कविता की शादी 23-24 साल की उम्र में हुई थी. वह बहुत खूबसूरत थी. अपनी शादी में जब वह अपना ब्राइडल मेकअप कराने गई थी तो ब्यूटीशियन ने कहा था कि तुम्हारी स्किन से तो उम्र का पता ही नहीं चल रहा है. जब वह ससुराल गई तो वहां भी लोगों ने यही कहा. खूबसूरत स्किन से कविता की उम्र कई साल कम दिखती.

शादी के 2 साल के बाद कविता का पहला बच्चा हुआ. इस के 4 साल बाद दूसरा बच्चा हुआ. अब तक कविता परिवार की जिम्मेदारी संभालने में पूरी तरह लीन हो गई थी. अब उसे अपनी केयर करने का खयाल ही नहीं रहता था. लगभग 15 साल बाद जब बच्चे बड़े हो गए और कविता ने घर से बाहर निकल कर देखना शुरू किया तो उसे लगा उम्र का असर उस पर दिखने लगा है.

समय पर अपना खयाल न रख पाने के कारण कविता अब अपनी उम्र से बड़ी दिखने लगी है. उस ने अपने बारे में सोचना शुरू किया तो उसे लगा कि पहले हमेशा उस की केयर करने वाला पति भी अब उस से दूरदूर रहने लगा है. कविता ने खुद को जब दूसरों की नजर से देखना शुरू किया तो लगा कि उस में जो आकर्षण पहले था वह खत्म हो गया है. इस में बहुत बड़ा हाथ उस की अपनी स्किन का था, जो देखभाल के अभाव में खराब हो गई थी. खराब स्किन ने उस की सुंदरता को खत्म कर दिया था. अब कविता को अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए पहले से ज्यादा केयर की जरूरत थी. अगर उस ने पहले ही स्किन का खयाल रखा होता तो आज यह परेशानी नहीं होती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...