प्रियंका गांधी की हेयर स्टाइल ही नहीं साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल भी है दादी इंदिरा गांधी जैसी 

लौह महिला के रूप में फेमस प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का दो सिग्नेचर स्टाइल पूरी तरह से पोती प्रियंका गांधी में नजर आता है. एक उनका हेयरस्टाइल और दूसरी उनकी साड़ी. प्रियंका के फैन्स को उनके चेहरे में उनकी दादी की झलक नजर आती है, वे ऐसा मानते हैं कि प्रियंका की नाक भी उनकी दादी जैसी ही है.  

राजनीतिक सूझबूझ में माहिर इंदिरा गांधी की साड़ियां उनकी पर्सनालिटी के साथ खूब मैच करती थी. उनकी साड़ी कलेक्शन में ज्यादातर हैंडलूम कौटन की साड़ियां  होती थी. इन साड़ियों की खासियत थी उसका लाइट बेस कलर और ब्राइट कलर का बौर्डर.  दरअसल उनकी साड़ियों में स्वदेशी भावना झलकती थी.

पावर ड्रेसिंग में साड़ी को शामिल करने का श्रेय मिसेज गांधी को
शर्ट पैंट, कोट जैसी ड्रेसिंग स्टाइल को पावर ड्रेसिंग के साथ जोड़कर देखा जाता रहा है लेकिन सालों पहले भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री  मिसेज इंदिरा गांधी ने यह मिथक को तोड़ दिया था. उनकी पावरफुल पर्सनालिटी ने साड़ी को ही पावर ड्रेसिंग का रूप दे डाला. उनकी खास तरह की साड़ियां और उसे पहनने का खास अंदाज प्रोफेशनल वुमन के लिए इंस्पीरेशन की तरह है. वे अपनी  साड़ी के आंचल को प्लीट बनाकर बड़े करीने से कंधे पर रखती थीं. जहां तक प्रियंका गांधी की बात है, तो उन्हें भी काटन हैंडलूम साड़ियों में खूब देखा जाता है हालांकि प्रियंका गांधी की साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल में कहींकहीं कुछ बदलाव भी नजर आता है. मंच पर भाषण देने के दौरान उन्हें प्लीटेड पल्लू में देखा जा सकता है, तो चुनाव अभियानों के दौरान जनता से बात करते समय या मिलते समय वह पल्लू को प्लीट बनाने की बजाय लहराता हुआ छोड़ देती हैं. साड़ी पहनने के अंदाज से प्रियंका के बौडी लैंग्वेज को समझा जा सकता है, प्लीटेड पल्लू के समय उनका अंदाज सधा हुआ होता है, मतलब सीधा और साफ बात करने के मूड में नजर आती हैं, वहीं खुले लहराते आंचल में उनका बेफिक्री भरा अंदाज  होता है. इसमें कोई दो राय नहीं कि साड़ी में उनका आत्मविश्वास झलक रहा होता है.

शादी के दिन पूजा पर पहनी थी दादी की लाल बनारसी
प्रियंका और उनकी दादी इंदिरा गांधी की ड्रेपिंग स्टाइल में एक फर्क भी नजर आता है कि मंच से भाषण के दौरान मिसेज गांधी अक्सर सिर को पल्लू से ढका करती थी, वहीं प्रियंका गांधी को सिर ढकते कम देखा गया है. इंदिरा गांधी की साड़ियों में सूती साड़ियों के अलावा खादी, रा सिल्क, टेंपल बौर्डर की साड़ियां, कश्मीरी नीडलवर्क और इक्कत प्रिंट साड़ियां भी शामिल थी. प्रियंका गांधी ने कई बार गाहेबगाहे दादी की साड़ियां पहनती देखी जाती हैं. यहां तक कि 18 फरवरी 1997 को रौबर्ट वाड्रा के साथ परिणय सूत्र में बंधने के दिन सुबह की पूजा के लिए प्रियंका गांधी ने दादी इंदिरा गांधी के वार्डरोब की साड़ी चूज की. रेड कलर की बनारसी साड़ी पर गोल्डन बूटियां बनी थी. इस फोटो को उन्होंने एक्स अकाउंट पर शेयर की. उन दिनों #SareeTwitter ट्रेंड कर रहा था. इस बार चुनाव के दौरान भी उन्हें साड़ियों में देखा गया

प्रिंसेस जैसा दिखना चाहती हैं, तो ट्राई करें ये 5 Trending Jewellery

ज्वेलरी महिलाओं की पहली पसंद होती है, शायद ही कोई ऐसी महिला हो, जिसे ज्वेलरी पहनना पसंद न हो. हालांकि लुक को परफेक्ट बनाने में मेकअप और आउटफिट भी काफी मायने रखते हैं, लेकिन ज्वेलरी पहनने से और भी रायल लुक मिलता है. 

नथ

आजकल की लड़कियों को ज्वेलरी में नथ पहली पसंद है. कोई भी ड्रेस हो या चाहें कैजुअल या पार्टी वियर नथ आपके लुक में चार चांद लगाता है. मार्केंट में नथ के कई डिजाइन्स मिल जाएंगे, अगर प्लेन नथ या स्टोन नथ भी कैरी कर सकती है. इन दिनों फिल्मों में भी एक्ट्रेसेस के बीच नथ काफी ट्रेंडिंग में है.

चोकर्स

शादी हो या पार्टी, अगर आप लहंगा चोली, साड़ी या गाउन पहनने वाली हैं, तो चोकर्स आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा. इसके एक से बढ़कर एक डिजाइन्स मार्केट में उपलब्ध है, आप अपने ड्रेस के कलर के अनुसार भी चोकर्स का सेलेक्शन कर सकती हैं. 

लेयर्ड नेकलेस

अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं, तो लेयर्ड नेकलेस जरूर ट्राई करें. यह काफी सुंदर और रायल लुक देता है. जो दुल्हन की पूरी नेकलाइन की खूबसूरती बढ़ा देता है. अगर आपको हेवी ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो लेयर्ड हार खूब जचेगा. ये हार पन्ना, मोतियों, कुंदन और अन्य कीमती पत्थरों से जड़ा हुआ होता है. 

जड़ाऊ माथा पट्टी 

जड़ाऊ माथा पट्टी मांग टिका का लुक देता है और आजकल ये काफी ट्रेंड में भी है. ये देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है. ये ज्वेलरी सदियों से चली आ रही है. लेकिन आज भी भारतीय दुल्हनों के बीच ये काफी लोकप्रिय है. ये आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा, जिससे लोगों की निगाहें आपसे नहीं हटेंगी.

एंकलेट

एंकलेट भी लड़कियों की फेवरेट ज्वेलरी बनती जा रही है. यह सिल्वर की बनी होती है. हालांकि आर्टिफिशियल एंकलेट भी आपको मार्केट में मिल जाएगी. ये पैरों की खूबसूरती को बढ़ाता है. अगर आप हैवी एंकलेट पहनना चाहती है. दरअसल, एंकलेट में घुंघरू की जगह बीड्स होते हैं, तो आप अपने पसंद के अनुसार घुंघरू को भी लगा सकती हैं.

 

सोनम बाजवा से लें ‘नो मेकअप लुक’ के टिप्स

ग्लैम और बोल्ड मेकअप लुक को एवरग्रीन माना जाता रहा है. इस तरह के मेकअप में होठों पर लिपकलर लगा होता है, आंखों को काजल, आईलाइनर, मस्करा, आई शैडो से खूबसूरत शेप दिया जाता है, गालों पर ब्लश लगाकर सादे चेहरे को ग्लैमरस बनाया जाता है. इस लुक को पार्टी लुक भी कह सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

 

मेकअप करें भी और दिखें भी न


‘नो मेकअप लुक’ सुनकर ऐसा लगता है कि आपने किसी तरह का मेकअप नहीं किया है. जबकि इसका मतलब होता है कि हल्का सा मेकअप इस्तेमाल करके अपनी खूबसूरती को बढ़ाना . मतलब मेकअप करो भी और पता भी न चले . इस लुक में महिलाएं नेचुरल दिखती है. पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा का नो मेकअप लुक कुछ ऐसा ही है . वाइट शरारा सूट में सोनम बाजवा का लुक तेज गरमी में सुकून का अहसास कराने वाला है .  चेहरे की कमियों को छिपाकर या अपने तीखे नयन-नक्श को उभारने के बोल्ड मेकअप से बचने वाली लड़कियों के लिए यह मेकअप सही चॉइस है.


सोनम जैसे लुक के लिए


पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा की मूवी कुड़ी हरियाणे वल दी 14 जून को रिलीज होगी.  इस मूवी में उनके साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क भी है. मूवी के प्रमोशन के दौरान वाइट एक्ट्रेस सोनम बाजवा वाइट कलर की शरारा ड्रेस में नजर आई. इस मौके पर सोनम ने अपने मेकअप को न्यूड रखा था. नो मेकअप लुक के लिए फेस को पूरी तरह मॉइश्चराइज होना जरूरी है, स्किन जितनी अच्छी तहर हाइड्रेट होगी, मिनिमल मेकअप उतना ही अच्छा लगेगा. मॉइश्चराज होने की वजह से स्किन पर ड्राई पैच भी नजर नहीं आता है. 

नो मेकअप लुक के टिप्स


स्किन की क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करने के बाद प्राइमर का यूज करें, इससे स्किनपोर्स नजर नहीं आएंगें. अपनी स्किन टाइप के हिसाब से प्राइमर चुनें. चाहें तो हल्का सा फाउंडेशन यूज करें या फिर स्किन को नेचुरल दिखाने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं भी कर सकते हैं.  कंसीलर का यूज करके चेहरे की झाइयों या दाग को छिपाया जा सकता है. चेहरे पर हल्का सा ब्लश अपने स्किन टाइप के हिसाब से लगाएं, होठों पर लाइट शेड के लिप क्रेयॉन का यूज करें

नरेंद्र मोदी पर उपदेश कुशल बहुतेरे

कहा जाता है कि हम जो कहते हैं वही करना चाहिए, यही आदर्श मनुष्यता का संदेश है. मगर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कहते कुछ और करने कुछ लगते हैं. ऐसे ही हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी. अगर आप ने उन्हें ध्यान से देखा और सुना है तो आप को समझते देर नहीं लगेगी कि नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर होता है.

मंत्रिमंडल गठन से पूर्व सुबह चाय में आमंत्रित किए गए भावी मंत्रिमंडल के साथियों को संबोधित करते हुए उन्होंने जो कहा, जो बातें सुर्खियों में आईं उस का सारसंक्षिप्त यही है कि हमें विनम्रता और ईमानदारी से काम करना है. अगर प्रधानमंत्री विनम्र होते तो विपक्ष मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह में, जो अपनेआप में ऐतिहासिक घटना है में अवश्य भागीदारी करता.

अगर हम ईमानदारी की बात करें तो इलैक्ट्रोरल बांड से ले कर चुनाव में हिंदूमुसलिम का राग अलापना क्या इस कसौटी पर खरा उतरेगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेतृत्व वाली अगामी सरकार में मंत्रियों के तौर पर शपथ लेने वाले सभी नेताओं को नसीहत दी कि उन्हें विनम्र रहना चाहिए क्योंकि आम लोग यही पसंद करते हैं. मोदी ने साथ ही उन्हें ईमानदारी एवं पारदर्शिता से कभी कोई समझौता न करने की भी सलाह दी. शायद यह सुनसमझ कर आम लोग और भावी पीढ़ी हंसेगी कि नरेंद्र मोदी ऐसा कैसे कह सकते हैं जब स्वयं ही इस का पालन करते हुए दिखाई नहीं देते. उन्होंने पारदर्शिता की भी बात की।

सारा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी और पारदर्शिता के संबंध छत्तीस के हैं. नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद ‘सूचना अधिकार’ का गला भी दबा दिया गया है.

जो बातें सुर्खियों में हैं उस के अनुसार नामित मंत्रियों से मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा,”लोगों की उन से काफी अपेक्षाएं हैं और सभी को इसे पूरा करना होगा.”

मोदी ने 9 जून 2024 को अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. उन्होंने निवर्तमान मंत्रिपरिषद के कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रीपद की शपथ लेने वाले नेताओं गठबंधन के साथियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप को जो भी काम सौंपा जाएगा, उसे ईमानदारी से करें और विनम्र रहें क्योंकि लोग उन से प्यार करते हैं जो विनम्र होते हैं.”

चाय के वक्त का यह वीडियो जारी हुआ है मगर इसमें औडियो नहीं है। उन से यह भी कहा गया कि वे सभी सांसदों को सम्मान और गरिमा दें चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, क्योंकि उन में से सभी को जनता ने चुना है.

उन्होंने कहा,”मनोनीत मंत्रियों को हमेशा विनम्र होना चाहिए और सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का सम्मान भी करना चाहिए.”

उन्होंने चाय पर नेताओं के साथ चर्चा में कहा,”आप ईमानदारी और पारदर्शिता से समझौता नहीं कर सकते.”

दरअसल, साल 2014 में मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तभी से यह एक परंपरा सी बन गई है कि मोदी मंत्रिपरिषद के गठन से पहले नेताओं और भावी मंत्रिमंडल के साथियों को चाय पर बुलाते हैं, उन से चर्चा करते हैं और उन्हें सलाह के साथसाथ नसीहत भी देते हैं.

कुल मिला कर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी नसीहत तो देते रहते हैं मगर नसीहतें लेते नहीं है और न ही अपने काव्य व्यवहार को बदलना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण और मनसुख मंडाविया जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद थे. मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने वाले नए चेहरों में मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान जैसे चर्चित चेहरे शामिल थे.

अच्छा होता नरेंद्र मोदी चाय के दरमियान का वीडियो औडियो के साथ जारी होता और कथित रूप से जो नसीहत उन्होंने दी है उस का पालन करते हुए स्वयं दिखाई देते.

ये बदलाव बताते हैं कि शरीर में बढ़ गया है Cholesterol

रोजमर्रा की भागदौड़ के चलते हम एक मशीन की तरह हो गए हैं. एक काम खत्म होता नहीं कि दूसरे की तैयारी मैं जुट जाते हैं. छूट जाता है तो सिर्फ अपना खयाल रखना और जब अपने बारे में सोचने लगते हैं तो बहुत देर हो जाती हैं क्योंकि हमारी खुद के प्रति बेरुखी हमें कई बीमारियों की गिरफ्त में लें लेती है. इसलिए यह जरूरी है कि शरीर से मिल रहे संकेतों को तुरंत समझें.

ऐसे ही संकेत देता है हाई कोलेस्ट्रौल का होना. यदि समय रहते आप संभल जाएं तो आप स्वस्थ हों सकते हैं.

जानें, बढ़ते कोलेस्ट्रौल के लक्षण व बचाव :

क्यों है बढ़ता कोलेस्ट्रौल

हमारे खून में मौजूद मोम जैसा पदार्थ कोलेस्ट्रौल कहा जाता है, जो स्वस्थ कोशिकाओं के निर्माण के लिए जरूरी होता है. लेकिन शरीर में इस की मात्रा ज्यादा होने से नसों में ब्लौकेज का कारण हो सकता है जिस से दिल से संबंधित समस्या हो सकती है.

पैरों में दर्द व झुनझुनी होना

आमतौर पर एक जगह ज्यादा देर तक बैठे होने पर हमारा पैर सुन्न हो जाता है जोकि नौरमल है लेकिन हाई कोलेस्ट्रौल में कभी भी पैर में सुन्नपन व दर्द होने लगता है. पैरों में सूजन की शिकायत भी हो सकती है.

इस का कारण है शरीर की पेरिफेरल नसों में पर्याप्त औक्सीजन और पोषक तत्त्वों से भरपूर खून नहीं पहुंच पाता.

जल्दी थकान होना

थोड़ा सा चलते ही सांस फूलने लगना, बिना कुछ करे ही थकान महसूस होने की शिकायत होना हाई कालोस्ट्रौल के लक्षण हैं जिस का समय पर इलाज होना बहुत जरूरी है.

ह्रदय गति का आसमान्य होना

किसी शारीरिक कार्य किए बिना ही थकान होना, ज्यादा पसीना आना और ह्रदय गति में बदलाव के लक्षण हाई कोलेस्ट्रौल की जांच के संकेत हैं. ध्यान न देने पर हार्ट अटैक भी हो सकता है. कई दिक्कतें हो सकती हैं जो इस बात के संकेत हो सकती हैं कि आप का कोलेस्ट्रौल लेवल बढ़ा हुआ है.

आंखों व त्वचा का पीला होना

जब आंखों के आसपास पिलापन उभरने लगें तो यह जैंथेलास्मा हो सकता है जो बढ़ते कोलेस्ट्रौल की निशानी है. वहीं त्वचा पर भी पिलापन का परिवर्तन होने लगता हैं.

बचाव

फाइबर युक्त डाइट लें, हैल्दी वेट को बनाए रखें, ऐक्सरसाइज करें, ज्यादा मसालेदार भोजन न करें. घी तेल कम से कम खाएं, मलाईयुक्त दूध से परहेज करें.

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा: कनिष्क के दिल में खूबसूरती के मायने बदलती रीतिका

उस ने उसे देखा तो बस देखता ही रह गया. कितने दिनों बाद किसी की आंखों में डूब जाने का मन हुआ था उस का. ऐसा लग रहा था जैसे इतने दिन इस पूरे चांद की आस में ही अधूरी चांदनी रातें गुजारी थीं उस ने. कनिष्क मैट्रो में सामने बैठी उस लड़की को पिछले कुछ मिनटों से देख रहा था, कभी पलकें झुकाता तो कभी उठाता. उस लड़की के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. आखिर लगा क्यों न होता, लगभग सभी ने मास्क पहना हुआ था, कोरोना का डर अभी तक गया जो नहीं था. कनिष्क का मास्क से दम घुटने लगा था और इसीलिए उस ने अपना मास्क उतार लिया था. उस ने अपने बगल में दाएंबाएं देखा तो बगल में बैठे दोनों ही लड़के अपने फोन की स्क्रीन में घुसे हुए थे. उस ने अपने हाथों में पकड़े फोन का कैमरा खोला और उस लड़की की फोटो खींचने लगा.

उस लड़की के हाथ में किताब थी. उस की नजरें अपनी किताब से हर आने वाले स्टेशन पर उठतीं और सामने खिड़की से बाहर देखने लगतीं. शायद उसे लगता हो कि उस का स्टेशन किताब के चक्कर में छूट न जाए. जब वह सामने की ओर देखती तो कनिष्क को लगता जैसे उसे देख रही हो. वह खुश हो जाता. अचानक उस लड़की के सामने एक वृद्ध अंकल आ कर खड़े हुए तो कनिष्क की ताकाझांकी में खलल पड़ गया. वह मन ही मन उन अंकल को दोतीन अपशब्द कहता, उस से पहले ही वह लड़की अपनी सीट से उठ गई और अंकल उसे थैंक्यू कहते हुए उस की सीट पर बैठ गए. कनिष्क को एक पल लगा कि उठ कर उस लड़की को अपनी सीट दे दे, लेकिन वह सोच में पड़ गया कि उठे या नहीं. वह लड़की जब खड़ी हुई तो राजेंद्र प्लेस आ चुका था. जैसे ही अगला स्टेशन करोल बाग आने वाला था, कनिष्क के बगल की सीट पर बैठा लड़का उठ खड़ा हुआ और वह कनिष्क के बगल में आ कर बैठ गई.

कनिष्क के मन में तो जैसे प्रेमगीत

गुनगुनाने लगे थे. वह उस लड़की के इतना करीब बैठा था लेकिन उस से कुछ कहने की उस की हिम्मत नहीं हुई. होती भी कैसे? आखिर उस लड़की को बुरा लग गया और उस ने मैट्रो में कोई तमाशा कर दिया तो? कनिष्क अपने सुंदर से चेहरे को उस लड़की के हाथों थप्पड़ खा कर लाल नहीं कराना चाहता था. वह लड़की अपनी किताब में खोई हुई थी कि अचानक उस के बैग में रखे फोन से नोटिफिकेशन की आवाज सुनाई दी. उस लड़की ने बैग से फोन निकाला. कनिष्क की नजरें भी उस के फोन पर जा अटकीं. स्क्रीन पर लिखा था, ‘नीतिका हैज मेंशंड इन अ स्टोरी’. यह इंस्टाग्राम का नोटिफिकेशन था जिस पर उस लड़की ने झट इंस्टाग्राम खोल लिया. उस का इंस्टाग्राम खुला और कनिष्क की नजर सब से ऊपर कोने में दिख रहे उस के यूजरनेम पर गई. यूजरनेम था ‘टोस्का’. कनिष्क ने यह शब्द ही पहली बार सुना था तो झट अपना इंस्टाग्राम खोल टोस्का टाइप कर उस लड़की  को ढूंढ़ने लगा कि तभी अनाउंसमैंट हुआ कि अगला स्टेशन राजीव चौक है. लड़की  झट उठी और बैग में किताब डालते हुए गेट पर जा खड़ी हुई. कनिष्क के देखते ही देखते गेट खुला और वह लड़की भी भीड़ में कहीं ओझल हो गई.

टोस्का….टोस्का…टोस्का….कनिष्क अपनी क्लास में बैठ अब भी उसी लड़की के बारे में सोच रहा था. लौकडाउन के बाद कालेज खुलने का यह तीसरा दिन ही था और सभी अपने क्वारंटाइन के दिनों की बातें करने में बिजी थे. कनिष्क बीएससी जूलोजी का सैकंड ईयर का स्टूडैंट था. तेजतर्रार डिबेटिंग सोसाइटी का मैंबर, वुमैन डेवलपमैंट सोसाइटी, बोटानिकल सोसाइटी, स्पिक मेके, लगभग हर करीकुलर एक्टिविटी से वह जुड़ा हुआ था.

वह स्कूलटाइम से ही कई रिलेशनशिप्स में रहा था. लेकिन कोई भी बहुत सीरियस कभी नहीं हुई थी और कालेज में पिछले एक साल में उस ने एकदो लड़कियों को डेट किया ही था. आज जब उस लड़की को देखा तो उसे लगा जैसे उसे कुछ महसूस हुआ है, कुछ नौर्मल से हट कर. हर मिनट वह इंस्टाग्राम पर चैक करता कि उस ने अब तक उस की फौलोरिक्वैस्ट एक्सैप्ट की है या नहीं. उस लड़की की प्रोफाइल प्राइवेट थी यानी डिस्प्ले पिक्चर के अलावा कनिष्क को कुछ भी नहीं दिख रहा था. डिस्प्ले पिक्चर में भी उस का चेहरा साफ नहीं था, उस ने अपने मुंह पर हाथ रखा हुआ था. कनिष्क बेताब हुआ जा रहा था उन हाथों के पीछे छिपे उस के खूबसूरत चेहरे को देखने के लिए. कनिष्क को इस तरह कशमकश में देख उस का दोस्त सुमित उस के बगल में आ कर बैठ गया.

‘‘कुछ बात है क्या,’’ सुमित ने सवाल किया.

‘‘नहीं, कुछ खास नहीं,’’ कनिष्क ने कहा.

‘‘ठीक है,’’ कह कर सुमित उठ ही रहा था कि कनिष्क बोल पड़ा, ‘‘कभी ऐसा हुआ है कि तू ने कोई लड़की देखी हो मैट्रो में और तुझे उस पर क्रश टाइप कुछ आ गया हो?’’

‘‘रोज ही आता है नया क्रश तो,’’ सुमित ने कहा और ठहाका मार हंसा.

‘‘फिर आगे? तू बात करता है उस से जा कर या कभी इंस्टाग्राम या फेसबुक पर मिली वह?’’

‘‘पागल है क्या? मैट्रो में देख कर उस का नाम थोड़ी पता चल जाता है. और वैसे भी, आजकल हर लड़की का बौयफ्रैंड होता ही है. सो, बिना जाने उसे अप्रोच करने का कोई फायदा नहीं है,’’ सुमित ने कहा.

‘‘ओह.’’

‘‘तुझे कौन पसंद आ गई?’’

‘‘नहीं, कोई नहीं,’’ कनिष्क ने बताया.

‘‘अब बता भी.’’

‘‘यार, एक लड़की दिखी थी आज मैट्रो में मास्क पहने हुए. महरून टौप, ब्लू जींस, लंबेघने बाल, स्पोर्टशूज पहने हुए थी. उस की आंखें इतनी सुंदर थीं कि क्या बताऊं. उस ने हैंडबैग ले रखा था और किताब पढ़ रही थी मुराकामी की, मतलब समझदार किस्म की थी. एक तो इतनी पतली थी, ऊपर से पर्सनैलिटी इतनी अच्छी, उठनेबैठने का तरीका इतना अच्छा था. देख, मैं ने उस की फोटो भी ली थी. चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन पर्सनैलिटी देख यार,’’ कहते हुए कनिष्क सुमित को उस लड़की की तसवीर दिखाने लगा.

‘‘तो तू ने बात नहीं की?’’ सुमित बोल उठा.

‘‘नहीं न, यही तो प्रौब्लम है. लेकिन मैं ने उस का इंस्टा यूजरनेम देखा था और उसे रिक्वैस्ट भी भेज दी. अब वह एक्सैप्ट कर ले, तो कुछ बात बने.’’

‘‘हम्म, लेट्स सी.’’

कनिष्क पूरा दिन इंतजार करता रहा. लेकिन उस लड़की ने रिक्वैस्ट एक्सैप्ट नहीं की. आखिर उसे खुद को रोका नहीं गया और उस ने उसे मैसेज कर दिया, ‘हाय, आई एम कनिष्क. मैं ने तुम्हें मैट्रो में देखा था, आज तुम मेरे बगल में आ कर बैठी भी थीं. मैं तुम से बात करना चाहता था. और हां, मैं ने तुम्हारी कुछ तसवीरें भी ली थीं, तुम इतनी सुंदर लग रही थीं कि

मैं खुद को रोक नहीं पाया,’ कनिष्क ने इतना लिखा और तसवीरें उस लड़की को भेज दीं.

5 मिनट बाद ही उधर से रिप्लाई आ गया, ‘हाय, ये तसवीरें बहुत खूबसूरत हैं, थैंक्यू.’ कनिष्क तो मानो रिप्लाई देख कर उछल पड़ा. उस ने लिखा, ‘ओह वेल, आई एम ग्लैड. बाई द वे तुम्हारा नाम क्या है?’

‘रीतिका,’ रिप्लाई आया.

‘तुम्हारा नाम भी तुम्हारी तरह ही खूबसूरत है,’ कनिष्क ने लिखा और उस की मुसकराहट मानो जाने का नाम ही नहीं ले रही थी.

‘हाहाहा, इतनी तारीफ?’

‘तुम हो ही तारीफ के काबिल, वैसे मेरा नाम कनिष्क है. मैं हंसराज कालेज का स्टूडैंट हूं, और तुम?’

‘गार्गी कालेज, सैकंड ईयर बीकौम,’ रीतिका ने उधर से लिखा.

‘ओहह, इंप्रैसिव.’

‘थैंक्स.’

कनिष्क सोच में पड़ गया कि अब क्या लिखे. उसे कुछ सूझ ही नहीं रहा था कि अब आगे क्या कहे सो, वह पूछ उठा, ‘तुम ने अपना यूजरनेम टोस्का क्यों रखा?’

‘मुझे इस का अर्थ पसंद है, मैं खुद को इस शब्द से कनैक्ट कर पाती हूं.’

‘मैं ने इस शब्द को गूगल किया था. यह रूसी शब्द है जिस का अर्थ है अनंत दुख, दर्द, पीड़ा. आखिर इतने दुखी शब्द से तुम कनैक्ट कैसे कर लेती हो?’

‘बस, कर लेती हूं, कोई विशेष कारण नहीं है इस के पीछे.’

‘अच्छा, तुम्हें किताबें पढ़ना भी पसंद है न?’

‘हां, बेहद.’

‘अच्छा सुनो?’ कनिष्क ने लिखा.

‘कहो,’ रीतिका ने कहा.

‘तुम ने अब तक मेरी रिक्वैस्ट एक्सैप्ट नहीं की है, मैं तुम्हारी प्रोफाइल नहीं देख पा रहा हूं.’

‘हां, नैटवर्क में कुछ प्रौब्लम है शायद. नैटवर्क ठीक होते ही एक्सैप्ट कर लूंगी.’

‘ओह, कोई बात नहीं. वैसे एक बात कहूं?’

‘कहो.’

‘तुम्हें देखते ही तुम पर क्रश आ गया था मुझे,’ कनिष्क खुद को कहने से रोक नहीं पाया.

‘सचमुच?’

‘हां, सच. तुम ने तो मुझे बिलकुल नोटिस नहीं किया था वैसे.’

‘ऐसा तो कुछ नहीं है. तुम अपना फोन हाथ में ले कर बैठे थे, बारबार मेरी तरफ देख रहे थे. तुम ने ग्रीन शर्ट पहनी थी चैक वाली. ब्लैक स्पोर्ट्स शूज और ब्लू जींस. मैं तुम्हारे बगल में आ कर बैठी थी तो तुम्हारे चेहरे पर मुसकान आ गई थी.’

रीतिका का मैसेज देख कर कनिष्क सातवें आसमान पर पहुंच गया. वे दोनों रातभर एकदूसरे से बातें करते रहे. कौन सा गाना पसंद है, खाने में क्या पसंद है, कालेज की ऐक्टिविटीज, दोस्तयार. लगभग हर टौपिक पर दोनों बातें करते रहे. देखतेदेखते कब सुबह के 4 बज गए, दोनों को पता ही नहीं चला.

‘वैसे किताबें किस तरह की पढ़ती हो तुम, फिक्शन या नौनफिक्शन?’

‘दोनों ही, लेकिन मुझे फिक्शन ज्यादा पसंद है.’

‘ऐसा क्यों? हकीकत से बेहतर कल्पनाएं लगती हैं तुम्हें?’

‘हकीकत मुझे डराती है.’

‘अच्छा, फिर बीकौम क्यों ली तुम ने? उस में तो सब हकीकत ही है, कुछ कल्पना नहीं है.’ कनिष्क ने चुटकी लेने के अंदाज में पूछा.

‘हाहा, टौपर थी मैं स्कूल में और फर्स्ट सैमेस्टर की भी.’

‘तुम तो समझदार भी हो मतलब.’

‘वो तो मैं हूं.’

‘कल मिलोगी?’ कनिष्क ने मैसेज किया. उधर से मैसेज का जवाब आया, ‘सुबह

8:55, सुभाष नगर मैट्रो स्टेशन.’

‘मिलते हैं,’ आखिरी मैसेज में कनिष्क ने छोटा सा दिल भी भेज दिया और उधर से भी रिप्लाई में दिल आया तो उस की खुशी और बढ़ गई.

अगली सुबह कनिष्क 8:40 पर ही मैट्रो पर पहुंच गया. वह इंतजार में था कि कब रीतिका आए और वह उस का चेहरा देखे, उस से हाथ मिलाए, बातें करे. उस ने सुबह से अब तक रीतिका को कोई मैसेज नहीं भेजा. उसे लगा, कहीं वह ज्यादा उत्सुकता दिखाएगा तो रीतिका उसे डैसप्रेट न समझने लगे. वह मैट्रो में नवादा से चढ़ा था और लगभग 5 मिनट में ही सुभाष नगर पहुंच गया था. वह सुभाष नगर मैट्रो स्टेशन के प्लैटफौर्म पर रखी बैंच पर बैठ गया. उस की नजरें बारबार रीतिका के इंतजार में दाईं ओर मुड़ रही थीं.

वह सोच रहा था कि रीतिका से क्या कहेगा, हाय कैसी हो, नहीं यह नहीं. हाय यू लुक ब्यूटीफुल, नहीं यह तो बड़ा फ्लर्टी साउंड कर रहा है. हैलो, आज तो तुम कल से भी ज्यादा सुंदर लग रही हो, हां परफैक्ट, कनिष्क सब सोच ही रहा था कि एक लड़की उस के सामने आ कर रुक गई. वह समझ गया कि यह रीतिका है. आज उस ने पीला टौप पहना हुआ था, बाल खोले हुए थे और चेहरे पर अब भी मास्क था. रीतिका की आंखें खुशी से चमचमाती हुई दिख रही थीं. कनिष्क की आंखों में उस से मिलने की ललक साफसाफ झलक रही थी.

‘‘हाय,’’ रीतिका ने कहा और हाथ आगे बढ़ाया.

‘‘हैलो,’’ कनिष्क ने कहते हुए हाथ मिलाया. वह कुछ और कह पाता उस से पहले ही रीतिका ने अपना मास्क उतारना शुरू कर दिया. कनिष्क का चेहरा अचानक पीला पड़ गया. वह रीतिका का चेहरा देख कर दंग रह गया. रीतिका के होंठों का आकार बिगड़ा हुआ था, वे कटेफटे हुए लग रहे थे. ऐसा लग रहा था मानो कोई हादसा हुआ हो उस के साथ. उस की सारी खूबसूरती उस के होंठों की बदसूरती से धरी की धरी रह गई. कनिष्क की आंखें फटी हुई थीं. कुछ कहने के लिए जैसे उस की जबान पर ताले पड़ गए थे.

रीतिका शायद समझ चुकी थी कनिष्क के मन का हाल. उस ने कहा, ‘‘ओह, मैं अपने नोट्स घर भूल गई हूं आज सबमिट करने थे कालेज में. मैं तुम से बाद में मिलती हूं, तुम जाओ कालेज के लिए लेट हो जाओगे वरना,’’ रीतिका ने बनावटी मुसकराहट के साथ कहा.

कनिष्क ने ओके कहा और मैट्रो उस के सामने आ कर रुकी ही थी कि वह उस में चढ़ गया. पूरे रास्ते वह सोचता रहा कि अब क्या करे. अब उसे रीतिका की खूबसूरती नजर नहीं आ रही थी बल्कि उस के चेहरे का वह दाग बारबार उस की आंखों के सामने आ रहा था. उस ने फोन चैक किया तो रीतिका उस की फौलो रिक्वैस्ट एक्सैप्ट कर चुकी थी. उस ने उस की प्रोफाइल देखी तो एक बार फिर उस के होंठों की जगह मांस के लोथड़े को देख उस का मन खीझ उठा.वह कालेज पहुंचा और अपनी कैंटीन में जा कर बैठ गया. उस का अब क्लास में जाने का भी मन नहीं था. कुछ मिनटों बाद ही सुमित वहां आ गया.

‘‘यार, बड़ी गड़बड़ हो गई,’’ कनिष्क ने कहा.

‘‘क्या हो गया?’’ सुमित ने पूछा.

‘‘वह लड़की याद है कल वाली, उस से मिला आज मैं.’’

‘‘ओहहो, यह कैसे हो गया, कैसा रहा सब. नाम क्या है उस का? नंबर लिया या नहीं?’’ सुमित एक के बाद एक सवाल करने लगा.

‘‘रीतिका नाम है उस का और नंबर मांगता मैं आज लेकिन… यार उस का चेहरा… यह देख,’’ कनिष्क ने फोन खोल रीतिका की इंस्टा पर जितनी तसवीरें थीं सुमित को दिखाईं.

तसवीरें देख कर सुमित का मुंह भी खुला का खुला रह गया. उस के मुंह से अनायास ही निकल पड़ा, ‘‘भाईसाहब यह क्या है, कैसे, क्यों, मतलब यह कैसे हुआ?’’

‘‘यार, मुझे क्या पता. मैं बस उस की शक्ल नहीं देख पा रहा अब. मुझे कल ही उस की शक्ल दिख जाती तो ऐसा नहीं होता न.’’

‘‘तो कल तू ने शक्ल कैसे नहीं देखी? इंस्टाग्राम पर तो तुझे कल भी शक्ल दिख ही गई होगी.’’

‘‘उस ने मुझे फंसाया है,’’ कनिष्क बोल उठा.

‘‘क्या मतलब?’’ सुमित ने पूछा.

‘‘पहले तो उस ने मेरी रिक्वैस्ट एक्सैप्ट नहीं की ताकि मैं उस की शक्ल न देख पाऊं, फिर इतनी मीठीमीठी बातें कीं मुझ से, लेकिन यह नहीं बताया कि उस की शक्ल ऐसी है. अब तो मुझे लग रहा है कल मेरे बगल में भी वह जानबूझ कर ही बैठी होगी और अपना यूजरनेम भी जान कर ही दिखाया होगा. आजकल की लड़कियां इतनी चालाक हैं न कि क्या बताऊं…’’ कनिष्क लगातार बोले ही जा रहा था कि उस के फोन पर इंस्टाग्राम का नोटिफिकेशन आ गया.

उस ने फोन खोला तो देखा रीतिका का मैसेज था, ‘‘हाय, मुझे तुम्हें देख कर लगा था तुम अलग हो पर तुम भी सब की तरह ही निकले. सौरी, मुझे तुम से बात करने से पहले अपनी शक्ल दिखा देनी चाहिए थी ताकि आज सुबह जो हुआ वह न होता. मेरी शक्ल के आगे तुम मेरी सारी खूबियां भूल गए होगे, है न? तुम पहले नहीं हो जिस ने ऐसा किया है. मेरा चेहरा बचपन से ही ऐसा है और यकीन मानो, मेरे लिए भी इसे देखना एक वक्त पर बहुत मुश्किल था, लेकिन अब नहीं है. तुम्हें मुझ से बात करने की या मुझे आगे जाननेसमझने की कोई जरूरत नहीं है, एक दिन में कौन सा तुम और मैं एकदूसरे को इतना जानते ही हैं जो किसी तरह की कोई मुश्किल होगी. चिल्ल करो.’’

कनिष्क और सुमित दोनों ने ही यह मैसेज पढ़ा. कनिष्क ने मैसेज पढ़ कर रिप्लाई किए बिना ही फोन बंद कर दिया.

‘‘तू रिप्लाई नहीं करेगा?’’ सुमित ने पूछा.

‘‘नहीं,’’ कनिष्क बोला.

‘‘पर क्यों नहीं?’’ सुमित हैरान था.

‘‘तू ने देखा नहीं? एक तो इस की शक्ल इतनी बुरी है ऊपर से इतना घमंड, इतना एटीट्यूड, किस बात का? पहले खुद मुझे फंसाने की कोशिश की अब मुझे इमोशनल करने की कोशिश कर रही है अपना दुखड़ा सुना कर. ‘मुझे लगा तुम अलग हो’ इस का क्या मतलब है. खुद की शक्ल ऐसी है तो मैं क्या करूं. मुझे न इस से कोई बात करनी है न इस को देखना है. पता नहीं कौन सी घड़ी में मुझे यह अच्छी लग गई,’’ कनिष्क जिस मुंह से कल तक फूल गिरा रहा था, आज जहर उगल रहा था.

‘‘तू यह बोल क्या रहा है, कुछ सोच भी रहा है? तू उस के पीछे था, तू ने उसे सामने से अप्रोच किया, अब तू कह रहा है कि उस में सैल्फरिस्पैक्ट तक नहीं होनी चाहिए क्योंकि उस की शक्ल बुरी है. तू ही था न जिस ने पिछले साल एसिड अटैक पर भाषण दिया था स्टेज पर और कहा था कि खूबसूरती सीरत में होती है सूरत में नहीं, अब अपनी बात से ऐसे कैसे पलट रहा है.’’

‘‘यार, तू मेरा दोस्त है या उस का?’’ कनिष्क ने चिढ़ते हुए कहा.

‘‘हूं तो तेरा ही पर अब लग रहा है कि क्यों हूं. तेरी सारी खूबियां तेरी घटिया सोच के आगे फीकी पड़ गई हैं और यकीन मान, तू परफैक्ट नमूना है इस बात का कि लोग शक्ल से सुंदर हों तो जरूरी नहीं मन से भी हों.’’

‘‘मुझ से इस तरह बात करने की कोई जरूरत नहीं है सुमित,’’ कनिष्क ने कहा.

‘‘मेरे आगे किसी के बारे में इस तरह की बात करने की तुझे भी कोई जरूरत नहीं है. मैं तेरा दोस्त हूं, इस का मतलब यह नहीं तेरी हर गलतसलत बातें सुनूंगा. और पता है, मैं खुश हूं कि वह लड़की  बच गई. क्या कौन्फिडैंस है उस में. तुझ जैसे लड़के की गर्लफ्रैंड बनती तो आत्मग्लानि और इंसिक्योरिटी से भर जाती.’’ सुमित अपनी बात कह कर चला गया और कनिष्क गुस्से से भर गया. उस ने फोन उठाया और इंस्टाग्राम से रीतिका को ब्लौक कर दिया.

उस शाम कनिष्क न चाहते हुए भी बारबार रीतिका के बारे में ही सोच रहा था. उसे सुमित की कही बातें भी याद आ रही थीं. कनिष्क ने फोन उठाया और रीतिका को अनब्लौक कर मैसेज टाइप किया, ‘सौरी, मैं ने इतनी बुरी तरह बिहेव किया.’ कनिष्क के मैसेज भेजने के कुछ ही सैकंड्स में उसे रीतिका का रिप्लाई आया, ‘कोई बात नहीं.’

कनिष्क के चेहरे पर एक बार फिर मुसकराहट लौट आई थी. एक बार फिर उन दोनों की बातों का सिलसिला चल पड़ा था.

‘अपना नंबर ही दे दो, मुझ से इंस्टाग्राम पर बात करना बहुत बोरिंग लगता है,’ कनिष्क ने कहा तो रीतिका ने उसे अपना नंबर दे दिया. उन दोनों ने फिर कभी उस सुबह की बात नहीं की लेकिन फिर कभी मैं और तुम से हम होने का खयाल भी दोनों के जेहन में नहीं आया. कनिष्क इस बारे में बात नहीं करना चाहता था और रीतिका की अब हिम्मत नहीं थी इस बारे में कुछ कहने की. वह चाहे जितनी भी मजबूत थी लेकिन रिजैक्शन सहने का डर उस में अंदर तक घर कर चुका था. खैर, दोनों को ही एक नया दोस्त मिल चुका था. कभीकभी दोनों साथ मैट्रो से राजीव चौक तक जाते तो ढेरों बातें किया करते, उस के बाद अपनेअपने कालेज के रूट पर निकल जाया करते.

‘‘तू ने वह सीरीज देखी जो मैं ने रात में बताई थी?’’ कनिष्क मैट्रो में रीतिका से पूछने लगा.

‘‘हां, उस लड़की  का कैरेक्टर कितना मजबूत था न, मैं तो इंप्रैस हो गई उस से,’’ रीतिका उत्सुकता से भर कर कहने लगी.

‘‘तू भी तो वैसी ही है, मजबूत और नकचढ़ी,’’ कनिष्क कह कर हंसने लगा.

‘‘नकचढ़ी और मैं? तू न, जलता है मुझ से, बस, आया बड़ा,’’ रीतिका झूठा गुस्सा दिखाने लगी.

‘‘तुझ से जलूंगा मैं, हाहा, रहने दे सुबहसुबह हंसा मत.’’

‘‘चल जा न, तंग मत कर मुझे अब.’’

‘‘तुझे तंग नहीं करूंगा तो दिन कैसे कटेगा मेरा,’’ कनिष्क ने कहा तो रीतिका और वह दोनों ही हंस पड़े.

‘‘मैं आज राइटिंग कंपीटिशन में जा रही हूं. जीत गई तो तेरी पार्टी पक्की.’’

‘‘पिज्जा से कम कुछ नहीं चलेगा, पहले ही बता रहा हूं.’’

‘‘हां भुक्खड़, खा लियो पिज्जा.’’

यह वादा रहा : ऐसा क्या हुआ जो आशा की नजरें शर्म से झुक गईं?

‘‘निक्की डार्लिंग, गुड मौर्निंग,’’ नर्स ने निक्की के वार्ड में प्रवेश करते हुए कहा.

‘‘गुड मौर्निंग सिस्टर,’’ निक्की ने मुसकराते हुए कहा.

‘‘अब कैसा महसूस कर रही हो?’’

‘‘पहले से बेहतर हूं, पर बहुत कमजोरी लग रही है,’’ निक्की ने करवट लेते हुए कहा.

इतनी कम उम्र में निक्की के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उस का शरीर कमजोर हो गया है.

‘‘थोड़ी देर में डाक्टर साहब आएंगे तो बता देना. अभी आराम करो,’’ कह नर्स चली गई.

निक्की सोचने में पड़ गई, ‘अपनी इस हालत की जिम्मेदार मैं खुद हूं या मेरी मां? शायद हम दोनों. समझ में नहीं आता है कि किसे अपना समझूं, अपने रिश्तेदार को या बाहर वालों को? अकसर रिश्तों की आड़ में ही लड़कियां ज्यादा शोषित होती हैं. काश, मां ने मेरी बात सुन ली होती… मेरी भी गलती है. जब वह बारबार मुझे छूने की कोशिश करता था तभी मुझे सतर्क हो जाना चाहिए था. तब आज यह दिन न देखना पड़ता हमें. पापा डिप्रैशन में हैं, मां का रोरो कर बुरा हाल हो गया है और मैं यहां अस्पताल में पड़ी हूं.’

निक्की को उस दिन की बातें याद आने लगीं जब आशा (निक्की की मां) तरहतरह के पकवान बना कर टेबल पर रख रही थीं और गुनगुना भी रही थीं.

निक्की ने स्कूल से आते ही पूछा, ‘‘मां, क्या बना रही हो? बड़ी अच्छी खुशबू आ रही है. कोई मेहमान आने वाला है क्या?’’

‘‘मोहित आ रहा है… उसे कितने दिनों बाद देखूंगी. अब तो बड़ा हो गया होगा. मैं ने उसे अपनी गोद में बहुत खिलाया है,’’ आशा बहुत खुश थीं कि उन की बड़ी बहन का बेटा आ रहा है.

‘‘क्यों आ रहे हैं?’’ निक्की ने पूछा.

‘‘मोहित को डाक्टर बनना है… यहीं कोटा में दाखिला हुआ है उस का. अब उस की सगी मौसी यहां रहती है, तो वह होस्टल में क्यों रहेगा? वैसे दीदी ने मुझ से कहा है कि तुम परेशान मत हो. वह होस्टल में रह लेगा, पर मैं ही नहीं मानी. ठीक किया न?’’ अपने पति संजय की तरफ देखते हुए आशा बोलीं.

‘‘निक्की, मोहित तुम से सिर्फ 3 साल बड़ा है. मेरी शादी में वह 1 साल का था. मैं ने ही उस का नाम मोहित रखा था. बड़ा ही प्यारा बच्चा है.’’

मोहित कोटा आ कर सब से घुलनेमिलने की कोशिश करने लगा. संजय को

कुछ ठीक नहीं लग रहा था कि एक जवान लड़का उस के घर आ कर रह रहा है. अपनी जवान होती बेटी की चिंता हो रही थी उन्हें पर आशा को कौन समझाए, यह सोच कर उन्हें चुप रहना ही बेहतर लगा.

संजय की चुप्पी को भांप कर आशा ने कहा, ‘‘आप चिंता न करो. हम ने अपनी बच्ची को अच्छे संस्कार दिए हैं.’’

आशा चाहती थीं कि निक्की मोहित से घुलमिल जाए, पर उसे मोहित जरा भी अच्छा नहीं लगता था.

एक दिन आशा ने निक्की से कहा, ‘‘निक्की तू मोहित के साथ ही स्कूल चली जाया करना.’’

आशा चाहती थीं कि अगर दोनों बच्चे आपस में हंसेबोलें नहीं तो मोहित बोर हो जाएगा.

संजय को कुछ दिनों के लिए औफिस के काम से बाहर जाना पड़ा, तो मजबूरी में निक्की को मोहित के साथ स्कूल जाना पड़ता था.

मोहित उसे स्कूल छोड़ कर वहीं से कालेज चला जाता था. इस तरह धीरेधीरे दोनों में दोस्ती हो गई. अब निक्की को भी अपने मोहित भैया के साथ बातें करना, कहीं घूमने जाना अच्छा लगने लगा. पहले निक्की चुपचुप रहती थी पर अब खुश रहने लगी थी. यह देख कर आशा भी खुश थीं.

निक्की अब स्कूल से आते ही मोहित के कमरे में चली जाती और मोबाइल में गेम खेलती, फिल्में देखती. ये बातें संजय को ठीक नहीं लग रही थीं.

‘‘निक्की अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो. हमेशा मोबाइल पर लगी रहती हो,’’ एक दिन संजय ने निक्की को डांटते हुए कहा तो मोहित बोल पड़ा, ‘‘मौसाजी, मोबाइल में हम पढ़ भी सकते हैं.’’

‘‘तेरे मौसाजी को क्या पता कि महंगे मोबाइल के क्याक्या फायदे हैं,’’ आशा मजाक के लहजे में बोलीं.

बात हंसीमजाक में खत्म हो गई, पर मोहित का नजरिया निक्की के लिए सही प्रतीत  नहीं हो रहा था. मोहित की कुछ हरकतें धीरेधीरे निक्की को परेशान करने लगीं.

वह कोई भी बात निक्की को छूछू कर कहता. कभी किसी बात पर हंसी आ जाए तो निक्की पर गिर ही जाता. फिर सौरी बोल देता.

निक्की सोचती कि अब बोल दूंगी भैया से कि इस तरह न किया करो. अच्छा नहीं लगता. पर अगले ही पल मोहित कुछ ऐसा करता कि  निक्की को लगता वह कुछ ज्यादा ही सोच रही है.

मोहित हर वक्त निक्की के इर्दगिर्द ही मंडराता रहता, लेकिन आशा इसे भाईबहनों का प्यार समझती रहीं.

‘‘निक्की, चल तुझे मोबाइल पर कार्टून दिखाता हूं,’’ एक दिन मोहित ने कहा.

‘‘कार्टून? वह भी मोबाइल में?’’ चहकते हुए निक्की ने कहा.

‘‘हां, मोबाइल में, मौसामौसी आओ आप भी देखो न,’’ मोहित सब के सामने अपने को अच्छा दिखाने की कोशिश करता रहता.

संजय को भी अब मोहित अच्छा लगने लगा था. कभीकभी संजय भी उन दोनों के साथ मोबाइल के गेम में शामिल हो जाते थे.

‘‘पापा, मुझे भी एक ऐसा मोबाइल ला दो,’’ एक दिन निक्की ने पापा से कहा.

‘‘मेरा ले ले, मैं दूसरा खरीद लूंगा,’’ मोहित ने अपना मोबाइल निक्की को देते हुए कहा.

‘‘निक्की, अभी 2 महीने बाद ही तुम्हारी परीक्षा शुरू होने वाली है न? उस के बाद दिला दूंगा,’’ संजय बेटी को समझाते हुए बोले तो वह मान गई.

अब जब भी दोनों पढ़ाई से बोर हो जाते तो मोबाइल में गेम खेलने लगते. दोनों का साथ हंसना या बातें करना अब संजय को भी अच्छा लगने लगा था.

आशा और संजय को एक रात किसी दूर के रिश्तेदार के घर शादी में जाना था. निक्की को भी ले जाना चाहते थे पर वह जाना नहीं चाहती थी.

‘‘निक्की, हम जा रहे हैं. दरवाजा ठीक से लगा लेना. हमें आने में थोड़ी देर हो जाएगी… तुम दोनों खाना खा लेना,’’ आशा जाते हुए निक्की को समझा गईं.

निक्की, मोहित को खाने को बुलाने गई तो वह हड़बड़ा गया. जब निक्की ने पूछा कि मोबाइल में क्या देख रहे थे? तो वह टालते हुए बोला कि कुछ नहीं… वह मेरे दोस्त ने एक वीडियो भेजा है. उसे देख रहा था.

थोड़ी देर रुक कर मोहित बोला, ‘‘हम खाना बाद में खाएंगे पहले तुम भी  यह वीडियो देखो. बहुत मजा आएगा,’’ कह कर उस ने मोबाइल औन कर दिया.

‘‘छि: भैया, यह तो बहुत गंदा वीडियो है… मुझे नहीं देखना,’’ कह कर निक्की जाने लगी.

‘‘अरे निक्की रुको तो… अच्छा मत देखो. कुछ और देखते हैं,’’ पर थोड़ी देर में मोहित ने फिर वही वीडियो शुरू कर दिया.

निक्की मना करती रही पर मोहित नहीं माना और अब तो वह निक्की के साथ गलत व्यवहार करने लगा.

‘‘भैया, यह क्या कर रहे हो? छोड़ो मुझे,’’ निक्की कहते रही पर मोहित कहां मानने वाला था. उस ने अपनी बहन के साथ ही कुकर्म कर डाला, भाईबहन के रिश्ते को तारतार कर डाला.

निक्की के मातापिता घर देर से आए. निक्की को सोता देख वे दोनों भी सो गए.

आशा सुबह जब निक्की के लिए कौफी ले कर गईं तो निक्की मां के गले लग कर रोने लगी.

‘‘क्या हुआ बेटा?’’ आशा ने आश्चर्य से पूछा.

निक्की कुछ कहती उस से पहले ही मोहित वहां आ गया, ‘‘कुछ नहीं मौसी रात को भूत वाला वीडियो देख कर डर गई…’’

‘‘तुम ने ऐसा वीडियो दिखाया ही क्यों जो यह डर गई?’’ संजय ने थोड़ा गुस्से में कहा.

निक्की जब भी अकेली होती तो मोहित उस के साथ संबंध बनाने की कोशिश करता.

‘‘मैं मां को सब बता दूंगी कि आप मेरे साथ क्या करते हो,’’ निक्की ने कहा तो मोहित उसे एक और वीडियो दिखाते हुए बोला, ‘‘अब बताओगी कुछ मौसीमौसा को? बोलो निक्की?’’

निक्की बहुत डरी हुई थी कि अब क्या करेगी वह… कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे, किस से कहे. मोहित उसे उन दोनों के अंतरंग संबंध का वीडियो जो दिखा चुका था और यह भी कह गया कि अगर तुम ने किसी को भी हमारे संबंधों के बारे में बताने की कोशिश की तो यह वीडियो सार्वजनिक कर दूंगा.

अब यह सोच कर ही निक्की की रूह कांप जाती कि उस के मातापिता की क्या

इज्जत रह जाएगी और वह कहां जा कर अपना मुंह छिपाएगी.

निक्की अपनी मां आशा को अपने हावभाव से बारबार समझाने की कोशिश करती रही, पर मां की आंखों पर तो प्यार का परदा पड़ा था.

एक दिन फोन आया कि आशा के पिताजी की तबीयत बहुत खराब है पर निक्की नहीं चाहती थी कि उस की मां उसे यहां छोड़ कर जाएं.

‘‘मां, मुझे भी ले चलो. मैं यहां आप के बिना नहीं रह सकूंगी,’’ निक्की जिद करने लगी.

‘‘निक्की तुम कैसे जा सकती हो… कुछ दिनों बाद तुम्हारी परीक्षा शुरू होने वाली है… वैसे भी तुम कितनी बार मेरे बिना रह चुकी हो तो अब क्यों जिद कर रही हो?’’ आशा थोड़ा गुस्से में बोलीं.

आशा के चले जाने के बाद तो मोहित और भी ज्यादा बदतमीजी पर उतर आया. निक्की अपने पापा से भी कुछ कह नहीं पा रही थी. पूरे 1 हफ्ते बाद जब आशा आईं तो मां को देखते ही निक्की रो पड़ी.

‘‘निक्की, क्या हुआ बेटा? कितनी कमजोर हो गई हो… मैं हफ्ते भर के लिए चली क्या गई खानापीना ही छोड़ दिया… संजय, आप मेरी बेटी का ध्यान नहीं रखते थे क्या?’’ आशा चिंतित होते हुए बोलीं.

‘‘मुझे क्या पता होता था कि ये दोनों कब जाते और कब आते थे… मैं तो खाना बना कर औफिस चला जाता था.’’

निक्की करीब 2 महीने से ये सब झेल रही थी. अपने में ही  घुट रही थी. 1 महीने से ज्यादा हो गया था मासिकधर्म आए, यह बात भी उसे सताए जा रही थी, पर यह बात अपने मांपापा को कैसे बताती… पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पा रही थी.

एक दिन अचानक निक्की बेहोश हो कर गिर पड़ी. निक्की की आंखें खुलीं तो अपने सामने मां को रोते देखा.

‘‘मां,’’ निक्की के मुंह से निकला.

अपनी बेटी की आवाज सुन कर आशा की जान में जान आई.

‘‘मुझे क्या हुआ था मां?’’

‘‘कुछ नहीं बेटा… अब सब ठीक है.’’

डाक्टर की आवाज से निक्की अतीत में आई. डाक्टर के पूछने पर निक्की ने कहा कि उसे बहुत कमजोरी हो रही है.

‘‘गर्भपात के कारण बहुत ज्यादा खून बह गया है… शुक्र है जान बच गई,’’ निक्की ने डाक्टर को अपने मातापिता से यह कहते सुना.

‘‘आप की कृपा है डाक्टर साहब,’’ उस के मातापिता हाथ जोड़े खड़े थे.

डाक्टर कह रहे थे, ‘‘मैं सब समझता हूं, पर आप लोगों को पुलिस थाने में

एफआईआर लिखा देनी चाहिए. खैर, जो आप को ठीक लगे. कल आप इसे घर ले जा सकते हैं. दवा टाइम पर देते रहना. कोई परेशानी हो तो फिर दिखा जाना.’’

घर आते ही निक्की की आंखों के सामने वही सब कुछ घूमने लगा.

‘‘अगर वह लड़का यहां से भाग नहीं गया होता तो मैं उस का खून कर देता… ये सब तुम्हारे अंधविश्वास का नतीजा है, जो आज मेरी बेटी को भुगतना पड़ा… मुझे तो उस का हमारे घर आ कर रहना ही पसंद नहीं था, पर तुम मेरा बेटा, मेरा बेटा रटती रहती थीं,’’ गुस्से में तमतमाते हुए संजय ने अपनी पत्नी आशा से कहा.

‘‘हांहां, ये सब मेरी करनी का ही फल है… मेरी बेटी मुझे बारबार इशारा करती रही और मैं पागल उसी पापी को बेटा समझती रही… अपनी निक्की का बड़ा भाई समझती रही. अगर दीदी उस दिन फोन पर गिड़गिड़ाती नहीं तो मैं उसे उम्र भर की सजा करवाती… यह सोच कर भी चुप रही कि मेरी बेटी की जिंदगी बरबाद हो जाएगी. लेकिन अब प्रण करती हूं कि किसी पर भी भरोसा नहीं करूंगी. संजय और निक्की आप दोनों मुझे माफ कर दीजिए… अब किसी पर भी जल्दी विश्वास नहीं करूंगी, अपनी बेटी की सुरक्षा और उस के मानसम्मान पर किसी की भी बुरी नजर नहीं पड़ने दूंगी. यह वादा है आप दोनों से.’’

भूलना मत : नम्रता की जिंदगी में क्या था उस फोन कौल का राज?

नम्रता ने फोन की घंटी सुन कर करवट बदल ली. कंबल ऊपर तक खींच कर कान बंद कर लिए. सोचा कोई और उठ कर फोन उठा लेगा पर सभी सोते रहे और फोन की घंटी बज कर बंद हो गई.

‘चलो अच्छा हुआ, मुसीबत टली. पता नहीं मुंहअंधेरे फोन करने का शौक किसे चर्राया,’ नम्रता ने स्वयं से ही कहा.

पर फोन फिर से बजने लगा तो नम्रता झुंझला गई, ‘‘लगता है घर में मेरे अलावा यह घंटी किसी को सुनाई ही नहीं देती,’’ उस ने उठने का उपक्रम किया पर उस के पहले ही अपने पिता शैलेंद्र बाबू की पदचाप सुन कर वह दोबारा सो गई. पिता ने फोन उठा लिया.

‘‘क्या? क्या कह रहे हो कार्तिक? मुझे तो अपने कानों पर विश्वास ही नहीं होता. पूरे देश में प्रथम स्थान? नहींनहीं, तुम ने कुछ गलत देखा होगा. क्या नैट पर समाचार है?’’

‘‘अब तो आप को मिठाई खिलानी ही पड़ेगी.’’

‘‘हां, है.’’

‘‘मिठाई?’’

‘‘हांहां, क्यों नहीं, घर आओ तो, मिठाई क्या शानदार दावत मिलेगी तुम्हें,’’ शैलेंद्र बाबू फोन रखते ही उछल पड़े. थोड़ी देर पहले की मीठी नींद से उठने की खुमारी और बौखलाहट एक क्षण में उड़नछू हो गई.

‘‘सुचित्रा, नम्रता, अनिमेष, कहां हो तुम तीनों? देखो कितनी खुशी की बात है,’’ वे पूरी शक्ति लगा कर चीखे.

‘‘क्या है? क्यों सारा घर सिर पर उठा रखा है?’’ सुचित्रा पति की चीखपुकार सुन कर उठ आईं.

‘‘बात ही ऐसी है. सुनोगी तो उछल पड़ोगी.’’

‘‘अब कह भी डालो, भला कब तक पहेलियां बुझाते रहोगे.’’

‘‘तो सुनो, हमारी बेटी नम्रता भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रथम आई है.’’

‘‘क्या? मुझे तो विश्वास नहीं होता. किसी ने अवश्य तुम्हें मूर्ख बनाने का प्रयत्न किया है. किस का फोन था? अवश्य ही किसी ने मजाक किया होगा.’’

‘‘कार्तिक का फोन था और मैं उस की बात पर आंख मूंद कर विश्वास कर सकता हूं.’’

मातापिता की बातचीत सुन कर नम्रता और अनिमेष भी उठ कर आ गए.

‘‘मां ठीक कहती हैं, पापा. क्या पता किसी ने शरारत की हो. परीक्षा में सफल होना तो संभव है पर सर्वप्रथम आना…मैं जब तक अपनी आंखों से न देख लूं, विश्वास नहीं कर सकती,’’ नम्रता ने अपना मत प्रकट किया.

पर जब तक नम्रता कुछ और कहती अनिमेष कंप्यूटर पर ताजा समाचार देखने लगा जहां नम्रता के भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रथम आने का समाचार प्रमुखता से दिखाया जा रहा था. कुछ ही देर में समाचारपत्र भी आ गया और फोन पर बधाई देने वालों का तांता सा लग गया.

शैलेंद्र बाबू तो फोन पर बधाई स्वीकार करने और सब को विस्तार से नम्रता के आईएएस में प्रथम आने के बारे में बताते हुए इतने व्यस्त हो गए कि उन्हें नाश्ता तक करने का समय नहीं मिला.

दिनभर घर आनेजाने वालों से भरा रहा. नम्रता जहां स्थानीय समाचारपत्रों के प्रतिनिधियों व टीवी चैनलों को साक्षात्कार देने में व्यस्त थी, वहीं अनिमेष और सुचित्रा मेहमानों की खातिरदारी में.

शैलेंद्र बाबू के तो पांव खुशी के कारण जमीन पर नहीं पड़ रहे थे. नम्रता ने एक ही झटके में पूरे परिवार को साधारण से असाधारण बना दिया था.

रात गहराने लगी तो अनेक परिचित विदा लेने लगे. पर दूर से आए संबंधियों के ठहरने, खानेपीने का प्रबंध तो करना ही था. सुचित्रा के तो हाथपैर फूल गए थे. तीन बुलाए तेरह आए तो सुना था उन्होंने पर यहां तो बिना बुलाए ही सब ने धावा बोल दिया था.

वे अनिमेष को बारबार बाजार भेज कर आवश्यकता की वस्तुएं मंगा रही थीं और स्वयं दिनभर रसोई में जुटी रहीं.

अतिथियों को खिलापिला व सुला कर जब पूरा परिवार साथ बैठा तो सभी को अपनी कहने और दूसरों की सुनने का अवसर मिला.

‘‘मुझ से नहीं होता इतने लोगों के खानेपीने का प्रबंध. कल ही एक रसोइए का प्रबंध करो,’’ सब से पहले सुचित्रा ने अपना दुखड़ा कह सुनाया.

‘‘क्यों नहीं, कल ही से रख लेते हैं. कुछ दिनों तक आनेजाने वालों का सिलसिला चलेगा ही,’’ शैलेंद्र बाबू ने कहा.

‘‘मां, घर में जो भी सामान मंगवाना हो उस की सूची बना लो. कल एकसाथ ला कर रख दूंगा. आज पूरे दिन आप ने मुझे एक टांग पर खड़ा रखा है,’’ अनिमेष बोला.

‘‘तुम लोगों को एक दिन थोड़ा सा काम करना पड़ जाए तो रोनापीटना शुरू कर देते हो. पर जो सब से महत्त्वपूर्ण बातें हैं उन की ओर तुम्हारा ध्यान ही नहीं जाता,’’ शैलेंद्र बाबू गंभीर स्वर

में बोले.

‘‘ऐसी कौन सी महत्त्वपूर्ण बात है जिस की ओर हमारा ध्यान नहीं गया?’’ सुचित्रा ने मुंह बिचकाया.

‘‘कार्तिक…आज सुबह सब से पहले कार्तिक ने ही मुझे नम्रता की इस अभूतपूर्व सफलता की सूचना दी थी. पर मैं पूरे दिन प्रतीक्षा करता रहा और वह नहीं आया.’’

‘‘प्रतीक्षा केवल आप ही नहीं करते रहे, पापा, मैं ने तो उसे फोन भी किया था. जितना प्रयत्न और परिश्रम मैं ने किया उतना ही उस ने भी किया. उसे तो जैसे धुन सवार थी कि मुझे इस प्रतियोगिता में सफल करवा कर ही मानेगा. मेरी सफलता का श्रेय काफी हद तक कार्तिक को ही जाता है.’’

‘‘सब कहने की बात है. ऐसा ही है तो स्वयं क्यों नहीं दे दी आईएएस की प्रवेश परीक्षा?’’

‘‘क्योंकि वह चाहता ही नहीं, मां. उसे पढ़नेपढ़ाने में इतनी रुचि है कि वह व्याख्याता की नौकरी छोड़ना तो दूर, अर्थशास्त्र में पीएचडी करने की योजना बना रहा है.’’

‘‘तो अब मेरी बात ध्यान से सुनो. अब तक तो तुम दोनों की मित्रता ठीक थी पर अब तुम दोनों का मिलनाजुलना मुझे पसंद नहीं है. बड़ी अफसर बन जाओगी तुम. अपनी बराबरी का वर ढूंढ़ो तो मुझे खुशी होगी. भूल गईं, सुधीर और उस के परिवार ने हमारे साथ कैसा व्यवहार किया था?’’ सुचित्रा बोलीं.

‘‘तो आप चाहती हैं कि मैं भी कार्तिक के साथ वही करूं जो सुधीर ने मेरे साथ किया था.’’

‘‘हां, तुम लोगों ने अपनी व्यस्तता में देखा नहीं, कार्तिक आया था, मैं ने ही उसे समझा दिया कि अब नम्रता उस से कहीं आगे निकल गई है तो किसी से बिना मिले मुंह छिपा कर चला गया,’’ सुचित्रा बोलीं.

‘‘क्या? आप ने मुझे बताया तक नहीं? कार्तिक जैसे मित्र बड़ी मुश्किल से मिलते हैं. हम दोनों तो जीवनसाथी बनने का निर्णय ले चुके हैं,’’ यह बोलते हुए नम्रता रो पड़ी.

‘‘मैं तुम से पूरी तरह सहमत हूं, बेटी. कार्तिक हीरा है, हीरा. उसे हाथ से मत जाने देना,’’ शैलेंद्रजी ने नम्रता को ढाढ़स बंधाया.

एकांत मिलते ही नम्रता ने कार्तिक का नंबर मिलाया. पर बहुत पहले की एक फोन कौल उस के मानसपटल पर हथौड़े की चोट करने लगी थी.

उस दिन भी फोन उस के पिता ने ही उठाया था.

‘नमस्ते शैलेंद्र बाबू. कहिए, विवाह की सब तैयारियां हो गईं?’ फोन पर धीर शाह का स्वर सुन कर शैलेंद्र बाबू चौंक गए थे.

‘सब आप की कृपा है. हम सब तो कल की तैयारी में ही व्यस्त हैं.’

इधरउधर की औपचारिक बातों के बाद धीर बाबू काम की बात पर आ गए.

‘ऐसा है शैलेंद्र बाबू, मैं ने तो लाख समझाया पर रमा, मेरी पत्नी तो कुछ सुनने को तैयार ही नहीं. बस, एक ही जिद पर अड़ी है. उसे तो तिलक में 10 लाख नकद चाहिए. वह अपने मन की सारी साध पूरी करेगी.’’

‘क्या कह रहे हैं आप, धीर बाबू? तिलक में तो लेनेदेने की बात तय नहीं हुई थी. अब एक दिन में 10 लाख का प्रबंध कहां से करूंगा मैं?’ शैलेंद्र बाबू का सिर चकराने लगा. आवाज भर्रा गई.

‘क्या कहूं, मैं तो आदर्शवादी व्यक्ति हूं. दहेज को समाज का अभिशाप मानता हूं. पर नक्कारखाने में तूती की आवाज कौन सुनता है. रमा ने तो जिद ही पकड़ ली है. वैसे गलती उस की भी नहीं है. आप के यहां संबंध होने के बाद भी लोग दरवाजे पर कतार बांधे खड़े हैं.’

सोचने व समझ पाने के लिए शैलेंद्र ने कहा, ‘मेरे विचार से ऐसे गंभीर विचारविमर्श फोन पर करना ठीक नहीं रहेगा. मैं अपनी पत्नी सुचित्रा के साथ आप के घर आ रहा हूं. वहीं मिलबैठ कर सब मसले सुलझा लेंगे.’

नम्रता ने शैलेंद्र बाबू और धीर शाह के बीच होने वाली बातचीत को सुन लिया था और किसी अशुभ की आशंका से वह कांप उठी थी.

शैलेंद्र बाबू और सुचित्रा जब धीर बाबू के घर गए तो उन्होंने 10 लाख की मांग को दोहराया, जिस से शैलेंद्र बाबू निराश हो गए.

जब नम्रता से सुधीर का संबंध हुआ था तब सुधीर डिगरी कालेज में साधारण सा व्याख्याता था पर अब वह भारतीय प्रशासनिक सेवा का अफसर बन गया था. इसी कारण वर का भाव भी बढ़ गया. अफसर बनते ही सुधीर का दुनिया के प्रति नजरिया भी बदल गया.

शैलेंद्र और सुचित्रा उठ खड़े हुए. घर आ कर बात साफ कर दी गई.

‘यह विवाह नहीं होगा. लगता है और कोई मोटा आसामी मिल गया है धीर बाबू को,’ शैलेंद्र बाबू ने सुचित्रा से कहा.

सुधीर और नम्रता ने कालेज की पढ़ाई साथ पूरी की थी. दोनों के प्रेम के किस्से हर आम और खास व्यक्ति की जबान पर थे. एमफिल करते ही जब दोनों को अपने ही कालेज में व्याख्याता के पद प्राप्त हो गए तो उन की खुशी का ठिकाना न रहा. उन के प्यार की दास्तान सुन कर दोनों ही पक्षों के मातापिता ने उन के विवाह की स्वीकृति दे दी थी.

नम्रता से विवाह तय होते ही जब सुधीर का आईएएस में चयन हो गया तो सुचित्रा और शैलेंद्र बाबू भी खुशी से झूम उठे. वे मित्रों, संबंधियों और परिचितों को यह बताते नहीं थकते थे कि उन की बेटी नम्रता का संबंध एक आईएएस अफसर से हुआ है.

नम्रता स्वयं भी कुछ ऐसा ही सोचने लगी थी. वह जब भी सुधीर से मिलती तो गर्व महसूस करती थी. पर आज सबकुछ बदला हुआ नजर आ रहा था.

सुधीर और उस का प्रेमप्रसंग तो पिछले 5 वर्षों से चल रहा था. सुधीर तो दहेज के सख्त खिलाफ था. फिर आज अचानक इतनी बड़ी मांग? वह छटपटा कर रह गई.

उस ने तुरंत सुधीर को फोन मिलाया. उसे अब भी विश्वास नहीं हो रहा था कि सुधीर और उस का परिवार तिलक से ठीक पहले ऐसी मांग रख देंगे. वह सुधीर से बात कर के सब साफसाफ पूछ लेना चाहती थी. उन दोनों के प्यार के बीच में यह पैसा कहां से आ गया था.

‘हैलो, सुधीर, मैं नम्रता बोल रही हूं.’

‘हां, कहो नम्रता, कैसी हो? कल की सब तैयारी हो गई क्या?’

‘यही तो मैं तुम से पूछ रही हूं. यह एक दिन पहले क्या 10 लाख की रट लगा रखी है? मेरे पापा कहां से लाएंगे इतना पैसा?’

‘शांत, नम्रता शांत. इतने सारे प्रश्न पूछोगी तो मैं उन के उत्तर कैसे दे सकूंगा.’

‘बनो मत, तुम्हें सब पता है. तुम्हारी स्वीकृति के बिना वे ऐसी मांग कभी नहीं करते,’ नम्रता क्रोधित स्वर में बोली.

‘तो तुम भी सुन लो, क्या गलत कर रहे हैं मेरे मातापिता? लोग करोड़ों देने को तैयार हैं. कहां मिलेगा तुम्हें और तुम्हारे पिता को आईएएस वर? तुम लोग इस छोटी सी मांग को सुनते ही बौखला गए,’ सुधीर का बदला सुर सुनते ही स्तब्ध रह गई नम्रता. हाथपैर कांप रहे थे. वह वहीं कुरसी पर बैठ कर देर तक रोती रही.

अनिमेष सो रहा था. वह किसी प्रकार लड़खड़ाती हुई अपने कक्ष में गई और कुंडी चढ़ा ली.

शैलेंद्र और सुचित्रा घर पहुंचे तो देर तक घंटी बजाने और द्वार पीटने के बाद जब अनिमेष ने द्वार खोला तो शैलेंद्र बाबू उस पर ही बरस पड़े.

‘यहां जान पर बनी है और तुम लोग घोड़े बेच कर सो रहे हो.’

‘बहुत थक गया था. मैं ने सोचा था कि नम्रता दीदी द्वार खोल देंगी. वैसे भी उन की नींद जल्दी टूट जाती है,’ अनिमेष उनींदे स्वर में बोला.

‘नम्रता? हां, कहां है नम्रता?’ शैलेंद्र बाबू ने चिंतित स्वर में पूछा.

‘अपने कमरे में सो रही हैं,’ अनिमेष बोला और फिर सो गया.

पर शैलेंद्र और सुचित्रा को कुछ असामान्य सा लग रहा था. मातापिता की चिंता से अवगत थी नम्रता. ऐसे में उसे नींद आ गई, यह सोच कर ही घबरा गए थे दोनों.

सुचित्रा ने तो नम्रता के कक्ष का द्वार ही पीट डाला. पर कोई उत्तर न पा कर वे रो पड़ीं. अब तो अनिमेष की नींद भी उड़ चुकी थी. शैलेंद्र बाबू और अनिमेष ने मिल कर द्वार ही तोड़ डाला.

उन का भय निर्मूल नहीं था. अंदर खून से लथपथ नम्रता बेसुध पड़ी थी. उस ने अपनी कलाई की नस काट ली थी.

अब अगले दिन के तिलक की बात दिमाग से निकल गई थी. वर पक्ष की मांग और उन के द्वारा किए गए अपमान की बात भुला कर वे नम्रता को ले कर अस्पताल की ओर भागे थे.

समाचार सुनते ही नम्रता के मित्र और सहकर्मी आ पहुंचे थे. सुचित्रा और अनिमेष का रोरो कर बुरा हाल था. शैलेंद्र बाबू अस्पताल में प्रस्तर मूर्ति की भांति शून्य में ताकते बैठे थे. कार्तिक ने न केवल उन्हें सांत्वना दी थी बल्कि भागदौड़ कर के सुचित्रा की देखभाल भी की थी.

कार्तिक रातभर नम्रता के होश में आने की प्रतीक्षा करता रहा था पर नम्रता तो होश में आते ही बिफर उठी थी.

‘कौन लाया मुझे यहां? मर क्यों नहीं जाने दिया मुझे? मैं जीना नहीं चाहती,’ वह प्रलाप करने लगी थी.

‘चुप करो, यह बकवास करने का समय नहीं है. तुम ऐसा कायरतापूर्ण कार्य करोगी, मैं सोच भी नहीं सकता था.’

‘मैं अपने मातापिता को और दुख देना नहीं चाहती.’

‘तुम ने उन्हें कितना दुख दिया है, देखना चाहोगी. तुम्हारी मां रोरो कर दीवार से अपना सिर टकरा रही थीं. बड़ी कठिनाई से अनिमेष उन्हें घर ले गया है. तुम्हारे पिता तुम्हारे कक्ष के बाहर बैंच पर बेहोश पड़े हैं.’

‘ऐसी परिस्थिति में मैं और कर भी क्या सकती थी?’

‘तुम पहली युवती नहीं हो जिस का विवाह टूटा है, कारण कोई भी रहा हो. दुख का पहाड़ तो पूरे परिवार पर टूटा था पर तुम बड़ी स्वार्थी निकलीं. केवल अपने दुख का सोचा तुम ने. तुम्हें तो उन्हें ढाढ़स बंधाना चाहिए था.’

नम्रता चुप रह गई. कार्तिक उस का अच्छा मित्र था. उस ने और कार्तिक ने एकसाथ कालेज में व्याख्याता के रूप में प्रवेश किया था. पर सुधीर के कालेज में आते ही नम्रता उस के लटकोंझटकों पर रीझ गई थी.

नम्रता स्वस्थ हो कर घर आ गई थी पर कार्तिक के सहारे ही वह सामान्य हो सकी थी. ‘स्वयं को पहचानो नम्रता,’ वह बारबार कहता. उस के प्रोत्साहित करने पर ही नम्रता ने आईएएस की तैयारी प्रारंभ की थी. उस की तैयारी में कार्तिक ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पर आज न जाने उस पर क्या बीती होगी.

‘‘हैलो कार्तिक,’’ फोन मिलते ही नम्रता ने कार्तिक का स्वर पहचान लिया था.

‘‘कहो नम्रता, कैसी हो?’’

‘‘मैं कैसी हूं अब पूछ रहे हो तुम? सुबह से कहां थे?’’

‘‘मैं तो तुम से मिलने आया था पर तुम बहुत व्यस्त थीं.’’

‘‘और तुम बिना मिले चले गए? यह भी भूल गए कि तुम ने तो सुखदुख में साथ निभाने का वादा किया है.’’

‘‘आज के संसार में इन वादों का क्या मूल्य है?’’

‘‘मेरे लिए ये वादे अनमोल हैं, कार्तिक. हम कल ही मिल रहे हैं. बहुत सी बातें करनी हैं, बहुत से फैसले करने हैं. ठीक है न?’’ नम्रता ने व्यग्रता से पूछा था.

‘‘ठीक है, नम्रता. तुम भी मेरे लिए अनमोल हो. यह कभी मत भूलना.’’

कार्तिक ने अपने एक वाक्य में अपना हृदय ही उड़ेल दिया था. नम्रता की आंखों में आंसू झिलमिलाने लगे थे. तृप्ति व खुशी के आंसू.

प्रेरणा : क्या शादीशुदा गृहस्थी में डूबी अंकिता ने अपने सपनों को दोबारा पूरा किया?

लेखक- प्रकाश सक्सेना

‘‘बड़ी मुद्दत हुई तुम्हारा गाना सुने. आज कुछ सुनाओ. कोई भी राग उठा लो,  बागेश्वरी, विहाग या मालकोश, जो इस समय के राग हैं,’’ रात का भोजन करने के बाद मनोहर लाल ने अंकिता से इच्छा व्यक्त की. वे बड़े लंबे समय के बाद अपनी बेटी और दामाद के यहां उन से मिलने आए थे.

इस से पहले कि अंकिता कुछ कहती, उस की 14 साल की बेटी चहक पड़ी, ‘‘सुना तो है कि मां बड़ा अच्छा गाती थीं, संगीत विशारद भी हैं, लेकिन मैं ने तो आज तक इन के मुख से कोई गाना नहीं सुना.’’

‘‘यह मैं क्या सुन रहा हूं? तुम तो इतना बढि़या गाती थीं. कुछ और समय लखनऊ में रहना हो गया होता तो तुम ने संगीत में निपुणता प्राप्त कर ली होती.’’

‘‘अभ्यास छूटे एक युग बीत गया. अब गला ही नहीं चलता. मेरे पास शास्त्रीय संगीत के अनेक कैसेट पड़े हैं, उन में से कोई लगा दूं?’’

‘‘नहीं, वह सब कुछ नहीं. इतने परिश्रम से सीखी हुई विद्या तुम ने गंवा कैसे दी? शाम 4 बजे के बाद कालेज से लौटती थीं तो जल्दीजल्दी कुछ नाश्ता कर रिकशे से भातखंडे कालेज चल देती थीं. वहां से लौटतेलौटते रात के साढ़े 7 बज जाते थे. थक जाने पर भी रियाज करती थीं. जाड़ों में रात जल्दी घिर आती है. तब मैं तुम्हें लेने साइकिल से कालेज पहुंचता था. उस ओर से रिकशे के पैसे बचाने के लिए तुम कितने उत्साह से पैदल ही उछलतीकूदती चली आती थीं. हम लोगों के कैसे कठिन दिन थे वे. वह सारी साधना धूल में मिल गई.’’

‘‘पिताजी, आप तो समझते नहीं. शादी के बाद बराबर तो असम में रहना पड़ा. उस पर नौकरी के आएदिन के तबादले और दौरे. उस अनजाने क्षेत्र में अकेली कलपती मैं क्या अभ्यास करती. मुझे तो हर समय डर लगा रहता था. आप ने देख तो लिया, इतने सालों के बाद आप आए हैं, लेकिन फिर भी इन का दौरे पर जाना जरूरी है.’’

‘‘यह तो नौकरी की विवशता है. इस में तुम दोनों क्या कर सकते हो? अकेलेपन की जो समस्या तुम ने उठाई, उस में तो संगीत या पुस्तकों से उत्तम और कोई साथी होता ही नहीं. अच्छा, यह बताओ कि तुम ने संगीत सीखा क्यों था?’’

‘‘मां और आप को शास्त्रीय संगीत का शौक था. जिस काम से आप लोग प्रसन्न हों उसे करने में हम सभी भाईबहनों को तब आनंद आता था.’’

‘‘यह सही नहीं है. रुचि न होने पर कहीं पुरस्कार जीते जाते हैं? अच्छा, अब कुछ शुरू करो.’’

‘‘पिताजी, घर में तानपूरा तक तो है नहीं.’’

‘‘कोई बात नहीं, बिना तानपूरे के भी चलेगा. किसी संगीत सभा में थोड़े ही गा रही हो?’’

कुछ देर शांत रहने के बाद अंकिता ने गला साफ कर के खांसा. तुहिना किलक उठी, ‘‘आज आईं मां पकड़ में.’’

कुछ गुनगुनाने के बाद अंकिता का स्वर उभरा :

‘कौन करत तोसों विनती पियरवा,

मानो न मानो मोरी बात.’

गाने की इस प्रथम पंक्ति को 3-4 बार दोहराने के बाद अंकिता ने राग के अंतरे को उठाया :

‘जब से गए मोरी सुधि हू न लीनी,

कल न परत दिनरात.’

लेकिन वह खिंच नहीं सका और अंकिता हताशा में सिर झटकते हुए चुप हो गई.

मनोहर लाल, जो आंखें बंद किए बेटी का गायन सुन रहे थे, बोले, ‘‘अगर मुझे ठीक याद है तो बागेश्वरी के इसी गीत पर तुम्हें अंतरविद्यालय संगीत समारोह में पुरस्कार मिला था. आज यह हालत है कि तुम यह भी भूल गईं कि बागेश्वरी में 2 स्वर कोमल लगते हैं. तुम ने तो उन की जगह शुद्ध स्वर लगा दिए. अंतरा भी तुम इसलिए नहीं खींच पाईं क्योंकि अभ्यास छूटा हुआ है.’’

‘‘अब क्या करूं, पिताजी?’’ अंकिता ने झींक कर कहा.

‘‘मेरी बात मानो तो एक तानपूरा खरीद लो. तुहिना अब बड़ी हो गई है. उसे तबला सिखवा दो. मैं सच कहता हूं कि यह जो तुम्हें हर समय बोरियत सी महसूस होती रहती है, सब दूर भाग जाएगी.’’

‘‘कोशिश करूंगी.’’

‘‘कोशिश नहीं, समझ लो कि यह तो करना ही है. लोग इस देश से प्रतिभा पलायन को ले कर हंगामा खड़ा करते हैं. लेकिन यहां तो प्रत्यक्ष प्रतिभा पराभव को देख रहा हूं. यह कहां तक उचित है?’’

अगले दिन अचल भी दौरे से लौट आए. उन्होंने जब तुहिना से अंकिता की छीछालेदर की बात सुनी तो अपने ससुर को सफाई देने लगे, ‘‘पिताजी, मैं ने तो न जाने कितनी बार इन से कहा कि अपने संगीत ज्ञान को नष्ट न होने दें और रुचि बनाए रखें. कैसेट तो घर में दर्जनों आ गए हैं लेकिन गाने के नाम पर हमेशा यही सुनने को मिला कि गला ही साथ नहीं देता. शायद अब आप के कहने का कुछ असर पड़े.’’

मनोहर लाल तो 4 दिन रहने के बाद लौट गए परंतु अपने पीछे बेटी के घर में मोटरकार के पीछे उठे धूल के गुबार जैसा वातावरण छोड़ गए. अंकिता खिसियानी बिल्ली की तरह कई दिनों तक बातबात पर नौकर और तुहिना पर बरसती रही.

अभी इस घटना को बीते एक पखवाड़ा भी नहीं हुआ था कि एक शाम चपरासी ने अंदर आ कर अंकिता को सूचना दी, ‘‘छोटे साहब आए हैं. साथ में उन की पत्नी भी हैं. उन को बैठक में बैठा दिया है.’’

‘‘ठीक किया. हम लोग अभी आते हैं. रसोई में चंदन से कहना कि कुछ खाने की चीजें और 4 गिलास शरबत बैठक में पहुंचा जाए.’’

ठीक है कहता हुआ चपरासी रसोईघर की ओर चला गया.

‘‘अभी नए असिस्टैंट इंजीनियर की नियुक्ति हुई है. शायद वही मिलने आए होंगे,’’ अचल ने अंकिता को बताया.

अचल और अंकिता ने बैठक में जा कर देखा कि एक आकर्षक युवा दंपती बैठे प्रतीक्षा कर रहे हैं. शुरुआती शिष्टाचार के बाद दोनों पुरुषों में तो बातचीत शुरू हो गई लेकिन आगंतुक महिला को चुप देख अंकिता ने उस से पूछा, ‘‘आप कहां की हैं?’’

‘‘मेरी ससुराल तो बरेली में है लेकिन मायका लखनऊ में है.’’

‘‘मैं भी लखनऊ की हूं. इसलिए तुम मुझे ‘दीदी’ कह सकती हो. वैसे तुम्हारा नाम क्या है?’’

‘‘जी, सिकता.’’

फिर तो अंकिता ने उस से उस के महल्ले, स्कूल, कालेज आदि सभी के बारे में पूछ डाला. यह भी पता चला कि सिकता ने भी भातखंडे संगीत विद्यालय में संगीत की शिक्षा पाई थी.

‘‘जब भी खाली समय हुआ करे और मन न लगे तो मेरे पास चली आया करो. अब संकोच न करना.’’

‘‘खाली समय तो बहुत रहता है क्योंकि ये तो जब देखो तब दौरे पर जाते रहते हैं और मैं अकेली घर में पड़ी ऊबती रहती हूं. अकेले घर में गाया भी नहीं जा सकता. नौकरचाकर न जाने क्या सोचें?’’

अंकिता के मस्तिष्क में सहसा बिजली सी कौंधी. वह बोली, ‘‘हम लोगों के क्लब में एक महिला समिति भी है, जिस में अफसरों की पत्नियां या तो ताश खेलती रहती हैं या फिर कभी ‘हाउसी’. क्यों न हम दोनों मिल कर कालोनी की लड़कियों के लिए संगीत की कक्षाएं शुरू करें. तुम्हारा तो अभी सबकुछ नया सीखा हुआ है. तुम्हारे सहारे मैं भी अपने पुराने अभ्यास पर धार लगाने का प्रयास करूंगी.’’

‘‘सच दीदी, आप ने तो मेरी बिन मांगी मुराद पूरी कर दी. आप जैसा भी कहेंगी, मैं करती रहूंगी. आप शुरू तो करें,’’ सिकता उत्साह से चहक उठी.

अंकिता ने अपने प्रभाव से क्लब की महिला समिति में एक कमरे में संगीत कक्षाएं चालू करा दीं, लेकिन शुरूशुरू में तथाकथित संभ्रांत महिलाओं ने खूब नाकभौं सिकोड़ी. कुछ ने तो यहां तक कह डाला कि यह 4 दिन की चांदनी है, फिर तो टांयटांय फिस्स होना ही है.

परंतु अंकिता को यह सब सुनने की फुरसत नहीं थी. सिकता और स्वयं के अतिरिक्त उस ने एक अन्य अध्यापक तथा तबलावादक को वेतन दे कर 3 घंटे प्रतिदिन के लिए नियुक्त कर लिया. कालोनी से संगीत सीखने की इच्छुक 10-12 लड़कियां और महिलाएं भी एकत्र हो गईं.

सिकता को तो संगीत सिखाना सहज लगता था लेकिन अंकिता को कुछ कक्षाएं पढ़ाने के लिए पहले घर पर घंटों अभ्यास करना पड़ा. उस पर एक नशा सा छाया हुआ था और वह जीतोड़ परिश्रम में लगी हुई थी. महिला समिति के फंड के अलावा वह अपने पास से भी काफी धन संगीत विद्यालय के लिए खर्च कर चुकी थी.

अंकिता को जैसेजैसे संगीत विद्यालय की आलोचना सुनने को मिलती, वैसेवैसे उस का संकल्प और दृढ़ होता जाता. देखतेदेखते 2 साल के अंदर ही इस संगीत विद्यालय ने अपनी पहचान बनानी आरंभ कर दी. महल्ले में क्या, पूरे शहर में उस की चर्चा होने लगी.

जहां किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता वहां संगीत विद्यालय की छात्राओं को भेजने के अनुरोध भी अंकिता को प्राप्त होने लगे. उस को इस से काफी आत्मसंतोष मिलता. वह इस तरह के सभी प्रस्तावों का स्वागत करती और हरेक कार्यक्रम को प्रस्तुत करने से पहले भाग लेने वाली छात्राओं को जम कर अभ्यास कराती. अधिकांश कार्यक्रमों का संचालन वह खुद ही करती.

क्लब में होली, तीज, ईद, दीवाली तथा राष्ट्रीय पर्वों पर होने वाले समारोहों में वह संगीत विद्यालय के विशेष कार्यक्रम रखती, जिन की सभी प्रशंसा करते. स्थानीय अखबारों में उन की रिपोर्ट छपती. कभीकभी आकाशवाणी और दूरदर्शन से भी निमंत्रण मिलने लगा.

अचल का जल्द ही होने वाला तबादला अंकिता को अब चिंतित करने लगा था क्योंकि इस स्थान पर उन के 4 साल पूरे हो चुके थे. उसे डर था कि कहीं उस के जाने के बाद विद्यालय बंद न हो जाए, इसलिए अंकिता ने संगीत विद्यालय की संचालन समिति के मुख्य पदों को पदेन रूप से परिवर्तित कर दिया था, जिस से किसी व्यक्ति विशेष के रहने अथवा न रहने से विद्यालय के संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. स्थानीय वेतनभोगी अध्यापकों की संख्या भी बढ़ा दी थी. कुछ प्रमुख रुचिसंपन्न महिलाओं को उस ने विद्यालय का संरक्षक भी बना दिया था.

अचल अकसर अंकिता को खिजाते, ‘‘तुम तो अब पूरी तरह संगीत विद्यालय को समर्पित हो गई हो. कहीं ऐसा न हो कि मैं भी काट दिया जाऊं.’’

‘‘कैसी बात करते हैं. आप के ही सहयोग से तो मुझे सार्थक जीवन की ये घडि़यां देखने को मिली हैं.’’

‘‘मेरे कहने की तुम ने कब चिंता की? यह तो पिताजी की झिड़की का प्रभाव है.’’

‘‘सच, हमारे विद्यालय के कार्यक्रमों में बड़ा निखार आ रहा है. डर यही लगता है कि कहीं हमारे तबादले के बाद यह उत्साह ठंडा न पड़ जाए.’’

‘‘तुम ने नींव तो इतनी मजबूत डाली है कि अब उसे चलते रहना चाहिए.’’

‘‘क्यों जी, हम लोगों का तबादला

1-2 साल के लिए रुक नहीं सकता?’’

‘‘इस बार तबादला तरक्की के साथ होगा. उसे रुकवाना हानिकारक होगा. चिंता क्यों करती हो, जिस जगह भी जाएंगे, वहां एक नया विद्यालय शुरू किया जा सकता है.’’

‘‘यहां सब जम गया था. कहांकहां नए गड्ढे खोदें और पौधे रोपें.’’

‘‘तो क्या हुआ? अब तो माली निपुण हो गया है. फिर वहां तुम्हारा स्तर ऊंचा होने का भी तो लाभ मिलेगा. वहां कौन काट सकेगा तुम्हारी बात?’’

‘‘अब जो होगा, देखूंगी. पर जगहजगह तंबू गाड़ना मुझे भाता नहीं.’’

‘‘भई, हम लोग तो गाडि़या लुहार हैं. दिन में सड़क किनारे गाड़ी रोकी, कुदाल, खुरपी, हंसिए बनाए, बेचे और बढ़ चले. इस जीवन का अपना अलग रस है.’’

‘‘हर कोई आप की तरह दार्शनिक नहीं होता.’’

बात पर तो विराम लग गया परंतु अंकिता के मन की चंचलता बनी रही.

वसंतपंचमी के अवसर पर दूरदर्शन के प्रादेशिक प्रसारण में संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करने के प्रस्ताव को अंकिता ने स्वीकार तो कर लिया परंतु उस के लिए 2 गीत तैयार कराने में उसे और छात्राओं को बड़ा परिश्रम करना पड़ा. कार्यक्रम का सफल मंचन हो जाने पर उसे बड़ा संतोष मिला.

अंकिता अभी वसंत के कार्यक्रम की अपनी थकान उतार भी नहीं पाई थी कि उसे अपने पिता का पत्र मिला.

‘‘टीवी के प्रादेशिक कार्यक्रम में तुम्हारे विद्यालय द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम देखा. संचालिका के रूप में तुम्हें पहचान लिया. कार्यक्रम बहुत अच्छा था. मन बहुत प्रसन्न हुआ. लेकिन बेटी, एक बात याद रखना कि विद्या के क्षेत्र में प्रसाद वर्जित है.’’

पत्र पाने के बाद अंकिता आत्मसंतोष से भर उठी.

अपने बैडरूम को अच्छे से साफ कैसे करें?

हम अपने बैड रूम की सफाई करते समय गद्दों को, पंखे को, टीवी को, परदों को साफ करते हैं. आज हम कुछ ऐसे हैक्स के बारे में जानेंगे जिन का प्रयोग कर के हम अपना बैड रूम बहुत ही जल्दी साफ कर सकते हैं. हमें बैड रूम को साफ करने के लिए गल्वस, पुरानी जुराब, सफेद सिरका, एसेनशियल आइल, बेकिंग सोडा, एक शू बाॅक्स, काॅटन बाल्स, कुछ अलकोहल आदि की आवश्यकता पडेगी. तो चलिए जानते हैं कि इन सामान का प्रयोग कर के कैसे हम अपने रूम को डीप क्लीन कर सकते हैं.

बैडरूम को डीप क्लीन करने के लिए आसान स्टेपस जिन को प्रयोग करने से आप का समय भी बचेगा

अपने बैडरूम से सभी गंदे व मैले कपडे को हटा कर उन को वाशिंग मशीन में डाल दें.

यदि आप के पास परदे या कूशन्स को धोने का समय नही है तो चिंता मत कीजिए. आप उन्हें धोने की बजाए केवल मशीन के ड्रायर में डाल सकते हैं मगर हीट को हाई रखें. केवल 20 मिनट में ही उन सभी परदों में से जमी हुई धूल मिट्टी निकल जाएगी व आप के परदे व कूशन्स एक दम साफ हो जाएंगे.

यदि आप के फोटो फ्रेम्स या अन्य फर्नीचर पर धूल जम गई है और आप के पास वैक्यूम क्लीनर या अन्य आधुनिक यंत्र नही हैं तो आप अपने हाथ में एक जुराब पहन कर उन्हें साफ करें. इस से सारी धूल मिट्टी साफ हो जाएगी व जब एक जुराब गंदी हो जाए तो दूसरी का प्रयोग करें.

अपने गद्दों को भी नीचे डाल दें जिस से उसमें से बहुत धूल निकलेगी. ऐसा 4 से 5 बार अलट पलट कर करें ताकि आप का गद्दा दोनों तरफ से साफ हो कर एक दम चकाचक हो जाए.

अपने काॅरपेट को साफ करने के लिए उस पर थोडा सा बेकिंग सोडा डाल लें. इस से कारॅपेट से आने वाली सारी बदबू निकल जाएगी व कारॅपेट फिर से पहले जैसा हो जाएगा.

अपने टीवी व ए.सी. आदि को अच्छे से साफ कर लें. उन पर कवर चढा कर रखें ताकि वे गंदे कम हों.

अपने पंखे को साफ करने के लिए आप एक पिलो केस का प्रयोग कर सकते हैं जिस से पंखे एक दम साफ हो जाएंगे व नए की तरह चमकने लगेंगे.

आप अपने टेबल व ड्रारस का स्थान बदल कर अपने रूम को एक नया लुक दे सकते हैं जिस से आप को भी बोरियत महसूस नहीं होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें