2 हसीनाओं के साथ ठुमके लगाएगा वनराज तो बेटे संग मिलकर अनुपमा ने की मस्ती, देखें वीडियो

टीआरपी चार्ट्स में सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupmaa) इन दिनों धमाल मचा रहा है, जिसका कारण शो के कलाकारों की मेहनत और मेकर्स द्वारा लाए गए ट्विस्ट हैं. हालांकि आने वाले दिनों में शो की कहानी मजेदार ट्विस्ट लेने वाली हैं, जिसमें अनुपमा के बरसों पुराने प्यार की एंट्री होगी. वहीं शो के कलाकार आने वाले ट्विस्ट के बीच मस्ती करते नजर आ रहे हैं, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

काव्या ने वनराज संग लगाए ठुमके

दरअसल, हाल ही में मिथुन च्रकवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू और सीरियल अनुपमा में काव्या का रोल निभा रहीं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने ‘Don’ Rush’ गाने पर डांस से धमाल मचाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका साथ वनराज यानी सुधांशु पांडे और किंजल दे रही हैं. दोनो की यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें- Holi Special: भांग पीकर वनराज के साथ डांस करेगी अनुपमा तो काव्या करेगी नई साजिश की तैयारी

अनुपमा भी नहीं हैं पीछे

राजन शाही (Rajan Shahi) के सीरियल अनुपमा के सेट पर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने ऑनस्क्रीन बेटे समर यानी पारस कलनावत संग जमकर धमाल मचाते हुए नजर आए. होली शूटिंग के दौरान दोनों जहां डांस करते दिखे तो वहीं एक दूसरे को छोड़ते हुए भी नजर आए.

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल के सेट पर मस्ती के बीच अनुपमा की कहानी में भी नया मोड़ आएगा. दरअसल, शो में होली के दौरान काव्या, वनराज को रंग लगाने के लिए शाह हाउस में कदम रखेगी. हालांकि पहला रंग गलती से अनुपमा वनराज के लगा देगी, जिसके बाद काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. इसी बीच शो में अनुपमा के पुराने प्यार की एंट्री होगी, जो तलाक के बाद अनुपमा की कहानी को नया मोड़ देता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की जिंदगी में लौटेगा बरसों पुराना प्यार तो ‘वनराज’ को होगी जलन

Holi Special: भांग पीकर वनराज के साथ डांस करेगी अनुपमा तो काव्या करेगी नई साजिश की तैयारी

होली का जश्न हर कोई मनाता है. वहीं सीरियल्स की कहानी में भी इसकी धूम देखने को मिलती है. वहीं शो की कहानी में भी इसी के चलते रोमांस भी देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ होने वाला है अनुपमा के होली स्पेशल में. दरअसल, शो में होली मनाई जाएगी, जिसमें पाखी अपने अनुपमा और वनराज को करीब लाने की कोशिश करती नजर आएगी. वहीं दूसरी तरफ काव्या नई साजिश करती दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

भांग पिएगी अनुपमा

होली स्पेशल में अनुपमा अपने परिवार संग मस्ती करती नजर आएगी. इसी बीच वह गलती से भांग पीती हुई दिखेगी. वहीं भांग के नशे में वह वनराज संग तूने होठों से लगाई तो गाने पर डांस करती नजर आएगी. इस आने वाले ट्रैक की खबर खुद वनराज के रोल में नजर आने वाले एक्टर सुधांशू पांडे ने सोशलमीडिया के जरिए अपने फैंस को देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

ये भी पढ़ें- Anupamaa की जिंदगी में होगी Ram Kapoor की एंट्री, वनराज को आएगा गुस्सा

बापूजी के फैसले के खिलाफ चाल चलेगी काव्या

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बाबूजी, वनराज के प्रौपटी मांगने की बात को लेकर उलझन में दिखेंगे. लेकिन बापूजी एक प्‍लान के तहत अनुपमा और वनराज दोनों को बराबर की प्रौपर्टी देने का फैसला करेंगे. वहीं यह बात जब काव्या को पता चलेगी तो वह वनराज को भड़काती हुई नजर आएगी. साथ ही अनुपमा अपने वकील से मिलकर जो एक खाली कानूनी दस्तावेज पर साइन कर चुकी है उसे हथियाने की कोशिश करेगी ताकि वह प्रौपर्टी अपने और वनराज के नाम कर सके.

पाखी कर रही है पेरेंट्स को मिलवाने की कोशिश

होली दहन के मौके पर बा, अनुपमा को वनराज के चेहरे पर सबसे पहले रंग लगाने को कहेगी. लेकिन वनराज गुस्से में वनराज से कहेगी कि वह पहले रंग लगाएगी. लेकिन वनराज उसकी बात को अनसुना कर देगा, जिसके बाद काव्या कहेगी कि वह घर में और उसके कमरे में घुसकर अपना हक न छीन लेगी. हालांकि पाखी, काव्या को टक्कर देते हुए कहती है कि उसके पापा को पहले रंग सबसे पहले उसकी मां अनुपमा ही लगाएगी. अब देखना है कि क्या होगा काव्या का अगला प्लान..

ये भी पढ़ें- पाखी के कारण बढ़ीं वनराज और काव्या के बीच दूरियां, ‘अनुपमा’ में आएगा नया ट्विस्ट

Anupamaa की जिंदगी में लौटेगा बरसों पुराना प्यार तो ‘वनराज’ को होगी जलन

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. हालांकि आने वाले दिनों सीरियल की कहानी में नई एंट्री के साथ बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल, इन दिनों शो की कहानी का मोड़ काव्या की लाइफ पर दिखाया जा रहा है, जो अनुपमा और उसके खिलाफ प्लान करती नजर आ रही है. लेकिन अब मेकर्स शो में नई एंट्री के साथ अनुपमा की लाइफ में प्यार की एंट्री करवाने वाले हैं, जिसके कारण वनराज तिलमिलाता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं किसकी होगी शो में एंट्री…

राम कपूर की होगी एंट्री

खबरों की माने तो शो के निर्माता सुपरहिट सीरियल अनुपमा में बौलीवुड और सीरियल के पौपुलर एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) की एंट्री करवाने वाले हैं, जिसके चलते शो की कहानी को भी नया मोड़ दिया जाएगा. दरअसल, तलाक के बाद ‘अनुपमा’ (Anupamaa) अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगी और अपनी डांस एकेडमी (Dance Academy) पर ध्यान देगी. इसी बीच उसकी जिंदगी में एक ऐसे शख्स की एंट्री हो जाएगी, जिसकी बदौलत उसे प्यार और रिश्तों पर दोबारा भरोसा हो जाएगा. वहीं अनुपमा का ये प्यार और कोई नही राम कपूर निभाते नजर आएंगे. हालांकि अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नही हुई है कि राम कपूर सीरियल में नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor)

ये भी पढ़ें- पाखी के कारण बढ़ीं वनराज और काव्या के बीच दूरियां, ‘अनुपमा’ में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @love.u.anupmaa

काव्या को होगी जलन

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां अनुपमा अपनी फैमिली के साथ जश्न मनाती दिखेगी तो वहीं काव्या को अनुपमा की खुशी से जलन होगी. वहीं इस जलन के चलते वह अनुपमा से कहेगी की तलाक को रोकने के लिए वह हाथपैर मार रही है. लेकिन अनुपमा भी काव्या की बात पर पलटवार करते हुए कहेगी कि उसे हाथपैर मारने की जरुरत नही है क्योंकि उसके एक बार बोलने पर ही ये तलाक रुक जाएगा, जिसे सुनते ही काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. और वह नई चाल चलने का प्लान बनाएगी.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में पति को खो चुकी हैं Imlie की ‘मालिनी’, बयां किया दर्द

पाखी के कारण बढ़ीं वनराज और काव्या के बीच दूरियां, ‘अनुपमा’ में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या, वनराज को उसकी फैमिली से अलग करने की पूरी कोशिश कर रही है तो वहीं अनुपमा अपने बेटे समर की खुशी नंदिनी के प्यार को एक नया नाम देने की सोच रही है. हालांकि इसी बीच वनराज और अनुपमा के बीच भी बहस देखने को मिल रही है. लेकिन शो की कहानी में अभी कई नए मोड़ आने बाकी है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

शाह हाउस से बाहर हुई काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by daily updates (@krishnaxcreation)

अब तक आपने देखा कि समर और वनराज की बहस के बीच पाखी की एंट्री हो जाती हैं. जहां हर कोई उसे देखकर खुश होता है तो वहीं काव्या को शाह हाउस में देखकर पाखी गुस्से से आगबबूला होती हुई नजर आती है. इसी कारण घर में काफी तमाशा भी होता है. दूसरी तरफ पाखी फैसला करती है कि वह शाह हाउस में तब तक नही आएगी जब तक काव्या घर में मौजूद रहेगी. पाखी का ये फैसला सुनते ही वनराज और अनुपमा हैरान हो जाते हैं. और काव्या को घर से जाने के लिए कहते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में पति को खो चुकी हैं Imlie की ‘मालिनी’, बयां किया दर्द

पाखी के कारण बढ़ीं दूरियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

पाखी के कारण शाह हाउस से बेघर हुई काव्या के सारे प्लान पर पानी फिर जाता है. जहां काव्या का मौलेस्टेशन ड्रामा पूरी तरह बेकार हो जाता है तो वहीं उसके शाह हाउस को घर से निकालने का प्लान भी धरा का धरा रह जाता है. इसी बीच आने वाले एपिसोड में कई नए ड्रामे देखने को मिलेंगे. दरअसल, पाखी अपनी माता पिता को एक करने के लिए पूरी कोशिश करती नजर आएगी. वहीं काव्या वनराज को अपनी तरफ करने के लिए नए पालन बनाएगी. हालांकि काव्या के सारे प्लान फेल होते चले जाएंगे.

बता दें, जल्द शो में एक नई एंट्री होने वाली है. कहा जा रहा है कि शो में नया किरदार अनुपमा का पुराना प्यार होगा. वहीं इस बारे में शो के निर्माता राजन शाही ने कहा है कि, ‘मैं चाहता हूं कि राम कपूर भूमिका निभाएं. दरअसल, राम एक पौपुलर टीवी और फिल्म एक्टर हैं और पहले भी कई हिट शो का हिस्सा रहे हैं. और अगर पूरी तरह बात बनती है तो शो में नई लव स्टोरी नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- बेटी के लिए अनुपमा ने दिखाया काव्या को घर से बाहर का रास्ता, क्या करेगा वनराज

बेटी के लिए अनुपमा ने दिखाया काव्या को घर से बाहर का रास्ता, क्या करेगा वनराज

सीरियल अनुपमा में आए दिन नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. जहां काव्या धीरे-धीरे अपनी चालें चलती नजर आ रही है तो वहीं वनराज अपने पिता से शाह हाउस अपने नाम करने की बात कर चुका है, जिसके कारण अनुपमा समेत सभी घरवाले हैरान हैं. इसी बीच पाखी की घर में एंट्री हो चुकी है, जिसके कारण शो में नया बदलाव देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या चलेगी ये चाल

अब तक आपने देखा कि किंजल की मां राखी को काव्या के मोलेस्टेशन ड्रामे का सच पता चल चुका है, जिसे लेकर वह अनुपमा को आगाह करती नजर आती है. हालांकि अनुपमा इस बात को हल्के में ले रही है. लेकिन काव्या इस दौरान नई चालें चलती नजर आ रही है. दरअसल, काव्या ने एक खाली कागज में अनुपमा के साइन ले लिए हैं, जिसके जरिए वह शाह हाउस हथियाने का प्लान बना रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

ये भी पढ़ें- बापूजी से शाह हाउस वापस मांगेगा वनराज, क्या होगा अनुपमा का फैसला

पाखी के कारण होगा ड्रामा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

समर और वनराज की लड़ाई के बाद पाखी घर लौटकर वापस आ गई है, जिसके कारण सभी घरवाले खुश हैं. हालांकि पाखी इस बात से बेखबर है कि काव्या शाह हाउस में रह रही है. वहीं आने वाले एपिसोड में उसके सामने यह सच आने वाला है. दरअसल, पाखी जब घर वापस आएगी तो वह वनराज को काव्या को गले लगाते हुए देख लेगी, जिसके बाद वह अनुपमा और वनराज से कहेगी कि वह अब घर में तभी वापस आएगी जब काव्या घर से बाहर जाएगी. वहीं इसी कारण वनराज और अनुपमा, काव्या को घर से जाने के लिए कहेंगे और वह चली जाएगी. हालांकि वह गुस्से में अनुपमा से बदला लेने की बात कहती नजर आएगी.

बापूजी करेंगे ये फैसला

काव्या की साजिशों के बीच आने वाले एपिसोड में बापूजी भी बड़ा कदम उठाते नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो बापूजी घर को वनराज और अनुपमा दोनों के बीच बांट देंगे, जिसके बाद घर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- शादी के रिश्ते को अपना नाम देगा आदित्य तो क्या स्वीकार करेगी इमली

बापूजी से शाह हाउस वापस मांगेगा वनराज, क्या होगा अनुपमा का फैसला

सीरियल अनुपमा (Anupama) में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं. जहां काव्या धीरे-धीरे शाह हाउस में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. तो वहीं वनराज के दिल में परिवार के खिलाफ जहर घोलने का काम भी कर रही है. इसी कारण आने वाले एपिसोड में वनराज अपना हिस्सा मांगता हुआ नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा ने लिया घर ना छोड़ने का फैसला

अब तक आपने देखा कि अनुपमा अपना सारा सामान पैक करके घर छोड़ने का फैसला लेती है. वहीं काव्या इस बात से बेहद खुश होती है. हालांकि पूरा परिवार उसे रोकने की कोशिश भी करता है. लेकिन वह नहीं सुनती. इसी बीच बापूजी, अनुपमा से कहते हैं कि जाने से पहले तुम मुझे बता दो कि पाखी जब वापस आएगी तो उसे क्या जवाब देना है, जिसे सुनकर अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है और अपना घर छोड़ने का फैसला बदल देती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने आएगा काव्या के मोलेस्टेशन के ड्रामे का सच! आएगा नया ट्विस्ट

राखी को पता चलता है काव्या का सच

समर और वनराज की लड़ाई के बीच राखी को काव्या पर शक होता है. हालांकि अनुपमा के घर छोड़ने की बात पर राखी को पूरा यकीन हो जाता है कि काव्या मोलेस्टेशन का ड्रामा कर रही है. वहीं इस बात को लेकर वह अनुपमा को आगाह करने की कोशिश करती हुई भी नजर आती है. साथ ही अब वह काव्या पर पूरी नजर रखते हुए नजर आएगी.

प्रौपर्टी अपने नाम करवाएगा वनराज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां अनुपमा के डांस क्लास के 100 दिन पूरे होने पर घरवाले जश्न मनाते नजर आएंगे तो वहीं काव्या के कहने पर वनराज बापूजी से प्रौपर्टी अपने नाम करने की बात कहेगा. हालांकि देखना होगा कि क्या बापूजी दोबारा वनराज के नाम घर करेंगे या नहीं.

बता दें, शो में जल्द ही एक नई एंट्री होने वाली है, जिसका नाम अनुज होगी. वहीं इस नए किरदार के आने से अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ आएगा.

ये भी पढ़ें- शादी के रिश्ते को अपना नाम देगा आदित्य तो क्या स्वीकार करेगी इमली

अनुपमा के सामने आएगा काव्या के मोलेस्टेशन के ड्रामे का सच! आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ बीते कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. जिसके चलते शो के मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह सीरियल को पहले नंबर से हटने ना दें. इसी बीच शो में भी नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी में नया मोड़ आएगा. दरअसल, हाल ही हमने आपको बताया था कि अनुपमा शाह हाउस की जिम्मेदारी वनराज को छोड़कर घर छोड़ने का फैसला करेगी. लेकिन अब कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बाद अनुपमा ये कदम उठाने से रुक जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या के चलते वनराज ने लिया फैसला

करेंट ट्रैक की बात करें तो महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर घर में काफी ड्रामा देखने को मिला. जहां समर और वनराज की बहस के कारण घर में लड़ाई देखने को मिली तो वहीं अनुपमा का गुस्सा भी देखने को मिला, जिसके कारण उसने समर पर हाथ भी उठा दिया. वहीं वनराज घर छोड़ने का फैसला भी कर लेता है. हालांकि काव्या किसी तरह उसे समझाती है, जिसके बाद वह फैसला करता है कि ना वह शाह हाउस को छोड़ेगा और ना ही काव्या घर छोड़कर जाएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथों में शाह हाउस छोड़कर जाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

राखी को होगा काव्या पर शक

शाह हाउस में लड़ाई होते देख और वनराज के फैसले के बाद जहां पूरा परिवार परेशान होता है तो वहीं किंजल की मां राखी को बार-बार काव्या की कही गई बात याद आती है कि जब वो शाह परिवार को उनकी असली औकात दिखाने का सपना देख रही थी. इसी कारण आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी को बार-बार ऐसा लगेगा कि काव्या ने मोलेस्टेशन का ड्रामा सिर्फ और सिर्फ वनराज को पाने के लिए  कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK..:-)💫🥀 (@gqk07)

अनुपमा को करेगी आगाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK..:-)💫🥀 (@gqk07)

खबरों की मानें तो घर के बदले माहौल को देखकर राखी परेशान नजर आएगी, जिसके बाद वह अनुपमा (Rupali Ganguly) को अकेले में काव्या की सच्चाई बताती नजर आएगी और आगाह करते हुए राखी, अनुपमा से कहेगी कि काव्या बहुत ही चालाक है और उसे अब उसकी हर एक हरकत पर नजर रखनी चाहिए. हालांकि अनुपमा को इस बात पर भरोसा नही होगा. अब देखना ये है कि क्या राखी की बातों को सच मान पाएगी और क्या अपनी परिवार को टूटने से बचा पाएगी.

ये भी पढ़ें- बेटे समर की बगावत का वनराज देगा जवाब, अनुपमा समेत घरवाले होंगे हैरान

वनराज के हाथों में शाह हाउस छोड़कर जाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

 स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में नए-नए ट्विस्ट देखर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं शो के किरदार भी जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब शो की कहानी में नया मोड़ आने वाला है. हाल ही में हमने बताया था कि वनराज अपने और काव्या के रिश्ते को नाम देने वाला है, जिसके बाद पूरा शाह परिवार हैरान हो गया था. वहीं अब इस फैसले के बाद अनुपमा भी बड़ा फैसला लेते हुए नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज का रौद्र अवतार आया नजर

अब तक आपने देखा कि शिवरात्रि के मौके पर नंदिनी को शाह हाउस में देखकर वनराज आगबबूला हो जाता है. वहीं समर भी इस मौके पर तांडव करता नजर आता है, जिसके बाद वनराज और समर के बीच झगड़ा शुरु हो जाता है. हालांकि अनुपमा पूरी कोशिश करती हैं कि दोनों की लड़ाई रुक जाए. लेकिन वनराज का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह घर छोड़ने का फैसला करता है. पर काव्या उसे समझाती है कि यह घर उसका है, जिसके कारण वनराज ना खुद और ना ही काव्या को घर छोड़कर जाने के लिए कहता है. और कहता है कि अब वह काव्या से शादी करके उसी घर में रहेगा.

ये भी पढ़ें- बेटे समर की बगावत का वनराज देगा जवाब, अनुपमा समेत घरवाले होंगे हैरान

अनुपमा लेगी ये फैसला

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज को घर छोड़कर जाने के फैसले से अनुपमा परेशान हो जाएगी औऱ बापूजी से कहेगी कि वह शाह हाउस वनराज के नाम पर कर देगी और घर को छोड़ने का फैसला करेगी. वहीं वनराज इस फैसले को जब सुनेगा तो वह कहेगा कि उसने सही फैसला किया है क्योंकि अब वह शाह हाउस को छोड़कर कहीं नही जाएगा. वहीं काव्या, अनुपमा को घर छोड़ने से रोकती नजर आएगी. हालांकि यह सब काव्या के प्लान का हिस्सा ही है. ताकि वह एक-एक करके सभी को घर से निकाल सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

खबरों की मानें तो आनेवाले एपिसोड में वनराज पूरे परिवार के सामने काव्‍या को रिंग पहनाता हुआ नजर आएगा. वहीं यह सब देखकर अनुपमा टूटती हुई दिखेगी. लेकिन वो किसी को अपने दर्द को पता नहीं लगने देगी पर समर उसके दर्द को समझ जाएगा औऱ वनराज की शादी के खिलाफ खड़ा होगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीड एक्टर को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

बेटे समर की बगावत का वनराज देगा जवाब, अनुपमा समेत घरवाले होंगे हैरान

सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं. इसी कारण शो के मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दर्शकों का एंटरटेनमेंट बनाए रख सकें. वहीं सीरियल की कहानी की बात करें तो समर और नंदिनी के रिश्ते के खिलाफ वनराज का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. वहीं अब इस गुस्से के कारण वनराज एक नया फैसला लेने वाला है, जिसका असर पूरे शाह परिवार पर पड़ने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

समर करता है ये काम

अब तक आपने देखा कि अनुपमा हर कदम पर समर का साथ दे रही है. महाशिवरात्रि समर, नंदिनी को अपने घर लेकर आता है, जिसे देखकर वनराज काफी गुस्सा हो जाता है. वहीं उसका गुस्सा तब बढ़ जाता है जहां अनुपमा, नंदिनी और समर तांडव डांस करते हुए देखता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर नंदिनी से शादी करेगा समर! क्या करेगी अनुपमा

वनराज और समर के बीच होती है लड़ाई

गुस्से में वनराज, समर से नंदिनी को भूलने के लिए कहता है, जिसके जवाब में समर कहता है आप भी तो काव्या से प्यार करते है ना और इस घर में रह रहे हैं. पहले खुद को आप देखिए, फिर मेरे प्यार पर उंगली उठाना. हालांकि अनुपमा बात संभालने की कोशिश करती है, लेकिन वनराज गुस्से में समर को घर छोड़कर जाने के लिए कहता है. लेकिन समर जवाब देते हुए कहता है कि ये घर आपका नहीं है. किसी को जाना चाहिए तो वो आप दोनों है क्योंकि ये घर उसकी मां का है.

वनराज लेगा ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

आगबबूला वनराज घर छोड़ने का फैसला तो करता है लेकिन काव्या वहां से ना जाने के लिए नाटक करती है और वनराज को समझाती है, जिसके बाद अब आने वाले एपिसोड में वनराज फैसला करेगा कि वह शाह हाउस को छोड़कर कहीं नही जाएगी. और यह भी कहेगा कि काव्या भी अब इसी घर में उसके साथ ही रहेगी. अब देखना ये है कि क्या वनराज और समर के बीच की लड़ाई कौनसे अंजाम पर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीड एक्टर को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

‘अनुपमा’ के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीड एक्टर को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल्स इन दिनों TRP चार्ट में कमाल कर रहे हैं, जिनमें ‘अनुपमा’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल शामिल है. लेकिन इसी बीच खबर है कि ‘अनुपमा’ के बाद अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीड एक्टर नील भट्ट को कोरोना हो गया है. वहीं इसका असर शो के ट्रैक पर पड़ता हुआ दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

शो की रोकी गई शूटिंग

दरअसल, टीआरपी टॉप 5 में जगह बनाने वाले एक्टर नील भट्ट को कोरोना संक्रमित पाए गए खबरों की मानें तो 11 मार्च की दोपहर को उनके कोरोना टेस्ट के नतीजे पॉजिटिव आने के बाद प्रोडक्शन ने शूट रोक दिया है. वहीं, शो के निर्माता ने इस बात की पुष्टि भी की है. दरअसल, होली के सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान नील को कुछ लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद शूटिंग को तुरंत रोक दिया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Wale Serial (@indiaserial_31)

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर नंदिनी से शादी करेगा समर! क्या करेगी अनुपमा

को एक्ट्रेस संग हुई थी सगाई

‘गुम है किसी के प्यार में’ में आईपीएस ऑफिसर विराट चव्हाण का किरदार निभा रहे एक्टर नील भट्ट ने बीते दिनों को स्टार ऐश्वर्या संग रोका किया था, जिसकी फोटोज दोनों ने फैंस संग शेयर की थी. वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए नील ने लिखा था, ‘साथ में किए पागलपन से लेकर मस्ती और फिर हमारे बीच प्यार हो गया. अब हम जिंदगीभर के लिए एक हो गए.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤️🤍 (@ghkpmi)

सीरियल की कहानी में आएगा धमाकेदार मोड़

‘गुम है किसी के प्यार में’ Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. दरअसल, सई और विराट (Virat) की जिंदगी में एक लेटर के कारण गलतफहमियां बढ़ती ही जा रही है. वहीं सई , पुलकित और देवयानी की शादी को भी सपोर्ट करती नजर आ रही है. लेकिन पाखी के कारण अब विराट भी सई के खिलाफ हो गया है. आने वाले एपिसोड में विराट, सई पर बंदूक तान देगा.

ये भी पढ़ें- ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2‘  एक्ट्रेस पूजा गौर को आखिर क्यों लेनी पड़ी अपनी मां की मदद

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें