…तो इसलिए इनका नाम टाइगर श्रॉफ पड़ा?

क्या बड़े होने पर कभी अपने नाम को लेकर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा? इस पर टाइगर ने शर्माते हुए कहा, ‘नहीं, स्कूल में कोई दूसरा टाइगर नहीं था, इसलिए हर किसी को लगता था कि मेरा नाम बड़ा ही कूल है. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने कॅरियर को उस ऊंचाई तक ले जा सकूंगा जहां अन्य सफल टाइगर जैसे गॉल्फर टाइगर वुड्स, क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी आदि पहुंच चुके हैं. मुझे टाइगर नाम इसलिए मिला क्योंकि बचपन में मेरी दांत काटने और लोगों को नोंचने-खरोचने की आदत थी.’

बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ के प्रमोशन के लिए नागपुर में एक बाघिन को अडॉप्ट किया था और अब वह विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे बाघों को बचाने की अपनी कोशिश को आगे ले जा रहे हैं.

इंटरनैशनल टाइगर डे के मौके पर उन्होंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अनिल दवे और पेटा इंडिया को पत्र लिखकर बाघों और उसके प्राकूतिक ठिकानों की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु अनुरोध किया है.

टाइगर ने कहा, ‘मैं इस मुद्दे से ‘हीरोपंती’ के समय से ही जुड़ा हुआ हूं. मैं जागरुकता फैलाकर इसमें बदलाव लाना चाहता हूं.

क्या इसके लिए उन्होंने इंडस्ट्री के अपने सोशल सर्कल से भी सम्पर्क किया है? इसपर उन्होंने कहा, ‘मैं जिस बाघिन को मैंने अडॉप्ट किया था (ली) उसके बारे में अपने कॉलीग्स से बात कर रहा हूं और उनसे इस मुद्दे से जुड़ने का अनुरोध कर रहा हूं.

थोड़ी सी मदद जैसे मैंने ली के खाने का खर्च उठाया, इतना भी काफी है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि काम की व्यस्तता के चलते वह ली से उतनी जल्दी-जल्दी नहीं मिल सकते हैं, जैसा कि वह चाहते हैं, लेकिन वह हमेशा सम्पर्क में रहते हैं और इस बात की तसल्ली कर लिया करते हैं कि उसका ध्यान ठीक तरह से रखा जा रहा है या नहीं.

कर्ली हेयर की उलझन सुलझायें

घुंघराले बाल देखने में भले बहुत खूबसूरत लगते हों लेकिन उन्हें संभालना में बहुत मश्शकत करनी पड़ती है. ऐसे बालों को न तो आप बहुत देर तक खोलकर रख सकते हैं और न ही लंबे समय तक बांधकर.

अगर आपके भी बाल घुंघराले हैं और आपको उन्हें मैनेज करने का सही तरीका पता नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इन उपायों को अपनाकर आप अपने घुंघराले बालों को आसानी से मैनेज कर पाएंगी.

1. हेयर ब्रश की जगह चौड़े दांतों वाली कंघी का प्रयोग करें. इससे बाल जल्दी सुलझ जाएंगे और टूटेंगे भी कम.

2. कंघी करते समय नीचे से ऊपर की ओर उलझन सुलझाएं. बालों के सिरों पर बहुत सी गांठें बन जाती हैं, जिन्हें सुलझाने के बाद ही पूरे बाल में कंघी करें.

3. बालों में कंडिशनर लगाने के बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ दें. इस तोलिए को कुछ देर तक सिर में बांधकर छोड़ दें. इससे कंडिशनर अच्छी तरह बालों में समा जाएगा.

4. कंडिशनर लगाने के बाद ही बालों में कंघी कर लें. इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें. ऐसा करने से बाल कम उलझेंगे.

5. कोशिश करें कि अपने बालों से कंडीशनर को पूरी तरह ना साफ करें क्योंकि घुंघराले बालों को नमी की ज्यादा जरूरत होती है.

6. धोने के बाद मॉइश्चराइजर और थोड़ा सा कंडीशनर मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं. ये आपके बालों को और स्मूद बना देगा.

7. अगर आप नहाने से पहले जिम या जॉगिंग करने जा रही हैं तो थोड़ा सा डीप कंडीशनर अपने बालों में लगा के बन बना लें. जो पसीना या गर्मी आपके शरीर में उत्पन्न होगी वो कंडीशनर को अच्छी तरह सोख लेगी जिससे कर्ली बाल आसानी से मैनेज हो जाएंगे.

मॉडल के साथ पूनम का डर्टी गेम

सोशल मीडिया पर कई हॉट वीडियो अपलोड कर सुर्खियों में रह चुकीं पूनम पांडे ने इस बार फिर प्रशंसकों के लिए एक वीडियो साझा किया है. यह वीडियो भी काफी ‘हॉट’ है. पूनम ने ट्विटर पर लिखा, “नई वीडियो. यह गेम वीडियो कैसी है?”

वीडियो में वह बिकनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं और एक विदेशी महिला के साथ खेलती नजर आ रही हैं.

इससे पहले उन्होंने योगा डे और क्रिसमस के मौके पर भी वीडियो साझा किया था. इसके अलावा, होली वाला उनका एक अन्य वीडियो भी वायरल हो चुका है.

उनके सभी हॉट वीडियो सुर्खियों में रहे हैं.

 

करिए आसमान की सैर यहां से

1. अगाट्टि एयरपोर्ट, लक्षद्वीप

भारत में वैसे तो बहुत से एयरपोर्ट हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे हैं जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. उनमें से एक हैं लक्ष्यद्वीप का अगाट्टि एयरपोर्ट. जो 45.9 एकड़ में फैला हुआ है. ​अगाट्टि एयरपोर्ट एक ऐसी जगह है जहां फ्लाइट लैंड होने पर लगता है जैसे आपकी फ्लाइट जमीन में नहीं बल्कि समुद्र में गिर रही है. यहां बना चार हजार फीट लंबा रन-वे देखते ही बनता है. चारों ओर समुद्र से घिरा यह रन-वे इस एयरपोर्ट की खूबसूरती बढ़ा देता है. यह एयरपोर्ट लक्षद्वीप आइलैंड के पश्चिमी तट पर बना है. आइलैंड 6 किमी में फैला हुआ है. हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक इस एयरपोर्ट की खूबसूरती देखने आते हैं.

आज कुछ तुफानी करने के हिसाब से यह एयरपोर्ट आपके लिए परफेक्ट है. यह एयरपोर्ट समुद्र के बीचों-बीच स्थित है. इस सुंदर चार हजार लंबे रन-वे को देखकर पहली बार में ही आप मंत्र-मुग्ध हो जाएंगे. अरब सागर के पानी से घिरा हुआ यह एयरपोर्ट बहुत ही खूबसूरत है.

2. जब्बरहट्टी एयरपोर्ट, शिमला

शिमला का जब्बरहट्टी एयरपोर्ट भारत की सबसे ऊंची और खतरनाक लैंडिंग वाले एयरपोर्ट में से एक है. ये एक बहुत ही सुंदर टूरिस्ट प्लेस है. शिमला से 22 किलोमीटर दूर स्थित यह एयरपोर्ट पहाड़ों को काटकर बनाया गया है. शिमला को वैसे भी ‘क्वीन ऑफ हील्स’ कहा जाता है. ऐसे में अगर इस गर्मी में आप शिमला घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो फ्लाइट से जाएं. वैसे भी यहां पर केवल दो हवाई जहाज ही पार्क हो सकते हैं. तो ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होगी. साथ ही आप एयरपोर्ट घूमते हुए शिमला भी घूम लेंगे.

3. कुशॉक बाकुला रिम्पोछे एयरपोर्ट, लेह

कुशॉक बाकुला रिम्पोछे एयरपोर्ट लेह में है इसका रन-वे 3,256 मीटर लंबा है. लेह जम्मू-कश्मीर में है जो इंडिया के सबसे ऊंचे इलाके में बसा हुआ है. लद्दाख को काफी सारे नामों से जाना जाता है. लेह तो ऐसे ही काफी खूबसूरत जगह है. वहां तो हर किसी को जाना चाहिए. लेकिन अगर आप अब तक नहीं गए हैं तो अब जाएं और लेह का ये खूबसूरत एयरपोर्ट घूम कर आएं. यह देश का सबसे ऊंचा और ठंडा एयरपोर्ट है. अभी इतनी गर्मी है. लेकिन अगर आप इस एयरपोर्ट में जाएंगे तो जम जाएंगे.

4. छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मुंबई

यह एयरपोर्ट बाहर से जितना भव्य है उतना ही अंदर से भी. इस एयरपोर्ट के अंदर बने शोकेसेस में आपको इंडिया की आर्ट और ब्यूटीफूल डिजाइन्स देखने को मिलेंगे. जैसे ही आप इंटरनेशनल टिकट लेने के लिए जाते हैं, वहीं पर आपको तीन किमी दीवार पर 7,000 आर्टफैक्ट्स देखने को मिलेंगे, जिन्हें 1,500 आर्टिस्ट्स ने बनाया है. यह दीवार चैक-इन और बैग क्लेम, मुंबई के नए इंटिग्रेटेड टर्मिनल 2 शोज पर देख सकते हैं. एयरपोर्ट में घुसते ही आप यहां के शोकेस में रखे इंडिया के आर्ट और सुंदर डिजाइन को देखकर खुश हो जाएंगे.

5. डाबोलिम एयरपोर्ट, गोवा

गोवा के बारे में तो वैसे भी कुछ कहने की जरूरत नहीं है. इंडिया का सबसे छोटा और सबसे सुंदर स्टेट जहां आप अपनी छुट्टियां बिताने का कब से सपना देख रहे होंगे. गोवा का यह एयरपोर्ट डैबोलिम शहर में बना हुआ है. यहां आप अरब सागर की गहराइयों के नजारे आराम से देख सकते हैं. यहां भी आपको रहने की कमी नहीं होगी.

नरगिस फाखरी का सच उनकी जुबानी

फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के प्रदर्शन से कुछ दिन पहले नरगिस फाखरी के अचानक अमरीका चले जाने से बॉलीवुड में चर्चाएं गर्म हो गयी थी कि उदय चोपड़ा के संग संबंध विच्छेद होने के कारण डिप्रेशन का शिकार नरगिस फाखरी ने हमेशा के लिए भारत और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है.

उसके बाद से नरगिस फाखरी की तरफ से खामोशी ही रही. बीच में उदय चोपड़ा ने जरुर ट्वीट कर इन अफवाहों पर विराम लगाने का प्रयास किया था कि नरगिस फाखरी के साथ उनकी आज भी अच्छी दोस्ती है. पर बॉलीवुड में यह चर्चा गर्म रही कि नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड न आने का फैसला कर रखा है.

मगर अब नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम का सहारा लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम पर रितेश देशमुख के साथ वाली अपनी फिल्म ‘बैंजो’ का पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अगले कुछ सप्ताह में मैं अमरीका के अपने अनुबंधों को पूरा कर भारत पहुंचकर फिल्म ‘बैंजो’ का प्रमोशन शुरू करने वाली हूं. बॉलीवुड को छोड़ने की मेरी कोई योजना नहीं है.’

नरगिस फाखरी ने ‘बैंजो’ के पोस्टर के साथ इंस्टाग्राम पर अंग्रेजी में लिखा है-

“Looking forward to finishing my assignment in the US and being back to start promoting #Banjo in the next few weeks. #noplanstoquit #hatersgonnahate #allthesearebaselessrumours.”

चाचा संग अर्जुन का डबल रोल

अपनी पीढ़ी के एक्टर्स में अर्जुन कपूर ऐसे पहले हीरो हैं, जिन्होंने दो फिल्मों में डबल रोल किया है. सूत्रों की माने तो अर्जुन ‘मुबारकां’ में डबल रोल में नजर आएंगे. इसके पहले उन्होंने ‘औरंगजेब’ में भी डबल रोल निभाया था.

आपको बता दें कि इस फिल्म में अर्जुन पहली बार अपने चाचा अनिल कपूर के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में भी दोनों चाचा-भतीजे के रोल में ही दिखेंगे. अर्जुन का एक रोल भतीजे का होगा और दूसरा एकदम अलग होगा.

इस फिल्म के डायरेक्टर अनीश बज्मी हैं. अनीश ने इसके पहले अनिल कपूर और नाना पाटेकर को लेकर ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ बनाया था. फिलहाल अर्जुन चेतन भगत के नोवल ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

अर्जुन की पिछली तीन फिल्में ‘फाइंडिंग फैनी’, ‘तेवर’ और ‘की एंड का’ बॉक्स-ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. अब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘मुबारकां’ जैसी फिल्मों से अर्जुन को एक हिट की तलाश होगी.

फाइनेंशियल एडवाइजर: एक अच्छा करियर ऑपशन

क्‍या आपको अच्‍छे करियर की तलाश है जिसमें अच्‍छी कमाई भी हो और आप सम्‍मानजनक तरीके से काम भी कर सकें? तो एक जॉब है जो आपकी उम्‍मीदों पर खरा उतरेगा. ये है फाइनेंशियल एडवाइजर का जॉब जिसमें बेहतर कमाई और आगे बढ़ने के काफी मौके हैं.

फाइनेंशियल एडवाइजर बनने के लिए जरूरी शिक्षा

अगर आप फाइनेंशियल एडवाइजर बनना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद कैट की परीक्षा उत्‍तीर्ण करनी होगी. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कॉमर्स स्‍ट्रीम के ही छात्र हों, हालाकि पहले आमतौर पर केवल कॉमर्स स्‍टूडेंट ही इस दिशा में आगे बढ़ते थे.

आपको फाइनेंस में आगे की शिक्षा के लिए लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. ग्रेजुएशन करने के बाद आप एमबीए इन फाइनेंस, एमएस इन फाइनेंस, मास्टर डिग्री इन फाइनेंशियल इंजिनियरिंग, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऐंड फाइनेंस, एडवांस डिप्लोमा इन बैंकिंग ऐंड फाइनेंस, मास्टर्स इन कमोडिटी एक्सचेंज आदि जैसे कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं.

क्‍या करता है फाइनेंशियल एडवाइजर

एक फाइनेंशियल एडवाइजर का काम होता है कि वो अपने क्‍लाइंट की वित्‍तीय स्‍थिती सुधारने के लिए रास्‍ते ढूंढे और उसे इस बारे में आवश्‍यक सलाह दे. इसके साथ ही उसे क्‍लाइंट को निवेश, बीमा, बचत योजनाओं और कर्ज आदि के बारे में सही जानकारी देनी होती है जो उसके हित में हो. फाइनेंशियल एडवाइजर बनने के लिए आपको बाजार की समझ और स्‍टैटस को सही तरीके मैनेज करना आना चाहिए ताकि आप अपने क्‍लाइंट को पूरी जानकारी और सही फाइनेंशियल एडवाइज दे सकें.

कहां कहां काम कर सकते हैं

बतौर फाइनेंशियल एडवाइजर आपके पास कई तरह के जॉब आप्‍शन मौजूद हो ते हैं जैसे एकाउंटेंट, ऑडिटर, इकॉनमिस्ट, इंश्योरेंस सेल्स एजेंट, इंश्योरेंस अंडरराइटर, लोन ऑफिसर, पर्सनल फाइनेंशल एडवाइजर, टैक्स इंस्पेक्टर, रेवेन्यु एजेंट आदि. इसके अलावा अगर आप फाइनेंस ग्रेजुएट हैं तो किसी बिजनेस समाचारपत्र, पत्रिका या सामान्‍य अखबार में बतौर वित्‍त संवाददाता और वित्तीय विश्लेषक के रूप में काम कर सकते हैं.

इसके साथ ही बैंक, इंश्योरेंस और ट्रेडिंग कंपनियां अपने वित्तीय उत्पादों जैसे कर्ज, इंश्योरेंस, शेयर, ब्रैंड्स और म्युचुअल फंड को बेचने के लिए फाइनेंशल एडवाइजर्स को हायर करती है. विदेशों में भी फाइनेंशियल एडवाइजर्स की काफी डिमांड रहती है. अगर अाप कॉमर्स और इकॉनामिक्‍स के क्षेत्र से ग्रेजुएट हैं तो इंटरनेशनल फाइनेंसिंग कंपनीज, लैंडिंग ऐंड बॉरोइंग, मल्टी करेंसी ट्रेडिंग आदि की फाइनेंशियल कंपनियों में प्रोफेशन तलाश कर सकते हैं.

किंग केक फन

सामग्री

– 8 ब्रैड केक

– 1 कप मिक्स फ्रूट जैली

– 4-5 छोटे चम्मच मिक्स फ्रूट जैम

– 3 स्कूप वैनिला आइसक्रीम

– 2 छोटे चम्मच चौकलेट सौस, हरा, लाल, नीला फूड कलर.

विधि

ब्रैड केक को प्लेट में रखें. जैली को फूड कलर डाल कर 2 या 3 कलर में तैयार कर लें. अब ब्रैड केक को रंगबिरंगा करने के लिए जैली और जैम का इस्तेमाल करें. ब्रैड के साथ वैनिला आइसक्रीम को चौकलेट सौस से सजा कर सर्व करें.

दांतों को बनाएं स्‍वस्‍थ

अगर आप अपने दांतों को सुबह-शाम ब्रश करते हैं तो अच्‍छी बात है लेकिन दांतों को हेल्‍दी बनाएं रखने के लिए इसके अलावा भी देखभाल करना जरूरी होता है.

दांतों को साफ व स्‍वस्‍थ बनाने के लिए साल में कम से कम एक बार डॉक्‍टर से सम्‍पर्क करना चाहिए. सही पेस्‍ट का इस्‍तेमाल करना चाहिए. दांतों में कोई संक्रमण होने पर, दर्द होने पर या कैविटी होने के मामले में कोताही नहीं बरतनी चाहिए.

हर 6 महीने में अपने टूथब्रश को बदल दें. दांतों के बीच खाने को न भरा रहना दें, भोजन के बाद सही तरीके से कुल्‍ला करें. आप चाहें तो मुँह को साफ बनाएं रखने के लिए माउथवॉश का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं.

अनहेल्‍दी फूड का सेवन न करें, ऐसी खुराक लें जिसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्‍व और कैल्शियम हो. सलाद का सेवन करें, इसके मौजूद पोषक तत्‍व, दांतों को बहुत हेल्‍दी बनाते हैं. भोजन के बाद आधा गिलास पानी पिएं. इससे मुँह साफ हो जाता है.

दांतों के लिए कोई भी मीठी खाद्य सामग्री, नुकसानदायक होती है. कैंडी, टॉफी, चॉकलेट या बिस्‍कुट आदि का सेवन करने से दांतों में कीडे लगने का डर बना रहता है. छोटे बच्‍चों को इन सबसे दूर ही रखना बेहतर होगा.

अगर आपके दांत पीले दिखते हैं तो किसी अच्‍छे पेस्‍ट का इस्‍तेमाल करें. बेकिंग पाउडर से दांतों को साफ कर लें. टूथपेस्‍ट की बजाय सरसों के तेल और नमक से दांतों को साफ करें. प्रति वर्ष, किसी अच्‍छे दंत चिकित्‍सक को दिखाना चाहिए, चाहें दांतों में कोई समस्‍या हो या नहीं. इससे आपके दांत स्‍वस्‍थ बने रहेंगे और उनकी चमक भी बनी रहेगी. क्‍योंकि दांतों का गंदा दिखना, पूरी पर्सनालिटी पर बुरा असर डालता है.

‘पी के’ पहुंची जापान

धूम 3,भाग मिल्खा भाग और  3 इडियट्स के बाद अब ‘पी के’ भी जापान के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. वास्तव में जापान में भारतीय सिनेमा का कोई बाजार नहीं है. ऐसे में किसी भारतीय फिल्म का वहां के दर्शकों के बीच प्रदर्शित होना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. फिल्म पी के के निर्देशक राज कुमार हिरानी के लिए तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि वह जापानी फिल्मकार अकीरा कुरोसोवा ओर उनकी ‘सेवन समुराय’, ‘योजिम्बो’, ‘रेड बियर्ड’ और ‘रोशोमन’ जैसी फिल्मों के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

इस बात को स्वीकार करते हुए राज कुमार हिरानी कहते हैं, ‘मेरे लिए खुशी और गर्व की बात है कि मेरी फिल्म मेरे पसंदीदा फिल्मकार के देश जापान में रिलीज हो रही है. इसके लिए मैं भी जापान पहुंच रहा हूं. इस अवसर पर मैं वहां के कई फिल्मकारों व कलोकारों से भी मिलने वाला हूं. जापान की मेरी यह पहली यात्रा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें