Experience the ‘Nude Color’ Fashion

Colors are what we can touch, wear and experience to look Good.. But When it Comes to ‘Nude Color’ My Eyes Widen to the variation I Can do With this Ultimate Color..
Watch These Dressing Style, I hope You will like and try it..
to know more please watch the Video.

SUBSCRIBE FOR MORE SUCH VIDEOS : https://www.youtube.com/channel/UCylA2l6XxHEwqB0riEmBkLQ

ये पाकिस्तानी बाला दिखाएंगी अपने जलवे

पाकिस्तान में धर्म के ठेकेदारों का वहां की फिल्म इंडस्ट्री में इतना दखल है कि वहां की हौट बमशैल सलमा आगा से ले कर हुमैमा खान, सारा लौरैन, मीरा और माहिरा खान तक अपने हुस्न से यहां आ कर बौलीवुड में आग लगा रही हैं. एक नई अदाकारा माहिरा शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ से बौलीवुड डैब्यू कर रही हैं. माहिरा बेहद खूबसूरत हैं और कुछ ही दिनों पहले शाहरुख ने माहिरा खान को आश्वासन दिया था कि उन की आगामी फिल्म ‘रईस’ में उन दोनों की जोड़ी अच्छी लगेगी. शाहरुख ने 30 वर्षीय ‘हमसफर’ की अभिनेत्री को यह आश्वासन उस समय दिया जब उन्होंने शाहरुख काजोल की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ की उन दोनों की एक तसवीर को देख कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अब यह नई तारिका यहां क्या गुल खिलाती है यह तो आगे ही साफ हो सकेगा.

मैं आजकल बहुत फिक्रमंद हूं

आजकलहर तरफ मर्द बाबा और संतों की चर्चा है. कहीं आसाराम बापू खबरों में हैं, तो कहीं हरियाणा के बाबा रामपाल. बाबा रामदेव अपने योगा और औषधियों को ले कर हमेशा खबरों में रहते हैं, तो रामरहीम अपनी फिल्म को ले कर. उन की फिल्म ‘मैसेंजर औफ गौड’ देख कर मेरी चिंता और बढ़ गई. एक औरत होने के नाते मुझे लगा कि अब तो राखी सावंत भी नहीं है, जो हर मर्द को टक्कर दे सके. अब कौन औरतों की लाज रखेगा? क्या हमारी अपनी कोई नारी संत नहीं होगी, जो चमकदमक में सब को पीछे छोड़ दे. भगवान ने मेरी फरियाद सुन ली. हमारी अपनी लाल परी राधे मां के आने से सुकून आ गया. अगर बाबाजी का रंगीला और पौप स्टार लुक था, तो हमारी राधे मां मिनी स्कर्ट और लाल वार्डरोब के साथ जवाब दे रही हैं. अगर संतजी का मन अलगअलग रंगों में घूमता है, तो हमारी मां का एक ही अलग रंग है- लाल कपड़े, लाल जूते, लाल लिपस्टिक. मानो वे भगवान के प्यार में लाललाल हो गईं. मुझे डर है कि एवररेडी बैटरी का ऐड ‘गिव मी रैड’ अक्षय कुमार के हाथों से खींच कर कहीं राधे मां को न दे दिया जाए.

राखी सावंत ने हिंदुस्तान के लोगों का एक सनसनीखेज शख्सीयत से परिचय करवाया. उस के बाद कमाल खान भी जी तोड़ कोशिश में लगे रहे, लेकिन बाजी संत रामरहीम और राधे मां ने मार ली, जो भगवान का नाम जपतेजपते धार्मिक सुपरस्टार बन गए. पिछले 10 सालों में हमारी जिंदगी बदल गई है. हमारे धर्म, मुहब्बत, जिंदगी, व्यवसाय, टेलैंट सब के फंडे बदल गए हैं. और हर चीज में हम सहूलियत और तेजी चाहते हैं. हर चीज में हम छोटा रास्ता ढूंढ़ते हैं. हम जल्दीजल्दी अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं. राधे मां ने भी धर्म के माने बदल दिए. एक नई ताजगी ले आईं वे वरना कौन से गुरु आप को बौलीवुड के नवीनतम हिट गानों पर डांस करवाते हैं? आप खुद सोचिए, अगर हमें अपने पसंदीदा गाने पर नाचने से सच, शांति और भगवान मिले, तो हम सब के लिए निर्वाण कितना आसान है. तब और भी आसान अगर राधे मां एक लाल परी के अवतार में आप के साथ झूम रही हों.

सोचिए आप कि किस माहौल में पूजा होती है. हर तरफ फूलों की सजावट, फिल्मी स्टाइल में राधे मां का शिष्यों में प्रकट होना, गुलाब और गेंदे के फूलों से उन का स्वागत, उन का चेहरा तिलक और लाल लिपस्टिक से दमकता हुआ. बौलीवुड संगीत, मां का कभी किसी भक्त की गोद में बैठना, तो कभी किसी की. मां के बाल तो इतना सब कुछ होने के बावजूद ऐसे अपनी जगह पर हैं जैसे ‘मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता’ मुहावरा सच हो रहा हो. अब बताइए यह स्वर्ग नहीं है तो और क्या है? मां को कोटिकोटि प्रणाम कि उन्होंने धरती पर ही स्वर्ग के दर्शन करवा दिए.

जहां हुस्न की, ग्लैमर की, मुक्ति की, और ज्ञान की बात हो तो क्या यह हो सकता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री पीछे रह जाए? मुझे तो फिक्र यह लगी है कि अभी तक मां को कोई रोल क्यों नहीं औफर हुआ? पर बेचारे फिल्मी लोग, वे तो खुद अंधविश्वास और फिल्म के सुपरहिट होने के टोटकों में फंसे हुए हैं. वे क्या मां को रास्ता दिखाएंगे? हमारी आजकल की हिंदी फिल्में चाहे अब नई पगडंडियां ढूंढ़ रही हो, पर बी टाउन के ज्यादातर लोग आज भी अंधविश्वास, बदकिस्मती, काला जादू जैसे टोटकों में पूरा विश्वास रखते हैं. तभी तो राधे मां की शरण में आए बहुत से भक्तगण फिल्म इंडस्ट्री से हैं.मेरे लिए सुखविंदर कौर, एक कपड़े सिलने वाली औरत से बनी राधे मां, एक करोड़ के धार्मिक साम्राज्य की मलिका की कहानी नारी शक्ति की कहानी है. हम क्यों किसी कंपनी के सीईओ या कंट्री हैड बनने की ख्वाहिश रखें, जबकि हम धर्म का व्यापार कर सकते हैं? यही एक अकेला ऐसा बिजनैस है, जो शतप्रतिशत कामयाब है. सुखविंदर से राधे मां बनने की कहानी यह भी है कि हम कैसे बेवकूफ बन जाते हैं, बारबार, हर बार, लगातार.

लहंगा नहीं पायजामा पहनूंगी मैं

भट्टजी की लाडली आलिया के अभी तक तो सिर्फ जनरल नौलेज के किस्से मशहूर थे. अब आलिया बेबी ने अपनी शादी को ले कर जो कहा वह तो वाकई झन्नाटे वाला बयान है. एक कार्यक्रम के दौरान जब आलिया से उन की शादी के बारे में पूछा गया कि कैसी शादी होगी आप की, क्या पापा की मरजी से करेंगी या अपनी मरजी से? तो आलिया का कहना था कि अगर पापा का बस चले तो घर पर ही कोर्ट मैरिज करा दें. पर मैं कहती हूं कि मेरी शादी शानदार होगी और मैं आम दुलहनों की तरह लहंगे और ज्वैलरी में लदी नहीं रहूंगी. मेरा बस चला तो मैं पायजामा पहन कर अपनी शादी कराऊंगी.

आज जहां हूं अपने मोटापे की वजह से हूं

आज जहां सितारे स्लिमट्रिम बनने के लिए दिनरात जिम में पसीना बहाते और डाइटिंग करते हैं, वहीं कौमेडियन भारती अपने मोटापे को अपना सब से बड़ा गिफ्ट मानती हैं. भारती कहती हैं कि जब मैं शुरू में मुंबई आई थी तो अपने मोटापे की वजह से बहुत परेशान थी. पर यही वजन जब मेरे कैरियर के लिए बहुत बड़ा आधार बनी, तो उस के बाद कभी भी वजन घटाने का विचार दिमाग में नहीं आया, क्योंकि जब आप कौमेडी करते हैं तो कुछ हंसी आप को देख कर भी तो आनी चाहिए.

कृतिका को तलाश है मौके की

धारावाहिक ‘कितनी मोहब्बतें हैं’ से चर्चा में आईं छोटे परदे की ऐक्ट्रैस कृतिका कामरा इन दिनों किसी अच्छे ब्रेक की तलाश में हैं. अभी वे रिपोर्टर शो कर रही हैं और इस शो में व्यस्त रहने के कारण किसी दूसरे शो के लिए उन्होंने अभी हामी नहीं भरी है. कई शोज में ऐंकरिंग और नौन फिक्शन शो कर चुकीं कृतिका का कहना है कि मैं ने हर तरह के रोल निभाए हैं. अब बस किसी ऐसे ब्रेक की तलाश है जिस से कैरियर में संतुलन आ जाए.

रोमांच से भरा यह शो

छोटे परदे और बड़े परदे के 12 प्रतिभागियों के साथ फरहान अख्तर का नया शो ‘आई कैन डू दैट’ जी टीवी पर आ रहा है. इस में अलगअलग क्षेत्र के 12 प्रतिभागियों को वहां बैठी जनता जज करती है और टास्क देती है. शो के बारे में बताते हुए शो के कौंटैस्टैंट गुरमीत चौधरी ने बताया कि यह शो आज तक आए सभी रिऐलिटी शोज से अलग है. इस में हम सभी को एक टास्क दिया जाता है और वह डांस कोरियोग्राफी से ले कर हवाई कलाबाजियों, बांस पर चलने और मैजिक के अलावा कई तरह के हैरतअंगेज कारनामे करने तक का हो सकता है, जिस को हम लोगों को खुद चुनना पड़ता है. फिर 7 दिन के अंदर उसी टास्क को सीख कर स्टेज पर करना होता है. विशेषज्ञों की देखरेख में हमें ट्रेनिंग दी जाती है. शो में टास्क ऐसे चुने गए हैं कि देखने वालों को रोमांचित कर देंगे. आज इस शो में भाग ले रहे प्रतिभागियों का यह हाल है कि किसी के पैर में फैक्चर है, तो किसी के हाथ में चोट है. मैं खुद मार्शल आर्ट में ब्लैकबैल्ट हूं, इसलिए इस शो को करने के लिए तैयार हुआ. इस शो में प्रतिभागियों के अलावा कुछ मशहूर कलाकार नित नए प्रदर्शनों से मनोरंजन करेंगे.

मैं वह नहीं कर सकती

छोटी ही सही मगर पूरी फिल्म पर अपनी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर जल्दी ही सोनम और सलमान के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान की छोटी बहन की भूमिका में दिखाई देंगी. ‘तनु वैड्स मनु’ से फिल्मों की मुख्यधारा में आईं स्वरा रक्षा विशेषज्ञ उदय भास्कर और इला भास्कर की बेटी हैं. फिल्मों में आने के लिए क्याक्या समझौते करने पड़े? के जवाब पर एक इंटरव्यू में स्वरा ने बताया कि एक जनाब ने मुझ से कई बार पूछा कि आप क्या कर सकती हैं? मैं ने एकएक कर के जवाब दिया. जब मैं सारी खासीयतें गिना चुकी थी, तभी मुझे ध्यान आया कि अरे ये तो कुछ और पूछ रहा है, तो मैं ने उस से कहा कि मैं सैक्स नहीं कर सकती. फिर वह मीटिंग उसी समय खत्म हो गई और वे महाशय उठ कर चलते बने.

औनलाइन शौपिंग करने से पहले

औनलाइन शौपिंग साइट पर आप लगभग हर चीज खरीद सकते हैं. त्योहारों के मौके पर तो फ्लीपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन जैसी वैबसाइटों पर लोगों को ढेरों औफर मिल जाते हैं जैसे कुछ सामान खरीदने पर बोनस कूपन देना, सेल आउट लगाना, कैश देना आदि. इस के साथ ही रिप्लेसमैंट की वारंटी भी ग्राहकों को मिलती है. अगर कोई चीज खराब निकलती है, तो उसे वापस भी किया जा सकता है. यही कारण है कि लोग लोकल बाजारों की जगह औनलाइन शौपिंग को तरजीह दे रहे हैं. वैसे भी अब त्योहार शुरू हो गए हैं और उन के साथ औनलाइन सेल लगने का मौसम भी शुरू हो गया है. हाल ही में एसोचैम और ग्रांट थोरंटन के सहयोग से किए गए अध्ययन में भी पता चला है कि भारत में 2013 में जहां औनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या 2 करोड़ थी, वहीं 2016 तक इस संख्या के 4 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है, क्योंकि तब तक 2 करोड़ अतिरिक्त भारतीयों के पास इंटरनैट की सुविधा होगी. साथ ही भारतीय ई कौमर्स बाजार भी 2016 में बढ़ कर 8.5 बिलियन डौलर का हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में अभी तक 38 मिलियन यूजर्स ने औनलाइन खरीदारी की है.

मगर भारत में औनलाइन खरीदारी तो खूब की जा रही है, पर साथ ही औनलाइन चोरी भी खूब बढ़ी है. ट्रांजैक्शन से डिलिवरी तक लोग ठगे जाते हैं. इस की वजह यह है कि लोगों को औनलाइन शौपिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस की जानकारी कम है. इसलिए आइए जानें औनलाइन शौपिंग से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी: प्राइज कंपेरिजन करें: औनलाइन शौपिंग में सभी साइटों पर कीमत कभी एकसमान नहीं होती. इसलिए जिस प्रोडक्ट को आप खरीदना चाहती हैं उसे लेने से पहले और कई वैबसाइट पर उस की कीमत की तुलना कर लें. हो सकता है कि दूसरी साइट पर वही चीज कम कीमत पर उपलब्ध हो. ब्राउजर ऐक्सटैंशन डाउनलोड करें: एकसाथ कई सारी औनलाइन शौपिंग साइटों को मैनुअल कंपेयर करना कठिन हो सकता है. लेकिन एक ब्राउजर ऐक्सटैंशन ऐसा है, जो सभी औनलाइन शौपिंग साइटों पर लाइव कंपेयर की सुविधा प्रदान करता है. इस का नाम है इस ऐक्सटैंशन को आप डाउनलोड कर सकती हैं. यह सभी ब्राउजरों के साथ काम करता है. यह औनलाइन शौपिंग करते समय सभी साइटों की डील को लाइव दिखाता है, साथ ही किस चीज का रेट कब कम था और कब ज्यादा, यह भी बताता है. 

ऐप्स यूज करें: फ्लीप कार्ड, अमेजन जैसे कई बड़े वैब स्टोर के ऐप भी हैं, जो आप की अच्छी डील लेने में मदद करते हैं. कई बार उन के ऐप इंस्टौल करने पर वे कुछ प्रोडक्ट कम कीमत पर औफर करते हैं और साथ में और भी कई अच्छी डील देते हैं. कूपंस और प्राइज अपडेट: औनलाइन शौपिंग में बैस्ट डील सिर्फ प्रोडक्ट की अभी की कीमत पर निर्धारित नहीं होती, बल्कि घटनेबढ़ने वाली कीमत पर भी तय होती है. कूपंस, डिसकाउंट कोड्स को इस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

प्रोम कोड और कूपन डिसकाउंट: अगर आप साइट्स पर सब से सस्ती डील ढूंढ़ना चाहती हैं, तो इस के लिए प्रोमो कोड और कूपन डिसकाउंट भी हैं. कई शौपिंग वैबसाइट ऐक्टिव कूपन कोड्स भी देती हैं. इस के अलावा वैबसाइटें अलगअलग शौपिंग वैबसाइटों द्वारा दिए जा रहे कैश बैक कूपन या फिर कूपन कोड की तुलनात्मक लिस्ट देती हैं. आप इन वैबसाइटों के साथ फ्री में रजिस्टर भी कर सकते हैं और वे नवीनतम डील के ईमेल आप को भेजती रहेंगी. इस से भी बैस्ट डील चुनी जा सकती है. कूपंस का फंडा भी समझिए: एक कूपन आप को कुछ वैबसाइटों पर कुछ प्रोडक्ट की खरीद पर पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन अगर आप को अपनी पसंदीदा वैबसाइट पर कूपन नहीं मिल रहा तो इस के लिए गूगल में खोज करें. लेकिन कूपन तभी आप के पैसे बचाने में मदद कर सकता है जब आप को प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत हो. लेकिन आप के पास एक कूपन है सिर्फ इसीलिए कोई भी चीज न खरीदें. कैशबैक लौयल्टी प्रोग्राम्स: अगर आप नियमित औनलाइन शौपिंग करते हैं, तो यह आप के लिए फायदे का सौदा भी हो सकता है. ‘कैश करो. इन’, ‘पेनी.इन’, ‘गो पैसा.कौम’ जैसी वैबसाइटें आप को इन पर हैल्थ और मैडिकल खर्च के फायदे भी देती हैं.

कैशबैक डिसकाउंट: जिस भी प्रोडक्ट को आप खरीद रही हैं उस में डिसकाउंट के अनुसार आप के पेड अमाउंट पर छूट मिलती है. इस के अलावा (क्कद्गठ्ठठ्ठ4द्घह्वद्य.द्बठ्ठ ड्डठ्ठस्र क्चड्डद्दद्दशह्वह्ल.ष्शद्व) जैसी कैशबैक के मैंबर वैबसाइट शौपिंग साइट पर चल रहे कैशबैक औफर्स का ब्योरा रखते हैं. इस से अच्छी डील चुनने में मदद मिलती है. औनलाइन शौपिंग साइटों की डिटेल लें: ग्राहकों को कम कीमत के लालच में किसी भी अनजान साइट से शौपिंग नहीं करनी चाहिए. जिस साइट से खरीदारी करनी है उस के बारे में सब कुछ पता कर के ही शौपिंग करें. साइट पर दिए गए अबाउट और एफएक्यू जैसे पेज पर भी जरूर विजिट करें. यहां पर साइट से जुड़ी जानकारी मिलेगी. इस के अलावा साइट पर या प्रोडक्ट पेज पर दिए गए रीडर्स कमेंट को भी अच्छी तरह पढ़ें. कमेंट से भी साइट की विश्वसनीयता का पता चलता है. साइट का सिक्योरिटी सिस्टम चैक करें: औनलाइन शौपिंग में सुरक्षा के लिहाज से देखें कि वैबसाइट का क्त्ररु द्धह्लह्लश्चह्य से शुरू हो. द्धह्लह्लश्चह्य में ह्य का मतलब सिक्योरिटी होता है. कौपीराइट मार्क देखें: वैबसाइट के होमपेज पर कौपीराइट मार्क भी जरूर देखें. कौपीराइट साल, मौजूद साल या 1 साल से ज्यादा पुराना न हो. वैबसाइट पर कस्टमर केयर का नंबर दिया है या नहीं, यह भी देखना जरूरी है.

शिपिंग औफर: कई साइटें आप को प्रोडक्ट लेने पर फ्री शिपिंग चार्ज की सुविधा भी देती हैं, जिस से प्रोडक्ट की कीमत और भी कम हो जाती है. अगर फ्री शिपिंग नहीं है, तो हमेशा प्रोडक्ट की कीमत शिपिंग चार्ज को जोड़ कर ही देखें, क्योंकि शिपिंग का खर्च भी आप की जेब पर ही पड़ेगा. फेसबुक के जरीए जुड़ें: कई वैबसाइटें अपना पेज फेसबुक पर भी बनाए होती हैं और अगर आप उस पेज को लाइक करती हैं तो जब भी औनलाइन सेल चल रही हो या उन साइटों का कोई स्पैशल औफर हो तो वे अपनी डील की जानकारी आप के फेसबुक अकाउंट पर जरूर देती हैं, इसलिए अपने फेसबुक अकाउंट के जरीए आकर्षक औफर से जुड़ें. क्रैडिट कार्ड कराएगा बल्लेबल्ले: कई वैबसाइटें विशेष क्रैडिट कार्ड की खरीद पर अतिरिक्त छूट या कैशबैक का औफर देती हैं, इसलिए उस का फायदा उठाएं. औनलाइन ट्रांजैक्शन: अपनी शौपिंग हमेशा नए ब्राउजर विंडो में ही करें. इस तरह आप का औनलाइन ट्रांजैक्शन ज्यादा सुरक्षित रहता है. औनलाइन ट्रांजैक्शन करती हैं तो अपने क्रैडिट कार्ड और नेटबैंकिंग का पासवर्ड समयसमय पर बदलती रहें. नया ईमेल ऐड्रैस बनाएं: कई शौपिंग वैबसाइट आप को अपनी डेली डील औफर करती हैं. इस के लिए ईमेल के जरीए उन की सदस्यता लेनी पड़ती है. इस के बाद वे रोज आप को अपनी बैस्ट डील के साथ प्रमोशनल मैटीरियल भी भेजती हैं. इस से आप का ईमेल बौक्स पूरा भर जाता है, इसलिए जरूरी है कि सदस्यता अपनी किसी नई मेल पर लें ताकि आप के काम का मेल हर वक्त भरा न रहे.

डिलिवरी के वक्त सावधान रहें: हाल ही में कई घटनाएं घटी हैं कि लोगों ने औनलाइन लैपटौप और्डर किया और जब बाद में पैकेट खोला तो उस में 2 बड़ेबड़े पत्थर निकले. ऐसी ही एक खबर थी कि एक व्यक्ति ने जूते और्डर किए और जब पैकेट खोला तो जूतों में मिट्टी लगी थी यानी वे यूज किए थे. इसलिए जब डिलिवरी बौय सामान देने आए तो उसे तुरंत जाने न दें, बल्कि उस के सामने ही पैकेट खोलें और जांचें. अगर आप को कोई गड़बड़ी मालूम पड़ती है तो डिलिवरी बौय के सामने ही उस सामान का स्नैपशौट लें और वीडियो बना लें. ऐसे में जब आप सामान का क्लेम करेंगी तो आप के केस को मजबूती मिलेगी. औनलाइन रिव्यू पढ़ें: किसी भी औनलाइन शौपिंग वैबसाइट पर अपने क्रैडिट कार्ड की जानकारी देने से पहले उस के बारे में लोगों के रिव्यू जरूर पढ़ें. कंपनी की शर्तों पर भी ध्यान दें: शौपिंग वैबसाइट क्व500 से ज्यादा खरीदारी पर ज्यादातर डिलिवरी को फ्री रखती हैं जिसे कस्टमर एक बड़ी सुविधा के रूप में देखता है. लेकिन कभीकभार फ्री डिलिवरी के साथ शर्तें भी लिखी होती हैं, जिन्हें कस्टमर तवज्जो नहीं देता यानी देख कर भी नहीं पढ़ता, जिस के कारण उसे अनजाने में अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ते हैं. कस्टमर को लुभाने के लिए ये चार्जेज पहले नहीं बताए जाते. साथ ही यह भी देख लें कि कंपनी वारंटी दे रही है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें