सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल

लो फिर से आ गया है सर्दियों का मौसम और इस मौसम में जरूरी है कि हम अपनी स्क्नि का पूरी तरह से ध्यान रखें. इस मौसम में स्किन की अनदेखी करने का मतलब है, कि हमें इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ता है. सर्दीयों में स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है. आइए देखते हैं कुछ उपाय-

1. मेकअप हटाए बिना कभी ना सोएं

चाहे आप कितने भी व्यस्त हों, पर जब तक मेकअप ना हटा लें, सोए नहीं. एक अच्छे क्लीनजर से मेकअप को साफ करें .वरना स्किन के छिद्र बंद हो जाएंगे .जिससे स्किन को नुकसान पहुंचेगा और क्लीनजर से स्किन को साफ करने के बाद एक अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगाएं.

ये भी पढ़ें- हौट लुक पाना चाहती हैं तो पेश हैं विंटर मेकअप मंत्र

2. एक्सफोलिएट करें और भाप लें

इस मौसम में स्किन पर ज्यादा क्रीम ज्यादा तेल और अन्य उत्पाद लगाते हैं ऐसे में स्किन के छिद्र बंद हो जाते हैं. इसके लिए स्किन को हर 10 दिन में एक या दो बार एक्सफोलिएट करने के लिए सलाह दी जाती है .इसके लिए एक जेंटल स्क्रब ले और उंगलियों को घुमाते हुए स्किन पर मसाज करें. इससे स्किन से मृत कोशिकाएं निकल जाएंगे और स्किन साफ हो जाएगी .महीने में एक बार भाप लें .इससे छिद्र खुल जाएंगे और ब्लैक एंड वाइट हेड्स जो एक्ने की समस्या खड़ी करते हैं उनसे भी छुटकारा मिल जाएगा.

3. सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें

गर्मियों की तरह इस मौसम में धूप तेज नहीं होती है .लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप अपने स्थान स्क्रीन को चेक करके रख दें वास्तव में सर्दियों में हम ज्यादा समय धूप में बिताते हैं ऐसे में स्किन को धूप से सुरक्षित रखना बेहद जरुरी है.

4. सर्दियों में पैरों की देखभाल

सर्दियों में एड़ियां सूखी हो कर फटने लगती हैं .ऐसे मे इन्हे ढक कर रखना ,हाइड्रेटेड बनाए रखना, बहुत जरूरी हो जाता है. ऐड़ियो पर एक अच्छे मॉश्चराइजर लगाएं और ढके रखने के लिए मोजे पहने.

5. क्रीम आधारित उत्पादों का इस्तेमाल शुरू कर दे

सर्दियों में हमें क्रीम बेस्ड  आयल का इस्तेमाल करना चाहिए. तो अपने हल्के वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर को तुरंत क्रीम से बदल ले. इस तरह इस मौसम में आपको ऐसे फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी स्किन से सारी सारी नमी ना सोख  ले .साथ ही ऐसे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जो स्किन की नमी को बरकरार रखे .मेकअप हटाते समय भी ऐसी क्लींजर और टोन स्तेमाल करें जो स्किन की नमी को चुरा ना ले.

6. तेल मालिश करें

सुबह उठने के बाद अपने को 15 मिनट दे और पूरे शरीर की स्किन चेहरे और सिर पर गुनगुनी तेल से मालिश करें. इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें .तब तक अपने रोजमर्रा के काम निपटा लें. इससे पूरे दिन ही नहीं बल्कि लंबे समय तक के लिए आपकी स्किन स्वस्थ बनी रहेगी.

7. स्किन को पोषण दें

सर्दियां शुरु होने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें और स्किन के सूखेपन के लिए अच्छा समाधान पूछे  महीने में एक बार डीप मास्चराइजिंग हाइड्रा फेशियल आपकी स्किन को पोषण देते हैं और इसे शुष्क होने से बचाते हैं. जुवेडर्म रिफाइंड आयल स्किन की ऊपरी परत को हाय न्यूरो निक एसिड से पोषण प्रदान करता है. इस में पानी का स्तर सामान्य बना रहता है और स्किन जवान और चमकदार हो जाती है. सोना और पानी पीना दोनों स्किन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय

नींद के दौरान स्किन अपने मरम्मत करती है .अक्सर हम अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते और पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते. इसलिए जरूरी है कि अपनी नींद पूरी करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिए.

ऐसे नहाने का मजा ही कुछ और है

रोज नहाना हमारे स्वास्थ्य और स्किन के लिए बेहद जरूरी होता है. अधिकांश लोग जल्दी-जल्दी में नहाते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि इसमें क्यों समय बर्बाद करें . लेकिन क्या आप जानते हैं कि नहाने के तरीकों का भी हमारी स्किन पर असर पड़ता है. यानी अगर हम सही प्रकार से नहीं नहाएंगे  तो ,चाहे कितना ही महंगा उत्पाद इस्तेमाल कर लें ,  उसके बावजूद भी हमारी स्किन को वह पोषण नहीं मिलेगा जो मिलना चाहिए. आइए जानते हैं कि नहाते समय रूखी और बेजान स्किन के लिए क्या करें.

सही प्रोडक्ट का उपयोग

नहाने के अधिकांश उत्पादों में अधिक मात्रा में केमिकल होते हैं ,जो शरीर की रूखी स्किन को और अधिक रूखा बना सकते हैं. रूखी स्किन पर उनके इस्तेमाल से स्किन और रूखी हो जाती है .इसलिए हानिकारक केमिकल युक्त पदार्थों के स्थान पर माइल्ड सोप, मिल्क, क्रीम ,हल्दी पाउडर या बेसन व दूध का उपयोग करना बेहतर होता है. इसके साथ ही साधारण साबुन के बजाय क्रीम बाथिंग बार या माश्चराइजिंग बॉडी वॉश का इस्तेमाल किया जा सकता है .इन के उपयोग से स्किन में नमी आती है व स्किन सुंदर होती है और निखार भी बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- हौट लुक पाना चाहती हैं तो पेश हैं विंटर मेकअप मंत्र

करें सही चुनाव

आपको ऐसे फेस वाश का उपयोग करना चाहिए, जिसमें माश्चराइजिंग गुण हो. अगर आप अच्छी किस्म के माश्चराइजिंग फेस वौश का इस्तेमाल करते हैं तो ,आपकी स्किन में सूखापन नहीं आता और रोम छिद्र भी साफ हो जाते हैं .वही सामान्य फेस वाश चेहरे की स्किन को साफ तो करता है पर नमी को खत्म कर देता है .

हर बार न लें  बबल बाथ

बाथ टब में खूब सारे बबल्स के साथ नहाने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप के बाथ टब में मौजूद यह ढेर सारे बबल्स ,आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखने वाले ,जरूरी तेलों को छीन लेते हैं और स्किन को रूखा बना देते हैं. इसलिए बजाए बबल बाथ लेने के ,आप अपने स्नान  में दलिया और दूध पाउडर का उपयोग करें .ऐसा करने से आपकी स्किन का तेल बना रहेगा और रूखे पन की समस्या नहीं होगी. साथ ही नहाने के बाद स्किन को खुद सूखने दें. इसे रगड़े नहीं. रगड़कर सुखाने से स्किन में रूखापन आ जाता है.

उपयोग करें नहाने के बाद

भले ही आप कितने ही अच्छे बौडी वाश का इस्तेमाल क्यों ना कर लें ,  शरीर की स्किन से कुछ मात्रा में नमी कम हो ही जाती है .इसलिए स्किन की नमी बरकरार रखने के लिए नहाने के बाद माश्चराइजिंग बॉडी लोशन का इस्तेमाल जरूर करें. अच्छे बौडी लोशन से आपकी स्किन में नमी बनी रहती है. इसके अलावा आप नहाने से पहले  आयल मसाज भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय

ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय

दूध शरीर को मजबूत और स्‍वस्‍थ्‍य बनाने के साथ ही स्किन पर निखार लाने में भी बहुत काम आता है. दूध को कई चीजों के साथ मिला कर अपना रुप निखारा जा सकता है. इसमें मौजूद ढेरों पोषक तत्‍व स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. फेस पैक, स्‍क्रब और न जाने क्‍या-क्‍या चीजे इसके उपयोग से बन सकती हैं. आइये जानते हैं दूध से किस तरह स्किन को निखारा जाए.

मिल्‍क बाथ से पाएं मुलायम स्किन

मिल्‍क बाथ तैयार करने के लिए पानी में मिल्‍क पाउडर मिलाएं. माना जाता है कि यह स्‍किन को मुलायम और पोषण देता है. अगर डेड स्‍किन को हटाना हो तो, खौलते हुए दूध में थोड़ा सा नमक मिलाएं और तुरंत ही उसमें वसा रहित दूध डाल दें. अब लूफा के प्रयोग से अपने बदन की स्‍क्रबिंग करें.

ये भी पढ़ें- स्किन के लिए फायदेमंद है ब्राउन राइस

खूबसूरत बनने के लिए दूध लगाएं

– अगर चेहरा लाल हो गया है और उसमें जलन मच रही है, तो मलाई या बटर लगाएं. यही नहीं आप दूध भी लगा सकते हैं, जब चेहरे पर से दूध सूख जाए तब उसे धो लें.

– अगर आप की स्किन के पोर्स बड़े हैं तो दूध की खट्टी मलाई का उपयोग करें. खट्टी मलाई को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इसको प्रयोग करने से पोर्स छोटे होगें और स्किन चमक जाएगी.

– स्किन ड्राई है तो, 2 चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद मिलाकर अपनी स्किन पर लगाएं, इससे स्किन की खुश्की समाप्त होगी.

– दूध की मलाई में थोडा सा पानी‍ मिलाकर चेहरे का फेशियल किया जा सकता है.

– बादाम और लौंग को बराबर भाग में लेकर पावडर बना लें, आधा चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं, थोडी देर बाद धुल लें, इससे चेहरे पर निखार आता है.

दूध के इन बेहद आसान उपायों से पाएं गहरे डार्क सर्कल्स से भी छुटकारा

– आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर मुहांसे पर लगाने से मुहांसे समाप्त हो जाते हैं. दूध में थोडा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह-शाम लगाने से मुहांसे दूर होते हैं.

ये भी पढ़ें- हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है बादाम तेल

– नीबूं का रस, आलू का रस, आटे का चोकर दूध में मिलाकर उबटन बनाकर मुंहासे के समय लगाएं, मुहांसे समाप्त हो जाएंगे.

– गुलाब के 2 फूलों को पीसकर आधा ग्लास कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता स्किन पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से धुल दें, स्किन गुलाबी और नर्म हो जाएगी.

हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है बादाम तेल

बादाम को सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए लाभकारी माना जाता है. जितना फायदेमंद बादाम होता है वैसे ही फयदेमंद बादाम का तेल भी होता है. पोषक तत्वों से भरपूर बादाम का तेल कई बीमारियों से भी दूर रखने में सहायक है. बच्चों की मालिश से लेकर उनके दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए भी बादाम तेल का इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं बादाम तेल के कुछ ऐसे गुणों के बारे में जो आपकी खूबसूरती बरकरार रखने के साथ आपको हेल्दी रखने में भी मदद करते हैं-

स्किन के लिए

वैसे तो बादाम तेल के अनगिनत फायदे हैं. लेकिन बात अगर खूबसूरती की करें तो इसे निखारने में इसका जवाब नहीं. यह स्किन को निखारने के साथ साथ उसे ग्लो देने में भी असरदार है. इस से स्किन को पोषण मिलता है. जिससे स्किन ज्यादा चमकदार और मुलायम हो जाती है. इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है.

1. डार्क सर्कलस के लिए

डार्क सर्कलस जैसे समस्या से भी निजात पाने के लिए आप  बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. रात को सोने से पहले आंखों के नीचे इस तेल से हल्की मालिश करने से फायदा मिल सकता है. रोजाना इस्तेमाल करने से डार्क सर्कलस कम हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मेकअप करने के लिए ऐसे करें लिप्स की केयर

2. जब हो जाए टैनिंग

विभिन्न गुणों से भरपूर है. यह तेल एक नैचुरल संस्क्रीन की तरह भी काम करता है. टैनिंग से बचने या टैनिंग रिमूव करने के लिए आप बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह सूरज की अल्ट्रावाइलैट किरणों से स्किन की रक्षा करने में मदद करता है.

3. बालों के लिए फायदेमंद

बालों के लिए बादाम तेल अच्छा टॉनिक माना जाता है. बादाम तेल की मालिश से बाल गिरना कम हो सकते हैं. इस में मौजूद मैग्निशियम और बायोटिन बालों को हेल्दी बनाने में मदद करता है.

इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ में भी सुधार देखने को मिलता है. बालों में मोइश्चर बरकरार रखने लिए  बादाम तेल बेहतर है.

4. डैंड्रफ में फायदेमंद

बादाम तेल से मालिश स्काल्प को हेल्दी कर डैंड्रफ में लाभकारी पाया गया है. बालों को पोषित और हेल्दी रखने के लिए इस तेल के मसाज के बाद हेयर स्टीम लें सकते हैं. इससे आपको बालों की सोफ्टनेस और वौल्यूम दोनों में फर्क नजर आएगा.

5. स्पिलट एंड्स से छुटकारा

बालों को स्प्लिट एंड्स से छूटकारा दिलाना है तो समय पर ट्रिमिंग कराने के साथ साथ हलके  गरम बादाम तेल को बालों के जड़ों और बालों के लंबाई के आखिर में लगाएं. इससे बालों का रूखापन खत्म होगा और स्प्लिट एन्ड्स से छुटकारा मिलेगा.

6. बच्चों के लिए फायदेमंद

शिशु के स्किन के लिए बादाम तेल फायदेमंद होता है क्योंकि इस में विटामिन ए, बी1, बी2, बी6 विटामिन ई और ओमेगा फैटी एसिड होते हैं, जो स्किन को पोषित करने के साथ साथ स्किन निखारने में भी मदद करता है. इससे शिशु की स्किन मुलायम रहती है.

शिशु के शारीरिक के विकास के लिए बादाम तेल से मालिश कर सकते हैं. शिशु के शरीर के मांशपेशियों को मजबूती मिलती है. सर्दियों के मौसम में तो यह और भी फायदेमंद होता है.

बादाम तेल में मौजूद औमेगा-6 फेटी एसिड दिमाग को स्वस्थ के लिए फायदेमंद है. इसे आप दूध में मिला कर बच्चों को दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसे फौलो करें इंस्टाग्राम मेकअप ट्रेंड

7. कब्ज में राहत

कब्ज की समस्या आजकल एक आम समस्या बन गई है. लगातार पेट दर्द, मल त्याग में तेज दर्द और घंटो बैठे रहने के बाद भी पेट साफ न होने की समस्या को बादाम का तेल खत्म कर सकता है. बादल तेल प्राकृतिक रूप से कब्ज की समस्या को दूर करता है. कब्‍ज की समस्‍या को दूर करने के लिए दो बड़े चम्‍मच बादाम के तेल का सेवन नियमित रूप से करें.

ऐसे फौलो करें इंस्टाग्राम मेकअप ट्रेंड

मेकअप करना हर किसी को पसंद होता है खासकर महिला वर्ग को. मेकअप करने से न केवल हम सुन्दर दिख पाते है, बल्कि हमारी आंखे, लिप्स जैसी अन्य चीजें भी और अच्छी लगती है. और आज कल बढ़ते दौर के साथ हमारे पास कई चीज़े एडवांस भी हो गयी है, जैसे की हम हम सिर्फ पार्लर में ही नहीं बल्कि घर पर भी अपना मेकअप कर सकते है.  अगर अब किसी पार्टी में जा रही है तो आप ऑनलाइन मेकअप वीडियो देखकर भी अपना मेकअप कर सकती है. औनलाइन प्लेटफॉर्म में आपको कई अन्य तरह के मेकअप देखने को मिल सकते है. औनलाइन प्लेटफौर्म पर आप मेकअप के साथ साथ अलग अलग तरह के हेयरस्टाइल देखकर भी बना सकते है.

युवा और सोशल मीडिया

आज कल के युवा सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करते है खासकर इंस्टाग्राम और फेसबुक जिस पर आपको कई तरह की वीडियो देखने को मिलती है, और ये वीडियो देखकर युवा ज्यादा इन्फ्लूंस होते है, और उसी वीडियो को देखकर वह अपना मेकअप भी करते है. वे ऐसी वीडियो देखकर ट्राई करते है की शायद वे भी बिलकुल हूबहू मेकअप कर सके.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं फेशियल औयल के इन फायदों के बारे में

आंकड़े

एक स्टडी के अनुसार यह भी माना गया है की 91-96 % महिलाएं रोज़ किसी न किसी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. और यह भी देखा गया है की मेकअप ने केवल ज्यादा उम्र की महिलाएं करती है बल्कि स्कूल और कौलेज की लड़कियां सबसे ज्यादा मेकअप करना पसंद करती है.  पर यह लोग ये भूल जाते है की मेकअप हमे रोजाना नहीं करना चाहिए खासकर वे लोग जिनकी हमारी 25 साल से काम है , क्योंकि उनकी स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है , जिससे की वो जडस केमिकल व हार्श मेकअप करेंगी तो उनकी स्किन भी खराब हो सकती है.  जैसे की उनके पिम्पले , वाइट स्पौट , डार्क स्पौट जैसी अन्य समस्या का का सामना करना पढ़ सकता है.

मेकअप हो लाइट

इंस्टाग्राम और फेसबुक की मेकअप वीडियोस  देख कर यह उनका मेकअप अपनाने का प्रयास करती है. पर वह ये भूल जाती है कि ये ऑनलाइन वीडियो उनके लिए कितनी  खतरनाक साबित हो सकती है. बता रही हैं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट समायरा संधू. यह वीडियो केवल देखने में ही सुन्दर लगती है पर असल में इस तरह की वीडियोस की सच्चाई कुछ और ही होती है. यदि आपको मेकअप करना ही है तो आप कोशिश करें की मेकअप का इस्तेमाल आप कम से कम ही करें और अपना मेकअप लाइट ही रखें. और फाउंडेशन हमेशा अपने स्किन टोन के हिसाब से ही रखें , और अगर आपकी स्किन औयली है तो आप आयल फ्री मेकअप ही इस्तेमाल करें. इंस्टाग्राम पर दिखाई जाने वाली वीडियो अक्सर पूरा सच नहीं होती, उस वीडियो के दौरान उसमें लाइट्स के इस्तेमाल किया जाता है और वीडियो बनाने के बाद उसकी एडिटिंग भी की जाती है.

ये भी पढ़ें- उम्र के हिसाब से ऐसे करें स्किन केयर

टिप्स –

मेकअप करने के बाद आप हमेशा मेकअप  स्प्रे का इस्तेमाल करें , जिससे की आपका मेकअप लम्बे समय तक टिका रहेगा. और यदि आपकी स्किन औयली है तो आप ब्लौट शीट अपने पास रखें जिससे की आप आप मेकअप सारा दिन औयल फ्री रख सकते है.

उम्र के हिसाब से ऐसे करें स्किन केयर

कविता की शादी 23-24 साल की उम्र में हुई थी. वह बहुत खूबसूरत थी. अपनी शादी में जब वह अपना ब्राइडल मेकअप कराने गई थी तो ब्यूटीशियन ने कहा था कि तुम्हारी स्किन से तो उम्र का पता ही नहीं चल रहा है. जब वह ससुराल गई तो वहां भी लोगों ने यही कहा. खूबसूरत स्किन से कविता की उम्र कई साल कम दिखती.

शादी के 2 साल के बाद कविता का पहला बच्चा हुआ. इस के 4 साल बाद दूसरा बच्चा हुआ. अब तक कविता परिवार की जिम्मेदारी संभालने में पूरी तरह लीन हो गई थी. अब उसे अपनी केयर करने का खयाल ही नहीं रहता था. लगभग 15 साल बाद जब बच्चे बड़े हो गए और कविता ने घर से बाहर निकल कर देखना शुरू किया तो उसे लगा उम्र का असर उस पर दिखने लगा है.

समय पर अपना खयाल न रख पाने के कारण कविता अब अपनी उम्र से बड़ी दिखने लगी है. उस ने अपने बारे में सोचना शुरू किया तो उसे लगा कि पहले हमेशा उस की केयर करने वाला पति भी अब उस से दूरदूर रहने लगा है. कविता ने खुद को जब दूसरों की नजर से देखना शुरू किया तो लगा कि उस में जो आकर्षण पहले था वह खत्म हो गया है. इस में बहुत बड़ा हाथ उस की अपनी स्किन का था, जो देखभाल के अभाव में खराब हो गई थी. खराब स्किन ने उस की सुंदरता को खत्म कर दिया था. अब कविता को अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए पहले से ज्यादा केयर की जरूरत थी. अगर उस ने पहले ही स्किन का खयाल रखा होता तो आज यह परेशानी नहीं होती.

लखनऊ के ‘पर्पल इन’ ब्यूटी सैलून की सौंदर्य विशेषज्ञा पायल श्रीवास्तव कहती हैं, ‘‘अपनी स्किन की प्राकृतिक सुंदरता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हर उम्र में उस का सही खयाल रखा जाए खासतौर पर सर्दियों के मौसम में. उम्र बढ़ने के हिसाब से स्किन को ज्यादा देखभाल और पोषण की जरूरत होती है. आमतौर पर महिलाएं इस बात का खयाल नहीं रखती हैं. ज्यादातर सुंदरता का मतलब मेकअप करने से लगाती हैं. मेकअप करने में इस्तेमाल होने वाले सौंदर्यप्रसाधन स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इसलिए इस का भी ध्यान रखना जरूरी होता है.’’

1. किशोरावस्था का नाजुक दौर

इस अवस्था में लड़कियां मेकअप करने लगती हैं. 14 साल की उम्र तक उन की स्किन बहुत कोमल होती है. इतनी मुलायम होती है कि उसे देखभाल की जरूरत ही नहीं होती है. उन्हें इस उम्र में इस बात का खयाल रखना चाहिए कि वे अपनी स्किन पर कोई ऐसी चीज न लगाएं जो उन की स्किन की कोमलता को नुकसान पहुंचाए.

ये भी पढ़ें- कैसे चुनें सही फेस क्रीम

इस उम्र में स्किन पर वह क्रीम नहीं लगानी चाहिए, जिस में कैमिकल मिला हो. ठंड में कच्चे दूध या दही से स्किन को साफ करना चाहिए.

2. कालेज गर्ल्स रखें खास खयाल

स्किन की देखभाल का पहला कदम 18 साल की उम्र के करीब शुरू होता है. इस उम्र में लड़कियों के शरीर में हारमोनल बदलाव होते हैं. इस का प्रभाव स्किन पर भी पड़ता है. तैलीय स्किन होने पर चेहरे पर मुंहासे होने शुरू हो जाते हैं. इस बदलाव से पूरे चेहरे पर औयली लुक दिखने लगता है. देखभाल न करने पर स्किन पर छोटेछोटे दाने पड़ जाते हैं. कभीकभी इन में पस भी भर जाता है.

इस से बचने के लिए औयली चीजों का सेवन बंद कर देना चाहिए. अचार, मांसमछली और मसाला युक्त खाना नहीं खाना चाहिए. ताजे फल और सब्जियां खानी चाहिए. पानी भी खूब पीना चाहिए. इस से खूब पसीना निकलेगा, जिस से स्किन के रोमछिद्र खुल जाएंगे और उन्हें ताजा हवा मिलेगी. ठंड के मौसम में रसदार फलों का सेवन करना चाहिए.

मुंहासों को कभी नाखून से नहीं नोचना चाहिए. दबा कर भी ठीक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उन की सफाई करने के लिए गरम पानी में एक छोटा टौवेल डाल कर उस से मुंहांसों की सफाई करनी चाहिए. रात में सोते समय अच्छी किस्म का औयल फ्री मौइस्चराइजर लगाना चाहिए.

3. शादी से पहले स्किन केयर

स्किन की देखभाल की असली जरूरत 25 साल के बाद आती है. इस दौर में शादी और कैरियर का दबाव बढ़ता है. यह औरतों के लिए चैलेजिंग काम होता है. उम्र के इस दौर में उन्हें घर, परिवार, कैरियर, पति और बच्चों के बीच तालमेल बैठाना होता है. गर्भावस्था का भी स्किन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इस समय शरीर में तमाम तरह के हारमोनल बदलाव होते हैं, जिन से स्किन की खूबसूरती प्रभावित होती है. जो औरतें धूप में रहती हैं वे सनबर्न का शिकार हो जाती हैं. इस से स्किन पर तमाम तरह के दागधब्बे पड़ जाते हैं.

उम्र बढ़ने के बाद स्किन की देखभाल करने के साथसाथ सेहत का भी खयाल रखना पड़ता है. इस उम्र के बाद औरतों में मेनोपौज की शुरुआत हो जाती है. इस से भी हारमोनल बदलाव होते हैं, जिस से चिड़चिड़ापन, आराम करने का मन, मोटापा बढ़ना और दूसरी कई बीमारियां होने लगती हैं, जो स्किन को प्र्रभावित करती हैं. इस उम्र में चेहरे पर  झांइयां और  झुर्रियां भी होने लगती हैं.

इस उम्र में स्किन की देखभाल करने के लिए सब से पहले अपने खानपान का खयाल रखना चाहिए. अंकुरित अनाज को सुबह के नाश्ते में शामिल करें. खाने में फल और सलाद को प्रमुखता से शामिल करें. जिन चीजों में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में पाया जाता है उन का सेवन करें. दाल, पनीर और अंडा इन में खास हैं. चावल सप्ताह में 1 बार ही खाएं. सुबह सैर जरूर करें. हलकी ऐक्सरसाइज स्किन को खूबसूरत बनाती है.

4. ये तरीके भी आजमाएं-

जिन की स्किन औयली न हो उन्हें मलाई चेहरे पर लगानी चाहिए. 5 मिनट इस मलाई से चेहरे की मालिश करनी चाहिए. 1 बादाम घिस कर उस का लेप चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद कच्चे दूध से इसे हटा दें. फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

दूध में ब्रैड मिला कर स्क्रबर जैसा बना लें. इसे स्किन पर लगाएं. कुछ समय बाद रगड़ कर छुड़ा लें. इस से स्किन में चमक आएगी. वह साफ हो जाएगी और उसे किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: सर्दियों में ऐसे दें लिप्स को नमी और शाइन

1 चम्मच मुलतानी मिट्टी, 1 चम्मच कैथोरिन पाउडर को 1 चम्मच प्याज के रस में मिला कर पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें. इससे स्किन की चमक बनी रहेगी.

बादाम और लौंग को बराबर मात्रा में ले कर पाउडर बना लें. आधा चम्मच पाउडर को कच्चे दूध में मिला लें. इस में चुटकीभर हलदी मिला लें. फिर इसे स्किन पर लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. स्किन चमक उठेगा

सर्दियों में इन 5 टिप्स से ग्लोइंग रहेगी स्किन

सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में शादी हो या पार्टी मेकअप का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करना होता है. रूखी स्किन पर ग्लो कहीं खो जाता है. ऐसे में मेकअप से भी निखार नहीं आ पाता. कई बार मेकअप चेहरे के ड्राई एरिया पर जम जाता है तो दिखने में बहुत भद्दा लगता है. इसलिए सर्दियों में स्किन की देखभाल बहुत जरूरी है. अगर आपकी स्किन हेल्दी दिखेगी तो मेकअप भी जल्दी सेट होगा. आइए जानते है सर्दियों में ग्लोइंग मेकअप के साथ स्किन को हेल्दी रखने का कुछ आसान टिप्स.

 ऐसे रखें स्किन को हेल्दी

 1. घरेलू मोइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

सर्दियों में स्किन का रूखा होना और फिर उस रूखी स्किन में खुजली होना बहुत आम समस्या है. सर्दियों की शुष्क हवा स्किन की नमी सोख लेती है, जिस वजह स्किन का फटना और जलन जैसे समस्याएं होने लगती है. इनसे बचने के लिए आप घर पर ही मोइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

2 चम्मच शहद में बादाम का पेस्ट बनाकर मिलाएं और 4 चम्मच पानी मिला कर इसका मिश्रण तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगा कर सूखने दें. जब यह अच्छी तरह सुख जाए तो इसे गरम पानी से धो लें.

शहद आपकी स्किन को नैचुरल चमक देता है. इसके इस्तेमाल से स्किन का रूखापन आसानी से दूर हो जाता है. इस में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंजाइम्स व कई अन्य पोषक तत्व मौजूद रहते है जो स्किन को पोषण प्रदान करते है, उसे साफ रखते है व नमी प्रदान करते है.

ये भी पढ़ें- एयर पौल्यूशन से स्किन को बचाने के लिए करें ये काम

इसके इस्तेमाल के बाद आप मोइश्चराइजर लोशन का भी प्रयोग कर सकती हैं.

मौइश्चराइजर स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. यह चेहरे के रोमछिद्रों को बंद होने नहीं देता.

2. नैचुरल स्क्रब का करें इस्तेमाल

सर्दियों में रुखेपन से छुटकारा पाने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है. स्क्रबिंग से चेहरे पर जमे हुए डेड स्किन, व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स आसानी से निकल जाती है.

नैचुरल स्क्रब के लिए आप कौफी का इस्तेमाल कर सकती हैं. कौफी में मौजूद कैफीन हर तरह की स्किन समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करता है. कौफी डेमेज स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है.

कौफी स्क्रब बनाने के लिए ग्राउंड कौफी का इस्तेमाल करें. इस में ब्राउन शुगर और ऑलिव ऑइल को अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण को सर्कुलर मोशन में चेहरा पर मसाज करें.

3. सनस्क्रीन है जरूरी

सर्दी हो या गर्मी सनस्क्रीन चेहरे के लिए बहुत जरूरी है. अधिकतर महिलाओं को लगता है की सनस्क्रीन  सिर्फ गर्मियों में ही लगानी चाहिए. लेकिन उनका यह मानना गलत है सर्दी हो या गर्मी सनस्क्रीन  का इस्तेमाल हर मौसम में हर दिन करना चाहिए. गर्मियों में UVB किरणें ज्यादा पड़ती है. जो स्किन के लिए खतरनाक होती है. लेकिन सर्दियों के मौसम में UVB के मुक़ाबले UVA किरणें ज्यादा पड़ती है. जिससे आपकी स्किन पर सनबर्न, झुर्रियां, काले धब्बे हो सकते हैं. इसलिए सर्दियों में सनस्क्रीन  का इस्तेमाल जरूर करें.

4. रात को लगाएं नारियल तेल

सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन पर नारियल तेल बहुत अच्छा काम करता है. नारियल तेल आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से मुलायाम और चमकीला बनाता है. स्किन को मोइश्चराइज करने के अलावा यह स्किन से मुंहासों, दाग धब्बों को भी मिटाने में मदद करता है.

नारियल तेल का इस्तेमाल आप नाइट क्रीम की तरह कर सकतीं हैं. रात को मुंह धोने के बाद चेहरे पर नारियल तेल लगा कर सो जाए. सुबह आपको आपकी स्किन मुलायम और ग्लोइंग नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में सही मेकअप से यूं दिखे जवां-जवां

5. खाने पीने का रखें खास ध्यान

इस मौसम में खाने पीने का खास ध्यान रखना पड़ता हैं. इस मौसम में फ्राइड और मीठी चीजें खाना अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो रोस्टेड चीजें ज्यादा खाएं. फिश, सूप और ड्राई फ्रूट्स लें. मौसमी सब्जियां, टमाटर, पालक, लहसुन, संतरा और पपीता सेहत के साथ स्किन के लिए भी लाभकारी होते हैं टमाटर में केरोटीन तत्व होता है, जो रक्त को साफ करता है. हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें. रोज सुबह एक चमच शहद जरूर खाए. रोजमर्रा के डेयरी प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दें. साथ ही अंजीर, किशमिश, ड्राई फ्रूट्स और पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जियों को शामिल करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें