इन 11 कारण से ना करें सफेद बालों के साथ छेड़छाड़

जब सबसे पहले हमारे सफेद बाल आते हैं तो हमारा सबसे पहला कदम क्या होता है, शायद नहीं पता. क्या इन्हें तोड़ें या नहीं? क्या ये डाई से छुप जाएँगे? क्या प्राकृतिक डाई ठीक रहेगी या सिंथेटिक? कई प्रश्न दिमाग में होते हैं जिनका कोई जवाब नहीं होता!

कई चीजें है जो आपको करनी चाहिए और कई चीजें नहीं. हम आपको ऐसी ही चीज बताएंगे जो आपको नहीं करनी चाहिए! आप क्या सोचते हैं की ढक्कन खोला, डाई लगाई और बाल छिप गए. लेकिन ऐसा नहीं है. सफेद बाल घने और मोटे होते हैं, इससे इनको छिपाना मुश्किल हो जाता है, सफेद बाल किससे पैदा होते हैं? जब नए बाल बढ़ते हैं तो पिग्मेंट पैदा करने वाली कोशिकाएं मेलानोंसाइट्स बालों को रंग प्रदान करती हैं. समय के साथ, शरीर में मेलेनिन बनना कम हो जाता है, जिससे सफेद बाल पैदा होते हैं. असमय सफेद होते हुए बालों को रोकने का आयुर्वेदिक उपचार हालांकि शरीर में पिग्मेंट का लेवल आनुवांशिक कारकों पर निर्भर करता है, लेकिन कई बाहरी तत्व जैसे कि हार्मोन्स का असंतुलन, तनाव, असंतुलित आहार आदि कई कारण हैं जो इसके लेवल को प्रभावित करते हैं.

इसलिए, आइये देखते हैं कि ऐसी चीजें जो आपको सफेद बालों से नहीं करनी चाहिए.

1. बालों को नहीं तोड़ें

बालों को उखाड़ने से ज्यादा बाल सफेद नहीं होते. फिर भी, सफेद बालों की बनावट प्राकृतिक पिग्मेंटिड बालों के बजाय ज्यादा कठोर होती है. और जब आप इन्हें उखाड़ते हैं तो इसकी जगह सफेद बाल ही उगता है जैसा की पहले था. इसलिए अच्छा है इन्हें उखाड़े नहीं.

2. सफेद बालों को नजरअंदाज ना करें

अपने सफेद बालों को नजरअंदाज ना करें. आपके सिर पर पिग्मेंटिड हेयर्स आनुवांशिक संरचना पर निर्भर करता है. कई बार, यह जिंक और आयरन की कमी जैसा ही होता है. इसलिए, इससे पहले कि पूरी खोपड़ी सफेद हो जाये, इसके कारण का पता लगाएं और समय पर समाधान करें.

3. धूम्रपान ना करें

धूम्रपान से शरीर पर उम्र का असर तेजी से होता है. इससे ना केवल मेलेनिन का स्तर कम होता है, बल्कि बाल जड़ों से भी कमजोर होते हैं, शेडिंग खराब होती है, और आप गंजे भी हो सकते हैं. इसलिए अगर अपने बाल प्यारे हैं तो धूम्रपान ना करें.

4. बालों को रोजाना ना धोएं

बालों को रोजाना धोने से बालों का प्राकृतिक ऑयल निकलता है, इससे बाल कमजोर होते हैं और झड़ने लगते हैं. और इससे सफेद बालों पर कोई फर्क नहीं पड़ता. इसलिए, बरसों पुराने तरीके ना अपनाएं और बालों को रोजाना धोने के बजाय सप्ताह में 2 से 3 बार धोएं.

5. आमोनिया डाई इस्तेमाल ना करें

आमोनिया मिश्रित डाई बालों में ना लगाएं. इससे आपको थोड़े समय तो आराम मिल जाएगा, लेकिन आगे जाकर बालों के रोम कमजोर हो जाएँगे और बाल झड़ना शुरू हो जाएंगे. इसलिए इसके बजाय ओर्गेनिक डाई काम में लें.

जब आपके सफेद बाल हों तो यह जरूरी है कि आप इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें

6. समय पर कटिंग लेना ना छोड़ें

जब आपके सफेद बाल हों तो यह जरूरी है कि आप इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें और इन्हें चिकने रखें. इससे आपके सफेद बाल कम चमकेंगे. इसलिए, 6 से 8 सप्ताह में बाल छोटे करते रहें.

7. एक ही शैम्पू काम में ना लें

एक ही शैम्पू ज्यादा समय तक काम में ना लें. बालों का रंग और बनावट में बदलाव यह दर्शाता है कि आपको बदलाव की जरूरत है, इसलिए, ऐसा प्रॉडक्ट इस्तेमाल करें जो सफेद बालों के हिसाब से बना हो.

8. नींबू से धोएं

कई बार घरेलू नुस्खें अच्छे कारगर साबित होते हैं. जैसे 2 कप गरम पानी में एक चौथाई कप नींबू का रस डालें. शैम्पू करने के बाद अपने बालों को इससे धोएं. साइट्रिक एसिड सफेद बालों में वापस रंग लता है.

9. प्रोटीन से समझौता ना करें

जो आप खाते हैं उसका आपके बालों और त्वचा पर असर होता है. विटामिन बी आपके बालों को लंबी उम्र देने में लाभकारी है. इसलिए पतला मांस, अंडे, कुरकुरी सब्जियाँ खाएं जिससे कि बाल काले, घने और चमकदार बनें.

10. एल्कोहल मिश्रित उत्पादों का इस्तेमाल ना करें

सफेद बालों से छुटकारा पाने का यह भी एक तरीका है. सफेद बाल मोटे और कठोर होते हैं, और एल्कोहल उत्पाद इन्हें ज्यादा घुंघराले और सूखे बनाते हैं. इसलिए ऐसे प्रोडक्टस का इस्तेमाल कर बालों को भारी ना बनाएँ. इन्हें हल्के रहने दे, और खुलकर सांस लेने दें.

11. कलर करने से पहले रिसर्च करें

यदि आपने बालों के कलर करने के बारे में सोचा है तो थोड़ा समय देकर रिसर्च करें. आपका निर्णय 3 मुख्य बातों पर आधारित होना चाहिए, कौन-कौन से कलर विकल्प उपलब्ध हैं, किस तरह की देखभाल की आवश्यकता है, और कलर कब तक रहेगा.

रोज शैंपू करने से कहीं बाल झड़ने न लग जाएं, बताएं मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं वर्किंग वूमन हूं और आजकल बारिश में जाने से बाल गीले हो जाते हैं. सम झ नहीं आता कि उन्हें रोज शैंपू करूं या नहीं. डर लगता है कि रोज शैंपू करने से कहीं बाल झड़ने न लग जाएं. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

जब भी आप आप के बाल गीले हों उन्हें सिर्फ सुखाने से बालों के झड़ने के चांसेज रहते हैं. बैटर होता है कि आप शैंपू कर लें. रोजरोज शैंपू करने की जरूरत पड़ती है तो आप कोई माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करें क्योंकि धूलमिट्टी और औयल आप की स्कैल्प में पहले से रहता है. जैसे ही सिर में पानी पड़ता है तो वह धूलमिट्टी आप के सिर में जम जाती है और इन्फैक्शन या डैंड्रफ का खतरा रहता है. इसलिए बालों के गीले होने के बाद उन्हें सुखाना नहीं बल्कि शैंपू करना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें- 

आज के समय में चारों तरफ इतना प्रदूषण बढ़ गया है कि सेहत के साथ-साथ स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खाने-पीने की समस्याओं की बात करें तो हम कुछ भी खाकर अपनी भूख तो मिटा लेते हैं. लेकिन वो खाना स्वास्थ्य के लिए सही है या गलत इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं. जिसके कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और कई बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं.

पोषक तत्वों की कमी से शरीर का हार्मोनिक संतुलन बिगड़ जाता है. जिसके कारण बालों संबंधी कई समस्या हो जाती है. जिससे बालों का झड़ना और रुसी होना आम समस्या है. यह हर दूसरे व्यक्ति की समस्या है. इससे निजात पाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं कि इस समस्या से निजात पा लें. हम कई तरह के शैंपू भी इस्तेमाल करते हैं.

ऐसा नहीं है कि यह समस्या केवल महिलाओं को हो बल्कि पुरुष भी समस्या से बच नहीं पाए हैं. जिसके कारण पुरुष भी अपने बालों पर अधिक ध्यान देते हैं. कई लोग बाल गिरने के कारण इतने परेशान हो जाते हैं कि तनाव में आ जाते हैं.

इसी समस्या के कारण हम अधिक समय तक एक शैंपू का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जिसके कारण ये समस्या और बढ़ जाती है. कई बार हम शैंपू करते समय ऐसी गलतियां कर देते है जो कि हमारे बालों के लिए हानिकारक साबित होती हैं. साथ ही सेहत के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती हैं.  जानिए ऐसी कौन सी गलतियां है जो शैंपू करते समय कभी नहीं करनी चाहिए.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- शैंपू करते समय न करें ये गलतियां

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

गरबा 2022: इन 5 Tips से बालों पर देखें चीनी का कमाल

अपने बालों के प्रति सजग होना बहुत जरूरी है और आप हमेशा ही अपने बालों को लेकर चिंतित रहते हैं. तमाम तरह के शैम्पू आपसे कई बड़े-बड़े दावे करते हैं और इसके बाद वे अपने दावों पर पूर्णतया खरे नहीं उतरते. ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अपने शैम्पू में एक चम्मच शुगर यानि कि चीनी या शक्कर मिला कर लगा सकते हैं.

दरअसल इन दिनों प्रदूषण जैसी कई समस्याओं की मार हमारे बालों को सबसे ज्यादा झेलनी पड़ती है. अब ऐसे में यदि आप अपने बालों की अच्छे से देखरेख नहीं करते हैं, तो आपके बाल झड़ने लगते हैं और साथ ही डैंड्रफ, रूखापन, बेजान हो जाने जैसी समस्याऐं भी हो सकती हैं. अब ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि इस समय में आपको क्या करना चाहिए. हर किस्म के शैम्पू अपनाने के बाद भी आपके बाल स्वस्थ्य नजर नहीं आते.

हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने शैम्पू में एक चम्मच शुगर यानी चीनी मिला कर फिर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके बालों में आपको बहुत से परिवर्तन देखने को मिलेंगे ऐर साथ ही अन्य कई लाभ भी हासिल होंगे.

1. बालों का माइश्चराइजर

आपके बालों को माइश्चराइज करने में शुगर या चीनी का बहुत बड़ा योगदान होता है. शैम्पू में एक चम्मच शुगर मिलाने से बाल माइश्चराइज्ड होते हैं. केश स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि शुगर की मदद से आपके बालों का नैचुरल लुक लौट आता है और केमिकल्स से जो भी नकारात्मक प्रभाव आपके बालों पर होते हैं, उनमें भी कमी आती है.

2. बालों की बेहतर वृद्धि

आप में से बहुत से लोगों की अक्सर यही शिकायत रहती है कि बाल नहीं बढ़ते. ऐसे में आपको अपने शैम्पू में एक चम्मच शुगर मिलकार फिर शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और साथ ही बाल सिल्की और सॉफ्ट भी होंगे. इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. अगर आपके बाल मोटे और रूखे हैं तो ये मिश्रण आपके लिए खासा उपयोगी हो सकता है.

3. बालों की डेड स्किन को निकाले

कई कैमिकल्स युक्त शैम्पू से आपके बालों के साथ साथ आपकी स्कैल्प भी प्रभावित होती है और कई बार तो त्वचा भी डेड हो जाती है और इसका नतीजा ये होता है कि आपके बालों की स्किन में रैशे व दानें जैसी समस्याऐं होने लगती हैं. बस अपने शैन्पू में एक चम्मच चीनी मिला कर लगाऐं. आपकी स्कैल्प में किसी भी तरह की समस्याऐं जन्म नहीं ले पाएगी.

4. डैंड्रफ से छुटकारा

अधिक ठण्डे और अधिक गर्म पानी से सिर धोने के कारण ज्यादातर लोगों को डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. यदि आप अपने शैम्पू में नियमित चीनी मिला कर सप्ताह में कम से कम दो बार धोते हैं, तो आपके बालों की डैंड्रफ की समस्या जड़ से खत्म हो सकती है. सौंदर्य विशेषज्ञों के मुताबिक चीनी मिलाने से आपके बालों से डैंड्रफ का नामोनिशान तक मिट जाता है. जिन लोगों के बाल लम्बे हैं और उन्हें नियमित बाहर निकलना होता है, तो उन्हें चाहिए कि वे शैम्पू में चीनी का इस्तेमाल अवश्य करें.

5. सॉफ्ट और सिल्की बाल

किसी भी तरह से आपके बालों में केमिकल्स का इस्तेमाल आपके बालों को रूखा और बेजान बना दोता है. जब तक आप अपने बालों में केमिकल्स का उपयोग करते रहते हैं तब तक आपके बाल अच्छे लगते हैं, पर जैसे ही इनका असर खत्म हो जाता है बालों की स्थति बहुत खराब हो जाती कहै. ऐसे में आपके चाहिए कि अपने हर बार बाल धोते समय शैम्पू में एक चम्मच शुगर मिला दें और इस बात का ख्याल जरूर रखें कि बाल बार बार धोने की बजाय सप्ताह में दो या तीन बार ही धोएं.

जानें बालों की देखभाल से जुड़े 6 मिथक

अकसर बालों को ले कर तरहतरह के मिथक सुनने को मिलते हैं जैसेकि शैंपू बदलने से बाल स्वस्थ रहते हैं, सफेद बाल तोड़ने पर वहां के और भी बाल सफेद हो जाते हैं आदि. जबकि हकीकत कुछ और ही होती है. आइए जानते हैं कि बालों को ले कर और क्याक्या मिथक हैं और उन की हकीकत क्या है :

मिथक : बालों की नियमित कटाई से वे जल्दी बढ़ते हैं.

सच्चाई : विशेषज्ञों का मानना है कि बाल प्रति महीने 1/2 इंच बढ़ते हैं, फिर चाहे आप बालों को कटवाएं या नहीं. बाल गरमी के मौसम में ज्यादा बढ़ते हैं. इन का कटवाने से कोई लेनादेना नहीं. विशेषज्ञ हर 6 से 8 हफ्तों में बाल काटने की सलाह देते हैं ताकि उन्हें दोमुंहा होने से बचाया जा सके.

मिथक : अच्छे बाल पाने के लिए अच्छे तरीके से शैंपू करना जरूरी है.

सच्चाई : सही तरह से शैंपू करना बालों के लिए जरूरी है, जबकि बहुत ज्यादा शैंपू करने से बालों की नमी चली जाती है, जिस से वे रूखे हो जाते हैं.

मिथक : शैंपू बदलने से बाल स्वस्थ रहते हैं.

सच्चाई : आप चाहें तो तरहतरह के शैंपू इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे रूसी को रोकने या घनेपन के लिए, पर यह काम पहले वाला शैंपू भी करता है जब आप उस का नियमित प्रयोग करती हैं.

मिथक : एक सफेद बाल तोड़ने से वहां के और बाल भी सफेद हो जाते हैं.

सच्चाई : यह आधारहीन मिथक है. हां, सफेद बाल तोड़ना बुरी आदत जरूर है. बाल तोड़ने से उन की जड़ों को नुकसान पहुंचता है. ऐलर्जी भी हो सकती है. इस से बाल कमजोर हो जाते हैं और दोबारा नहीं उगते. अत: बालों को स्वस्थ रखने के लिए उन से सौम्य तरीके से व्यवहार करें.

मिथक : रोजाना बालों को सौ बार कंघी करनी चाहिए.

सच्चाई : बालों को चाहे जितनी भी कंघी करें कोई फायदा नहीं. इस से उन के अच्छे होने के बजाय क्षति ही पहुंचती है. कंघी केवल बालों को संवारने के लिए की जाती है, क्योंकि ब्रशिंग बालों को उन के रोम से बाहर खींचती है और उपत्वचा को कमजोर करती है. ज्यादा कंघी करने से बाल कमजोर हो जाते हैं. यदि आप के बाल गांठदार हों तो चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें.

मिथक : यदि बाल तैलीय हों तो तेल नहीं लगाना चाहिए.

सच्चाई : यह बिलकुल गलत है. बालों में निरंतर तेल लगाने से सूखे बालों को पोषण मिलता है. तेल बालों की उपत्वचा में आसानी से समा जाता है और उन्हें जड़ से सिरे तक स्वस्थ बनाता है. जब बालों में तेल लगाएं तो अच्छी तरह मसाज करें. इस से बालों में प्रवाह अच्छा होता है और वे कोमल हो जाते हैं.

सलाह

यदि आप के बाल झड़ रहे हों तो इस का कारण आप का गलत हेयरस्टाइल हो सकता

है जैसे कि

– तंग चोटी बांधना,

– वेव्स और पोनीटेल की वजह से लंबे समय तक बालों को नुकसान पहुंचता है. अत: बालों

को टूटने तथा कमजोर होने से बचाने के लिए तंग बैंड या क्लिप न लगाएं.

कंडीशनिंग व पोषण

लंबे बालों की नींव स्वस्थ स्कैल्प होती है. स्कैल्प को साफ रखना और गहरी कंडीशनिंग करना बालों को तेजी से बढ़ने के लिए महत्त्वपूर्ण है. गंदी और तैलीय स्कैल्प रूसी, ऐलर्जी, खुजली को बढ़ावा देती है, जो बालों के झड़ने का कारण बनती है.

गंजापन रोकने और लंबेघने बालों के लिए उन्हें धोने के बाद लटों को जैतून, अरंडी या और्गन के तेल से मौइश्चराइज करें.

बालों को रूखा और दोमुंहा होने से बचाने के लिए इन तेलों से अच्छी तरह स्कैल्प और लटों की मसाज करें.

अहम सलाह

– बालों को रोज नहीं धोएं. 2-3 दिन में 1 बार धोएं. निरंतर धोने से बालों का प्राकृतिक तेल लटों और स्कैल्प से निकल जाता है, जो उन्हें चमकदार और स्वस्थ रखता है.

– यदि आप अधिक मात्रा में कैमिकल युक्त शैंपू या कंडीशनर इस्तेमाल करती हैं, तो उन्हें तुरंत बंद कर दें. बाजार में मिलने वाले लगभग हर कौस्मैटिक में सस्ते और खतरनाक कैमिकल सोडियम लोरियल सल्फेट का इस्तेमाल होता है.

– कंघी या ब्रश का साफ होना बेहद जरूरी है. गंदे ब्रश में कीटाणु तथा जीवाणु पनपते हैं. कंघी या ब्रश करने के बाद उस में फंसे बालों को तुरंत निकाल दें तथा महीने में 1 बार उस की गहराई से सफाई करें.

– सूखी लटों से ज्यादा नम लटों को देखभाल की जरूरत होती है. गीले बालों की उपत्वचा नाजुक होती है और गीले बालों को कंघी करने से वे आसानी से उखड़ जाते हैं. इन्हें ज्यादा सतर्क हाथों की जरूरत होती है. गीले बालों को ब्रश करने के बजाय उन्हें धोने से पहले कंघी करना ज्यादा उचित है. गीले बालों में चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें. सूखे बालों पर ब्रश करें. बालों को नुकसान से बचाने के लिए लटों को सिरे की तरफ से छुड़ाना चाहिए न कि जड़ों की तरफ से.

– हेयर स्टाइलिंग उपकरण जैसे ड्रायर, स्ट्रेटनर, कर्ल्स आदि लटों को जला देते हैं. ये न केवल बालों में रूखापन लाते हैं, बल्कि उन्हें पतला भी कर देते हैं. अत: बालों को नुकसान से बचाए रखने के लिए इन चीजों का जितना हो सके कम ही प्रयोग करें.

(लेखक – अमित शारदा, एम.डी., सनफ्लौवर इमेज)

..तो निकल जायेगा बालों से कलर

आजकल के समय में हेयर कलर कराना एक फैशन बन गया हैं. जिसके लिए सभी हर बार कोई न कोई कलर करा लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये कलर खराब हो जाता हैं. जिसके कारण आपके बाल खराब हो जाते हैं. जो कि किसी को पसंद नहीं होता हैं. इसके लिए आप सैलून जाकर कलर हटवाते हैं. जिसके कारण आपकी अच्छी खासी जेब ढीली हो जाती हैं.

अगर आपके बालों का रंग खराब हो गया है और आप उसे हटाना चाहते है, तो आप इसे घर में ही हटा सकते हैं. जी हां बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. जो कलर अपने लगाया है वो अगर तीन दिन से ज्यादा का हो गया है तो उसको निकालना संभव नहीं है पर अगर तीन दिन से कम हो तो बेकिंग पाउडर की सहायता से इसको साफ किया जा सकता है. जानिए किस तरह अपने बालों का कलर घर में आसानी से निकाल सकते हैं.

कई लोगों की आदत होती हैं कि अपने बालों का कलर निकालने के लिए ब्लीचिंग का भी इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन आप जानते है इसके इस्तेमाल से आपके बाल और खराब हो जाते हैं. इसलिए इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

जब भी आप अपने बालों का कलर निकलना चाहते है. उससे पहले अपने बालों को ठीक ढंग से किसी एंटी डैंड्रफ शैंपू से साफ कर लें. इसके बाद फिर शैंपू और बेकिंग सोडा को समान मात्रा में लेकर मिला लीजिए. और इसे अपने बालों में ठीक ढ़ंग से लगा लीजिए. थोड़ी देर बाद साफ गुनगुने पानी से बालों को धो लें.

अगर आपके बालों में डैंड्रफ है, तो बेकिंग सोडा  के इस्तेमाल से इस समस्या से भी निजात पा सकते हैं. बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आपके बालों के अंदर छिपी गंदगी साफ हो जाती हैं. जिसके कारण आपके बालों का डैंड्रफ गायब हो ने साथ-साथ दो मुंहे बालों से बी निजात मिल जाता हैं.

अगर आपके बाल ड्राई है, तो बेकिंग सोडा काफी फायदेमंद हो सकता हैं. इसके लिए बेकिंग सोडा को गीलाकर बालों के जड़ो में लवगाएं और धीरे से मसाज करें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.

तीज 2022: क्विक हेयरस्टाइल से दिखें स्टाइलिश

पार्टी में जाना हो या फिर डेट पर, समझ नहीं आता कि बालों को स्टाइलिश लुक कैसे दिया जाए, क्योंकि हर बार यह संभव नहीं होता कि पार्लर जा कर हेयरडू करवाया जाए. ऐसे में लुक चेंज करने का सब से आसान तरीका होता है हेयरस्टाइल में बदलाव करना. बालों को डिफरैंट लुक देना ही हेयरस्टाइलिंग कहलाता है और अलग अलग औकेजन पर अलग अलग हेयरस्टाइल बनाना हर किसी को पसंद होता है.

लड़कियों और महिलाओं की इसी चाहत को ध्यान में रखते हुए ब्यूटीशियन एवं हेयरस्टाइलिस्ट परमजीत सोई ने कुछ ऐसे क्विक हेयरस्टाइल बनाने के तरीके बताए जिन से लुक में बदलाव के साथ साथ स्टाइलिश भी दिखा जा सकता है.

ब्राइडल या पार्टी हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल ब्राइड और विवाहित युवतियों पर खासा जंचता है. इसे बनाने के लिए सब से पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें. फिर फ्रंट के थोड़े बालों को सौफ्ट लुक के लिए छोड़ दें और बाकी में बैककौंब करते हुए स्प्रे करें. फिर थोड़ेथोड़े बालों को ले कर लूप बनाते हुए जूड़ा बनाती जाएं. जूड़े की फाइनल फिनिशिंग इनलिजिबल जूड़ा पिन से करें. बाद में ज्वैलरी से मैचिंग सिल्वर या गोल्डन मैचिंग ज्वैल्ड फ्लौवर्स या पिन्स लगाएं.

गर्लिश लुक हेयरस्टाइल

इस हेयरस्टाइल के लिए बालों को आयरन रौड से सीधा कर लें और आगे के बालों की हलके हाथों से बैककौंबिंग करते हुए पफ बना लें. अगर पफ न पसंद हो तो बालों को बिना पफ बनाए बैककौंबिंग किए बालों को साइड में पिनअप कर लें. इस तरह के हेयरस्टाइल के ज्वैल्ड पिन्स का प्रयोग कर के स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है.

पफ विद लेयर्स हेयरडू

आधे से ज्यादा बालों को एक तरफ ले लें और आगे थोड़े बाल छोड़ दें. पीछे के बालों की कौंब कर के रबड़बैंड से चोटी बनाएं. आगे के थोड़े बालों को छोड़ कर बाकी बालों को पीछे ले कर लेयर्स में बैककौंब करें. इस के बाद कौंब करते हुए पफ बनाएं. फ्रंट लुक के लिए आगे के थोड़ेथोड़े बालों को उठाते हुए ट्विस्ट करते हुए पफ कर अटैच करती जाएं. पीछे के बचे बालों का फ्रैंच रोल बनाएं और रफ बालों को बैककौंब करें. सारे बालों को नैट में ले लें और राउंडराउंड करते हुए फैंच रोल की शेप देते हुए पिनअप कर आर्टिफिशियल फूलों से सजाएं.

लो साइड बन

यह हेयरस्टाइल लंबे बालों के लिए परफैक्ट होता है. इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए इयर टु इयर पार्टिंग करें और पीछे के बचे बालों को रबड़बैंड की सहायता से पोनीटेल बनाएं. इस के बाद रबड़बैंड की जगह स्टफिंग रख कर जूड़ा पिन्स से लौक कर दें. फिर पोनीटेल के बालों को 4 हिस्सों में बांट लें और सौफ्ट बैककौंबिंग करते हुए ब्रश से नीट करती जाएं और लूप बना कर जूड़े में फिक्स करती जाएं व बन का लुक दें.

इस के बाद अगर फोरहैड ब्रौड हो तो आगे के बालों को फोरहैड पर ऐसे सैट कर लें, जिस से फोरहैड की ब्रौडनैस कम दिखे. बचे बालों को पीछे बचे बालों के बन के नीचे सैट कर दें. अंत में बन को रैड रोज से ऐक्सैसराइज कर के फिनिशिंग टच दें.

मैसी ब्रेड लुक

सब से पहले बालों को हौट आयरन रौड की सहायता से टौग्स बना लें. फिर टौंग्स को ऊंगलियों की सहायता से सौफ्ट कर लें. फिर साइड से पार्टिंग करते हुए फ्रंट से थोड़े बालों को छोड़ दें और सैंटर औफ द हेयर में मैसी ब्रेड बनाएं और ब्रेड को थोड़ा लूज कर दें. ऐसे ही पीछे के बालों की कई ब्रेड बनाएं और उन्हें भी लूज करती जाएं. ब्रेड बनाते समय थोड़े बाल छोड़ दें. फ्रंट के बालों के अलगअलग स्ट्रिंग लेते हुए कर्ल करें और बालों को हलका सा ट्विस्ट करें. पीछे बनी सारी ब्रेड की नौट बांधें व पिन से सैट कर दें. बाद में छोटेछोटे फ्लौवर से ऐक्सैसराइज करें.

ऐसे पाएं औयली बालों से छुटकारा

क्या आप जानती हैं की आपके बालों के लिए कौन सा तेल सही है? क्या आप भी टीवी पर विज्ञापन देख कर अपने बालों के लिए तेल खरीदती हैं? अगर आप सचमुच ऐसा करती हैं तो आप गलती कर रही हैं.

ये बात आपको समझनी होगी कि बालों की सही देखभाल करना जितना आवश्यक होता है उतना ही आवश्यक है आपके बालों के लिए सही तेल का चुनाव करना. बालों की चमक और खूबसूरती आपके द्वारा लगाए जाने वाले तेल पर निर्भर करती है. अपने बालों की जरूरत के हिसाब से सही तेल इस्तेमाल करना ही आपके लिए फायदेमंद है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर ऑयल्स के बारे में बताएंगे, जिनको जानने के बाद आपको अपने लिए सही तेल का चुनाव करने में बहुत आसानी होगी.

तो आईए जानते हैं बालों के लिए तेल और उनके कुछ गुणों के बारे में..

1. नारियल का तेल : कई सालों से बालों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल होता आया है. यह तेल काफी बेहतर भी होता है. नारियल के तेल की खासियत ये है कि इसे त्वचा आसानी और जल्दी सोख लेती है. इसके कारण आपके सर की त्वचा में भी लंबे समय तक नमी बनी रहती है और बाल झड़ते नहीं हैं.

अगर आपके बाल झड़ते हैं तो आपको नारियल के तेल का प्रयोग करना चाहिए. आपके बालों का झड़ना जल्दी रुक जायेगा. इसके अलावा अगर आपके बालों में रुसी है तो इसके इलाज के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल आवश्यक जैसा ही है. क्या आप जानते हैं कि नारियल के तेल में लॉरिक-एसिड पाया जाता है, जो आपकी त्वचा को बैक्टीरिया, फंगस और इंफेक्शन से बचाता है.

2. आंवला का तेल : आंवला हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे बालों के लिए भी अच्छा और फायदेमंद होता है. अगर आपके सिर की त्वचा रुखी हो गई है या फिर आपको सिर में खुजली होती है तो आंवले का तेल इस्तेमाल करें. आंवले के तेल के नियमित इस्तेमाल से आपको बहुत लाभ होगा. आंवले का तेल बालों को मजबूती प्रदान करता है.

3. बादाम का तेल : बादाम या आलमंड में विटामिन-ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को पोषण प्रदान करते हैं. अगर आप अपने बालों को जल्दी लम्बा करना चाहती हैं तो बादाम के तेल का प्रयोग रोजाना करें. इसके रोजाना इस्तेमाल से आप 3 महीने में अपने बालों को करीब 4 इंच तक लम्बा पाएंगी.

4. जैसमीन का तेल : यह तेल आपके बालों की जड़ों से मजबूत बनाता है और उन्हें झड़ने से रोकता है. यह आपके बालों में चमक लाता है और उनका प्राकृतिक रंग बनाए रखता है. अगर आपके बाल रूखे और घुंघराले हैं तो आप जैसमीन का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं.

5. ऑलिव ऑयल : यह तेल संवेदनशील बालों के लिए उपयुक्त है. यह बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर भी होता है. ऐसी महिलाएं जिनके बाल कमजोर और दो-मुंहे हैं या फिर उनके सिर में जुएं हैं, तो उन्हें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. ऑलिव ऑयल को अपने पूरे बालों में अच्छी तरह लगाएं और रात भर लगा कर छोड़ दें. फिर सुबह अच्छे शैम्पू से बाल धोलें. इसका रोजाना प्रयोग करने से बालों का झड़ना रुक जायेगा और दो मुंहे बाल नहीं आएंगे और बालों में चमक आएगी.

6. सरसों का तेल : सरसों के तेल में विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं, जो आपके बालों को चमक प्रदान करते हैं और उन्हें खूबसूरत बनाते हैं. एक बात हमेशा ध्यान रखें कि सरसों के तेल का इस्तेमाल एक हफ्ते में 2 से 3 बार ही करें और इससे ज्यादा ना करें. सरसों को तेल लगाने के बाद किसी अच्छे ब्रांड के शैम्पू से अपने बालों को धो लें.

मेरे सिर में बहुत खुजली होती रहती है, समझ नहीं आता क्या करूं?

सवाल-

मेरे सिर में बहुत खुजली होती रहती है. समझ नहीं आता क्या करूं?

जवाब-

अगर आप के सिर में खुजली हो रही है तो आप चैक करें कि कहीं आप के सिर में डैंड्रफ तो नहीं. डैंड्रफ से खुजली तो होती ही है साथ में आप के कपड़ों पर जब यह गिरती है तो बहुत ही खराब लगता है. इस के लिए आप 100 ग्राम दही  ले लें और उसे थोड़ी देर तक हैंग करें. अब उस के अंदर 10 एमएल ऐप्पल साइडर विनेगर मिला लें और इसे अपनी स्कैल्प पर लगा लें. 45 मिनट के बाद धा लें. इस से आप का डैंड्रफ भी कम होगी और खुजली भी. आप को बालों को साफ रखना बहुत जरूरी है. हर बार शैंपू करने के बाद अपनी कंघी, तौलिया और तकिए का कवर धो कर किसी ऐंटीसेप्टिक लोशन में भिगो दें. 1/2 घंटे बाद धूप में सुखा लें और अगली बार इस्तेमाल करें. बीचबीच में किसी अच्छे औयल से हैड मसाज करने से भी फायदा होता है.

ये भी पढ़ें- 

बरसात के मौसम में बालों का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है वरना वे झड़ने भी शुरू हो जाते हैं. आइए जानें कि बरसात में बालों की देखभाल कैसे की जाए:

पौष्टिक आहार लें

बालों का बढ़ना अमूमन आप की डाइट पर  निर्भर करता है. बालों की सही ग्रोथ के लिए हमेशा प्रोटीन, कैल्सियम और मिनरल्स युक्त आहार लें. इन के अलावा अपने आहार में फल और सलाद खासकर चुकंदर और जड़ वाली सब्जियों का ज्यादा सेवन करें.

बालों को कवर करें

बरसात में बालों को भीगने न दें, क्योंकि बरसात के प्रदूषित पानी की वजह से उन की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और वे झड़ने लगते हैं. अत: बरसात के गंदे पानी और नम हवा से बालों की रक्षा करने के लिए उन्हें किसी कपड़े अथवा स्कार्फ से ढक कर रखें. गोल हैट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं ताकि बाल सुरक्षित रहें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- Monsoon Special: मौनसून में भी खूबसरत रहेंगे बाल

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

कमजोर बाल अब नहीं

तेज धूप, जरूरत से ज्यादा पसीना, धूलमिट्टी और प्रदूषण की वजह से सिर में संक्रमण की समस्या बढ़ जाती है. वहीं बदलते मौसम में इससे त्वचा के साथसाथ बालों की सेहत भी प्रभावित होती है. इस मौसम में न सिर्फ बाल बेजान हो जाते हैं, रूसी की परेशानी होने के साथसाथ झड़ने भी लगते हैं. बहुत पसीना आता है और त्वचा की नमी बढ़ जाती है. इस से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं.

बदलते मौसम में बालों की समस्याओं को दूर करने के खास उपाय बता रही हैं मेकअप ऐक्सपर्ट आशमीन मुंजाल:

बालों की समस्या के मुख्य 2 कारण देखे गए हैं- आनुवंशिक और खानपान.

आनुवंशिक समस्या: बाल झड़ने की समस्या के कई कारण हैं. सब से आम है ऐंड्रोजेनिक अलोपेसिया या मेल पैटर्न अथवा फीमेल पैटर्न बाल्डनैस. आमतौर पर यह आनुवंशिक समस्या है. अन्य किस्म की समस्याएं अस्थाई होती हैं, पर यह त्वचा के संक्रमण, तनाव और अधिक दवा लेने का दुष्प्रभाव हो सकता है.

खानपान: बालों की सेहत के लिए उचित खानपान की जरूरत होती है. अंकुरित अनाज प्रोटीन से भरपूर होता है. इसे अपने भोजन में जरूर शामिल करें. यह शरीर के साथसाथ बालों को भी पोषण देता है.

अन्य कारण: खाने में अधिक मीठा लेना. हानिकारक रसायनयुक्त शैंपू और कंडीशनर का प्रयोग करना. वैसे कंघी करते समय 45 से 60 बालों का गिरना आम बात है. इन की जगह नए बाल उग आते हैं. लेकिन हर दिन औसत 60 से अधिक बाल गिरने लगें तो चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक हो जाता है.

खास उपाय: बालों की समस्याओं को दूर करने के कुछ खास उपाय ये हैं:

बालों की साफसफाई: गरमी के मौसम में पसीने के कारण सिर की त्वचा तैलीय हो जाती है और रूसी की समस्या घेर लेती है. बाल रूखे से हो जाते हैं. अत: माइल्ड शैंपू या बेबी शैंपू का इस्तेमाल करें. बालों को रोज धोएं ताकि उन में गंदगी न रहे.

दोमुंहे बालों का उपचार: गरमी का मौसम शुरू होते ही बालों की ट्रिमिंग कराएं ताकि दोमुंहे और डैमेज हो चुके बाल निकल जाएं.

रूखेपन का इलाज: अतिरिक्त रूखेपन से बचाव के लिए मौइश्चराइजिंग शैंपू का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. शैंपू के बाद मौइश्चराइजिंग कंडीशनर लगाना न भूलें. इस के बाद भी अगर बाल फ्रिजी दिखते हों तो आप ऐंटीफ्रिज औयल अथवा सीरम की कुछ बूंदें इस्तेमाल कर सकती हैं.

धूप से बचाव: सूर्य की तेज पैराबैगनी किरणें बालों को जलाती ही नहीं, बल्कि उन की प्राकृतिक रक्षा परत को भी प्रभावित करती हैं. अत: जब भी घर से बाहर निकलें बालों को ढक लें. इस के लिए स्कार्फ, स्टोल या हैट का इस्तेमाल करें. इस के साथ ही ऐसे कंडीशनर का इस्तेमाल करें, जिस में सनस्क्रीन भी हो. यह बालों को सुरक्षा प्रदान करता है.

पोषण का रखें खयाल: गरमी के मौसम में बालों को पोषण देने के लिए तेल लगाना न भूलें. कुनकुने जैतून या नारियल तेल की मालिश सिर धोने से पहले नियमित करें. इस के लिए उंगलियों के सिरों को तेल में डुबोएं और हलके हाथों से सिर की मालिश करें. इस से सिर की तेल ग्रंथियां सक्रिय होंगी और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा. तेल को बालों में कम से कम 2 घंटे जरूर लगाए रखें. तेल और शैंपू की मात्रा हमेशा कम रखें. ज्यादा शैंपू का प्रयोग बालों की प्राकृतिक नमी खो देता है.

हौट आयरन व ब्लो ड्रायर का प्रयोग कम करें: मौसम कोई भी हो बालों पर हौट आयरन व ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें. ब्लो ड्रायर से निकलने वाली हवा बालों के फौलिकल्स को नुकसान पहुंचा सकती है.

बालों को नुकसान से बचाने के लिए हमेशा हीट लो रखें.

स्वीमिंग के दौरान रखें ध्यान: स्वीमिंग से  पहले शौवर कैप पहनें अथवा कंडीशनर लगाएं. इस से आप के बालों को पूल के क्लोरीन जैसे कैमिकल से सुरक्षा मिलेगी. स्वीमिंग पूल से बाहर निकलने के तुरंत बाद साफ पानी से नहाएं.

बालों से जुड़ी प्रौब्लम का इलाज बताएं?

सवाल-

मैं 19 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या यह है कि मैं ने पहले अपने बालों पर ब्लैक कलर यूज किया और अब कुछ समय से मेहंदी का प्रयोग कर रही हूं, जिस से बाल आधे काले और आधे लाल हो गए हैं. इस वजह से मैं किसी पार्टी में अपने बाल खुले नहीं रख पाती. कोई ऐसा उपाय बताएं जिस से मुझे कलर को दोबारा यूज न करना पड़े और मेहंदी से बालों का नैचुरल कलर आए?

जवाब-

बालों को एकजैसे कलर में लाने के लिए मेहंदी को रात भर भिगोए हुए आंवलों को उबाल कर उन के पानी में घोलिए और फिर उसे बालों में अच्छी तरह लगाइए. इस से बालों का रंग धीरेधीरे एकजैसा हो जाएगा और आप को कलर यूज नहीं करना पड़ेगा.

सवाल-

मेरी उम्र 30 वर्ष है. मैं अपने बालों की साफसफाई का विशेष ध्यान रखती हूं. फिर भी पिछले कुछ समय से मेरे बाल बड़ी संख्या में झड़ रहे हैं. रूखे, टूटते, बेजान बाल मुझे हीनभावना का एहसास कराते हैं. मैं बालों को रोजाना धोती हूं और ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करती हूं. उन्हें समेटे रखने के लिए रबड़बैंड लगाती हूं. मैं ऐसा क्या करूं जिस से मेरे बाल स्वस्थ, घने व मुलायम हो जाएं?

जवाब-

आप बालों को रोजाना धोना बंद करें. अगर बाल औयली हैं तो उन्हें हर तीसरे दिन धोएं और अगर ड्राई हैं तो हर चौथे दिन धोएं. बालों में ब्लोड्रायर व रबड़बैंड का प्रयोग न करें. इस से बाल रूखे होते हैं और टूटते हैं. हमेशा मुलायम रबड़बैंड ही लगाएं यानी जिस से बाल न खिंचें. अगर सिर की त्वचा औयली है तो लैमन या औरेंज बेस्ड शैंपू का प्रयोग करें और अगर ड्राई है तो ऐलोवेरा बेस्ड शैंपू का प्रयोग करें. बालों को नरममुलायम व चमकदार बनाने के लिए ऐलोवेरा के पल्प में मेथीदाने का पेस्ट, दही व औलिव औयल मिला कर हेयरपैक बनाएं. फिर उसे बालों में आधा घंटा लगाए रखें. बाद में शैंपू कर लें.

सवाल-

मैं 45 वर्षीय कामकाजी महिला हूं. मेरी समस्या यह है कि पिछले 2-3 महीनों से मेरी मांग यानी पार्टिंग के आसपास से बाल कम होने लगे हैं, इसलिए मुझे सीधी पार्टिंग की जगह साइड पार्टिंग करनी पड़ रही है. साथ ही बाल सफेद भी होने लगे हैं. सिर पर दाने से भी हो गए हैं जिन में खुजली होती है. कृपया मुझे इन परेशानियों से छुटकारा पाने का उपाय बताएं.

जवाब-

अगर सीधी पार्टिंग से वहां बालों की संख्या कम हो रही है तो पार्टिंग का स्थान बदलना ही ठीक है वरना वहां से बाल और कम होते जाएंगे. सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए बालों में मेहंदी लगाएं. रही बात सिर के दानों की समस्या की तो नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें. फिर शैंपू करने के बाद इस पानी से बालों को रिंस करें. इस से यकीनन लाभ होगा.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें