19 दिन 19 टिप्स: मेकअप हाइलाइटर का है जमाना

गरमी के मौसम में ज्यादा मेकअप करना यानी मेकअप को पसीने में बहाना है. ग्लोइंग स्किन के लिए महिलाएं न जाने कितने जतन करती हैं. कभी घरेलू नुस्खें तो कभी तरह-तरह के ब्यूटी प्रौडक्ट का इस्तेमाल, लेकिन गरमी में काम की व्यस्तता और भागदौड़ के कारण चेहरे का ग्लो फीका पड़ जाता है. ऐसे में इस्टेंट ग्लो के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

 कैसे करें हाइलाइटर का इस्तेमाल

हाईलाइटर मेकअप का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है. यह आपके चेहरे को खूबसूरत व चमकदार के साथ-साथ चेहरे के जरूरी हिस्सों को हाइलाइट भी करता है. हाइलाइटर इस्तेमाल करने से पहले मौइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. चेहरे पर नमी रहने से हाइलाइटर का ग्लो निखर कर आता है. अगर आप बिलकुल सिंपल लुक चाहती हैं तो मौइश्चराइजर के बाद बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें और अपने चीकबोन पर फेन ब्रश के मदद से हाइलाइटर लगाएं.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: ऐसे हटाएं मेकअप

हाइलाइटर को सिर्फ चीकबोन पर ही नहीं बल्कि चेहरे के हर उन हिस्सों पर लगाया जा सकता है, जहां सूरज की किरणें पड़ती हैं. जैसे- चीकबोन्स, आइब्रो ब्रोन्स, नाक की टिप,होंठों के ऊपर. यदि हाइलाइटर का प्रयोग सही तरीके से किया जाए तो यह आपके चेहरे को बहुत आट्रेक्टिव बना देता है. लेकिन इसका प्रयोग करते वक्त सावधानी बरतना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर यह थोड़ा भी ज्यादा लग गया तो आपका चेहरा एक चमचमाता हुआ बल्ब दिखने लगेगा. हाईलाइटर कई प्रकार के होते हैं. आप आपने स्किन के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.

 जब मेकअप हो हाई

गरमी के मौसम में शादी-विवाह जैसे फंकशन में तो अधिकतर महिलाओं के चेहरे पर उदासी छाई रहती है. ऐसे मौके पर खुद को सुंदर दिखाना हर महिला की इच्छा होती है. लेकिन अधिक गरमी के कारण मेकअप खराब न हो जाए यह सोच कर महिलाएं परेशान रहती हैं.

ऐसे में शादी-विवाह में वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें. मैट फाउंडेशन और कौम्पैक्ट पाउडर का यूज करें. चेहरे पर ग्लो और चमक लाने के लिए हाईलाइटर और हल्का ब्लशर लगा लें.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पढ़ें ये खबर

यदि आपका चेहरा ड्राई है तो आप लिक्विड फाउंडेशन में हल्का लिक्विड हाइलाइटर को मिलकर चेहरे पर लगा लें. आंखों के लिए मसकारा का इस्तेमाल करें. लिप्स पर हल्का हाइलाइटर लगाने के बाद लिपस्टिक लगाएं. मेकअप फिनिश करने बाद चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना न भूलें. इससे आपका मेकअप फैलेगा नहीं. इस लुक में आपका चेहरा बहुत नैचुरल और ग्लोइंग नजर आएगा.

हाइलाइटर के अनेक रूप

हाइलाइटर के कई प्रकार होते हैं- जैसे औयली स्किन वालों को हमेशा पाउडर हाईलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए. यदि आपकी स्किन ड्राइ है तो क्रीम बेस्ड हाइलाइटर का ही इस्तेमाल करें. यह आपकी रूखी त्वचा को मौइश्चराइज भी करता है.

याद रहे जब भी कोई भी ब्यूटि प्रौडक्ट खरीदें अपने स्किन टोन को ध्यान में रख कर हाईलाइटर भी स्किन टोन के अनुसार ही खरीदें. फेयर स्किन के लिए पर्ली, शैमपेन शीन हाईलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए. यदि आपकी स्किन टोन मीडियम या टैंड लुक वाली है तो आप गोल्ड ब्रोंज, पीच, महरून या सैंड शेड वाला हाइलाइटर लगाएं.

अगर आप दिन में हाइलाइटर का इस्तेमाल कर रही हैं तो बिना शिमर वाले हाईलाइटर का इस्तेमाल करें. शिमर आपके चेहरे को और ज्यादा हाइलाइट करता है जो दिन में बिलकुल अच्छा लुक नहीं देता. रात को आप शिमर हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. कम रोशनी में यह आपके चेहरे को पर्फेक्ट लुक देता है.

 हाइलाइटर ब्रश

हाइलाइटर इस्तेमाल करते वक्त सही ब्रश का यूज करना बहुत जरूरी है. इस से हाईलाइटर सही मात्रा में लग पाता है. यदि आप गालों और ललाट पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करना

चाहती हैं तो बफिंग ब्रश का इस्तेमाल करें. चिकबोन्स के लिए फेन ब्रश, ब्रो ब्रोन और ब्रोन बोन के ऊपरी हिस्से के लिए फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: गरमी के मौसम में बालों का यूं रखें ख्याल

बौडी का गलो

हाइलाइटर सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि बौडी के कई हिस्सों को हाइलाइट करने के लिए लगाया जाता है. अगर आपको अपनी टांगों को और खूबसूरत दिखाना हैं तो आप थाईबोन पर हाइलाइटर का प्रयोग करें. अगर आपने कोई ऐसी ड्रेस पहनी हैं जिस में आपकी कोलरबोन्स नजर आ रही है तो आप इसे हाइलाइटर कर इस्तेमाल से और निखार सकती हैं.

#coronavirus: बेदाग स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 4 होममेड फेस मास्क

कोरोनावायरस के चलते देश में जहां कोहराम मचा हुआ है तो वहीं लोग घर पर रहकर अपने आपका ख्याल रख रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि हेल्थ के साथ स्किन का भी ख्याल रखा जाए. इसलिए आज हम आपको घर में रेडी होने वाले कुछ फेस मास्क के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

घरेलू चीजों से बनाए गए फेस मास्क आपके चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. और इससे आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ती  है. क्योंकि ये फेस मास्क प्राकृतिक चीजों से बनी होती है, जैसे- शहद, खीरा, केला, पपीता, इत्यादि. तो आइए जानते हैं कि आप इन प्राकृतिक चीजों से फेस मास्क कैसे बना सकती हैं.

1. शहद, केला, पपीता का फेस मास्क:

आधे पके केले मसल लें और इसमें दूध, एक बड़ा चमम्च चंदन पाउडर और आधा बड़ा चम्मच शहद मिला लें. अब इस मास्क को 20-25 मिनट तक चेहरे पर लगाए रहने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें. यह मास्क औयली तव्चा के लिए बेहद लाभदायक है.

ये भी पढ़े- गरमी के मौसम में ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

2. दाल मास्क

तैलीय त्वचा के लिए एक बड़ा चम्मच मूंग की दाल कुछ घंटे के लिए पानी में भिगो दें. इसके बाद इसे पीस लें और इसमें एक बड़ा चमम्मच टमाटर का गूदा मिला लें. हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. इससे त्वचा में चमक लाता है.

3. शहद और दही का मास्क

शहद और दही में जरा सी रेड वाइन मिला लें. इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद सादे पानी से धो लें. यह टैनिंग दूर कर त्वचा में चमक लाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है.

4. खीरा और पपीते का मास्क

खीरा और पके पपीते का गूदा दही में मिक्स कर लें और उसमें दो छोटा चम्मच जौ और कुछ बूंद नींबू का रस मिला लें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. आधे घंटे बाद इसे पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे में निखार आएगा.

ये भी पढ़ेपसीने की बदबू को कहें बाय-बाय

posted by- Saloni

7 टिप्स: आंखों की सूजन ऐसे कम करें

कई बार सुबह उठने पर आंखों के आस पास की त्‍वचा सूज सी जाती है और देखने में  भी खराब लगती है. जब आंखें थकी हुई होती है या फिर हम ज्यादा तनाव में रहते हैं तो ऐसा होता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू टिप्स अपना कर इस समस्या में राहत पा सकती हैं.

ठंडा टी बैग

अगर आप जल्‍दी में हैं और आपके पास स्‍लाइस काटने का टाइम नहीं है तो, टी बैग को पानी में भिगो कर तुरंत फ्रिज में रख दें. 2 मिनट के बाद निकाल कर उसे 20 से 25 मिनट तक आंखों पर रखें और लेट जाएं. उसके बाद जब उठें तब अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

बर्फ वाला चम्‍मच

एक गिलास में कुछ बर्फ के टुकड़े डालें और उसमें 4 चम्‍मच डाल कर रखें. 2 चम्‍मच निकाल कर अपनी दोनों आंखों पर रखें उसके बाद जब दोनों चम्‍मच गरम हो जाएं तब गिलास में रखें अन्‍य दो चम्‍मच का प्रयोग करें. जब तक आंखों की सूजन खतम न हो जाए तब तक चम्‍मच बदल बदल कर प्रयोग करती रहें.

ये भी पढ़ें- जानें, चेहरे पर क्यों होते हैं पिंपल?

आलू

आलू के गोल स्‍लाइस काट लीजिये और इन्‍हें अपनी आंखों पर रख लीजिये, ध्‍यान से आंखों की सूजन को आलू की स्‍लाइस से कवर कर लें. इसे 15 से 20 मिनट तक रखने के बाद खुद ही देख सकती हैं कि कैसे आंखों की सूजन गायब हो गई.

दूध

ठंडे दूध में कौटन के टुकड़ों को डुबो कर अपनी पलकों पर करीबन 20 से 30 मिनट तक के लिये रखे रहें. इससे आंखों की सूजन अपने आप ही काफी  कम हो जाएगी.

खीरा

ठंडे खीरे के पतले स्‍लाइस करें और उसे अपनी दोनों आंखों पर 25 मिनट तक के लिये रखें.

अंडे का सफेद भाग

एक ब्रश की सहायता से अंडे का सफेद भाग ले कर आंखों के आस पास लगाएं. ऐसा करने से आंखों के आस पास की त्‍वचा टाइट हो जाएगी और सूजन कम नजर आएगी. इसको 20 मिनट तक लगा रहने दें और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- घर पर बना सकती हैं फेसवाश, जानें कैसे

ठंडा पानी लें और उसमें कुछ बूंदे विटामिन ‘ई’ के तेल की डालें और फिर उसमें कौटन के टुकड़े डाल कर भिगोएं और इसे अपनी बंद आंखों पर 20 मिनट के लिये रखें.

मैंगो हेयर पैक: बाल होंगे हेल्दी

कई बार गलत खानपान या प्रदूषण की वजह से भी आपके बाल पतले हो जाते हैं और तेजी से बाल गिरने लगते हैं. पर इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको मैंगो हेयर पैक के बारे में बताते है, जिसे आप इस्तेमाल कर बालों को हेल्दी बना सकती हैं.

आइये जानते हैं इसको बनाने का तरीका.

ये भी पढ़ें- बालों में नींबू लगाने से होंगे ये 9 फायदे

सामग्री

आम ( आवश्कतानुसार)

दही (1 स्पून)

बादाम का तेल (1 स्पून)

पानी ( कम मात्रा में)

बनाने की विधि

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: स्किन टाइप के हिसाब से चुनें साबुन

  • आम छील कर उसके पल्‍प को निकाल लें और उसका पेस्‍ट बना लें.
  • उसमें थोड़ी दही और 1 चम्‍मच बादाम तेल मिक्‍स करें.
  • इस पैक को सिर पर लगाएं और सूखने दें. (लगभग 30 मिनट)
  • फिर इसे सादे पानी से धो लें.

आम में विटामिन ए और सी होने के साथ ही कई अन्‍य पोषण होते हैं, जो बालों को पोषण पहुंचाते हैं. आम बालों तथा त्‍वचा दोनों के लिये अच्‍छा होता है. यह बालों को प्राकृतिक शाइन देता है तथा जड़ से मजबूत बनाता है. इसके अलावा दही तथा मेथी के दाने भी बालों को मजबूत बनाता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे करें औयली स्किन की देखभाल

हर रोज नहाना क्यों है जरूरी, जानें यहां

नहाना, हमारी डेली रोटिन का एक अहम हिस्सा है. पर क्या आप जानते हैं कि  हर रोज नहाना क्यों जरूरी है?  नहाने के ऐस कई फायदे है, जो जानना हमारे लिए बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते हैं, हर रोज नहाने के फायदे.

हर रोज नहाने के फायदे:

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे करें औयली स्किन की देखभाल

  1. आपके बौडी से पसीने की बदबू क्यों आती है? आपने कभी सोचा है.. दरअसल, पसीने की बदबू बैक्टीरिया के कारण होती है. नियमित रूप से नहाने वालों में बैक्टीरिया के पनपने की आशंका कम होती है. ऐसे में तन से दुर्गंध भी कम आती है. तन की दुर्गंध से राहत पाने के लिए हर रोज नहाना बेहद जरूरी है.
  2. आपके कील- मुंहासों की समस्या से गुजर रहे है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आप कितना हेल्दी खाना खाते हैं या फिर कौन सी क्रीम लगाते हैं. अगर आपकी त्वचा साफ नहीं है तो कील-मुंहासों के होने की आशंका बढ़ जाती है. जिससे आपकी त्वचा की रौनक जा सकती है. हर रोज नहाने से चेहरे पर गंदगी जमने नहीं पाती, जिससे बैक्टीरिया नहीं पनपते और ये समस्या नहीं होने पाती.

ये भी पढ़ें- कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

3. अगर आपको नहाए हुए कुछ दिन बीत चुके हैं तो कुछ दिनों के बाद आपको चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगेंगे. जोकि इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आप अपनी त्वचा पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

4. आपके त्वचा पर सैकड़ों किस्म के बैक्टीरिया रहते हैं. यूं तो इनमें से ज्यादातर हमारे लिए फयदेमंद होते हैं लेकिन अगर आप नहीं नहाते हैं तो खतरनाक बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं जिससे ये संतुलन बिगड़ जाता है. संतुलन बिगड़ने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

5. अगर आपको नहाए हुए काफी दिन हो चुके हैं तो आपके बाल औयली हो जाएंगे. औयली बालों में रूसी होने, जूं पनपने की आशंका ज्यादा होती है. इसके अलावा लंबे समय तक बाल साफ नहीं करने पर बालों की जड़ कमजोर हो जाती है और बाल झड़ने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

6 टिप्स: ऐसे करें औयली स्किन की देखभाल

अगर आपका भी स्किन औयली है तो आपके केयर करने की काफी जरुरत है क्‍योंकि इसका कोई इलाज नहीं है. आपको मार्केट में भी इसके लिए बहुत तरह की क्रीम मिलेगी. पर ये जरूरी नहीं कि ये क्रीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो.

आपके किचन में ही इतनी सारी चीज हैं कि आपको मार्केट से क्रीम लेने की जरुरत ही नहीं है. अगर आप अपनी औयली स्किन से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स.

  1. चेहरे पर औयल रहित मौस्‍चोराइजर लगाएं यह अधिक साबुन और एस्ट्रिजेंट का असर कम करने में सहायक है. वरना चेहरा रुखा लगने लगेगा. जब चेहरे पर मौस्‍चोराइजर लगाएं तो बचा हुआ मौस्‍चोराइजर टिशू पेपर से पोंछ दें.

2. दिन में अपने चेहरे को किसी हल्‍के साबुन या फेसवौश से जरुर धोएं. चेहरे को साफ करने के लिए कोई हर्बल स्‍क्रब लें.

ये भी पढ़ें- कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

3. खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू की मिला कर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और उसे ठंडे पानी से धो लें.

4. चेहरे की सफाई करने के लिए एस्‍ट्रिजेंट लोशन का उपयोग करें. रुई को उसमें डुबो कर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं.

5. सेब और नींबू का रस एक मात्रा में मिलाएं और इसे चेहरे पर10-15 मिनट तक के लिए लगाएं. यह आपकी त्‍वचा को बिल्‍कुल निखार देगा.

6. चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और थोड़ी देर के बाद जब वह सूख जाए तो उसे बेसन के आंटे से साफ कर लें.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

औक्सी ब्‍लीच: 6 तरीकों से करें इस्तेमाल

औक्‍सी ब्‍लीच एक प्री ब्‍लीच क्रीम है जो त्‍वचा की कोशिकाओं को औक्‍सीजन प्रदान करती है और उसे पोषण देती है. इसलिए  आज आपको औक्‍सी ब्‍लीच को प्रयोग करने की विधि और उसके फायदों के बारे में बताते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

औक्‍सी ब्‍लीच कैसे प्रयोग करें?

  1. औक्‍सी ब्‍लीच के पैक में ब्‍लीच क्रीम, हाइड्रोजन पेराऔक्‍साइड और परसल्‍फेट होता है.
  2. इसको लगाने से पहले एक पैच टेस्‍ट लीजिये, जिसके लिये अपनी बाहों में थोड़ी सी ब्‍लीच क्रीम लगाइये. अगर कोई जलन, लाल चकत्‍ते दिखें तो यह क्रीम आपकी त्‍वचा के लिये अच्‍छी नहीं है.
  3. ब्‍लीच क्रीम में चुटकी भर एक्‍टीवेटर मिलाएं. इसे तकरीबन 2 मिनट के लिये मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं, लेकिन आंखों की पलकों पर इसे ना लगाएं.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स

  1. 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें. सनस्‍क्रीन लगाना बिल्‍कुल ना भूलें.
  2. अपने चेहरे को धोने के लिये एक कम कैमिकल वाला साबुन चुने, जो कि अच्‍छी क्‍वालिटी वाला हो.
  3. क्‍लींजिग, टोनिंग, माइस्‍चराइजिंग हर हफ्ते चेहरे की सफाई के लिये प्रयोग किये जाने वाले तरीके हैं.

 औक्‍सी ब्‍लीच के क्‍या हैं फायदे?

  • इसके साथ मिलने वाली प्री ब्‍लीच क्रीम चेहरे की टैनिंग हटाती है और चेहरे को जलने से भी बचाती है.
  • यह 10 मिनट में त्‍वचा को ब्‍लीच कर देती है और ऐसा निखार लाती है कि आप के होश खो जाएं.
  • इस क्रीम की कीमत भी खुद के बजट में होती है.

ये भी पढ़ें- आम के इन 3 फेस पैक से पाएं नेचुरल निखार

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स

त्वचा पर ब्लैकहेड्स छोटी-छोटी गांठ की तरह होते हैं, जो औयली स्किन पर ही नज़र आते हैं. इस तरह की समस्या से राहत पाने के लिए आप घरेलू टिप्स अपना सकती हैं. तो आइए जानते हैं इससे राहत पाने के लिए आप क्या करें.

  1. दो छोटे चम्मच औरेंज जूस, दो छोटे चम्मच शहद को एक चुटकी कपूर के साथ मिक्स करें और फेस पर इस्तेमाल करें.
  2. इसके साथ ही आप इसके लिए उपचार भी करवा सकती हैं. अगर आप अपनी त्वचा हर्बल उपचार जैसे लैवंडर, लैमन पील और पुदीना पत्ती द्वारा सही करना चाहते हैं, तो इसमें पानी मिलाकर स्किन पर लगा लें. इससे त्वचा का औयल और ब्लैकहेड्स दोनों कम हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: अंडरआर्म्स के कालेपन को ऐसे करें दूर

  1. स्किन पर ज़्यादा तेल आने के कारण खुले छिद्र बड़े हो जाते हैं और चेहरे पर मास्क न इस्तेमाल करने की वजह से यह समस्या आती है. मास्क चेहरे को साफ कर, स्किन में से एक्सट्रा नमी को सोख लेता है.
  2. एक बर्फ की ट्रे को गुलाब जल से भरकर जमा लें इन्हें स्किन को टाइट और टोन करने के लिए इस्तेमाल करें. कुछ महिलाएं स्किन को लेकर तब तक कुछ नहीं करती, जब तक उनकी समस्या को नजरअंदाज करने की सीमा खत्म नहीं हो जाती. यह कोई स्थाई समस्याई नहीं है. थोड़ी सी सावधानी और केयर के साथ इन्हें खत्म किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: इन तरीकों से लगाएं हल्दी और पाएं टैनिंग से छुटकारा

अपर लिप्स के बाल हटाने के 6 होममेड टिप्स

होठों के ऊपर मौजूद बाल जिसे आमतौर पर अपर लिप हेयर कहते हैं, किसी भी लड़की के लिए काफी शर्मिंदगी भरे होते हैं. इससे आपकी पर्सनालिटी पर भी असर पड़ता है. और तो और इससे बचने के लिए हर महीने पार्लर के चक्कर लगाने के साथ-साथ इसे हटाते समय काफी दर्द भी झेलना पड़ता है.

लेकिन अब आप इसे आसानी से घर पर हटा सकती हैं और वो भी बिना किसी दर्द के. बस अपनाएं ये कुछ घरेलू तरीके और अपर लिप्स के बालों को  खत्म करें.

ये भी पढ़े- इन 5 आईलाइनर से पाएं खूबसूरत आंखें, 300 से कम है कीमत

दही और चावल का आटा

एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच दही और 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो रगड़कर इसे हटा लें. एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच दही में 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो रगड़कर इसे हटा लें.

चीनी और नींबू

किचेन में आसानी से मिलने वाले इन दो इंग्रीडिएंट्स की मदद से आप अपर लिप्स के बालों से झटपट छुटकारा पा सकती हैं. जहां चीनी एक स्क्रब की तरह काम करता है वहीं, नींबू एक ब्लीचिंग एजेंट होता है. एक कोटरी में दो नींबू का रस और चीनी अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे अब अपने अपर लिप्स पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद रगड़कर हटा लें और फिर पानी से धो लें.

अंडा, बेसन और चीनी

एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच बेसन, थोड़ी चीनी और अंडे का सफेद हिस्सा तब तक मिलाएं जब तक एक चिपचिपा सा पेस्ट तैयार ना हो जाए. इसे अपर लिप्स पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो ऊपर के डायरेक्शन में रगड़ते हुए हटा लें. बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

ये भी पढ़े- हाथों की कुहनियों को साफ करने के 7 टिप्स

दूध और हल्दी

फेशियल हेयर के ग्रोथ को कम करने में हल्दी काफी असरदार होती है. 1 बड़ा चम्मच दूध और 1 बड़ा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और अपर लिप्स पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे हटा लें.

दही, हल्दी और बेसन

एक कटोरी में समान मात्रा में दही, हल्दी और बेसन मिलाकर मोटा पेस्ट तैयार करें. इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद हल्के हाथ से रगड़कर हटा लें और फिर पानी से इसे धो लें.

ये भी पढ़े- 7 टिप्स : दांतों से लिपस्टिक रहेगी दूर

नींबू और शहद

एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपर लिप्स पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो रगड़कर हटा लें और फिर इसे पानी से धो लें. ऐसा लगातार चार दिन तक हर रोज़ करें. धीरे-धीरे अपर लिप्स के बाल कम हो जाएंगे.

औयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये 3 होममेड फेस मास्‍क

औयली स्किन की केयर करना बहुत मुश्किल होता है. इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि औयल पोर्स को बंद कर देता है. इन बंद पोर्स के कारण चेहरे पर एक्‍ने होने लगते हैं. औयली स्किन के लोग एक दिन भी अपना चेहरा धोए बिना नहीं रह सकते. यह भी माना जाता है कि औयली स्किन वाले लोगों का चेहरा काफी ग्‍लो करता है. ऐसे में घर में बने फेस मास्‍क आपके चेहरे की औयलीनेस को कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन होममेड फेसमास्क के बारे में.

  1. मुल्तानी मिट्टी और खीरे का फेस मास्‍क

मुल्तानी मिट्टी स्किन की डस्‍ट और एक्‍स्‍ट्रा औयल हटाने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक पुराना नुस्‍खा है. मुल्तानी मिट्टी का उपयोग पिंप्‍लस और एक्‍ने की समस्‍या से राहत पाने के लिए किया जाता है. इस फेस मास्‍क में मुख्‍य रूप से मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल किया जाता है, जो चेहरे से एक्‍स्‍ट्रा औयल को सोख लेती है. खीरे में विटामिन सी होता है. ढीले रोम छिद्रों को कसने में खीरा मदद कर सकता है.

ये भी पढ़े- 4 टिप्स : सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं बेदाग त्वचा

इस मास्‍क को तैयार करने के लिए 2 टेबल स्‍पून मुल्‍तानी मिट्टी को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें. अब इसमें 1 टेबल स्‍पून नींबू का रस और 2 टेबल स्‍पून खीरे का जूस मिला दें. अधिक ड्राईनेस से बचने के लिए आप इसमें दूध भी मिला सकते हैं. इस पेस्‍ट को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर अप्‍लाई करें और बाद में चेहरा धो लें.

  1. औरेंज पील मास्‍क

औरेंज पील शाइनी स्किन में मददगार होता है. औरेंज पील मास्‍क बनाने के लिए संतरे के छिलकों को धूप में सूखा लें और इसको पानी, दूध या दही के साथ पीस लें. अब इस मास्‍क को अपने चेहरे पर अप्‍लाई करें. घर का बना औरेंज पील मास्‍क बंद रोमछिद्र को साफ करता है.

3. नींबू और दही का फेस मास्‍क

नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो स्किन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. जबकि दही में लैक्टिक एसिड होता है जो चेहरे की नेचुरल क्लिनिंग में फायदेमंद होती है. यह मास्‍क औयल और डेड स्किन सेल्‍स को हटाने में मदद कर सकता है जो मुंहासे आने का प्रमुख कारण होता है.

इस मास्‍क के लिए आपको 2 टेबल स्‍पून दही और 2 टेबल स्‍पून नींबू के रस की जरूरत होगी. अब ब्रश की मदद से इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाएं. बाद में गर्म पानी से चेहरा धो लें. इसके बाद चेहरे पर औयल फ्री मौइश्‍चराइजर लगाना न भूलें.

ये भी पढ़े- 6 टिप्स: इस गरमी महकते रहेंगे आप

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें