और मोनिका फिर से लिखने लगी

घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन पकड़ते वक्त हुई चूक से मोनिका मोरे नामक 16 वर्षीय लड़की ने 11 जनवरी, 2014 अपने दोनों हाथ गंवा दिए. नेहरूनगर, कुर्ला में रहने वाली मोनिका उस दिन दोपहर में घाटकोपर रेलवे स्टेशन में लोकल ट्रेन पकड़ते वक्त हाथ फिसल जाने से नीचे गिर गई थी. इस घटना के बाद उसे पहले राजावाडी अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन उस के तुरंत बाद उसे केईएम अस्पताल में ले जाया गया.

इस दौरान काफी खून बह जाने पर भी उस का शीघ्रता से एक औपरेशन तो किया गया, लेकिन टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए निश्चित समय में औपरेशन न होने से उसे अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े. उस के और उस के परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. लेकिन मोनिका के लिए बहुत से हाथ आगे आए और उन्होंने पैसों की मदद की. इस से जीने की एक नई उम्मीद उसे मिली. और अब तो मुंबई का केईएम अस्पताल मोनिका का दूसरा घर बन गया है.

गुजरे महीनों के दुखदायक और तनाव भरे माहौल में उस की जिंदगी में डा. भोसले और उन की टीम के कारण आशा की एक नई किरण आई, क्योंकि उन के लगाए गए मायोइलैक्ट्रिक आर्टिफिशियल हाथों के कारण अब वह एक बार फिर से लिखने लगी है. वे आर्टिफिशियल हाथ जरमनी से मंगाए गए हैं.

डा. प्रदीप भोसले एक डाक्टर के नाते मोनिका की प्रगति पर बहुत ही खुश हैं, क्योंकि जिस लड़की ने अपने दोनों हाथ एक दुर्घटना में गंवाए हैं, वही आर्टिफिशियल हाथों की सहायता से एक बार फिर नए सिरे से लिखना और चीजों को उठाना सीख रही है और ड्राइंग बना रही है.

आशा की किरण

उपचार की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आहिस्ताआहिस्ता अब मोनिका उन के द्वारा लगाए गए आर्टिफिशियल हाथों की सहायता से चीजें उठा रही है, लेकिन यह सभी सामान लाइट वेटेड हैं. मुझ से लोग पूछते रहते हैं कि वह नौर्मल ऐक्टिविटी कर सकेगी क्या? तो इस का जवाब हाल में तो मेरे पास नहीं है. अभी वह दिन में 2 घंटे लिखने और ड्राइंग करने लगी है और लैपटौप पर टाइपिंग भी करने लगी है. ऐसा होने से मुझे आशा की नई किरण दिखने लगी है कि वह आहिस्ताआहिस्ता सामान्य जीवन के रूटीन में आ सकती है, लेकिन ऐसा कब होगा इस का जवाब मेरे पास नहीं है.

कई महीनों से मोनिका केईएम अस्पताल में ट्रीटमैंट ले रही है, लेकिन शुरू के लगभग ढाई महीने ऐक्सिडैंट में हुए जख्म के सूखने और फिर उस पर लगाए गए प्लास्टर में गए. इस दरमियान डा. प्रदीप जरमनी की औटोबौक कंपनी से मोनिका के लिए मायोइलैक्ट्रिक आर्टिफिशियल हाथ मंगाने के लिए मन बनाया. इस कंपनी की डीलरशिप मुंबई में है, उन्हें यह मालूम था.

वे बताते हैं कि उस दौरान कुछ महीनों के लिए मैं केईएम अस्पताल की तरफ से जरमनी स्टडी टूअर के लिए गया था. वहीं मुझे इस मायोइलैक्ट्रिक आर्टिफिशियल हाथों के बारे में जानकारी मिली थी. मोनिका के लिए इस तरह के हाथ ठीक रहेंगे क्या, इस के बारे में मैं ने स्टडी की और इस स्टडी के बाद मुझे यह समझ में आया कि इस तरह के हाथ उसे लगाए जा सकते हैं. इन हाथों की विशेषता यह है कि इन की गतिविधि पूरी तरह से मस्तिष्क के जरीए ही होती है.

इन्हीं हाथों से मोनिका के लिए हर दिन के काम करना संभव हो पाया है. जैसे कप, चम्मच उठाना, दरवाजा खोलनाबंद करना. लेकिन यह सब तभी संभव है जब मोनिका इस के लिए अथक परिश्रम करेगी. वह अपने दिल को मजबूत बना कर जितना प्रयास करेगी, उतना ही अच्छा परिणाम उसे दिखेगा.

इन हाथों का वजन बाकी मायोइलैक्ट्रिक आर्टिफिशियल हाथों की तुलना में कम है. मोनिका को दूर से देखने वालों या मोनिका को न पहचानने वालों को उस के हाथ आर्टिफिशियल हैं, यह समझ में नहीं आएगा क्योंकि उन का रंग मोनिका के स्किन से मैचिंग है. मोनिका को फिलहाल केईएम में ही रखा गया है. यहां से वह हर दिन चेंबूर में जाती है और 2 घंटे हाथों के ऐक्सरसाइज करती है.

म्यूलेट ड्रैस : फैशन का नया अंदाज

क्याआप भी हौलीवुड अभिनेत्री सराह जेसिका पार्कर, सिंगर सेलेना गोमेज या फिर बौलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु की तरह आकर्षक दिखने की ख्वाहिश रखती हैं? क्या कहा हां तो आइए हम आप को एक ऐसी ड्रैस के बारे में बताते हैं, जो आप को बोल्ड स्टेटमैंट देने के साथसाथ कूलफील भी कराएगी. अगर आप बहुत ड्रैस पर्सन नहीं हैं तो यह ड्रैस आप के लिए एकदम परफैक्ट रहेगी.

1940 के यूरोपियन फैशन से पे्ररित म्यूलेट ड्रैस आज रैड कारपेट स्टाइल होने के साथसाथ फैशन के साथ चलने वालों की हौट पिक भी है. इस ड्रैस को पहन कर आप भी किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं. आगे से शौर्ट यानी ऊंची और पीछे से लौंग यानी लंबी होने के कारण इस ड्रैस को हाईलो या वाटरफौल ड्रैस भी कहा जाता है. फैशन फ्लोर पर जलवा बिखेरती म्यूलेट ड्रैस पहनने वाली को स्टर्निंग लुक देती है.

अगर बात इस ड्रैस की वैराइटी की की जाए तो फैशन मार्केट में म्यूलेट ट्यूनिक्स, म्यूलेट ड्रैसेज, स्कर्ट्स, टौप्स और जैकेट्स उपलब्ध हैं. 2 लुक देने वाली यह सिंगल ड्रैस सामने से बिजनैस या प्रोफैशनल स्टाइल लुक व पीछे से पार्टी स्टाइल लुक देती है. ये सभी ड्रैसेज सामने से शौर्ट हैमलाइन और पीछे से लौंग टेल वाली होती हैं. म्यूलेट ड्रैस बेहद बोल्ड व सैक्सी लुक देती है. कुछ म्यूलेट ड्रैसेज में फिटेड मिनी स्कर्ट भी अटैच्ड होती है और कुछ में सिर्फ हाईलो हैमलाइन ही होती है. ये म्यूलेट ड्रैसेज सैलिब्रिटीज की खास पसंद हैं. इन्हें वे रैडकारपेट से ले कर पार्टियों तक में पहन कर अपना जलवा बिखेरती हैं.

हर फिगर को दे परफैक्ट लुक

म्यूलेट ड्रैस हर फिगर की महिला पर सूट करती है और उसे परफैक्ट लुक देती है. कुछ महिलाएं कहती हैं कि यह ड्रैस सिर्फ लंबी व दुबलीपतली महिलाओं पर ही सूट करती है. मगर ऐसा हरगिज नहीं है. लंबी महिलाओं को म्यूलेट ड्रैस सुपर मौडल सा लुक देती है. भारी शरीर वाली महिलाएं बिना गैदर्स वाले स्ट्रेट कट के म्यूलेट परिधान पहन सकती हैं और अपने कर्व्स दिखा सकती हैं. ऐसी महिलाएं वेस्ट लाइन पर स्किनी बैल्ट पहन कर अपनी बौडीशेप को परफैक्ट लुक दे सकती हैं.

पीयर शेप वाली महिलाएं म्यूलेट ड्रैस का टेलर्ड कट पहन सकती हैं तो रैक्टैंगुलर शेप वाली महिलाएं पीछे की साइड पर फ्लेयर्स वाली जबकि बल्की शरीर व कम हाइट वाली महिलाएं असमान म्यूलेट ड्रैस जिस की आगे व पीछे की लैंथ में ज्यादा अंतर न हो, आराम से पहन सकती हैं.

मैचिंग फुटवियर

हाईहील फुटवियर म्यूलेट ड्रैस की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. म्यूलेट ड्रैस के साथ ऐंकललैंथ स्ट्रैपी सैंडल व स्मार्ट बूट भी आकर्षक दिखते हैं और टैरिफिक लुक देते हैं. म्यूलेट ड्रैस के साथ ज्यादा चंकी प्लेटफौर्म या वेज हील न पहनें, क्योंकि ये म्यूलेट ड्रैस के ऐलिगैंट लुक को खराब कर सकती हैं. फ्लैट बेलेरी तो बिलकुल न पहनें. कम हाइट वाली महिलाएं म्यूलेट ड्रैस के साथ फ्लैट फुटवियर पहनने की गलती न करें.

सही ऐक्सैसरीज

सही ऐक्सैसरीज का चुनाव जहां म्यूलेट ड्रैस की खूबसूरती उभारता है वहीं ज्यादा या फिर गलत ऐक्सैसरीज म्यूलेट ड्रैस की खूबसूरती और उस के कट से ध्यान हटा सकती हैं. कंट्रास्ट ऐक्सैसरीज, जैसे रैड पेयर औफ शूज और नियोन रंग के क्लच ब्लैक, आइवरी या सिल्वर, म्यूलेट ड्रैस के साथ काफी आकर्षक लगती हैं. अगर आप पार्टी में जा रही हैं तो म्यूलेट स्कर्ट के साथ ग्लैमरस टौप, स्लिम बैल्ट व ऐंकललैंथ स्ट्रैपी सैंडल पहन सकती हैं.

म्यूलेट ड्रैस को क्रिएटिव लुक देने के लिए आप उस के साथ स्कार्फ और स्मार्ट जैकेट कैरी कर सकती हैं. फौर्मल म्यूलेट ड्रैस के साथ स्टेटमैंट नैकपीस तो कैजुअल म्यूलेट ड्रैस के साथ कलरफुल बीड्स की ज्वैलरी फबती है. आप चाहें तो मल्टिपल या सिंगल स्ट्रिंग्स भी कैरी कर सकती हैं. अगर आप टीनएज या कालेजगोइंग गर्ल लुक नहीं चाहतीं तो प्रिंट व पैटर्न म्यूलेट ड्रैस की जगह सौलिड रंगों की म्यूलेट ड्रैस चुनें.

लैग्स को फ्लांट करे म्यूलेट ड्रैस

म्यूलेट ड्रैस पैरों को शोऔफ करने का अवसर देती है. आगे से सुपर शौर्ट व पीछे से लंबी यह ड्रैस आप को किसी शहजादी से कम नहीं दर्शाती. इस ड्रैस में पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप को पैरों पर शाइनी लोशन लगाना चाहिए. लंबे पैरों पर यह ड्रैस बेहद खूबसूरत दिखती है और स्टर्निंग लुक देती है. म्यूलेट ड्रैस लैग्स को फ्लांट करने का स्मार्ट आइडिया है. अगर आप के पैर स्पौट फ्री नहीं हैं तो आप स्किन कलर की स्टौकिंग्स पहन सकती हैं.

म्यूलेट ड्रैस के बोल्ड लुक के बारे में जान कर अब तो यकीनन आप भी सोच रही होंगी कि एक म्यूलेट ड्रैस का आप के वार्डरोब में होना तो बनता ही है.

फैशन डिजाइनर दुर्गेश सुमन से ललिता गोयल द्वारा की गई बातचीत पर आधारित लेख

करें हेयरस्टाइलिंग उत्पादों का सही प्रयोग

जब हम अपने बालों को आकर्षक स्टाइल में ढालने की कोशिश करते हैं तो आधुनिक हेयरस्टाइलिंग उत्पादों का प्रयोग करते हैं क्योंकि इन की मदद से हम मनमाफिक हेयरस्टाइल बना सकते हैं.

लेकिन कई बार नए हेयर लुक के चक्कर में नुकसानदेह रसायनों या ऐलर्जी वाले तत्त्वों के कारण बालों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है. इस के अलावा बालों को रोजाना पर्यावरण प्रदूषण, धूल, गंदगी और धूप का सामना करना पड़ता है, जिस से यह नुकसान कई गुना बढ़ सकता है.

कोई भी इस तरह के नुकसान झेलना नहीं चाहता. लिहाजा यदि आप ड्रायर, ब्लोअर और स्ट्रेटनर जैसे स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स या जैल या अल्कोहल वाले स्प्रे या अन्य खतरनाक रासायनिक तत्त्वों के इस्तेमाल से अपने बालों पर बहुत ज्यादा प्रयोग कर रही हैं, तो सावधान हो जाएं और अपने बालों की अतिरिक्त देखभाल पर ध्यान देना शुरू कर दें. सुनिश्चित करें कि आप अपने बालों के पोषण और उन की अन्य जरूरतों का खास खयाल रख रही हैं.

देखभाल के तरीके

– देखभाल की बुनियादी शुरुआत बालों की सफाई से होती है. यदि आप अपने बाल नियमित रूप से नहीं धोती हैं और उन्हें साफ नहीं रखतीं तो बालों की जड़ें कमजोर पड़ जाएंगी और हेयरस्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का नियमित इस्तेमाल बालों का नुकसान बढ़ा देगा. इस के अलावा डीप कंडीशनिंग का नियमित इस्तेमाल आप के बालों को स्वस्थ रखेगा. उस से हेयरस्टाइलिंग उत्पादों के अत्यधिक इस्तेमाल से बेजान और शुष्क नजर आने वाले बाल भी सुरक्षित और पोषित रहेंगे.

– विटामिन ए, फौलिक ऐसिड, विटामिन बी कौंप्लैक्स, प्रोटीन तथा कैल्सियम जैसे सप्लिमैंट्स बालों के लिए अच्छे होते हैं. यदि आप के बाल पतले हो रहे हैं, तो किसी अच्छे डर्मेटोलौजिस्ट से मिलें, जो आप को उचित विटामिन लेने की सलाह दे सके.

– गरम हवा वाले ड्रायर का इस्तेमाल कम करना ही अच्छा होता है. इस के बजाय आप बालों से टपकते पानी को सावधानी से निचोड़ लें और फिर तौलिए से पोंछ लें. यदि आप को ड्रायर का इस्तेमाल करना ही पड़ जाए तो याद रखें कि ब्लोअर से निकलने वाली गरम हवा बालों पर तेजी से पड़ती है और इस प्रक्रिया में रोमकूपों (हेयर फौलिकल्स) को काफी नुकसान पहुंचता है. इस नुकसान से बचने के लिए नर्म मूस (एक प्रकार का जैल) लगा कर बालों को ड्रायर से सुखाएं. कोई भी मूस जहां बालों के स्टाइल बदलने में कारगर होता है, वहीं नर्म मूस बालों की बेहतर सुरक्षा भी करता है.

– ब्लोअर के इस्तेमाल से स्कैल्प के रोमछिद्र भी खुल जाते हैं और इस वजह से इन में धूल तथा प्रदूषण का भी प्रवेश हो जाता है, जिस से बालों की जड़ें और कमजोर हो जाती हैं. इस के अलावा बारबार हेयरड्रायर का इस्तेमाल बालों को बेजान बना देता है.

– अल्कोहल या अन्य हानिकारक रासायनिक तत्त्वों वाले स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स भी बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए ऐसे तत्त्वों वाले उत्पादों के इस्तेमाल से बचें या जहां तक संभव हो सके, इन का कम से कम इस्तेमाल करें.

– बालों की स्टाइलिंग के लिए हेयर कलरिंग करने का चलन भी बढ़ा है, लेकिन हमें सिलिकौन युक्त हेयर कलर और अल्कोहल युक्त हेयर कलर के इस्तेमाल से बचना चाहिए. इन से बालों में रूसी, खुजली तथा बालों के झड़ने जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

– बालों को हीट देने, आयरनिंग करने या घुंघराला बनाने के लिए स्टाइलिंग उत्पादों के इस्तेमाल से बचें. बालों को पोषण देने का खयाल भी रखें. इस के लिए अपनी स्कैल्प की नियमित रूप से मालिश करें. स्कैल्प और बालों की मालिश के लिए कुनकुने औलिव औयल या नारियल तेल का इस्तेमाल करें. इस से बालों में नमी लौट आएगी और बालों का सूखापन दूर होगा.

लेकिन बहुत ज्यादा तेल लगाना भी अच्छा नहीं होता. सप्ताह में एक बार ही तेल लगाना पर्याप्त होता है. पूरी रात बालों में तेल लगाए रखना भी जरूरी नहीं है, बल्कि 2-3 घंटे ही पर्याप्त होते हैं. बालों पर बहुत ज्यादा मालिश या बहुत ज्यादा तेल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि तब आप को तेल से छुटकारा पाने के लिए बहुत ज्यादा शैंपू लगाना होगा और इस का भी बालों पर बुरा असर ही होगा.

– स्कैल्प में नई ऊर्जा का संचार करने वाली कुछ मैडिकल थेरैपीज हमेशा अच्छी मानी जाती हैं. मसलन स्टेम सेल थेरैपी, पेप्टाइड थेरैपी, एलईडी थेरैपी और रिजुविनेटिंग औरेंज लाइट थेरैपी. ये बालों के विकास में तेजी लाती हैं और रूसी तथा बालों से संबंधित अन्य समस्याओं से बचाए रखती हैं.

– प्राकृतिक कंडीशनर का इस्तेमाल भी फायदेमंद रहता है. दही, अंडे की सफेदी, हिना आदि चीजें प्राकृतिक कंडीशनर का काम करती हैं और बालों को स्वस्थ बनाए रखने में कारगर होती हैं. इन से आप के बेजान और शुष्क बालों को भी नवजीवन मिलता है.

– पौष्टिक खानपान का पालन करें क्योंकि आप के बालों की सेहत इस पर भी निर्भर करती है. अंडा, चिकन, ओमेगा 3 फैटी ऐसिड जैसे प्रोटीनयुक्त भोजन और मछली, बादाम और अखरोट जैसी आयरन युक्त चीजों के अलावा गाजर और दालों का सेवन करें, जिन में विटामिन और फौलिक ऐसिड की प्रचुरता होती है. इन चीजों से आप के बाल स्वस्थ बने रहेंगे.

डा. चिरंजीव छाबड़ा

डर्मेटोलौजिस्ट और हेयर ऐक्सपर्ट, स्किन अलाइव क्लीनिक, दिल्ली

हर घंटे एक औरत की बलि लेता दहेज

दहेज प्रथा भारत में प्रचलित कोई अनोखी प्रथा नहीं है. अलगअलग नाम और रूप से यह प्राचीन रोम, ग्रीस, यूनान, मिस्र जैसे दूसरे देशों में भी प्रचलित रही. यूरोप में प्रचलित दहेज प्रथा की झलक शेक्सपियर के नाटकों में मिलती है. एशियाई देशों में भी कमोबेश अंतर के साथ दहेज लेनादेना कायम रहा है.

दहेज का मूल उद्देश्य नवविवाहित दंपती को गृहस्थी जमाने में मदद करना होता है. कुछ लोग इसे उपहार का नाम भी देते हैं. यह प्रथा आज से नहीं, सदियों से चली आ रही है. उदाहरण के लिए रामायण काल का जिक्र किया जा सकता है. वाल्मीकि रामायण में साफ लिखा है कि विदेहराज ने सीता के विवाह में दहेज में बहुत सा धन और कई लाख गाएं दीं. इस के अतिरिक्त अच्छेअच्छे कंबल, रेशमी कपड़े, हाथीघोड़े, रथ, दासी के रूप में परम सुंदरी 100 कन्याएं काफी सेना, मूंगा आदि भेंट स्वरूपप्रदान किए.

आज भी समाज के पढ़ेलिखे वर्ग के लोग हों या मध्यवर्गीय, विवाह तय करते समय दहेज को चर्चा का आवश्यक हिस्सा बनाया जाता है. विवाह के समय दहेज की चीजों को सामाजिक हैसियत के रूप में प्रदर्शित किया जाता है. मुंहमांगा दहेज न मिलने पर लड़की की जिंदगी नरक बना दी जाती है. बात सिर्फ मारपीट तक ही सीमित नहीं रहती, वरन उसे जलाने या खुदकुशी के लिए मजबूर कर देने की घटनाएं भी आम हैं.

पौपुलेशन फाउंडेशन औफ इंडिया की ऐग्जिक्यूटिव डायरैक्टर, पूनम मुटरेजा कहती हैं, ‘‘भारत में दहेज प्रथा का ही परिणाम है कि औरतों को परिवार पर आर्थिक बोझ समझा जाता है. इस वजह से उन के साथ मारपीट जैसे अपराध किए जाते हैं. लिंग चयन और घरेलू हिंसा महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव का ही प्रदर्शन है.’’

क्या कहते हैं आंकड़े

नैशनल क्राइम रिकौर्ड्स ब्यूरो के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2012 में देश भर में कुल 8,233 दहेज हत्या के मामले दर्ज हुए. पुलिस थाने में पहुंची रिपोर्ट के अनुसार, तकरीबन हर घंटे एक औरत दहेज की बलि चढ़ा दी गई. वर्ष 2007 में यह संख्या 8,093 थी जो 2010 में 8,391 और 2011 में 8,618 हो गई.

नैशनल क्राइम रिकौर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी, 2001 से दिसंबर, 2012 तक दहेज हत्या के 91,202 मामले दर्ज कराए गए, जिन में से 84,013 पर कार्यवाही हुई. बाकी या तो तफतीश के दौरान छूट गए या उन की तफतीश की ही नहीं गई. 5,081 केसेज ऐसे भी थे, जो झूठे पाए गए थे.

रिट फाउंडेशन की प्रैसिडैंट, डा. चित्रा अवस्थी कहती हैं, ‘‘दहेज के मूल में पितृ सत्तात्मक पुरुषप्रधान समाज है. विवाह के बाद वधू वर के परिवार का हिस्सा बन जाती है और या तो उस के घर चली जाती है या उस के साथ नया घर बसाती है. पहले पत्नी स्वयं धनार्जन नहीं करती थी, इसलिए नए घर और गृहस्थी को बसाने में मदद के रूप में दहेज का रिवाज बना.

‘‘दहेज जीवन भर कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष को चुकाए जाने वाले कर्ज की किस्त के समान संतान के जन्म, परिवार में विवाह, मृत्यु, त्योहार आदि के अवसर पर चुकाया जाता है. पुत्र लोगों के लिए मुफ्त में मिलने वाले धन का स्रोत है और पुत्रियां ऐसा बोझ, जिन के जरीए मेहनत से कमाई भूमि या संपत्ति, दूसरों के हाथों में चली जाती है. कन्या भ्रूण हत्या जैसी सभी बुराइयों का जन्म इसी वजह से हुआ है.

‘‘1947 के बाद से कानून में ऐसे बहुत से सुधार किए गए हैं जिस से इस स्थिति में सुधार आए. 1950 में लाया गया स्त्रियों के संपत्ति अधिकार से संबंधित कानून एक मील का पत्थर साबित हुआ है. इस से पैतृक संपत्ति में भी स्त्रियों का अधिकार सुनिश्चित हुआ. 1961 में दहेज विरोधी कानून आया जिस से दहेज लेना और देना दोनों अपराध हो गए.’’

क्या कहता है कानून

भारतीय दंड संहिता की धारा 304(बी) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत दहेज लेना और देना दोनों अपराध है. ऐसे अपराध की सजा में कम से कम 5 वर्ष की कैद या कम से कम क्व15 हजार का जुर्माना किया जाता है. दहेज की मांग करने पर 6 माह की कैद की सजा और क्व10 हजार तक का जुर्माना किया जाता है. साथ ही दहेज के नाम पर किसी भी प्रकार के मानसिक, शारीरिक, मौखिक तथा आर्थिक उत्पीड़न को अपराध के दायरे में रखा गया है.

दहेज हत्या से जुड़े कानूनी प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (बी): यह सैक्शन उन महिलाओं के लिए है, जिन की मृत्यु दहेज से जुड़ी किसी वजह से होती है. शादी के 7 साल के अंदर कोई भी अप्राकृतिक मौत होती है, तो उस का स्पष्टीकरण ससुराल पक्ष को देना होता है. अगर ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उसे 7 साल से ले कर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.

भारतीय दंड संहिता की धारा 302: अगर ससुराल वाले किसी औरत को दहेज के लिए मानसिक या भावनात्मक रूप से हिंसा का शिकार बनाते हैं और इस कारण वह आत्महत्या कर लेती है, तो वहां इस धारा के तहत उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के अपराध में जुर्माना व 10 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है.

भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए: पति या रिश्तेदारों द्वारा दहेज के लालच में महिला के साथ क्रूरता एवं हिंसा का व्यवहार करने पर इस धारा के तहत कठोर दंड का प्रावधान है. यहां क्रूरता के माने हैं औरत को आत्महत्या के लिए मजबूर करना, उस की जिंदगी के लिए खतरा पैदा करना, दहेज के लिए सताना व हिंसा. दोषी पाए जाने पर व्यक्ति को 3 साल तक की सजा हो सकती है. इस धारा के तहत होने वाले अपराध गैरजमानती हैं.

दहेज प्रथा की खास वजहें

– दहेज प्रथा की सर्वप्रमुख वजह है बेटियों को बचपन से ही आर्थिक बोझ समझना और इसी सोच के साथ बड़ा करना. मांबाप सोचते हैं कि

– बेटी तो पराया धन है. इसे पति और ससुराल   वालों के आसरे रहना है. इस के विपरीत यदि मांबाप बेटी की पढ़ाईलिखाई पर ध्यान दें और उसे आत्मनिर्भर बनाएं तो समस्या का समाधान स्वत: ही हो जाएगा.

– परंपरा के वशीभूत बहुत से लोग सिर्फ इस वजह से दहेज देते हैं क्योंकि उन के पुरखों ने भी ऐसा ही किया था.

– दहेज एक तरह से अभिभावकों द्वारा प्रेम से बेटी को दिया जाने वाला उपहार है. कुछ लोग इसे संपत्ति में उस की हिस्सेदारी के रूप में भी देखते हैं. वे बेटी के भविष्य की सुरक्षा के लिहाज से भी दहेज देते हैं. उन की नजर में पैसों की इस दुनिया में बेटी को जितना ज्यादा दानदहेज दिया जाए, ससुराल में उस की उतनी ही पूछ होती है.

– दहेज की एक खास वजह बहुत से अभिभावकों की यह तमन्ना होना भी है कि उन की बेटी की शादी बहुत ऊंचे घराने में हो.

– हिंदुओं में अपनी जाति में शादी की परंपरा भी दहेज प्रथा का एक प्रमुख वजह है. इस में वर की तलाश का दायरा सीमित हो जाता है और अच्छी नौकरी वाले लड़के खास हो जाते हैं. उन के अभिभावक ज्यादा दहेज की मांग करते हैं, जिसे लड़की वालों को मानना पड़ता है, क्योंकि उन के पास ज्यादा औप्शन नहीं होते.

– लड़के को पढ़ालिखा कर काबिल बनाना एक तरह का निवेश माना जाता है और इस आधार पर अभिभावक लड़की वालों से अच्छीखासी रकम की मांग करते हैं.

– लव मैरिज में सासससुर अपनी नाराजगी बहू पर उतारते हैं और इस में दहेज मुख्य मुद्दा होता है. पर यदि पतिपत्नी का रिश्ता मधुर है तो यह बात दब जाती है. पर अरेंज मैरिज में तो विवाह की बात शुरू ही होती है इस वाक्य से कि मेरा बेटा डाक्टर है और आजकल डाक्टरों को क्व15-20 लाख से कम दहेज नहीं मिल रहा. फलां के घर वाले तो 20 लाख रुपए लिए हमारे आगेपीछे घूम रहे हैं… वगैरहवगैरह.

दहेज समस्या का समाधान आसान नहीं है

क्योंकि लड़की के घर से मिले धन पर पति की ही नहीं खुद लड़की की आंखें भी लगी रहती हैं. समाज का खयाल रखना या नैतिकता का सवाल मुंह बिचका कर झटक दिया जाता है. कुछ प्रयास जो किए जा सकते हैं वे ये हैं:

पुरुषों के लिए

– पुरुषों को यह बताना होगा कि क्या उन्हें बाजार में बिक रही एक ऐसी वस्तु की तरह देखा जाना मंजूर है जिस की योग्यता व सामाजिक हैसियत के हिसाब से कीमत तय की जाए?

– पति यदि ऐसा पार्टनर चाहता है, जो उस की जिंदगी को प्यार से भर दे तो वह पैसे की बात न लाए. उस से प्यार करे, उस के द्वारा लाए पैसों से नहीं.

– वह यह समझे कि पत्नी पति की तमाम जरूरतें, भोजनपानी, घर की साजसंभाल, सैक्स, बच्चों का पालनपोषण, घर की सुरक्षा वगैरह की पूर्ति करती है, तो नौकरी कर कमाती भी है.

लड़की के अभिभावकों के लिए

– अभिभावकों को इस बात को ले कर परेशान होना छोड़ देना चाहिए कि कहीं उन की बेटी अविवाहित न रह जाए. लड़की का जन्म सिर्फ शादी या बच्चे पैदा करने के लिए नहीं होता.

– दहेज को ‘न’ कहें. कोई भी परिवार जो दहेज की मांग कर रहा है, वहां अपनी बेटी न दें.

– बेटी को पढ़ाने में रुपए खर्च करें न कि दहेज हेतु जमा करें.

– यदि बेटी प्रताडि़त हो कर घर आए तो उसे झिड़कें या वापस न भेजें. वहां बीभत्स मौत से बेहतर है यहां जीने का मौका दें.

– दहेज देने वालों को भी सजा मिलेगी तभी लोग दहेज न देने का कड़ा फैसला लेंगे. समाज को जल्द यह महसूस हो जाएगा कि दहेज के चक्कर में ताउम्र कुंआरा रहना पड़ सकता है.

– जरूरत से ज्यादा महंगी शादियों के आकर्षण में न फंसें.

–  शादी रजिस्टर्ड कराएं. कोर्ट में डाउरी प्रोहिबिशन औफिसर की मुहर के साथ जब ऐसी शादी में दूल्हादुलहन यह शपथ लेंगे कि दहेज का हस्तांतरण नहीं हुआ है, तो दहेज समस्या के केसेज कम होंगे.

जागरूकता है जरूरी

आज की पढ़ीलिखी लड़कियां दहेज व ज्यादतियों के खिलाफ आवाज उठाने लगी हैं. लोग भी थोड़े जागरूक हो रहे हैं. उदाहरण के लिए आगरा की यह घटना काफी दिलचस्प है. एक प्रौपर्टी डीलर की 20 साल की बेटी की शादी थी. दूल्हे के घर वालों ने क्व4 लाख की मांग रखी जिसे पूरा कर दिया गया. पर बरात वाले दिन दूल्हे ने फिर से क्व2 लाख की मांग रख दी. इस पर लड़की वालों ने असमर्थता जताई तो दूल्हे ने बरात लाने से साफ इनकार कर दिया. इस से लड़की के पिता की तबीयत बिगड़ गई. लड़की पक्ष ने दूल्हे से संपर्क कर उस के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी दे कर पुलिस से इस की शिकायत की. पुलिस ने जब कानूनी कार्यवाही का भय दिखाया और समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोग आगे आए तो दूल्हे का दिमाग ठिकाने आ गया और 24 घंटे बाद वह बरात ले कर लड़की के घर पहुंचा.

यही नहीं, आजकल लड़कियां दहेज की बात पर या दूसरी वजह से बरातें भी लौटा रही हैं. बहुत पिछड़ा माने जाने वाले बिहार राज्य में भी 100 से ज्यादा लड़कियों ने पिछले कुछ समय में घर के दरवाजे आ चुकी बरात को लौटने पर मजबूर कर दिया. वजह साफ था, दहेज लोभियों को न सिर्फ उस का औकात दिखाना, बल्कि यह भी कि आज की लड़कियां अब जागरूक हो चुकी हैं.

दूसरा पक्ष :

दहेज विरोधी कानूनों का दुरुपयोग

कई मामलों में दहेज विरोधी कानूनों का दुरुपयोग भी हो रहा है. इस से बेकुसूर पुरुषों को इस का शिकार बनना पड़ता है. कभीकभी इस कानून का इस्तेमाल सिर्फ निजी दुश्मनी निकालने के लिए भी किया जाता है, तो कुछ मामलों में क्षणिक गुस्से की वजह से इस कानून के इस्तेमाल से भविष्य में दोबारा रिश्ते जुड़ने की सभी संभावनाएं खत्म हो जाती हैं. ऐसे मामलों में देखा जाता है कि आरोपी पति और उस के परिवार के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाता है और कुसूरवार न होने के बावजूद उन्हें समाज में बेइज्जती और अलगाव की स्थिति सहनी पड़ती है. आए दिन देखनेपढ़ने में आता है कि इस कानून का बेजा इस्तेमाल भी किया जाता है.

पत्नी न सिर्फ पति को इस मामले में अदालत तक घसीटती है, परिवार के अन्य बेकुसूर सदस्यों को भी अकारण मामलों में फंसा देती है.

हाल ही में अंसतुष्ट पत्नियों की ओर से अपने पति व ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज विरोधी कानून के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था की है कि ऐसे मामलों में पुलिस स्वत: ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती और उसे ऐसे कदम की वजह बतानी होगी जिन की न्यायिक समीक्षा की जाएगी.

अदालत ने साफ कहा कि जिन मामलों में 7 साल तक की सजा हो सकती है, उन में गिरफ्तारी सिर्फ इस कयास के आधार पर नहीं की जा सकती कि आरोपी ने अपराध किया होगा. गिरफ्तारी तभी की जाए, जब इस बात के पर्याप्त सुबूत हों कि आरोपी के आजाद रहने से मामले की जांच प्रभावित हो सकती है. वह कोई और अपराध कर सकता है या फरार हो सकता है.

दहेज लेना व देना एक जघन्य अपराध तो है ही पर अकारण क्षोभ, गुस्से व प्रतिशोध की भावना से औरतों द्वारा लगाए गए झूठे आरोप से इस कानून का बेजा इस्तेमाल चिंताजनक जरूर है.

खाली पेट क्या न कराए

न न, यह बिहार की रेल नहीं, दक्षिण अमेरिका की है. दक्षिण अमेरिका में बढ़ती बेकारी से बचने के लिए लाखों लोग अपना घर छोड़ कर गैरकानूनी ढंग से अमेरिका में घुसने की कोशिश हर रोज करते हैं और खाली जेब होने के कारण इसी तरह जानलेवा यात्रा करते हैं. गरीब सब जगह एक जैसे हैं.

कब रुकेगी मूर्ति पूजा

सोवियत स्टाइल देशों में एक बात सामान्य है और वह है बड़ीबड़ी मूर्तियां. क्यूबा में कास्त्रो की बनवाई क्रांति स्क्वायर की विशाल मूर्ति के नीचे तानाशाह ब्लादिमीर पुतीन को अपने रूस की याद आ रही है. लखनऊ में मायावती ने ऐसी कई मूर्तियां बनवाई हैं और अब नरेंद्र मोदी सरदार पटेल की बनवाने वाले हैं. मूर्ति पूजन समाप्त होने के अभी भी कोई लक्षण नहीं दिखते.

क्या धर्म यही कहता है

कट्टरपंथी न कानून की चिंता करते हैं न उन में रहम होता है. तभी इराक के बगदाद में एक घर में चल रहे वैश्यालय पर कट्टरपंथी इसलामियों ने हमला कर 25 औरतों को मार डाला. इन के ग्राहकों और दलालों को कुछ नहीं कहा गया क्योंकि वे आदमी थे. हर धर्म हर दोष के लिए औरत को गुनहगार मानता है न.

एकसाथ दो काम

यह हेयरडू बुरके का काम भी करेगा. कट्टरपंथी भी खुश और आप भी कि चमकदार सिल्की बाल पीछे नहीं आगे हैं. अब किसी बांके युवा से टक्कर का इंतजार है कि ‘सौरी’ और फिर कौफी का मौका मिले.

रेत के महल भी बनते हैं और सपने भी

यहां देखिए, सैंट पीटर्सबर्ग में बनाए गए कुछ नमूने. इन्हें देख कर आप चौपाटी की ओर न भागें क्योंकि यह कला बहुत मुश्किल है पर करने वाले बहुत हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें