मजाक मजाक में: रीमा के साथ आखिर उसके देवर ने क्या किया

Summer Special: गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के 7 फैशन टिप्स

गर्मियां धीरे धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहीं हैं, इन दिनों गर्मी के प्रकोप के कारण हर समय कुछ ऐसा परिधान धारण करने का मन करता है जिसे पहनकर हम कम्फर्टेबल महसूस कर सकें क्योंकि सर्दी हो या गर्मी दैनिक जीवन के सम्पूर्ण कामकाज तो हमें करने ही होते हैं.

ऐसे में इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

1-लिनेन, कॉटन, शिफॉन, हैंडलूम जैसे कूल फेब्रिक से बने कपड़ों को अपनी बार्डरॉब का हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि इन फेब्रिक में हवा का आवागमन बहुत सुगमता से होता है, साथ ही इनमें पसीने को सोखने की भी जबरदस्त क्षमता होती है इसीलिए ये शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं. इन दिनों किसी भी प्रकार की सिल्क, पॉलिस्टर, जैसे हैवी फेब्रिक के कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि इनमें हवा का आवागमन नहीं हो पाता जिससे न तो ये पसीना सोख पाते हैं और न ही शरीर को आराम दे पाते हैं.

2-लोअर बॉडी पार्ट के लिए जीन्स के स्थान पर कॉटन, मिक्स कॉटन, चिनोस, या हौजरी कॉटन से बने पेंट, लोअर, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स या कार्गो पेंट्स का प्रयोग किया जा सकता है.

3-इस सीजन में स्किन से चिपके टाइट कपड़ों की अपेक्षा ढीले ढाले कपड़ों का चयन करना चाहिए जिनमें हवा का आवागमन सुगमता से हो सके और शरीर को आराम मिल सके.

4- शॉर्ट्स, हाफ स्लीव और स्लीवलैस कुर्ते, शार्ट कुर्ते, और पोलो टीशर्ट इन दिनों के लिए उपयुक्त होतीं हैं. इन दिनों बाजार में कॉटन फेब्रिक में एक से बढ़कर एक कुर्ते उपलब्ध जिन्हें किसी भी पार्टी, फंक्शन में आसानी से कैरी किया जा सकता है.

5-गर्मी में ब्लैक, मेहरून, डार्क ब्लू जैसे गहरे रंग के कपड़ों की अपेक्षा ग्रे, सफेद, ऑलिव ग्रीन, पीच, स्काई ब्लू, ऑफ व्हाइट जैसे हल्के रंग के कपड़ों का प्रयोग करना चाहिए. गहरे रंगों में जहां पसीना सोखने की क्षमता कम होती है जिससे इन्हें पहनने पर आपको गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हल्के आंखों को शीतलता प्रदान करने के साथ साथ शरीर को भी शीतल रखते हैं.

6-हैवी इम्ब्रॉइडरी वाली साड़ी, सूट की अपेक्षा चिकनकारी, वर्ली, जैसी हल्की फुल्कीकढ़ाई के कपड़ों का प्रयोग करें क्योंकि इन्हें कॉटन और जॉर्जट फेब्रिक पर बनाया जाता है जो शरीर को ठंडक देते हैं साथ ही इनका रखरखाव भी बहुत आसान होता है.

7-घर में रहते समय सलवार सूट, साड़ी, पलाजो या लेगिंग्स के साथ पूरा सूट पहनने के स्थान पर स्लीवलैस लांग कुर्ता, लॉन्ग गाउन पहनें ताकि शरीर के खुले हिस्से को हवा मिलती रहे. परन्तु बाहर निकलते समय शरीर के अधिकांश हिस्से को ढककर निकलें ताकि सनबर्न न होने पाए.

इन रखें इन बातों का भी ध्यान

-यदि आप स्लीवलैस कपड़े पहन रहीं हैं तो अपने अंडर आर्म्स की समय समय पर क्लीनिंग अवश्य करें.

-स्कर्ट्स और शॉर्ट्स पहनतीं हैं तो भी अपनी टांगों की वैक्सिंग अवश्य करवाएं ताकि वे दिखने में भद्दी न लगें.

-घर से बाहर निकलने से पूर्व किसी अच्छी ब्रांड की सनस्क्रीन का प्रयोग अवश्य करें ताकि शरीर पर टैनिंग न होने पाए

-इस मौसम में पानी की कमी हो जाने से अक्सर डिहाइड्रेशन हो जाता है इसलिए अपनी डाइट में ज्यूस, नारियल पानी आदि तरल पदार्थों को जरूर शामिल करें.

-इन दिनों में हैवी मेकअप और हैवी ज्वैलरी कैरी करने से बचें.

Summer Special: 5 टिप्स- गरमी में बालों की बदबू को ऐसे कहें बाय

आजकल गरमी बढ़ गई है, जिसमें पसीना आना लाजमी है, लेकिन बौडी का  पसीना तो आप साफ कर देते हैं पर सिर का पसीना आपके बालों में बदबू का कारण बन जाता है. गरमी में रोज-रोज बाल धोना आपके बालों का डैमेज होने का कारण भी है. इसीलिए आज हम आपको गरमी में बालों में पसीने की बदबू को दूर करने के लिए कुछ होममेड टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपके बाल डैमेज होने की बजाय और ब्यूटीफुल हो जाएंगे.

1. बेकिंग सोडा होममेड प्रौडक्ट में है बेस्ट

बेकिंग सोडा बदबूदार बालों के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले होममेड टिप्स में से एक है, यह आपके बालों में औयल और बदबू को दूर करने में मदद करता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

– एक कटोरे में, तीन हिस्से पानी में एक हिस्सा बेकिंग सोडा मिलाएं और इसका स्मूद पेस्ट बना लें.

– फिर बालों को पानी से धोकर इस पेस्ट को लगा लें. इस पेस्ट को अपने बालों पर लगभग 5 मिनट तक लगाकर नौर्मल पानी से धो लें. इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार दोहराएं.

  1. एप्पल साइडर विनेगर करें ट्राई

एप्पल साइडर विनेगर बदबूदार स्कैल्प के लिये फायदेमंद होता है, क्योंकि ये नैचुरल हेयर क्लींजर होता है. एप्पल साइडर विनेगर बालों के नौर्मल pH लेवल को वापस लाने में मदद करता है. ये बालों में चमक लाने के साथ ही घुंघराले (फ्रिजी) बालों को नौर्मल रखने में भी मदद करता है.

ऐसे करें इस्तेमाल-

– एक कटोरे में आधा कप और्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर, दो कप डिस्टिल्ड (आसुत) पानी डालें और लैवेंडर औयल जैसा कोई तेल मिलाएं.

– अब इस सौल्यूशन को एक स्प्रे बौटल में डाल दें और अपने पूरे बालों में इस सौल्यूशन को स्प्रे (छिड़क) कर 5 मिनट तक के लिए छोड़ दें.

– फिर इसे नौर्मल पानी से धो लें या फिर आप आधे चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और एक कप पानी मिलाकर पूरे बालों में लगा लें.

– फिर इस सौल्यूशन को लगभग एक मिनट तक अपने बालों में लगे रहने दें. इसके बाद बालों को नौर्मल पानी से बालों को धो लें.

  1. नींबू का रस है इफेक्टिव

नींबू में मौजूद एस्ट्रिजेंट गुण बालों से बदबू हटाने में मदद करता है. साथ ही यह बैक्टीरिया को भी कम करता है जो डैंड्रफ का कारण होते हैं और बालों को भी चमकदार बनाता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

– दो नींबू निचोड़ लें और इसमें एक कप पानी मिला दें. अपने बालों को शैंपू से धोने के बाद, इस सौल्यूशन को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाकर कुछ मिनटों के लिये छोड़ दें.

– फिर इसे नौर्मल पानी से धो लें. इस उपाय को हफ्ते में एक या दो बार ट्राई करें.

  1. टमाटर के रस पाएं बालों की बदबू से छुटकारा

टमाटर का रस आपके बालों से बदबू को दूर करने में मदद करता है और यह आपके बालों में pH लेवल को बैलेंस करने में भी मदद करता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

– एक टमाटर निचोड़ें और इसे सीधे अपने स्कैल्प पर लगा लें. इसे लगभग 10-15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर इसे नौर्मल पानी से धो लें.

– इसे सप्ताह में एक या दो बार करें. यह बालों की बदबू हटाने के साथ-साथ बालों को हल्का करने में भी मदद करता है.

सबक: आखिर क्या देख लिया मोहित ने?

दीवाली की दोपहर को अपने दोस्त नीरज से मोहित की मुलाकात तब हुई जब वह तेज चाल से नेहा के घर की तरफ जा रहा था.

‘‘यार, हां या न में जवाब कब देगा?’’ नीरज ने उस से हाथ मिलाते हुए पूछा.

‘‘अभी सोच रहा हूं कि क्या जवाब दूं,’’ मोहित ने कहा.

‘‘मेरे भाई, तू 32 साल का हो रहा है. शादी करेगा तो बच्चे भी होंगे. क्या यह अच्छा नहीं रहेगा कि तेरे 60 साल का होने से पहले वे सैटल हो जाएं?’’

‘‘कह तो तू ठीक ही रहा है पर मैं दोबारा शादी करने के झंझट में फंसना नहीं चाहता.’’

‘‘दोस्त, मेरी विधवा साली समझदार भी है और सुंदर भी. आज मेरे ससुराल वाले मेरे यहां आए हुए हैं. वह भी आई है. तू एक बार सब से मिल तो ले.’’

‘‘मिलने के लिए किसी और दिन कार्यक्रम बनाउंगा. अभी जरा जल्दी में हूं,’’ कह कर मोहित ने विदा लेने के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया.

‘‘वे ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते.’’

‘‘तो तू उन से कह दे कि वे किसी और से रिश्ते के लिए भी अपनी खोज जारी रखें,’’ मोहित ने जान छुड़ाने वाले अंदाज में कहा और नीरज से हाथ मिलाने के बाद आगे बढ़ गया.

नेहा के घर पहुंचते ही उस ने उस के पति संदीप के हाथ में 2 हजार रुपए पर्स से निकाल कर पकड़ाए और कहा, ‘‘राहुल और मेघा को पटाखे दिलवा लाओ.’’

‘‘इतने रुपयों के पटाखे…’’

‘‘आप जल्दी जाओ,’’ मोहित ने उसे आगे नहीं बोलने दिया, ‘‘त्योहार के दिन बच्चों को पूरी खुशी मिलनी चाहिए.’’

‘‘तुम भी साथ चलो.’’

‘‘नहीं, मैं तो नेहा के हाथ की बनी चाय पिऊंगा. सुबह से घर की सफाई कर के थक गया हूं.’’

‘‘तब हम निकलते हैं. थैंक यू, मोहित,’’ संदीप ने आभार प्रकट किया और फिर अपने दोनों बच्चों को बुलाने के लिए उन के कमरे की तरफ चला गया.

उन तीनों के बाजार जाने के बाद नेहा दरवाजा बंद कर के मुड़ी तो मोहित ने अपनी बांहें फैला दीं. नेहा बड़ी अदा से मुसकराती हुई पास आई और उस की बांहों में समा गई.

‘‘चलो, दीवाली सैलिब्रेट कर ली जाए,’’ मोहित उस के कान में प्यार से फुसफुसाया.

‘‘ऐसे सैलिब्रेशन के लिए तो मैं हर वक्त तैयार रहती हूं. वैसे, जनाब ने थकाने वाला क्या काम किया है आज अपने घर में?’’ नेहा ने शोख अदा से पूछा.

‘‘कुछ नहीं किया है, जानेमन. सारी ऐनर्जी अब शुरू होने वाली मौजमस्ती के लिए बचा कर रखी हुई है.’’

‘‘पटाखों पर इतना खर्चा करने की क्या जरूरत थी?’’

‘‘राहुल और मेघा को खुश देख कर मुझे बहुत खुशी मिलेगी.’’

‘‘तुम्हारा साथ मेरी बहुत बड़ी ताकत है, मोहित.’’

‘‘तुम्हें बांहों में भर कर मैं भी बहुत ताकतवर हो जाता हूं. तुम आज मेरी गिफ्ट की हुई साड़ी ही पहनोगी न?’’

‘‘यह भी कोई पूछने की बात है?’’

‘‘फिलहाल तो यह साड़ी मुझे अपनी राह का रोड़ा नजर आ रही है.’’

‘‘2 दिनों में ही इतनी बेसब्री?’’

‘‘है न हैरानी की बात? तुम ने पता नहीं कैसा जादू कर रखा है मुझ पर.’’

‘‘जादूगरनी तो मैं हूं ही. हैप्पी दीवाली,’’ नेहा ने उस के गाल पर चुंबन अंकित कर दिया.

‘‘हैप्पी दीवाली,’’ मोहित ने उस के गुलाबी होंठों से अपने होंठ जोड़े और उसे गोद में उठा कर बैडरूम की तरफ चल पड़ा.

‘‘यू आर वैरी ब्यूटीफुल.’’

‘‘झूठे.’’

‘‘आई लव यू.’’

‘‘फिर झूठ.’’

‘‘अभी देता हूं मैं अपने सच्चे प्यार का सुबूत.’’

‘‘मुझ से हमेशा सच्चा प्यार नहीं किया तो तुम्हारी जान ले लूंगी या अपनी दे दूंगी,’’ आवेश में आ कर नेहा का उस के बदन से जोर से लिपटना मोहित को बहुत उत्तेजक लगा था.

जब संदीप बाजार से अपने बच्चों के लिए खरीदारी कर के लौटा, उस समय तक नेहा नहा चुकी थी और मोहित अपने घर जाने को तैयार नजर आ रहा था.

‘‘मैं 8 बजे तक यहां आ जाऊंगा. तब हम सब जम कर पटाखे फोड़ेंगे;’’ राहुल का गाल प्यार से थपथपा कर मोहित दरवाजे की तरफ चल दिया.

‘‘हम अभी थोड़े से बम जला लें, चाचू?’’ राहुल ने मोहित से इजाजत मांगी.

‘‘चाचू, प्लीज, हां बोल दो न,’’ मेघा बोली.

‘‘नहीं, मेरे आने के बाद शुरू करना पटाखे बजाना,’’ उन दोनों को ऐसी हिदायत दे मोहित घर से बाहर निकल आया.

उस ने घर पहुंच कर देखा कि उस का छोटा भाई अपनी पत्नी शिखा के साथ लाइटें सजाने में लगा हुआ था. वह उन दोनों को डिस्टर्ब किए बिना अंदर चला गया. वहां सब से पहले उस की मां से मुलाकात हुई.

‘‘तू कहां था?’’ मां ने पूछा.

‘‘बाजार तक गया था.’’

‘‘तेरे पिताजी की दवा लानी थी. बाजार जा रहा था तो बता कर क्यों नहीं गया?’’

‘‘दवा मनोज से मंगवा लेतीं.’’

‘‘वह घर सजाने के काम में लगा हुआ है.’’

‘‘ठीक है, मैं दवा थोड़ी देर के बाद ला दूंगा.’’

‘‘कल उन्हें डाक्टर के पास भी ले कर चलना है.’’

‘‘ठीक है, डाक्टर के यहां भी चलेंगे. और कुछ?’’

‘‘नहीं.’’

‘‘अब मैं नहाने जाऊं?’’

मोहित नेहा के घर पहुंचने के लिए आतुर था, पर बहुत जल्दी करतेकरते भी 8 बज गए. वह नेहा के घर जाने के लिए निकल रहा था कि मनोज का साला और सलहज दीवाली की शुभकामनाएं देने आ पहुंचे.

मोहित को चुपचाप घर से बाहर जाते देख मां ने टोक दिया, ‘‘ऐसे कैसे उन लोगों से बिना मिले जा रहा है?’’

‘‘उन से पापा और तुम मिलो न,’’ मोहित चिढ़ कर बोला.

‘‘तेरे पापा की तबीयत ठीक नहीं है. उन के बाद घर का बड़ा तू ही है. जा, उन के पास जा कर कुछ देर तो बैठ,’’ मां ने कहा.

‘‘बड़ा कह कर मुझ पर सारी जिम्मेदारियां लादने की कोशिश मत किया करो. अभी मैं अपने दोस्तों से मिलने जा रहा हूं.’’

‘‘क्या हम तुझे बोझ लगने लगे हैं?’’ मां की आंखों में आंसू तैरने लगी.

‘‘बेकार की बातें करने में तुम्हारा जवाब नहीं.’’

‘‘थोड़ी देर बैठ कर चले जाना उस चालाक नेहा के घर,’’ मां चिढ़ कर बोलीं.

‘‘तुम बिना वजह किसी को बुरा क्यों बता रही हो?’’

‘‘जो तुझे लूटलूट कर खा रहे हैं, उन्हें चालाक न कहूं तो क्या कहूं?’’

‘‘अपनी कमाई मैं जैसे चाहूंगा वैसे खर्च करूंगा. तुम लोगों को किसी चीज की कमी तो नहीं होने देता हूं न?’’

‘‘अच्छा, अब बहस कर के न अपना दिमाग खराब कर, न मेरा. कुछ देर के बाद जहां जाना हो चले जाना. देख, मनोज और शिखा दोनों को बुरा लगेगा अगर तू मेहमानों से बिना मिले चला गया.’’

‘‘ठीक है. मैं 10 मिनट बैठ कर चला जाऊंगा,’’ अनिच्छा से मोहित बैठक की तरफ चल पड़ा.

उसे निकलतेनिकलते साढ़े 8 बजे गए क्योंकि उन लोगों के साथ उसे चाय पीनी पड़ी थी.

‘‘भाईसाहब, जो पटाखे आप खरीद कर लाए हैं, उन्हें नहीं फोड़ेंगे हमारे साथ?’’ शिखा ने उसे बाहर जाते देख पूछा.

‘‘मैं कुछ देर में आता हूं,’’ शिखा के सवाल से मन में उभरी अजीब सी बेचैनी को नियंत्रण में रखते हुए मोहित बाहर निकल आया.

बहुत तेज चल कर वह नेहा के घर पहुंचा पर वहां का दृश्य देख उस के तनमन में आग सी लग गई. वे चारों पटाखे चला रहे थे.

‘‘राहुल, मैं ने मना किया था न मेरे आने से पहले पटाखे छोड़ने को,’’ मोहित गुस्से से बोला.

‘‘आप इतनी देर से क्यों आए हो?’’ राहुल ने शिकायती अंदाज में उस से उलटा सवाल पूछ लिया.

‘‘क्या तुम थोड़ी देर इंतजार नहीं कर सकते थे?’’

‘‘चाचू, बाकी सब भी तो पटाखे चला रहे हैं. आप मुझे ही क्यों डांट रहे हो?’’ राहुल रोंआसा हो उठा.

‘‘आज त्योहार के दिन इसे मत डांटो,’’ नेहा ने पास आ कर राहुल को सिर पर हाथ फेर कर प्यार किया तो वह बम जलाने के लिए भाग गया.

मोहित की नजर अचानक संदीप की तरफ उठी तो उसे साफ नजर आया कि वह उसे ऐसे घूर रहा है, जैसे वह उस के यहां खलनायक बन कर आया हो. उस की आंखों में अपने लिए हमेशा इज्जत और आभार प्रकट करने वाले भावों को देखने के आदी मोहित को उस के बदले तेवर जरा भी अच्छे नहीं लगे. उस ने संदीप को घूरा तो वह फौरन उस के सामने से हट कर बच्चों के पास चला गया.

‘‘पटाखे तो तुम लोगों ने लगभग खत्म कर दिए हैं. अब क्या करें?’’ मोहित ने माहौल को सहज बनाने के लिए अपनेआप को शांत करने की कोशिश की.

‘‘कुछ और पटाखे नहीं मंगवा सकते?’’ नेहा ने बड़ी अदा से उस की आंखों में झांकते हुए सवाल किया.

‘‘ठीक है. मैं पटाखे लाने बाजार जाता हूं,’’ वह उसी पल मुड़ा और चल दिया. नेहा ने आवाज दे कर उसे रोकना भी चाहा पर गुस्से से भरे मोहित ने एक बार भी उस की तरफ पलट कर नहीं देखा.

मोहित बाजार न जा कर घर की तरफ चल पड़ा. उस का मूड बहुत ज्यादा खराब हो रहा था. उसे बचपन से ही पटाखे चलाने का बहुत शौक था. आज पटाखे न चला पाने की वजह से उस के मन में खीज व गुस्सा दोनों धीरेधीरे बढ़ते जा रहे थे.

अपने घर के पास पहुंच उस ने देखा कि मनोज शिखा का हाथ पकड़ कर उस से पटाखे जलवा रहा था. जब जलाया गया बम बहुत जोर की आवाज के साथ फटा तो शिखा डर कर मनोज से लिपट गई.

इस दृश्य को देख मोहित को अपनी दिवंगत पत्नी की याद आई. सिर्फ एक दीवाली का त्योहार दोनों ने साथसाथ मनाया था. बिलकुल ऐसे ही ममता बम की तेज आवाज सुन बारबार उस की बांहों में कैद हो जाती थी. ममता की आई याद से उस की आंखों में आंसू तैर उठे.

उस के पिताजी घर से बाहर नहीं आए थे. मनोज और शिखा के पास रुकने के बजाय वह उन के कमरे की तरफ चल पड़ा.

‘‘हर कोई अपनी मस्ती में मगन है. किसी को मेरी बीमारी की फिक्र नहीं. बम की तेज आवाज के कारण मेरा दिल बैठा जा रहा है,’’ पिताजी ने उसे देखते ही शिकायतें करनी शुरू कर दीं.

‘‘कान में डालने को रुई दूं?’’ बड़ी कठिनाई से मोहित अपनी चिढ़ को काबू में रख सका था.

‘‘नहीं, पर यह देखो कि लोगों में बुद्धि बिलकुल नहीं है. इस मनोज को ही देखो. वह जानता है कि मैं बीमार हूं पर फिर भी कितनी तेज आवाज से फटने वाले पटाखे लाया है.’’

‘‘इतना गुस्सा मत करो, पापा.’’

‘‘किसी का दुखदर्द कोई दूसरा नहीं समझ सकता है,’’ मोहित के यों समझाने पर पापा उसी से खफा हो गए.

‘‘आप बिलकुल ठीक कह रहे हैं. यह बात सभी पर लागू होती है,’’ मोहित गहरी सांस छोड़ता हुआ बोला, ‘‘मैं कुछ देर के लिए छत पर घूमने जा रहा हूं.’’

छत पर घूमते हुए उस ने नीचे झांका तो देखा कि मनोज और शिखा अभी भी पूरे जोश से पटाखे जला रहे थे. पटाखों, मिठाइयों और नेहा की साड़ी के ऊपर 10 हजार से ज्यादा खर्च कर देने के बावजूद त्योहार मनाने की कोई खुशी उस का मन इस पल महसूस नहीं कर रहा था.

तभी उस के मोबाइल की घंटी बज उठी. फोन नेहा का था.

‘‘तुम कितनी देर में आ रहे हो?’’ नेहा की आवाज में चिंता झलक रही थी.

‘‘मैं नहीं आ रहा हूं,’’ उस ने नाराज लहजे में जवाब दिया.

‘‘बेकार की बात मत करो. तुम्हें खाना हमारे साथ ही खाना है.’’

‘‘अब खाना भी मेरे बगैर क्यों नहीं खा लेते?’’

‘‘दीवाली के दिन मुझ से लड़ोगे क्या?’’

‘‘मुझे किसी से लड़ने का कोई हक नहीं है.’’

‘‘तुम यहां आ तो जाओ. फिर मैं तुम्हें मना लूंगी. देखो, बच्चे भी बारबार तुम्हें पूछ रहे हैं.’’

‘‘किसलिए?’’

‘‘तुम कह कर गए थे न कि और पटाखे ले कर आ रहे हो. अब पटाखे मत लाना पर आ जरूर जाओ.’’

तभी नीचे से आती मां की तीखी आवाज मोहित के कानों तक पहुंची, ‘‘अरे, मोहित, अपने पिताजी की दवा तो ले आ. उन्हें रात की खुराक लेनी है.’’

उस ने नीचे झांका तो शिखा मनोज से लिपटी खड़ी नजर आई. उन के सामने अनार जल रहा था. उस की रोशनी में उन के चेहरे पर छाए खुशी के भाव उसे साफ नजर आए. उस के देखते ही देखते मनोज ने झुक कर शिखा का गाल चूम लिया.

‘‘सौरी, मैं नहीं आ रहा हूं… न अभी और न फिर कभी,’’ उस की आवाज में अचानक सख्ती के भाव उभर आए.

‘‘ये कैसी अजीब बात कह रहे हो?’’ नेहा ने घबराई सी आवाज में पूछा.

‘‘मैं अजीब नहीं बल्कि अपने हित की बात कर रहा हूं. आज मुझे एक सबक मिला है. मुझे दूसरों की खुशियों की खातिर अब अपनी जिंदगी की खुशियों का और दिवाला नहीं निकलवाना है. आज से मैं स्वार्थी बनने जा रहा हूं.

‘‘अपने को मेरे करीब दिखाने वाला हर इंसान मेरी कमाई पर ऐश कर रहा है. मुझ से प्यार करने और मेरे शुभचिंतक होने का दिखावा करने वालों में मेरे घर वाले भी हैं, तुम भी हो. और मेरे एहसानों के नीचे दबे रहने की रातदिन बात करने वाला तुम्हारा नपुंसक पति भी है. अब तुम सब में से कोई भी मुझे…’’

‘‘मोहित, चुप हो जाओ,’’ नेहा ने आवाज ऊंची कर के उसे खामोश करने की कोशिश की.

‘‘तारीफ, आभार, कर्तव्य या सैक्स अपील के बल पर अब कोई बेवकूफ नहीं बना पाएगा मुझे. मेरी तरफ से गुडबाय हमेशा के लिए,’’

उस ने झटके से फोन बंद किया और आवेश भरे अंदाज में सीढि़यों की तरफ बढ़ चला.

‘‘मैं बाजार जा रहा हूं पापा की दवा लाने,’’ बाहर जाने वाले दरवाजे के पास पहुंच कर उस ने अपनी मां को आवाज दी.

‘‘अगर सब के साथ खाना खाना है तो जल्दी आना,’’ मां का यह रूखा सा जवाब सुन कर उस का पारा और चढ़ गया.

चंद मिनटों बाद उस का गुस्सा कुछ कम हुआ तो उस ने अपने भविष्य से जुड़ा एक महत्त्वपूर्ण फैसला कर लिया. दवा खरीदने के बाद उस ने अपने दोस्त नीरज के घर जाने का मन बना लिया. वह उस की विधवा साली से मिलना चाहता था. अपना घर बसाने की चाह उस के मन में पलपल बलवती होती जा रही थी.

तभी उस के फोन की घंटी बज उठी. उसे स्क्रीन पर नेहा का नंबर दिखा तो उस ने फोन स्विच औफ ही कर दिया.

मातहत: क्यों नेहा के गले की हड्डी बन गया उसका ही आइडिया

मां की खराब सेहत ने नेहा को अत्यधिक चिंता में डाल दिया. डाक्टर ने आवश्यक परीक्षण के लिए शाम को बुलाया था. छोटी बहन कनिका को आज ही दिल्ली लौटना था. वे साशा के साथ बैठ कर सभी आवश्यक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर रही थीं.

तभी रमेश का फोन आया, ‘‘मैडम, मैं आप की गाड़ी सागर ले जाऊं? आप तो अभी यहीं हैं.’’

‘‘हां, मैं यहीं हूं. लेकिन मेरी मां बहुत बीमार हैं. गाड़ी तुम्हें कैसे दे सकती हूं? मुझे जरूरत है,’’ नेहा बोली.

‘‘लेकिन मुझे दोस्त की शादी में सागर जाना है. बताया तो था आप को.’’

‘‘बताया था, लेकिन मैं ने गाड़ी सागर ले जाने की अनुमति तो नहीं दी थी… यह कहा था कि यदि मुझे ज्यादा दिन रुकना पड़ा तो तुम गाड़ी वापस बालाघाट ले जाना. बहरहाल मैं अधिक दिन नहीं रुक रही हूं.’’

‘‘लेकिन मैं ने आप के कारण सागर के टिकट कैंसिल करा दिए. अब क्या करूं?’’

‘‘रमेश मैं ने साफ कहा था कि मां के पास ज्यादा दिन रुकने की स्थिति में गाड़ी वापस भेज दूंगी. लेकिन गाड़ी सागर ले जाने की बात तो नहीं हुई थी… वैसे भी उधर की सड़क कितनी खराब है, तुम्हें मालूम है… मैं गाड़ी नहीं दे सकती. मां को चैकअप के लिए ले जाने के अलावा और बीसियों काम हैं,’’ नेहा का मूड बिगड़ गया.

नेहा को दफ्तर में ही मां की बीमारी की सूचना मिली थी और वे बलराज से बात कर ही रही थीं कि रमेश ने सुन लिया और झट से बोल पड़ा, ‘‘मैडम, मैं आप को छुट्टी की दरख्वास्त देने आया था. सागर जाना है दोस्त की शादी में. अब आप कार से भोपाल जा रही हैं तो मैं भी साथ चलूं? अकेला ही हूं. बीवीबच्चे अंकल के घर में ही हैं अभी… उन्हें वापस भी लाना है.’’

नेहा ने स्वीकृति दे दी यह सोच कर कि वह उन का मातहत है. साथ ले जाने में क्या बुराई है? वैसे भी वे अकेली जाएंगी कार में. बच्चों को साथ नहीं ले जाया जा सकता. उन की पढ़ाई का नुकसान होगा और फिर क्या पता वहां कितने दिन रुकना पड़े.

नागपुर पहुंचने पर रमेश ने कहा, ‘‘मैडम, कुछ देर के लिए मेरे घर चलिए न. मम्मीपापा से मिल लूंगा… आप भी थोड़ा आराम कर लेंगी.’’

‘‘आराम नहीं… वैसे मिलने चलना है तो चलो… रुकेंगे नहीं,’’

नेहा ने कार रुकवा कर थोड़ी मिठाई खरीद ली. आखिर वे बौस हैं. खाली हाथ उस के घर जाते क्या अच्छा लगेगा?

घर के लोग बैठक में जमा हो कर बातचीत में व्यस्त हो गए थे. रमेश ने किसी से नेहा का परिचय नहीं कराया. जाने उन लोगों ने क्या समझा हो. मिठाई का डब्बा उन्होंने एक बच्चे के हाथ में पकड़ा दिया. चाय आने पर उन्होंने विनम्रतापूर्वक लेने से मना कर दिया. फिर वे रास्ते भर अपने विचारों में खोई रहीं.

‘सारे भाईबहन अपने जीवन में व्यवस्थित हैं, पर पिता की मृत्यु के बाद से मां ही अव्यवस्थित हो गई हैं. वे किसी एक जगह जम कर नहीं रहतीं. जहां भी रहती हैं, बच्चे उन की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हैं. उन के कमरे में ही टीवी, टैलीफोन, म्यूजिक सिस्टम और लिखनेपढ़ने का सारा इंतजाम रहता है. वे खूब लिखती हैं- अंगरेजी, हिंदी, बंगला तीनों भाषाओं में.

जो वैविध्यपूर्ण जीवन उन्होंने अपने ब्रिगेडियर पिता और कर्नल पति के सान्निध्य में जिया, उस के अलावा स्वतंत्रता संग्राम के दिनों की स्मृतियों और घटनाओं को शब्दों में पिरोती रहती हैं. पर कभी कुछ छपवाया नहीं आज तक. घर में किसी ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया.

वे कितना मधुर गाती हैं इस उम्र में भी. चर्चा, परिचर्चाएं उन्हें अपार सुख देती हैं, पर आजकल किस के पास फुरसत है इतनी कि बैठ कर उन्हें सुनें? शायद भीतर का अकेलापन अब निगल रहा है उन्हें. भौतिक सुविधाएं आत्मिक प्रसन्नता तो नहीं दे सकतीं न? ऐसे में उन्हें कुछ हो गया तो?’ सोच नेहा घबरा उठी थीं.’

भोपाल पहुंचने पर रमेश को उस के अंकल के यहां छोड़ने शाहपुरा जाना पड़ा. रात हो चुकी थी. उस ने कार से सामान उतारते हुए चाय के लिए रुकने का आग्रह किया था पर नेहा टाल गई. दरवाजा खुलते ही उस की पत्नी, आंटीअंकल सब बाहर आ गए. रमेश ने तब भी उन से किसी का परिचय नहीं करवाया. पत्नी से भी नहीं. बहुत अजीब लगा था उन्हें. तब उन्होंने खुद ही संकेत करते हुए पूछ लिया था, ‘‘ये तुम्हारी…’’

‘‘पत्नी है दिशा,’’ लेकिन नेहा का परिचय पत्नी को देने की आवश्यकता नहीं समझी उस ने. उसे छोड़ने के बाद वे मां के घर चली आईं और अब वह गाड़ी मांग रहा था ताकि पत्नी व बच्चों के साथ शान से दोस्त की शादी में जा सके.

कितना खुदगर्ज है यह आदमी? नेहा का मन खिन्न हो गया. रमेश दफ्तर में कभी उन्हें अभिवादन नहीं करता. वह सोचता है कि यह नौकरी कर के वह एहसान कर रहा है… वह तो क्लास वन के लायक है… इतनी काबिलीयत है उस में. दिन ही खराब थे वरना आईएएस की लिखित परीक्षा में तो निकल गया था, मौखिकी में ही रह गया… फिर भी अपनेआप को आईएएस औफिसर से कम नहीं समझता.

 

नेहा को महसूस हुआ कि अपने मातहत पुरुषों से कभी निजी या घरपरिवार की परिस्थितियों पर चर्चा नहीं करनी चाहिए. वैसे भी महिला बौस को वे अमूमन गंभीरता से नहीं लेते. उन के अधीन काम करना वे अपनी तौहीन समझते हैं. लाख महिला सशक्तीकरण की बातें की जाएं, विश्व महिला दिवस मनाया जाए, नारी स्वतंत्रता के नारे लगाए जाएं, पुरुष आसानी से स्त्री की सत्ता थोड़े ही स्वीकार कर लेगा.

साशा ने नेहा को गंभीर देख कर टोका, ‘‘छोडि़ए भी, नाहक क्यों मूड बिगाड़ती हैं अपना? कनिका दीदी नहा कर आती ही होंगी. खाने की मेज पर चलें? उन्हें शताब्दी से निकलना है. अभी 12 बजे हैं.’’

नेहा ने घड़ी पर निगाह डाली. शताब्दी ऐक्सप्रैस दोपहर 2 बजे निकलती है. कितनी तेजी से बीत रहा है समय. पंख लगा कर उड़ रहा हो मानो…अभी तो मिल कर जी तक नहीं भरा और बिछुड़ना होगा… उन्होंने ठंडी सांस ली. अगले ही क्षण टैलीफोन की घंटी बज उठी.

‘‘मैडम, कब निकलना है वापस बालाघाट? मुझे रिंग कर दीजिएगा,’’ रमेश कह रहा था.

नेहा बुरी तरह खीज उठीं. बोलीं, ‘‘देखो रमेश तुम्हारी छुट्टी सिर्फ आज तक है. कल रविवार है. तुम सोमवार को जौइन कर लेना. मेरा अभी कुछ तय नहीं वापस जाने का.’’

‘‘लेकिन मैं तो आया ही इसलिए हूं कि आप के साथ लौट जाऊंगा कार से. आप ही की वजह से मैं ने वापसी के भी टिकट कैंसिल करा दिए हैं.’’

‘‘रमेश, मैं अपनी बीमार मां को देखने आई हूं यहां, कोई पिकनिक मनाने नहीं. अपनी सहूलत से वापस जाऊंगी,’’ कह कर उन्होंने फोन काट दिया.

‘यह आदमी तो पीछे ही पड़ गया. उस के बात करने का अंदाज तो देखो… कहता है, आप की वजह से टिकट कैंसिल कराए. टिकट कराए कब थे? झूठ की भी हद होती है,’ सोच नेहा भीतर ही भीतर उबल पड़ीं.’’

‘‘दीदी, अपने मातहतों को ज्यादा मुंह लगाना अच्छा नहीं होता. उसे आप का तनिक भी लिहाज नहीं. वह तो ऐसे बात कर रहा है जैसे आप उस की बौस नहीं, वह आप का बौस हो… ऐसे ढीठ आदमी को सपरिवार साथ ले कर वापस जाएंगी आप?’’

साशा के इस कथन से नेहा क्षुब्ध हो उठीं. बोलीं, ‘‘अब क्या करूं? वह रईसी तो बहुत झाड़ता है. कह रहा था कि उस के अंकल तो हैलीकौप्टर खरीदना चाहते हैं पर सरकार अनुमति नहीं दे रही है… दोस्त को ठाट दिखाने और झूठी शान बघारने के लिए मेरी गाड़ी से सपत्नीक शादी में सागर जाना चाहता था. शायद पत्नी पर रोब गांठने के लिए कह दिया हो कार से लौटेंगे… अब कार्यक्रम गड़बड़ाने से खीज रहा… जब मैं ने कह दिया कि तुम जौइन कर लेना, तो इस का मतलब है मैं उस के साथ वापस नहीं जाऊंगी. फिर भी फोन करने का दुस्साहस किया. ढिठाई की हद है.’’

‘‘आप नाहक कार से आईं,’’ कनिका ने खाने की मेज पर नजर डालते हुए कहा.

‘‘अरे, कर्नल साहब घर में होते तो ट्रेन से ही आना पड़ता. वे तो 10 दिनों के लिए हैदराबाद में हैं इसलिए मैं ने सोचा…’’

सहसा मां की उपस्थिति से सब का ध्यान उन पर केंद्रित हो गया. साशा ने उन्हें आहिस्ता से कुरसी पर बैठाया, खाने की मेज पर मां का सान्निध्य कितना सुखद लगता है… पर ऐसा संयोग अब कम ही होता है. शादी के बाद सब बेटियां एकत्र नहीं हो पातीं. मां अब ज्यादा चलतीफिरती नहीं. वे जल्दी ही थक जाती हैं. अब तो बीमारी के कारण वे आग्रहपूर्वक अपने हाथों से बना कर कुछ नहीं खिला पातीं.

नेहा स्टेशन पर कनिका को विदा कर लौटीं तो मन बहुत उदास हो गया. शाम को साशा के साथ मां को डाक्टर को दिखाने ले गईं तो वहां भीड़ थी. एक बार फिर प्रतीक्षा के क्षणों में चर्चा के दौरान रमेश छाया रहा.

घर लौटने पर साशा ने उखड़े स्वरों में कहा, ‘‘मैं तो तंग आ गई इस रमेश पुराण से.

दीदी, आप उस के साथ हरगिज नहीं लौटेंगी. उसे मोबाइल पर स्पष्ट शब्दों में कह दीजिए… वह कोई उम्मीद न करे.’’

‘‘लेकिन साशा, वह दफ्तर में कहता फिरेगा… मैडम ने धोखा दिया.’’

‘‘तो कहता फिरे.’’

‘‘इस बार चली जाती हूं. आइंदा उसे कभी साथ ले कर कहीं नहीं जाऊंगी.’’

‘‘बरदाश्त कर लेंगी उस के कुनबे को पूरे 12 घंटे?’’

‘‘हां, यह बात तो है. मन मार कर चुपचाप बैठे रहना होगा.’’

‘‘तो फिर उसे मना कर दीजिए,’’ कह साशा ने उन्हें मोबाइल फोन थमा दिया.

‘‘लेकिन साशा, मैं तो कह ही चुकी हूं कि मेरे वापस जाने का अभी तय नहीं… तुम सोमवार को जौइन कर लेना,’’ नेहा बोलीं.

‘‘तो एक बार और कह दीजिए. वह बेवकूफ है,’’ साशा बेहद गुस्से में थी.

तभी अचानक मां की आवाज सुनाई दी. ‘‘अच्छा, थोड़ी देर बाद कह दूंगी, कह कर नेहा मां के पास चली गईं.’’

मां बहुत उदास थीं. उन के आग्रह पर वे 2 दिन और रुक गईं. तय किया कि रात को सफर शुरू करेंगी. बलराज खापी कर दिन भर सो लेगा ताकि रात को परेशानी न हो.

मां की तीमारदारी से संबंधित सारी हिदायतें शीतल और साशा को देने के बाद नेहा कुछ निश्चिंत थीं. अब सूटकेस में अपना सामान रख रही थीं, तभी कौलबैल बजी. द्वार पर रमेश खड़ा था.

‘‘सोचा, फोन कर के आप को परेशान करना ठीक नहीं, इसलिए घर चला आया पूछने. कब निकलना है? मैं भी रुक गया हूं. सोचा, अर्जित अवकाश ले लूंगा. दरअसल, दिशा भी यही चाहती है कि आप के साथ ही लौटें,’’

वह बोला. ‘‘उफ,’’ कह नेहा ने दोनों हाथों से अपना सिर थाम लिया.

तेरे जाने के बाद- भाग 3 क्या माया की आंखों से उठा प्यार का पर्दा

हमें तुम सिर्फ और सिर्फ बेवकूफ नजर आते थे. पूरे 9 महीने हां, पूरे 9 महीने तक कमल का बच्चा मेरे पेट में रहा. 9 महीने बाद हम एक बेटे के मांबाप बन गए. तुम मुझ से प्रैग्नैंसी के दौरान दूर रहे लेकिन कमल उस पीरियड में भी डाक्टरी सुझाव से संबंध बनाता रहा. तुम पिता बन कर बहुत खुश हुए थे और हम अपने प्यार को मंजिल पर पहुंचा कर खुश थे. तुम न्यू बौर्न बेबी का नाम एम अल्फाबेट से रखना चाहते थे लेकिन कमल का मन था प्रेम नाम रखने का. मैं ने भी कमल की हां में हां मिलाते हुए प्रेम नाम पर मुहर लगा दी. तुम प्रेम से बेपनाह प्रेम करने लगे.

तुम्हारे लिए प्रेम ही सबकुछ हो गया था. प्रेम के नाम से जागना, प्रेम के नाम से सोना. सबकुछ प्रेम पर ही अटक गया था तुम्हारा. और मैं लापरवाहों की तरह बस कमल और कमल करती रहती. पर मामला वहीं रुक जाता तो अच्छा होता शायद. अब कमल का हक मुझ पर बढ़ने लगा था. मैं पूरी तरह से कमल की हो गई थी. प्रेम के भविष्य को ले कर मैं तुम से कभी कोईर् चर्चा करना पसंद नहीं करती. कमल जो कहता वही मुझे सही लगता. रात में हम साथसाथ जरूर सोते पर मैं तुम्हें छूने तक न देना चाहती थी. मुझे घृणा होती थी तुम से. मेरी शारीरिक जरूरतें कमल दिन में पूरा कर दिया करता था. तुम्हारी जरूरत महज रुपएपैसों को ले कर रह गई थी.

मेरा बस चलता तो मैं तुम्हें अपने साथ भी न रखती, लेकिन कमल हर बार मुझे मना लेता था. उस की नजर में तुम्हारे जैसा बेवकूफ शायद कोई नहीं था. हम तुम्हारा शोषण करते रहे और तुम शोषित होते रहे. लेकिन अब केवल तुम्हारे शोषित होने या मेरे त्रियाचरित्र का खेल खेलने तक बात न रह गईर् थी. कमल की इच्छाएं बढ़ने लगी थीं. वह अपनी म्यूजिक कंपनी लौंच करना चाहता था. जिस में मुझे वह डांसर लौंच करता, म्यूजिक वीडियों में. मैं पूरी तरह से उस के समर्थन में खड़ी थी. मुझे अपने अधूरे सपने सच होने की संभावनाएं पूरी होती लगीं. मैं जागते हुए सपने देखने लगी. पर एक सचाई यह भी थी कि कमल को इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत बड़ी रकम की आवश्यकता थी जिस का जुगाड़ कमल चाह कर भी करने में असमर्थ था.

मार्केट में उस की छवि ऐसी थी कि कोई 2 रुपए तक उधार न दे. हमारा सपना पूरा करने का एक मात्र रास्ता घर को बेच कर रुपए जुटाने पर आ अटका. कमल मेरा माइंड पूरी तरह वाश कर चुका था. चूंकि फ्लैट मेरे नाम से तुम ने लिया था, इसलिए कानूनी तौर पर तुम्हारा कोई इंटरफेयर वैलिड नहीं था. तुम ने बहुत ही मेहनत से फ्लैट लिया था. मेरी मनमानी पर पहली बार तुम ने आपत्ति की थी. तुम्हें मंजूर न था फ्लैट का बिकना. पर मैं ने तुम्हारी एक न चलने दी. मुझे तुम्हें तुम्हारी औकात दिखाने में भी वक्त न लगा. आवेश में मैं तुम्हें नामर्द तक कह गई थी. और प्रेम के जन्म की भी सारी सचाई खोल कर रख दी थी. तुम ठगे से सुनते रह गए थे.

मैं बोलती जा रही थी और तुम भावविहीन, विस्मित हो चुपचाप घर से निकल गए थे जो आज तक लौट कर नहीं आए. तुम्हारे जाते ही मैं ने फ्लैट बेच दिया. हम अब पूरी तरह से स्वतंत्र थे. हमारे सपने सच होने वाले हैं, मैं तो बस यही सोचती रह गई और कमल धीरेधीरे मुझ से पैसे लेता चला गया. कभी किसी स्टार सिंगर के संग मीटिंग के नाम पर तो कभी औफिस सैटलमैंट के नाम पर.

कभी म्यूजिक डायरैक्टर के हाफ पेमैंट का बहाना बनाता तो कभी वीडियो डायरैक्टर, कैमरामैन, स्पौट बौय को देने के नाम पर. वह पैसे मांगता रहा और मैं पैसे देती रही. दिल्ली के कई शूटिंग स्पौट पर भी ले कर जाता था. मैं तो मुग्ध हो जाया करती थी. कैमरे की फ्लैश लाइट में खो जाया करती थी मैं. सीन, लाइट, कैमरा सुनते ही मेरे अंदर झुरझुरी सी होने लगती. कमल के झूठे लाइवशो का सिलसिला अधिक दिन न चल सका. मेरे पैसे खत्म होने लग गए. कमल की मांगें बढ़ती ही गईं.

फ्लैट बिक चुका था. अकाउंट खाली हो चुका था. अब उस की नजर मेरे गहनों पर थी. लगभग गहने भी उस ने बिकवा दिए. मैं रुपएरुपए को तरसने लग गई. मेरी जरूरतें मुंह खोले मुझे चिढ़ाने लगीं. मैं बरबाद हो चुकी थी. कमल मुझ से दूर होने लगा था. मैं गृहस्थी चलाने में भी असमर्थ हो गई थी. कमल को अब मेरा फोन भी वाहियात लगने लगा था. मेरा रूप ढलने लगा था. मेरा शृंगार अपनी रंगत खो चुका था. जिस के गले में मैं ने ही बूंदबूंद कर के जहर डाला था, एक दिन तो दम तोड़ना ही था. आखिर मैं गलत ही तो कर रही थी. और गलत कामों का नतीजा तो मुझे भुगतना ही था.

मैं अब कमल से आरपार का फैसला कर लेना चाहती थी. अंतिम बार जब मैं उस से मिली तो उस ने साफसाफ शब्दों में कह दिया, ‘तुझ जैसी बाजारू औरत के लिए अपना समय बरबाद नहीं करता कमल. तुम से बढि़या तो वेश्याएं होती हैं, जो पैसों के लिए गैर मर्दों के संग सोया करती हैं. कम से कम किसी को धोखा तो नहीं देतीं. तू जब अपने बाप की, अपने पति की नहीं हुई तो मेरी कैसे हो सकती है?’

मैं अपने प्यार की दुहाई देती रही पर कमल पर कोई असर नहीं हुआ. उस ने आगे स्पष्ट किया, ‘तू न तो मेरी जिंदगी की पहली औरत है और न ही आखिरी.’ मैं फिर भी गिड़गिड़ाती रही पर उस पर कोई असर नहीं हुआ. मैं रूप, जवानी, धनदौलत सब लुटा चुकी थी. कमल अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए मुझे मां तक बना चुका था. उस के जीवन में कोई और आ चुकी थी. नई चिडि़या को फांसने के लिए पुरानी का घरौंदा उजाड़ चुका था.

कमल की हकीकत मेरे सामने थी. मैं चुप नहीं रह सकती थी. मैं होश खो रही थी. मेरी आंखों में गुस्सा उबल रहा था. मैं उस का मर्डर कर देना चाहती थी. मैं आवेश में आ कर कमल पर चाकू फेंक मारने लगी. वह बच निकला. मुझे गालियां देते वहां से भागते हुए चला गया. उस के हाथ पर चाकू के निशान पड़ गए थे. उस ने हाफमर्डर का केस दर्ज कर दिया. असीम ने मुझे सचेत करते हुए पुलिस के आने से पहले गुड़गांव छोड़ भाग जाने की सलाह दी. असीम ने ही आगरा में मेरे और अभिलाषा के रहने का प्रबंध कर दिया. लेकिन साथ ही असीम मोहित के परिवार को भी इस घटना की सूचना दे चुका था.

तुम्हारी मां और बहन हमारे भागने से पहले ही आ कर मेरे हाथों से प्रेम को छीन कर ले गईं. मैं आगरा चली आई. कुछ दिनों बाद असीम ने आगरा आ कर अपने पैसों से मेरे लिए एक ब्यूटीपार्लर खुलवा दिया. तब से आज तक मैं आगरा की ही हो कर रह गई. रातभर मेरे दिलोदिमाग में मेरी पूरी जिंदगी नाचती रही. मैं पछतावे की अग्नि में जले जा रही हूं. मुझे ग्लानि हो रही है खुद पर. सुबह उठते ही सब से पहले शादी का पहला कार्ड मैं तुम्हारे परिवार को बाईपोस्ट भेजने कूरियर औफिस के लिए चल दी. शायद एक बार अपने बेटे को देखने की लालसा जाग्रत हो उठी थी.

कूरियर करवा कर मैं वापस घर आ कर तुम्हारी और प्रेम की फोटो को ले कर बैठ गई. मेरी आंखों से आंसू अपनेआप बहने लगे. मैं तुम्हारे फोटो पर गिरे अपने आंसू की बूंदों को अपने आंचल से पोंछने लगी. पता ही नहीं चला कब कमबख्त आंसू आंखों से ढुलक कर तुम्हारे फोटो पर आ गिरा था. मैं तुम्हारे फोटो से कहने लगी, ‘पहले मैं रोती थी तो तुम या कभी कमल अपना कंधा दे कर चुप करवा दिया करते थे. लेकिन अब मैं नहीं रोती. रोने का दिल भी होता तो भी मैं नहीं रोती. कोई सांत्वना के 2 शब्द बोल कर चुप करवाने वाला जो नहीं है. अब अगर रोती हूं तो उपहास का पात्र बन जाती हूं.’ तुम फिर से जवाब तलब करने आ जाते हो,

‘तुम कमल को अपना लो. अब तो मैं भी नहीं हूं तुम्हारे जीवन में. तुम्हें कमल को अपनाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.’ ‘दिक्कत तो कुछ नहीं है लेकिन तुम भूल रहे हो शायद कि मैं आज भी तुम्हारी पत्नी हूं. एक परित्यक्ता ही सही पर तलाकशुदा नहीं हूं. और फिर मैं वही गलती दोबारा कैसे दोहरा सकती हूं.’ ‘क्या तुम भी गलती कर सकती हो?’ ‘तुम्हारे वाक्य में कटाक्ष है. लेकिन फिर भी मैं प्रतिउत्तर दूंगी… हां, मैं गलती कैसे कर सकती हूं.

आज से 10 साल पूर्व वाली माया होती तो शायद यही उत्तर देती. लेकिन आज वाली माया जान चुकी है खुद को. खुद के परिवेश को, इस समाज को, सामाजिक आहर्ता को. वक्त सबकुछ सिखा देता है. मैं भी सीख चुकी हूं.’ ‘काश कि तुम पहले समझ जाती.’ ‘काश…’ ‘तुम में दिक्कत क्या है, तुम जानती हो? तुम किसी को अपने आगे कुछ समझती ही नहीं. तुम्हें तुम्हारी दुनिया सब से ज्यादा प्यारी लगती. तुम इस दुनिया को भी अपने अनुसार चलाना चाहती हो, लेकिन ऐसा नहीं होता. वास्तविकता का धरातल कुछ और ही है, जिसे तुम ने कभी समझने की कोशिश ही नहीं की.’ ‘तभी तो आज भुगत रही हूं.’

 

ब्रेन स्ट्रोक के उपचार और थेरेपी क्या है?

सवाल

मेरे परिवार में ब्रेन स्ट्रोक का पारिवारिक इतिहास है. मैं जानना चाहती हूं कि ब्रेन स्ट्रोक के उपचार के लिए स्टेंट रिट्रिवर थेरैपी क्या है?

जवाब

यह स्ट्रोक के उपचार की अत्याधुनिक तकनीक है. इस में पतले कैथेटर और वायर के द्वारा मस्तिष्क से ब्लड क्लाट निकाले जाते हैं तथा ब्लौक हो चुकी रक्त नलिकाओं को खोला जाता है. ये सर्जरी फेमोरल आर्टरी के द्वारा की जाती है. यह ग्रोइन एरिया या उरू मूल क्षेत्र में होती है. कई मरीज तो सर्जरी के पश्चात कुछ ही समय में बोलने लगते हैं और अपने हाथों और पैरों को हिलानाडुलाना शुरू कर देते हैं. इस की सफलता दर और बेहतर परिणामों को देखते हुए इस का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है.

सवाल

मेरी माताजी की उम्र 61 वर्ष है. उन्हें 1 महीना पहले फर्स्ट स्टेज का ब्रेन ट्यूमर डायग्नोसिस हुआ था. डाक्टर ने सर्जरी द्वारा ट्यूमर निकलवाने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्हें सर्जरी कराने से डर लग रहा है. क्या करूं?

जवाब

मस्तिष्क हमारे शरीर का एक बहुत ही आवश्यक और संवेदनशील भाग है, जब इस में ट्यूमर विकसित हो जाता है तो जीवन के लिए खतरा बढ़ जाता है. अगर ट्यूमर हाई ग्रेड है तो तुरंत उपचार कराना जरूरी है. उपचार कराने में देरी मृत्यु का कारण बन सकती है. अगर ट्यूमर का विकास बहुत धीमा है तो आप उपचार कराने के लिए थोड़ा समय ले सकते हैं.

उन्हें समझाएं कि अत्याधुनिक तकनीकों ने सर्जरी को आसान और सटीक बना दिया है. सर्जरी कराने में ज्यादा देर न करें क्योंकि कुछ ट्यूमर इतने घातक होते हैं कि कई लोग ब्रेन ट्यूमर के डायग्नोसिस के 9 से 12 महीने में मर जाते हैं. समय पर डायग्नोसिस और उपचार करा लिया जाए तो ठीक होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

‘हमारे बीच ज्यादा बात नहीं होती’, सलमान को लेकर बेटे के शो पर बोले अरबाज खान

अरबाज खान ने बेटे अरहान खान इन दिनों पोडकास्ट ‘दम बिरयानी’ की होस्टिंग कर रहे हैं. यह एक ऐसा  शो है जहां पर बातचीत होती है. शो के दौरान  अरबाज खान ने बताया कि बड़े भाई सलमान खान के साथ उनकी ज्यादा बात नहीं होती है.

दोनों भाइयों के साथ संबंधों को लेकर उन्होंने बताया कि वो लोग आपस में ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन मुश्किल के समय साथ खड़े रहते हैं और एक दूसरे के बहुत करीब हैं.

अरबाज ने बताया कि जब हम छोटे थे तो एक दूसरे के साथ रहते थे लेकिन काम करने लगे तो घर से बाहर निकले और हम लोगों में से एक सलमान ही हैं जिन्होंने शादी नहीं की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)


उन्होंने बताया कि मूल बात यह है कि सलमान और अरबाज ज्यादा मिलते भी नहीं हैं और बात भी नहीं करते हैं लेकिन जब सलमान को एहसास होता है कि कोई परेशानी में है तो फिर वो अरबाज हो, सोहेल हो या फिर कोई और वो हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करे तो अरबाज ने हाल ही में फिल्म फरे में काम किया था जिसे बहन अलवीरा और सलमान खान ने प्रड्यूस किया है. वो जल्द ही ‘फिल्म’ श्रीदेवी बंग्लो में कैमियो रोल करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

आपकों बता दें कि अरबाज खान ने वर्ष 2016 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान से शादी की थी। शादी करने के 19 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा है अरहान. अभी हाल ही में अरबाज़ खान ने अपनी मेक अप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की है. दोनों की शादी बहन अर्पिता खान के घर पर हुई थी.

सोहेल खान का बात करें तो उन्होंने सीमा सचदेव से शादी की थी और साल 2022 में उनका तलाक हो गया। दोनों के एक बेटा है निरवान.

सलमान खान समाज सेवा के काम में भी पीछे नहीं हैं उनकी एक संस्था है बींग ह्यूमन जो गरीब बच्चों के लिए काम करती है.

यह नाइटी जो न हुई: सुहानी की कहानी

अजीअब अकेले में भी गुफ्तगू न कर सके तो लानत है ऐसी मर्दानगी पर और वैसी नाइटी वाली मुहतरमा के जुल्म ढाने वाले लापरवाह हुस्न पर. हम तो समझा करते थे नाइटी का मतलब-बेमतलब पोशाकों की उधेड़बुन से बच कर सस्ता टिकाऊ आवरण, जो स्त्री के लिए पहनना आसान भर हो. भई, हमें क्या मालूम था कि नाइटी की नटी हमारे जीवन में यों नाट्य भर जाएगी.

हमारी कयामत, जबान फिसल गई जी जरा. हमारी हुस्ने मलिका यानी हमारी श्रीमतीजी तो चौबीसों घंटे साड़ी में यों लिपटी रहती हैं जैसे खोल में गद्देदार तकिया. हिलाओडुलाओ तब भी न सरके.

अब बेचारी हमारी आंखें बटन तो नहीं. तरसती रहती हैं हुस्ने शबाब में गोते लगाने को. अब आप ही बताएं कि अगर ये दीदार वाली आंखें न हों तो हुस्न का काम ही क्या?

अजी साहब गुस्ताखी माफ. आज दरअसल बोलने का या कहूं श्रीमतीजी के पड़ोस में जाने से लिखने का मौका मिल गया तो हम भी बुक्का फाड़ के अपने दिल की निकालने लग पड़े.

सब्र का भी बांध होता है कोई जी. हर वक्त अब तो श्रीमतीजी का पहरा ही लग गया है हम पर. ‘यहां बालकनी में क्या कर रहे हो?’, ‘यहां छत पर क्या कर रहे हो?’, ‘खिड़की में क्या कर रहे हो?’, ‘दरवाजे पर क्या कर रहे हो?’ अजी इतना पूछेंगी तो हम भी न सोचेंगे कि आखिर है क्या इधर जो इतनी रोकटोक?

अब दिल तो बच्चा है न जी. सो हम ने भी बालकनी से, छत से, खिड़की से, दरवाजे से, आखिर वह राज जान ही लिया, जो हमारी कयामत श्रीमतीजी (लाहौल वला कूबत) ने छिपा कर रखना चाहा था.

चलो, अब और पहेलियां न बुझाएं वरना आप हम से खार खा जाओगे.

तो हुआ यों कि इस नई बसीबसाई सुसंस्कृत कालोनी के सिस्टम से बने सारे

बंगलों में से चुनचुन कर हमारे ही नए बंगले के सामने वाले बंगले में एक नवविवाहित जोड़ा रहने आया.

इन की शादी को मुश्किल से 4 महीने हुए होंगे. पहलेपहल तो इन दोनों की चुटिया तक न दिखती थी, मगर अब कुछ दिनों से तो हमारे पौबारह हैं. जब चाहो नजरें सेंक लो. सुना है लड़के के धनकुबेर ससुरजी से दामादबेटी को यह बंगला हासिल हुआ है. इस पतिपत्नी की उम्र करीब 25-30 के बीच होगी. उन के पतिदेव तो जाते अलसुबह चाकरी पर और हम जाते औफिस 10 बजे.

हमारी तकिए की खोल वाली मलिका खैर करें हमारी श्रीमतीजी जब तक रसोई में बरतन खटकातीं, हम अखबार पर आंखें रखते ‘कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना’ के जुमले को चरितार्थ करते नजरों की भागदौड़ को मनमरजी भागने देते हैं. बेचारे एक ही कालकोठरी के गुलाम, कभीकभी दिल बिदक जाए तो कुसूर ही क्या.

तो बिदकते हुए वह हमारे सामने वाले बंगले की नवयौवना, नवप्रफुल्लिता, नवसमर्पिता के हृदय कोष्ठ तक पहुंच गया, जो सागर की दुर्दांत लहरों की तरह उछलउछल कर बरसों तक एक ही गागर का पानी पीतेपीते थक चुके नवरस के प्यासे को आलिंगन में भरने को उतावला हुआ जाता था.

40 पार के अधखाए इस गुठली सर्वस्व आम जैसे आम व्यक्ति के लिए यह तो वाकईर् बड़ी बात थी. सुदर्शना घर पर रहते वक्त बालकनी में, छत पर, खिड़की पर, दरवाजे पर यानी हर उस जगह पर जहांजहां मुझ पर पहरे थे, नाइटी में ही दिखती थीं.

 

एक से बढ़ कर एक नाइटी. कभी झीनी मिनी नाइटी, कभी स्लीवलैस नाइटी, कभी बैकलैस नाइटी, फुग्गेदार बांहों वाली फ्रंट कट नाइटी, कभी सुराहीदार कमर में लिपटी बलखाती नाइटी, कभी चिकने पैरों से नजरें फिसलाती नाइटी. इन रसास्वादन में डूब कर हम मन ही मन बटन बन चुकी आंखों से कुछकुछ दिवास्वप्न देखने लग गए थे. अब गुस्ताखी तो थी, मगर अपनी श्रीमतीजी से कह दें कि अजी तुम भी कुछ बदनउघाड़ू झीनी मिनी नाइटी पहन कर हमारे तनमन पर तितली जैसी उड़ चलो तो वे झाड़ू से हमारा जहर न झाड़ दें और तितली की तो क्या, कहीं गैंडे जैसी हमारे सिर पर सवार हो गईं तो लेने के देने न पड़ जाएं? ख्वामख्वाह ही कयामत नहीं बोलतेजी.

खैर, अब जब 50 मीटर की दूरी से दीदारे हुस्न ज्यादा ही मन को तरसाने लगा तो सोचा क्यों न पड़ोसी होने के नाते कुछ वादसंवाद ही स्थापित कर लिया जाए. सो हम ने श्रीमतीजी को ‘दिखाने के दांत’ बना कर साथ ले चलना ठीक समझा. ऐसे भी ठीक न समझ कर करते भी क्या?

उन के हुक्म के बिना हमारा तो पत्ते सा शरीर भी नहीं हिलता. तो ‘दिखाने के दांत’ के साथ जैसे ही हम उन के घर के दरवाजे पर पहुंचे हमारी सांसें तो थमने को हो गईं.

गोरी नारी छरहरे बदन पे मृदुल मांसल काया,

चपलाचंचला तू कामिनी, तेरी नाइटी की अजब माया.

मुखर यामिनी, मृदुहासिनी, मधुभाषिणी… हम तो सरपट कवि हुए जा रहे थे.

हमारी जबान ने जिस बात पर अब तक ताला जड़ रखा था वह बात भी अब खुशी के मारे हमारे फूले गुब्बारे से मुंह से बाहर निकलने लग पड़ थी. क्या है कि हमारी श्रीमतीजी की काया, काया क्या कहें साड़ी में लिपटी भैंसन सी पहलवानी तगड़ी काया के आगे बढ़ हम कभी एक छटांक भर का स्वप्न भी देखने की हिम्मत न कर पाए थे. मगर अब तो इस नाइटी की रासलीला ने हमारे अंदर साहस का दरिया ही नहीं पूरा समंदर भर दिया था कि अब हम इस आग के समंदर में बेझिझक तैरने वाले थे.

शाम हो चली थी. इच्छा तो नहीं थी कि उस स्वप्नसुंदरी के पतिदेव भी पधार जाएं, लेकिन जिस तरह ‘दिखाने के दांत’ हम साथ ले कर गए थे, वैसे ही उस के भी पहरेदार साथ हों तो जरा ‘रोके न रुकेगी’ वाली फील आ ही जाएगी, सोच हम इस अभियान में निकल लिए.

अंदर से स्विच औन करने की कड़क आवाज के साथ चेहरे के सामने 20 वाट के बल्ब वाली एक पुरानी लाल लाइट जल उठी. अंदर से एक कर्कश आवाज भी कानों में पड़ी, ‘‘देखो तो बाहर कौन बुला रहा है… जब देखो तब कोई न कोई मुंह उठाए चला आता है.’’

साहब ने दरवाजा खोला. सभ्यशिष्ट लगे. अंदर बैठक में ले जा कर सौफे पर बैठाया. बैठे रहे, बैठे रहे बंगले की खरीदारी से ले कर उन के ससुरालियों की खोजखबर, उन की नौकरीचाकरी, कैरियर, राजनीति, पार्टी, देशभक्ति… क्याक्या नहीं हम ने बोलते रहने की कोशिश की. कोशिश ही कर सकते हैं साहब, भैंसन सी श्रीमतीजी के आगे जबान जो सिल कर इतने वर्षों से बैठे थे और अब अचानक वक्त खपाने और जिया भरमाने के लिए सारे टौपिकों का जिम्मा हम पर ही आन पड़ा था. मगर जिस काव्यधारा की प्रेरणा से कामना की बाढ़ में बह कर हम इस ‘राम’ की देहरी तक आ जाने की हिम्मत कर पाए थे उस नाइटी सुंदरी सीता के रसपान को जिया हलक में ही अटका रहा. कोई अतापता नहीं. बगल में बैठी श्रीमती को हम ने कुहनी मारी. अकल की होशियार या अकल की दुश्मन वही जानें, पर श्रीमतीजी ने काम और दुश्वार कर दिया हमारा. सोचा था पूछ लेंगी कि आप की बीवी कहां है? बुलाइए उसे, पर यह न पूछ कर कहती हैं कि आज बड़ी देर हो गई. अब चलते हैं. आप की बीवी से फिर कभी मिल लेंगे.

अजी, यह तो हम पर जुल्म करने की इंतहा ही हो गई. अब तो फिर से हम बालकनी में बैठेबैठे पागल होते रहेंगे.

नहींनहीं, अब हमें ही कुछ करना होगा. अंतरात्मा की आवाज भी कभी हमारी इतनी जोर न पकड़ी होगी जितनी जोर दे कर हम ने यथेष्ट शालीन होते हुए कहा, ‘‘अरे, आप दोनों को जोड़ी में एक बार देख लें. फिर तो जाना ही है, क्योंजी?’’

श्रीमतीजी को देखा तो खा जाने वाली नजरों और होंठों की मुसकराहट के तालमेल का अजब प्रयोग करती नजर आईं. पर हमारी इस से निकल पड़ी.

नवयुवक को अतिथि की अंतिम इच्छा जैसी शायद फील आ गई थी, इसलिए अंदर की ओर आवाज दे कर कहा, ‘‘रंजना, इधर आओ. तुम से मिलना चाहते हैं.’’

हमारा तो जी, क्या कहूं, पहले प्रेम के चंचल हृदय की छटपटाहट सी सांसें मुंह को आने लगीं. क्या सचमुच उस सौंदर्य की बलिहारी को हम इतने निकट से देख पाएंगे? उन से कुछ देर बातें कर पाएंगे.

खुदा कसम इसी याद के साथ इस भरकम तकिए को जिंदगी भर झेल जाएंगे. परदे ठेल कर आ रही थीं हमारी हृदय की देवी.

हम ने नजरें उठाईं. यह क्या? यह मोटीताजी 6 गज की चटगुलाबी रंग की साड़ी में लिपटी चपटी नाक वाली घर में घुसते समय की कर्कश आवाज की मालकिन हमारी मनोहारिणी बलखातीइठलाती नाइटी सुंदरी?

नहींनहीं, हम चीखतेचीखते रह गए.

‘‘मिलिए, रंजना मेरी बीवी से,’’ युवक ने कहा.

हमारी अर्धांगिनी के सुखद आश्चर्य को हम बहुत शिद्दत से महसूस कर पा रहे थे. 14 साल तक धीरेधीरे यों ही न वे हमारी अर्ध अंग बनी थीं. भले ही यह आधा अंग अब हमारे पूरे अंग से भी ज्यादा भरापूरा क्यों न हो गया हो. मोटी भैंसन अभी खुशी से मन ही मन बल्लियों उछल रही थीं. हमारी खुशी पर तो उन के दिल पर सांप लौटने लगता है. अब हो गए श्रीमतीजी के सारे  अरमान पूरे.

यह तो वही कुछ सालों में होने वाली हमारी श्रीमतीजी की जिरौक्स. खुद पर क्या तरस खाएं अब तो इस युवक की ही हम सोचते रहे.

‘‘मगर आप की बीवी हम तो किसी और को समझ रहे थे?’’ हम ने घिघियाते हुए उस से स्पष्ट करवाना चाहा. आखिर गड़बड़ हुई तो कैसे?

‘‘अरे एक को आप ने देखा होगा… वह मेरी चचेरी बहन है…अमेरिका में एनआरआई लड़के से उस की शादी तय हो चुकी है. कुछ दिनों के लिए वह यहां घूमने आई थी. आज ही दोपहर को हम उसे दिल्ली फ्लाइट के लिए छोड़ आए. दिल्ली में उस का घर है. 10 दिन बाद उस की शादी है. फिर वह अमेरिका चली जाएगी.’’

आंखों के आगे मनोहारी पकवान अब भी घूम रहे थे. हम घर लौट रहे थे अपनी भूखे दांतों के बीच सूखी जीभ फिराते हुए.

 

ब्यूटीशन ने मेरी आईब्रोज को बहुत ही पतला कर दिया है, क्या करूं?

सवाल

मेरी आईब्रोज बनाने वाली ब्यूटीशियन ने 1 साल पहले मेरी आईब्रोज को बहुत ही पतला कर दिया था. एक आईब्रो पतली और एक मोटी भी है. सम?ा नहीं आ रहा क्या करूं क्योंकि अब आईब्रोज में बाल भी नहीं आ रहे. प्लीज हैल्प कीजिए?

जवाब

जब आईब्रोज में बाल आने बंद हो जाएं तो उन्हें उगाया नहीं जा सकता. इस के लिए आप परमानैंट मेकअप का सहारा ले सकती हैं. इस मेकअप से दोनों आईब्रोज को एक शेप में किया जा सकता है. इस से कुछ ही मिनट में आप की आईब्रोज बहुत ही खूबसूरत बन जाएंगी. यह बहुत ही सेफ तकनीक है क्योंकि इस में प्रयोग होने वाला मैटीरियल इंपोर्टेड होता है और सरकार द्वारा पास होता है. बस ध्यान रखने की जरूरत है कि करने वाला बहुत ऐक्सपर्ट होना चाहिए वरना आप की आईब्रोज हमेशा के लिए खराब भी हो सकती हैं. करने वाला ऐक्सपर्ट नहीं होगा तो कभीकभी आईब्रोज की शेप भी डिफरैंट हो सकती है. यह भी ध्यान रखें कि जहां भी आप परमानेंट आईब्रोज बनवाएं वहां हाइजीन का खास ध्यान रखा जाता हो. आप की नीडल भी नई होनी चाहिए ताकि किसी इन्फैक्शन का खतरा न हो. कलर भी ध्यान से चूज कीजिए जोकि आप के बालों से या आप की आईब्रोज के साथ मैच करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें