एक महल हो सपनों का…

एक तरफ जहां दुनिया भर के शहरों में जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं और अपने घर का सपना लोगों से और दूर होता जा रहा है, दुनिया में ऐसी जगह भी मौजूद है जहां सरकार ने फ्री में जमीन देने की घोषणा कर रखी है. ये दुनिया की ऐसी जगहें हैं जहां आबादी बहुत कम है और सरकार विदेशियों को भी फ्री जमीन देने के लिए तैयार है.

Marquette and Lincoln, America

अमेरिका के कंसास स्टेट की मैकपर्सन काउंटी के पास स्थित मेक्वेटे शहर नदी के किनारे मौजूद है. 114 हेक्टेयर में बसे इस शहर की कुल आबादी 614 है. साल 2003 से ही सरकार ने यहां आकर बसने वालों को फ्री जमीन और बाक़ी सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा की हुई है. लिंकन शहर भी कंसास के दक्षिण में स्थित है और यहां की जनसंख्या भी सिर्फ 1200 के आस-पास है. ये शहर मेक्वेटे से भी बड़ा है और अगर इसकी पूरी ज़मीन को यहां रहने वाले लोगों को बांटा जाए तो हर एक के हिस्से में 1000 स्क्वायर मील जगह आएगी. आबादी बढ़ाने के लिए ही यहां की लोकल काउन्सिल ने फ्री जमीन देने का एलान किया हुआ है.

Marne, America

संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित लोवा स्टेट में मौजूद मरने शहर 148 हेक्टेयर में फैला हुआ है. हालांकि आपको जानकार ये आश्चर्य होगा कि इस शहर की आबादी सिर्फ 120 है. इस शहर में 52 घर हैं जिनमें कुल 37 परिवार रहते हैं. इस शहर के विकास और इसे आबाद करने के लिए ही यहां की ज़मीनों पर आकर बसने वालों को फ्री में देने की घोषणा की गई है.

New Richland, America

मिन्सेटा शहर में स्थित न्यू रिचलैंड की कुल आबादी 1200 के आस-पास है और ये 158 हेक्टेयर में फैला हुआ है. सरकार यहां आपको रहने के लिए फ्री जमीन देती है लेकिन एक साल के अन्दर आपको उस जमीन पर कंस्ट्रक्शन शुरू कर देना होता है नहीं तो दी गई ज़मीन खुद ब खुद सरकार के पास वापस चली जाती है.

Michigan, America

इंडस्ट्रियल डवलपमेंट के लिए यहां की सरकार ने ‘मिशीगन-25’ नाम की योजना निकाली हुई है. इस योजना के तहत यहां आकर इंडस्ट्री लगाने वालों को फ्री जमीन दी जाती है. ये शहर 14 स्क्वायर मील में फैला है और इसकी आबादी सिर्फ 38 हज़ार के आस-पास है.

Beatrice, America

नेब्रास्का स्टेट की गेज काउंटी में मौजूद ये शहर बिग ब्लू नदी के नजदीक स्थित है. 10 स्क्वायर मील में फैले इस शहर में बसे इस शहर की कुल जनसंख्या सिर्फ 12 हज़ार के आस-पास है. सरकार ने साल 2010 में यहां फ्री ज़मीन देने की घोषणा की है.

Alaska, America

अलास्का भी अमेरिका का ही एक स्टेट है और ये एरिया के मामले में अमेरिका का सबसे बड़ा स्टेट भी है. हालांकि यहां की आबादी सिर्फ 7 लाख है जबकि ये साढ़े छह लाख स्क्वायर किलोमीटर में फैला है. इसका ज्यादातर हिस्सा बर्फ से ढका है जिसके चलते इसके कई शहरों में सरकार आकार बसने वालों को फ्री जमीन देती है.

Camden, America

मेन स्टेट की नॉक्स काउंटी में मौजूद इस शहर की कुल आबादी सिर्फ 4 हज़ार के आस-पास है और ये 26 स्क्वायर मील में फैला हुआ है. आबादी को बढ़ाने के लिए सरकार ने यहां जमीन फ्री देने की घोषणा की है.

8 साल में तारक मेहता ने दोहराई ये गलतियां

पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में अपने 2000 एपिसोड्स पूरे किए हैं. जुलाई 2008 में यह शो शुरू हुआ था और पिछले आठ सालों से यह ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है.

हालांकि, इस शो में कई ऐसी मिस्टेक्स भी हुई हैं, जिन्हें देखने के बावजूद भी ज्यादातर लोग नहीं पकड़ पाए.

मिस्टेक नंबर 1

जेठालाल के घर के किचन में आने-जाने का रास्ता बेडरूम से होकर जाता है. लेकिन बेडरूम में देखें तो एक तरफ बाथरूम है और बाकी जगह दीवारें. ऐसे किचन के लिए क्या बाथरूम से होकर जाते हैं?

मिस्टेक नंबर 2

बाघा जेठालाल की दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. लेकिन उसे इससे पहले टप्पू के स्कूल टीचर के रूप में देखा जा चुका है. बाद में वह टैक्सी ड्राइवर के रूप भी दिखा. फिर वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर भी बना. इसके अलावा, उसे रुक्मणी बाई के हसबैंड के रूप में भी देखा गया.

अब यह तो प्रोडक्शन हाउस वाले ही बता सकते हैं कि बाघा एक ही शक्ल के पांच भाई हैं या फिर पैसे बचाने के चक्कर में एक ही एक्टर को बार-बार दिखा दिया.

मिस्टेक नंबर 3

जेठालाल के घर में एक ही बाथरूम को अलग-अलग तरीके से दिखाते हैं. कभी यह बाथरूम बड़ा हो जाता है तो कभी यह छोटा हो जाता है. क्या यह बाथरूम फ्लेक्सिबल है?

मिस्टेक नंबर 4

दया भाभी के किचन की खिड़की से कभी गोकुलधाम सोसाइटी दिखती है तो कभी कोई और बिल्डिंग दिखती है. लगता है दया भाभी चलते-फिरते किचन में काम करती हैं.

मिस्टेक नंबर 5

गोकुल धाम के गेट पर जब टेम्पो फंस जाता है, तब सोसाइटी वाले बाहर जाने के लिए अजीबोगरीब तरकीबें अपनाते हैं. लेकिन जब सोसाइटी का रेनोवेशन होता है तो आने-जाने के लिए पीछे के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा क्यों? यह तो मेकर्स ही बता सकते हैं.

मिस्टेक नंबर 6

अगर इस टेम्पो को ध्यान से देखें तो उसके साइड से, ऊपर से और नीचे से आसानी से बाहर जाया जा सकता था. लेकिन इन लोगों को बस ऑडियंस को बेवकूफ बनाना है.

मिस्टेक नंबर 7

पिछले आठ सालों में टप्पू सेना फर्स्ट स्टैंडर्ड से कॉलेज से तक पहुंच गई है. लेकिन अभी तक अंजलि और बबिता के घर एक भी बच्चा नहीं हुआ. खास बात यह है कि इतने सालों में गोकुलधाम सोसाइटी के मेंबर्स की शक्लों में कोई बदलाव भी नहीं आया.

बड़े सवाल, जिनके जवाब अब तक नहीं मिले

दया की मां कहां हैं?

पिंकू के माता-पिता और उसका घर कौन सा है?

कब होगी पोपटलाल की शादी?

कब बढ़ेगी नट्टू काका की पगार?

अब्दुल शादीशुदा है या नहीं? और वह रहता कहां है?

हिजाब पहनकर पॉर्न फिल्में करती पाक अभिनेत्री

पाकिस्तान मूल की अमेरिकी अभिनेत्री नादिया अली, पाकिस्तान में हिजाब यानी बुरका पहनकर पॉर्न ऍक्टर के तौर पर काम करती है. उनका मकसद दुनिया को ये बताना है कि हिजाब पहनने वाली महिलाओं की भी सेक्शुअल इच्छाएं होती है.

नादिया पिछले एक साल से पॉर्न फिल्मों में काम कर रही हैं और उनके मुताबिक वो एक सच्ची मुसलमान हैं जो दो वक्त नमाज भी पढ़ती हैं.

सूत्रों की मानें तो वो खुद को पाकिस्तानी औरतों के लिबरल मूवमेंट का हिस्सा बता रही हैं.

हिजाब पहनी महिला को भी हो सकती है सेक्स की इच्छा: नादिया

नादिया के मुताबिक जब मैं बड़ी हो रही थी, कई बातें सुनने में आती थीं. जैसे ‘उसके बुर्क़े से धोखा मत खाना, वो लड़की स्लट है.’ वो सब चीजें मेरे दिमाग में रह गईं. अगर एक हिजाबी औरत को सेक्स की इच्छा हो, तो वो क्या करेगी? बस यही बात मैं कैमरे पर ले आती हूं और लोग नाराज हो जाते हैं क्योंकि वो इसे छिपाना चाहते हैं.

सेक्स को औरतों के लिबरल मूवमेंट की तरह देखती हूं: नादिया

‘मैं खुद को पाकिस्तानी औरतों के लिबरल मूवमेंट के हिस्से के तौर पर देखती हूं. मैं हिजाबी औरतों को कैमरे पर लेकर आई हूं. अब वो दीवारों में कैद नहीं, मैं पॉर्न में धर्म को कभी नहीं लाती. डायरेक्टर्स को कहती हूं, टाइटल में से ‘मुस्लिम’ हटा दो. ये मेरे लिए पाकिस्तानी कल्चर का हिस्सा है, मुसलमान धर्म का नहीं. दुनिया को ये दिखाना चाहती हूं कि पाकिस्तानी मूल की मिडिल ईस्टर्न लड़कियों को भी सेक्स की इच्छा होती है लेकिन उन्हें इसका जिक्र करने की मनाही है. इसलिए में लड़कियों का पॉर्न शूट करना चाहती हूं, ये दिखाना चाहती हूं कि लड़कियां किस तरह दूसरी लड़कियों के साथ सेक्स करती हैं या किस तरह मास्टरबेट करती हैं. इन चीजों को जिंदा करना चाहती हूं.’

जान से मारने की मिलती है धमकियां: नादिया

 ‘अगर मेरा नाम नेगेटिव चीजों को लेकर हेडलाइन में आए, तो भी कोई बात नहीं, मैं औरतों की आवाज बनना चाहती हूं. मैं चाहती हूं औरतें अपने लिए जिएं. अपनी दुनिया बनाएं, चाहे जितना भी समय क्यों ना लगे. औरतें अपने बच्चों को भी यही सिखाएं उनके साथ खड़ी रहें. क्रांति लाने के लिए पुरुषों का साथ ज़रूरी नहीं.’

नादिया कहती हैं कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है तो वो उसे इग्नोर कर देती हैं या पॉजिटिव तरीके से लेती हैं.

रितेश की लव स्टोरी में कंगना

बालीवुड में क्वीन ओर तनु वेड्स मनु जैसी सुपरहीट फिल्में दे चुकी कंगना रनौत अब रितेश बत्रा की लव स्टोरी बेस्ड् मूवी में नजर आ सकती है. सूत्रों की मानें तो लंच बॉक्स फेम निर्देशक रितेश बत्रा अपनी इस फिल्म में कंगना रनौत को साइन करने वाले हैं.

रितेश कंगना को नैरेशन दे चुके हैं. कंगना को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है. ये फिल्म वे ‘झांसी की रानी’ की शूटिंग कंपलीट करने के बाद इस फिल्म में काम करेंगी.

फिल्म में इरफान खान के होने की भी चर्चा थी, लेकिन उन्होंने हाल ही में इससे इनकार किया. उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास ऐसा कोई ऑफर नहीं आया है, यदि ऑफर आता है तो वे विचार करेंगे.

गौरतलब है कि दोनों एक्टर पहले अनुराग बसु की फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ में नजर आ चुके हैं.

सेंसर बोर्ड के पैमाने पर सही उतरी ‘मोहन जोदाड़ो’

आशुतोष गोवारिकर की आने वाली फिल्म ‘मोहन जोदाड़ो’ को सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिल गई है.

यानी अब रितिक रोशन और पूजा हेगड़े स्टारर यह फिल्म 12 अगस्त को बिना किसी कट रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म सभी पैमाने पर खरी उतरी है जिसके किसी भी सीन से सेंसर बोर्ड को कोई भी आपत्ति नहीं है.

बता दें कि इस फिल्म में रितिक ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा को 3 बार किस किया है. ऐसी आंशका थी कि इस सीन पर बोर्ड की कैंची चल सकती हैं लेकिन सेंसर बोर्ड ने किसी भी सीन पर कैंची नहीं चलाई और इसे यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया.

इस फिल्म में रितिक रोशन डेब्यू एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. यह फिल्म भारतीय संस्कृति के उस दौर की झलक दिखाएगी जब धीरे-धीरे सामाजिक व्यवस्था की शुरुआत हुई थी.

रितिक इससे पहले आशुतोष के साथ ‘जोधा अकबर’ फिल्म में भी काम कर चुके हैं. फिल्म में रितिक और पूजा के अलावा एक्टर कबीर बेदी भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग भुज और गुजरात में हुई है.

क्विकली बनाएं क्विक ड्रीम

सामग्री

– 250 ग्राम दही

– 4 ब्रैडस्लाइस

– 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर

– 8 किशमिश द्य 1 कप दूध

– 2 छोटे चम्मच हरी धनिया चटनी

– 3 छोटे चम्मच टोमैटो कैचअप

– 4-5 काजू

– 1/4 छोटा चम्मच गरममसाला

– 1/2 छोटा चम्मच चाटमसाला

– 3-4 चम्मच अनार के दाने ताजा

– 2 छोटे चम्मच चौकलेट सौस

– लालमिर्च व नमक स्वादानुसार.

विधि

ब्रैड के किनारे काट कर ब्रैडस्लाइस को दूध में भिगो कर निचोड़ लें. बीच में 2 किशमिश, 1 काजू रख कर दोनों हाथों से लड्डू बना लें. इस तरह 1 ब्रैड का 1 लड्डू बना लें. दही में जीरा पाउडर, लालमिर्च, चाटमसाला, नमक व गरममसाला मिला कर अच्छी तरह फेंट लें. ब्रैड के बने लड्डू को फेंटे दही में मिला दें. आधा घंटा दही में ही रखा रहने दें. फ्रिज में रख कर ठंडा करें. अब प्लेट में दही से लिपटा लड्डू रखें. ऊपर टोमैटो कैचअप व हरी चटनी डालें. फिर अनारदाना. सब से ऊपर चौकलेट सौस से सजाएं और ठंडाठंडा सर्व करें.

-व्यंजन सहयोग: कमलेश संधु

ज्यादा पानी पीना हो सकता है खतरनाक

क्या आपसे कभी किसी ने ये कहा है कि पानी पीना नुकसानदेह हो सकता है? जी हां, शायद आपको पता न हो लेकिन बहुत अधिक पानी पीना भी नुकसानदेह हो सकता है.

एक स्टडी के अनुसार, एक शख्स को कितने गिलास पानी पीना चाहिए, इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. जो लोग आठ या दस गिलास पानी पीने की बात कहते हैं, वो महज अंदाजे पर ये बात कहते हैं.

एक इंसान को कितना पानी पीना चाहिए ये पूरी तरह से उस जगह के माहौल, व्यक्त‍ि की आयु, लिंग और उसकी फिटनेस पर निर्भर करता है.

पानी की कमी और अधिकता दोनों ही है खतरनाक

पानी की कमी और अधिकता दोनों ही सेहत के लिए खतरनाक है. पानी की कमी से जहां डी-हाइड्रेशन होने का खतरा बढ़ जाता है वहीं बहुत ज्यादा पानी पीने वाले व्यक्त‍ि को ओवरहाइड्रेशन की शिकायत हो जाती है.

इस समस्या से सबसे अधिक एथलीट प्रभावित होते हैं. पानी की कमी से एक ओर जहां उनकी मांस-पेशियों में ऐंठन आ जाती है वहीं बहुत अधिक पानी पीने से उनके खून का गाढ़ापन कम हो जाता है. विशेषज्ञों की मानें पानी उतना ही पीना चाहिए जितने से प्यास बुझ जाए. प्यास नहीं लगी हो तो जबरदस्ती पानी नहीं पिएं.

बहुत अधिक पानी पी लेने से चक्कर आने लगते हैं और व्यक्त‍ि असहज महसूस करने लगता है. कई बार तो दिल की धड़कन भी तेज हो जाती है. पर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि कम पानी पीना चाहिए. अल्कोहल को छोड़कर हम जो भी तरल लेते हैं, उसमें पानी की कुछ मात्रा तो होती ही है.

प्यास लगने का मतलब शरीर में पानी की कमी हो गई है. प्यास लगना सेहत के लिए अच्छा है. पानी तभी पिएं जब आपको इसकी जरूरत महसूस हो. घड़ी-घड़ी, जबरदस्ती पानी पीना सही नहीं है. शरीर में पानी की मात्रा बनी रहनी चाहिए लेकिन ज्यादा नहीं.

शरीर में पानी की कमी का पता यूरीन के रंग से भी चल जाता है. अगर आपके यूरीन का रंग गहरा है तो इसका सीधा मतलब है कि आपके शरीर में पानी की कमी है. पर इसे ठीक करने के लिए ढ़ेर सारा पानी पी लेना सही नहीं है. यूरीन का हल्का पीला होना सामान्य बात है.

स्लीवलेस ड्रेस इसलिए नहीं पहनतीं..

क्या स्लीवलेस कपड़े पहनने से पहले आपको भी सौ बार सोचना पड़ता है? अंडरआर्म्स के कालेपन के चलते कई बार ऐसा होता है.

अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं तो ये उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं:

1. स्क‍िन लाइटनिंग क्रीम

बाजार में बहुत सी ऐसी क्रीम मौजूद हैं जिनमें ग्लाइकोलिक और अजेलिक एसिड की मात्रा होती है. ये तत्व स्किन को लाइट करने में मददगार हैं. आप चाहें तो अपने विशेषज्ञ की सलाह से किसी ऐसी ही स्क‍िन लाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. एलोवेरा

त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि फुल स्लीव्स के कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें. इसके अलावा एलोवेरा और नारियल तेल का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद रहेगा. एलोवेरा और नारियल तेल दोनों में ही जलन शांत करने का गुण होता है. इसके साथ ही ये त्वचा को लाइट करने का भी काम करते हैं.

3. केसर

केसर एक नेचुरल स्क‍िन लाइटनिंग प्रोडक्ट है. किसी अच्छे और माइल्ड लोशन में केसर की कुछ मात्रा मिलाकर अंडरआर्म्स की मसाज करें. केसर के इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे अंडरआर्म्स की बदबू भी दूर हो जाती है.

4. सेब

एक सेब लें और इसके गूदे को अच्छी तरह अंडरआर्म्स पर रगड़ें. इससे डार्क स्पॉट्स से तो छुटकारा मिल ही जाएगा, साथ ही बदबू भी दूर हो जाएगी.

5. नींबू

नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है. यह एक नेचुरल ब्लीच है जो कालेपन को दूर करने के साथ ही बदबू को भी दूर करने का काम करता है.

5 टिप्स जिससे बारिश में नुकसान होगा कम

बारिश का मौसम है. देश के ज्‍यादातर राज्‍य इस समय भारी बारिश की चपेट में हैं. दिल्‍ली मुंबई जैसे शहर बारिश से अस्‍त व्‍यस्‍त हो गए हैं. ग्रामीण इलाकों में वैसे तो बारिश अच्‍छी खेती के लिए जरूरी है लेकिन ज्‍यादा बारिश और जलभराव होने पर फसल खराब हो जाती है. इससे किसान को माली तौर पर खासा नुकसान होता है. इसके अलावा बारिश के मौसम में सड़कों पर जलभराव होने पर आपकी कार और घर को भी नुकसान हो सकता है. हम आपको बता रहे हैं पांच कामों के बारे में जिनके जरिए आप बारिश और बाढ़ से हो सकने वाले नुकसान से खुद को बचा सकते हैं.

घर के लिए कराएं प्रॉपर्टी इंश्‍योरेंस

बारिश के मौसम में ज्‍यादा बारिश होने पर कई बार घरों में भी पानी घुस जाता है. इसके अलावा बाढ़ में भी घर को नुकसान होने के साथ घर में रखे सामान मसलन टीवी फ्रिज और कूलर जैसे सामान को भी नुकसान हो सकता है. इससे बचने के लिए आपको प्रॉपर्टी इंश्‍योरेंस कराना चाहिए. प्रॉपर्टी इंश्‍योरेंस से आप बारिश की वजह से घर या सामान को होने वाले नुकसान के लिए क्‍लेम कर सकेंगे.

फायर इंश्‍योरेंस भी है जरूरी

बारिश के मौसम में शार्ट सर्किट होने की आशंका भी बढ़ जाती है. शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से आपके मकान और दुकान को बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसे में आपको होम इंश्‍योरेंस के साथ मकान और दुकान के लिए फायर इंश्‍योरेंस भी लेना चाहिए. बीमा कंपनियां होम इंश्‍योरेंस के साथ फायर इंश्‍योरेंस भी लेने पर प्रीमियम काफी कम कर देती हैं.

मोटर इंश्‍योरेंस

बारिश के मौसम में सड़कें काफी खराब हो जाती हैं. इसके अलावा सड़कों पर जलभराव होने की वजह से आपकी कार को भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में आपको अपनी कार के लिए मोटर इंश्‍योरेंस भी कराना चाहिए. इस मौसम में अचानक कार कहीं भी खराब हो सकती है. कई बीमा कंपनियां मोटर इंश्‍योरेंस कवर के तहत कॉल सेंटर की मदद से 24 घंटे मरम्‍मत के लिए मकैनिक की सेवाएं भी देती हैं. ऐसे में अगर कहीं अनजान जगह पर आपकी कार खराब हो गई तो यह सेवा आपके लिए काफी सुविधाजनक हो सकती है.

लाइफ इंश्‍योरेंस

कुछ वर्ष पहले केदारनाथ में आई भयंकर बाढ़ से बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं को जान माल का नुकसान हुआ था. इस तरह की कोई अनहोनी होने की सूरत के लिए लाइफ इंश्‍योरेंस कवर जरूर होना चाहिए. इससे कम से कम आपके परिवार को एक मु‍श्‍त रकम मिल जाएग और उनके लिए आपके न रहने की सूरत में आने वाली आर्थिक मुश्किलें कुछ कम हो सकती हैं.

फसल के लिए वेदर इंश्‍योरेंस

आमतौर पर बारिश खेती के लिए जरूरी है. लेकिन खेतों में पानी भर जाने या बाढ़ आने की सूरत में किसानों को बड़े पैमाने पर माली नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में अगर प्रतिकूल मौसम से आप अपनी फसल को बचाना चाहता है तो वेदर इंश्‍योरेंस इसमें काफी कारगर हो सकता है.

लंबा नजर आने के लिए अपनाएं ये टिप्स

क्या आप भी अपने छोटे कद से परेशान हैं? क्या छोटे कद के कारण आपके दोस्त भी आपको चिढ़ाते हैं? अगर छोटी, बच्ची सुन-सुनकर आप भी परेशान आ चुकी हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. अपने वॉर्डरोब में थोड़े बदलाव करके अपनी इस परेशानी को दूर कर सकती हैं.

ये टिप्स आपको लंबा दिखने में मदद करेंगे:

1. पैर दिखेगा तो आप भी लंबी दिखेंगी. जितनी ज्यादा आपकी टांगें दिखेंगी, आप उतनी ही लंबी नजर आएंगी. अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसा कलेक्शन लेकर आएं जिसे पहनने पर आपके पैर नजर आएं. घुटने से ऊपर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर आप लंबी नजर आएंगी.

2. हाई वेस्ट की जींस पहनकर भी आप लंबी नजर आ सकती हैं. इससे आपके पैर लंबे नजर आएंगे. जिसके चलते आपका कद लंबा नजर आएगा.

3. वी नेक पहनने पर दें जोर. जी हां, गहरे, वी-नेक वाली शर्ट, टी-शर्ट और ड्रेस पहनने से आप लंबी नजर आएंगी. छोटे कद के लोगों को गोल गले के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए. उनके ऊपर गहरे रंग के और वी नेक वाले ही कपड़े फबते हैं.

4. एक ही रंग का कपड़ा पहनना अच्छा रहेगा. टॉप और बॉटम दोनों ही एक रंग के हों तो कद लंबा नजर आएगा. कोशिश करें कि गाढ़े हरे रंग, नीले रंग, लाल रंग या फिर काले रंग के ही कपड़ों का चयन करें.

5. गाउन पहनने वाली लड़कियां भी लंबी नजर आती हैं. पर इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप जो भी कपड़े पहनें वो फीटिंग वाले हों. हाई हील्स पहनकर भी आप अपनी हाइट को बढ़ा हुआ दिखा सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें