रेप के आरोप लगने के बाद Pearl V Puri ने शेयर किया पहला पोस्ट, हुए इमोशनल

बीते दिनों टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को सुर्खियों में छा गए थे. दरअसल, एक नाबालिग से रेप के आरोप में POCSO अधिनियम के तहत मुंबई पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार किया था. हालांकि सोशलमीडिया पर फैंस का सपोर्ट देखने को मिला था, जिसके बाद अब जमानत मिलने के बाद एक्टर पर्ल वी पुरी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. साथ ही अपने फैंस को शुक्रिया भी कहा है. आइए आपको दिखाते हैं पर्ल वी पुरी का पोस्ट….

पोस्ट में लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri)

पर्ल वी पुरी ने सोशलमीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि ‘लोगों को परखने का जीवन का अपना तरीका है! मैंने कुछ महीने पहले अपनी नानी को खो दिया था. फिर उसके 17 दिन बाद मैंने अपने पिता को खो दिया. वहीं इसके बाद मेरी मां को कैंसर हो गया और फिर ये आरोप मुझ पर लग गया. बीते कुछ हफ्ते मेरे लिए एक बुरे सपने की तरह थे. मुझे रातों-रात एक अपराधी की तरह महसूस कराया गया. यह सब मेरी मां के कैंसर के इलाज के बीच हुआ. जिसने मेरी सुरक्षा की भावना को चकनाचूर कर दिया, जिससे मैं हेल्पलेस महसूस कर रहा था. मैं अभी भी सदमे में हूं. ..लेकिन मुझे लगा कि यह मेरे दोस्तों, फैंस और शुभचिंतकों तक पहुंचने का समय है, जिन्होंने मुझे अपना प्यार, सपोर्ट और मेरे बारे में चिंता की. मुझ पर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद और मैं #सत्यमेवजयते में विश्वास रखता हूं. मुझे मेरे देश के कानून और न्यायपालिका पर भरोसा है.”

ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग का शिकार हुई Barrister Babu की बड़ी बोंदिता, सपोर्ट में आया अनिरुद्ध

इन सेलेब्स ने किया था सपोर्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri)

पर्ल वी पुरी की गिरफ्तारी के बाद इंडस्ट्री के कई लोग उनके सपोर्ट में आए, जिनमें  एकता कपूर, निया शर्मा, एली गोनी, सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना, दिव्या खोसला कुमार सहित कई हस्तियां शामिल है. वहीं इस मामले में नाबालिग की मां भी एक्टर के सपोर्ट में खड़ी नजर आईं.

बता दें, एकता कपूर और दिव्या खोसला कुमार ने इस मामले से जुड़ी कई जानकारियां फैंस को दी थी. वहीं वह एक्टर पर्ल की पूरी मदद करते हुए नजर आईं थीं.

ट्रोलिंग का शिकार हुई Barrister Babu की बड़ी बोंदिता, सपोर्ट में आया अनिरुद्ध

कलर्स टीवी के सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ (Barrister Babu) की छोटी बोंदिता का सफर पिछले दिनों खत्म हो गया है. हालांकि बड़ी बोंदिता का भी चुनाव किया जा चुका है. लेकिन फैंस को बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू का शो में होना पसंद नहीं आ रहा है, जिसके चलते एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. वहीं अब इस मामले में सीरियल के लीड एक्टर प्रविश्ट मिश्रा यानी अनिरुद्ध सपोर्ट के लिए सामने आए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

नए प्रोमो के चलते ट्रोल हुईं बड़ी बोंदिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pravisht Mishra (@pravisht_m)

दऱअसल, सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ में जल्द ही 8 साल लंबा लीप आने वाला है, जिसमें बड़ी बोंदिता दिखाई देंगी वहीं इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है. फैंस का मानना है कि अंचल साहू की जगह औरा भटनागर को ही बोंदिता को किरदार निभाना चाहिए. इसी बीच टीवी सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ के अनिरुद्ध यानी प्रविष्ठ मिश्रा (Pravisht Mishra) अंचल साहू के सपोर्ट में खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu की छोटी बोंदिता का सफर हुआ खत्म, फेयरवेल पार्टी में इमोशनल हुआ अनिरुद्ध

अनिरुद्ध ने दिया साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bani (@kal_me_gretel)

सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ का प्रोमो शेयर करते हुए प्रविष्ठ मिश्रा आंचल साहू के बारे में लिखा, ‘इस शो की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है. हम सब इस शो को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि बदलाव होने पर भी फैंस इस शो को उतना ही प्यार देंगे. मैंने प्रोमो में आ रहे कुछ कमेंट देखे हैं. हमारी टीम आपकी भावनाओं की कद्र करती है. एक कलाकार होने के नाते औरा भटनागर कमाल की चाइल्ड एक्ट्रेस हैं. आप सभी ने छोटी बोंदिता को बहुत प्यार दिया है. आप सभी लोगों से ज्यादा मैं उस बच्ची से प्यार करता हूं लेकिन हमें कहानी आगे बढ़ानी ही होगी. आपको बड़ी बोंदिता को भी एक मौका देना होगा. मैं अंचल साहू का स्वागत कपना चाहता हूं. अब से अंचल साहू भी सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ के परिवार का हिस्सा है. मैं अनुरोध करता हूं कि अंचल साहू को लेकर फैंस किसी तरह की कोई नकारात्म खबर न फैलाएं. मेरी तरफ से आप सभी को ढ़ेर सारा प्यार…. देखते रहिए सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’….’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by unique_girl❤ (@colours_tvfan_girl)


बता दें, सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ में लीप से पहले बोंदिता (Aurra Bhatnagar) और अनिरुद्ध (Pravisht Mishra) हमेशा के लिए जुदा हो जाएंगे, जिसके कारण जहां बोंदिता विदेश चली जाएगी तो वहीं अनिरुद्ध बोंदिता से नफरत करने लगेगा. अब देखना है कि लीप के बाद की कहानी क्या फैंस को पसंद आती है.

ये भी पढ़ें- ‘काव्या’ से मिलने पहुंचे औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty, Anupamaa के साथ भी दिए पोज

‘काव्या’ से मिलने पहुंचे औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty, Anupamaa के साथ भी दिए पोज

टीवी शो अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां शो की टीआरपी पहले नंबर पर है तो वहीं सेट पर गुटबाजी की खबरों को लेकर सीरियल सुर्खियों में छाया हुआ है. वहीं लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो वनराज और काव्या की शादी के बाद सीरियल की कहानी में फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच सीरियल के सेट पर काव्या यानी मदालसा शर्मा के औफस्क्रीन ससुर यानी बौलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

मदालसा को मिला सरप्राइज

सीरियल अनुपमा में काव्या से जहां उनके सास ससुर नाराज हैं तो वहीं रियल लाइफ में मदालसा के सास ससुर उनसे बेहद प्यार करते हैं, जिसके चलते सीरियल के सेट पर मदालसा शर्मा के औफस्क्रीन सुसर मिथुन चक्रवर्ती ने सरप्राइज दिया. दरअसल, हाल ही में, मदालसा शर्मा उर्फ काव्या को अनुपमा के सेट पर उनके ससुर और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अचानक पहुंचे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

अनुपमा संग फोटो की शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

अनुपमा के प्रोडक्शन हाउस ने सोशलमीडिया पर शो की टीम के साथ मिथुन चक्रवर्ती की एक फोटो शेयर की है. वहीं शो की दूसरी कास्ट यानी रुपाली गांगुली और दूसरे कास्ट मेंबर्स के साथ खींची गई फोटोज भी सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हैं.

बता दें, कुछ दिनों पहले काव्या यानी मदालसा शर्मा की मां शीला देवी और उनके औफस्क्रीन पति मिमोह चक्रवर्ती भी अनुपमा के सेट पर पहुंचे थे, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वहीं मिमोह शो की दूसरी कास्ट संग मस्ती करते हुए भी नजर आए. वहीं सीरियल की बात करें तो फैमिली ड्रामा के चलते अनुपमा की लाइफ में कई परेशानियां आने वाली है, जिसका कारण काव्या होगी.

ये भी पढे़ं- दुल्हन बनीं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ फेम सना सैय्यद, व्हाइट लहंगे में दिखा प्रिसेंस लुक

दुल्हन बनीं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ फेम सना सैय्यद, व्हाइट लहंगे में दिखा प्रिसेंस लुक

स्टार प्लस के सीरियल ‘दिव्य दृष्टि’ (Divya Drishti) एक्ट्रेस सना सैय्यद (Sana Sayyad) ने बीते दिन 25 जून को बॉयफ्रेंड ईमाद शम्सी (Imaad Shamsi) के साथ निकाह किया, जिसके फोटोज सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां सना के दोस्त शादी में जमकर मस्ती करते नजर आए तो वहीं दुल्हन बनी सना भी पति ईमाद संग पार्टी का मजा लेती नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं सना सैय्यद की शादी से जुड़ी खास यादों की झलक…

दुल्हन बनीं सना सैय्यद

‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ (Lockdown Ki Love Story) एक्ट्रेस सना सैय्यद और ईमाद शम्सी के निकाह की फोटोज की बात करें तो दुल्हन के लिबाज में सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गोल्डन और बेज कलर के लहंगे में जहां सना जलवे बिखेर रही थीं. तो वहीं उनके दुल्हे राजा ईमाद शम्सी आयवरी कलर की शेरवानी में सना को टक्कर देते नजर आ रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Drishti 💞 (@cutie_sana_sayyad)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

दोस्त हुए निकाह में शामिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aly’s Creations (@lovlyy.aly)

सना सैय्यद के निकाह में सेलेब्स भी नजर आए. जहां उनके टीवी शो ‘दिव्य दृष्टि’ को-स्टार रह चुके एक्टर अध्विक महाजन अपनी वाइफ संग शामिल हुए तो वहीं इसी सीरियल से जुड़े कुछ और सितारे भी शादी में जमकर मस्ती करते नजर आए. साथ ही सना भी दोस्तों संग जमकर ठुमके लगाती दिखीं.

 शादी के फोटोज पर फिदा हुए फैंस

एक्ट्रेस सना सैय्यद और ईमाद शम्सी के निकाह की फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जहां फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. तो वहीं रोमांटिक अंदाज में नजर आईं सना सय्यद की अदाओं को देख फैंस उनके कायल हो गए हैं.

बिदा होते हुए कुछ यूं था अंदाज

बिदाई के दौरान जहां इमोशनल होते हुए नजर आती हैं तो वहीं एक्ट्रेस सना सैय्यद खुशनुमा माहौल में नजर आईं. हंसते हुए वह अपने घर से बिदा हुईं, जिसे देख फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu की छोटी बोंदिता का सफर हुआ खत्म, फेयरवेल पार्टी में इमोशनल हुआ अनिरुद्ध

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aly’s Creations (@lovlyy.aly)

बता दें, एक्ट्रेस सना सैय्यद और ईमाद शम्सी साथ पढ़ाई कर चुके हैं, जिसके बाद कुछ ही साल पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया.

Barrister Babu की छोटी बोंदिता का सफर हुआ खत्म, फेयरवेल पार्टी में इमोशनल हुआ अनिरुद्ध

 कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके चलते छोटी बोंदिता यानी औरा भटनागर का सफर खत्म होने वाला है. इसी बीच सीरियल की कास्ट संग औरा भटनागर का सेट पर आखिरी दिन सेलिब्रेट किया गया है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई है. वहीं शो के लीड एक्टर भी इस दौरान इमोशनल होते हुए नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं छोटी बोंदिता की फेयरवेल पार्ट की फोटोज…

टीम ने ऐसे दिया फेयरवेल

दरअसल, सीरियल बैरिस्टर बाबू की टीम ने औरा भटनागर के लिए एक छोटी सी फेयरवेल पार्टी रखी थी. इस दौरान उन्होने केक भी काटा. वहां फेयरवेल के दौरान सीरियल की पूरी टीम ने तालियों के साथ औरा भटनागर को फेयरवेल दिया है, जिसकी वीडियो खुद एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की है.

फेयरवेल में रो पड़े लीड एक्टर

छोटी बोंदिया यानी औरा भटनागर के फेयरवेल का जश्न जहां बेहद शानदार था तो वहीं सीरियल के लीड एक्टर प्रविष्ठ मिश्रा यानी अनिरुद्ध (Pravisht Mishra) इमोशनल होते हुए नजर आए, जिसकी फोटोज देखकर फैंस भी मायूस नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🤍 | Nidhi (@theaniditiann)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

वायरल हुए फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANIDITA _143 (@anidita_143)

औरा भटनागर के फेयरवेल की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं औरा भटनागर के सीरियल से बिदाई की खबर सुनकर फैंस भी काफी दुखी हो गए है. हालांकि इस सेलिब्रेशन में बड़ी बोंदिता को देखकर कुछ फैंस खुश हुए हैं. क्योंकि उन्हें आने वाले सीरियल की कहानी में मजेदार ट्विस्ट का इंतजार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें, सीरियल बैरिस्टर बाबू में जल्द ही 8 साल लंबा लीप आएगा, जिसका प्रोमो हाल ही में शो के मेकर्स ने रिलीज किया था, जिसमें लीप के बाद बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू जहां लंदन से पढ़ाई करके वापस आएगी तो वहीं अनिरुद्ध बोंदिता से नफरत करेगा.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया था. वहीं अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड भी खूब धमाकेदार होने वाला है. दरअसल, काव्या, अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करती नजर आने वाली है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं काव्या का नया प्लान…

अनुपमा से पैर दबवाएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

अपकमिंग एपिसोड में काव्या, अनुपमा से बदला लेती हुई नजर आएगी. दरअसल, काव्या अनुपमा को नीचा दिखाने के लिए उससे अपने पैर पर मलहम और दबाने के लिए कहेगी. हालांकि अनुपमा, काव्या के पैर दबाएगी. लेकिन काव्या चुपके से उसकी एक फोटो खींच लेगी. वहीं अनुपमा भी करारा जवाब देते हुए कहेगी कि अब उसे किसी चीज की जरुरत नही है. उसके पास पैर दबाते हुए फोटो है, जिससे उसका सारा दर्द भाग जाएगा.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

अनुपमा को चिढ़ाने का काम करती है काव्या

अब तक आपने देखा कि वट-सावित्री की पूजा के लिए शाह परिवार और काव्या (Madalsha Sharma) काफी एक्साइटेड है. इसी के साथ वह पूरी परिवार के सामने अनुपमा को ताना मारने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. दरअसल, काव्या, अनुपमा से वट-सावित्री की बात करके उसे जलाते हुए नजर आती है. हालांकि अनुपमा ही काव्या की पूजा में होने वाले अपशकुन को रोकने में मदद करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

वनराज करेगा अनुपमा को याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

दूसरी ओर वनराज, अनुपमा की तरफ खींचा चला जा रहा है. काव्या के बर्ताव को देखकर वह बार-बार अनुपमा के साथ उसकी पुरानी बाते याद करता हुआ नजर आता है, जिसके चलते काव्या और वनराज के बीच कई बार झगड़ा भी देखने को मिलता है. वहीं अनुपमा के बच्चे काव्या को हिदायत देते नजर आते हैं. दरअसल, वट-सावित्री की पूजा से पहले काव्या अनुपमा के बच्चों पर उनकी छोटी मां होने के चलते अपना हुकूम चलाने की कोशिश करती है. लेकिन काव्या की बातों को सुनकर तोषु, समर, किंजल और पाखी हंसते हैं, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है. इसी के साथ पाखी और समर काव्या से कहेंगे कि वो वनराज के साथ कम आवाज में लड़ा करें क्योंकि आवाज पूरे घर को सुनाई देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

औफस्क्रीन हो या औनस्क्रीन स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में है. हालांकि शो के मेकर्स पूरा जोर लगा रहे हैं कि अनुपमा की टीआरपी कम ना हो, जिसके चलते सीरियल की कहानी में जबरदस्त मोड़ आने वाला है. दरअसल, मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें किंजल, अनुपमा के खिलाफ होती हुई नजर आने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो…

काव्या ने चली नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

सीरियल अनुपमा में काव्या, अनुपमा के खिलाफ घर वालों को करने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. वहीं आने वाले एपिसोड में काव्या का ये दांव पूरा होने वाला है. दरअसल, मेकर्स के रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा रसोई का सारा खाना बनाकर किंजल को केवल रोटी बनाने के लिए कहती है. वहीं काव्या किंजल को भड़काती है कि शाह हाउस को दूसरी अनुपमा मिल गई है, जिसके चलते आने वाले एपिसोड में शाह हाउस में हंगामा देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढे़ं- ‘अनुपमा’ से Cold War की खबरों पर Sudhanshu Pandey ने कही ये बात

वनराज की होगी अनुपमा पर नजर

अपकमिंग एपिसोड में आपको काव्या की जलन देखने को मिलेगी. दरअसल, शो में वट सावित्री के व्रत की पूजा होगी, जिसमें पहली बार काव्या भी हिस्सा लेती नजर आएगी. वहीं वनराज भी इस पूजा में नजर आएगा. हालांकि उसकी नजर काव्या पर नहीं बल्कि अनुपमा पर होगी, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवे आसमान पर होगा.

बता दें, इन दिनों शो में नई एंट्री हुई है, जिसके चलते घर में बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं इसके चलते काव्या अनुपमा से बदला लेने का भी प्लान करती नजर आ रही है, जिसकी शुरुआत उसने किंजल को अपने जाल में फंसाकर की है. अब देखना है कि क्या अनुपमा और किंजल के बीच फूट डलेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

‘अनुपमा’ से Cold War की खबरों पर Sudhanshu Pandey ने कही ये बात

 सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में जहां धमाकेदार ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. तो वहीं बीते दिनों अनुपमा के सेट पर कोल्ड वौर की खबरों ने फैंस को बैचेन कर दिया है. हालांकि शो के कलाकारों ने इसे अफवाह बताया है. लेकिन हाल ही में वनराज के रोल में नजर आ रहे एक्टर सुधांशू पांडे ने इस मामले में अपनी बात सामने रखी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

कोल्ड की खबरों से शो आया सुर्खियों में

पिछले दिनों खबरें थी कि शो के लीड कलाकार रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के बीच जमकर कोल्ड वॉर चल रही है, जिसके चलते शो की स्टारकास्ट दो गुटों में बंट चुकी है. दरअसल, मामले ने तब तूल पकड़ा जब सुधांशु पांडे ने एक पोस्ट में बाकी सभी लोगों को टैग करके रूपाली को नजरअंदाज किया. हालांकि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भी एक पोस्ट शेयर करके लिखा था कि जिसे जो सोचना है सोचे…हर बात की सफाई नहीं दी जा सकती है. वहीं अब सुधांशू पांडे में इस मामले में बाते साफ की हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

बताई पूरी वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

हाल ही में इस मामले में एक इंटरव्यू देते हुए सुधांशु पांडे ने कहा है, ‘ये काफी छोटी बातें हैं…और किसी को टैग ना करके किसी को अपने करियर में क्या फायदा होगा? ये बात लाजमी है कि फोटो से जुड़े लोगों को टैग किया जाता है और कई बार तो मैं सोशल मीडिया से दूसरे की ही पोस्ट उठाता हूं और कॉपी पेस्ट कर देता हूं. जब ये शो शुरु हुआ था तो मैंने और रूपाली ने साथ में कई वीडियो शेयर किए थे क्योंकि शो में हम शादीशुदा थे. लेकिन अब शो में मैंने काव्या से शादी कर ली है तो ये भी लाजमी है कि अब हम साथ में ही वीडियो डालेंगे.’

सेट पर होती है बहस

इंटरव्यू के दौरान सुधांशु ने ये बात कबूली है कि अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर कई बार उनकी और रूपाली गांगुली के बीच बहस हुई है. हालांकि इस पर उनका कहना है कि, ‘दो कलाकारों के बीच ये कॉमन बात है. ये नॉर्मल है कि दो लोग एक बात पर ना सहमत हो. नाराज होते हैं हम लेकिन बात जल्द ही खत्म भी हो जाती है. ऐसा तो घर में भी होता है ना.’

ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो काव्या और अनुपमा के बीच तकरार की सिलसिला जारी है, जिसके चलते काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि अनुपमा को वनराज की जिंदगी और शाह हाउस से कैसे बाहर किया जा सके.

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा की Wedding Photos हुई वायरल

कुछ लोग सच्चे प्यार को पाने के लिए हमेशा इंतजार करते हैं, लेकिन ‘‘कुंडली भाग्य’’ और ‘‘छोटी सरदारिनी’’जैसे कई सफलतम टीवी सीरियल की अभिनेत्री ईशा आनंद शर्मा कामदेव से प्रभावित हो गईं और उन्होंने अपनी आत्मा अपने मित्र तथा एअर इंडिया इंटरनेशन में कैप्टन के रूप में कार्यरत कैप्टन वासदेव सिंह जसरोटिया को दे दिया.

दोनों ने चट मंगनी पट व्याह की तर्ज पर 2 फरवरी, 2021 को कोर्ट में जाकर शादी के बंधन में बंध गए थे. फिर 2 मई को राजस्थान में 50 लोगों की मौजूदगी में सभी रीतिरिवाजों संग शादी की. इस अवसर पर दूल्हा और दुल्हन ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रस्में निभाईं.

isha

‘कोरोना’ के चलते हालात अच्छे नही थे,इसलिए ईशा आनंद शर्मा और वासदेव सिंह जरोटिया ने शादी के बहुत बड़े समारोह का आयोजन कर जश्न नही मनाया. मेहमानों का परीक्षण करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, स्वच्छता बनाए रखने, मास्क पहनने आदि से हर संभव सावधानी बरती थी. अनुष्ठानों ने दूल्हा और दुल्हन को सभी परंपराओं के साथ एक अत्यंत शुद्ध पवित्र संबंध में बांध दिया.

isha-1

ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

isha-2

ईशा आनंद शर्मा अब श्रीमती जसरोटिया कहती हैं-‘‘वासदेव जम्मू से हैं.  हम एक आम दोस्त के माध्यम से ढाई वर्ष पहले मिले थे. लगभग डेढ़ वर्ष बाद हम अच्छे दोस्त बन गए. जैसा कि यह लगता है,मैं एक भाग्यशाली लड़की हूं.  वह एक महान व्यक्ति है, जो कुछ भी मैं कभी भी मांग सकती थी. तो हमने शादी का फैसला कर लिया,पर कोरोना की वजह से हम बड़ा आयोजन नहीं कर पाए. ‘‘

isha-3

ईशा आनंद शर्मा ने अब तक अपनी शादी को गुप्त ही रखा था. लेकिन अब इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

बीते दिनों कोरोना में कई सितारों ने शादी करने का फैसला लिया. वहीं अब इस लिस्ट में एक और स्टार का नाम शामिल होने जा रहा है. दरअसल, सीरियल दिव्य दृष्टि स्टार सना सैयद भी जल्द ही शादी करने वाली हैं. वहीं उनकी शादी की रस्में भी शुरु हो चुकी हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सना सैयद की हल्दी सेरेमनी की फोटोज…

शादी की रस्में हुईं शुरु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @adhvik_myinspiration

दिव्य दृष्टि स्टार सना सैयद की शादी की रस्मों शुरु हो चुकी हैं. वहीं इस खास मौके पर उनके औनस्क्रीन को स्टार्स ने भी महफिल में चार चांद लगाए. , जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं. वहीं फैंस उन्हें बधाइयां देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Thakur (@sana_x_heart)

ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by “JOGI” Adhvik (@adhvik_official)

पीले रंग में दिखीं सना सैयद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Wedding (@wedmeinspire)

हल्दी की रस्म के दौरान सना सैयद (Sana Sayyad) पीले रंग में नजर आईं. इस दौरान सना सैयद ने पीले रंग का सूट और मैचिंग फूलों से बना दुपट्टा सिर पर ओढ़ा. वहीं उनके होने वाले पति भी मैचिंग लुक में नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Thakur (@sana_x_heart)

स्टार्स आए नजर

सना सैयद की हल्दी में सीरियल दिव्य दृष्टि के कई स्टार भी पहुंचे, जिसमें आद्विक महाजन और उनकी रियल वाइफ भी शामिल हैं. वहीं इस रस्म में सभी सितारों ने जमकर मस्ती भी की, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सना सैयद की हल्दी की रस्म की फोटोज देखने के बाद फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.

बता दें, सना सैयद (Sana Sayyad) के होने वाले पति इमाद शम्सी (Imaad Shamsi) एक बिजनेसमैन हैं. दोनों एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं औक एक दूसरे को  जानते थे. हालांकि बीते साल से ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जिसके बाद इस कपल ने शादी का फैसला किया है.

ये भी पढें- Sudhanshu Pandey के साथ अनबन की खबरों पर Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये रिएक्शन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें