स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों वनराज और काव्या की नजदीकियां देखने को मिल रही हैं तो वहीं पति के अस्तित्व को पीछे छोड़ अनुपमा अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू कर रही है, जिसमें वनराज के अफेयर की हकीकत से अनजान बापूजी और बेटा समर दे रहा है. हालांकि शो में बीते एपिसोड में बापूजी को काव्या और वनराज के रिश्ते का सच पता चल चुका है, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया था. लेकिन अब अनुपमा के सामने मुश्किल घड़ी आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
अनुपमा उठाती है सख्त कदम
बीते एपिसोड में आपने देखा कि जिंदगी और मौत के बीच बापूजी को बचाने के लिए डॉक्टर अनुपमा को औपरेशन के पेपर साइन करने के लिए समझाते हैं, जिसके बाद वह मान भी जाती है. लेकिन जब साइन करने की बात समर और पारितोष को पता चलती है तो अनुपमा का बेटा परितोष काफी नाराज होता है और कहता है कि आपको इतना बड़ा फैसला पापा से पूछकर करना चाहिए. इसपर अनुपमा कहती है कि तेरे पापा यहां नहीं है, लेकिन यहां मैं हूं.
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर कॉमेडियन राजीव को सदमा, पिता के बाद बेटे का हुआ निधन
बापूजी का हालत का जिम्मेदार अनुपमा को ठहराता है वनराज
वनराज को जब बापूजी के औपरेशन के बारे में पता चलता है तो वह बाबूजी की हालत देखकर अनुपमा से कहता है कि अगर बाबूजी को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार तुम होगी. तभी डॉक्टर आकर बताते है कि हंसमुख भाई खतरे से बाहर है और ये सब सिर्फ अनुपमा के कारण हुआ. उसने सही समय पर ऑपरेशन का फैसला लिया था, जिसके कारण उनकी जान बच गई.
गाड़ी चलाना सीखेगी अनुपमा
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ सभी घरवाले बापूजी के लिए अनुपमा के फैसले का सम्मान करने लगेंगे. तो वहीं अनुपमा एक और नया कदम उठाती नजर आएगी. दरअसल, समर के कहने पर अनुपमा गाड़ी सीखने का फैसला करेगी ताकि जरुरत पड़ने पर उसे किसी की मदद ना लेनी पड़े. हालांकि वनराज और परितोष, अनुपमा के इस फैसले से नाखुश नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ से छुटकारा पाने के लिए काव्या बनाएगी प्लान, घरवाले होंगे हैरान