सेंसिटिविटी से हैं परेशान?

कुछ भी ठंडा या गर्म खाने पर दांतों में झनझनाहट होना, खट्टा या मीठा लगने पर सेंसेशन होना जैसी समस्याओं को ही दांतों की  सेंसिटिविटी कहते हैं. उम्र के साथ दांतों से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं और मसूड़ों की पकड़ कमजोर हो जाती है. कई बार दांतों की सड़न भी सेंसिटिविटी का कारण हो सकती है.

सेंसिटिविटी  में फायदा पहुंचाने वाले टूथपेस्ट और दूसरे उपायों के विज्ञापन तो हम हर रोज देखते हैं लेकिन इनका असर कुछ देर तक ही रहता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घरेलू उपाय अपनाएं. इन उपायों को अपनाने से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है और इनका असर भी लंबे समय तक बना रहता है.

इन घरेलू उपायों को अपनाने से होगा फायदा:

1. दिन में दो बार एक-एक चम्मच काले तिल को चबाने से सेंसिटिविटी में फायदा होता है.

2. तिल, सरसों का तेल और नारियल का तेल एक-एक चम्मच करके अच्छी तरह मिला लें. अब इस तेल से दांतों और मसूड़ों की मसाज करें. उसके बाद गुनगुने पानी से मुंह साफ कर लें. कुछ दिन ऐसा करने पर आपको खुद ही फर्क नजर आने लगेगा.

3. नमक और सरसों के तेल से मसाज करना भी फायदेमंद होता है. आप चाहें तो सिर्फ सरसों के तेल से भी दांतों और मसूड़ों की मसाज कर सकते हैं.

अब अक्षय करेंगे दनादन गोल

खिलाडियों का खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार अब हॉकी के मैदान में फुल फॉर्म में नजर आने को तैयार हैं. वो देश के बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी बन कर दे दनादन गोल करने वाले हैं.

इस बात की तो पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि अक्षय कुमार अब बड़े परदे पर हॉकी खेल की कहानी पर बनने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ में लीड रोल निभाएंगे. अब खबर है कि अक्षय का ये किरदार बलबीर सिंह का होगा जिन्हें गोल करने का उस्ताद माना जाता था.

बलबीर सिंह अब 92 साल के हो चुके हैं और अपने पूरे परिवार के साथ कनाडा में रहते हैं. बंटवारे के पहले के पाकिस्तान में जन्में बलबीर सिंह के नाम हॉकी में व्यक्तिगत तौर पर ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकार्ड है.

साल 1952 ओलंपिक खेलों में बलबीर सिंह ने उस मैच में पांच गोल किये थे जिसमें भारत ने नीदरलैंड को 6 -1 से हराया था. बलबीर सिंह सीनियर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने बाद में भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर और कोच के रूप में भी सेवाएं दी. साल 1977 में बलबीर सिंह ने ‘द गोल्डन यार्डस्टिक’ नाम से अपनी आत्मकथा भी लिखी थी.

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के 1948 लंदन ओलंपिक में हॉकी का गोल्ड मेडल जीतने की कहानी है. इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती कर रही है और फिल्म साल 2018 में 15 अगस्त को रिलीज होगी.

‘ट्यूबलाइट’ में कैमियो करेंगे शाहरुख

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख खान नजर आएंगे. शाहरुख खान सलमान की इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे.

अगर सबकुछ ठीक रहा था तो शाहरुख खान सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आएंगे. सूत्रों की मानें तो कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पहले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को कैमियो रोल के लिए फाइनल किया गया था. लेकिन अब इस रोल के लिए शाहरुख खान का चयन करने की बात कही जा रही है.

अगर ऐसा होता है तो सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी करीब 9 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएगी. इससे पहले सलमान और शाहरुख फराह खान की साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति‍ ओम’ में एक फ्रेम में नजर आए थे.

वैसे भी दोस्त से दुश्मन और फिर दुश्मन से दोस्त बने शाहरुख और सलमान की दोस्ती के चर्चे पहले ही खूब सुर्ख‍ियां बटोर चुके हैं. ऐसे में दोनों स्टार्स को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स भी आतुर हैं. डायरेक्टर कबीर खान के लिए इन दोनों स्टार्स को अपनी फिल्म में एक साथ दिखाना फायदे का फैसला साबित हो सकता है.

बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी अमीषा पटेल

‘कहो ना प्यार है’, ‘गदर’, ‘हमराज’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अमीषा पटेल अब बड़े पर्दे से गायब हो चुकी हैं लेकिन उनके अभिनेता भाई अश्मित पटेल का कहना है कि वह बड़े पर्दे पर उनकी कमी महसूस करते हैं.

अमीषा ने सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरआत की थी और इसी फिलेम से ऋतिक रोशन ने भी अपने फिल्मी सफर शुरू किया था. लेकिन कुछ सफल फिल्में देने के बाद वह बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता बनाये रखने में असफल रहीं.

उनकी अंतिम फिल्म ‘शार्टकट रोमियो’ थी जो 2013 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. अश्मित को उम्मीद है कि 40 वर्षीय अभिेनत्री जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी.

अश्मित ने कहा, ‘‘मुझे बड़े पर्दे पर उनकी कमी महसूस होती है और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी. उन्होंने जो भी फिल्में की उससे उन्होंने खुद को साबित किया. वह कुछ फिल्मों पर काम कर रही हैं जो जल्द ही रिलीज होंगी. मैं उन्हें वापस बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहा हूं.’’

आखिर दो साल बाद जॉन का सपना होगा पूरा

जॉन अब्राहम काफी समय से रियल कहानियों पर फोकस कर रहे हैं और ऐसी ही एक असली कहानी को लेकर पिछले दो साल से फिल्म बनाने का इन्तजार कर रहे जॉन का ये सपना अब पूरा होने वाला है.

दरअसल ये बात तो सभी जानते हैं कि जॉन को फुटबाल से बेहद लगाव है. वो ना सिर्फ खुद फुटबाल खेलते हैं बल्कि फुटबाल को प्रमोट करने के लिए पूरा समय भी देते हैं. और अब जॉन बड़े परदे पर एक फुटबाल खिलाड़ी का रोल निभाएंगे. खबर है कि ‘ 1911 ‘ नाम से दो साल से रुकी पड़ी उनकी फिल्म अब शुरू होने जा रही है. ये फिल्म फुटबाल खिलाड़ी सिबदास भादुड़ी की जिंदगी पर होगी जिसमे जॉन सिबदास का रोल निभाएंगे. इसी फिल्म के लिए जॉन ने पहले ‘ विक्की डोनर ‘ और ‘ मद्रास कैफे ‘ के निर्देशक शूजीत सरकार के साथ हाथ मिलाया था लेकिन बताया जा रहा है कि शूजीत अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे.

जॉन इस फिल्म को दो साल पहले ही बनाना चाहते थे लेकिन फिल्म का बजट बहुत ज्यादा होने के कारण उन्होंने इरादा बदल दिया था. हालांकि इस फिल्म के लिए अब उनको डायरेक्टर की तलाश है जिसके मिलते ही फिल्म फ्लोर पर जायेगी.

..तो ये है सोनाक्षी के लिए मिसाल

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी पर फिल्माया गाया गाना ‘कांटे नहीं कटते’ एक मिसाल है और श्रीदेवी के जैसा इसे कोई नहीं कर सकता है.

अभिनव देव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फोर्स 2’ में सोनाक्षी पर एक आइटम नंबर फिल्माया गया है. इस गाने में मिस्टर इंडिया फिल्म के ‘कांटे नहीं कटते’ गाने के लाइन का इस्तेमाल किया गया है. सोनाक्षी इस गाने में श्रीदेवी को टक्कर देती नजर आ रही हैं.

सोनाक्षी ने कहा कि श्रीजी का ‘कांटे नहीं कटते’ में डांस एक मिसाल है और उनके जैसा या फिर उसके आसपास कोई भी नहीं पहुंच सकता. नया वर्जन ओ जानिया शानदार है, हमने पुराने गाने को थोड़ा सा अपडेट किया है और आजकल चलने वाले इडीएम संगीत के साथ इसे नए कलेवर में पेश किया है.

गौरतलब है कि ‘फोर्स 2’ में सोनाक्षी रॉ ऑफिसर की भूमिका में हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभायी है. यह फिल्म 18 नवम्बर को रिलीज होगी.

अब बप्पी लाहिड़ी भी चले हॉलीवुड की राह

मशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं. बप्पी लाहिड़ी ने डिज्नी की नई एडवेंचर फिल्म ‘मोआना’ के गीत ‘शोना’ के लिए अपनी आवाज दी है. उन्होंने फिल्म में एक केकड़े के किरदार ‘टमाटोआ’ को अपनी आवाज दी है.

डिज्नी इंडिया, स्टूडियो की उपाध्यक्ष अमृता पांडेय ने कहा, ‘डिज्नी इंडिया में, हमारा विश्वास है कि दर्शक फिल्म का आनंद तभी उठाते हैं जब वे उससे अपना जुड़ाव महसूस करते हैं. ‘जंगल बुक’ के गीत हमारे अभियान का मुख्य आर्कषण रहे हैं और अब ‘मोआना’ के साथ भी यही है. हम इस किरदार का आनंद और इसके संगीत को बरकरार रखना चाहते थे. बप्पी दा फिल्म के गीत और संवाद को आवाज देकर खुश हैं.’

पांडेय ने कहा, ‘बप्पी दा के प्रशंसक हर आयु वर्ग में हैं और वह इस किरदार और गाने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.’

बप्पी लाहिड़ी ने कहा, ‘मैं हमेशा नई चीजें करने के लिए उत्सुक रहता हूं. यह पहली बार है जब मैंने किसी एनिमेटेड किरदार के लिए डबिंग की है. इसे करने के दौरान मैंने बहुत आनंद उठाया. इसमें जिस किरदार की भूमिका मैंने निभाई, वह मेरे व्यक्तित्व से मेल खाता है. यह वास्तव में एक स्वर्णिम याद है.’

एक्ट्रेस अउली करावाल्हो और एक्टर ड्वेन जानसन ने भी ‘मोआना’ में अपनी आवाजें दी है. यह फिल्म भारत में दो दिसम्बर को रिलीज होगी.

‘मार्को’ फिल्म से वापसी करेंगे संजय दत्त

फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि वह लेखक अभिजात जोशी के साथ फिल्म ‘मार्को’ पर काम कर रहे हैं और ऐक्टर संजय दत्त इस फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल के बीच में रिलीज होगी.

जियो मामी फिल्मोत्सव के 18वें कार्यक्रम में विनोद चोपड़ा ने कहा, ‘हम मार्को की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. स्क्रिप्ट पूरी होने तक हम फिल्म नहीं बना सकते. हमें उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो पाएगी. पटकथा मार्च, अप्रैल तक पूरी हो जाएगी तब हम शूटिंग शुरू करेंगे.’

संजय मार्को में गोहन के किरदार में दिखाई देंगे. साथ ही विनोद चोपड़ा की बहन शैली भी बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रही हैं.

‘द रेल्स’: राष्ट्रीय रेल संग्रहालय का आकर्षण!

संग्रहालय, ज्ञान के खजाने हैं पर अक्सर हर कोई इनकी ओर आकर्षित नहीं होते न ही ज्यादातर लोग इनमें दिलचस्पी लेते हैं. इसलिए हर बार कई नई परियोजनाओं का निर्माण किया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके. इसी को मद्देनजर रखते हुए आईआरसीटीसी अपनी एक नई परियोजना के साथ जल्द ही आ रही है, ‘द रेल्स’, दिल्ली के राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में स्थापित होने वाला एक भव्य रेस्तरां(रेस्टोरेंट).

यह दिल्ली में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय को शाम के समय एक आदर्श गंतव्य स्थल बनाने के लिए शुरुआती पहल है. पर्यटक संग्रहालय में प्रदर्शनियों को सराहने के साथ-साथ परिसर में ही लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे. यह एक विषय आधारित(थीम बेस्ड) रेस्तरां है, जिसके आगे का भाग मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के केंद्रीय गुंबद भाग से मिलता जुलता है.

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय सिर्फ एक इंडोर संग्रहालय ही नहीं, एक आउटडोर संग्रहालय भी है, जहां पुराने विरासत के इंजन और एक टॉय ट्रैन भी रखे हुए हैं. इस संग्रहालय को सन् 1977 में नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में 10 एकड़ की जमीन पर स्थापित किया गया था. यह राष्ट्रीय रेल संग्रहालय भारतीय रेल के विरासत और इतिहास के बारे में गहराई तक जानकारी प्रदान करता है.

इसी राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में जल्द ही खुलने वाला ‘द रेल्स’ रेस्तरां इस संग्रहालय का सबसे बड़ा आकर्षण होगा. आईआरसीटीसी संग्रहालय परिसर के अंदर ही ‘लाइट एंड साउंड शो’ और विंटेज होटल को भी बनाने की योजना बना रही है. ‘विंटेज होटल’ पैलेस ऑन व्हील्स के कोचों पर बनाया जाएगा जो भारत के लक्जरी रेलों जैसा दिखेगा.

आईआरसीटीसी की यह भव्य योजना जरूर ही राष्ट्रीय रेल संग्रहालय को दिल्ली पर्यटन के टॉप चार्ट्स में शामिल करेगा. ‘द रेल्स’ अपनी अन्य विशेषताओं के साथ आपके शाम और वीकेंड को बिताने के लिए दिलचस्प जगह होगी. इसके साथ ही लोग भारतीय रेलवे की विरासत और इतिहास से पूरी तरह रूबरू हो पाएंगे और अपना मनोरंजन भी कर पाएंगे.

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय कैसे पहुंचें?

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय दिल्ली के प्रसिद्घ इलाकों में से एक इलाके में स्थित है. आप आराम से यहां किसी भी लोकल परिवहन ,ऑटो, डी.टी.सी बसों आदि की मदद द्वारा पहुंच सकते हैं.

लिपस्टिक बढ़ाए आपकी खूबसूरती

लिपस्टिक महिलाओं की मेकअप किट का एक बेहद अहम हिस्सा है. इससे चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाता है.

अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऑरेंज, ब्लैक और पर्पल रंग के लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं. आइए जानते हैं सीजन के लेटेस्ट लिपिस्टिक शेड्स के बारे में, जिन्हें लगा कर आप एकदम अलग नजर आएंगी.

सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक

सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक हर अवसर पर इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं, इस रंग का दौर हमेशा बरकरार रहता है.

ऑरेंज लिपस्टिक

ऑरेंज रंग की लिपस्टिक या इससे मिलते-जुलते शेड्स इस सीजन में छाए हुए हैं. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह हर ड्रेस और गोरी या सांवली हर महिला पर जंचता है.

ब्राउन रंग की लिपस्टिक

ब्राउन रंग की लिपस्टिक चमकते लुक के ऊपर खूब जंचते हैं. कम मेकअप के साथ इसे लगाने से यह आपके लुक को अलग अंदाज देगा.

पर्पल लिपस्टिक

पर्पल रंग की लिपस्टिक से होठों को सजा आप इसके साथ मैंचिंग रंग के कपड़े या मिक्स रंग के कपड़े भी पहन सकती हैं. साथ ही इसी रंग का चमकीला आईलाइनर लगाना ना भूलें. यह आपको बोल्ड लुक देगा.

काले रंग की लिपस्टिक

काले रंग की लिपस्टिक शेड आजकल लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय है. शाम की पार्टी में आप इसे लगाएं. यकीनन आप भीड़ से अलग नजर आएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें