Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने सास बनकर किया भवानी को परेशान, देखें फनी वीडियो

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं सई और विराट की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. हालांकि पाखी और भवानी (Kishori Shahane) पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सई (Ayesha Singh) को विराट से दूर रख सकें. लेकिन हाल ही में सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीरियल के किरदार का फेरबदल हो गया है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

किरदारों का हुआ फेरबदल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

जहां भवानी अपनी बहू सई को घर से धक्के देकर घर से बाहर निकालने का प्लान बनाती है तो वहीं अब कहानी पलट गई है. दरअसल, औफस्क्रीन सई को भवानी की सास बनने का मौका मिल गया है. हाल ही में आइशा सिंह यानी सई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सई, भवानी के गेटअप में  तो भवानी सई के लुक में नजर आ रही हैं. वहीं सई जमकर अपनी बहू की जमकर क्लास लगाती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

ये भी पढ़ें- बापूजी ने किया घर का बंटवारा, क्या एक ही छत के नीचे रहेंगे अनुपमा-वनराज!

भवानी पर प्यार लुटाती है सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

सीरियल में जहां भवानी और सई एक दूसरे की फूटी आंख नही पसंद करते तो वहीं औफस्क्रीन आएशा सिंह और किशोरी सहाने एक दूसरे के साथ अक्सर फोटो खिंचवातीं और प्यार लुटाती हुई नजर आती हैं, जिसका सबूत आइशा सिंह की शेयर की गई फोटोज हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

पाखी के कारण बढ़ रही विराट-सई के बीच दूरियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus Serial (@star.plus.serial)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विराट-सई के बीच जहां प्यार वाला ट्रैक शुरु हो गया है तो वहीं पाखी और भवानी ने भी अपनी चालें चलना शुरु कर दिया है, जिसके कारण सई और विराट के बीच लड़ाईयां होती नजर आ रही हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में भवानी विराट को पाखी को खाना खिलाने के लिए कहती है. हालांकि विराट इस बात से मना करता है. लेकिन सई ये बात सुन लेगी. इसी कारण वह पुलकित के घर चली जाएगी, जिसके कारण विराट जहां परेशान होगा तो वहीं भवानी उसे भड़काने का काम करती दिखेगी.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

लाइफ में चुनौतियों का सामना करें और आगे बढ़ें- गौरी टोंक

‘कहीं किसी रोज, नच बलिए, ‘एक बूंद इश्क’, माँ एक्सचेंज’ और शक्ति – अस्तित्व के अहसास’ जैसे फेमस शो में नजर आ चुकी  खूबसूरत और स्लिम-ट्रिम एक्ट्रेस गौरी टोंक ने अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई और कुछ समय के लिए टीवी शो से दूरी बना ली, लेकिन अब शार्ट फिल्म से कमबैक कर रही है.

यू ट्यूब पर रिलीज होने वाली पर्पल मॉर्निंग मूवीज प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म का नाम अन (संस्कारी) है. ये एक डार्क कॉमेडी मूवी है. इसके डायरेक्टर साईं देवधर है.

खास पहचान

गौरी टोंक की खास पहचान रियल्टी शो ‘नच बलिए 2’ से बनी. इस शो में गौरी ने अपने पति यश टोंक के साथ  भाग लिया था. इस जोड़ी ने शो में धूम मचा कर जजों और दर्शकों का खूब दिल जीता और सीजन 2 के लिए उपविजेता घोषित हुए.

वर्क फ्रंट

गौरी टोंक ने सिर्फ टीवी शो ही नही किए बल्कि क्षेत्रीय मराठी फिल्मों ‘असच पहिजे नव नव’ और ‘छावा’ में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है.

ये भी पढ़ें- क्या एक ही छत के नीचे रहेंगे अनुपमा-वनराज! बापूजी ने किया बंटवारा

परिवार को प्राथमिकता

कोविड-19 महामारी के दौरान अपने परिवार की सुरक्षा की वजह से गौरी टोंक ने फेमस टीवी शो शक्ति – अस्तित्व के अहसास  से दूरी बना ली थी इस शो में गौरी टोंक, परमीत सिंह का रोल निभा रही थीं. गौरी ने पहले भी अपने परिवार और बेटियों के लिए 2006 में  करियर से ब्रेक लिया, फिर स्ट्रांग बन कर इंडस्ट्री में वापस  आयी थी.

भूमिका का चुनाव

गौरी टोंक कमबैक के बाद ऐसे किरदार निभाना  चाहती है जो खास हो उनका मानना है की हर व्यक्ति को अपनी लाइफ में  चुनौतियों के बावजूद हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए.  इसके अलावा गौरी टोंक सोशल मीडिया पर भी सकारात्मकता फैलाती हुई दिखाई देती हैं.

खुद पर दे ध्यान

गौरी का कहना है कि इस समय हम सभी कोविड महामारी से जूझ रहे है ऐसे समय में सभी महिलाओं को  खुद को गंभीरता से लेना, अपने लिए समय निकालना, भोजन के बीच लंबे अंतराल के बिना नियमित रूप से भोजन करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे एसिडिटी और गैस हो सकती है जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

इसलिए अपने सामान्य काम के साथ, आपको स्वस्थ रहने और स्वस्थ भोजन जैसे फल, सब्जियां, और अन्य उच्च फाइबर खाद्य पदार्थ निश्चित समय पर खाने की जरूरत है. ढेर सारा पानी पीने और जंक फूड से दूर रहने से भी फिट रहने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा, आपको किसी भी प्रकार के शारीरिक व्यायाम में शामिल होने के लिए 30 मिनट से एक घंटे के बीच का समय निकालना चाहिए, चाहे वह योग हो, स्किप करना, पैदल चलना.

बापूजी ने किया घर का बंटवारा, क्या एक ही छत के नीचे रहेंगे अनुपमा-वनराज!

सीरियल अनुपमा में सौतन बनकर काव्या ने शाह परिवार में कदम रख दिया है. तो वहीं अनुपमा अपनी बीमारी से ठीक होकर नई जिंदगी की राह बनाने के लिए तैयारी कर रही है. इस बीच बापूजी का एक फैसला वनराज, काव्या और अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ लाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी ने किया बंटवारा

अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को धमाकेदार फैमिली ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बापूजी शाह निवास का बंटवारा करने वाले हैं. इस बात से जहां अनुपमा हैरान होगी तो वहीं काव्या गुस्से में नजर आएगी. दरअसल, बापूजी जायदाद के तीन हिस्से करेंगे. एक वनराज के नाम, एक उनकी बेटी के नाम और तीसरा अनुपमा के नाम, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान हो जाएगी, जिसके बाद अनुपमा शाह निवास में रहने का फैसला करती हुई नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

गुस्से में हैं काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डॉक्टर अद्वैत बीमारी से जंग जीत चुकी अनुपमा किसी भी तरह से मेंटल स्ट्रेस से दूर रहने के लिए कहता है. वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) भी पूरी कोशिश कर रहा है कि वह उसे किसी भी तरह का मेंटल स्ट्रेस न दे. हालांकि काव्या अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही. वह आए दिन अनुपमा को ताने देती नजर आ रही है.

 किंजल से हुई लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

वनराज का पूरा परिवार काव्या को बहू के रुप में स्वीकार करने के लिए राजी नहीं हैं, जिसके कारण काव्या का पारा सातवें आसमान पर हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में किंजल और काव्या के बीच लड़ाई होने वाली है. दरअसल, मिक्सर को लेकर काव्या, किंजल के साथ भिड़ जाएगी. वहीं इस दौरान राखी दवे पहुंच जाएगी और अपनी बेटी का साथ देती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा पर फूटेगा काव्या का गुस्सा, घरवालों के सामने करेगी वनराज की बेइज्जती

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

टीवी सीरियल ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’फेम अभिनेता करण कुंद्रा हाल ही में एक एनजीओ के साथ हाथ मिलाकर कोविड-राहत कार्यो के काम में जुटे हुए हैं,तो वहीं लॉक डाउन व कोरोना महामारी के बीच अपने इस सीरियल की लगातार शूटिंग करते हुए वह अपने दर्शकों व प्रशंसकों के मनोरंजन धर्म को निभाने को भी बाखूबी अंजाम दे रहे हैं. महामारी की इस दूसरी लहर के दौरान उन्होंने शूटिंग करने से एक भी दिन परहजे नहीं किया.यह करण कंुद्रा का अपने काम के प्रति समर्पण भावना का प्रतीक भी है.

करण कुंद्रा सीरियल‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’की पूरी टीम व क्रू मेंबर के साथ गुजरात सीमा पर सिलवासा में शूटिंग के दौरान कोविड -19 की सभी आवश्यक सावधानी बरतने पर भी ध्यान दे रहे है.यूनिट में हर कोई बायो बबल में रहा है. वह सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर हैं और वहां के एक रिसॉर्ट में शूटिंग में व्यस्त हैं.इस तरह करण अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहने की कोशिश कर रहे हैं,जो इस लॉकडाउन के दौरान घर पर फंसे हुए हैं और कहीं बाहर जाने में असमर्थ हैं. वह सीरियल के माध्यम से अपने प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

ये भी पढ़ें- अनुपमा पर फूटेगा काव्या का गुस्सा, घरवालों के सामने करेगी वनराज की बेइज्जती

अपने काम के प्रति करण कुंद्रा के समर्पण की सराहना की जानी चाहिए. हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे वह लगभग 4 दिनों से बिना नेटवर्क के फंसे हुए थे क्योंकि वह सीमा के बहुत करीब शूटिंग कर रहे थे और आसपास कोई सेलफोन टावर नहीं थे.इस पर  उन्होंने कहा था, “हम गुजरात सीमा के आसपास शूटिंग कर रहे थे और चक्रवात के कारण हमारे पास बहुत खराब नेटवर्क था. हमने लगभग 4 दिनों के लिए लगभग सभी संचार खो दिए थे. मैं अपने माता-पिता से भी कॉन्टैक्ट कर नही सका था.‘‘

करण कुंद्रा कहते है ‘‘पिछले कुछ समय से सिलवासा के बाहर गुजरात सीमा के आसपास शूटिंग हो रही है. हम सभी बायो-बबल में रह रहे हैं और सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. बाहर भी ज्यादा लोग नहीं हैं. यहां सेल फोन नेटवर्क वास्तव में कमजोर हैं और कई बार हम किसी से भी संपर्क नहीं कर पाते हैं, यहां तक कि अपने माता-पिता से भी नही. हम सभी यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि यह सीरियल बिना बाधा के प्रसारित होता रहे और लोग, जो महामारी के दौरान घर पर फंसे हुए हैं, उनके जीवन में कुछ आनंद भर सके.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

ये भी पढ़ें- Shilpa Shetty ने कुछ इस अंदाज में मनाया 46वां बर्थडे, देखें फोटोज

सीरियल की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद करण कुंद्रा ने इस कोविड -19 महामारी में लोगों की मदद करने के लिए उदय फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया. उन्होंने वेलनेस किट, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और यहां तक कि कोविड -19 से संबंधित दवाओं के साथ लोगों की मदद की.

अनुपमा पर फूटेगा काव्या का गुस्सा, घरवालों के सामने करेगी वनराज की बेइज्जती

Star Plus के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी दिलचस्प होती जा रही है. जहां काव्या और वनराज की शादी हो गई है तो वहीं अनुपमा मौत के मुंह से लौटकर वापस घर लौट चुकी है. वहीं आने वाले एपिसोड में सीरियल की कहानी में नया मोड़ आने वाला है, जिसके चलते काव्या की नई साजिशें और अनुपमा की जिंदगी की नई शुरुआत होते हुए नजर आएगी. आइए आपको बताते क्या होगी शो की नई कहानी…

अनुपमा होगी ठीक

अब तक आपने देखा कि वनराज की पत्नी बनने के बावजूद काव्या की जिंदगी में चैन नही हैं. जहां अनुपमा के लिए वनराज अपनी सुहागरात छोड़ चला गया था तो वहीं अनुपमा के लिए वह ब्लड डोनेट करता हुआ भी नजर आया था, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

अनुपमा का हाथ थामेगा वनराज

अपकिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अफनी बीमारी की जंग जीत चुकी अनुपमा से डॉक्टर वनराज (Sudhanshu Pandey) किसी भी तरह से मेंटल स्ट्रेस से दूर रखने के लिए कहेंगे. वहीं वनराज भी पूरी कोशिश करेगा कि वह उसे किसी भी तरह का मेंटल स्ट्रेस देने से बचेगा. इसी बीच अनुपमा अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हुए नजर आएगी. जहां  अचानक अनुपमा (Rupali Ganguly) चेयर से गिर जाएगी लेकिन वनराज (Sudhanshu Pandey) उसे चोट लगने से बचा लेगा.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद पति रोहनप्रीत ने सेलिब्रेट किया Neha Kakkar का Birthday, दिए ढेरों गिफ्ट

काव्या करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa Fanpage (@anupamaafp_)

वनराज और अनुपमा को करीब देखकर काव्या गुस्सा हो जाएगी और अनुपमा और बाकी घरवालों के सामने हनीमून का जिक्र करते हुए कहेगी कि हम जल्द ही अपने हनीमून पर जाएंगे क्योंकि यहां रिसॉर्ट में हमें प्राइवेसी नहीं मिल रही है. वहीं इस बात को सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और हनीमून पर जाने से मना कर देगा. दूसरी ओर बा भी काव्या को अपनी हद में रहने के लिए कहेंगी कि अगर उसे थोड़ा शर्म और लिहाज है तो वो वनराज के बच्चों के सामने तो हनीमून की बात ना करें. बा को जवाब देते हुए काव्या कहेगी कि आपका बेटा ही बेशर्म है.

डौक्टर अद्वैत की होगी विदाई

हाल ही में सीरियल अनुपमा में डौक्टर अद्वैत के रोल में नजर आ रहे अपूर्वा अग्निहोत्री ने भी अब शो को अलविदा कह दिया है. दरअसल, डौक्टर अद्वैत का किरदार अब खत्म होने वाला है, जिसके चलते अपूर्वा अग्निहोत्री ने सोशलमीडिया के जरिए शो की कास्ट को शुक्रिया कहते हुए अलविदा कहा है.

ये भी पढ़ें- काव्या को छोड़ अनुपमा की जान बचाने के लिए तैयार हुआ वनराज, क्या बच जाएगी जान

काव्या को छोड़ अनुपमा की जान बचाने के लिए तैयार हुआ वनराज, क्या बच जाएगी जान

सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. जहां मेकर्स शो की कहानी में नए-नए ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं शो की टीआरपी में भी एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. दूसरी तरफ शो की कहानी में अनुपमा जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं तो वहीं काव्या की वनराज को पाने की कोशिशे तेज हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे..

सुहागरात की तैयारियां करती है काव्या

अब तक आपने देखा कि वनराज औऱ काव्या की शादी हो जाती हैं, जिसके बाद काव्या अनुपमा को ताने मारती हुई नजर आती है. हालांकि अनुपमा उसे करारा जवाब देती है. इसी बीच वनराज काव्या को वार्निंग देता है कि आज के बाद वह उसके परिवार के साथ ऐसा बर्ताव ना करे वरना बेहद बुरा होगा, जिसके बाद काव्या उसे मनाने की कोशिश करती है और अपनी सुहागरात की तैयारियां करती हैं. लेकिन इसी दौरान अनुपमा बेहोश हो जाती है और वनराज और पूरा शाह परिवार उसे अस्पताल ले जाता है.

ये भी पढ़ें- काव्या को शादी का गिफ्ट देगी अनुपमा तो वनराज को देगी ये ताना

अनुपमा को खून देता है वनराज

अस्पताल पहुंचने के बाद डौक्टर अद्वैत बताता है कि अनुपमा को खून की जरुरत है, जिसके बाद वनराज उसे अपना खून देता है. दूसरी तरफ काव्या अपनी पहली रसोई बनाती है और बा बापूजी को खिलाने की कोशिश करती है. लेकिन कोई उसकी तरफ नहीं होता, जिसके कारण काव्या एक बार फिर भड़क जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या का गृहप्रवेश नहीं करेगी बा तो परिवार छोड़ेगा वनराज का साथ

खतरे में पड़ी अनुपमा की जान

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सर्जरी के बाद भी अनुपमा की हालत में कोई सुधार नहीं आता. वहीं अचानक अनुपमा की हालत खराब होने लगेगी, जिसके कारण वनराज और समर परेशान और टूटते नजर आएंगे. इसी बीच अनुपमा की धड़कने रुक जाएंगी. अब देखना होगा कि जिंदगी की नई शुरुआत से पहले क्या अनुपमा अपनी जिंदगी हार जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें