पढ़ाई के साथ करें कमाई

कॉलेज में पढ़ाई का खर्च ज्‍यादा होता है. ऐसे में परिवार की फाइनेंशियल हालत अच्‍छी नहीं हो तो परेशानी आ सकती है. हालांकि, इस तरह के हालात से बचा जा सकता है. आप पढ़ाई के साथ कुछ घंटे काम करके कॉलेज के दौरान 10 से 20 हजार रुपए मंथली कमा सकते हैं.

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट

सोशल मीडिया के बढ़ते असर को देखते हुए कॉरपोरेट कंपनियां, पॉलिटीशियन, सरकारी महकमों आदि में सोशल मीडिया मैनेज करने वालों की मांग तेजी से बढ़ी है. इसमें वैसे लोगों की मांग बढ़ी है, जिनको फेसबुक, ट्विटर, लिंक्‍ग‍इन, यूटूब आदि की समझ हो और इसको अच्‍छे से मैनेज करने की क्षमता रखते हों. अगर, आप कॉलेज स्‍टूडेंट हैं तो इस काम को पढ़ाई के साथ बेहतर तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए कोई एक्‍सट्रा नॉलेज या स्‍पेस की जरूर नहीं होगी. आपको कंटेंट और टेक्‍नोसेवी होना होगा.

इतनी होगी कमाई

अगर आप रोज 2 से 4 घंटे देकर इस काम में देते हैं तो यहां से 10 से 20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. कंपनियां अपने प्रोडक्‍ट का प्रमोशन कराने या कोई लीडर अपनी पॉपुलरिटी बढ़ाने के लिए आपसे खुद संपर्क करेगा. इस काम में टाइम बाउंडेशन भी नहीं होता. आप अपने स्‍मार्ट फोन से सारे काम को मैनेज कर सकते हैं.

ऑनलाइन रिसर्चर

आज के इस कॉम्पिटेटिव दौर में ज्‍यादातर कंपनियां प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करती हैं. इसके अलावा कॉलेज भी अलग-अलग टॉपिक पर रिसर्च कराते हैं. इसके लिए कॉलेज के डिपार्टमेंट्स पेड रिसर्च को पार्ट टाइम हायर करते हैं. हालांकि, इस फिल्‍ड में काम करने के लिए आपके पास पहले से थोड़ा-बहुत अनुभव होना चाहिए. अगर,आप किसी प्रोडक्‍ट या सबजेक्‍ट को लेकर ऑनलाइन रिसर्च कर रहे हैं तो उस के विषय में पहले से जानकारी बहुत जरूरी है. तभी आप सही तरीके से रिसर्च कर सकते हैं.

इतनी होगी कमाई

ऑनलाइन रीसर्चर के तौर पर आप महीने में 15 से 20 रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए आपको 2 से 5 घंटे देने होंगे. रिसर्च करने के लिए उस सबजेक्‍ट की जानकारी जरूरी होगी.

फॉस्‍ट फूड शॉप में पार्ट टाइम जॉब

कॉलेज के बाद पार्ट टाइम जॉब के रूप में आप कॉफी-डे, बरिस्‍ता, केएफसी, डोमिनोज, बड़े डिपार्टमेंट स्‍टोर का रुख कर सकते हैं. इस तरह के फास्‍ट फूड स्‍टोर और डिपार्टमेंट स्‍टोर में आमतौर पर शाम के वक्‍त ज्‍यादा लोगों की जरूरत होती है. ऐसा नहीं कि सिर्फ शाम के वक्‍त ही ये पार्ट टाइम जॉब ऑफर करते हैं. सुबह, दोपहर और नाइट में भी पार्ट टाइम का ऑफर रहता है. ये यंग लड़के को पार्ट टाइम के तौर पर रखने की प्रमुखता देते हैं. इस तरह के डिपार्टमेंटल स्‍टोर में 3 से 6 घंटे काम करने का ऑफर हमेशा होता है.

इतनी होगी कमाई

बरिस्‍ता, केएफसी, डोमिनोज आदि में 3 से 5 घंटे काम कर मंथली 8 से 15,000 रुपए कमा सकते हैं. कमाई के साथ ये ड्रिंक (काफी, ठंडा) और मील (खान) मुफ्त में देते हैं.

इवेंट प्‍लानिंग

अगर, आप किसी मेट्रो सिटी (दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्‍नई या बेंगलुरू) में पढ़ाई कर रहे हैं तो आप रोज किसी न किसी इवेंट से रू-ब-रू जरूर हो रहे होंगे. बड़े शहरों के अलावा टियर टू और थ्री शहरों में इवेंट ऑर्गेनाइजर की मांग तेजी से बढ़ी है. इसके चलते इस सेक्‍टर में काम करने वाली कंपनियों को नए हैंड की जरूरत बढ़ी है. वे इसके लिए पार्ट टाइम लड़के या लड़कियों को हायर करते हैं. इवेंट कंपनी में पार्ट टाइम जॉब की टाइमिंग 4 से 6 घंटे की होती है. इवेंट कंपनी में काम करने के सबसे बड़ा फायदा उन स्‍टूडेंट को मिलता है तो मैनजमेंट (बीबीए या एमबीए) कर रहे होते हैं.

इतनी होगी कमाई

इवेंट कंपनी में काम कर महीने के 10 से 20 हजार रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं. महीने में 15 से 20 दिन काम करना होगा. काम 4 से 6 घंटा करना होगा.

कंटेंट एडिटिंग एंड राइटिंग

 अगर, आपको लिखने का शौक या भाषा पर अच्‍छी पकड़ है तो आप कंटेंट का काम कर अच्‍छी खासी रकम कमा सकते हैं. इसमें आपको कंटेंट एडिटिंग से लेकर राइटिंग का काम कर सकते हैं. कंटेंट एडिटर के तौर पर आप जिस भाषा में काम करेंगे उस भाषा के ग्रामर पर अच्‍छी पकड़ होनी चाहिए. वहीं फ्रीलांस राइटर के तौर पर काम करने के लिए आपको लिखने की शैली आनी चाहिए.

इतनी होगी कमाई

कंटेंट एडिटर के तौर पर यदि आप प्रत्‍येक दिन 2 से 4 घंटे देते हैं तो आप 10 से 20 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं. इस काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं. फ्रीलांस राइटिंग में भी यह सुविधा आपको मिलेगी.

कम बजट में घूम आयें विदेश

अगर आप घुमक्कड़ है और अपने आस पास की सभी जगह घूम चुके है और कहीं दूर “सात समंदर पार” जाना चाहते है  लेकिन जेब की तरफ देखकर फिर निराश हो जाते है तो आइये आज हम आपको बताते है आपके सबसे सस्ते इंटरनेशनल टूर जो आपके बजट में आ जायेंगे. साथ ही दोस्तों के बीच हमेशा सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बने रहेगे और वीकेंड भी मस्त हो जाता. ‘वैसे भी जिंदगी में एक इंटरनेशनल टूर तो बनता है बॉस.’

1. भूटान

गांवों के देश भूटान से अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं. यहां के लोग सादगी पसंद हैं. बुद्ध के विचारों को आप यहां के हवा में अब भी महसूस कर पाएंगे. यहां आप बस से भी जा सकते हैं.

रोड ट्रिप- बस का किराया 1900 रुपये है. 1900 रुपये और 5 घंटे में भारत से भूटान पहुंचा जा सकता है.

स्टे- 500 रुपये में अच्छे होटल मिल जाएंगे. 6 दिन और पांच रातों के लिए बुक करा लीजिए.

खाना- 480 रुपये में दो लोग पेट भर कर खाना खा सकते हैं.

घूमने की जगह- पारो, थिम्पू, पुनाखा, तकिन ज़ू और फोल्क हैरिटेज म्यूजियम.

ट्रिप बजट- 35000 रुपये.

2. सिंगापुर

शहरों का शहर, ऐसा देश है सिंगापुर, जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं, नाइट लाइफ और पार्टी का मजा उठा सकते हैं, स्पोर्टस खेल सकते हैं. सबसे अच्छा यहां अपने जिंदगी का सबसे पहला कसिनो देख सकते हैं जिसे अब तक केवल टीवी और फिल्मों में देखा है.

फ्लाइट फेयर- 27,877 रुपये.

स्टे- 2 से 4 हजार 4 दिन के लिए कोई भी होटल बुक कराइए.

घूमने की जगह- नेशनल म्यूजियम ऑफ सिंगापुर, अंडरवाटर वर्ल्ड, डॉलफिन लगुन.

ट्रिप बजट- 55 से 60 हजार.

3. वियतनाम

दक्षिणपूर्व एशिया में स्थित छोटा सा देश जिसने अमेरिका जैसे ताकतवर देश को युद्ध में झुकने के लिए मजबूर कर दिया. यहां के हवाओं में अजीब सी रुमानियत है जो आपको अंदर तक शांत ही नहीं, संतुष्ट भी कर देगी.

फ्लाइट फेयर- 16 हजार रुपये में 4 महीने के बाद की फ्लाइट बुक करा सकते हैं.

स्टे- 400 से 700 रुपये एक रात के अनुसार. किसी भी होटल में पांच दिन और चार रातों के लिए बुक करा लें.

घूमने की जगह- हनोई, हा लॉन्ग वे, न्हा ट्रैंग, हो ची मिन सिटी.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये

4. चीन

अगर शहरों का मजा लेना है तो चीन जरूर जाना. यह देश के विकसित होने का एक कारण यह भी है कि यहां शहर बहुत ही तेजी से बस रहे हैं.

फ्लाइट फेयर- 17,000 रुपये.

स्टे- बीजिंग के किसी भी अच्छे होटल में 500 रुपये पर नाइट के हिसाब से 5 दिन के लिए बुक करा सकते हैं.

घूमने की जगह- चीन की दीवार, शंघाई बंड्स, फोरबिडेन सिटी, टेराकोटा आर्मी, वेस्ट लेक.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये.

5. श्रीलंका

यह बेस्टपैकिंग डेस्टिनेशन के नाम से ही घुम्मकड़ों के बीच जानी जाती है. यह बिल्कुल भारत की तरह है, जहां आपको घर वाली फीलिंग होगी कुछ अच्छे बदलावों के साथ.

फ्लाइट फेयर दिल्ली से 20,000 रुपये और चेन्नई से 8,000 रुपये.

स्टे- 600 से 1,000 रुपये में एक रात के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं. पांच दिन और चार रात काफी है श्रीलंका अच्छे से घूमने के लिए.

घूमने की जगह- कोलम्बो, केंडी, नुवारा इल्लैया, टीफैक्ट्री, सीथा इल्लैया गार्डेन.

ट्रिप बजट- 35,000 रुपये.

6. थाइलैंड

बीच, माउंटेन, खूबसूरत नजारें और स्वादिष्ट खानें का मजा लेना है तो थाइलैंड जरूर जाएं.

फ्लाइट फेयर- 17,000 से 20,000 रुपये.

स्टे- 600 रुपये पर नाइट के हिसाब से अच्छे होटल मिलते हैं. 6 दिन काफी हैं थाइलैंड घूमने के लिए.

घूमने की जगह- बैंकॉक, पट्टाया, कोरल आईलैंड, प्राचीन बैद्ध मंदिर, फ्लोटिंग मार्केट.

ट्रिप बजट- 35,000 रुपये.

7. इंडोनेशिया

प्रकृति की खूबसूरती को निहारने का मन है तो चलें इंडोनेशिया.

फ्लाइट फेयर- 25,000 रुपये.

स्टे- 700 रुपये में एक रात के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं. 5 दिन और चार रातों के लिए बुक करा लें.

घूमने की जगह- बाली, जावा, जकार्ता, सुमात्रा यहां के नाम शहर हैं. वोल्केनो टूर जरूर करना.

ट्रिप बजट- 45,000 रुपये.

8. मलेशिया

गर्मी में अगर कहीं सस्ते में अच्छे मौसम का मजा लेना है तो मलेशिया मजे करने के लिए बेस्ट है.

फ्लाइट फेयर- 20,000 रुपये.

स्टे- कुलालंपुर में 500 रुपये में एक रात के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं.

घूमने की जगह- जेंटिंग हिल, बाटु केव्ज, पेट्रोनॉस ट्विन टॉवर, पेनॉग, मलक्का.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये.

9. हांगकांग

ये शहर कभी नहीं सोता. सबसे अच्छी बात, यहां वीज़ा की भी झंझट नहीं होती.

फ्लाइट फेयर- 27,000 रुपये.

स्टे- 700 रुपये में अच्छे होटल मिलते हैं.

घूमने की जगह- हॉन्ग कॉन्ग म्यूजियम ऑफ आर्ट, ड्रैगन्स बैक ट्रैल, डिजनीलैंड, क्लॉक टॉवर.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये.

10. म्यांमार

एक और पड़ोसी देश जो बर्मा के नाम से भी जाना जाता है. इस देश की सादगी आपको आंदर तक शांत कर देगी.

फ्लाइट फेयर- 20 से 22 हजार रुपये.

स्टे- एक रात के अनुसार 600 रुपये में अच्छे होटल मिलते हैं.

घूमने की जगह- पूरा देश ही सुंदर और बेस्ट है. लेकिन रंगून और बगान जरूर घूमना.

ट्रिप बजट- 35,000 रुपये.

11. कतर

गल्फ कंट्री की सुंदरता देखनी है तो कतर का रुख जरूर करें. अरब देशों में बेस्ट है.

फ्लाइट फेयर- 17,000 रुपये.

स्टे- 9 से 10 हजार में 5 दिन के लिए अच्छा सो होटल आप अपने लिए बुक करवा सकते हैं.

घूमने की जगह- बीच, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, एक्वा पार्क, इस्लामिक कल्चर सेंटर, म्यूज़ियम ऑफ इस्लामिक आर्ट. यहां से कैमल राइड का मजा लिए बिना मत लौटिएगा.

ट्रिप बजट- 40,000 हजार रुपये.

12. लेबनान

दुनिया के सबसे पुराने देशों में से एक, जिसका इतिहास काफी समृद्ध है.

फ्लाइट फेयर- 23,000 रुपये.

स्टे- हजार रुपये में एक तार के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं. 5 रात काफी हैं लेबनान घूमने के लिए.

घूमने की जगह- नेशनल म्यूजियम ऑफ बैरत, अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ बैरत, कदिशा वैली, म्यूजिक हॉल.

ट्रिप बजट- 45,000 रुपये

किसकी दीवानी हैं कट्रीना!

वैसे तो कट्रीना कैफ के करोड़ों दीवाने होंगे, मगर यह खूबसूरत हीरोइन जिसकी दीवानी हैं, वो हैं हॉलीवुड के हैंडसम हीरो रॉबर्ट पैटिन्सन. कुछ साल पहले खुद कट्रीना ने इसका खुलासा किया था कि वो पैटिन्सन पर किस कदर फिदा हैं और यह भी बताया था कि कैसे वो उनके चक्कर में एक के बाद एक Twilight सीरीज की सारी किताबें पढ़ गई थीं.

अब उनके साथ ही कट्रीना ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पैटिन्सन को गले लगाती नजर आ रही हैं. मगर जरा ठहरिए, ये पैटिन्सन नहीं, बल्कि उनका वैक्स स्टैच्यू है.

हां, ये जरूर है कि यह बिल्कुल जीवंत लग रहा है और इसके साथ ही कट्रीना-पैटिन्सन की जोड़ी भी बेहद जंच रही है. कट्रीना ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से पूछा भी है कि दोनों एक साथ कैसे लग रहे हैं. तो वाकई में इसमें कोई शक नहीं कि दोनों हॉट कपल लग रहे हैं.

अब हमारे दिमाग में भी कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कट्रीना कहना क्या चाहती हैं. क्या रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं या हॉलीवुड में अपना कॅरियर तलाशने की कोशिश कर रही हैं?

खैर, जो भी कट्रीना के दिमाग में हो, मगर दोनों की जोड़ी जरूर कमाल की लग रही है. क्यों, आपका क्या ख्याल है?

‘सन्स ऑफ सरदार’ का पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड फिल्म ‘सन्स ऑफ सरदार’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अजय देवगन ने खुद अपनी नई फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया.

अजय ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुये लिखा, “पेश है क्रोध, प्यार और बहादुरी की कहानी ‘सन्स ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी’ का पहला पोस्टर”.

अजय की 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब अजय इस सीरीज की दूसरी फिल्म ‘सन्स ऑफ सरदार द बैटल ऑफ सरागढ़ी’ भी लाये हैं. संजय ने इससे पहले बताया था कि सन्स ऑफ सरदार की कहानी हॉलीवुड ड्रामा फिल्म ‘300’ से मिलती जुलती है.

‘सन्स ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी’, सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. सारागढ़ी की लड़ाई सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन के 21 सिखों द्वारा 12 सितंबर 1897 को लड़ी गई थी.

इससे पहले भी अजय देवगन कई दफा ऐतिहासिक किरदार निभा चुके हैं. ‘लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ में फ्रिडम फाइटर भगत सिंह के रोल के लिये उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.

…तो इसलिए इनका नाम टाइगर श्रॉफ पड़ा?

क्या बड़े होने पर कभी अपने नाम को लेकर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा? इस पर टाइगर ने शर्माते हुए कहा, ‘नहीं, स्कूल में कोई दूसरा टाइगर नहीं था, इसलिए हर किसी को लगता था कि मेरा नाम बड़ा ही कूल है. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने कॅरियर को उस ऊंचाई तक ले जा सकूंगा जहां अन्य सफल टाइगर जैसे गॉल्फर टाइगर वुड्स, क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी आदि पहुंच चुके हैं. मुझे टाइगर नाम इसलिए मिला क्योंकि बचपन में मेरी दांत काटने और लोगों को नोंचने-खरोचने की आदत थी.’

बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ के प्रमोशन के लिए नागपुर में एक बाघिन को अडॉप्ट किया था और अब वह विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे बाघों को बचाने की अपनी कोशिश को आगे ले जा रहे हैं.

इंटरनैशनल टाइगर डे के मौके पर उन्होंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अनिल दवे और पेटा इंडिया को पत्र लिखकर बाघों और उसके प्राकूतिक ठिकानों की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु अनुरोध किया है.

टाइगर ने कहा, ‘मैं इस मुद्दे से ‘हीरोपंती’ के समय से ही जुड़ा हुआ हूं. मैं जागरुकता फैलाकर इसमें बदलाव लाना चाहता हूं.

क्या इसके लिए उन्होंने इंडस्ट्री के अपने सोशल सर्कल से भी सम्पर्क किया है? इसपर उन्होंने कहा, ‘मैं जिस बाघिन को मैंने अडॉप्ट किया था (ली) उसके बारे में अपने कॉलीग्स से बात कर रहा हूं और उनसे इस मुद्दे से जुड़ने का अनुरोध कर रहा हूं.

थोड़ी सी मदद जैसे मैंने ली के खाने का खर्च उठाया, इतना भी काफी है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि काम की व्यस्तता के चलते वह ली से उतनी जल्दी-जल्दी नहीं मिल सकते हैं, जैसा कि वह चाहते हैं, लेकिन वह हमेशा सम्पर्क में रहते हैं और इस बात की तसल्ली कर लिया करते हैं कि उसका ध्यान ठीक तरह से रखा जा रहा है या नहीं.

कर्ली हेयर की उलझन सुलझायें

घुंघराले बाल देखने में भले बहुत खूबसूरत लगते हों लेकिन उन्हें संभालना में बहुत मश्शकत करनी पड़ती है. ऐसे बालों को न तो आप बहुत देर तक खोलकर रख सकते हैं और न ही लंबे समय तक बांधकर.

अगर आपके भी बाल घुंघराले हैं और आपको उन्हें मैनेज करने का सही तरीका पता नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इन उपायों को अपनाकर आप अपने घुंघराले बालों को आसानी से मैनेज कर पाएंगी.

1. हेयर ब्रश की जगह चौड़े दांतों वाली कंघी का प्रयोग करें. इससे बाल जल्दी सुलझ जाएंगे और टूटेंगे भी कम.

2. कंघी करते समय नीचे से ऊपर की ओर उलझन सुलझाएं. बालों के सिरों पर बहुत सी गांठें बन जाती हैं, जिन्हें सुलझाने के बाद ही पूरे बाल में कंघी करें.

3. बालों में कंडिशनर लगाने के बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ दें. इस तोलिए को कुछ देर तक सिर में बांधकर छोड़ दें. इससे कंडिशनर अच्छी तरह बालों में समा जाएगा.

4. कंडिशनर लगाने के बाद ही बालों में कंघी कर लें. इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें. ऐसा करने से बाल कम उलझेंगे.

5. कोशिश करें कि अपने बालों से कंडीशनर को पूरी तरह ना साफ करें क्योंकि घुंघराले बालों को नमी की ज्यादा जरूरत होती है.

6. धोने के बाद मॉइश्चराइजर और थोड़ा सा कंडीशनर मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं. ये आपके बालों को और स्मूद बना देगा.

7. अगर आप नहाने से पहले जिम या जॉगिंग करने जा रही हैं तो थोड़ा सा डीप कंडीशनर अपने बालों में लगा के बन बना लें. जो पसीना या गर्मी आपके शरीर में उत्पन्न होगी वो कंडीशनर को अच्छी तरह सोख लेगी जिससे कर्ली बाल आसानी से मैनेज हो जाएंगे.

मॉडल के साथ पूनम का डर्टी गेम

सोशल मीडिया पर कई हॉट वीडियो अपलोड कर सुर्खियों में रह चुकीं पूनम पांडे ने इस बार फिर प्रशंसकों के लिए एक वीडियो साझा किया है. यह वीडियो भी काफी ‘हॉट’ है. पूनम ने ट्विटर पर लिखा, “नई वीडियो. यह गेम वीडियो कैसी है?”

वीडियो में वह बिकनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं और एक विदेशी महिला के साथ खेलती नजर आ रही हैं.

इससे पहले उन्होंने योगा डे और क्रिसमस के मौके पर भी वीडियो साझा किया था. इसके अलावा, होली वाला उनका एक अन्य वीडियो भी वायरल हो चुका है.

उनके सभी हॉट वीडियो सुर्खियों में रहे हैं.

 

करिए आसमान की सैर यहां से

1. अगाट्टि एयरपोर्ट, लक्षद्वीप

भारत में वैसे तो बहुत से एयरपोर्ट हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे हैं जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. उनमें से एक हैं लक्ष्यद्वीप का अगाट्टि एयरपोर्ट. जो 45.9 एकड़ में फैला हुआ है. ​अगाट्टि एयरपोर्ट एक ऐसी जगह है जहां फ्लाइट लैंड होने पर लगता है जैसे आपकी फ्लाइट जमीन में नहीं बल्कि समुद्र में गिर रही है. यहां बना चार हजार फीट लंबा रन-वे देखते ही बनता है. चारों ओर समुद्र से घिरा यह रन-वे इस एयरपोर्ट की खूबसूरती बढ़ा देता है. यह एयरपोर्ट लक्षद्वीप आइलैंड के पश्चिमी तट पर बना है. आइलैंड 6 किमी में फैला हुआ है. हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक इस एयरपोर्ट की खूबसूरती देखने आते हैं.

आज कुछ तुफानी करने के हिसाब से यह एयरपोर्ट आपके लिए परफेक्ट है. यह एयरपोर्ट समुद्र के बीचों-बीच स्थित है. इस सुंदर चार हजार लंबे रन-वे को देखकर पहली बार में ही आप मंत्र-मुग्ध हो जाएंगे. अरब सागर के पानी से घिरा हुआ यह एयरपोर्ट बहुत ही खूबसूरत है.

2. जब्बरहट्टी एयरपोर्ट, शिमला

शिमला का जब्बरहट्टी एयरपोर्ट भारत की सबसे ऊंची और खतरनाक लैंडिंग वाले एयरपोर्ट में से एक है. ये एक बहुत ही सुंदर टूरिस्ट प्लेस है. शिमला से 22 किलोमीटर दूर स्थित यह एयरपोर्ट पहाड़ों को काटकर बनाया गया है. शिमला को वैसे भी ‘क्वीन ऑफ हील्स’ कहा जाता है. ऐसे में अगर इस गर्मी में आप शिमला घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो फ्लाइट से जाएं. वैसे भी यहां पर केवल दो हवाई जहाज ही पार्क हो सकते हैं. तो ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होगी. साथ ही आप एयरपोर्ट घूमते हुए शिमला भी घूम लेंगे.

3. कुशॉक बाकुला रिम्पोछे एयरपोर्ट, लेह

कुशॉक बाकुला रिम्पोछे एयरपोर्ट लेह में है इसका रन-वे 3,256 मीटर लंबा है. लेह जम्मू-कश्मीर में है जो इंडिया के सबसे ऊंचे इलाके में बसा हुआ है. लद्दाख को काफी सारे नामों से जाना जाता है. लेह तो ऐसे ही काफी खूबसूरत जगह है. वहां तो हर किसी को जाना चाहिए. लेकिन अगर आप अब तक नहीं गए हैं तो अब जाएं और लेह का ये खूबसूरत एयरपोर्ट घूम कर आएं. यह देश का सबसे ऊंचा और ठंडा एयरपोर्ट है. अभी इतनी गर्मी है. लेकिन अगर आप इस एयरपोर्ट में जाएंगे तो जम जाएंगे.

4. छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मुंबई

यह एयरपोर्ट बाहर से जितना भव्य है उतना ही अंदर से भी. इस एयरपोर्ट के अंदर बने शोकेसेस में आपको इंडिया की आर्ट और ब्यूटीफूल डिजाइन्स देखने को मिलेंगे. जैसे ही आप इंटरनेशनल टिकट लेने के लिए जाते हैं, वहीं पर आपको तीन किमी दीवार पर 7,000 आर्टफैक्ट्स देखने को मिलेंगे, जिन्हें 1,500 आर्टिस्ट्स ने बनाया है. यह दीवार चैक-इन और बैग क्लेम, मुंबई के नए इंटिग्रेटेड टर्मिनल 2 शोज पर देख सकते हैं. एयरपोर्ट में घुसते ही आप यहां के शोकेस में रखे इंडिया के आर्ट और सुंदर डिजाइन को देखकर खुश हो जाएंगे.

5. डाबोलिम एयरपोर्ट, गोवा

गोवा के बारे में तो वैसे भी कुछ कहने की जरूरत नहीं है. इंडिया का सबसे छोटा और सबसे सुंदर स्टेट जहां आप अपनी छुट्टियां बिताने का कब से सपना देख रहे होंगे. गोवा का यह एयरपोर्ट डैबोलिम शहर में बना हुआ है. यहां आप अरब सागर की गहराइयों के नजारे आराम से देख सकते हैं. यहां भी आपको रहने की कमी नहीं होगी.

नरगिस फाखरी का सच उनकी जुबानी

फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के प्रदर्शन से कुछ दिन पहले नरगिस फाखरी के अचानक अमरीका चले जाने से बॉलीवुड में चर्चाएं गर्म हो गयी थी कि उदय चोपड़ा के संग संबंध विच्छेद होने के कारण डिप्रेशन का शिकार नरगिस फाखरी ने हमेशा के लिए भारत और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है.

उसके बाद से नरगिस फाखरी की तरफ से खामोशी ही रही. बीच में उदय चोपड़ा ने जरुर ट्वीट कर इन अफवाहों पर विराम लगाने का प्रयास किया था कि नरगिस फाखरी के साथ उनकी आज भी अच्छी दोस्ती है. पर बॉलीवुड में यह चर्चा गर्म रही कि नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड न आने का फैसला कर रखा है.

मगर अब नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम का सहारा लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम पर रितेश देशमुख के साथ वाली अपनी फिल्म ‘बैंजो’ का पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अगले कुछ सप्ताह में मैं अमरीका के अपने अनुबंधों को पूरा कर भारत पहुंचकर फिल्म ‘बैंजो’ का प्रमोशन शुरू करने वाली हूं. बॉलीवुड को छोड़ने की मेरी कोई योजना नहीं है.’

नरगिस फाखरी ने ‘बैंजो’ के पोस्टर के साथ इंस्टाग्राम पर अंग्रेजी में लिखा है-

“Looking forward to finishing my assignment in the US and being back to start promoting #Banjo in the next few weeks. #noplanstoquit #hatersgonnahate #allthesearebaselessrumours.”

चाचा संग अर्जुन का डबल रोल

अपनी पीढ़ी के एक्टर्स में अर्जुन कपूर ऐसे पहले हीरो हैं, जिन्होंने दो फिल्मों में डबल रोल किया है. सूत्रों की माने तो अर्जुन ‘मुबारकां’ में डबल रोल में नजर आएंगे. इसके पहले उन्होंने ‘औरंगजेब’ में भी डबल रोल निभाया था.

आपको बता दें कि इस फिल्म में अर्जुन पहली बार अपने चाचा अनिल कपूर के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में भी दोनों चाचा-भतीजे के रोल में ही दिखेंगे. अर्जुन का एक रोल भतीजे का होगा और दूसरा एकदम अलग होगा.

इस फिल्म के डायरेक्टर अनीश बज्मी हैं. अनीश ने इसके पहले अनिल कपूर और नाना पाटेकर को लेकर ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ बनाया था. फिलहाल अर्जुन चेतन भगत के नोवल ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

अर्जुन की पिछली तीन फिल्में ‘फाइंडिंग फैनी’, ‘तेवर’ और ‘की एंड का’ बॉक्स-ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. अब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘मुबारकां’ जैसी फिल्मों से अर्जुन को एक हिट की तलाश होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें