं.

cashkaro.com

यह इंडिया के लीडिंग कैश बैक सेगमेंट्स में से एक है. हर सक्सेसफुल ट्रांजैक्शन के लिए रिटेलर cashkaro.com को कमिशन देता है. बदले में cashkaro.com आपको तय अमाउंट देता है.

coupondunia.in

यहां आपको 2000 से ज्यादा ऑनलाइन ब्रैंड्स के ऑफर और डिस्काउंट मिलेंगे. इनमें ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मेक माय ट्रिप और बुक माय शो जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. यहां आप प्राइस कंपैरिजन कर सकते हैं और कैशबैक भी मिलेगा.

groupon.co.in

वेबसाइट पर जाकर अपना शहर चुनिए और यहां आपको अलग-अलग कैटिगरीज की डील्स के बारे में जानकारी मिलेगी. ज्यादातर लिमिटेड टाइम तक के लिए वैलिड होते हैं या फिर स्टॉक खत्म होने तक.

mysmartprice.com

टेक सैवी और गैजेट फ्री लोगों के लिए बेहतरीन प्लैटफॉर्म. यहां आप लैपटॉप, स्मार्टपोन, कैमरों, टीवी और ई-बुक्स के दाम कंपेयर कर सकते हैं. इसके अलावा खास प्रॉडक्ट के दाम करने पर ई-मेल अलर्ट की भी सुविधा है.

junglee.com

यहां आप किचन के सामा से लेकर कपड़ों, फुटवेयर, खिलौनों, हेल्थ ऐंड ब्यूटी प्रॉडक्ट्स सबके दाम कंपेयर कर सकते हैं और बेस्ट डील का चुनाव कर सकते हैं.

…ताकि बाल घोंसला न दिखें

क्या शैंपू करने के कुछ घंटों बाद आपके बाल भी चिड़िया का घोंसला नजर आने लगते हैं? अक्सर ऐसा होता है कि शैंपू करने के बाद कुछ देर तक तो बाल सॉफ्ट और सुलझे हुए दिखते हैं लेकिन सूखने के साथ ही वो रूखे नजर आने लगते हैं.

हालांकि बालों की इस उलझन के लिए ज्यादातर हेयर एक्सपर्ट्स कंडिशनर यूज करने की सलाह देते हैं लेकिन लंबे समय तक कंडिशनर के इस्तेमाल से बाल खराब होने का डर रहता है. ऐसे में आप चाहें तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर बालों की इस झंझट से छुटकारा पा सकते हैं.

1. एप्पल साइडर विनेगर या फिर प्याज का रस

शैंपू करने के बाद बालों में प्याज का रस लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें ताकि प्याज की गंध दूर हो जाए. अगर आपको प्याज की गंध पसंद नहीं है तो आप एपल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. दो चम्मच विनेगर को एक लीटर पानी में मिला लें. शैंपू के बाद इससे बालों को धोएं. इन दोनों ही उपायों से बालों में चमक तो आएगी ही साथ ही बालों में रूखापन भी नहीं रह जाएगा.

2. अंडे का इस्तेमाल भी रहेगा फायदेमंद

ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है कि अंडा एक बेहतरीन कंडिशनर है. अंडे के सफेद हिस्से और पीले हिस्से को अलग कर लें. सफेद भाग में जैतून का तेल मिलाकर लगाने से बालों की उलझन दूर हो जाएगी और बालों की चमक भी बनी रहेगी.

3. तौलिये का सही इस्तेमाल करें

शैंपू के बाद बालों को तौलिये से रगड़कर सुखाने के बजाय, हल्के हाथों से दबा-दबाकर सुखाएं. गीले बाल काफी कमजोर होते हैं. ऐसे में उनके टूटने की आशंका बहुत ज्यादा होती है. इसके अलावा जब भी धूप में निकलें बालों को ढककर निकलें ताकि बाल उलझें कम और उन पर धूल, धुंए का असर भी कम हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें