Here’s an exiting video for you all.
Hey Girls ! These are the things that you must have in your make-up kit if you want a perfect look.
Watch The Video To Know More.
Hey Girls ! These are the things that you must have in your make-up kit if you want a perfect look.
Watch The Video To Know More.
Smart Dress up tips by our Fashionista Nimrit Kaur.
Watch The Video To Know More !
Subscribe for more such videos : https://www.youtube.com/user/GSBoldNBeautiful
रंग हमारे जीवन में ऊर्जा, सकारात्मकता और आशाओं से भरी खुशियां बिखेरता है. और बात जब भारतीय त्योहारों की हो तो रंगों के बिना न सिर्फ घर बेजान लगता है बल्कि उत्सव का आनंद भी फीका लगने लगता है. त्योहारों और उत्सवों के आनंद भरे माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए नए जमाने के फैशन, परंपरा, रंग आदि का कुछ हट कर व भावनात्मक रूप से चुनाव करने से खुशियों में चार चांद लग जाते हैं.
तो आइए, जानिए कि इस त्योहार और उत्सवों के माहौल में घर सजाते हुए प्राचीनता के साथ आधुनिकता का लुक देने के लिए क्या किया जाए:
दीवारों की रंगाई
घर की दीवारों को अंदर और बाहर से रंगाना वैसे तो साधारण बात है किंतु बहुत ही परिणामकारक है. भारतीय त्योहार लाल और नारंगी रंगों से भरे होते हैं, इसलिए इन रंगों को समर्पित रंग आप के घर को एक नया लुक दे सकते हैं. घरों को नए रूप से रंगाने से न सिर्फ घर का लुक बदल जाता है, उस की उम्र भी बढ़ जाती है.
फर्नीचर की सजावट
घर का रूप बदलना हो तो सोफा, साइड टेबल, शोकेस और सजाने वाली अन्य कलात्मक चीजों के थोड़े से बदलाव के बाद ही घर नया सा लगने लगता है और उस में जान आ जाती है.
कमरे के दीवारों को रंगों की विविधता से रंगाएं और कम से कम फर्नीचर रखने का प्रयास करें. हलके चौकलेटी, हलके क्रीम या गहरे पीले रंग वाले फर्नीचर अगर हों, तो गुलाबी या नारंगी रंगों की दीवारों के साथ जंचते हैं.
बाग और पेड़
आंगन में उगी घासों को अच्छे से काटने, गमलों को समयसमय पर रंगने, पौधों की छंटाई और सजावट के पत्थरों की रचना बदलते रहने से आप के घर के बगीचे का रूप खिल उठेगा. घर में जो दिखावटी पेड़ लगाए जाते हैं, वे सफेद गमलों में यदि लगाए जाएं तो नारंगी रंगों के दीवारों पर बहुत ही खुल के दिखेंगे. आप के दीवारों के रंग अगर अलग हों तब सिरैमिक के अलगअलग डिजाइन और आकारों का इस्तेमाल करते हुए उन के पास शिल्प रख दिए जाएं तो उन की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.
सजाने की और भी चीजें
सोफासैट सफेद और उस पर पीले रंग के कवर्स हों तो वह बहुत ही फैशनेबल दिखेगा. सजावट की चीजें यदि प्रिंटेड हों तो सोफे के कवर्स और परदे प्लेन लेना चाहिए.
सजावट की छोटी चीजें डिजाइनर न हों तो परदे और कवर्स डिजाइनर लेने चाहिए. इन में गहरे रंगों का संतुलन रखना जरूरी होता है. ऐसा न होने से कमरा बहुत डार्क दिखता है.
परदे और कवर्स
चमकने वाली नारंगी दीवारों के दरवाजों व खिड़कियों पर हलके नारंगी रंग के परदे बेहद खूबसूरत दिखते हैं और ऐसे सोफे के कवर्स जामुनी या गहरे गुलाबी रंग के कंट्रास्ट अच्छे दिखते हैं. बरामदा अच्छा व रंगरंगीला दिखाई दे, इस के लिए काला रंग मिश्रित हरे रंग के परदे और लेमन यलो रंगों के कवर से ताजगी महसूस होगी. रंगीले रंग चुनते समय हलके और कम प्रिंट के कपड़े चुनें.
कालीन व चटाई
कालीन और चटाई से ड्राइंगरूम और बैडरूम को एक अलग ही लुक प्राप्त होता है. इस से आप की जीवनशैली भी उजागर होती है. ये आरामदायक भी होते हैं- इन से पूरे घर को ही आधुनिकता का स्पर्श होता है. कालीन व चटाई हलके गे्र, हलके गुलाबी रंग के होने चाहिए. इस से जगह और भी निखरती है.
दीए की सजावट
दीवाली रोशनी का त्योहार होता है. अत: इस त्योहार में बरामदे पर लगाए गए खूबसूरत दीए देखते ही मेहमान खुश हो जाएंगे. सोने जैसे रंग या लाल कांच की मोमबत्ती से घर बहुत ही खूबसूरत दिखता है. इस के अलावा फ्लोटिंग कैंडल्स को एक बड़े बरतन में पानी भर कर गुलाब के फूल की पंखुडि़यों के साथ सजाएं. इसे आप अपने ड्राइंगरूम की सैंटर टेबल पर रखेंगी तो कमरे की सजावट में चार चांद लग जाएंगे.
सजावट के लिए
फोटोफे्रम्स, पेंटिंग, वौल हैंगिंग को हर मौसम में बदलना संभव होता है, क्योंकि इन की कीमत कम होती है. ये बदलाव बहुत छोटे होते हैं, किंतु इस से घर के लुक में बहुत फर्क पड़ता है.
प्रकाश योजना
अच्छी प्रकाश योजना त्योहार और उत्सवों में बहुत अहमियत रखती है. भारतीय त्योहार और उत्सव प्रकाश के लिए पहचाने जाते हैं, इसलिए अलगअलग रंग और प्रकाश के उजाले से घर प्रकाशमान हो उठता है, जो आकर्षक और उमंग भरा माहौल देता है. आजकल बाजार में ऐसी लाइट्स भी उपलब्ध हैं जिन में बिजली की खपत कम होती है.
फूलों की सजावट
फूलों की सजावट की कला हर भारतीय स्त्री को परंपरागत रूप से हासिल होती है. घर की सजावट, फूलों की मालाएं, फूलों की रंगोली से घर अत्यंत सुंदर दिखता है. फूलों की महक से एक अनोखा माहौल रहता है और प्राचीन शैली का एक अच्छा अनुभव हमें प्राप्त होता है.
उमंग भरे उत्सव में इन छोटीछोटी बातों को आजमाने से न सिर्फ घर का माहौल रंगीनमय हो जाएगा, उत्सव का आनंद भी दोगुना हो जाएगा.
– राजीव मर्चेंट
टंजरीन के सहसंस्थापक
फिल्म ‘प्यासा‘ के दृश्य पर अगर आप ने गौर किया हो तो… उस दृश्य में नायिका वहीदा रहमान छत पर खड़ी हैं. नायक गुरुदत्त नीचे खड़े हैं. बरसात हो रही है. नायिका नायक को आकर्षित करने के लिए गाना गा रही है. उस ने बेहद साधारण साड़ी पहनी है, लेकिन उस के चेहरे, खासतौर से आंखों में गजब का आकर्षण है. वह अपनी आंखों की भंगिमाओं और चेहरे के भावों से नायक को रिझाने की कोशिश करती है.
कमाल की बात है कि बिना नायक के पास आए, बिना उसे छुए नायिका इस कोशिश में कामयाब भी हो जाती है. न सिर्फ इतना बल्कि यह भी कि नायिका की अदाएं और नायक की भावनाएं परदे के उस पार बैठे दर्शकों के मन में भी रोमानियत या मादकता की सिहरन बड़ी आसानी से पैदा कर देती हैं.
यह कामुकता है, जिसे एक निर्देशक ने अपनी कला से गढ़ा है. जिस में भावना है, इच्छा है, कामना है, बड़ी खामोशी से पूरी बात कह लेने का जादू है. यह श्वेतश्याम सिनेमा की रोमानियत परोसने की भाषा और शैली थी. तब फिल्म ‘मुगले आजम‘ में दिलीप कुमार के मधुबाला के जिस्म पर पंख फेरने भर से दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते थे. फिर फिल्मों में रंग आए. तब हमारा सिनेमा थोड़ा बोल्ड हुआ.
राज कपूर का समय आया. अब हीरोइन की साड़ी सिमटने लगी. फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में जीनत अमान और ‘राम तेरी गंगा मैली’ में मंदाकिनी ने इस की मिसाल पेश की. इन फिल्मों में हीरोइन के अंग प्रदर्शन के जरिए दर्शकों में सिहरन पैदा करने की कोशिश की गई, जिस की निंदा हुई. इस पर तीखी टिप्पणियां और गंभीर आलोचनाएं की गईं, लेकिन यह सिलसिला रुका नहीं बल्कि बढ़ता गया. परदे पर परवीन बौबी और डिंपल कपाडि़या के नाम पर ऐसी नायिकाओं का उदय हुआ, जिन के पसंदीदा परिधान बिकनी और समुद्र में नहाना खास शौक था. अब बात सिर्फ अंग प्रदर्शन तक ही नहीं सिमटी थी बल्कि अंतरंग दृश्यों का तड़का भी फिल्मों में लगने लगा था. फिल्म ‘सागर’ और ‘बौबी’ युवा दर्शकों ने बारबार देखीं. फिल्म ‘सागर’ में समुद्र किनारे पारदर्शी साड़ी में डिंपल कपाडि़या और ऋषि कपूर पर फिल्माया गया गाना सिहरन पैदा करने के लिए पर्याप्त था. आलोचकों के लिए बहुत कुछ कहने की गुंजाइश थी, लेकिन सिनेमा के जानकारों को यह सब बहुत नहीं अखरा था. कारण साफ था, चाहे जीनत और मंदाकिनी का बिकनी पहनना हो या डिंपल के अंतरंग दृश्य, इन सब में एक सिनेमाई सौंदर्य बोध था. कहानी के साथ खपने की क्षमता थी इसलिए थोड़ेबहुत विरोध के बाद इन्हें मान्यता मिली.
फिर एक समय आया जब कामुकता की इस कड़ी में गीत भी शामिल हो गए. 90 के दशक में आई फिल्म ‘खलनायक’ का गीत ‘चोली के पीछे क्या है…’ और फिल्म ‘करण अर्जुन’ का गीत ‘राणाजी माफ करना…’ इसी कड़ी का हिस्सा थे. ‘चोली के पीछे…’ को तो लंबे समय तक रेडियो और टीवी ने प्रतिबंधित रखा. हालांकि आज ये गीत बेहत सामान्य लगते हैं. दरअसल, इस समय तक फिल्मों में ऐसे दृश्य या गीत एकाध होते थे जो बस फिल्म को लोकप्रियता दिलाने का काम करते थे.
फिल्म ‘मर्डर’ और ‘ख्वाहिश’ में भारी संख्या में चुंबन और कामुकता दर्शाते दृश्यों का इस्तेमाल किया गया. ऐसा नहीं था कि पहले की फिल्मों में इस तरह के दृश्य नहीं होते थे. फिल्म ‘थोड़ा प्यार और थोड़ा मैजिक’ में सैफ अली खान और अमीषा पटेल के पानी के अंदर चुंबन के दृश्य थे या फिर ‘राजा हिंदुस्तानी’ में करिश्मा कपूर और आमिर खान के भीगते हुए चुंबन दृश्य को याद किया जा सकता है, लेकिन ये पूरी फिल्म पर हावी नहीं थे, जबकि ‘मर्डर’ और ‘ख्वाहिश’ जैसी फिल्मों ने नया चलन शुरू किया, सैक्स का बाजार बनाने का चलन.
इन से पहले फिल्में कहानीप्रधान थीं और सैक्स उन में बस खाने में नमक के बराबर होता था, लेकिन इन फिल्मों में कहानी और सैक्स का प्रतिशत 50-50 का था. यहां तक कि गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक सुधीर मिश्रा को भी इस का सहारा लेना पड़ा. उन की फिल्म ‘यह साली जिंदगी’ इस की मिसाल है. इस फिल्म में कहानी थी, नाटकीयता थी, ऐक्शन था और कौमेडी थी. इन तमाम चीजों के बावजूद फिल्म में अरुणोदय सिंह और अदिति राव हैदरी के दर्जनों सैक्स व किसिंग सीन थे, जो कहीं भी कहानी की जरूरत नहीं लगते बल्कि ये साफ इशारा करते हैं कि इन्हें महज दर्शकों को आकर्षित करने के लिए फिल्म में ठूंसा गया है.
सुधीर की फिल्मों में ऐसे दृश्यों की भरमार का सीधा अर्थ है कि सैक्स आज के बाजार की जरूरत बन गया है इसलिए हर निर्देशक इसे सीधेसीधे परोस रहा है. मिसाल के तौर पर फिल्म ‘फैशन’ और ‘सात खून माफ’ में प्रियंका चोपड़ा के कई अंतरंग दृश्य थे, लेकिन वे कहानी के साथ पूरी तरह से मेल खा रहे थे या कम से कम कहानी का हिस्सा लग रहे थे, इसलिए वे उतने अखरे नहीं.
आज तो हालात यह हो गई है कि ‘मर्डर 3’ और ‘जिस्म 2’ जैसी फिल्में बन रही हैं, जिन का पूरा तानाबाना ही सैक्स को केंद्र में रख कर बुना गया था यानी सैक्स दिखाना निर्देशक की पहली प्राथमिकता रही और उसे पूरा करने के लिए एक कहानी का सहारा लिया गया.
सीधा सा अर्थ है कि कभी वहीदा रहमान और वैजयंती माला के जरिए ढकेछिपे अंदाज में जिस कामुकता को परोसने की कोशिश की जाती थी. अब उस की जगह मल्लिका शेरावत की स्पष्टवादिता हावी हो रही है. छिपाने की अदा कम है और दिखाने की बेचैनी ज्यादा. हो भी क्यों न, आज यह वह समय है जब पहली बार किसी पौर्न स्टार को बतौर हीरोइन पेश किया गया है. आज के निर्देशक कामुकता की जगह सीधेसीधे सैक्स परोसने में विश्वास करते हैं. कभी रोमांस दिखाने के लिए सैक्सुअल सीन डाले जाते थे लेकिन आज सीधेसीधे बेहद बेबाक अंदाज में सैक्सुअल सीन डाले जाते हैं.
सैक्स सीन जो जरूरी थे
इंसाफ का तराजू : बी आर चोपड़ा की इस फिल्म में 2 बार बलात्कार के दृश्य दिखाए गए. एक बार फिल्म की प्रमुख नायिका जीनत अमान इस घटना की शिकार बनती है और दूसरी बार फिल्म में उन की किशोरी बहन का किरदार निभा रही पद्मिनी कोल्हापुरे. दृश्य बोल्ड थे मगर यह फिल्म ही बलात्कार के मुद्दे पर बनी थी इसलिए ये दृश्य गैरजरूरी नहीं लगते.
सत्यम शिवम सुंदरम : राज कपूर की इस फिल्म में जीनत अमान एक आदिवासी महिला की भूमिका में थीं इसलिए उन की वेशभूषा पर उठाए गए सवाल गैर वाजिब लगते हैं.
फायर : दीपा मेहता ने यह फिल्म लेस्बियन रिलेशनशिप पर बनाई थी. शबाना आजमी और नंदिता दास प्रमुख भूमिका में थीं. दोनों के अंतरंग दृश्य फिल्म में दिखाए गए हैं. संभवतया, पहली बार एक औरत के दूसरी औरत के साथ शारीरिक संबंध होते किसी फिल्म में दिखाया गया था. मगर यह सीन फिल्म के लिए जरूरी थे, इसलिए सैंसर ने इसे रिलीज करने की अनुमति दे दी.
बैंडिट क्वीन : शेखर कपूर की इस फिल्म की नायिका सीमा बिस्वास थीं. वे दस्यु सुंदरी फूलन देवी का किरदार निभा रही थीं. फिल्म में उन के साथ कई बार बलात्कार होते हुए दिखाया गया. ये काफी बोल्ड दृश्य थे, लेकिन ऐसा लगता है कि अगर ये दृश्य न होते तो उस किरदार की पीड़ा का अंदाजा दर्शक कभी न लगा पाते.
सात खून माफ : विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अनु कपूर के कुछ बैडरूम सीन हैं जो थोड़े अखरते हैं, मगर चूंकि यह फिल्म एक औरत की 7 शादियों और उस के रिश्तों पर आधारित है, इसलिए इन्हें गैर जरूरी नहीं माना जा सकता.
सामग्री
250 ग्राम टोफू, 2 छोटे चम्मच खसखस 2 घंटे पानी में भीगा व पिसा हुआ, 100 ग्राम दही, 100 ग्राम क्रीम, 3 टमाटर, लालमिर्च पाउडर स्वादानुसार, 1/2 छोटा चम्मच गरममसाला, 100 ग्राम घी या मक्खन, 1 छोटा चम्मच चीनी, 2 छोटे चम्मच कौर्नफ्लोर, नमक स्वादानुसार, थोड़ी सी धनियापत्ती सजाने के लिए.
विधि
टमाटरों को पानी में उबाल कर छिलका उतारें और पेस्ट बना लें. खसखस को 2 घंटों के लिए दूध में भिगो कर रख दें ताकि वह अच्छी तरह फूल जाए. फिर पीस कर पेस्ट बना लें. टोफू के टुकड़े काट लें. उन पर कौर्नफ्लोर बुरक कर रख दें. थोड़ी देर बाद घी में हलका सा भून लें. अब कड़ाही में घी गरम कर के खसखस पेस्ट को भूनें. फिर सभी मसाले डाल कर भूनें. अब टमाटर पेस्ट तब तक भूनें जब वह कड़ाही न छोड़ने लगे. दही डाल कर चलाती रहें. क्रीम डालें और चलाती रहें. टोफू डाल कर चीनी डालें और आंच धीमी कर के 15-20 मिनट पकाएं. कोरमा तैयार है. धनियापत्ती से सजा कर कचौडि़यों या फिर पूरियों के साथ गरमगरम परोसें.
डेढ़ करोड़ की गाडि़यां भी अब आम हो गई हैं और लैंबोरगिनी जैसी कंपनियां तो सैकड़ों हर साल बेच लेती हैं. यह बता दें कि गाड़ी के साथ ये लड़कियां मुफ्त नहीं मिलतीं. हां, अगर ऐसी गाड़ी हो तो इस तरह की लड़कियां चुंबक सी अपनेआप आ जाती हैं.
समाज में बेटियों पर तमाम तरह की बंदिशें शुरू से ही लगती आई हैं. बात किसी भी वर्ग की बेटियों की हो, उन की दशा एकजैसी ही होती है. इस के बावजूद बेटियों को जब भी मौका मिला उन्होंने खुद को साबित किया है. आराधना मिश्रा ऐसी ही बेटियों में से एक हैं. उन के पिता प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश में कांगे्रस के बड़े नेताओं में से एक हैं. वे प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास विधान सभा से 1980 से ले कर 2012 तक लगातार विधायक रहे हैं. जब उत्तर प्रदेश में कांगे्रस का जनाधार लगातार गिरता रहा तब भी प्रमोद तिवारी कांगे्रस के विधायक बनते रहे.
वे जब राज्य सभा के सदस्य बने तो उन की विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन की बेटी आराधना मिश्रा को जीत हासिल हुई. आराधना मिश्रा के स्वभाव और कामकाज पर अपने पिता प्रमोद तिवारी की गहरी छाप पड़ी है. आराधना मिश्रा ने तमाम मुद्दों पर खुल कर बातचीत की:
समाज में बेटियों को आगे लाने के लिए मातापिता को किस तरह से उन की परवरिश करनी चाहिए?
अगर अवसर मिले तो बेटियां किसी से कम नहीं. मैं 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही मैं पिताजी के विधान सभा क्षेत्र में जा कर उन का सहयोग करने लगी थी. मेरी मां अलका तिवारी ने मुझे हमेशा निडर रहना सिखाया. मेरे घर में मातापिता ने जिस तरह की परवरिश की उस से मुझे समाज और परिवार को बड़ी कम उम्र में समझने का मौका मिल गया. मेरे साथ एक अच्छी बात यह भी रही कि मुझे ससुराल में भी मातापिता के घर जैसा ही माहौल मिला. मेरे पति अंबिका मिश्र लखनऊ के प्रतिष्ठित बिजनैसमैन हैं. शादी के बाद मेरी सास ने मुझ से कहा कि मैं पहले की ही तरह अपने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम करती रहूं. सच अगर शादी के पहले मातापिता का और शादी के बाद सासससुर का सहयोग मिले तो आज की औरत आसमान को भी छू सकती है.
अपने बच्चों की परवरिश करते समय किस तरह की बातों का खयाल रखना चाहिए?
मेरी बेटी नंदिजा बड़ी है और बेटा राघव छोटा है. मैं दोनों की एकजैसी परवरिश करती हूं. गलती करने पर बेटे को भी समझाती हूं. दोनों अभी छोटे हैं. मैं पूरी कोशिश करूंगी कि जैसी परवरिश मेरी हुई है वैसी ही उन की भी कर सकूं. बेटी और बेटे की परवरिश में किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए. बेटे की परवरिश ऐसी हो कि वह समाज में बेटियों की इज्जत करे. मेरे बच्चे जीवन में जो करना चाहें उन्हें उस की मेरी तरफ से पूरी आजादी होगी.
राजनीति में महिलाओं की स्थिति कैसी लग रही है?
राजनीति में अब महिलाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है. अब वे शो पीस नहीं रह गई हैं. मैं 2001 में जब संग्रामगढ़ ब्लौक की ब्लौक प्रमुख बनी थी, उस समय मैं उत्तर प्रदेश की सब से कम उम्र की ब्लौक प्रमुख थी. लेकिन आज प्रतियोगिता का दौर है. अपनी योग्यता और क्षमता खुद साबित करनी पड़ती है.
आप ने विधान सभा का चुनाव जीता. जीत का मूलमंत्र क्या होता है?
जीत का मूलमंत्र संगठन होता है. चाहे पार्टी का संगठन हो या नेता का अपना खुद का संगठन, जिस दिन वोट पड़ते हैं उस दिन पोलिंगबूथ पर आप के कार्यकर्ता किस तरह से काम करते हैं, इस पर जीत बहुत हद तक निर्भर करती है. मेरे चुनाव प्रचार में मेरे पति और बहन विजयश्री ने बहुत मेहनत की थी.
लोक सभा चुनाव में कांग्रेस की जो हालत रही है उस से उस का भविष्य क्या नजर आता है?
राजनीति में बदलाव एक सतत प्रतिक्रिया का अंग है. भविष्य में फिर बदलाव होगा. हाल के कुछ चुनावों में जीत चमत्कार की तरह दिखी है. मायावती, अखिलेश यादव और नरेंद्र मोदी को इतनी बड़ी जीत की उम्मीद खुद भी नहीं थी. उत्तर प्रदेश में जनता क्षेत्रीय दलों के शासन को देख चुकी है. ऐसे में वह बदलाव करेगी. कांगे्रस का दौर लौटेगा.
राजनीति में सक्रिय होने पर घर के कामकाज को कैसे संभालती हैं?
मुझे शुरू से ही तरहतरह का खाना बनाने का शौक रहा है और मैं हर तरह का खाना बना लेती हूं. इसलिए मुझे जब भी समय मिलता है खाना बनाने का शौक अब भी पूरा कर लेती हूं.
कुछ दूसरे शौक भी आप को हैं, जिन्हें पूरा कर के आप सुकून महसूस करती हों?
पढ़ने का मुझे शौक बचपन से रहा है. आज भी मैं बच्चों की पत्रिका चंपक पढ़ती हूं. बड़ी हो कर मैं ने लिखना भी शुरू किया था. इलाहाबाद में पढ़ाई के दौरान मैं ने आकाशवाणी में आने वाले बच्चों के कार्यक्रम बालवाणी और युववाणी में स्क्रिप्ट लिखी है. लेख लिखने का भी शौक रहा है. सरिता, गृहशोभा जैसी सकारात्मक सोच देने वाली पत्रिकाओं को मैं नियमित पढ़ती हूं.
‘मिस वर्ल्ड’ से बौलीवुड की चर्चित अदाकारा बनने तक प्रियंका चोपड़ा ने लंबी यात्रा की है. इस यात्रा में उन्हें कई तरह के पड़ावों से गुजरना पड़ा, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी. बरेली जैसे छोटे शहर से आ कर बौलीवुड में बड़ा नाम बन कर उन्होंने दूसरी लड़कियों के लिए मिसाल कायम की है. इन दिनों वे अर्जुन अवार्ड विजेता मैरी कौम की बायोपिक फिल्म ‘मैरी कौम’ में अभिनय कर उत्साहित हैं.
फिल्म ‘मैरी कौम’ में एक लोरी गा कर प्रियंका चोपड़ा ने 40 साल से बौलीवुड की फिल्मों से गायब हो चुकी लोरी संस्कृति को नया जीवन दिया है.
पेश हैं, उन से हुई गुफ्तगू के प्रमुख अंश:
आप ‘मैरी कौम’ बायोपिक को ले कर बहुत उत्साहित हैं. मगर ट्रेलर देख कर दर्शकों को शिकायत है कि आप मणिपुरी नहीं लगतीं?
यह सच है. मगर जब मेरे पास इस फिल्म का औफर आया, तो मना नहीं कर पाई. मैं ही क्यों कोई भी अभिनेत्री मैरी कौम का किरदार निभाने से मना नहीं करती. मैं दर्शकों से कहूंगी कि वे चेहरे पर न जाएं. कलाकार की प्रतिभा और मैरी कौम की कहानी को समझें.
यह फिल्म स्वीकार करने से पहले आप मैरी कौम के बारे में कितना जानती थीं?
मुझे मैरी कौम के बारे में जानकारी थी. मैं जानती थी कि वे बौक्सर हैं, ओलिंपिक विजेता हैं. मुझे पता था कि वे राष्ट्रीय बौक्सिंग चैंपियन में 5 बार गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी हैं. मणिपुर के छोटे से गांव में चावल उगाने वाले किसान की बेटी मैरी कौम इतनी शोहरत पाने के बावजूद आज भी इंफाल से करीब 100 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव में रहती हैं.
जिन्हें अपने भविष्य के लिए दिशा की तलाश है, जिन्हें अपनी ऐनर्जी का सदुपयोग करना है उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
जब आप को फिल्म का औफर मिला, तो आप के दिमाग में पहली बात क्या आई?
यही कि मुझे बौक्सिंग सीखनी पड़ेगी. फिर मेरे दिमाग में आया कि क्या मैं इतना कठिन काम कर पाऊंगी? मुझे 4 माह लगे बौक्सिंग सीखने में. इस के अलावा हर दिन जिम भी जाना पड़ा. बौक्सरों की तरह अपनी मसल्स बनानी पड़ीं. मैरी कौम कैसे चलती हैं, किस तरह लड़तीझगड़ती हैं, वह सब कुछ मैं ने अपने अंदर लाने की कोशिश की.
अपने पति, अपने भाईबहनों के साथ मैरी कौम का जो रिश्ता है, उसे भी हम ने समझ कर निभाने की कोशिश की है. पिता के साथ और कोच के साथ उन का जो रिश्ता है उसे भी हम ने तवज्जो दी है. उन की जिंदगी की कई रीयल घटनाओं को भी इस फिल्म में रखा है.
यह फिल्म एक खिलाड़ी व खेल की बात करती है, तो खेल को ले कर किस तरह के कदम उठाने की जरूरत है?
मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती, क्योंकि हमारी फिल्म इस बारे में बहुत कुछ कहती है. हमारी फिल्म का यह बहुत बड़ा हिस्सा है. उस पर बात करने पर फिल्म के कुछ सीन बताने पड़ेंगे, जो मैं बताना नहीं चाहती.
आप के लिए इस फिल्म को करना कितना कठिन था?
इस फिल्म में अभिनय करना मेरे लिए फिजिकली और मैंटली दोनों तरह से तकलीफदायक था. हम औरतों का शरीर व मसल्स वैसी नहीं होती जैसी पुरुषों की होती हैं. पर मुझे एक खिलाड़ी की तरह अपनी मसल्स बनानी थीं तो यह मेरे लिए बहुत कठिन रहा. इस के अलावा भावनात्मक स्तर पर भी मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि हर सीन के समय मेरे अंदर डर बना रहता था कि यह बहुत रीयल इंसान की जिंदगी का मसला है. वह गलत ढंग से परदे पर न आए. मैं ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की कि अपने अभिनय से किरदार को मैरी कौम के ज्यादा से ज्यादा करीब बना सकूं.
यह फिल्म लड़कियों को क्या संदेश देती है?
यह फिल्म सिर्फ लड़कियों की नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी की फिल्म है. यह फिल्म उन लोगों के लिए है, जिन से कहा जाता है कि सीमाओं में रहो, अपने सपनों को सीमित रखो, अपने परिवार का बिजनैस जौइन करो, उम्र हो गई है, अब शादी कर लो.
हमारी यह फिल्म कहती है कि इंसान को जिंदगी में कुछ बड़ा काम करने के लिए, कुछ बड़ा बनने के लिए, एक बड़े मुकाम को पाने के लिए, अपने दायरे में नहीं रहना चाहिए. सपनों को इतना बुलंद करना चाहिए कि आप अपने मुकाम तक पहुंच सकें. यह फिल्म आप को अपने पैरों पर खड़े होने की शिक्षा देगी. हमारी युवा पीढ़ी सोचती कुछ है, करती कुछ है. वह अपनी ऐनर्जी गलत दिशा में ही लगाती रहती है. यह फिल्म उसे अपनी ऐनर्जी को सही दिशा में लगाना सिखाएगी.
मैरी कौम की किस बात ने आप को इंस्पायर किया?
मुझे मैरी कौम की मैंटालिटी ने बहुत इंस्पायर किया. जब वे मां होती हैं, तो मां बन जाती हैं, बच्चों के साथ होती हैं, तो बिलकुल बच्चों की तरह बिहेव करने लगती हैं. वे जब जो काम करती हैं, पूरे फोकस के साथ करती हैं. मैं भी उसी तरह हर काम को अच्छे ढंग से करना चाहती हूं. फिर चाहे अपना घर सजाना हो या दोस्तों के साथ गपशप करना अथवा परिवार के साथ समय बिताना.
70 के दशक के बाद फिल्मों से लोरी गायब हो गई थी. 40-45 साल बाद आप ने इस फिल्म में लोरी गाई है?
मेरे मम्मीपापा मेरे लिए लोरी गाया करते थे, पर यह फिल्मों से गायब हो गई है. अब इस फिल्म में लोरी फिल्म का अहम हिस्सा है. बहुत ही बढि़या लोरी है. फिल्म में मैरी कौम अपने बच्चे को लोरी गा कर ही सुलाती हैं. मुझे इस लोरी को गाने में भी बहुत मजा आया.
यूनिसेफ के साथ जुड़ कर क्या कर रही हैं?
मैं यूनिसेफ के साथ 5 सालों से काम कर रही हूं. गुडविल ऐंबैसेडर के रूप में काम किया. हम ने शिक्षा पर बहुत काम किया. 4 साल पहले हम ने ‘दीपशिखा’ नामक कार्यक्रम शुरू किया था. यह अब करीब 3 सौ गांवों में काम कर रहा है, जहां लड़कियों को शिक्षा दी जाती है. यूनिसेफ का एक घर होता है, जहां लड़कियां पढ़ने, सिलाईबुनाई सीखने के लिए आ सकती हैं ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें, अपना खुद का बिजनैस शुरू कर सकें. यह ऐंपावरमैंट है. चाइल्ड मैरिज के खिलाफ भी काम कर रही हूं.
आप ने अपनी भी कोई संस्था बनाई है?
जी हां, मैं ने अपना फाउंडेशन शुरू किया है. इस का नाम ‘चोपड़ा फाउंडेशन फौर हैल्थ ऐंड ऐजुकेशन’ है. इसे 3 साल हो गए. हम इस संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों को उन के औपरेशन वगैरह का खर्च मुहैया करते हैं. जरूरतमंद की स्कूल व कालेज की फीस व किताबें आदि खरीदने के लिए पैसे देते हैं.
आप के लिए ट्विटर इन्फौरमेशन का मीडियम है या?
ट्विटर एकदूसरे से अपने विचारों के आदानप्रदान करने का माध्यम है. इस के जरीए आप विश्व स्तर पर अपने विचारों का आदानप्रदान कर सकते हैं. मगर आजकल लोग नाम छिपा कर किसी भी सैलिब्रिटी से गालीगलौज करते रहते हैं, जो गलत है. आजकल लोग इंसानियत भूल रहे हैं.
सड़क पर सामान बेचना गुनाह है पर इतना तो नहीं कि पुलिस इस गुनाह पर मार ही डाले. उस ने न्यूयार्क में एक सिगरेट बेचने वाले अश्वेत गरीब को मार डाला तो खासा विवाद खड़ा हो गया है. हट्टाकट्टा 150 किलोग्राम, 6 फुट 6 इंच का इरिक गार्नर अगर मारा गया तो पक्का है उस के साथ बहुत ही क्रूरता की गई होगी. पुलिस हर जगह एक जैसी है और अमेरिका में तो पुलिस वाले मिलिट्री वालों की तरह व्यवहार करने लगे हैं. द्य
घर चाहे जितना भी बड़ा हो अगर उस में गृहवाटिका न हो तो आकर्षक नहीं लगता. गृहवाटिका ही घर को खूबसूरत लुक देती है. यदि आप की भी पेड़पौधों में रुचि है और आप के घर में पर्याप्त जगह है तो आप भी अपने घर में गृहवाटिका लगा सकते हैं.
गृहवाटिका में पौधों की वृद्धि व उत्पादन आदि वाटिका के प्रबंध पर निर्भर करते हैं. रोजाना की जरूरत के मुताबिक, फूल, सब्जियां व फल प्राप्त करने के लिए गृहवाटिका का प्रबंध इस तरह करना चाहिए कि कम से कम लागत व समय में, अधिकतम उत्पादन तो मिले ही, साथ ही वह स्वच्छ तथा सुंदर भी बनी रहे.
निराईगुड़ाई
पौधों की उत्तम वृद्धि व उपज के लिए क्यारियों व गमलों की सफाई जरूरी है. इस के लिए समय से निराईगुड़ाई करनी चाहिए. निराईगुड़ाई करने से खरपतवार नियंत्रण के साथसाथ भूमि में वायु संचार बढ़ जाता है जिस से जड़ों को अपना कार्य करने में आसानी रहती है, पोषक तत्त्व जड़क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं और वाष्पन की क्रिया अवरुद्ध होने से सिंचाई की आवश्यकता कम हो जाती है.
फसल के साथ उगे अवांछित पौधे यानी खरपतवार भी फसल के पौधों के साथसाथ जमीन से पोषक तत्त्व व पानी ले लेते हैं और वे पत्तियों तक प्रकाश के पहुंचने में बाधक भी होते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए समय से निराईगुड़ाई करनी जरूरी है. निराईगुड़ाई करते समय पौधे के तने पर किसी प्रकार की खरोंच लग जाने पर उस में बोडो पेस्ट लगा देना चाहिए.
गृहवाटिका में निराईगुड़ाई करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए :
पलवार लगाना
पानी की कमी वाले क्षेत्रों में गृहवाटिका में पलवार लगाने से सिंचाई की संख्या में कमी आती है, खरपतवार कम उगते हैं जबकि पैदावार बढ़ती है और उपज के दूसरे गुणों में भी बढ़ोत्तरी होती है. पलवार लगाने से पहले क्यारियों की सफाई कर देनी चाहिए और एक हलकी सिंचाई भी करनी चाहिए. इस के बाद पलवार की 5-10 सैंटीमीटर मोटी परत खाली जगहों पर बिछा देनी चाहिए. पलवार बिछाते समय यह ध्यान रखें कि कोई भी शाखा पलवार के अंदर दबी न रह जाए. पलवार की मोटाई सभी जगह एकसमान रहनी चाहिए.
सहारा देना
लतावली फसलों जैसे लौकी, तोरई, खीरा, करेला, अंगूर, स्वीट-पी आदि में यदि पौधों को सुचारु रूप से सहारा दे दिया जाए तो फसल की बढ़वार सही होती है व फलों की गुणवत्ता भी सुधरती है. लौकी में देखा गया है कि यदि पौधों को सुचारु ढंग से सहारा दिया जाए और फलों को लटकने का अवसर मिल जाए तो फल लंबे, चिकने व सुंदर प्राप्त होते हैं. इस तरह के पौधों को ज्यादातर बाड़ के पास उगाना चाहिए ताकि ये बाद में बाड़ पर चढ़ जाएं और अच्छी उपज मिल सके. डहेलिया, ग्लेडिओलस, गुलदाऊदी आदि फूलों को सीधा रखने के लिए बांस की रंगीन खपच्चियों से भी सहारा दिया जा सकता है. वहीं, अंगूर की लता को सहारा देने के लिए तार का उपयोग भी किया जा सकता है.
गृहवाटिका की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है जितनी कि उसे लगाना. अवांछित पशुपक्षियों के अलावा राहगीरों व बच्चों से भी गृहवाटिका के पौधों का बचाव करना पड़ता है. यदि घर के चारों ओर पक्की चारदीवारी नहीं है तो कांटेदार तार या उपयुक्त पौधों की बाड़ की रोक लगा देनी चाहिए.
खाद व उर्वरक प्रबंध
पौधों की वृद्धि व उत्पादन के लिए 16 पोषक तत्त्वों की आवश्यकता पड़ती है. इन पोषक तत्त्वों के अभाव में पौधों की वृद्धि रुक जाती है और पैदावार में कमी आ जाती है. पौधों के पोषक तत्त्वों को 3 भागों में बांटा गया है. पहले वे पोषक तत्त्व जिन की अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है, मुख्य तत्त्व कहलाते हैं, जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटैशियम. दूसरे, वे पोषक तत्त्व जिन की आवश्यकता मध्यम मात्रा में होती है, द्वितीयक तत्त्व कहलाते हैं, जैसे गंधक, कैल्शियम व मैग्नीशियम. तीसरे, ऐसे पोषक तत्त्व जिन की कम मात्रा में आवश्यकता होती है, उन्हें सूक्ष्म तत्त्व कहते हैं, जैसे लोहा, जस्ता, तांबा, क्लोरीन व मैग्नीज.
पौधों की वृद्धि में सहायक पोषक तत्त्वों की आवश्यकता की पूर्ति आमतौर पर मिट्टी से हो जाती है. पर कुछ समय बाद मिट्टी में इन की कमी होने लगती है, ऐसी स्थिति में खाद व उर्वरकों की आवश्यकता होती है. पौधों को संतुलित पोषण प्रदान करने के लिए गोबर की खाद (60 भाग), उपजाऊ मृदा (3 भाग), बालू मृदा (2 भाग), नीम की खली (3 भाग), वर्मी कंपोस्ट (7 भाग), तालाब की मृदा (5 भाग), कंपोस्ट खाद (5 भाग), काकोपिट (5 भाग), एनपी के उर्वरक मिश्रण (10 भाग) व जिप्सम (अल्प मात्रा) का संयुक्त मिश्रण बना कर उसे पौधे के जड़क्षेत्र व गमलों में पौधों के उत्पादन व उम्र के आधार पर थोड़ीथोड़ी मात्रा में देते रहना चाहिए.
कटाईछंटाई
गृहवाटिका में कुछ बहुवर्षीय पौधे भी लगाए जाते हैं, जिन की कटाईछंटाई की आवश्यकता होती है. शोभाकारी झाडि़यों, फलदार वृक्षों (जैसे अंगूर, आड़ू, संतरा, आलूबुखारा, नीबू आदि) और कुछ बहुवर्षी सब्जियों (जैसे परमल, कुंदरू आदि) में कटाईछंटाई की आवश्यकता पड़ती है.
अधिकांश पर्णपाती पौधों में कटाईछंटाई दिसंबर से मार्च तक की जाती है जबकि सदाबहार पौधों में जूनजुलाई व फरवरीमार्च, दोनों मौसमों में कर सकते हैं. रोगग्रस्त व अनावश्यक शाखाओं को निकाल देना चाहिए. ऐसी शाखाओं को काटने के लिए तेज चाकू का प्रयोग करना चाहिए तथा कटाईछंटाई के बाद बोर्डो मिश्रण का छिड़काव करना चाहिए.
खाद व उर्वरकों के प्रयोग में सावधानियां