Anupamaa : टीटू और नंदिता पर शक करेगी डिंपी, अपनी बहू को थप्पड़ मारेगी अनुपमा

Anupamaa : टीवी का पौपुलर शो अनुपमा लगातार टीआरपी चार्ट में टौप पर है. इस शो के हर एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा दिखाया जाता है, जिससे दर्शकों का इंट्रैस्ट बना रहता है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि शाह परिवार घर से बेघर हो गए हैं, ऐसे में अनुपमा उन्हें आशा भवन ले गई है. तोषू और पाखी आशा भवन की चीजों को घटिया बताते हैं और वहां अपनी स्टैंडर्ड के सामान के बारे में बात करते हैं, तो अनुपमा अपने दोनों बच्चों को सबक सिखाती है. तो वहीं सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में डिंपी नया बखेड़ा खड़ा करेगी. आइए जानते हैं सीरियल के नए ट्विस्ट के बारे में…

नंदिता पर आरोप लगाएगी डिंपी

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि आशा भवन में सभी लोग हौल में बैठेंगे, तभी नंदिता का पैर फिसलेगा, ऐसे में टीटू उसे बचा लेगा. ये देखते ही डिंपी भड़क जाएगी. वह खरीखोटी सुनाएगी, कहेगी कि नंदिता उसका घर तोड़ना चाहती है. डिंपी ये भी आरोप लगाएगी कि नंदिता का कोई अफेयर रहा होगा, तभी उसकी शादी टूट गई.

डिंपी को थप्पड़ मारेगी अनुपमा

दूसरी तरफ अनुपमा का पारा चढ़ेगा और डिंपी को थप्पड़ मारेगी. वह डिंपी को नंदिता से माफी मांगने के लिए कहती है. वहीं तोषु और पाखी का नया ड्रामा भी देखने को मिलेगा. आशा भवन से निकाले जाने के बाद दोनों भाईबहन सड़क पर भटकते नजर आएंगे. फिर तोषु वनराज का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेगा और दोनों होटल में ठहरेंगे. दोनों भाईबहन एंजौय करेंगे और अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर डालेंगे. दूसरी तरफ किंजल और आध्या वो फोटोज देख लेंगे. जब मैनेजर होटल का बिल लेकर आएगा तो दोनों की अकल ठिकाने आती है.

अपनी बेटी की अकल ठिकाने लगाएगी बा

दूसरी तरफ आशा भवन में अनुपमा एक नई सुबह की शुरुआत करेगी. भवन के सभी सदस्य मिलजुल कर काम करते हैं. बा ये देखकर इमोशनल हो जाती है.  इसके बाद सभी लोग आशा भवन में मिलकर आरती करते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ डिंपी और डौली दोनों ही अपने नखड़े दिखाते हैं. लेकिन उनदोनों को काम पर लगा देती है, उन्हें प्याज काटने के लिए देती हैं.

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज जौब की तलाश में लग जाता है. तभी उसे एक काल आता है और वह अनुपमा से शेयर करता है. शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा शाह हाउस को बचा पाएगी?

Anupamaa : बेटे को जेल भेजवाएगी अनुपमा, अंकुश को सबक सिखाएगा अनुज

राजन शाही का शो अनुपमा में इन दिनों दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की स्टारर सीरियल दर्शकों के बीच छाया हुआ है. शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है, इस सीरियल के दर्शकों को ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा था कि लीप के बाद अनुज अपनी याद्दाश्त खो चुका था, क्योंकि उसे लगा था कि उसकी बेटी इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अनुपमा हार नहीं मानी और अपनी बेटी को ढूढ़ लाई. शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, आइए जानते हैं..

शाह हाउस में तांडव मचाएगा तोशु

अनुपमा में आज आप देखेंगे कि अनुज-अनुपमा और आद्या बाला के साथ ओणम फैस्टिवल सेलिब्रैट करेंगे. अनुज अपनी हक की लड़ाई भी लड़ेगा. अनुज-अनुपमा मिलकर बरखा और अंकुश को सड़क पर भी लाएंगे. दूसरी तरफ तोशु शाह हाउस में तांडव मचा रहा है. ऐसे में अनुपमा उसे सबक सिखाएगी. वह उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत करेगी.

तोशु को पुलिस करेगी गिरफ्तार

दरअसल शो में यह देखने को मिलेगा कि अनुपमा कहेगी कि तोशु ने धोखधड़ी की है और शाह हाउस को सड़क पर ला दिया है. इसलिए पुलिस तोशु को गिरफ्तार करेगी. शो में आगे दो नए मजेदार एंगल दिखाया जाएगा. पहला कि तोशु अपनी इस बेइज्जती का अनुपमा से कैसे बदला लेगा और दूसरा कि क्या अनुज अपनी डूबती बिजनेस को कैसे बरखा और अंकुश से बचाएगा?

मीनू-सागर की सच्चाई

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुजअनुपमा अपनी नयी शुरुआत करने का फैसला लेते हैं.  अनुज औफिस के लिए तैयार होकर अनुपमा के पास आता है. अनुपमा अनुज के माथे पर किस करती है, दोनों का रोमंटिक पल सामने आता है. अनुज-अनुपमा डांस करते हैं. दूसरी तरफ सागर सपने में बड़बड़ाता है, मैं मीनू से प्यार करता हूं, अनुणी मुझे माफ कर दो.  तो दूसरी तरफ डौली मीनू को भड़काती है कि सागर जैस लड़के लड़कियों को फंसाते हैं और अनुपमा भाभी तुम्हारा फायदा उठा रही है. लेकिन मीनू कुछ नहींं सुनती है और वह कहती है कि सागर अच्छा लड़का है. दूसरी तरफ किंजल मीनू को समझाती है कि वह अपने और सागर के रिश्ते की सच्चाई अनुपमा को बता दे. ऐसे में मीनू फैसला लेती है कि मीनू अपने प्यार की सच्चाई अनुपमा को बता देगी.

अनुपमा सीरियल लगातार टीआरपी चार्ट में टौप पर रहता है. कुछ दिनों पहले ही शो में वनराज के किरदान निभाने  वाले सुधाशु पांडे यानी वनराज ने शो को अलविदा कहा था. अब बताया जा रहा है कि वनराज की औनस्क्रीन वाइफ काव्या यानी मदालशा शर्मा ने शो को क्विट किया है.

‘ड्रामा क्वीन’ Rakhi Sawant की बढ़ी मुश्किलें, समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का केस

Rakhi Sawant: अगर सुर्खियों में रहना है, तो कोई कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत से सिखे. अक्सर राखी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि राखी के एक्स हसबैंड एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी ने दूसरी शादी कर ली, इस वजह से भी एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई रहीं और उन्होंने अपने एक्स पति की दूसरी शादी के बारे में भी काफी कुछ बोला.

अब राखी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राखी सावंत पर मानहानी का मुकदमा दायर किया गया है. जी हां सही सुना आपने, राखी इस बार कानूनी पचड़े में फंस गई हैं.

समीर वानखेड़े ने राखी पर किया मानहानि का केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी सावंत के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है, इतना ही नहीं  समीर वानखेड़े ने इस मामले में राखी के वकील काशिफ अली खान को भी घसीट लिया है. उन्होंने राखी और उनके वकील काशिफ अली खान समीर पर छवि खराब करने की आरोप लगाया है. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने अपने मुकदमे में साल 2003 के एक इंटरव्यू का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने राखी के वकील काशिफ अली के बयान जिक्र किया है. इस मुकदमे में दावा किया गया है कि काशिफ अली ने समीर वानखेड़े को मीडिया जुनूनी और सेलेब्स को निशाना बनाने वाला बताया है, जिस वजह से समीर वानखेड़े की छवि खराब हुई है.

काशिफ अली ने समीर के बयान को बताया पब्लिसिटी स्टंट

इस मामले में समीर वानखेड़े ने यह भी कहा है कि काशिफ अली खान ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसे राखी सावंत ने अपने अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने दावा किया कि इस तरह उनकी छवि को हानि पहुंचाने की कोशिश की गई. तो दूसरी तरफ काशिफ अली ने समीर वानखेडे़ के इस बयान को पब्लिसिटी स्टंट बताया है.

खबरों के मुताबिक, काशिफ अली खान ने अपनी सफाई पेश की है, उन्होंने कहा कि कानून में जनता की भलाई के लिए बोली गई बात पर कभी मानहानि नहीं होती है. मैं इसका कोर्ट में जरूर उन्हें करारा जवाब दूंगा. अगर समीर वानखेड़े का आरोप साबित हो गया, तो मैं 11 लाख रुपये देने के लिए तैयार हो जाऊंगा.

Aishwarya Sharma ने सोशल मीडिया पर यूजर्स की लगाई क्लास, आखिर क्या है माजरा?

Aishwarya Sharma Pregnant: ‘गुम है किसी के प्यार में’ की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा यानी पाखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

पोस्ट के जरिए लोगों की लगाई क्लास

हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना भड़ास निकाला है. दरअसल एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की खबरों को झूठा और बकवास बताया. उन्होंने इस झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों की क्लास भी लगाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

आखिर क्यों नाराज है पाखी

कुछ दिनों पहले बताया गया कि होली प्रोग्राम के दौरान ऐश्वर्या शर्मा स्टेज पर डांस कर रही थीं और उसी दौरान नीचे गिर गईं. ऐसे में उनके पति नील भट्ट दौड़ते हुए आए और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए फौरन अस्पताल ले गए.  बाद में बताया गया कि अब एक्ट्रेस ठीक हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बेहोश होने की बात को प्रेग्नेंसी से जोड़ने लगे. झूठी खबरे फैलने लगी कि एक्ट्रेस मां बनने वाली है, ऐसे में ऐश्वर्या शर्मा आगबबूला हो गई और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी भड़ास निकाली.

इंस्टा स्टोरी पर कहीं ये बात

ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘मैं तीसरी बार आप लोगों से ये बात कह रही हूं. मुझे लेकर कोई भी ख्याली पुलाव ना बनाएं. मैं भी इंसान हूं मेरा भी बीपी लो हो सकता है. मेरा बीपी काफी लो हो गया था जिस वजह से मैं सेट पर बेहोश हो गई थी. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. इस तरह की अफवाह फैलाना बंद करें.’

 

आपको बता दें कि निल भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की शादी 30 नवंबर 2021 को हुई थी. ये दोनों आखिरी बार बिग बॉस 17 में नजर आए थे. इनकी शो गुम है किसी के प्यार में लोगों ने काफी पसंद किया है. इस शो में  ऐश्वर्या शर्मा निगेटिव किरदार में नजर आई थीं.

Anupamaa: अनुज और श्रुति अनुपमा को देंगे अपनी शादी का कार्ड, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Anupamaa: अनुपमा सीरियल  में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि यशदीप और बीजी अनुपमा का बर्थडे सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ अनुज श्रुति के साथ शादी करने की तैयारी कर रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को श्रुति और अनुज अपनी शादी का इन्विटेशन देने जाएंगे. आइए विस्तार से जानते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आद्या को पता लग जाएगा कि उसके पापा ने रात में केक काटकर अनुपमा का बर्थडे मनाया है. ऐसे में वह अनुज को फिर से श्रुति के बारे में याद दिलाएगी.

आद्या यह भी कहेगी कि आज वह जानती है अनुपमा का बर्थडे है, तो आप उन्हें विश करने के लिए रेस्टोरेंट जाएंगे. ऐसे में अनुज कहेगा कि वह सिर्फ ऑफिस जा रहा है और कही नहीं. दूसरी तरफ श्रुति उन दोनों की बातें सुन लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sukirti (@kandpalsukirti)

 

रेस्टोरेंट में पूरा स्टाफ अनुपमा का बर्थडे सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुटेंगे. दूसरी तरफ यशदीप और बीजी अनु को सरप्राइज पार्टी देंगे. शो में आप यह भी देखेंगे कि गिफ्ट के तौर पर यशदीप, अनुपमा के नाम से चाय मसाला ब्रांड बनाकर देगा. जिसे देखकर अनुपमा बहुत खुश होगी.

अनुपमा बर्थ डे पार्टी एंजॉय करेगी, सभी मिलकर डांस करेंगे. तभी अनुज और श्रुति रेस्टोरेंट आ जाएंगे. श्रुति अनुपमा को बर्थडे विश करेगी और फिर अपनी शादी का कार्ड देगी और कहेगी कि मैं और अनुज शादी कर रहे हैं. यह सुनकर अनुपमा और अनुज के चेहरे का रंग उड़ जाएगा. शो में आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुज, अनुपमा और श्रुति के की कहानी में क्या नया मोड़ आएगा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

GHKKPM: मामा ने की घटिया हरकत, क्या भोसले परिवार के सामने आएगा मुकुल का सच?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लव ट्रैंगल का ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सवि और ईशान की शादी के बाद भी रीवा भोसले परिवार के सुख-दुख में हमेशा साथ देती है. वो और ईशान एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड मानते हैं और अपनी हर बात शेयर करते हैं. भोसले हाउस में सुरेखा और राव साहब की एनिवर्सी का सेलिब्रेशन चल रहा है. इस दौरान कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे.

मुकुल मामा ने जीता सबका दिल

इस सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा लीड रोल निभा रहे हैं, जिनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदर्शवादी मुकुल मामा सबका ध्यान अपनी तरफ खिचेंगे. वह सुरेखा के मेहंदी फंक्शन में खूब धमाल मचाएंगे. वह राव साहब से जिद करेंगे कि वो अपने हाथों में सुरेखा का नाम लिखवाए. सवि मामाजी की दिल से तारीफ करेगी, कहेगी कि वो सबका कितना ख्याल रखते हैं, मामाजी बहुत अच्छे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@sairat_offical)

 

आदर्शवादी  मामा ने की घटिया हरकत

दूसरी तरफ डरी हई अन्वी भी फंक्शन में आएगी. मुकुल मामा उसे गुड़िया-गुड़िया कह कर लाड़ जताएंग और वह उसके हाथों पर मेहंदी लगाने चलेंगे. ऐसे में अन्वी डर जाएगी. अस्मित उन्हें मेहंदी लगाने से रोकेगी, लेकिन मामाजी नहीं मानेंगे. मुकुल मामा अन्वी के हाथ पर M लिख देंगे और पूछेंगे अच्छा लग रहा है न? इतना ही नहीं वह उसे गलत तरीके से भी टच करने की कोशिश करेंगे. अन्वी वहां से भाग जाएगी और मेहंदी मिटा देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GHKKPM SEASON 2 💙 (@ishvi2k24)

 

टूटेगा रीवा का दिल

मेहंदी फंक्शन के दौरान सवि और ईशान की नोकझोक होगी. मेहंदी लगाने वाली सवि से उसेक पति का नाम पूछेगी, ऐसे में सवि अपने पति का नाम चिड़िक्या बताएगी, तो दूसरी तरफ मामी सवि से कहेंगी कि लड़ाई-झगडे़ बेडरूम तक ही होना चाहिए, हाथ पर ईशान का नाम लिखवाए. तो दूसरी तरफ ये सब देखकर रीवा का दिल टूट जाएगा और वह अपने हाथ पर मेहंदी से I Love लिखेगी.

अब शो के अपकमिंग में ये देखना दिलचस्प होगा कि मुकुल मामा के घटिया हरकत का खुलासा सवि भोसले परिवार के सामने कैसे करेगी?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शूटिंग करते हुए सेट पर रुही को लगी चोट, देखें वीडियो

टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. शो में आए दिन कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. टीआरपी के मामले मे ये सीरियल धूम मचा रहा है. इस सीरियल में समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी के साथ प्रतिक्षा होनमुखे को भी पसंद किया जा रहा है. सीरियल में प्रतिक्षा रूही का किरदार निभा रही है, जो हमेशा अरमान के आगे पीछे घूमती रहती है. एक्ट्रेस शो के सेट पर काफी मस्ती करती नजर आती रहती है लेकिन इस बीच एक्ट्रेस को चोट लगने का ममला सामने आया है. इस बात की जामकारी एक्ट्रेस ने खुद ही शेयर की है. इस वीडियो के जरिए प्रतिक्षा ने उस सीन का भी जिक्र किया, जिसमें उन्हें काफी ज्यादा चोट लगी है.

प्रतिक्षा होनमुखे पैर में लगी चोट

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल की एक्ट्रेस प्रतिक्षा होनमुखे ने सेट से अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे अभिरा और रूही की मुंह दिखाई का सीन दिखाया गया. उस दौरान प्रतिक्षा को पैर में चोट लगने का सीन करना था, लेकिन एक्ट्रेस को असल मे चोट लग जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रतिक्षा जैसी ही भागकर जाती है, तो उसका पैर टेबल से टकरा जाता है. हर किसी को लगता है कि एक्ट्रेस सीन की अच्छे से कर रही हैं, लेकिन बाद में सबको असल में लगी चोट का पता चलता है. इसके बाद सेट पर मौजूद सभी लोग प्रतिक्षा होनमुखे की देखरेख में लग जाते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस का पैर पर काफी सूजन भी दिख रही है. लेकिन, सभी लोग एक्ट्रेस के साथ मस्ती-मजाक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट में प्रतिक्षा को फैंस शेरनी बता रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)

 

अनुपमा के खिलाफ जहर उगलेगी छोटी अनु, बापू जी से लड़ाई करेगा वनराज

 Anupamaa wirtten Update: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में काफी ड्रामा चल रहा है. शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे है. वहीं 5 साल बाद अनुज और अनुपमा की मुलाकात हो गई है. इसी वजह से शो में कहानी बदलती नजर आ रही है. ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज और अनुपमा एकदूसरे से मिलते ही कहीं खो जाते है. उस दौरान दोनों के साथ दीपू भी होता है, जो अनुपमा को संभालता है. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज अपने घर पर लड़खड़ाते हुए जाता. आइए आपको आगे की कहानी बताते है.

प्रॉपर्टी के लिए बापूजी लड़ेगा वनराज

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुज छोटी अनु को अनुपमा के बारे में बताता है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा छोटी अनु को याद करती है. उधर शाह हाउस में वनराज प्रॉपर्टी के लिए बापूजी से सवाल करता है कि उन्होंने प्रॉपर्टी में अनुपमा का नाम क्यों लिखवाया. वह आगे बोलता है, ‘इस घर पर अपने माता-पिता के बाद उसका और डोली का हक है. अनुपमा बीच में कहां से आ गई.’ तब बापूजी जवाब देते है कि जिस तरह पाखी तेरी बेटी है और तू उसके बिजनेस के घाटे बर्दाश्त कर रहा है. उसी तरह अनुपमा मेरी बेटी है. मैंने ये हक अनुपमा को दिया है और ये मेरा फैसला है.’ इस दौरान बापू जी ये भी खुलासा करते हैं कि उन्होंने ही अनुपमा को अमेरिका भेजा था.

अनुज को धमकी देंगी छोटी अनु

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा से मिलने के बाद छोटी अनु को बताता है वह जल्द ही अनुपमा को घर लाएगा. ये बात छोटी अनु को अच्छी नहीं लगती वह भड़क जाती है. वह गुस्से में अपने पापा को धक्का देती और घर का सारा सामान तोड़ देती है. इस दौरान वह अनुपमा का बार-बार नाम लेकर चिल्लाती है और बताती है वह आज भी अनुपमा से नफरत करती है. आद्या अपने पापा को याद दिलाती है उन्होंने वादा किया था कि वह अनुपमा से कोई रिश्ता नहीं रखेंगे. अनुज अपनी बेटी को बार-बार शांत कराता है लेकिन आद्या नहीं होती. वह आगे कहती है कि ‘अगर आप अनुपमा को यहां लेकर आए तो मुझे हमेशा के लिए खो देंगे. हमारी लाइफ में सिर्फ श्रुति है.’ ये सुनकर अनुज हैरान रह जाता है.

Anupamaa: पाखी और टीटू में हुई बहस, अनुपमा की जान बचाएगा दीपू!

 Anupamaa wirtten Update: टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ड्रमा देखने को मिल रहा है. शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि यशपाल के रेस्टोरेंट में आग लग जाती है. जिसमें अनुपमा को यशपाल का भाई दीपू बचा लेता है. टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आध्या श्रुति के सामने सारा दर्द बयां करेगी. आध्या श्रुति को बताएगी अनुपमा ने कभी भी उसे अपनी बेटी नहीं माना. वह हमेशा से ही लास्ट में थी. इसके बाद श्रुति आध्या को समझाती है. चलिए आपको सीरियल की अपकमिंग एपिसोड के बारे में बताते है.

किंजल तोषू को खरी-खोटी सुनाएगी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में देखने को मिलेगा कि किंजल अपने घर में एक मीटिंग लेने के बाद हॉल में जाती है, लेकिन यहां पर तोषू ने सब कुछ फैलाकर रखता है और इस वजह से किंजल पारा असमान पर पहुंच जाता है. वह तोषू को खूब सुनाती है, तोषू किसी भी बात पर ध्यान नहीं देता. इस पर वह कहती है- तुम्हारे इस एटीट्यूड की वजह से हमारा रिश्ता कहीं पीछे रह गया है. इसके बाद किंजल तोषू से पूछती परी के स्कूल के बारे में. लेकिन तोषू इस बात को भी इग्नोर कर देता है, जिस वजह से दोनों का झगड़ा शुरू हो जाता है. तभी परी आती है और बोलती है, ‘अगर आप लोग ज्यादा लड़ेंगे तो मैं दादी के पास चली जाऊंगी. मुझे उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.’  जैसे ही तोषू को पता चला है कि किंजल और परी अनुपमा से मिले हैं तो वह भड़क जाता है और वह किंजल को उनसे दूर रहने के लिए कहता है, लेकिन किंजल साफ बोल देती है, ‘मैं और परी मम्मी से जरूर मिलेंगे. भूलो मत मैं तुम पर नहीं..तुम मेरे ऊपर डिपेंड हो.

पाखी टीटू पर लाइन मारेगी

टीवी सीरियल अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि टीटू शाह हाउस जाने के लिए बैग पैक करता है. तभी पाखी आती है उसे रोकने की कोशिश करती है. वह टीटू को मॉडलिंग का ऑफर देती है और उसे रोकने के लिए कहती है कि, ‘मैं भी तुम्हारी तरह ही हूं. मुझे भी तुम्हारी तरह पार्टी करना, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद है.’ इसके जवाब में टीटू बोलता है. ‘इसी वजह से तुमने अधिक को छोड़ दिया.’ तभी वहां पर डिंपी आ जाती है. पाखी डिंपी को भी टीटू को रोकने के लिए कहती है, लेकिन डिंपी ऐसा करने से मना कर देती है.

अनुपमा दीपू के घर रहेगी

टीवी सीरियम में आगे देखने को मिलेगा कि स्टोर में आग लगने की वजह से अनुपमा बेहोश हो जाती है. उसके बाद वह खुद को दीपू के घर में देखकर घबरा जाती है और दीपू की मां को बताएगी कि उसने रेस्टोरेंट को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं बचा पाई. इसके बाद आगे शाह हाउस में टीटू घर छोड़कर जाएगा.

Anupamaa: अनुपमा के हाथ का खाना खाएगा अनुज! क्या पाखी को मिलेगा शाह हाउस में हिस्सा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अमेरिका ट्रेक चल रहा है. दर्शकों को यह सीरियल अब काफी पसंद आ रहा है. वहीं इस सीरियल में अभी तक अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं आए. लेकिन अनुज ने अनुपमा को देख लिया होता है तभी अनुज का एक्सीडेंट हो जाता है. इस शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा के सामने ही अनुज का एक्सीडेंट हो जाता है, लेकिन वह अनुज का चेहरा देख नहीं पाती और फिर श्रुति के जरिए उसे पता चलता है कि वह एक्सीडेंट वाला इंसान एके और कोई नहीं अनुज था.  ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा यशराज के रेस्टोरेंट में एक शानदार डिश बनाती है. जिसके बाद यशराज अनुपमा को एक हफ्ते के टेस्ट के साथ एक कुक की जॉब ऑफर कर देता है.

अनुपमा- अनुज के घर जाएगी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा श्रुति के एके के लिए डिश लेकर उसके घर जाती है, लेकिन वहां आध्या उसे घर के अंदर नहीं जाने देती है. आध्या दरवाजे पर ही अनुपमा से खाना ले लेती है और उसे जाने को कह देती है. वही  सीरियल में दूसरी ओर शाह हाउस में डिंपी के बेटे अंश की वजह से तमाशा होता है. अंश मोहल्ले के एक बच्चे को मार देता है, लेकिन बा अपने पोते अंश की साइड लेती है. लेकिन वनराज के पूछने पर अंश चिल्ला-चिल्लाकर कहता है कि उसने ही बच्चे को मारा है. तब उसे लड़के की दादी बोलकर जाती है कि एक समय पर अनुपमा की परवरिश होती थी, तब बच्चे अलग थे. इस वजह से वनराज गुस्से में लाल हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anu ❤️🧿 (@anupamaa_world1)

अनुज को होगी अनुपमा का एहसास

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि श्रुति अनुज को अनुपमा के हाथ से बना हुआ खाना खिलाती है और खाना खाते ही अनुज को अनुपमा का एहसास होने लगता है. अनुज खाना खोने के बाद फिर रात का डिनर श्रुति के फेवरेट रेस्टोरेंट में करने के लिए कहता है, जहां अनुपमा है.  ये सारी बातें आध्या सुन लेती है. इतना ही नहीं, श्रुति अनुपमा को फोन करके रात के डिनर का भी बता देती है.

शाह हाउस में हिस्सा मांगेगी पाखी

‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में कापी ड्रामा देखने को मिलेगा. शाह हाउस में बड़ा तमाशा होगा. पाखी वनराज के पास जाकर घर में अपने हिस्से की बात करती है, जिस वजह से घर में तमाशा होता है. वह वनराज से टावर में एक फ्लेट मांगती है और साफ बोलती है कि लीगली इस घर में उसका भी हक है. तब वनराज कहता है कि उसे और तोषु को पूरा हक मिलेगा, तब काव्या आगे आती है और समर के हक की बात करती है, जो डिंपी को मिलना चाहिए. वहीं  पाखी को ये बात पसंद नहीं आती और डिंपी के खिलाफ काफी कुछ गलत बोल देती है तब बा उसे जवाब देती है. तभी पाखी जोर से चिल्लाकर बोलती जाती है कि अब वह यहीं रहेगी और अपना हिस्सा लेकर जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anu ❤️🧿 (@anupamaa_world1)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें