लंबा नजर आने के लिए अपनाएं ये टिप्स

क्या आप भी अपने छोटे कद से परेशान हैं? क्या छोटे कद के कारण आपके दोस्त भी आपको चिढ़ाते हैं? अगर छोटी, बच्ची सुन-सुनकर आप भी परेशान आ चुकी हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. अपने वॉर्डरोब में थोड़े बदलाव करके अपनी इस परेशानी को दूर कर सकती हैं.

ये टिप्स आपको लंबा दिखने में मदद करेंगे:

1. पैर दिखेगा तो आप भी लंबी दिखेंगी. जितनी ज्यादा आपकी टांगें दिखेंगी, आप उतनी ही लंबी नजर आएंगी. अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसा कलेक्शन लेकर आएं जिसे पहनने पर आपके पैर नजर आएं. घुटने से ऊपर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर आप लंबी नजर आएंगी.

2. हाई वेस्ट की जींस पहनकर भी आप लंबी नजर आ सकती हैं. इससे आपके पैर लंबे नजर आएंगे. जिसके चलते आपका कद लंबा नजर आएगा.

3. वी नेक पहनने पर दें जोर. जी हां, गहरे, वी-नेक वाली शर्ट, टी-शर्ट और ड्रेस पहनने से आप लंबी नजर आएंगी. छोटे कद के लोगों को गोल गले के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए. उनके ऊपर गहरे रंग के और वी नेक वाले ही कपड़े फबते हैं.

4. एक ही रंग का कपड़ा पहनना अच्छा रहेगा. टॉप और बॉटम दोनों ही एक रंग के हों तो कद लंबा नजर आएगा. कोशिश करें कि गाढ़े हरे रंग, नीले रंग, लाल रंग या फिर काले रंग के ही कपड़ों का चयन करें.

5. गाउन पहनने वाली लड़कियां भी लंबी नजर आती हैं. पर इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप जो भी कपड़े पहनें वो फीटिंग वाले हों. हाई हील्स पहनकर भी आप अपनी हाइट को बढ़ा हुआ दिखा सकती हैं.

ढेर सारे बच्चों की मां बनना चाहती हैं पीसी

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना परचम लहरा रही हैं. अमेरिकन स्पाई थ्रिलर टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ में काम कर चुकी इस पूर्व मिस वर्ल्ड एक्ट्रेस ने भारत ही नहीं अमेरिका में भी लाखों का दिल जीत लिया है.

प्रियंका का कहना है कि वह एक दायरे में ही सीमित नहीं रहना चाहतीं. बकौल प्रियंका, “मैं ऐसा कोई भी शो नहीं करना चाहती जिससे मैं मुझे प्रतिभा दिखाने का मौका ना मिले. मैं भारत की लीडिंग एक्ट्रेस में से एक हूं, इसलिए चाहती हूं जहां भी काम करुं वहां भी यह झलके.”

क्वांटिको शो में एक एफबीआई एजेंट का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस ने न्यूज एजेंसी एएफपी को अपनी भविष्य योजनाओं के बारे में बताया. प्रियंका ने कहा कि कुछ भी हो जाए वो बच्चों के मामले में बिलकुल समझौता नहीं करेंगी और उन्हें ढेर सारे बच्चे करने हैं.

प्रियंका ने कहा, “मैं हॉलीवुड में भी अपने पांव जमाना चाहती हूं. इसके साथ ही मुझे बच्चों के मामले में भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना. मुझे ढेर सारे बच्चे करने है, हालांकि अभी तक मुझे मिस्टर राइट की तलाश है.”

आपको बता दें फिलहाल बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने शूटिंग के पहले दिन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.

इसमें प्रियंका ने ब्राउन कलर की ट्राउजर्स और उसी रंग के एक लंबे जैकेट को पहन रखा था. शो के निर्माता जोश सफरान के अनुसार आगामी सभी सीजन में एलेक्स पारिश के रूप में प्रियंका की भूमिका मुख्य होगी.

क्या आप भूतों में विश्वास करते हैं?

आज भी दुनिया में कई जगह अपनी भूत-प्रेत की कहानियों को लेकर प्रसिद्ध हैं. ये जगहें अब इतनी वीरान और सुनसान हैं कि यहां शायद ही कोई अकेले जाने की हिम्म्त करे, जैसे राजस्थान का भानगढ़ किला और दिल्ली की जमली कमली मस्जिद. ये ऐसी जगहे हैं, जो अभी भी अपनी भूतहा और डरावनी कहानियों के लिए लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं. आज हम आपको दुनिया की ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां लोग जाने के बारे में सोचते ही घबराने लगते हैं. इनमें से कुछ जगहें अब खंडहर बन चुकी हैं, लेकिन इनका इतिहास दहला देने वाला है.

1. एकोडेसिवा फेटिश मार्केट, अफ्रीका

टोगो का यह बाज़ार जादू-टोना करने वालों के बीच प्रसिद्ध है. यहां लोग बुरी शक्तियों से पीछा छुड़ाने आते हैं, यानी टोना करने के लिए सामान खरीदने आते हैं. यहां काले जादू से जुड़ी हर चीज़ मिलती है. इस अफ्रीकन मार्केट में ज्यादातर पशुओं के अंग बिकते हैं.

2 ओकिगहार, जापान

यह जगह ओकिगहारा सुसाइड फॉरेस्ट नाम से फेमस है. यह दुनिया की सबसे मशहूर सुसाइड लोकेशन में से एक है. यहां 2002 में ही 78 लोगों ने सुसाइड की थी.

जापान के ज्योतिषियों का विश्वास है कि जंगलों में आत्महत्या के पीछे पेड़ों पर रहने वाली विचित्र शक्तियों का हाथ है, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती रही हैं. जो लोग इस जंगल में एक बार प्रवेश कर जाते हैं, उन्हें ये शक्तियां बाहर निकलने नहीं देती हैं.

3. डोर टू हेल, तुर्कमेनिस्तान

इसे डोर टू हेल नाम से जाना जाता है. पिछले 40 सालों से इस जगह पर जमीन में से आग निकल रही है. इसे देखने के लिए हर साल 15 हज़ार टूरिस्ट आते हैं.

4. हाशिमा आइलैंड, जापान

यह वीरान आइलैंड नागासाकी से 15 किलोमीटर की दूरी पर है. 1890 में इसे मित्सुबिशी कॉरपोरेशन ने अंडर वाटर कोल माइनिंग के लिए खरीदा था. इस दौरान एक्सिडेंट्स और बेकार रहन-सहन के चलते यहां हज़ारों कैदियों की मौत हो गई. इस वजह से 1974 में इसे बंद कर दिया गया. 35 साल बाद 2009 में फिर से इसे दर्शकों के लिए खोला गया. इसी वजह से इस जगह को जापान की सबसे खतरनाक जगहों में से एक माना जाता है.

5. हेलफायर क्लब, आयरलैंड

इस क्लब को डबलिन शहर में हॉंन्टेड जगह के तौर पर ही 1725 में बनाया गया. यह क्लब जमीन से 1275 फीट ऊपर बना हुआ है. ऐसा माना जाता है कि यहां डेविल्स अपने प्रशंसकों से खुद मिलने आते हैं. साथ ही, यहां आने वाले विज़िटर्स का कहना है कि उन्हें यहां अजीब-सी दुर्गंध महसूस होती है.

6. पेरिस कैटकोम्ब, फ्रांस

1785 में कब्रिस्तान की कमी के चलते कई लाशों को एक साथ एक गड्ढे में दफना दिया गया था. फ्रांस की राजधानी पेरिस का कैटकोम्ब (कब्रों का तहखाना) लगभग 200 मीटर लंबा है, जहां लगभग 6 मिलियन कंकाल मौजूद हैं. इस कैटकोम्ब आज भी बहुत लोग देखने आते हैं.

7. पेंडल हिल, लेंगकैशियर

इस जगह के बारे में ऐसा माना जाता है कि यहां 17वीं सदी में 12 औरतें रहती थीं, जो जादू-टोना किया करती थीं. उनमें से 10 औरतों को 10 लोगों की मौत का दोषी भी पाया गया था.

8. सेडलिक ऑसुरी चर्च, चेक रिपब्लिक

यह एक छोटा रोमन कैथोलिक चर्च है, जिसे इंसानों की हड्डियों से बनाया गया है. यहां का शैन्डलिर, गारलैंड और बैठने की सीट्स सब कुछ इंसानों की हड्डियों से बनाई गई है.

9. स्टल सीमेंटरी, कांसास, यूएस

हैलवीन (31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला एक ईसाई दिवस) के दौरान यह जगह मौजी लोगों का पॉपुलर ठिकाना बन जाती है. ऐसा माना जाता है कि यहां 1850 से डेविल्स आते हैं. इन्हें देखने के लिए यहां लोग हैलवीन के दिन जरूर आते हैं.

10. ट्योल स्लेंग, कंबोडिया

कंबोडिया के इस स्कूल में कभी कैदियों को बांध रखा जाता था. खमेर रुज के शासन के दौरान इन कैदियों को दूसरे कैदियों से बात करने की मनाही थी. अगर कोई बात करता था, तो उन्हें यहां करंट लगा दिया जाता था और लोहे की गर्म रॉड से मारा जाता था. ऐसा कहा जाता है कि आज भी उन कैदियों की रूह यहां मौजूद हैं.

पाकिस्तान में ‘ढिशुम’ बैन

फिल्म ‘ढिशुम’ दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी है. फिल्म की पूरी कास्ट इस बात से बेहद खुश है, लेकिन फिल्म के हीरो वरुण धवन इस बात से निराश है कि इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. वरुण ने ट्वीट कर इसे गलत फैसला करार दिया है.

वरुण ने लिखा, ‘पाकिस्तान में ‘ढिशुम’ के बैन होने से मैं काफी दुखी हूं. मुझे नहीं लगता कि ये फिल्म किसी देश को गलत तरीके से दिखा रही है. यह गलत फैसला है.’

फिल्म में दिखाया गया है कि इंडिया पाकिस्तान के फाइनल मैच के 36 घंटे पहले एक भारतीय खिलाड़ी को किडनैप कर लिया जाता है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सरहद पार लोगों की भांवे खड़ी हो गई थीं और इसके बाद ही पाकिस्तान ने इसकी रिलीज को बैन कर दिया.

पाकिस्तान में फिल्म के बैन होने की वजह से मेकर्स को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

रोहित धवन निर्देशित इस फिल्म में वरुण के साथ जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नांडिस नजर आ रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा कैमियो रोल में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की शुरुआत अच्छी रही. अब देखना होगा आगे भी यही रफ्तार जारी रहेगी या नहीं.

‘छोटा डॉन’ को 6 दिन की जेल

चरित्र अभिनेता राजपाल यादव को एक कारोबारी से लिए पैसे वापस नहीं करने के मामले में शेष बची छह दिन की जेल की सजा काटनी होगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी उस याचिका पर संज्ञान लेने से मना कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के कारण वह पैसे अदा नहीं कर सकते.

यादव ने जवाब दिया कि भुगतान के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. इस पर जस्टिस कुरियन जोसेफ और आरएफ नरिमन की पीठ ने कहा, आगे कोई दलील नहीं. हम आपको छह महीने जेल भेजने के बारे में सोच रहे थे.

हास्य अभिनेता ने देश की सबसे बड़ी अदालत का रूख कर दिल्ली उच्च न्यायालय को चुनौती दी थी जिसमें उनको 2013 में मिली 10 दिन के जेल की सजा में बची छह दिन की सजा को काटने के लिए समर्पण को कहा गया था.

यादव ने 3 दिसंबर, 2013 से 6 दिसंबर, 2013 तक चार दिन जेल की सजा काटी थी और उस समय उच्च न्यायालय ने उनकी अपील पर सजा निलंबित कर दी थी. गलत हलफनामा देने पर उनको 10 दिन  की जेल की सजा दी गई थी.

सुनवाई के दौरान यादव के वकील ने पीठ से कहा कि उनके मुवक्किल के पास भुगतान के लिए पैसे नहीं हैं क्योंकि उनकी पिछली फिल्म भोपाल- ए प्रेयर फॉर रेन, बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.

गत 25 जुलाई को शीर्ष न्यायालय ने बार बार हलफनामा देने के बावजूद पैसे का भुगतान न करने को लेकर यादव की खिंचाई की थी और कहा था कि उनका व्यवहार समझ से परे है. उच्च न्यायालय ने दिसंबर, 2013 में एकल पीठ की ओर से सुनाई गई सजा को बरकरार रखा था.

दिल्ली आधारित कारोबारी एमजी अग्रवाल ने अभिनेता और उनकी पत्नी के खिलाफ पांच करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान न कर पाने पर वसूली मामला दर्ज कराया था.

किंग खान को क्यूं आती है शर्म

बॉलीवुड के किंग का दर्जा पा चुके शाहरुख खान शर्मीले भी हैं. शाहरुख इतने शर्मीले हैं कि वह लोगों के सामने खाना खाने में शर्म महसूस करते हैं. यह बात शाहरुख ने खुद लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान कही.

शाहरुख ने बताया कि जब कभी उन्हें दोस्त खाने पर बुलाते हैं तो वह उनके सामने हर तरह का खाना परोसते हैं पर वह खाने के मामले में थोड़े संकोची हैं. उन्होंने कहा कि वह कई लोगों के सामने खाना पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें खाने में शर्म आती है.

इसके अलावा शाहरुख ने खुद को फिट रखने के लिए खाने वाले अपने रोजमर्रा की खाने भी बताए. शाहरुख ने लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान कहा, ‘ग्रिल्ड चिकन, स्प्राउट्स, ब्रोकली और दाल मेरे रोज के भोजन में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वह पौष्टिक भोजन लेते हैं.

शाहरूख ने अपने फैंस को सलाह दी कि फिट रहने के लिए रोजाना किसी भी खेल में एक घंटा दें. उन्होंने कहा कि खाना बैठकर और धीरे-धीरे खाना चाहिए. खाना खाने की सही मुद्रा से पाचन में मदद मिलती है.

ब्रेकफास्ट में लें पिन व्हील रैप

सामग्री

– 4 ब्रैड

– 150 ग्राम पनीर

– 1 चुटकी कसूरी मेथी

– 1 चुटकी गरममसाला

– 1 छोटा चम्मच चिली सौस

– 2 छोटे चम्मच टोमैटो सौस

– 1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती कटी

– 3 बड़े चम्मच मटर उबले

– 2 बड़े चम्मच मक्खन

– 1 प्याज बारीक कटा

– लालमिर्च व नमक स्वादानुसार.

विधि

तवा गरम कर के ब्रैड को हलका सा गरम कर लें ताकि उसे आसानी से बेला जा सके. अब बेलन से बेल कर फ्लैट कर लें. एक फ्राइंगपैन में मक्खन गरम कर के भरावन के लिए प्याज भूनें, फिर पनीर डाल कर बाकी सारी सामग्री डालें और हलका सा भून कर उतार कर ठंडा होने दें.

फ्लैट की गई ब्रैड के बीचोंबीच भरावन रख कर रोल कर टूथपिक से रोक दें. पहले से गरम ओवन में सुनहरा होने तक पका लें. निकाल कर गरमगरम परोसें.

फटे होंठों के लिये लिप स्‍क्रब

यदि आप कॉस्मेटिक्स जैसे लिपस्टिक आदि का उपयोग करते हैं तो ऐसा संभव है कि आप भरोसा कर लेते हों कि आपके होंठ स्वस्थ हैं.क्योंकि लिपस्टिक पर लिखा होता है कि यह आपके होंठों को दिन भर नमी प्रदान करती है, और आप इस बात पर विश्वास कर लेते हैं.

यह केवल आंशिक रूप से सत्य है. कुछ चुनिंदा लिपस्टिक और बाम ही आपके होंठों को नमी प्रदान करते हैं; हालाँकि इन उत्पादों में जो केमिकल्स (रसायन) होते हैं वे होंठों को नुकसान भी पहुंचाते हैं.

सस्ते लिप प्रोडक्ट्स में प्रिजर्वेटिव (परिरक्षक) और केमिकल्स होते हैं. कृत्रिम रूप से बनाये गए यौगिकों में पराबेन्स (रसायन जो शरीर में एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ाता है) होते हैं. सस्ते उत्पादों में कई अन्य रसायन भी मिलाये जाते हैं.

लिप स्क्रब की अवधारणा हालांकि भारत में नई है. लिप स्क्रब का उद्देश्य मृत कोशिकाओं को दूर करना तथा त्वचा को छीलना है. लिप स्क्रब आपके होंठों को एक्स्फोलियेट (छीलने) के साथ साथ आपके होंठों को मॉस्चराइज (नमी प्रदान करना) भी करते हैं.

जब केवल लिपस्टिक से काम न चले तो इस उपचार से आप होंठों का बचाव कर सकती हैं. यह जानने के लिए कि आप किस प्रकार घर पर ही बनाये हुए स्क्रब से गुलाबी और नरम होंठ प्राप्त कर सकती हैं, आगे पढ़ें.

आवश्यक सामग्री:

1 टी स्पून नारियल का तेल 

1 टी स्पून नीबू का रस 

1/2 टी स्पून शहद 

3 टी स्पून शक्कर 

विधि:

– एक छोटे कटोरे में नारियल तेल, नीबू का रस और शहद मिलाएं.

– शक्कर डालें और 5-8 सेकंड तक मिलाएं.

– इस मिश्रण को अपने होंठों पर लगायें तथा गोलाकार तरीके से घुमाएं. स्क्रब लगाते समय थोडा जोर डालें.

– इसे होंठों पर 30 सेकंड या 1 मिनिट तक लगा रहने दें. इस स्क्रब को गीले तौलिये से पोंछ दें.

– नरम होंठ पाने के लिए इसे सप्ताह में एक बार लगायें.

अपनाओ ये टिप्स, और रहो टेंशन फ्री

हम सभी पैसे की इंपोर्टेंस जानते हैं. कई बार जरूरत पर पैसा न होने पर हमको यह समझ में नहीं आता कि सिचुएशन को कैसे डील करें. अगर आज आपके पास पैसे की दिक्‍कत है तो इसका मतलब है कि पहले आपने ठीक से फाइनेंशियल प्‍लानिंग नहीं की है. अच्‍छी बात यह है कि अगर आप कुछ सावधानियां बरतते हैं तो भविष्‍य में कम से कम आपको पैसे को लेकर टेंशन नहीं होगी. हम आपको बता रहे हैं पैसे को लेकर उन पांच गलतियों के बारे में जिनसे आपको बचना है.

सेविंग से कर्ज चुकाना

पैसा निकालना, जमा करने की तुलना में बहुत आसान है. आपको अपनी सेविंग से कर्ज चुकाना कई बार बहुत आसान लगता है लेकिन सेविंग में उस अमाउंट की भरपाई करना बेहद मुश्किल है. इससे निपटने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप कर्ज के पेमेंट को ऑटो मोड में कर दें. इससे आपके कर्ज का पेमेंट हर माह होता रहेगा और आप पर कर्ज का बोझ नहीं लदेगा. इसके साथ आपकी सेविंग भी बची रहेगी.

आकस्मिक जरूरत के लिए इमरजेंसी फंड न बनाना

ज्‍यादातर परिवार हर माह मिलने वाली एक निश्चित रकम या सैलरी पर गुजारा करते हैं. अधिकतर लोगों की आमदनी या सैलरी इतनी ही होती है कि परिवार का खर्च चल जाए. ऐसे में कोई भी आकस्मिक जरूरत या मेडिकल इमरजेंसी पैसे को लेकर बड़ी विपदा साबित हो सकती है. मान लें कि एक महीने या शार्ट नोटिस पर आपकी नौकरी चली जाती है और अगर आपने इमरजेंसी फंड नहीं बनाया है तो आपके लिए रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो जाएगा. इमरजेंसी फंड से मेडिकल बिल जैसी जरूरतों को आसानी से पूरा किया जाता है. आप एक महीने की जरूरतों को पूरा करने लायक फंड से इमरजेंसी फंड की शुरूआत कर सकते हैं और बाद में इसे बढ़ाते जाएं.

बिना बजट के खर्च करना

भविष्‍य में पैसे को लेकर आपकी स्थिति कैसी होगी. यह इस बात पर निर्भर है कि आज आप अपना पैसे कैसे खर्च करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आज आपको जो भी पैसा मिल रहा है उसे बजट बना कर खर्च करें. इससे आप यह जान पाएंगे कि आपका पैसा किन चीजों पर खर्च हो रहा है. इससे आप यह भी अंदाजा लगा जाएंगे कि यह खर्च जरूरी  है या गैर जरूरी खर्च है . बिना बजट के खर्च करने में आपको अचानक यह महसूस होता है कि अरे मेरा पैसा पता ही नहीं चलता कि खर्च कहां हो रहा है.

वैल्‍यू घटने वाली असेट में निवेश 

कार जैसी असेट को खरीदने के लिए कर्ज लेना वैल्‍यू घटने वाली असेट में निवेश करना है. जैसे-जैसे समय बीतता है इसकी कीमत कम होती जाती है. अगर आपको इसकी बहुत ज्‍यादा जरूरत नहीं है और आप इसके लिए कर्ज आसानी से नहीं चुका सकते हैं तो ऐसी असेट खरीदने से बचें. अगर आपके लिए कार बहुत जरूरी है तो आप छोटी और कम महंगी कार खरीदें. इन असेट पर निवेश आम तौर फायदेमंद नहीं होता है क्‍योंकि इससे आपकी कुल संपत्ति में कोई इजाफा नहीं होता है.

मेथी से पाएं घने, चमकदार बाल

जिस तरह हम अपनी त्वचा और स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं, उसी प्रकार बाल भी हमारे शरीर का एक अहम् हिस्सा हैं जिनकी हमें देखभाल करनी चाहिए. मेथी नामक भारतीय मसाला बालों की विभिन्न समस्याओं जैसे बालों का झड़ना, गंजापन, रूखे बाल आदि की समस्या को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होता है.

पर हमें बालों का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने वाले सही पैक की जानकारी होनी चाहिए. आपको इसके लिए बाज़ार से महंगे उत्पाद खरीदने की ज़रुरत बिल्कुल नहीं है. सिर्फ मेथी के साथ कुछ घरेलू उत्पादों का मिश्रण करने मात्र से ही आप बालों की समस्या का समाधान कर सकते हैं.

मेथी में बड़ी मात्रा में मौज़ूद प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड और लेसीथीनरी बालों को जड़ों से मजबूत बनाने और गंभीर समस्याओं के इलाज में बहुत लाभ कारगर है.

इन बीजो में एक पूर्ववर्ती हार्मोन होता है, जो बाल की कूप के विकास और पुनर्निर्माण में लाभ करता है. यह प्राकृतिक टॉनिक को नम और चमकदार बनाकर उनमें उछाल और चमक वापस लाने में मदद करता है. अतिप्राचीन काल से बालों  की समस्याओं के इलाज के लिए मेथी के बीजों  का उपयोग किया जाता रहा है, इसलिए आप बिना सोचे उन का उपयोग कर सकते हैं.

बालों के लिए मेथी के फायदे

24 घंटो के लिए पानी में मेथी के बीज भिगो दें, उसे छानें और उस पानी को बालों में लगा लें. बालों को तुरंत न धोयें. इस पानी को बालों में कम से कम तीन घंटे के लिए रहने दें ,बाद में उसे गुनगुने पानी से धो लें. अपने बालों को मज़बूत और घने बनाने के लिए,इसे रोज़ एक महीने के लिए करें.

बालों के लिए मेथी का मास्क

बालों के लिए मेथी का मास्क बनाने के लिए मेथी के बीज और नारियल के दूध को अच्छी तरह से मिलायें. इसे अपने सिर और बालों पर लगायें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अब एक हल्के शैम्पू और पानी से धो लें.

बालों के झड़ने के लिए मेथी के बीज से घरेलू उपाई

मिक्सर में मेथी के बीज के 2 बड़े चम्मच ले लो और पाउडर के रूप में उन्हें पीसें. अब इस पाउडर को एक कटोरी में लें और उसमे एक बड़े चम्मच नारियल या जैतून का तेल अच्छी तरह से मिलाएं. इस मिश्रण को बालों के झड़ने और क्षतिग्रस्त क्षेत्र पर लगायें. दस मिनट के लिए इसे सूखने दें. फिर हल्के शैम्पू से धो लें.

रूसी हटाने के लिए

रात भर भिगोये हुये मेथी के बीज को लें और मिक्सर में चिकना पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को एक कटोरी में लें और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस अच्छी तरह से मिलाएं. इसे बालों और सिर पर लगायें. यह रूसी हटाने का पुराना दादी माँ का नुस्खा है.

बालों घने, चमकदार के लिए

बारीक मेथी के बीज का पाउडर और नारियल के दूध का पेस्ट बनाएं. इस मिश्रण को अपने सिर पर रगड़ें. आधे घंटे तक रखें. बाद में बालों  को हल्के शैम्पू के साथ धो लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें