Bigg Boss 18 : एकता कपूर ने घरवालों की लगाईं वाट, एम्पायर को लेकर फूटा गुस्सा

बिग बौस 18 ( Bigg Boss 18)  से दर्शकों का भरपूर एंटरटैनमेंट हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में बिग बौस हाउस का बड़ा झगड़ा देखने को मिला. शो में दिखाया गया कि सारा अरफीन खान ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और विवियन पर चिल्लाने लगीं. इसके बाद ईशा के बाल भी खींच दिए और और तकिया फेंका. घर में जबरदस्त तूतू-मैंमैं हुआ. लेकिन इस वीकेंड के वार में एकता कपूर ने बिग बौस हाउस में एंट्री लीं और कंटेस्टैंट्स की वाट लगा दीं. आइए बताते हैं इस वीकेंड के वार का लेटेस्ट अपडेट…

एकता कपूर ने हर किसी से पूछा तीखा सवाल

बिग बौस का एपिसोड शुरू होते ही एकता कपूर कंट्रैस्टेंट्स से रू-ब-रू हुईं और बताया कि इस हफ्ते घर में क्याक्या हुआ… विवियन डीसेना से लेकर चाहत पांडे तक हर किसी से एकएक कर के एकता कपूर ने सवाल पूछा.

विवियन को लेकर एकता कपूर का फूट गुस्सा

एकता कपूर ने विवियन डीसेना को लेकर कहा कि मैंने इनके साथ काम किया है, लेकिन घर में ये जो कर रहे हैं, उससे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि वह कितने अच्छे हैं. इतना ही नहीं एकता ने विवियन को डांटा. उन्होंने कहा कि वह अपना प्वाइंट औफ व्यू नहीं रखते. एकता ने बाकी घरवालों से भी सवाल किया कि विवियन कैसे हैं, सभी ने अपनाअपना राय दिया.

एकता ने घरवालों को इक्वालिटी का मतलब समझाया

एकता कपूर ने कंटेस्टैंट्स को इक्वालिटी के बारे में समझाया. उन्होने कहा कि घर में वुमन कार्ड खेला जा रहा है. एकता ने चाहत पांडे को लेकर भी कई उदाहरण दिया. एकता कपूर ने फिर चाहत को समझाया और पूछा कि वो जो हर बात पर कहती हैं कि उनके साथ कुछ भी होता है वह एक लड़की हैं. एकता कपूर ने चाहत को समझाने के साथ उन्हें सच का पाठ भी पढ़ाया.

एटिट्यूड के कारण फंसे रजत

इसके बाद एकता अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बारे में बताया. बिग बौस हाउस में एक टास्क हुआ, जिसमें घरवाले रजत और विवियन में से बताते हैं कि किसका एटिट्यूड उसे डुबाएगा, ज्यादा लोगों ने रजत का नाम लिया.

सारा अरफीन खान को भी आड़े लिया

एकता कपूर ने सारा अरफीन खान को भी लताड़ा और उनसे पूछा कि वह घर में कल क्या कर रही थीं. ऐसे में सारा ने एकता को समझाने की बहुत कोशिश कीं, लेकिन एकता ने उन्हें गलत ही साबित किया.
सारा ने एकता के साथ भी बहसबाजी करनी शुरू कर दी कि वह सही थीं लेकिन एकता ने उनकी पोलपट्टी खोली और कहा कि वह गेम खेल रही हैं.

रजत की भी लगाई वाट

फिर एकता रजत दलाल से सवाल करती है और उनसे कहती हैं कि वो ये पूछकर गाली देते हैं कि अविनाश के घर में कौनकौन है. एकता ये भी कहती हैं कि अगर वह होतीं तो घर में आकर उन्हें बतातीं.

एकता कपूर के जाने के बाद बिग बौस हाउस में घरवालों को काफी चीजें क्लियर हुईं. सभी आपस में बैठकर बातें करने लगे कि कौन क्या कर रहा है और किसका क्या नजरिया है.

Samosa Recipe : संडे को बनाएं हरे मटर के समोसे और साथ में तीखी हरी चटनी 

Samosa Recipe: ताजे हरे मटर का मौसम आ गया है. बाजार से हरे मटर लाएं और हल्‍की सर्दी के इस मौसम में गरमागरम चाय और हरी चटनी के साथ हरे मटर के समोसे का आनंद उठाएं. अकसर समोसे को देख कर लगता है कि इसे बनाना कठिन है लेकिन ऐसा नहीं है, इसे आसानी से घर पर ही तैयार किए जा सकता हैं.

समोसे के कवर के लिए सामग्री  

  1 कप मैदा

   ¼ कप तेल 

   ¼ छोटा चम्‍मच नमक 

  गूंधने के लिए पानी

विधि :

  • सभी सामग्री को मिला कर समोसे का आटा गूंध लें.  
  • यह न तो काफी सख्‍त हो और न ही गीला हो.
  •  इसे 10 मिनट के लिए कपड़े से ढक कर रख दें. 


भरावन के लिए सामग्री :


1 कप हरा मटर (हल्‍का उबला हुआ) 


1 छोटा आलू (अच्‍छी तरह उबाल कर मसल लें)


1 बड़ा चम्‍मच तेल
  

¼  चम्मच जीरा

¼  चम्मच अजवायन

¼
 चम्मच काला जीरा

¼ चम्मच हींग

¼ चम्मच हल्दी पाउडर

¼ चम्मच लाल मिर्च पाउडर

¼ चम्मच धनिया पाउडर

¼  चम्मच गरम मसाला पाउडर 

¼  चम्मच अमचूर पाउडर (आमचूर)

 ¼ चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट

2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

¼ कप हरी धनिया (बारीक कटा हुआ)

नमक स्‍वादानुसार 

विधि :

  • कड़ाही में तेल गरम करके उसमें जीरे का तड़का लगाएं.
  • इसमें हींग डालें.
  • अब लहसुन और अदरक का पेस्‍ट मिला कर चलाएं.
  • इसमें कटी हुई हरी मिर्च, सारे मसाले, आमूचर पाउडर, नमक  डाल कर हल्‍का भूनें.
  • अब मसले हुए आलू को इसमें अच्‍छी तरह से मिलाएं.
  • उबली हुई मटर भी डाल कर मिक्‍स कर लें.
  • सबसे आखिरी में बारीक कटा धनिया डालें ताक‍ि उसकी फ्रेशनेस बनी रहे.
  • इस भरावन को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने को रख दें.

    समोसा का कवर तैयार करें :      

  • गूंथे हुए आटे के छोटे छोटे गोले बना लें.  
  • हर गोले को बेलन से बिलकुल गोल रोटी की तरह बेल लें.  मैदे की रोटी बहुत ज्‍यादा पतली नहीं होनी चाहिए.
  • इस रोटी को बीच से दो भागों में काट लें.
  • दोनों आधे टुकड़ों को कोन का शेप दे दें.
  • इसमें मटर का मिक्‍सचर भर लें.
  • समोसे के खुले किनारे को पानी लगाकर ठीक से बंद करें ताकि यह तलने के दौरान नहीं खुले.    

तलने की तैयारी  :  

  • कड़ाही में तेल  डालें. तेल इतना हो कि समोसे अच्‍छी तरह डूब जाएं.
    आंच को मध्‍यम रखें.
  • जब तेल अच्‍छी तरह गरम हो जाए तो इसमें समोसे डालें.
  • तेज आंच पर नहीं तलें, तभी समोसा अंदर तक सिकेगा.
  • इसे पलटते रहे ताकि दोनों तरफ अच्‍छी तरह एकसमान रूप से सिक जाए .
  • सुनहरा हल्‍का लाल होने तक भूनें.
  • पेपर टौवल पर निकाल कर रखें ताकि अतिरिक्‍त तेल निकल जाए.

हरी चटनी 

सामग्री 

2 कप ताजी दही 

1 छोटा कटोरा कटा धनिया

4-5 पत्‍ता पुदीना

1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च 

2 बारीक कटी लहसुन की कली 

नमक टेस्‍ट के अनुसार 

विधि :

  • ग्राइंडर में दही को छोड़ बाकी सभी चीजों को पीस लें. अब इसमें दो चम्‍मच दही डाल कर ग्राइंडर चला लें.
  • अब इस पेस्‍ट को बाकी बची हुई दही में मिला कर मिक्‍स करें.  

गरमागरम समोसे के साथ हरी चटनी का आनंद उठाएं.  यह पौष्टिकता से भरे होने के साथ ही टेस्‍टी होंगे. बाहर से लाए समोसे में उसकी शुद्धता का डर बना रहता है, जो घर के समोसे में नहीं रहता इसलिए मजे से खाएं.  

एक ही छत के नीचे : बहन की शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए क्या फैसला लिया उसने?

परसों ही मेरी बड़ी बहन 10 दिन रहने को कह कर आई थीं और अभी कुछ ही देर पहले चली गई हैं. मुझ से नाराज हो कर अपना सामान बांधा और चल दीं. गुस्से में अपना सामान भी ठीक तरह से नहीं संभाल पाईं. इधरउधर पड़ी रह गई चीजें इस बात का प्रमाण हैं कि वे इस घर से जल्दी से जल्दी जाना चाहती थीं. कितनी दुखी हूं मैं उन के इस तरह अचानक चले जाने से. उन्हें समझा कर हार गई लेकिन दीदी ने कभी किसी को सोचनेसमझाने का प्रयत्न ही कहां किया है? उन का स्वभाव मैं अच्छी तरह जानती हूं. बचपन से ही झगड़ालू किस्म की रही हैं. क्या घर में, क्या स्कूलकालेज में, क्या पासपड़ोस में, मजाल है उन्हें जरा भी कोई कुछ कह जाए. हर बात का जवाब दे देना उन की आदत है.

अचानक परसों रात 10 बजे के करीब दीदी ट्रेन से आई थीं, उसी शाम सुबोध मुझे पर खूब बिगड़ चुके थे. हर घटना को तूल दे देना व उस के लिए मुझे ही दोषी ठहराना इन की आदत है. घर में कुछ जरा सा भी अवांछित घट जाए, ये मुझे ही उस के लिए दोषी ठहराते हैं. रिषी को जरा सी ठंड लग जाए या उस से कुछ टूट जाए, इन के मुंह से यही निकलेगा, ‘‘सब तुम्हारी लापरवाही के कारण हुआ है. ठीक है नौकरी कर रही हो पर फिर भी एक बच्चे की देखभाल तो करनी ही है. मुझे फोन कर देती कि आया से नहीं संभल रहा तो मैं छुट्टी ले कर आ जाता.’’

उस दिन रिषी ने बैठक मैं रखा एक डैकोरेशन पीस जो महंगा था मेरी पूर्ण सतर्कता के बावजूद तोड़ दिया. वह प्रतिमा ये पिछले वर्ष मुंबई से लाए थे. दीवाली से 2-4 दिन पहले ही वह मूर्ति इन्होंने बैठक में रखे स्टूल पर रख दी थी. उस समय मैं ने इन से अनुरोध भी किया था कि मूर्ति को इतने नीचे स्थान पर न रखें. कहीं ऊपर रखें ताकि रिषी उस तक न पहुंच सके. परंतु अपनी आदत के अनुसार इन्होंने तब मेरी बात नहीं सुनी उलटे कहा, ‘‘तुम यदि ध्यान रखोगी तो रिषी बैठक में नहीं पहुंच पाएगा.’’

रिषी ने जब से नई प्रतिमा को बैठक में रखा देखा था, उसे बेचैनी हो रही थी कि किस प्रकार उसे छू कर देखे. उस दिन वह मेरी आंख बचा कर किसी तरह बैठक में घुस ही गया और मूर्ति को स्टूल से गिरा दिया. मेरा कलेजा धक से हो गया. मैं जानती थी कि सुबोध पूरा दोष मुझ पर ही मढ़ेंगे.

सचमुच शाम दफ्तर से लौट कर वे मुझे पर खूब चिल्लाए. घर में खाना तक नहीं बना. रिषी को बगल में ले कर मैं भी भूखी ही चारपाई पर जा लेटी थी. इन की अकारण झल्लाहट के कारण मन इतना दुखित हुआ कि मेरी आंखों से आंसू बहने लगे और फिर न जाने रोतेरोते मैं कब सो गई.

अपर्णा दीदी ने दरवाजा खटखटाया तो आंख खुली. ऐसे तनाव भरे मौके पर दीदी के आकस्मिक आगमन से मन में संतोष हुआ. इन के आने से घर का तनाव समाप्त होगा, यही सोच कर मैं दीदी का सामान अंदर लाने के पश्चात सहर्ष रसोई में चाय बनाने चली गई.

उन के आने से यद्यपि मेरे चेहरे पर अनजाने ही प्रसन्नता की लहर दौड़ गई थी, परंतु मेरी सूजी हुई आंखों को देख कर उन्होंने सही अनुमान लगा लिया कि मैं रोती रही हूं. वे मेरे पीछे ही रसोई में आ गईं और पूछने लगीं, ‘‘दीपा, तुझे देख कर तो लग रहा है जैसेकि तू बहुत रोई है, क्या हुआ है तुझे?’’

मेरी आंखों से 2 बूंद आंसू अनजाने ही टपक पड़े, जिन्हें मैं ने दीदी की नजरों से छिपा कर झट से अपनी साड़ी के आंचल से पोंछ डाला. वास्तव में मैं तो चाहती थी कि दीदी को हमारे घर की स्थिति का ज्ञान ही न हो परंतु उन्हें सामने पा कर व उन के कुछ पूछने पर न जाने क्यों मेरी रुलाई फूट पड़ी.

तब तक सुबोध भी उठ कर रसोई के द्वार तक पहुंच गए थे. इन के चेहरे पर भी तनाव की रेखाएं स्पष्ट थीं. इन्होंने दीदी को प्रणाम किया और उन्हें ले कर बैठक में चल गए, जहां टूटी हुई मूर्ति के टुकड़े बिखरे पड़े थे.

मैं चाय ले कर बैठक में पहुंची तो ये मेरी शिकायतों की पूरी फाइल दीदी के सामने खोले बैठे थे, ‘‘देखिए, आप की दीपा की लापरवाही का प्रमाण. मेरी लाई गई मूर्ति के ये टुकड़े स्पष्ट बता रहे हैं कि यह एक बच्चे की निगरानी भी ढंग से नहीं कर सकती. पूरा दिन घर में रहती, तब भी आए दिन कुछ न कुछ नुकसान होता है.’’

दीदी आश्चर्य से मेरी ओरी देखने लगीं. उन का अनुमान था कि अपनी उस शिकायत से मैं बहुत अधिक उत्तेजित हो जाऊंगी, पर मैं शांत बनी ज्यों की त्यों खड़ी रही तो उन्होंने मुझे आंखों ही आंखों में बुरी तरह घूरा, जैसेकि चुप रह कर मैं ने बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो. मैं ने अपनी नजरें झुका लीं और उठ कर चुपचाप रसोई में खाना बनाने चल दी.

सुबोध की इस चिड़चिड़ाहट व झल्लाहट का कारण मैं समझती न होऊं, बात ऐसी नहीं है. मैं जानती हूं कि इन के परिवार का हर व्यक्ति पश्चिमी विचारों से प्रभावित है, ‘हर व्यक्ति को अपनी आजीविका स्वयं कमानी चाहिए,’ इन के परिवार के हर सदस्य की यही मान्यता है. मेरी सास अभी भी कालेज में पढ़ाती हैं. इन की

दोनों बहनें सरकारी दफ्तरों में स्टेनो हैं. अत: मेरा घर में बैठना सब को खलता है. जब से रिषी कुछ बड़ा हुआ है, सुबोध समाचारपत्रों में रिक्त स्थान देख कर मुझे बताते रहते हैं, ‘‘तुम भी आवेदन पत्र दे दो न, रिषी अब 4 साल का होने जा रहा है. घर बैठ कर मक्खियां मारने से तो अच्छा ही रहेगा,’’

मुझे आश्चर्य तो तब होता है जब वे मुझे नौकरी के लिए किसी दूरस्थ स्थन में भी भेजने को तैयार हो जाते हैं पर मैं निर्णय कर चुकी हूं कि नौकरी करने के लिए न तो मैं रिषी को असहाय छोड़ूंगी, न इन की छाया छोड़ कर कहीं दूसरी जगह ही जाऊंगी. अत: जब भी ये किसी कारण मुझ पर झल्लाते हैं तो मैं चुप ही रहती हूं. हर बार यही प्रयत्न करती हूं कि घर का तनाव किसी भी तरह शीघ्रातिशीघ्र दूर हो जाए.

रात 12 बजे खापी कर जब हम सोने के कमरे में पहुंचे तो दीदी ने धीरे से मेरे कान में कहा, ‘‘समझ में नहीं आता कि सुबोध की इतनी बातें सुन कर भी तू चुप कैसे रह लेती है. कैसे रह रही है तू इस के साथ? मायके में जा कर भी कभी किसी से कुछ नहीं बताती. किस मिट्टी की बनी है तू?’’

मुझे डर था कि कहीं दीदी की बातों की भनक भी सुबोध के कान में पड़ गई तो अनर्थ हो जाएगा. मैं ने बड़ी नम्रता से कहा, ‘‘दीदी, ये कुछ भी कहते रहें, आप इन के सामने मेरे पक्ष में कभी कुछ न कहें. अकारण ही हमारे जीवन में जहर घुल जाएगा.’’

‘‘तू तो हमेशा से ही मिट्टी की माधो रही है. आखिर डर किस बात का है तुझे? किसी छोटेमोटे घर की तो है नहीं. पिताजी ने 3-3 फ्लैट किस लिए बना रखे हैं? पिछली बार कह तो रहे थे कि एक अजीत के नाम करेंगे, बाकी दोनों हम दोनों के.’’

मैं दीदी के विचारों पर मन ही मन हंस रही थी. पिताजी ने दोनों फ्लैट किराए पर देने के लिए बनवाए थे न कि हम बेटियों के लिए, यह मैं अच्छी तरह जानती हूं.

मुझे चुप देख कर दीदी फिर बोलीं, ‘‘हम से तो भई किसी के दबाव में नहीं रहा जाता. तू तो जानती ही है कि मैं ने तो ससुराल पहुंचते ही अपना अलग घर बना लिया था. मेरी सास तो बातबात पर हिदायतें देना ही जानती थीं.’’

‘‘लेकिन दीदी एक मां को उस के बेटे से अलग कर के आप ने कुछ अच्छा तो किया नहीं.’’

दीदी ने झुंझालाहट भरे शब्दों में कहा, ‘‘तू बहुत अच्छा कर रही है न, अपने लिए? इसी तरह सुबोध के अंकुश में रही तो देख लेना 2-4 साल में ही तेरा बुरा हाल हो जाएगा. लेकिन अब मैं तुझे यहां नहीं रहने दूंगी.’’मैं मन ही मन सोचने लगी, एक घर के 2 घर बनाने से क्या लाभ? क्या इस से दांपत्य जीवन की सब विषमताएं दूर हो जाती हैं?

नहीं बल्कि इस तरह तो विषमताओं व कटुताओं की एक नई कड़ी शुरू होती है, दीदी को इस का आभास चाहे अभी न हो, पर भविष्य में अवश्य होगा.

मैं नींद का बहाना कर के चुपचाप लेट गई ताकि दीदी हमारे बारे में कुछ और न कहें.

अगले दिन प्रात:काल की बातचीत के दौरान मैं ने दीदी से पूछा, ‘‘आप जीजाजी के पास से कब आईं? बंटू व बबली को किस के पास छोड़ आई हैं?’’

‘‘तू तो न जाने किस दुनिया में रहती है? मैं तो 2 महीने पहले ही मेरठ में मां के पास आ गई हूं. मुझे मेरठ की एक बनेबनाए कपड़ों की फर्म में नौकरी भी मिल गई है. यहां भी अपनी फर्म के ही काम से आई हूं.’’

मेरा मुंह आश्चर्य से खुला रह गया, ‘‘आप को नौकरी करने की क्या आवश्यकता थी? बंटू, बबली व जीजाजी का क्या होगा?’’

दीदी लापरवाही से हंसीं, ‘‘तू सोचती है कि बच्चे हमें कुछ भी करने से रोकते हैं. मन में पक्की लगन हो तो क्या रास्ता नहीं मिल सकता? आखिर इतने क्रैचें, नर्सरी व होस्टल किसलिए हैं?’’

बबली व बंटू के मासूम चेहरे मेरी आंखों के आगे नाचने लगे. दोनों बच्चे अभी से मां के प्यार के अभाव में कैसे रहेंगे? मैं दुखित हो उठी. बबली तो अभी 4 वर्ष की भी नहीं हुई है. हरदम दीदी की गोद में लिपटी रहती थी. मैं ने और भी दुखित हो कर उन से पूछा, ‘‘जीजाजी को भी आप अकेला छोड़ आई हैं. उन को अपने व्यस्त जीवन में आप की बहुत आवश्यकता है दीदी…’’

दीदी व्यंग्य से हंसीं, ‘‘उन्हें भी तू ने बच्चा ही समझ लिया है जो अपनी देखभाल खुद नहीं कर सकेंगे? बच्चों को आवासीय विद्यालय में डाला ही इसलिए था कि मैं भी नौकरी कर सकूं. फिर क्या मैं उन के लिए बंध कर घर में बैठी रहती?’’

दीदी के विचारों से मेरा मन दुखित हो उठा. लेकिन उन्हें कुछ भी कहना या समझना व्यर्थ था.

थोड़ी देर चुप रह कर वे फिर बोलीं, ‘‘मैं तो तुझे भी यही सलाह दूंगी कि तू भी नौकरी कर ले. सुबोध जब खुद चाहता है कि तू कमाने लगे तो तू अवसर का लाभ क्यों नहीं उठाती? तू नौकरी करने लगेगी तो यह प्रताड़ना जो तुझे अकारण मिल रही है, कभी नहीं सहनी पड़ेगी. तब तो तू भी सुबोध को 4 बातें सुनाने की हकदार हो जाएगी.’’

तब मैं ने कुछ कठोर पड़ते हुए कहा, ‘‘दीदी आप मुझे मेरे हाल पर छोड़ दीजिए.’’

तब वह एकदम क्रोधित हो कर बोलीं, ‘‘तू क्या सोचती है कि मैं तुझे यों घुटघुट कर मरने दूंगी? देख लेना, अभी मेरठ जा कर सब पिताजी को बताऊंगी. वही तेरा प्रबंध करेंगे.’’

बस फिर वे पूरा दिन दिल्ली में अपना कामकाज करती रहीं. रात को फिर देर से लौटीं. थोड़ाबहुत खाया और चुपचाप सो गईं. अगले दिन प्रात:काल ही उन्होंने अपना सामान जल्दीजल्दी बटोरा और चली गईं.

मेरा मन सशंकित रहने लगा है कि मुझे व सुबोध को ले कर दीदी मायके में जा कर न जाने क्या उलटासीधा बताएंगी. सुबोध के विरुद्ध घर के पूरे सदस्यों को भड़काएंगी और मेरे प्रति हरेक के दिल में व्यर्थ की सहानुभूति जगाएंगी. यद्यपि मैं जानती हूं कि सुबोध का व्यवहार मेरे प्रति रूखा ही रहता हैऔर जब एक बार रुष्ट होते हैं तो महीनों अपने अहं के कारण बोलने में भी कभी पहल नहीं करते. लेकिन केवल इसी कारण तो अपना घर नहीं छोड़ा जाता.

होली अभी आ कर गई है, बच्चों की छुट्टियां निकट आ रही हैं. इन का व्यवहार यदि तब भी यही रहा तो मेरे लिए इस वर्ष का अवकाश तो सूना ही बीत जाएगा. रिषी ने जिस दिन से प्रतिमा तोड़ी है, इन का उखड़ापन दूर नहीं हो पाया. कई बार मन में आता है कि कितना अच्छा रहे कि इस बार अवकाश में मायके जा कर स्वच्छंदतापूर्वक रहूं.

आज ही डाकिया पत्र दे गया. पिता का पत्र देख कर मन खुशी से झूम उठता. उन्होंने बच्चों की गरमी की छुट्टियां मायके में ही बिताने का आग्रह किया है.

मगर दूसरे ही क्षण एक विचार से मन अत्यंत क्षुब्ध हो उठता है. पिताजी ने केवल मुझे ही क्यों बुलाया? ऐसा तो आज तक कभी नहीं हुआ था. अवश्य ही दीदी ने सुबोध को

ले कर पिताजी के मन में कुछ जहर घोला है. ऐसी स्थिति में क्या मेरा जाना उचित रहेगा? सुबोध को अवकाश के दिनों में यों अकेला छोड़ जाऊं और वहां सब मेरे पति के विरुद्ध कुछ न कुछ मुझसे कहें तो मेरा दिल क्या खाक छुट्टी मना पाएगा?

मुझे यही निर्णय लेना पड़ा कि  इस बार छुट्टियों में यहीं पर इकट्ठे रहेंगे. अपने घर की सफाई व लिपाईपुताई भी करा लेंगे. पिछली बार दीवाली पर करा नहीं पाए थे. अवकाश में रिषी को ये कितने उत्साह से बाजार ले जाते हैं. कितना सामान खरीदवा देते हैं. साथ ही मेरे लिए भी तो कुछ न कुछ ले कर आते हैं. मेरा तनमन सिहर उठा.

दोपहर को अपने पास रखे कुछ रुपयों से इन के लिए एक नई कमीज बाजार से ले आई. जब ये मुझे कुछ उपहार देंगे तो मैं भी इस बार इन्हें कुछ न कुछ दे कर आश्चर्यचकित कर दूंगी. मैं ने इसी विचार से कमीज अपने बक्स में रख दीं.

मेरी आशा के अनुरूप इस बार की गरमी की छुट्टियों के पहले ही दिन ये मुझे बाजार ले गए और इन्होंने एक कीमती साड़ी मुझे ले कर दी और अपने पिछले व्यवहार पर खेद प्रकट करते हुए मेरे कानों में बुदबुदाए, ‘‘दीपा, मैं नहीं जानता था कि तुम इतनी सहनशील हो. अपनी एक छोटी सी जिद के पीछे कि तुम्हें नौकरी करनी ही चाहिए, मैं अकारण ही बातबात में तुम पर झल्लाता रहा. तुम्हारी दीदी से जो तुम्हारी बातें हुईं, उन्होंने तो मेरी आंखें ही खोल दीं. अब कभी ऐसा नहीं होगा,’’ रात साड़ी देते हुए सुबोध ने प्रेमविह्वल हो मुझे अपनी बांहों में समेट लिया. कितनी सुखद स्मृतियां छोड़ गई हैं बच्चों की गरमियों की छुट्टियों की यह पहली रात. उस दिन से इन के व्यवहार में पूर्णत: तबदीली आ गई.

अभी सप्ताह भर ही हुआ था कि पिताजी का वह पत्र न जाने कैसे इन के हाथ लग गया.

ये मेरे समीप आ कर बोले,  ‘‘पिताजी ने न जाने किस उद्देश्य से तुम्हें बुलाया है, चाहे तो 2-4 दिन के लिए मेरठ हो आओ.’’

मेरा मन भी दुविधा में था. मैं भी मेरठ जाने की इच्छुक थी. अगले ही दिन रविवार को इन्होंने मुझे व रिषी को मेरठ की बस में बैठा दिया.

रास्तेभर मैं ने यही अंदाजा लगाया कि दीदी ने मुझे व सुबोध को ले कर सब को खूब भड़काया होगा और वहां यही योजना बन रही होगी कि या तो मुझे सुबोध से अलग कर दिया जाए या इन के व्यवहार के लिए इन्हें कुछ भलीबुरी सुनाई जाए.

धड़कते दिल से घर पहुंची तो केवल दीदी ही वहां उपस्थित थीं. सब लोग किसी के यहां शादी में गए हुए थे.

मुझे अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में देख कर दीदी को आश्चर्य हुआ. बोलीं, ‘‘मायके में पहुंचते ही तू अपने दिल का सब हाल छिपा लेती है, कैसी खुश दिल रही है, लेकिन मैं ही जानती हूं कि बच्चों की छुट्टियों के ये दिन तेरे लिए कितने अंधकारमय बीत रहे होंगे.’’

‘‘सच पूछो तो मेरे विवाहित जीवन में यह पहला मौका था, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी. दीदी आप नहीं जान पाएंगी कि…’’

‘‘तू तो मायके में पहुंचते ही ?ाठ बोलने लगती है. कैसे विश्वास करूं मैं तुझ पर?’’

‘‘आप को यदि विश्वास नहीं हो रहा है तो मत मानिए. मुझे मेरे ही हाल पर छोड़ दीजिए. आप अपनी बताइए? नौकरी लगने के बाद जीजाजी को कोई पत्र लिखा या नहीं?’’

उन के चेहरे पर एकदम गहरी उदासी छा गई, ‘‘दीपा, वह पत्र पिताजी के नाम से मैं ने ही तुझे लिखा था. पिताजी से तो मैं ने केवल उन के हस्ताक्षर भर करवा लिए थे. मैं चाहती हूं कि तू मेरे साथ रहने लगे तो मैं यहां से अलग कोई किराए का मकान देख लूं. तेरी नौकरी भी मैं लगवा दूंगी. यहां मायके में तो अब रहना मुश्किल हो गया है.’’

‘‘दीदी, मैं यदि कभी नौकरी की आवश्यकता समझूंगी भी तो सुबोध से अलग रह कर किसी भी हालत में नौकरी नहीं करूंगी और अब तो वे भी मुझे कहीं और भेजने वाले नहीं हैं,’’ मैं ने पूर्ण विश्वास से दीदी के नेत्रों में झांका तो एक बार फिर उन के चेहरे पर आत्मग्लानि के भाव उमड़ पड़े, शायद अपनी मूर्खता के लिए स्वयं को ही कोस रही थीं.

मैं ने उन्हें समझने के उद्देश्य से कहा, ‘‘मैं तो आप को भी यही राय दूंगी कि आप जीजाजी के पास चली जाएं. अपने दोनों बच्चों का बचपन अपनी देखरेख में बीतने दें. उस के पश्चात भी यदि आप के पास समय हो तो पुणे में ही कोई काम ढूंढ़ सकती हैं.’’

दीदी की आंखें छलक आईं. आंसू पोंछते हुए बोलीं, ‘‘तू तो मेरा स्वभाव जानती ही है. हर बात पर तर्क करने की मेरी आदत ने उन्हें भी बोलने पर विवश कर दिया और वे गुस्से में न जाने मुझ से क्याक्या बोल गए.’’

‘‘और आप उन्हें छोड़ कर चली आईं? क्या पति का घर छोड़ने से जिंदगी की राहें सहज हो जाती हैं? आप तो मायके में रह रही हैं, कैसा लग रहा है आप को?’’

दीदी चुपचाप आंसू टपकाने लगीं, ‘‘मैं ने कई बार अपने कानों से सुना है, दीपा, मां बड़े भैया से कह चुकी हूं कि मेरा यहां रहना उन्हें बहुत बुरा लगता है. लोगों के प्रश्नों के उत्तर देतेदेते परेशान हो गई हूं. दूसरे उन्हें 4 हजार रुपए महीने की आर्थिक हानि हो रही है. जिन दो कमरों में मैं रह रही हूं, उन से उन्हें इतना किराया आसानी से मिल सकता है, इसीलिए तो मैं चाह रही थी कि तू यदि मेरे साथ आ जाए तो कोई और जगह देख लें.’’

मैं समझ गई कि अपनी जिद्द के पीछे दीदी जीजाजी के पास नहीं जाना चाहतीं. अकेले रहना कठिन लग रहा था. सुबोध के व्यवहार को देख ही आई थीं. अत: उस का लाभ उठाना चाहती थीं. अन्य कोई रास्ता उन्हें नहीं सूझा.

मैं ने उन्हें सुझाव दिया, ‘‘आप के मन में डर है कि आप के लौटने पर जीजाजी की न जाने क्या प्रतिक्रिया हो. मगर वे बेहद संवेदनशील हैं. यदि आप उन्हें छोड़ कर न आई होतीं तो निश्चय ही वे अपने कहे के लिए स्वयं ही खेद प्रकट कर के कभी का आप को मना चुके होते. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे आप का स्वागत मुसकराहट के साथ ही करेंगे.’’

दीदी कुछ देर सोचती रहीं. फिर नम्र शब्दों में बोलीं, ‘‘तू ठीक कहती है दीपा, उम्र

में मुझ से छोटी होने पर भी तू इतनी समझदार रही. सुबोध का स्वभाव भी तूने अपनी सहनशीलता व समझदारी से बदल दिया, जबकि मैं तेरे जीजाजी जैसे सहनशील व्यक्ति को भी यों ही छोड़ आई और आज मुझे लगता है कि उन के बिना मेरा कहीं कोई ठिकाना नहीं. उन के पास लौट जाने में ही मेरा हित है.’’

इन शब्दों के साथ ही दीदी आंखों में प्रायश्चित्त के आंसू पोंछते हुए एकदम उठ कर खड़ी हो गईं, ‘‘जब तक सब लोग लौट कर आएं, मैं अपना सामान बांध लेती हूं. तू खुद देखना कि मां के चेहरे पर मेरे लौट जाने के निर्णय को सुन कर कितनी प्रसन्नता दिखाई देगी.’’

‘‘इस में अस्वाभाविक भी क्या है? हर मां यही चाहेगी कि उस की विवाहिता बेटी अपने पति के साथ ही सुखचैन से रहे. उन के बीच किसी प्रकार का मतभेद न हो और एक ही छत के नीचे दोनों का जीवन सुख से बीते.’’ ‘‘तू वास्तव में बहुत समझदार है, दीपा,’’ अपर्णा दीदी ने यह कह कर मुझे गले से लगा लिया.

ऐसा भी होता है बौयफ्रैंड: प्रिया के साथ दीपक ने क्या किया

सफेद कपड़े पहने होने के बावजूद उस का सांवला रंग छिपाए नहीं छिप रहा था. करीब जा कर देखने से ही पता चलता था कि उस के गौगल्स किसी फुटपाथी दुकान से खरीदे गए थे. बालों पर कई बार कंघी फिरा चुका वह करीब 20-22 साल की उम्र का युवक पिछले एक घंटे से बाइक पर बैठा कई बार उठकबैठक लगा चुका था यानी कभी बाइक पर बैठता तो कभी खड़ा हो जाता. काफी बेचैन सा लग रहा था. इस दौरान वह गुटके के कितने पाउच निगल चुका, उसे शायद खुद भी न पता होगा. गहरे भूरे रंग के गौगल्स में छिपी उस की निगाहों को ताड़ना आसान नहीं था. अलबत्ता जब भी उस ने उन्हें उतारने की कोशिश की, तो साफ जाहिर था कि उस की निगाहें गर्ल्स स्कूल की इमारत के दरवाजे से टकरा कर लौट रही थीं. तभी उस दरवाजे से एक भीड़ का रेला निकलता नजर आया. अब तक बेपरवाह वह युवक बाइक को सीधा कर तन कर खड़ा हो गया.

इंतजार के कुछ ही पल बेचैनी में गुजरे, तभी पसीनापसीना हुए उस लड़के के चेहरे पर मुसकराहट खिल उठी. उस ने एक बार फिर बालों पर कंघी फिराई और गौगल्स ठीक से आंखों पर चढ़ाए. मुंह की आखिरी पीक पिच्च से थूकते हुए होंठों को ढक्कन की तरह बंद कर लिया.

तेजी से अपनी तरफ आती लड़की को पहचान लिया था, वह प्रिया ही थी. प्रिया खूबसूरत थी और उस के चेहरे पर कुलीनता की छाप थी. खूबसूरत टौप ने उस में गजब की कशिश पैदा कर दी थी. बाइक घुमाते हुए उस ने पीछे मुड़ कर देखने की कोशिश नहीं की, लेकिन उसे एहसास हो गया था कि प्रिया बाइक की पिछली सीट पर बैठ चुकी है. तभी उसे अपनी पीठ पर पैने नाखून चुभने का एहसास हुआ और हड़बड़ाया स्वर सुनाई दिया, ‘‘प्लीज, जल्दी करो, मेरी सहेलियों ने देख लिया तो गजब हो जाएगा?’’

‘‘बाइक पर किक मारते ही लड़के ने पूछा, ‘‘कहां चलना है, सिटी मौल या…’’

फर्राटा भरती बाइक के शोर में लड़के को सुनाई दे गया था, ‘‘कहीं भी…जहां तुम ठीक समझो?’’

‘‘कहीं भी?’’ प्रिया की आवाज में घुली बेचैनी को वह समझ गया था. फिर भी मजाकिया लहजे में बोला. ‘‘तो चलें वहीं, जहां पहली बार…’’ बाकी शब्द पीठ पर चुभते नाखूनों की पीड़ा में दब गए. लेकिन इस बार उस के कथन में मजाक का पुट नहीं था… ‘‘तो फिर सिटी मौल चलते हैं?’’

‘‘नहीं, वहां नहीं,’’ प्रिया जैसे तड़प कर बोली, ‘‘तुम समझते क्यों नहीं दीपक, मुझे तुम से कुछ जरूरी बात करनी है.’’

तभी दीपक ने अपना एक हाथ पीछे बढ़ा कर लड़की की कलाई थामने की कोशिश की तो उस ने अपना गोरा नाजुक हाथ उस के हाथ में दे दिया और उस की पीठ से चिपक गई? दीपक को बड़ी सुखद अनुभूति हुई, तभी बाइक जोर से डगमगाई. उस ने फौरन लड़की का हाथ छोड़ दिया और बाइक को काबू करने की कोशिश करने लगा.

‘‘क्या हुआ?’’ लड़की घबरा कर बोली. अब वह दीपक की पीठ से परे सरक गई.

‘‘बाइक का पहिया बैठ गया मालूम होता है,’’ दीपक बोला, ‘‘शायद पंचर है,’’ उस ने बाइक को सड़क के किनारे लगाते हुए खड़ी कर दी. अब तक वे शहर से काफी दूर आ चुके थे. यह जंगली इलाका था और आसपास घास के घने झुरमुट थे.

तब तक प्रिया उस के करीब आ गई थी. उस ने आसपास नजर डालते हुए कहा, ‘‘अब वापस कैसे चलेंगे?’’ उस के स्वर में घबराहट घुली थी. लड़के ने एक पल चारों तरफ नजरें घुमा कर देखा, चारों तरफ सन्नाटा पसरा था. दीपक ने प्रिया की कलाई थाम कर उसे अपनी तरफ खींचा. प्रिया ने इस पर कोई एतराज नहीं जताया, लेकिन अगले ही पल अर्थपूर्ण स्वर से बोली, ‘‘क्या कर रहे हो?’’

‘‘तनहाई हो, लड़कालड़की दोनों साथ हों और मिलन का अच्छा मौका हो तो लड़का क्या करेगा?’’ उस ने हाथ नचाते हुए कहा.

प्रिया छिटक कर दूर खड़ी हो गई. ‘‘ये सब गलत है, यह सबकुछ शादी के बाद, अभी कोई गड़बड़ नहीं. अभी तो वापसी की जुगत करो,’’ प्रिया ने बेचैनी जताई, ‘‘कितनी देर हो गई? घर वाले पूछेंगे तो उन्हें क्या जवाब दूंगी?’’

दीपक ने बेशर्मी से कहा, ‘‘यह तुम सोचो,’’ इस के साथ ही वह ठठा कर हंस पड़ा और लपक कर प्रिया को बांहों में भर लिया, ‘‘ऐसा मौका बारबार नहीं मिलता, इसे यों ही नहीं गंवाया जा सकता?’’

‘‘लेकिन जानते हो, अभी मेरी उम्र शादी की नहीं है. अभी मैं सिर्फ 15 साल की हूं, इस के लिए तुम्हें 3 साल तक  इंतजार करना होगा,’’ प्रिया ने उस की गिरफ्त से मुक्त होने की कोशिश की.

‘‘लेकिन प्यार करने की तो है,’’ और उस की गिरफ्त प्रिया के गिर्द कसती चली गई. प्रिया का शरीर एक बार विरोध से तना, फिर ढीला पड़ गया. घास के झुरमुटों में जैसे भूचाल आ गया. करीब के दरख्तों पर बसेरा लिए पखेरू फड़फड़ कर उड़ गए.

करीब एक घंटे बाद दोनों चौपाटी पहुंचे और वहां बेतरतीब कतार में खड़े एक कुल्फी वाले से फालूदा खरीदा. गिलास से भरे फालूदा का हर चम्मच निगलने के बाद प्रिया दीपक की बातों पर बेसाख्ता खिलखिला रही थी. उन के बीच हवा गुजरने की भी जगह नहीं थी, क्योंकि दोनों एकदूसरे से पूरी तरह से सटे बैठे थे.

सलमान खान बनने की कोशिश में दीपक आवारागर्दी पर उतर आया था और उस ने प्रिया के गले में अपनी बांह पिरो दी थी. लेकिन इस पर प्रिया को कोई एतराज नहीं था. उस ने फालूदा खा कर गिलास ठेले वाले की तरफ बढ़ा दिया. प्रिया के पर्स निकालने और भुगतान करने तक दीपक कर्जदार की तरह बगलें झांकता रहा. उस ने ऐसे मौकों पर मर्दों वाली तहजीब दिखाने की कोई जहमत नहीं उठाई.

3 युवक एक मोटरसाइकिल पर आए और प्रिया के पास आ कर रुके. शायद ये दीपक के यारदोस्त थे. उन्होंने हाथ तो उस की तरफ हिलाया, लेकिन असल में सब प्रिया की तरफ देख रहे थे. प्रिया ने उड़ती सी नजर उन पर डाली और दूसरी तरफ देखने लगी.

उन्होंने दीपक का हालचाल पूछा तो वह उन की तरफ बढ़ा और दांत निपोरने के साथ ही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे लड़के की पीठ पर धौल जमाया, ऐसे ही मूड बन गया था यार, आइसक्रीम खाने का..’’

‘‘बढि़या है…बढि़या है यार…’’ इस बार वह लड़का बोला जो बाइक चला रहा था. वह प्रिया से मुखातिब हो कर बोला, ‘‘मैं, आप के फ्रैंड का जिगरी दोस्त.’’

यह सुन प्रिया मुसकराई. उस के चेहरे पर आए उलझन के भाव खत्म हो गए. लड़के ने उस की तरफ बढ़ने के लिए कदम बढ़ाए, लेकिन एकाएक ठिठक कर रह गया. प्रिया कंधे पर रखा बैग झुलाती हुई सामने पार्किंग में खड़ी अपनी स्कूटी की तरफ बढ़ी. उस लड़के ने खास अदा के साथ हाथ हिलाया. प्रिया एक बार फिर मुसकराई और स्कूटी से फर्राटे से आगे बढ़ गई.

यह देख चंदू निहाल हो गया. उस ने हकबकाए से खड़े दीपक पर फब्ती कसी. ‘‘अबे, क्यों बुझे हुए हुक्के की तरह मुंह बना रहा है? लड़की तू ने फंसाई तो क्या हुआ? दावत तो मिलबैठ कर करेंगे न?’’ तब तक दीपक भी कसमसा कर उन के बीच में सैंडविच की तरह ठुंस गया. बाइक फौरन वहां से भाग निकली. चंदू के ठहाके बाइक के शोर में गुम हो चुके थे.

2 महीने बाद… पुलिस स्टेशन के उस कमरे में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ था. पैनी धार जैसी नीरवता पुलिस औफिसर के सामने बैठी एक कमसिन लड़की की सिसकियों से भंग हो रही थी. उस का चेहरा आंसुओं से तरबतर था. वह कहीं शून्य में ताक रही थी. शायद कुरसी पर बैठे उस के मातापिता थे, उन के चेहरे सफेद पड़ चुके थे. शर्म और ग्लानि के भाव उन पर साफ दिखाई दे रहे थे. पुलिस औफिसर शायद प्रिया की आपबीती सुन चुका था. उस का चेहरा गंभीर बना हुआ था. उन्होंने सवालिया निगाहों से प्रिया की तरफ देखा, ‘‘तुम्हारी उस लड़के से जानपहचान कैसे हुई?’’

प्रिया का मौन नहीं टूटा. इस बार औफिसर की आवाज में सख्ती का पुट था, ‘‘जो कुछ हुआ तुम्हारी नादानी से हुआ, लेकिन अब मामला पुलिस के पास है तो तुम्हें सबकुछ बताना होगा कि तुम्हारी उस से मुलाकात कैसे हुई?’’

प्रिया ने शायद पुलिस औफिसर की सख्ती भांप ली थी. एक पल वह उलझन में नजर आई, फिर मरियल सी आवाज में बोली, ‘‘एक बार मैं शौप पर कुछ खरीद रही थी, लेकिन जब पैसे देने लगी तो हैरान रह गई, मेरा पर्स मेरी जेब में नहीं था. उधर, दुकानदार बारबार तकाजा कर कह रहा था, ‘कैसी लड़की हो? जब पैसे नहीं थे तो क्यों खरीदा यह सब.’ मुझे याद नहीं रहा कि पर्स कहां गिर गया था, लेकिन दुकानदार के तकाजे से मैं शर्म से गड़ी जा रही थी. तभी एक लड़का, मेरा मतलब, दीपक अचानक वहां आया और दुकानदार को डांटते हुए बोला, ‘कैसे आदमी हो तुम?’ लड़की का पर्स गिर गया तो इस का मतलब यह नहीं हुआ कि तुम उसे इस तरह बेइज्जत करो? अगले ही पल उस ने जेब से पैसे निकाल कर दुकानदार को थमाते हुए कहा, ‘यह लो तुम्हारे पैसे.’ इस के साथ ही वह मुझे हाथ पकड़ कर बाहर ले आया.’’

प्रिया ने डबडबाई आंखों से पुलिस औफिसर की तरफ देखा और बात को आगे बढ़ाया, ‘‘यह सबकुछ इतनी अफरातफरी में हुआ कि मैं उसे न तो पैसे देने से रोक सकी और न ही उस से अधिकारपूर्वक हाथ पकड़ कर खुद को शौप से बाहर लाने का कारण पूछ सकी.’’

‘‘फिर क्या हुआ?’’ पुलिस औफिसर ने सांत्वना देते हुए पूछा, ‘‘फिर अगली मुलाकात कब हुई और यह मुलाकातों का सिलसिला कैसे चल निकला.’’

इस बार वहां बैठे दंपती एकटक बेटी की ओर देख रहे थे. उन की तरफ से आंखें चुराते हुए प्रिया ने बातों का सूत्र जोड़ा, ‘‘फिर यह अकसर स्कूल की छुट्टी के बाद मुझ से मिलने लगा. हम कभी आइसक्रीम शौप जाते, कभी मूवी या फिर घंटों गार्डन में बैठे बतियाते रहते.’’

‘‘मतलब वह लड़का पूरी तरह तुम्हारे दिलोदिमाग पर छा गया था?’’

प्रिया ने एक पल अपने मातापिता की तरफ देखा. उन का हैरत का भाव प्रिया से बरदाश्त नहीं हुआ, लेकिन पुलिस औफिसर की बातों का जवाब देते हुए उस ने कहा, ‘‘हां, मुझे यह अच्छा लगने लगा था. वह जब भी मिलता, मुझे गिफ्ट देता और कहता, ‘बड़ी हैसियत वाला हूं मैं, शादी तुम्हीं से करूंगा.’’

‘‘अभी शादी की उम्र है तुम्हारी?’’ पुलिस औफिसर के स्वर में भारीपन था. प्रिया चाह कर भी बहस नहीं कर सकी. उस ने सिर झुकाए रखा, ‘‘दरअसल, सहेलियां कहती थीं कि जिस का कोई बौयफ्रैंड नहीं उस की कोई लाइफ नहीं. बस, मुझे दीपक को पा कर लगा था कि मेरी लाइफ बन गई है.’’

‘‘क्योंकि तुम्हें बौयफ्रैंड मिल गया था, इसलिए,’’ पुलिस औफिसर ने बीच में ही बात काटते हुए कहा, ‘‘क्या उस से फ्रैंडशिप का तुम्हारे मातापिता को पता था? जब तुम देरसवेर घर आती थी तो क्या बहाने बनाती थी?’’ पुलिस औफिसर ने तीखी निगाहों से दंपती की तरफ भी देखा, लेकिन वे उन से आंख नहीं मिला सके.

उस की मम्मा ने अपना बचाव करते हुए कहा, ‘‘हम से तो इतना भर कहा जाता था कि आज सहेली की बर्थडे पार्टी थी या ऐक्स्ट्रा क्लास में लेट हो गई या फिर…’’ लेकिन पति को घूरते देख उस ने अपने होंठ सी लिए.

पुलिस औफिसर ने बात काटते हुए कहा, ‘‘कैसे गैरजिम्मेदार मांबाप हैं आप? लड़की जवानी की दहलीज पर कदम रख रही है, उस के आनेजाने का कोई समय नहीं है, और आप को उस की कतई फिक्र नहीं है, लड़की की बरबादी के असली जिम्मेदार तो आप हैं. मेरी नजरों में तो सजा के असली हकदार आप लोग हैं.’’

लड़की को घूरते हुए पुलिस औफिसर ने बोला, ‘‘बौयफ्रैंड का मतलब भी समझती हो तुम? बौयफ्रैंड वह है जो हिफाजत करे, भलाई सोचे. तुम पेरैंट्स को बेवकूफ बना रही थी और लड़का तुम को  इमोशनली बेवकूफ बना रहा था.’’

पुलिस औफिसर के स्वर में हैरानी का गहरा पुट था, ‘‘कैसा बौयफ्रैंड था तुम्हारा कि उस ने तुम्हारे साथ इतना बड़ा फरेब किया? तुम्हें बिलकुल भी पता नहीं लगा. विश्वास कैसे कर लिया तुम ने उस का कि उस ने तुम्हारी आपत्तिजनक वीडियो क्लिपिंग बना ली और तुम्हें जरा भी भनक नहीं लगी?’’

‘‘वह कहता था कि मेरा फिगर मौडलिंग लायक है, मुझे विज्ञापन फिल्मों में मौका मिल सकता है, लेकिन इस के लिए मुझे बस थोड़ी झिझक छोड़नी पड़ेगी. काफी नर्वस थी मैं, लेकिन कोल्डड्रिंक पीने के बाद कौन्फिडैंस आ गया था.’’

झल्लाते हुए पुलिस औफिसर ने कहा, ‘‘नशा था कोल्डड्रिंक में क्या, और उस कौन्फिडैंस में तुम ने क्या कुछ गंवा दिया, पता नहीं है तुम्हें?’’ क्रोध से बिफरते हुए पुलिस औफिसर ने लड़की को खा जाने वाली नजरों से देखा.

खुश्क होते गले में प्रिया ने जोर से थूक निगला. उस ने बेबसी से गरदन हिलाई और चेहरा हथेली से ढांप कर फफक पड़ी. उस की सिसकियां तेज होती चली गईं. अपनी ही बेवकूफी के कारण उसे यह दिन देखना पड़ा था. दीपक पर उस ने आंख मूंद कर भरोसा कर लिया था, इसलिए उस के इरादे क्या हैं, यह नहीं समझ सकी. काश, उस ने समझदारी से काम लिया होता. पर अब क्या हो सकता था.

पति को उनके परिवार से दूर रखना क्या सही फैसला है?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल-

मैं 22 वर्षीय विवाहिता हूं. विवाह को अभी 4 महीने ही हुए हैं. हम दोनों पतिपत्नी बहुत खुश हैं. सासससुर इंदौर में रहते हैं. पर इधर एक परेशानी हो गई है. मेरी ननद जो पिछले महीने हमारी ही हाउसिंग सोसाइटी में शिफ्ट हो गई है, बेवक्त आ जाती है, जिस से हम लोग अपना कोई घूमनेफिरने का प्रोग्राम नहीं बना पाते. पति यों तो अपनी बहन को बहुत चाहते हैं, पर उस के कारण हमारी प्राइवेसी में खलल पड़ता है, यह वे भी महसूस करने लगे हैं. घर से पति का कार्यालय काफी दूर पड़ता है, इसलिए हम सोच रहे हैं कि कार्यालय के पास ही कोई फ्लैट देख लें. इस से हम लोग अपने लिए कुछ अधिक समय निकाल पाएंगे. क्या यह उचित रहेगा?

जवाब-

आजकल एकल परिवार का ट्रैंड चल पड़ा है. आप शादी के बाद अकेले रहे हैं. इसीलिए आप को अपनी ननद की मौजूदगी अखर रही है. वैसे उसे भी यह सोचना चाहिए कि ऐसे समय न आए जिस से आप लोगों को कोई परेशानी न हो. आप की यह सोच भी वाजिब है कि पति के कार्यालय के पास घर ले लें. इस से आप को पति का साथ भी अधिक मिलेगा और ननद से भी थोड़ी दूरी हो जाएगी. इस से आपस में प्यार भी बना रहेगा.

ये भी पढ़ें- 

‘‘बताओ न हर्ष, तुम मुझ से कितना प्यार करते हो?’’

‘‘पीहू, रोजरोज यह सवाल पूछ कर क्या तुम मेरा प्यार नापती हो,’’ हर्ष ने पीहू की आंखों में आंखें डाल कर जवाब दिया.

‘‘यस मिस्टर, मैं देखना चाहती हूं कि जैसेजैसे हमारी रोज की मुलाकातें बढ़ती जा रही हैं वैसेवैसे मेरे लिए तुम्हारा प्यार कितना बढ़ रहा है.’’

‘‘क्या तुम्हें नजर नहीं आता कि मैं तुम्हारे लिए पागल हुआ रहता हूं. तुम्हारे ही बारे में सोचता रहता हूं. अब तो यारदोस्त भी कहने लगे हैं कि तू पहले वाला हर्ष नहीं रहा. कुछ तो बात है. पहले तो तू व्हाट्सऐप ग्रुप में सब के साथ कितना ऐक्टिव रहता था. इंस्टाग्राम पर रोज तेरी स्टोरी होती थी.’’

‘‘तो तुम उन्हें क्या जवाब देते हो?’’ पीहू हर्ष के बालों में उंगलियां फेरते

हुए बोली.

हर्ष ने पीहू की कमर में हाथ डाला और उसे अपने और करीब लाते हुए बोला, ‘‘क्या जवाब दूं कि आजकल मेरे ध्यान में, बस, कोई एक छाई रहती है, जिस की कालीकाली आंखों ने मुझे दीवाना बना दिया है. जिस की हर अदा मुझे मदहोश कर देती है. अब तुम्हारा दोस्त किसी काम का नहीं रहा.’’

हर्ष का यह फिल्मी अंदाज पीहू के मन को गुदगुदा गया. हर्ष की ये प्यारभरी बातें उसे बहुत भातीं. मन करता था कि वह उस की तारीफ करता रहे और वह सुनती रहे. एक अजीब से एहसास से सराबोर हो जाता था उस का तनमन.

वाकई हर्ष ने उस की जिंदगी में आ कर उसे जीने का नया अंदाज सिखा दिया था. जिंदादिल, दूसरों की मदद करने में हमेशा आगे, दोस्तों का चहेता, दिल से रोमांटिक, स्मार्ट, इंटैलिजैंट, कितनी खूबियां हैं उस में. बहुत खुशनसीब समझती है वह अपनेआप को कि हर्ष जैसा लवर उसे मिला.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

समझौते स्त्री के ही हिस्से में क्यों ?

अंकिता और अनुज ने लव मैरिज की थी. शुरुआत में दोनों एक ही औफिस में थे, मगर बाद में अंकिता ने कंपनी बदल ली. दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते थे और कोई भी फैसला लेने से पहले आपस में सलाह जरूर करते थे. कुछ दिनों से अंकिता के सासससुर भी उन के पास हैदराबाद में आ कर रहने लगे थे क्योंकि वे अपने छोटे पोते रवि के साथ समय बिताना चाहते थे. अंकिता अपने सासससुर का बहुत खयाल रखती थी.

इसी बीच अंकिता को एक असाइनमैंट के लिए मुंबई जाने का और्डर मिला. इस असाइनमैंट के बाद प्रमोशन मिलना तय था. अंकिता बहुत दुविधा में थी. अगर वह मुंबई नहीं जाती तो प्रमोशन तो मिलता ही नहीं नौकरी भी खतरे में आ जाती, जबकि उस के लिए अनुज और रवि को छोड़ कर मुंबई जाने का फैसला भी आसान नहीं था.

ऐसे में जब अंकिता ने अपनी सास से बात की तो वे सहजता से बोलीं, ‘‘बेटा कंप्रोमाइज तो औरतों को ही करना पड़ता है. मुझे देख अपनी लेक्चररशिप की जौब छोड़ तेरे ससुर के साथ उतनी दूर दिल्ली में जा कर बस गई. शादी के बाद जब फिर नौकरी का फैसला लिया तो अनुज पेट में आ गया. सास ने साफ मना कर दिया. बस तब से खशीखुशी होममेकर की जिंदगी बिता रही हूं. मु?ो इस बात का कोई गिला नहीं कि जिंदगी में मु?ो कई बार कंप्रोमाइज करने पड़े. आखिर नारी का दायित्व यही है कि वह पति की अनुगामिनी बने.’’

‘‘जी ठीक है. मैं यह जौब ही छोड़ दूंगी. कोई और देख लूंगी. वैसे भी रवि को छोड़ कर मैं नहीं जा सकती.’’

शाम जब अनुज आया और उस ने अंकिता का फैसला जाना तो वह भड़क उठा, ‘‘यह क्या कह रही हो? इस असाइनमैंट और प्रमोशन के लिए तुम कितने समय से उत्साहित थी. अब मौका आया है तो यह मौका छोड़ना चाहती हो?’’

‘‘तो क्या करूं? सब छोड़ कर कैसे जा सकती हूं?’’

‘‘क्यों नहीं जा सकती? अगर यह मौका मुझे मिलता तो क्या मैं नहीं जाता और तुम अकेले घर नहीं संभालती? तब तुम कंप्रोमाइज करती. अब मैं करूंगा. मां के साथ मिल कर मैं रवि को संभाल लूंगा. तुम बस जाने की तैयारी करो. वैसे भी कोई हमेशा के लिए तो जाना नहीं है. 2-3 महीने की बात है सो हम एडजस्ट कर लेंगे.’’

अनुज की बात सुन कर अंकिता की आंखों में आंसू आ गए. वह समझो गई कि अनुज जैसा हसबैंड पा कर उसे कभी अपने सपनों से समझोते नहीं करना पड़ेगा. वह प्यार से पति के गले

लग गई.

अनुज ने थोड़ा प्रयास कर अपनी मां को भी इस फैसले के लिए राजी कर लिया. अंकिता की नजरों में पति के लिए सम्मान काफी बढ़ गया.

पुरुष भी कर सकता है समझौता

इसी तरह दिल्ली में रहने वाली 34 वर्षीय प्रिया माथुर के पति बैंकिंग के क्षेत्र में हैं और वह मौडलिंग में है. फिर भी दोनों के बीच एडजस्टमैंट को ले कर कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. दोनों उस वक्त से अच्छे दोस्त थे जब प्रिया मौडलिंग के क्षेत्र में नहीं थी. मगर शादी के बाद अच्छीखासी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर मौडलिंग के क्षेत्र में आने के प्रिया के निर्णय में पति की पूरी सहमति थी. यहां तक कि पहले असाइनमैंट के लिए उसे ले कर मुंबई जाने का काम भी उस के पति ने किया था. इस के लिए बाकायदा उस ने 4 दिनों की छुट्टी भी ली थी.

दरअसल, जब 2 इंसानों के बीच सच्चा प्यार होता है तो वे दो शरीर और एक प्राण बन जाते हैं. उन के सपने और दुनिया सब एक हो जाते हैं. ऐसे में जब समझोते का समय आता है तो यह नहीं देखना चाहिए कि समझोता केवल स्त्री को करना जरूरी है. पुरुष भी समझोता कर सकता है. मगर समाज में ऐसे उदाहरण कम ही दिखने को मिलते हैं. ज्यादातर मामलों में घरपरिवार में यही उम्मीद की जाती है कि वही समझोता करे.

हमेशा स्त्री ने ही किए समझोते

अपने रिश्तों को बनाए रखने के लिए स्त्रियां हमेशा समझोता करने को तैयार होती रही हैं क्योंकि रिश्तों को निभाना और बचाए रखना उन के लिए सब से महत्त्वपूर्ण होता है. हम ने परिवार में, समाज में और रिश्तेदारों को भी अकसर सलाह देते देखा और सुना है कि ‘बेटा थोड़ा एडजस्ट कर लो,’ ‘थोड़ाबहुत एडजस्ट तो हर लड़की को करना पड़ता है,’ ‘जौब के बारे में बाद में सोचना पहले परिवार संभालो’ जैसी हिदायतें महिलाओं को मिलती रहती हैं.

यह माना जाता रहा है कि रिश्तों को निभाने की जिम्मेदारी केवल महिलाओं की ही होती है. यही नहीं इस पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं को विनम्र और त्यागशील  होने की सलाह भी दी जाती है ताकि वे अपनी शादीशुदा जिंदगी को कोई नुकसान न पहुंचाएं. उन से कहा जाता है कि उन के लिए बाकी सारी चीजें बाद में आती हैं. सब से पहले जो माने रखता है वह है उन का रिश्ता.

शादी के बाद एडजस्टमैंट इशूज के कारण होते झोगड़े

मगर स्त्री पर जबरदस्ती थोपे गए इन समझोतों का नतीजा यह निकलता है कि वह अपना मन मार कर और सपनों का गला घोंट कर जीने को विवश हो जाती हैं. महिलाएं मन ही मन में किलसती रहती हैं और चिडचिड़े स्वभाव की हो जाती हैं. यही वजह है कि अकसर लोग कहते हैं पत्नी के रंग शादी के बाद बदल जाते हैं. यह सच है. दरअसल, शादी के बाद महिलाओं की मनोस्थिति बदलती है और इस में कई बार उन का दोष भी नहीं होता है. साइंस भी यह मानती है कि शादी के शुरुआती 6 महीनों में ही कई बार पतिपत्नी के झोगड़े बहुत बढ़ जाते हैं.

साइकोलौजी टुडे के एक सर्वे की रिपोर्ट कहती है कि डेटिंग के समय के बाद शादी और शादी के बाद झोगड़े होना पूरी तरह से नौर्मल है. इस का अहम कारण एडजस्टमैंट है क्योंकि शादी के बाद एक महिला को बहुत ज्यादा एडजस्टमैंट करना होता है.

उदाहरण के लिए उन्हें नए घर में एडजस्टमैंट की टैंशन रहती है. शादी के बाद महिलाओं का घर बदल जाता है. नए रिश्ते जुड़ते हैं जबकि पुराने रिश्ते दूर हो जाते हैं. नए घर में एडजस्ट करने में भी उन्हें दिक्कतें आती हैं. ऐसे में वे ज्यादा चिड़चिड़ी हो जाती हैं. अगर किसी महिला को ऐसा लगता है कि नए घर में उसे ठीक से अपनाया नहीं जा रहा है तो भी उसे समस्या हो सकती है. बचपन से जवान होने तक महिलाएं बिलकुल अलग माहौल में रहती हैं. शादी के बाद नया माहौल उन्हें परेशान कर सकता है.

इसी तरह अधूरी इच्छाएं और टूटते सपने भी उन्हें परेशान करते हैं. कई बार शादी के तुरंत बाद ऐसा महसूस होने लगता है कि कुछ इच्छाएं अधूरी रह गई हैं. उन्हें अपने सपने पीछे छोड़ने पड़ते हैं. कई महिलाएं अपने कैरियर, जौब, शहर, काम आदि सबकुछ के साथ कंप्रोमाइज कर लेती हैं और ऐसे में उन का चिड़चिड़ा होना बहुत स्वाभाविक है.

दुनिया के सब से जटिल रिश्तों में से एक है पतिपत्नी का संबंध. पतिपत्नी चाहें तो 2 दोस्तों की तरह भी जिंदगी बिता सकते हैं, लेकिन कई बार होता यह है कि वे हर वक्त लड़तेझोगड़ते और कुढ़ते हुए जीवनयापन करते हैं और फिर अलग भी हो जाते हैं. आजकल स्त्रियां खुद भी पति को छोड़ कर अलग रहने का फैसला करने लगी हैं.

दरअसल, पतिपत्नी के रिश्ते में स्त्री का आत्मसम्मान बेहद महत्त्वपूर्ण होता है. आज के दौर में स्त्री की तरफ से रिश्ते उस वक्त टूटतेबिखरते हैं जब उस के आत्मसम्मान को बारबार ठेस पहुंचती है और इस में कुछ भी गलत नहीं है. गुजरे जमाने में स्त्री सिर्फ आत्मसमर्पण जानती थी. इसलिए रिश्ते बने रहते थे. तब ज्यादातर स्त्रियां अपने जीवनसाथी के अत्याचारों को चुपचाप सहती रहती थीं. मगर उन की जिंदगी में समझोतों के सिवा कुछ नहीं होता था. आज की स्त्री जानती है कि उस का अपना वजूद है, अपना आत्मसम्मान है और इसे बचाए रखना उस की और उस के पति दोनों की जिम्मेदारी है.

पति भी क्यों न करें समझोता

लोगों को यह समझोना चाहिए कि आपस में प्यार बनाए रखने और खूबसूरत जिंदगी जीने के लिए पति को भी समझोते करने के लिए तैयार रहना चाहिए. समझोते के लिए मिल कर काम करना जरूरी है. एकदूसरे की बातें सुनने और उन का सम्मान करने की जरूरत है. हो सकता है शादी से पहले आप को अकेले फैसले लेने की आदत हो. मगर शादी के बाद हालात बदल जाते हैं. अब दोनों को मिल कर फैसले लेने चाहिए. वैसे भी जब 2 लोग मिल कर फैसले लेते हैं तो इस के नतीजे बेहतर निकलते हैं.

पतियों के लिए पत्नी की बातें को ध्यान से सुनना और उन पर गहराई से सोचना जरूरी है. शादी के सलाहकार जौन एम. गौटमैन अपनी किताब में लिखते हैं, ‘‘आप का जीवनसाथी जो कहता या सोचता है जरूरी नहीं कि आप उसे राजी हों, मगर यह जरूरी है कि आप उस की बात ध्यान से सुनें और उस पर गहराई से सोचें. जब आप का साथी किसी समस्या के बारे में आप से खुल कर बात कर रहा हो तो उस वक्त अगर आप सिर्फ हाथ बांध कर ‘न’ में सिर हिलाते रहें तो समस्या कभी नहीं सुलझो पाएगी और न ही आप की बातचीत कभी आगे बढ़ पाएगी.’’

समझोते के लिए एकदूसरे के प्रति सम्मान का होना जरूरी है. कोई भी ऐसे जीवनसाथी के साथ रहना पसंद नहीं करेगा जो हमेशा यह माने कि उस की सोच ही सही है या उस की बात माननी ही पड़ेगी. दरअसल, पति और पत्नी दोनों को एकदूसरे की बात माननी चाहिए न कि हमेशा अपनी बात पर अड़े रहना चाहिए.

सोच में बदलाव

देश और समाज के विकास के लिए महिलाओं की भूमिका कितनी महत्त्वपूर्ण है इस का अंदाजा राष्ट्रीय स्तर पर देखा जा सकता है. आज महिलाओं को आत्मनिर्भर जिंदगी जीने और सपने पूरे करने के मौके दिए जा रहे हैं. उन्हें परदे की ओट से बाहर लाने की मुहिम चलाई जा रही है. लोग यह समझो रहे हैं कि स्त्री की तरक्की समाज के विकास के लिए कितनी जरूरी है. आरएसएस जैसे संघ जो धर्म के नाम पर सत्ता चलाते हैं और महिलाओं को पीछे रखते हैं, उन को भी अब लगने लगा है कि बिना महिलाओं के तरक्की संभव नहीं है. इसलिए वे भी अब महिलाओं को आगे लाने पर जोर दे रहे हैं.

हाल ही में आरएसएस प्रमुख भागवत ने नागपुर में एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा कि अगर हम विश्व गुरु के रूप में भारत का निर्माण करना चाहते हैं तो सिर्फ पुरुषों की भागीदारी ही काफी नहीं है बल्कि महिलाओं की समान भागीदारी की भी आवश्यकता है. एक तरफ हम उन्हें जगतजननी के रूप में मानते हैं, लेकिन दूसरी तरफ हम उन्हें घर में गुलामों की तरह मानते हैं. हमें महिलाओं को अच्छा वातावरण देने की जरूरत है. उन्हें प्रबुद्ध, सशक्त और शिक्षित किया जाना चाहिए और यह प्रक्रिया घर से शुरू होनी चाहिए.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के बाद से हर साल नागपुर में दशहरे पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. 1925 के बाद इस कार्यक्रम में हमेशा कोई पुरुष ही मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करता आया है. लेकिन पहली बार इस प्रोग्राम में संघ ने किसी महिला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही संतोष यादव शामिल हुईं. संतोष यादव पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने 2 बार माउंट ऐवरेस्ट की चढ़ाई की है.

अपना व्यक्तित्व ऐसा बनाएं कि पुरुष समझोता करने को खुद तैयार रहे

खुद को छुईमुई या फिर दरवाजे की ओट से बाहर की दुनिया झोंकने वाली डरीसहमी सी औरत बना कर न रखें. अपने वजूद को पहचानें. आप किसी से कम नहीं. पुरुष के समान ही आप के पास योग्यता है, काबिलीयत और हिम्मत है. इस का प्रयोग करें. खुद को ऊंचाइयों तक ले जाएं जहां से समाज का भेदभाव आप पर कोई असर न कर सके. आप अपने बल पर जीने की हिम्मत रखें. किसी पर आश्रित लता बनने के बजाय खुद सामर्थ्यशील बनें. आप अपने जीवनसाथी को एहसास दिलाएं कि आप के बिना वे कितने अधूरे हैं. उन की जिंदगी में हर जगह अपनी उपस्थिति और अहमियत साबित करें. उन्हें महसूस होने दें कि आप के बिना वे जी नहीं सकेंगे. आप का कोई विकल्प उन के पास नहीं.

पुरुष को स्त्री की ज्यादा जरूरत है

याद रखें कि स्त्री पुरुष के बिना आराम से जी सकती है, मगर पुरुष के लिए स्त्री के बिना जीना मुमकिन नहीं. स्त्री के बिना वह वाकई अधूरा है. बात घर चलाने की हो या शारीरिक जरूरतों की एक स्त्री के बिना पुरुष मारामारा फिरता है. उस का कोई ठिकाना नहीं रह जाता. स्त्री के बिना घर का मैनेजमैंट पूरी तरह हिल जाता है. पुरुष को न तो ठीक से खाना बनाना आता है और न ही बच्चों को संभालना. न तो वे राशन और सब्जी के झोमेलों को संभाल पाते हैं और न घर की साफसफाई ही रख पाते हैं.

किसी पुरुष की पहली पत्नी चली जाए तो क्या पता दूसरी कैसी आए यह सवाल जरूर उठता है. पुरुष सैक्सुअली भी पत्नी के ऊपर डिपैंडैंट रहता है. इस के विपरीत एक औरत आराम से अकेली या बिना पुरुष के रह सकती है. उसे घर संभालना भी आता है, पैसे भी कमा सकती है और अपनी जरूरतों की प्राथमिकता भी तय कर सकती है. इसलिए पुरुषों को यह समझोना चाहिए कि औरत को तकलीफ देने या हर बात में झोकाने से अच्छा है कि वे खुद भी समझोते कर अपनी और पत्नी की जिंदगी खूबसूरत और आसान बना ले.

इतनी कोमल न बनें कि कोई भी आप को अपने अनुसार चलाने लगे

महिलाएं तन के साथ मन से भी कोमल होती हैं. मगर इस का मतलब यह नहीं कि आप कठोर बनना जानें ही नहीं. जरूरत पड़ने पर स्त्री को भी कठोर बनना होता है वरना लोग उसे अपने हिसाब से चलाने लगते हैं. जिंदगी में सबकुछ दूसरों की मरजी अनुसार करना उचित नहीं. जो आप को अच्छा लगता है वह करना भी जरूरी है. खुद को माटी का पुतला बना कर न रखें कि पुरुष उसे अपने सांचे में ढाल ले. घर हो या बाहर अपनी आवाज उठानी भी जरूरी है वरना लोग भूल जाएंगे कि आप का भी कोई वजूद है. अगर आप को कुछ करना है तो घरवालों की अनुमति लें. मगर यदि वे बेवजह आप को अनुमति नहीं दे रहे या समझोता करने को मजबूर करें तो दृढ़ता से अपना पक्ष रखें और वही करें जो आप को सही लगे. धीरेधीरे पति भी आप की बात मानने लगेंगे.

धर्म और कर्मकांड के बजाय आपने आप पर समय खर्च करें

अकसर घर की महिलाएं अपना ज्यादातर समय और शक्ति कर्मकांडों और धार्मिक गतिविधियों में बरबाद करती हैं. हर दूसरे दिन कोई खास पूजा या अनुष्ठान की तैयारी, भजनपूजन, व्रतउपवास इन्हीं सबों में लिप्त रहती हैं. वे यह नहीं समझोतीं कि समय अमूल्य है. इसी समय का उपयोग यदि वे अपने लिए करें तो उन का कायाकल्प हो जाए. वे चाहें तो इस समय का उपयोग अपने गुणों को निखारने और नई कला सीखने में कर सकती हैं. इस से उन का व्यक्तित्व स्ट्रौंग बनेगा और आय अर्जित करने की क्षमता

भी विकसित होगी. वे आत्मनिर्भर बनेंगी और

उन्हें नाहक जीवन में समझोते नहीं करने पड़ेंगे, उलटा उन के पति उन की कीमत सम?ोंगे और

उन के लिए किसी भी तरह कंप्रोमाइज करने को तैयार रहेंगे.

 

Winter Recipe: ब्रेकफास्ट में मक्के के आटे से बनाएं ये डिश, इस वीकेंड करें ट्राई

Winter Recipe: सुबह का नाश्ता एक गृहिणी के लिए अक्सर बहुत बड़ी समस्या होती है. सर्दियों का मौसम प्रारम्भ हो चुका है और मक्का खाना दिनों में बहुत सेहतमंद होता है. मक्के में निहित फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स आदि स्वास्थ्यप्रद होता है. आज हम आपको मक्के के आटे से बनने वाली 2 रेसिपी बनाना बता रहे हैं जिन्हें घर में उपलब्ध सामग्री से ही बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है.

-मकई चीज बौल्स

कितने लोगों के लिए          8

बनने में लगने वाला समय    30 मिनट

मील टाइप                        वेज

सामग्री

मक्के का आटा             2 कप

उबले आलू                  2

बारीक कटी सब्जियां      2 कप

(गाजर, मटर, शिमला मिर्च, बींस)

बारीक कटा प्याज          1

किसा अदरक               1छोटी गांठ

बारीक कटी हरी मिर्च       4

हल्दी पाउडर                    1/4 टीस्पून

लाल मिर्च पाउडर             1/4 टीस्पून

काली मिर्च पाउडर            1/4 टीस्पून

नमक                              स्वादानुसार

अमचूर पाउडर                1/2 चम्मच

बारीक कटा हरा धनिया      1लच्छी

ब्रेड क्रम्ब्स                        2 टेबलस्पून

चीज क्यूब्स                      2

तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में तेल

विधि

सभी सब्जियों को 1/4 कप पानी और 1/4 टीस्पून नमक डालकर प्रेशर कुकर में 2 सीटी लेकर उबाल लें. ब्रेड क्रम्ब्स को छोड़कर सभी सब्जियों, उबले आलू, मसालों, अदरक, हरी मिर्च और हरी धनिया को एकसाथ अच्छी तरह मिलाएं. चीज क्यूब्स को चार भाग में काट लें. तैयार मिश्रण एक बड़ा चम्मच मिश्रण लेकर हथेली पर फैलाएं और बीच में चीज क्यूब रखकर अच्छी तरह बंद कर दें. इसी प्रकार सारे बॉल्स तैयार कर लें. अब इन्हें ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटकर गर्म तेल में सुनहरा होने तक तलकर बटर पेपर पर निकालें गर्म गर्म बॉल्स को टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें.

-स्पाइसी मैगी परांठा

कितने लोगों के लिए          6

बनने में लगने वाला समय     20मिनट

मील टाइप                         वेज

सामग्री

मक्के का आटा              1 कप

बारीक कटी पालक          1 कप

उबला किसा आलू           1

हींग                              1/4 टीस्पून

नमक                            1/4 टीस्पून

जीरा                             1/4 टीस्पून

अजवाइन                     1/4 टीस्पून

अदरक, हरी मिर्च पेस्ट      1 टीस्पून

मैगी मसाला                   1 टेबलस्पून

चाट मसाला                   1टीस्पून

सेंकने के लिए                 तेल

विधि

तेल और चाट मसाला को छोड़कर समस्त सामग्री को एक साथ एक बाउल में अच्छी तरह मिक्स कर लें. तैयार मिश्रण में से छोटी छोटी बॉल्स लेकर हल्के हाथ से चकले पर परांठा बनाएं और गर्म तवे पर दोनों तरफ तेल लगाकर सुनहरा होने तक सेंके.ऊपर से चाट मसाला स्प्रिंकल करके सर्व करें.

Winter Health Tips : क्या आप भी हैं मौसमी ऐलर्जी से परेशान, तो इन टिप्स को करें फौलो

Winter Health Tips: सर्दियों की ऐलर्जी आप को बीमार कर सकती है. इस से आप की नाक बहनी शुरू हो जाती है अथवा बंद हो जाती है, साथ ही गले में खराश भी हो जाती है. आंखों में खुजलाहट और लाली आ जाती है और छींक और कफ की समस्या बढ़ जाती है. फफूंदी, धूलमिट्टी, जानवरों की खुश्की और परफ्यूम जैसी चीजें ऐलर्जी की समस्या बढ़ाने का काम करती हैं और सर्दी के मौसम में आप के शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है. इस मौसम की सर्दीजुकाम एक मामूली समस्या होती है, लेकिन ऐलर्जी लंबे समय तक परेशान करती है.

फफूंदी, धूलमिट्टी व जानवरों की खुश्की जैसी चीजें वैसे तो पूरे साल वातारवण में मौजूद रहती हैं, लेकिन ठंड के मौसम में ये इसलिए ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं क्योंकि लोग कमरे की सारी खिड़कियां और दरवाजे आदि बंद कर लेते हैं और ठंड के बचाव के लिए रूम हीटर आदि चला लेते हैं. ऐसे में कमरे का वातावरण इन चीजों के पनपने के लिए अनुकूल हो जाता है.

आइए, अब जानिए इस मौसम की ऐलर्जी की खास वजहों के बारे में विस्तार से, जो घर के अंदरूनी वातावरण में ही मौजूद होती हैं:

फफूंदी के जीवाणु: सांस लेने के दौरान अस्थमा के मरीजों के शरीर में जब वातावरण में मौजूद फफूंदी के जीवाणु प्रवेश कर जाते हैं तब बीमारी गंभीर रूप ले लेती है. ये जीवाणु आप को नजर नहीं आते. ये तो बाथरूम और बेसमैंट जैसी नमी वाली जगहों पर पनपते हैं. इस मौसम में हवा में उड़ रहे कटी फसल के कण भी समस्या बढ़ाने की वजह बनते हैं.

धूल के कण: ये घर के अंदर साफ दिखने वाले वातावरण में भी मौजूद रहते हैं. इन से आंखों से पानी आने, नाक बंद होने और लगातार छींक आने जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. ये आप के तकियों, गद्दों, कमरे की सजावटी चीजों, परदों और कारपेट आदि में जमा रहते हैं.

जानवरों की खुश्की: ठंड में ऐलर्जी की समस्या बढ़ाने का काम पालतू जानवरों की लार और मूत्र में मौजूद प्रोटीन के तत्त्व करते हैं, जिसे जानवरों की खुश्की कहते हैं. यह बहुत ही हलकी होती है और आसानी से आप के कपड़ों, जूतों और बालों में चिपक जाती है.

आप क्या करें: इस मौसम की कोई भी समस्या, जैसे नाक बहना, खांसी, आंखों में खुजली व जलन, छींक आना और आंखों के आसपास काले घेरे अगर 1 हफ्ते से अधिक समय तक बरकरार रहें तो डाक्टर से संपर्क करना चाहिए. इस के अलावा बचाव के कुछ उपायों को अपना लेना हमेशा बेहतर रहता है.

घर के वैंटिलेशन का करें इंतजाम: जैसे ही सर्दियां आती हैं हम कंबल, गद्दों, सौफ्ट टौयज, तकिए और ऊनी कपड़ों से नजदीकी बढ़ा लेते हैं. इन चीजों में धूल के कण आसानी से अटक जाते हैं. हम अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लेते हैं और कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए घर में हीटर जला लेते हैं. इस का नतीजा यह होता है कि घर में सूरज की रोशनी प्रवेश नहीं कर पाती, जिस के चलते फफूंदी पनपती है. सर्दियों में कई बार ऐग्जिमा की समस्या भी बढ़ जाती है, जिस का संबंध धूलकणों से ऐलर्जी से होता है. इस से बचाव के लिए सूरज की रोशनी को घर में आने दें.

बनाएं एक ऐक्शन प्लान: परदों और कारपेट आदि को नियमित रूप से वैक्यूम क्लीनर की सहायता से साफ करें. अपने कंबल और स्वैटर आदि को कम से कम हफ्ते में एक बार धूप में जरूर रखें.

रहें सावधान: धूम्रपान करने और अगरबत्ती जलाने से बचें. मिट्टी के कणों और फफूंदी पनपने को रोकने के लिए घर में नमी के स्तर को सामान्य रखें. इस के लिए ह्यूमिडिफायर और डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें.

अपने घर को करें स्कैन: आप को नियमित रूप से अपने घर की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए और ऐसी जगहों की सफाई करनी चाहिए, जहां जीवाणुओं के पनपने की आशंका हो. अपने बेसमैंट की सफाई करें और ऐसी चीजों को हटा दें, जिन में मिट्टी के कण जमा होने का खतरा हो.

ऐलर्जी को कभी नजरअंदाज न करें. डाक्टर को दिखाएं. इस से आप को उस के लिए दवाओं, स्प्रे और इनहेलर जैसी चीजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी, जो ठंड में आप को ऐलर्जी से राहत दिलाएगी.

– डा. सतीश कौल
कोलंबिया एशिया हौस्पिटल, गुड़गांव.

Winter Wear : सर्दियों में स्टाइल का परफैक्ट कौम्बिनेशन है कौर्ड सेट, जानें ड्रैस के बारे में सबकुछ

Winter Wear: सर्दियों में स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि ठंड से बचाव के लिए हमें गर्म कपड़े पहनने पड़ते हैं. लेकिन फैशन की दुनिया में “कार्ड सेट” ने इस चुनौती का शानदार समाधान पेश किया है. सर्दियों के लिए बने ये कोऔर्डिनेटेड सेट न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि बेहद ट्रैंडी और स्टाइलिश भी लगते हैं. आइए जानें कि सर्दियों में कौर्ड सेट का ये ट्रेंड क्या है और कैसे आप इसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं।

कौर्ड सेट क्या है?

कौर्ड सेट एक प्रकार का आउटफिट है जिसमें टौप और बौटम एक ही तरह के कपड़े और डिजाइन में होते हैं. ये सेट पूरी तरह से मैचिंग होते हैं और इनका लुक सेम रहता है, जिससे एक स्टाइलिश और फैशनेबल लुक बनता है. सर्दियों में कौर्ड सेट के कई विकल्प मौजूद हैं, जैसे स्वेटर और पैंट सेट, जैकेट और स्कर्ट सेट, या फुल स्लीव टौप और जौगर्स सेट.

सर्दियों में कौर्ड सेट ट्रेंड की खासियतें

1.आराम और स्टाइल का मिक्सअप: सर्दियों के कौर्ड सेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये गर्माहट देने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखें. इनमें वूल, निटेड फैब्रिक, या फ्लीस जैसे गर्म कपड़े होते हैं, जो ठंड से बचाते हैं.

2.एक्सेसरीज़ की जरूरत कम: चूंकि कौर्ड सेट अपने आप में एक कम्पलीट लुक प्रदान करते हैं, इसलिए इन्हें स्टाइल करने के लिए ज्यादा एक्सेसरीज़ की जरूरत नहीं होती. बस एक अच्छा जैकेट, बूट्स, और आप तैयार हैं!

3.वर्क फ्रौम होम से लेकर आउटिंग तक: कौर्ड सेट की खास बात ये है कि इन्हें आप घर पर आराम से पहन सकते हैं, साथ ही बाहर कहीं मिलनेजुलने या छोटी पार्टी में भी पहन सकते हैं. ये सेट कैजुअल और फौर्मल, दोनों लुक्स में उपलब्ध हैं.

4.मिनिमलिस्ट लुक: कौर्ड सेट से आप एक स्लीक और मिनिमलिस्ट लुक पा सकते हैं, जो आजकल के फैशन में काफी लोकप्रिय है. यह फैशन ट्रेंड उन लोगों के लिए खास है जो ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करते और साधारण तरीके से स्टाइलिश दिखना चाहते हैं.

सर्दियों में कौर्ड सेट कैसे पहनें?

1.लेयरिंग के साथ: सर्दियों में कौर्ड सेट के साथ एक स्टाइलिश कोट, लौन्ग जैकेट, या शाल को लेयर करें. इससे न केवल आप ठंड से सुरक्षित रहेंगे, बल्कि डिफरैंट लुक लगेगा.

2.शूज का सही चुनाव: कौर्ड सेट के साथ एंकल बूट्स, स्नीकर्स या हील बूट्स काफी अच्छे लगते हैं. अगर आप फौर्मल लुक चाहती हैं, तो हील्स का चुनाव करें, वहीं कैजुअल लुक के लिए स्नीकर्स बढ़िया विकल्प हैं.

3.स्कार्फ या मफलर जोड़ें: सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए कौर्ड सेट के साथ स्कार्फ या मफलर पहनें. यह लुक को और भी आकर्षक बना देगा और आपको गर्म भी रखेगा.

4.बैग का चुनाव: मिनिमलिस्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए एक क्लासिक स्लिंग बैग या हैंडबैग कैरी करें. यह पूरे आउटफिट में एक एलिगेंस जोड़ता है.

कौर्ड सेट ट्रेंड इन विंटर

1.कश्मीरी या ऊनी सेट: ठंडे मौसम में कश्मीरी या ऊनी कॉर्ड सेट बेहद आरामदायक और गर्म होते हैं. ये सेट ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक के लिए परफेक्ट हैं.

2.निटेड सेट: निटेड कौर्ड सेट सर्दियों में काफी पसंद किए जाते हैं. इनका फैब्रिक न केवल गर्म होता है, बल्कि पहनने में भी हल्का और आरामदायक महसूस होता है.

3.ट्रैक सूट स्टाइल कॉर्ड सेट: यह कॉर्ड सेट वर्क फ्रौम होम या कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है. ट्रैक सूट स्टाइल के कौर्ड सेट आपको स्टाइलिश के साथसाथ एक्टिव लुक भी देते हैं.

4.फ्लीस सेट: अगर आप सर्दियों में ज्यादा ठंड महसूस करते हैं, तो फ्लीस सेट आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. ये बहुत गर्म और आरामदायक होते हैं, साथ ही काफी ट्रैंडी भी दिखते हैं.

एक खूबसूरत मोड़ : शेखर और मीना को क्यों अलग होना पड़ा?

‘‘कुछ भी नहीं बदला न इन 12 सालों में.’’

‘‘हां सचमुच. क्या तुम मुझे माफ कर पाए शेखर?’’  यह पूछती मीना की पनीली आंखें भर आईं पर मन हर्षित था. अनायास हुई यह मुलाकात अप्रत्याशित सही पर उसे क्षमा मांगने का अवसर मिल ही गया था. होंठों पर मुसकान ऐसे आ चिपकी जैसे बड़ी जिद्द के बाद भी जो खिलौना न मिला हो और वही बर्थडे गिफ्ट के रैपर खोलते ही अनायास हाथों में आ गया हो.

‘‘तुम से नाराज नहीं था यह कहना गलत होगा. मुझे ऐसा लगा था कि तुम से कभी बात नहीं कर सकूंगा मगर देख तुझे देखते ही सब भूल गया,’’ शेखर एक ही सांस में बोलता चला गया फिर उस ने अपनी शिकायत रखी, ‘‘तू तो ऐसे गई कि मुड़ कर भी नहीं देखा. हमारे जीवन से जुड़े फैसले अकेले कैसे ले लिए?’’

‘‘मैं ने कब लिए. तुम्हारे लिए ही तुम से दूर हुई. मैं तुम्हें सफलता के शिखर पर देखना चाहती थी शेखर. मेरे पीछे तुम्हारी पढ़ाई नहीं हो रही थी. आज तुम इतने बड़े औफिसर हो. मैं साथ होती तो यह संभव होता? बोलो, जवाब दो?’’

मीना बस मुसकराए जा रही थी. लंबी जुदाई के बाद मिली थी सो वह 1-1 क्षण जी लेना चाहती थी.

‘‘क्यों नहीं होता? तुम्हारा साथ मिलता तो सब हो जाता.’’

‘‘क्लासेज छोड़ कर दीवानों की तरह घूमते थे तुम. मैं तुम्हारी सफलता का कारण बनना चाहती थी, असफलता का नहीं,’’ मीना ने गहरी सांस लेते हुए कहा.

‘‘पता नहीं यार पर ऐसा क्या चाह लिया था. कोई ताजमहल तो नहीं मांग लिया था. एक तू मिल जाती और मैं आईएएस बन जाता इतना ही न. मगर नहीं. मैं जो चाहता हूं वह मुझे कभी नहीं मिलता,’’ कह कर आसमान की ओर देखने लगा जैसे उस की एक नाराजगी प्रकृति से भी हो.

‘‘तुम सुखी गृहस्थी जी रहे हो, अच्छे पद पर हो. आखिर तुम्हारे पापा तो तुम्हें ऐसे ही तो देखना चाहते थे,’’ कह मीना शेखर की आंखों मे देखने लगी. वही आंखें जिन में अपना प्रतिबिंब देख कभी शर्म से दोहरी हो जाती थी. जिन होंठों की मुसकान पर सदा वारी जाती पर न जाने क्यों वे सभी सूने पड़े थे जो कभी उस के प्रेम से लबरेज रहा करते थे.

सालों बाद दोनों यों मिलेंगे यह सोचा न था. मीना मायके से अकेली लौट रही थी और शेखर अपने मातापिता से मिलने जा रहा था. बड़ी मुश्किल से एकदूसरे को भुला कर अपनीअपनी जिंदगी जीना शुरू ही किया था कि नियति ने उन्हें फिर से मिला दिया. बिना कुदरत की मरजी के पत्ता भी नहीं खड़कता. आज उस की ही हरी ?ांडी रही होगी जो बरसों के बिछड़े प्रेमियों का एअरपोर्ट पर अचानक आमनासामना हो गया और फिर वे अतीत के पन्नों में ऐसे उल?ो कि उन की फ्लाइट मिस हो गई.

‘‘कुछ खाएगी?’’

‘‘हूं… चिली चिकन विद गार्लिक सौस.’’

इस डिश का नाम सुनते ही शेखर के होंठों पर मुसकान आ गई जिसे देख कर मीना को भी तसल्ली हुई. प्यार के कुछ निशां अब भी बाकी थे. यही उन की फैवरिट डिश थी जिसे वे हर रविवार खाया करते थे. आज एअरपोर्ट पर मेनलैंड चाइना में साथ बैठ कर खाने लगे.

‘‘तू अब भी वैसी ही प्यारी दिखती है.’’

‘‘यह तुम्हारा प्यार है शेखर. जब तक तुम्हारा प्यार मुझ में रहेगा मैं प्यारी ही रहूंगी.’’

इस बार मन भावुक था. आंखें छलक आईं. जज्बात ही थे आखिर कब तक काबू में

रहते. कभी उन नयनयुग्मों ने एक होने के सपने सजाए थे. मीना के नयनों की नमी शेखर को न भिगो पाई. उस ने सूखी आंखों से उस की ओर देखा जैसे इस मीना को वह पहचानता ही न हो. उस के चेहरे पर आए बदलाव ने मीना को सहमा दिया.

पल दो पल की खामोशी के बाद शेखर ने पूछा, ‘‘सब ठीक है न तेरे साथ?’’

‘‘बस कुछ ही देर का साथ है और फिर तुम्हें देखने को तरस जाऊंगी इसलिए ही…’’ अवरुद्ध कंठ से इतना ही निकला.

‘‘इतना ही चाहती थी तो तब कहां थी जब मुझे तेरी जरूरत थी? मैं ने आईएएस परीक्षा निकाल ली थी. इंटरव्यू की तैयारी के दौरान बस एक ही खयाल कि मुझे तू मिलेगी या नहीं. बस इन्हीं सवालों से जंग लड़ते न जाने कितनी ही रातें आंखों में कटीं. स्ट्रैस लैवल कितना हाई था कि जब इंटरव्यू देने गया था. ऊपर से जितने मुंह उतनी बातें. सब कहते थे कि तुम ने मुझे बरबाद कर दिया है.’’

उस की सीधी बातें सीने को चीरती थीं. एक नाराजगी थी शायद या उस का आहत स्वाभिमान. बातों में एक तीखापन जैसे प्यार पर से विश्वास ही उठ चुका हो.

‘‘सब कौन और तुम भी यही सोचते हो?’’

‘‘नहीं, पर बाकी सब यही कहते हैं.’’

‘‘तुम्हारे दोस्त तो पहले भी मेरे दुश्मन थे. तुम क्या सोचते हो, मेरे लिए यह माने रखता है.’’

‘‘तुम्हारी कोई मजबूरी रही होगी. मैं ने तुम्हें कभी गलत नहीं समझ. इसी बात का तो दुख है मेरी पत्नी को.’’

‘‘पत्नी? पर तुम ने तो कहा था आजीवन मेरी प्रतीक्षा करोगे?’’

‘‘कर ही रहा था. मेरा चयन फौरेन सर्विस में हो गया था. ट्रेनिंग के दौरान तुम्हारे घर वालों से बारबार कौंटैक्ट करता रहा, तुम्हें याद करता रहा पर तुम्हारी शादी हो गई थी. तुम्हारी ही बातें करतेकरते मेरी बैचमेट सपना मेरे नजदीक आई और मेरे जीवन की हकीकत बन गई. अब तुम कुछ अपने बारे में बताओ?’’

‘‘मेरी शादी मेरी मरजी के विरुद्ध राजेश के साथ हुई. मैं ने उसे अपनी पूरी कहानी बता दी ताकि वह मुझे छोड़ दे पर वह पारंपरिक इंसान निकला. शादी को सिरियसली निभाने लगा.’’

‘‘तू खुश है?’’

‘‘मैं दोहरी जिंदगी जी रही हूं. तुम्हें भुला न सकी शेखर. सुखदुख में, तनहाइयों में बस तुम ही याद आते रहे. कभी बादलों में तुम्हारा अक्स ढूंढ़ा करती तो कभी पुरानी बातों को याद कर खुश हो जाया करती.’’

‘‘मैं भी कहां भुला सका. अपने गम कम करने के लिए शराब का सहारा भी लिया पर इस का भी कोई लाभ नहीं हुआ. जिंदगी जीने के लिए सही फलसफा जरूरी है, जिसे मैं भी देर से ही सम?ा पाया.

‘‘अव्वल तो यह कि जब अकेली थी तभी मेरे पास आती तो जैसे भी होता मैं संभाल लेता. दूसरा यह कि जब अपने ही घर वालों को मना न सकी तब कोई कदम उठा न सकी तो अब अपनी जिंदगी जिस में और लोग भी शामिल हैं, उसे खुशी से न जीना गलत है.’’

कितनी हिम्मत से उस ने मीना की बेवफाई को निभाया था. वह उसे एकटक देखे जा रही थी. हमेशा उस के लिए स्नेह के भाव रखने वाला शेखर पहली बार उसे प्रश्नों के कठघरे में रख रहा था. क्या सचमुच उस ने उस के प्रति इतना अन्याय किया है जितना उसे इलजाम मिल रहा है? क्या उस की कोशिशों में कमी रह गई? उस ने तो आखिर तक शादी के लिए हां नहीं कही थी तो क्या उसे भाग कर उस के पास जाना चाहिए था? मगर वह भागना नहीं चाहती थी. उसे शेखर और अपना परिवार सब एकसाथ चाहिए और वह भी पूरे सम्मान के साथ.

‘‘तुम नहीं समझोगे एक स्त्री का दिल, प्यार होता है तो होता है और नहीं होता तो नहीं होता है. इस के लिए खूबसूरती, महानता या आदर्शों की कसौटी नहीं होती. मसलन, ज्यादा महान, खूबसूरत या आदर्श व्यक्ति से प्यार हो ही जाएगा, यह नहीं कह सकते. न ही इस में कोई प्रतिदान होता है. हां, तुम्हें तब भूलना संभव था जब तुम गलत होते. एक बहाने से मन को समझ लेती कि किसी गलत इंसान के लिए एक सही इंसान को क्यों दुखी करूं मगर तुम ने तो कभी कुछ गलत किया ही नहीं था.’’

‘‘गलतसही की कसौटी पर मत तोलो. जो हो गया है उसे स्वीकार करो और जिंदगी का एहसान उतारते हुई नहीं बल्कि खुश हो कर जीयो. तमाम कोशिश कर के भी हम मिल न सके तो शायद इसे ऐसे घटना ही था. अब हम इतना तो कर ही सकते हैं कि अपने परिवार के साथ खुश रहें. मैं ने भी यह सब अपने अनुभव से ही सीखा. बड़ी मुश्किल से संभला हूं. अब अपनी उस पत्नी को जिस ने हम दोनों के बारे में सब जानते हुए भी मु?ा से प्यार किया और मेरा साथ दिया है, उस से बेवफाई नहीं कर सकता. और फिर यह सोचो न हम एकदूसरे के जीवन में प्यार बन कर आए. यह क्या कम है. उन की सोचो जिन का पूरा जीवन निकल जाता है मगर प्यार नाम के पंछी से कोई परिचय तक नहीं होता.’’

सही तो कह रहा था शेखर. पत्नी के प्रति उस की निष्ठा देख कर दिल भर आया. ऐसे इंसान का किसी के जीवन में होना ही बड़ी बात थी. उस से मिलना ही तो उस के जीवन का सब से खूबसूरत मोड़ था. वहीं से उस का सबकुछ बदल गया था. बचपन छूट गया था. सम?ादार हो गई थी. शेखर न आता तो क्या वह इतनी बदलती? नहीं न? इस का मतलब उन्हें ऐसे ही मिलना था. एकदूसरे को संवारने के लिए, यह सोच कर आंसू थमने लगे.

तभी शेखर ने कहा, ‘‘चल, अब वापसी के टिकट देखते हैं, घर पहुंचना है न.’’

शेखर की आवाज पर हंसी आ गई. घर तो पहुंचना ही होगा. टिकट ले कर दोनों ने एक बार फिर से एकदूसरे की आंखों में देखा. बस 1 मिनट के लिए ही उन में अपनी छवि देख पाई फिर एक चिंतित पति व व्याकुल पिता दिखा. उसे भी राजेश और बेटे अमन की याद आई. उन की जिंदगियां अलग मोड़ ले चुकी थीं. खुश थे या नहीं यह कहना वाकई मुश्किल था पर दोनों ही जिम्मेदार इंसान अपनीअपनी मंजिल यानी गेट की ओर चल पड़े. यह विश्वास और भी गहरा हो गया कि कुछ रिश्ते कभी नहीं बदलते, बस प्राथमिकताएं बदल जाती हैं.

शेखर और मीना जो कभी गहरे प्यार में थे पर उन्होंने बड़ी वफा से बेवफाई को भी स्वीकार कर लिया. प्यार जरूरत के अनुसार कुरबान होना होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें