बेबी बंप के साथ दीपिका पादुकोण से पहले इन एक्ट्रेस ने कराया था फोटोशूट

बौलीवुड की हर एक्ट्रैस का सपना होता है, वह टौप पर पहुंचे, बिग फैट वेडिंग करे और मां बने. कई एक्ट्रैस मां बनने के इस सफर के लमहों को यादगार बनाने के लिए उसका फोटशूट कराती हैं. एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण का ऐसा ही फोटोशूट बेबी बंप के साथ वायरल हो रहा है. इसमें दीपिका बेबी बंप के साथ अलगअलग पोज देते हुए फोटोशूट कर रही हैं. उनके चेहरे पर मां बनने का ग्लो साफ नजर आ रहा है.

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी कुछ ऐसी ही खास फोटोज शेयर की है. इसमें वे बेबी बंप के साथ नजर आ रही है. ये सभी फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट है. इन फोटोज में दीपिका को हसबैंड रणवीर सिंह के साथ भी दिखा जा सकता है. हालांकि, दीपिका पादुकोण से पहले बौलीवड की कई एक्ट्रैस है जो बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज को शेयर कर चुकी हैं, इस लिस्ट में आलिया भट्ट, सोनम कपूर, बिपाशा बसु और करीना कपूर शामिल है एक्टर वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल का भी ऐसा ही शूट काफी पसंद किया गया था.

कैसा था करीना कपूर, सोनम कपूर और आलिया का प्रैगनेंसी फोटोशूट

बौलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर खान दो बच्चों की मां हैं. जब वी मेट के इस एक्ट्रैस की खूबसूरती और उनके फिगर को देख अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह दो बार मां बन चुकी हैं. करीना ने भी बेबी बंप फ्लौन्ट करते हुए फोटोशूट कराया था. सोनम कपूर ने भी बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया था. अब वह अपने बेटे वायु की परवरिश में लगी हुई है. इसलिए वे फिल्मी दुनिया से भी दूर हो गई है. स्टाइल दीवा मानी जाने वाली सोनम कपूर का बेबी बंप फोटो शूट काफी स्टाइलिश था. उन्होंने इन मोमेंट्स के लिए स्पेशल ड्रैसेज चूज की थी.

बौलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में से एक आलिया भट्ट ने भी मां बनने से पहले ऐसी तसवीरें खिंचवाई. बिटिया राहा की मम्मी बन चुकी हाइवे फेम एक्ट्रेस बच्चों की ड्रैस बनाने वाले ब्रांड के साथ भी जुड़ी हुई है. आलिया ने भी फुल बेबी बंप के साथ यह शूट कराया, उनका क्यूट फैस उनको फेअरी का लुक दे रहा था

बेबी बंप को किस करने की फोटो हुई थी वायरल

वरुण धवन और पत्नी नताशा दलाल अब एक बिटिया के पैरेंट्स हैं लेकिन जब नताशा प्रैग्नेंट थी, तो उन्होंने भी फोटोशूट के इस ट्रैंड को फौलो किया था, तब वरुण धवन की पत्नी नताशा के बेबी बंप को किस करते नजर आए थे. ऐसे ही शूट में रणवीर सिंह भी अपनी पत्नी दीपिका को प्यार से गले लगाते दिख रहे हैं

आपको बता दें, कि ओम शांति ओम से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक एक फिल्में हिट रही है. दीपिका पादुकोण की जबरदस्त एक्टिंग लोगों को भी खूब पसंद आती है. दीपिका के लाखों करोड़ो चाहने फैंस है. अब दीपिका की आने वाली फिल्में है ब्रह्मास्त्र 2 और सपना दीदी. जिसमें दीपिका एक बार फिर दर्शकों को अपनी एक्टिंग जलवा बिखेरती नजर आएंगी.

इसके अलावा दीपिका पादुकोण के कई फेक फोटोज बेबी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. कि उनका एक बेबी बौय हुआ है. कई फोटोज को एडिट करके वायरल किया गया. दीपिका के बेबी की फेक वीडियो और फोटोज काफी सुर्खियों में रही है. जब कि उनके घर नन्हा मेहमान सितंबर में जल्द आने वाला है इसकी जानकरी खुद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. रणवीर सिंह ने भी बेबी से जुड़ा एक पोस्ट अपने सोशल अकाउंट पर डाला था.

‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर की डेंजर खलनायकी, एक्स गर्लफ्रैंड मलाइका ने भी किया रिएक्ट

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म दिवाली के अवसर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

‘सिंघम अगेन’ का विलेन कौन

अब बात करते हैं इस फिल्म के स्टार्स के बारे में. सिंघम अगेन में कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है. अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्राफ और कई सारे स्टार्स ने इस फिल्म में काम किया है. इस फिल्म में विलेन का रोल अर्जुन कपूर ने किया है. दरअसल, कुछ महीनों पहले ही अर्जुन कपूर ने खून से सने हुए चेहरे के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसमें वह काफी खूंखार लग रहे थे. एक्टर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा भी था कि ‘सिंघम का विलेन’.

क्या अर्जुन कपूर के किरदार से फिल्म में होगी तबाही

एक्टर ने आगे ये भी लिखा था कि हिट मशीन रोहित शेट्टी की काप यूनिवर्स का हिस्सा बनकर मैं तो आसमान में उड़ रहा हूं. मैं वादा करता हूं कि फिल्म में तबाही होगी.’ इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह हथियार लेकर बैठे हुए हैं. उस पर तो खून लगा ही हुआ है. साथ ही खून के छींटो से एक्टर का चेहरा और दांत सना हुआ है और वह खलनायकी अंदाज में ठहाके लगा रहे हैं.

अर्जुन कपूर के फिल्मी करियर का सबसे बड़ा रोल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर को उनके करियर का सबसे बड़ा रोल मिला है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर को लंबे घने बालों और लुंगी में देखने को मिलेगा. यह अर्जुन कपूर के फिल्मी करियर का सबसे शानदार किरदार साबित होने वाला है. देखना ये है कि ये बड़े बजट की फिल्म बौक्स आफिस पर धमाल मचा पाती है या नहीं ? रिलीज होने से पहले ही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ सुर्खियों में छायी हुई है.

एक्स गर्लफ्रैंड मलाइका ने किया था रिएक्ट

इस फोटो पर उनकी एक्स गर्लफ्रैंड मलाइका अरोड़ा ने भी रिएक्ट किया था. फायर इमोजी के साथ खुशी जाहिर की थी. मलाइका अरोड़ा और अर्जून कपूर 5 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया. मलाइका-अर्जुन अब साथ नहीं है. दोनों ने अपने रिश्ते को साल 2019 में औफिशियली कंफर्म किया था. अर्जुन-मलाइका अक्सर सोशल मीडिया पर एकदूसरे की पोस्ट पर प्यार लुटाने में कोई मौका नहीं छोड़ते थे.

क्यों हुआ मलाइका-अर्जुन का ब्रेकअप

हालांकि इनका ब्रेकअप क्यों हुआ, इसे लेकर कई तरह की खबरें आई. जिसमें बताया गया कि लंबे समय से कपल के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, इसलिए दोनों ने रिश्ता को खत्म करने का फैसला किया था. एक ये भी कारण बताया जा रहा था कि दोनों में कोई एक शादी कर के शादी कर के सेटल होना चाहता था, लेकिन कोई दूसरा इसके लिए राजी नहीं था. इस वजह से भी इनका रिश्ता टूटा. खैर अर्जुन-मलाइका के रिश्ता टूटने की क्या वजह है, अब ये दोनों ही जानें.

क्या कुशा कपिल को अर्जुन कर रहे हैं डेट

फिलहाल दोनों अपनीअपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. खबरों के अनुसार मलाइका के बाद अर्जुन कपूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिल को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने कभी इसे पब्लिकली तौर पर एक्सेप्ट नहीं किया है. यह रिलेशनशिप अफवाह है या सच्चाई, ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

मिस्ट्री मैन के साथ मलाइका ने शेयर की थी फोटो

तो वहीं मलाइका अरोड़ा भी किसी मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं, हालांकि उस शख्स का नाम नहीं पता है कि मलाइका अर्जुन के बाद किसे डेट कर रही हैं. दरअसल, मलाइका स्पेन में वेकेशन मनाने गई थीं. एक्ट्रैस ने बिकिनी में फोटो शेयर की थी. इन फोटोज में मलाइका ने एक और फोटो शेयर की थी. जिसमें एक शख्स नजर आ रहा था लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा था. इसी से चर्चा शुरू हो गई कि मलाइका अरोड़ा मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं.

क्या गंजेपन का हेयर ट्रांसप्लांट परमानेंट इलाज है? जानें इस कौस्मेटिक सर्जरी का खर्च

Hair Transplant : बदलती लाइफस्टाइल और खानपान के कारण शरीर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा स्किन और बाल भी प्रभावित होते हैं. पहले उम्र बढ़ने पर लोगों में बाल झड़ने की समस्या होती थी लेकिन आजकल कम उम्र में भी युवाओं के बाल झड़ने लगे हैं. कुछ लोगों में तो यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि उन्हें गंजेपन का शिकार होना पड़ता है. कई लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. यहां तक कि कुछ लोग दवाएं भी खाते हैं, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे. जो आपके लिए खास साबित हो सकती हैं.

Adult taking care of their hair

हम सभी जानते हैं कि बाल हमारे कितना जरूरी हैं, ये हमारे स्कैल्प को सुरक्षित रखते हैं. लेकिन अगर आप गंजेपन की समस्या से परेशान हैं, तो हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में जरूर जानें.

क्या है हेयर ट्रांसप्लांट

हेयर ट्रांसप्लांट एक तरह का कौस्मेटिक सर्जरी है. इसकी मदद से गंजेपन को दूर किया जा सकता है. एक्सपर्ट के अनुसार, इससे भरे हुए बालों को वापस लाने में मदद मिल सकती है. जिसमें बालों को स्थानांतरित किया जाता है. यानी व्यक्ती के शरीर के अलगअलग हिस्सों से बाल लेकर सिर में उस जगह प्लांट किए जाते हैं, जहां से बाल बिलकुल झड़ चुके होते हैं.

Adult male having balding problems

अमेरिका में इस तकनीक का उपयोग 1950 से ही किया जा रहा है, लेकिन भारत में कुछ ही सालों से हेयर ट्रांसप्लांट काफी पौपुलर हुआ है. इसके तकनीक में भी पहले से बहुत बदलाव आया है. पहले सुनने को मिलता था कि हेयर सिर्फ सेलिब्रिटी ही करवाते हैं, क्योंकि उनके पास इस पर खर्च करने के लिए पैसे होते हैं, लेकिन नई तकनीक आने से हेयर ट्रांसप्लांट पहले से कुछ सस्ता भी हुआ है, जिसकी मदद से आम लोग भी गंजेपन से छुटकारा पा सकते हैं.

हेयर ट्रांसप्लांट करने का क्या है मेथड

263045452

हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में आठ से दस हफ्ते का समय लगता है. इस सर्जरी को हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट ही करते हैं. इस सर्जरी को करने में 5-6 घंटे की सिटिंग होती है. जिसमें व्यक्ती के सिर में कुछ ही बालों को ट्रांसप्लांट किया जाता है. इस सर्जरी को करने के लिए एक्सपर्ट के साथसाथ कुछ तकनीकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. किसी भी व्यक्ती को हेयर ट्रांसप्लाट कराना है, तो उसे कोई बीमारी है, तो पहले ही एक्सपर्ट से बताना चाहिए. ताकि उसे ध्यान में रखकर हेयर ट्रांसप्लांट किया जाए, जिससे आगे कोई समस्या न हो.

कितने तरह के होते हैं हेयर ट्रांसप्लांट

हेयर ट्रासंप्लांट कई प्रकार से किया जाता है. हालांकि इसके बार में लोगों को जानकारी कम होती है कि वह किस तरह के हेयर ट्रांसप्लांट को चुन सकता है. आप इसके लिए एक्सपर्ट की भी मदद ले सकते हैं.
FUE हेयर लाइन ग्राफ्टिंग यानी फौलिकल, यह हेयर ट्रांसप्लांट का एक पौपुलर तरीका है. अधिकत्तर लोगों के सिर के आगे वाले हिस्से में कम बाल होते हैं, इस तकनीक की मदद से हेयर ट्रांसप्लांट किए जाते हैं. इस सर्जरी में मरीज के सिर पर कोई टांके या निशान नहीं पड़ते. इस सर्जरी को करने में करीब 7-8 घंटे का समय लगता है.

क्या हेयर ट्रांसप्लांट परमानेंट इलाज है?

हेयर ट्रांसप्लांट को परमानेंट बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. एक्सपर्ट हेयर ट्रांसप्लांट करने के बाद कहते हैं कि आप इसे नार्मल बालों की तरह धोएं, कंघी करें या ब्रश करें. एक्सपर्ट की सलाह जरूर फौलो करें.

क्या हेयर ट्रांस्‍प्‍लांट में दर्द होता है ?

कई लोगों के मन में ये डर रहता है कि हेयर ट्रांस्‍प्‍लांट कराते समय काफी दर्द होता होगा, लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार, ट्रांसप्लांट के दौरान मरीज को लोकल एनेस्‍थीसिया दिया जाता है, जिससे वह जागा रहता है और इस पूरी प्रक्रिया को वह देख सकता है, इस प्रोसेस में उसे दर्द नहीं होता. यहां तक कि व्यक्ती को अहसास भी नहीं होता कि उसके सिर में क्या हो रहा है.

हेयर ट्रांसप्लांट कराने का खर्च

हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक पर निर्भर करती है, लेकिन जानकारी के अनुसार हेयर ट्रासंप्लांट करवाने में करीब 50,000 से लेकर 4,00,000 रुपये के बीच होती है.

शूटिंग के दौरान सलमान खान के पसलियों में लगी चोट, फिर भी अपने फैंस के लिए किया डांस

बौलीवुड स्टार्स अपनी फिल्म में पूरी मेहनत के साथ 100% देने की कोशिश करते हैं फिर चाहे उनकी फिल्म हिट हो या फ्लौप. ऐसा ही कुछ हाल ही में 34 साल से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे एक्टर सलमान खान का है चाहे जितनी भी चोट लग जाए , तबीयत खराब हो जाए वह अपना काम नहीं छोड़ते. इसी के चलते सलमान खान अपनी नई फिल्म सिकंदर की शूटिंग में खास तौर पर एक्शन सीन देने के लिए न सिर्फ खास तैयारी कर रहे हैं बल्कि अपने नए लुक के लिए और एक्शन शौट बेहतर देने के लिए सलमान खान ने अपना वजन भी कम किया ताकि अपनी आने वाली फिल्म में वह दर्शकों के सामने नए अंदाज में पेश हो सके.

लेकिन अफसोस शूटिंग के दौरान सलमान खान को पसलियों में चोट लग गई जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोकनी पड़ी है. पसली में चोट लगने का पता तब चला जब सलमान खान हाल ही में एक फंक्शन में उपस्थित होने के बाद कुर्सी से उठने में भी नाकामयाब हो रहे थे. सलमान को कुर्सी से उठने में जो तकलीफ हो रही थी वह उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. बावजूद इसके सलमान ने वहां मौजूद दर्शकों के लिए अपनी ही फिल्म के गाने मेरा ही जलवा पर डांस भी किया. डांस के दौरान सलमान की तकलीफ को देखते हुए शो के एंकर को बोलना पड़ा कि सलमान की तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए वह ज्यादा डांस नहीं करेंगे.

डायरेक्टर ए आर मुरुगदास की फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ साउथ की हीरोइन रश्मिका मदान है . सिकंदर 2025 में ईद पर रिलीज होने की तैयारी में है.

बढ़ती उम्र में पाना चाहती हैं सिल्की और शाइनी हेयर, तो फौलों करें Madhuri Dixit के हेल्दी हेयर सीक्रेट

किसी की भी पर्सनैलिटी में हेयर का बहुत खास रोल होता है. उम्र बढ़ने के साथसाथ हम सभी के हेयर रफ होने के साथ झड़ने भी लगते है ऐसी स्थिति में अगर आप भी पाना चाहती है सौफ्ट, शाइनी और लहराते हेयर तो आप बौलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के हेयर सीक्रेट्स के ब्यूटी टिप्स अपना कर बेस्ट हेयर पा सकती हैं.

माधुरी के सिल्की और शाइनी हेयर

बौलीवुड की धकधक गर्ल 57 की उम्र की है, मगर फिर भी उनकी खूबसूरती के सभी दीवाने हैं. माधुरी के इस उम्र में हेयर काफी सिल्की और शाइनी है. वो ऐसा क्या करती हैं अपने हेयर के लिए आइए जानते हैं.

होममेड हेयर मास्क

माधुरी बढ़ती उम्र में अपनी खूबसूरती को मेंटेन करने के लिए गुड डाइट के साथसाथ एक्सरसाइज और होममेड चीजों का इस्तेमाल करती हैं. जिससे उनकी स्किन और हेयर पर प्रोडक्ट्स के कोई साइड इफेक्ट्स न पड़े. माधुरी के वो ब्यूटी सीक्रेट्स क्या हैं आइए जानते है.

हेल्दी हेयर सीक्रेट

प्यारी सी मुस्कान वाली माधुरी दीक्षित ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए एक हेयर सीक्रेट्स का वीडियो शेयर किया हैं. इसमें उन्होंने हेयर्स को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के टिप्स बताए है. उन्होंने एक DIY हेयर मास्क के बारे में बताया है. इस मास्क में कोकोनट औयल, बनाना और हनी को मिला कर मास्क बनाया साथ ही उन्होंने बताया कि बनाना न्यूट्रिशन देता है और हेयर को सॉफ्ट बनाता है इसके साथ ही इसमें पोटेशियम और सिलिका होता है. कोकोनट औयल भी न्यूट्रिशन होता है, यह हेयर में डैंड्रफ को दूर करता है जिससे हेयर फॉल कम होता है और हेयर स्ट्रांग बनते है. हनी बालों को स्मूथ करता है. अगर इन इन तीनों को मिलाकर हेयर पर लगाया जाए तो हेयर की लाइफ और खूबसूरती बढ़ जाती है.

कैसे बनाएं हेयर मास्क

सबसे पहले 2 पका हुआ बनाना ले उसे मिक्सी में डालकर पीस लें. फिर इस पेस्ट को मिक्सी जार से निकाल कर एक बाउल में डाल लें. फिर उसमें 3 स्पून कोकोनेट औयल, 2 स्पून हनी डाल कर अच्छी तरह से मिला लें. फिर इस पेस्ट को क्लीन ड्राई हेयर में ब्रश या फिंगर की हेल्प से हल्के-हल्के पूरे हेयर में अप्लाई करें. 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से तब तक धोते रहे जब तक पूरा मास्क हेयर से निकल न जाएं. इसके बाद हेयर में किसी माइल्ड सौफ्ट शैंपू का इस्तेमाल करें. क्योकि बनाना और हनी चिपचिपा होता है. इसलिए इसे धोते समय ध्यान देना होगा ये हेयर से जल्दी नही निकलता है. फिर ड्राई टावल से हेयर को हल्के-हल्के हाथों से थपथपाते हुए ड्राई करे. ध्यान रहे हेयर को ड्राई करने के हेयर ड्रायर का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें. इसके बाद आप अपने खूबसूरत, लहराते हेयर को खुद देख कर खुश हो जाएंगी इस मास्क को आप 1 वीक में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं.

हेयर मसाज-

हेयर को और हेल्दी रखना चाहती है तो अपने हेयर की वाश करने से पहले औयल मसाज जरूर करें जिससे सिर की ब्लड सर्कुलेशन सही रहे और औयल आपके हेयर की रूट्स तक पहुंचे. इसके अलावा वीक में दो से तीन बार शैंपू करें. ज्यादा केमिकल कलर करने से बचें. हर तीन महीने में हेयर की ट्रिमिंग जरूर करवाते रहे.

डाइट का रखें ध्यान

हेयर को न्यूट्रिशन देने के लिए सिर्फ होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं जरूरी है आपको अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखना है आप घर का भी बना हेल्दी खाना खाएं ग्रीन वेजिटेबलस और मौसमी फ्रूट्स का सेवन जरूर करें.

प्यूबिक हेयर से हमेशा के लिए पाना चाहती हैं छुटकारा, तो लेजर हेयर रिमूवल है बैस्ट औप्शन

जैसेजैसे लङके और लडकियां किशोरावस्था में पहोचते है उन में कई शारीरिक और मानसिक बदलाव देखने को मिलते हैं जिसे प्यूबर्टी के नाम से जाना जाता है. सही शब्दों में प्यूबर्टी एक ऐसी प्रक्रिया है जिस में एक बच्चे के प्रजननीय अंग पूर्ण रूप से विकसित हो जाते हैं और वह प्रजनन के काबिल हो जाता है. आमतौर पर लड़कियों में प्यूबर्टी की शुरुआत 8 से 13 साल की उम्र में होती है.

लड़कियों में इस वक्त महत्त्वपूर्ण बदलाव आते हैं जो लंबे समय तक उन के साथ रहते हैं. जैसे :

ब्रैस्ट का बढ़ना : लड़कियों में प्यूबर्टी शुरू होते ही सब से पहले ब्रैस्ट का विकास शुरू होता है. शरीर
के बाकी अंगो के साथसाथ ब्रैस्ट भी बढ़ती है. कई बार दोनों ब्रैस्ट के साइज में फर्क होता है जोकि आम बात है। और कई बार संपूर्ण ब्रैस्ट के साइज में फर्क होता है जैसे या तो साइज बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है या फिर बहुत ही कम रह जाता है जोकि डाइट और कभीकभी जीन्स पर भी निर्भर करता है.

बगल और निजी अंगों पर बालों का आना : प्यूबर्टी के हिट करते ही लङके और लङकियों में सब से पहले निजी अंगों पर बाल आना शामिल होते हैं. लड़कियों के हाथों की बगलों और जैनेटाइल में बाल आने लगते हैं. ये बाल अकसर इरीटेशन और शारीरिक स्मैल की वजह बनते है. आजकल लङकियां इन्हें परमानैंट हटाने के लिए कई तरह के ट्रीटमैंट ले रही हैं।

मासिक धर्म की शुरुआत : प्यूबर्टी के वक्त लड़कियों में होने वाला सब से बङा बदलाव मासिक धर्म की शुरुआत है. यह इस बात का संकेत है कि लड़की अब जन्म देने के काबिल है.

इन लक्षणों में सब से ज्यादा परेशान करने वाला होता है बगल और निजी अंगों व हिस्सों पर बालों का आना. इस के लिए लङकिया कई तरह के ट्रीटमैंट्स लेती हैं जैसे वैक्सिंग, हेयर रिमूवल क्रीम या फिर लेजर ट्रीटमैंट. इन सब के अपने अपने फायदे और नुकसान हैं.

वैक्सिंग जहां हर 15 दिन में करवानी पङती है, वहीं हेयर रिमूवल क्रीम अकसर स्किन डैमेज या बर्न
कर देती है जिस से बगलों में काले दाग पङ जाते हैं और जब बाल दोबारा आते हैं तब बङे ही
असहज और इरीटेटिंग महसूस कराते हैं. यही वजह है कि अब लड़कियां लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमैंट
पर ज्यादा ध्यान देने लगी हैं जिस से यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाए.

लेजर हेयर रिमूवल क्या है

लेजर हेयर रिमूवल शरीर पर अनचाहे बालों को हटाने का एक ऐडवांस तरीका है या कह सकते हैं कि परमानैंट सौल्यूशन है. आजकल यह बड़ा ही प्रचलित है. लोग अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर यह ट्रीटमैंट करा सकते हैं. यह अधिकतर चेहरा, बगल, बिकनी एरिया, पीठ और पैरों पर कराया जाता है.

लेजर हेयर रिमूवल कैसे काम करता है

लेजर हेयर रिमूवल में सैलेक्टिव फोटोथर्मोलिसिस नामक प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है. लेजर
से निकलने वाली गरमी उन कोशिकाओं को नष्ट कर देती है जिन में बहुत अधिक पिगमेंट (रंग) होता
है क्योंकि काले बालों में बहुत अधिक पिगमेंट होता है, इसलिए यह ज्यादा गरमी को अवशोषित करता
है.

बाल हीट को हेयर फोलिकल्स तक पहुचा देते हैं जिस से की वे खत्म हो जाते हैं और बालों के फिर से बढ़ने का रास्ता भी. लेकिन यह सब के लिए से तरीके से काम नहीं करता। हेयर फोलिकल्स कि कई स्टेज होने के कारण कई लोगों को कई लेजर उपचार ट्रीटमैंट करवाने पङते हैं.

लेजर हेयर रिमूवल कौन करवा सकता है

शरीर पर ऐक्सट्रा बाल होने पर कोई भी व्यक्ति लेजर हेयर रिमूवल करवा सकता है. यह एक कौस्मेटिक प्रक्रिया है. यह आप की पर्सनैलिटी को बेहतर बना सकता है और अनचाही पसीने और स्मैल से छुटकारा भी दिला सकता है.

लेजर हेयर रिमूवल किसे नहीं करवाना चाहिए

लेजर हेयर रिमूवल करवाने से पहले हमेशा अपने हैल्थ ऐक्सपर्ट या स्किन ऐक्सपर्ट से बात करें. इसे नजरअंदाज करना बेहतर होगा अगर आप प्रैगनेंट हैं, स्किन से जुडी कुछ दवाएं ले रहे हैं, जैसेकि मुंहासे, जैनेटाइल्स में कोई समस्या हो वगैरा.

टीनएज में जब गर्लफ्रैंड बने, तो ‘दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं वक्त गुजरता नहीं…’

दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक्त गुजरता नहीं, क्या यही प्यार है. अकसर हर युवादिल इस सिचुएशन से गुजरता है. अगर आप का हाल ए दिल भी आजकल यही है जनाब, तो आप सही जगह हैं. हम आप को यही समझना चाहते हैं कि कुछ देर शांति से बैठ कर अपने दिल से पूछ तो लें कि यह प्यार ही है या फिर इन्फैक्चुएशन है.

आज तुम्हें वह लड़की बहुत अच्छी लग रही है लेकिन कल उस ने तुम्हारे साथ चलने को मना कर दिया, अपनी डीपी शेयर नहीं की या फिर किसी और लड़के से बात कर ली तो कहीं गुस्से में रिश्ता तोड़ने तो नहीं बैठ जाओगे. सच तो यह है कि अगर यह तुम्हारा इन्फैक्चुएशन है तो रिश्ता 10 दिन में खत्म हो जाएगा. तुम्हें 14-15 साल की उम्र में मालूम ही नहीं कि गर्लफ्रैंड का मतलब क्या होता है. शायद तुम्हारे पेरैंट्स भी यही बात कहते होंगे. लेकिन तुम चाहो तो खुद इसे एक्सपीरियंस कर के देख लो.

स्टेटस सिंबल भी है गर्लफ्रैंड या बौयफ्रैंड बनाना

14 वर्षीया आशिमा से जब पूछा गया कि आखिर उसे बौयफ्रैंड की जरूरत क्या है तो उस का जवाब था, ‘साथसाथ घूमनेफिरने और पार्टियों में जाने के लिए एक बौयफ्रैंड तो चाहिए ही, वरना लोग सोचेंगे कि मु?ा में कोई आकर्षण ही नहीं है.

‘मेरी सभी सहेलियों के बौयफ्रैंड हैं. अगर मैं नहीं बनाऊंगी तो लोग मुझे लो क्लास समझेंगे और अपने ग्रुप का पार्ट नहीं बनाएंगे और साथ ही, मैं उन के ग्रुप में अनफिट हो जाऊंगी.’ अगर आप भी यही सोच कर गर्लफ्रैंडबौयफ्रैंड बना रहे हैं तो अपने मन का करें, मन न हो तो न बनाएं क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.

जमाने को न लगे खबर

गर्लफ्रैंड या बौयफ्रैंड बनाओ तो इस को शेयर ज्यादा मत करो. अगर कभी पब्लिक प्लेस में कोई जानकार मिल जाए तो बौयफ्रैंड या गर्लफ्रैंड कह कर न मिलवाएं. इस का नुकसान आप को ही होगा. उसे क्लासमेट या फिर जस्ट फ्रैंड कह कर मिलवाएं. लेकिन फिर भी अगर किसी से शेयर करना है तो उस से करो जो अपने पेट में बात रख सके. लेकिन एक फ्रैंड को जरूर मालूम होना चाहिए कि मैं इस के साथ इस कैफे में बैठ कर गप्पें मारती हूं, हम स्कूटी पर राइड पर जाते हैं.

कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें

अगर बौयफ्रैंड बना ही लिया है तो उसे परखें और खूब बातें करें और जानें कि क्या उस का और आप का मैंटल लैवल मैच कर रहा है, क्या आप अपनी पूरी जिंदगी उस इंसान के साथ बिताने में कम्फर्टेबल हैं और बातोंबातों में पता करें कि उस की लाइफ के गोल क्या हैं. उस के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचें कि सिर्फ टाइम पास करना है या फिर आप इस रिलेशन को ले कर सीरियस हैं.

अपनी फर्स्ट प्रायोरिटी तय करें

वैसे तो आप का सब से पहला फोकस अपने कैरियर पर ही होना चाहिए. यही समय है जब पढ़लिख कर कुछ बना जा सकता है. फिर ऐसे गर्लफ्रैंड और बौयफ्रैंड तो बहुत मिल जाएंगे पर अगर किसी पर दिल आ ही गया है तो कोई बात नहीं, बौयफ्रैंड बनाएं लेकिन फर्स्ट प्रायोरिटी केवल कैरियर ही होना चाहिए क्योंकि गर्लफ्रैंड और बौयफ्रैंड तो आतेजाते रहेंगे लेकिन अगर पढ़ाई करने का यह समय चला गया तो फिर लौट कर नहीं आएगा.

गर्लफ्रैंड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

कोई लड़की पसंद है तो कोई बात नहीं, थोड़ा इंतजार करें. उस से प्यार का इजहार करने से पहले खुद को थोड़ा समय दें, फिर किसी नतीजे पर पहुंचें. यह फैसला दिल और जज्बात से जुड़ा होता है.

अपने को उस लड़की के काबिल बनाएं. पहले अपनी पढ़ाईलिखाई पर ध्यान दें, कुछ बन जाएं तभी तो लड़की भी आप को चाहेगी. अपने कैरियर पर भी पूरा ध्यान दें क्योंकि आप का फ्यूचर ब्राइट होगा तो उस जैसी कई लड़कियां आप का साथ चाहने के लिए लाइन में लगी दिखेंगी. इसलिए कुछ ऐसा करें कि आप को कोई रिजैक्ट न कर सके.

गर्लफ्रैंड के साथ झगड़ा हो गया है, मैं उसे कैसे मनाऊं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं अपनी गर्लफ्रैंड जोकि मेरी ही क्लास में पढ़ती है, से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन कुछ दिन से वह मुझ से बात नहीं करती. हमारे बीच झगड़ा हो गया है, क्योंकि मैं ने उस के स्कर्ट में आने पर उस की टांगों की सुंदरता की तारीफ कर दी. मैं उस से दूर नहीं जाना चाहता. ऐग्जाम्स भी आने वाले हैं. मैं क्या करूं?

जवाब

भई, सब से पहले तो आप यह बताइए कि आप उस से प्यार करते हैं या उस के शरीर से. आप की बातों से तो लगता है आप का प्यार शारीरिक आकर्षण है, जो इस उम्र में हो जाता है वरना आप का उस की टांगों की सुंदरता की ओर ही ध्यान क्यों गया? वह भी आप से इसी वजह से नाराज है.

बहरहाल, आप उस से अपनी गलती की माफी मांग मामला सुलटाइए. फिर प्यार में एकदूसरे की मदद पढ़ाई के जरिए कीजिए. शारीरिक आकर्षण से ध्यान हटाएंगे तो पढ़ाई पर भी ध्यान दे पाएंगे वरना पेपर भी बकवास जाएंगे और अगर पढ़ाई न हुई तो महबूबा भी हाथ से जाएगी. अत: एकदूसरे का संबल बनिए, पढ़ाई कर कैरियर बनाइए, ताकि सारी उम्र साथ निभा सकें.

ये भी पढ़ें…

जब बिस्तर पर पकड़े जाएं रंगे हाथों

बेंगलुरु के एक 31 वर्षीय सौफ्टवेयर इंजीनियर को काफी समय से अपनी पत्नी पर शक था कि उस का किसी के साथ अफेयर चल रहा है और वह ये सब छिपा कर उसे धोखा दे रही है. इंजीनियर को कई बार घर से सिगरेट के कुछ टुकड़े मिलने के साथसाथ और भी कई ऐसी चीजें मिली थीं जिन से पत्नी पर शक और पुख्ता हो गया था. इन सब के बावजूद जब पत्नी ने अपने संबंध की बात नहीं कबूली तो उस ने अपनी पत्नी की गतिविधियों को ट्रैक करने की ठानी.

इस के लिए उस ने लिविंग रूम की घड़ी के पीछे एक कैमरा सैट किया, लेकिन उस की यह कोशिश नाकाम रही.

दूसरी बार उस ने 2 अन्य कैमरे लिविंग रूम में डिफरैंट ऐंगल्स पर सैट किए. साथ ही अपनी पत्नी के फोन को अपने लैपटौप पर ऐप के माध्यम से और रिमोट सैंसर से कनैक्ट किया, जिस से उसे पत्नी के फोन की चैट कनैक्ट करने में आसानी हुई और वौइस क्लिप के माध्यम से पता चला कि उस की पत्नी अपने बौयफै्रंड से कंडोम लाने की बात कह रही थी. उस ने कैमरों की मदद से बैडरूम में उन्हें संबंध बनाते हुए भी पकड़ा.

इन्हीं पुख्ता सुबूतों के आधार पर पति ने तलाक का केस फाइल किया. अदालत में पत्नी ने भी अपनी गलती स्वीकारी, जिस के आधार पर दोनों का तलाक हुआ.

ऐसा सिर्फ एक मामला नहीं बल्कि ढेरों मामले देखने को मिलते हैं जिन में बिस्तर पर रंगेहाथों अवैध संबंध बनाते पकड़े जाने पर या तो रिश्ता टूट जाता है या फिर ब्लैकमेलिंग की जाती है. इतना ही नहीं आप समाज की नजरों में भी गिर जाएंगे.

ऐसा भी हो सकता है कि आप का कोईर् फ्रैंड आप को रिलेशन बनाते हुए पकड़ ले. भले ही आप उसे दोस्ती का वास्ता दें लेकिन अगर उस का दिमाग गलत सोच बैठा तो वह आप को इस से बदनाम कर के आप को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा. ऐसे में अगर आप पार्टनर के साथ संबंध बनाने की इच्छा रखते भी हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें ताकि आप ब्लैकमेलिंग का शिकार न होने पाएं.

करीबी का रूम न लें

आप का बहुत पक्का फ्रैंड है और आप उस पर ब्लाइंड ट्रस्ट कर के अपने फ्रैंड का रूम ले लें और बेफिक्र हो कर सैक्स संबंध बनाने लगें. लेकिन हो सकता है कि फ्रैंड ने पहले से ही रूम में कैमरा वगैरा लगाया हो, जिस से बाद में वह ब्लैकमेल कर के आप से पैसा ऐंठे या फिर आप के पार्टनर से सैक्स संबंध बनाने की ही पेशकश कर दे. ऐसे में आप बुरी तरह फंस जाएंगे. इसलिए करीबी का रूम न लें.

सस्ते के चक्कर में न फंसें

हो सकता है कि आप सस्ते के चक्कर में ऐसे होटल का चुनाव करें जिस की इमेज पहले से ही खराब हो. ऐसे में आप का वहां सैक्स संबंध बनाना खतरे से खाली नहीं होगा. वहां आप के अंतरंग पलों की वीडियो बना कर आप को ब्लैकमेल किया जा सकता है.

नशीले ड्रिंक का सेवन न करें

पार्टनर्स को नशीले पदार्थ का सेवन कर के सैक्स संबंध बनाने में जितना मजा आता है, उतना ही यह सेहत और सेफ्टी के लिहाज से सही नहीं है. ऐसे में जब आप नशे में धुत्त हो कर संबंध बना रहे होंगे तब हो सकता है आप का कोईर् फ्रैंड आप को आप के पेरैंट्स की नजरों से गिराने के लिए ये सब लाइव दिखा दे. इस से आप अपने पेरैंट्स की नजरों में हमेशाहमेशा के लिए गिर जाएंगे.

न लगने दें किसी को भनक

अगर आप अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाने का मन बना चुके हैं तो इस की भनक अपने क्लोज फ्रैंड्स को न लगने दें वरना वे भी सबक सिखाने के लिए आप को अपने जाल में फंसा सकते हैं.

कहीं रूम में कैमरे तो नहीं

जिस होटल में या फिर जिस भी जगह पर आप गए हैं वहां रूम में चैक कर लें कि कहीं घड़ी, अलमारी वगैरा के पास कैमरे तो सैट नहीं किए हुए हैं. अगर जरा सा भी संदेह हो तो वहां एक पल भी न रुकें वरना आप के साथ खतरनाक वारदात हो सकती है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Teej Special : घर पर ऐसे बनाएं मेवा मोदक, ट्राई करें ये आसान रेसिपी

अगर आप घर पर मोदक बनाने की सोच रही हैं तो हम आपको आज मेवा मोदक की रेसिपी बताएंगे. मेवा मोदक बनाना आसान है. ये टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी होते है, जिसके चलते आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को फेस्टिवल में मोदक खिला सकती हैं. आइए आपको बताते हैं मेवा मोदक की खास रेसिपी…

हमें चाहिए

250 ग्राम गेहूं का आटा

200 ग्राम काजू, बादाम व पिस्ते के टुकड़े

25 ग्राम किशमिश

25 ग्राम मगज

25 ग्राम गोंद

100 ग्राम अथवा स्वादानुसार पिसी चीनी

200 ग्राम देशी घी.

बनाने का तरीका

कड़ाही में घी गरम कर गोंद को तल लें. गोंद के फूलते ही उसे घी से निकाल लें. उसी कड़ाही में आटा डाल कर मंदी आंच पर हलका सुनहरा होने तक भूनें. अब इस में काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश, मगज व गोंद को पीस कर मिलाएं. 2-3 मिनट और भूनें. फिर चीनी मिला कर आंच से उतार लें. थोड़ा गरम रहते ही मिश्रण के मनचाही नाप के मोदक बना लें.

शादी के बाद पति का प्यार कम हो गया है, अब वो मुझसे ज्यादा बात नहीं करते…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

शादी से पहले मेरे पति घंटों बातें किया करते थे लेकिन अब जब मैं उन्हें फोन करती हूं, तो कहते हैं कि औफिस के काम में बिजी हूं. घर आकर बात करूंगा. मैं दिनभर बोर घर पर अकेली बोर हो जाती हूं. मुझे लगता है शादी के बाद मेरे पति बदल गए हैं, अब मैं क्या करूं?

Hikers hugging standing nature with backpacks close up couple in love embracing

जवाब

ऐसा माना जाता है डेट करने के बाद जब कपल्स शादी कर लेते हैं, तो उस रिश्ते में नयापन कम हो जाता है. कई बार शादी के कुछ महीनों बाद ही रिश्ता उबाऊ लगने लगता है. हालांकि आप ऐसा बिलकुल न सोचे. हो सकता है कि आपके पति ये भी सोचते होंगे घर जाना ही है, तो फिर औफिस का काम सही से पूरा कर ले. ऐसा भी हो सकता है कि डेट के दौरान आपके पति आपको अच्छी तरह समझना चाहते हों, इसलिए वो समय निकाल कर आपसे बातचीत करते होंगे.

शादी के बाद अक्सर महिलाओं की जिंदगी बदल जाती है, उनके पास खुद के लिए भी टाइम नहीं होता. लेकिन अगर आपको समय मिल रहा है, आप इसका फायदा उठाएं. जिन चीजों में आपका इंट्रैस्ट हैं, उसे करने की कोशिश करें. आप पढ़ीलिखी हैं, अगर इंडिपैंडेट बनना चाहती हैं, तो घर पर खाली बैठने से बेहतर है कि आप कुछ काम करें, जिससे आप भी फाइनैंसियली स्ट्रौंग हो. हर महिला की भी आर्थिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए.

अगर आपको डांसिंग, पेटिंग, राइटिंग पसंद है, तो आप इसे औनलाइन भी लोगों तक पहुंचा सकती हैं. जिससे आपके प्रतिभा की भी पहचान होगी और आपके खाली समय का सही से उपयोग हो जाएगा.

मैरिड लाइफ में कैसे बना रहेगा प्यार

कई बार बिजी लाइफस्टाइल के कारण पतिपत्नी में दूरियां बढ़ने लगती हैं. जिंदगी घर और औफिस के काम तक सीमट कर रह जाती है. चाहे कप्लस कितना भी व्यस्त हों, आप एकदूसरे के लिए टाइम जरूर निकालें.

देखा गया है कि शादी के बाद पतिपत्नी का घूमनाफिरना कम हो जाता है, लेकिन ऐसा बिलकुल न करें. मैरिड लाइफ में स्पार्क बनाए रखने के लिए कपल्स बाहर जरूर घूमने जाएं. आप एकदूसरे के गिफ्ट के जरिए सरप्राइज देते रहें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें