एक तरफ जहां दुनिया भर के शहरों में जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं और अपने घर का सपना लोगों से और दूर होता जा रहा है, दुनिया में ऐसी जगह भी मौजूद है जहां सरकार ने फ्री में जमीन देने की घोषणा कर रखी है. ये दुनिया की ऐसी जगहें हैं जहां आबादी बहुत कम है और सरकार विदेशियों को भी फ्री जमीन देने के लिए तैयार है.
Marquette and Lincoln, America
अमेरिका के कंसास स्टेट की मैकपर्सन काउंटी के पास स्थित मेक्वेटे शहर नदी के किनारे मौजूद है. 114 हेक्टेयर में बसे इस शहर की कुल आबादी 614 है. साल 2003 से ही सरकार ने यहां आकर बसने वालों को फ्री जमीन और बाक़ी सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा की हुई है. लिंकन शहर भी कंसास के दक्षिण में स्थित है और यहां की जनसंख्या भी सिर्फ 1200 के आस-पास है. ये शहर मेक्वेटे से भी बड़ा है और अगर इसकी पूरी ज़मीन को यहां रहने वाले लोगों को बांटा जाए तो हर एक के हिस्से में 1000 स्क्वायर मील जगह आएगी. आबादी बढ़ाने के लिए ही यहां की लोकल काउन्सिल ने फ्री जमीन देने का एलान किया हुआ है.
Marne, America
संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित लोवा स्टेट में मौजूद मरने शहर 148 हेक्टेयर में फैला हुआ है. हालांकि आपको जानकार ये आश्चर्य होगा कि इस शहर की आबादी सिर्फ 120 है. इस शहर में 52 घर हैं जिनमें कुल 37 परिवार रहते हैं. इस शहर के विकास और इसे आबाद करने के लिए ही यहां की ज़मीनों पर आकर बसने वालों को फ्री में देने की घोषणा की गई है.
New Richland, America
मिन्सेटा शहर में स्थित न्यू रिचलैंड की कुल आबादी 1200 के आस-पास है और ये 158 हेक्टेयर में फैला हुआ है. सरकार यहां आपको रहने के लिए फ्री जमीन देती है लेकिन एक साल के अन्दर आपको उस जमीन पर कंस्ट्रक्शन शुरू कर देना होता है नहीं तो दी गई ज़मीन खुद ब खुद सरकार के पास वापस चली जाती है.
Michigan, America
इंडस्ट्रियल डवलपमेंट के लिए यहां की सरकार ने ‘मिशीगन-25’ नाम की योजना निकाली हुई है. इस योजना के तहत यहां आकर इंडस्ट्री लगाने वालों को फ्री जमीन दी जाती है. ये शहर 14 स्क्वायर मील में फैला है और इसकी आबादी सिर्फ 38 हज़ार के आस-पास है.
Beatrice, America
नेब्रास्का स्टेट की गेज काउंटी में मौजूद ये शहर बिग ब्लू नदी के नजदीक स्थित है. 10 स्क्वायर मील में फैले इस शहर में बसे इस शहर की कुल जनसंख्या सिर्फ 12 हज़ार के आस-पास है. सरकार ने साल 2010 में यहां फ्री ज़मीन देने की घोषणा की है.
Alaska, America
अलास्का भी अमेरिका का ही एक स्टेट है और ये एरिया के मामले में अमेरिका का सबसे बड़ा स्टेट भी है. हालांकि यहां की आबादी सिर्फ 7 लाख है जबकि ये साढ़े छह लाख स्क्वायर किलोमीटर में फैला है. इसका ज्यादातर हिस्सा बर्फ से ढका है जिसके चलते इसके कई शहरों में सरकार आकार बसने वालों को फ्री जमीन देती है.
Camden, America
मेन स्टेट की नॉक्स काउंटी में मौजूद इस शहर की कुल आबादी सिर्फ 4 हज़ार के आस-पास है और ये 26 स्क्वायर मील में फैला हुआ है. आबादी को बढ़ाने के लिए सरकार ने यहां जमीन फ्री देने की घोषणा की है.