Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम करण मेहरा और उनकी वाइफ निशा रावल की लड़ाई पिछले दिनों सुर्खियों में रही, जिसके बाद निशा रावल ने करण मेहरा के बिना बेटे काविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया. हालांकि करण मेहरा ने सोशलमीडिया पर बेटे के लिए एक पोस्ट भी किया. हालांकि अब भी करण मेहरा बेटे से दूर हैं, लेकिन निशा मेहरा बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी खुशी देखने लायक है.

बेटे के साथ शेयर की फोटोज

शादीशुदा जिंदगी में आए तूफान के असर से बेटे काविश को बचाने के लिए निशा रावल  (Nisha Rawal) काफी कोशिशे कर रही हैं, जिसका अंदाजा इन फोटोज से लगाया जा सकता है. दरअसल, हाल ही में निशा बेटे को लेकर बाहर घूमने गई थी और इस दौरान वह बेटे संग वक्त बिताती हुई नजर आईं.

ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

बेटे कविश के संग मस्ती करती दिखीं निशा रावल

निशा रावल (Nisha Rawal) ने हाल ही में सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेटे काविश के साथ कॉफी डेट पर नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की और खूब फोटोज क्लिक करवाईं, जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

निशा रावल के चेहरे पर आई हंसी

फोटोज की बात करें तो निजी जिंदगी में मची उथल-पुथल के बाद निशा रावल के चेहरे पर महीनों बाद हंसी देखने को मिली. वहीं बेटे का साथ पाकर निशा रावल हर गम भूल जाती हैं, जो फोटो में साफ देखकर लग रहा है.


ये भी पढ़ें- Karan Mehra के बिना Nisha Rawal ने धूमधाम से मनाया बेटे Kavish का बर्थडे, फोटोज वायरल

बता दें, बीते दिनों निशा रावल ने एक्टर करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया था, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था. हालांकि जमानत मिलने के बाद करण मेहरा ने अपना पक्ष सामने रखते हुए निशा और उनके भाई में पर मारपीट का आरोप लगाया था. लेकिन निशा रावल ने भी इसका जवाब दिया था.

दुल्हन को शादी के जोड़े में देख रोने लगे थे ‘पांड्या स्टोर’ फेम एक्टर, पढ़ें खबर

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) फैंस के दिल में जगह बना रहा है. वहीं सीरियल के सितारे भी इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच  ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) एक्टर अक्षय खरोड़िया (Akshay Kharodia) की शादी की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं इस शादी से जुड़े कुछ किस्से भी फैंस को पसंद आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्टर अक्षय खरोड़िया की शादी की फोटोज…

 देहरादून में हुई शादी

टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) में नजर आ रहे ऐक्टर अक्षय खरोड़िया (Akshay Kharodia ties knot) ने गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेठा (Divya Punetha) से 19 जून को देहरादून में शादी की है. हालांकि कोरोना के कारण शादी में केवल 10 परिवार के लोग ही शामिल हुए. वहीं फैंस ने एक्टर को बधाई देने के लिए सोशलमीडिया पर कई फोटोज और वीडियो का कोलाज बनाकर फोटोज वायरल कर दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने पहली बार शेयर की बेटे की फोटो, अनायरा संग आए नजर

दुल्हन को शादी के जोड़े में देखकर इमोशनल हुए एक्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivi (@_pandya_store_8_fp)

शादी की वायरल फोटोज के बीच एक इंटरव्यू में अक्षय खरोड़िया ने अपनी शादी के बारे में बताया कि अपने प्यार दिव्या को दुलहन के जोड़े में देखकर वह इमोशनल हो गए थे. वहीं शादी की बात करते हुए एक्टर ने बताया कि ‘शादी मेरी उम्मीदों से भी कहीं ज्यादा अच्छी तरह से हुई. मेरी और दिव्या की फैमिली ने खूब इंजॉय किया. हालांकि शादी में सिर्फ 10 ही लोग मौजूद थे, जिनमें 5 मेरी तरफ से और 5 दिव्या की तरफ से थे.

शादी के लिए किया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

कोरोना में शादी को लेकर अक्षय खरोड़िया ने बताया कि उन्होंने और दिव्या ने अपनी शादी में कुछ अलग और हटकर किया. दरअसल, अक्षय ने अपनी शादी के वचन खुद लिखे और एक-दूसरे से निभाने का वादा किया. वहीं शूटिंग से वक्त निकालने वाले एक्टर अक्षय ने बताया कि उन्हें शादी के लिए सिर्फ 7 दिनों की छुट्टी मिली है और शादी के तुरंत बाद ही वह अपने शो ‘पांड्या स्टोर’ की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. इसलिए उन्होंने अभी हनीमून का भी कोई प्लान नहीं बनाया है.

ये भी पढे़ं- अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

बता दें, पांड्या स्टोर में देव के रोल में नजर आ रहे एक्टर अक्षय खरोड़िया की रील लाइफ में भी शादी हो चुकी है, जिसके चलते सीरियल में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

कपिल शर्मा ने पहली बार शेयर की बेटे की फोटो, अनायरा संग आए नजर

टीवी के पौपुलर कौमीडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ के चलते कपिल शर्मा के फैंस उनसे सवाल पूछते हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर फैंस कपिल शर्मा से बेटी अनायरा की वीडियो या फोटोज शेयर करने के लिए कहते हैं वहीं बेटा होने के बाद अब फैंस कपिल शर्मा से बेटे की फोटो शेयर करने की बात कहते हुए नजर आए. इसी बीच कपिल ने फादर्स डे (Father’s Day) के मौके पर पर अपने दोनों बच्चों की फोटोज शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं कपिल शर्मा के बेटे की पहली फोटो…

बच्चों संग शेयर की फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

फैंस के कहने पर कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कपिल की गोद में उनके दोनों बच्चे अनायरा और त्रिशान बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कपिल शर्मा ने इस फोटो के साथ मजेदार कैप्शन भी शेयर करते हुए लिखा, ‘पब्लिक की पुरजोर मांग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ.

ये भी पढ़ें- Neena Gupta को बिन शादी के मां बनने पर Satish Kaushik से मिला था शादी का प्रपोजल, पढ़ें खबर

फैंस कर रहे हैं तारीफें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sweety Kapilian (@sweety_kapilian_)

अनायरा और त्रिशान की फोटो देखकर फैंस काफी तारीफें कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो तेजी से वायरल भी हो रही है. हालांकि इससे पहले कपिल शर्मा अपनी बेटी अनायरा की फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर शेयर करते रहे हैं, जिसे फैंस का प्यारा रिएक्शन मिला है. वहीं बेटे त्रिशान की पहली फोटो शेयर करने के बाद फैंस बेहद खुश हैं.

बता दें, कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ की शादी दिसंबर, 2018 में हुई थी. जिसके बाद दिसंबर, 2019 में दोनों की बेटी अनायरा ने जन्म लिया था. वहीं 1 फरवरी 2021 को कपिल शर्मा दूसरे बच्चे यानी त्रिशान शर्मा के पैरेंट्स बने हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी इस हफ्ते भी पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं मेकर्स टीआरपी ना गिरने देने के लिए सीरियल की कहानी में नए मोड़ ला रहे हैं. सीरियल की बात करें तो काव्या की मुसीबतें शादी के बाद बढ़ रही है. वहीं शाह परिवार उसकी जिंदगी में नई-नई परेशानियां ला रहे हैं. इसी बीच काव्या के नये प्लान के चलते घर में नई एंट्री देखने को मिली है, जिसके आने से शाह परिवार हैरान है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या ने की ये मांग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus fp (@fpstarplus)

अब तक आपने देखा कि काव्या घर और किचन संभालने के कारण परेशान है, जिसके बाद वह घर के लिए 24 घंटे शाह हाउस (Shah House) को संभालने वाली मेड की तलाश कर रही थी. हालांकि अनुपमा इस फैसले के खिलाफ थी लेकिन वो अपनी बात पर अड़ी हुई है. इसी बीच काव्या ने नई मेड की एंट्री भी करवा दी है.  अपकमिंग एपिसोड में शाह हाउस में एक धमाकेदार एंट्री होने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by serial (@all_serialshere)

ये भी पढे़ं- Anupamaa की ‘काव्या’ ने औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty को Birthday किया Wish

नई मेड की एंट्री से शाह परिवार परेशान

दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में काव्या शाह हाउस में एक मेड को लेकर आएगी, जिससे वह पूरे शाह हाउस पर कंट्रोल करने की कोशिश करेगी. वहीं काव्या के इस फैसले से परेशान अनुपमा और शाह परिवार मेड को देखकर खुश नहीं होगा क्योंकि वो चौबीसों घंटे उनके साथ ही रहेगी.

अनुपमा करेगी वनराज की मदद

दूसरी ओर अनुपमा अपना स्टूडियो खोलने के बाद बेहद खुश नजर आएगी. वहीं नौकरी के कारण परेशान वनराज को हताश ना होने की सलाह देती दिखेगी. और वनराज को खुश रहने के लिए कहेगी, जिसे काव्या देख लेगी और नई नौकरानी को अनुपमा पर नजर रखने के लिए कहती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

Barrister Babu के मेकर्स की तलाश हुई खत्म! ये एक्ट्रेस निभाएंगी यंग बोंदिता का रोल

बीते दिनों कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu) की नई बोंदिता को लेकर खबरें छाई हुई हैं. जहां सीरियल में लंबा लीप लेने की तैयारी की जा रही है तो वहीं नई बोंदिता के लिए मेकर्स की तलाश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच खबरे हैं कि एक्ट्रेस आंचल साहू को यंग बोंदिता के रोल के लिए अप्रोच किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इस एक्ट्रेस को मिला मौका

बीते 3 हफ्ते से सीरियल बैरिस्टर बाबू के मेकर्स नई बोंदिता के लिए एक्ट्रेस की तलाश किए जा रहे हैं. वहीं इस सिलसिले में कई एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं. इस बीच खबरे हैं कि एक्ट्रेस आंचल साहू ये रोल साइन कर सकती हैं. ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’, ‘बेगुसराय’, ‘लाजवंती’ और मेरी दुर्गा जैसे शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस आंचल साहू बोंदिता के रोल में अनिरुद्ध-बोंदिता की कहानी को आगे बढ़ाती नजर आएंगी. देखा जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchal Sahu Official (@anchalsahu339)

ये भी पढ़ें- Dipika Kakar का Sasural Simar Ka 2 से रातों रात कटा पत्ता! पढ़ें खबर

ये एक्ट्रेस कर चुकी हैं रोल के लिए मना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीते दिनों सीरिल्स के मेकर्स ने कई एक्ट्रेसेस को बड़ी बोंदिता का रोल औफर किया था, जिनमें कनिका मान (Kanika Mann) का नाम भी शामिल है. वहीं कहा जा रहा था कि उनके नाम को फाइनल कर लिया गया है. लेकिन बाद में कनिका मान ने इस शो को मना कर दिया. दूसरी तरफ इस रोल के लिए कनिका मान के अलावा अदा खान (Adaa Khan), अनुष्का सेन (Anushka Sen), अशनूर कौर और रीम शेख (Reem Sheikh) भी इस रोल को ठुकरा चुकी हैं.

छोटी बोंदिता का रोल भी ठुकरा चुकी हैं कई एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बड़ी बोंदिता से पहले छोटी बोंदिता के रोल के लिए भी कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे. हालांकि बाद में यह रोल एक्ट्रेस औरा भटनागर के हाथ लगा था. वहीं अब वह फैंस के दिल में जगह बना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की ‘काव्या’ ने औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty को Birthday किया Wish

Anupamaa की ‘काव्या’ ने औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty को Birthday किया Wish

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की काव्या यानी मदालसा शर्मा आए दिन अपनी नई वीडियो और फोटोज के कारण सुर्खियों में रहती हैं. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी फैंस के बीच चर्चा का कारण रहती हैं. इसी बीच काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने अपने औफस्क्रीन ससुर यानी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को बर्थडे विश किया है, जिसकी फोटो सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

ससुर जी को किया विश

लंबे समय तक दोस्त रहने के बाद 2018 में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से मदालसा शर्मा ने शादी की थी. वहीं मदालसा शर्मा ने दिग्गज अभिनेता मिथुन को उनके बर्थडे पर एक खास फोटो शेयर करके विश किया है. दरअसल,  एक्टर और पूर्व राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती 71 साल के हो गए हैं, जिसके चलते मदालसा शर्मा ने उनकी जवानी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘Happy Birthday!!!! हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.’

mithun

ये भी पढ़ें- शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

फैमिली संग वक्त बिताती हैं मदालसा

मदालसा शर्मा और उनके ससुर के बीच क्यूट बॉन्ड है. इतना ही नहीं मदालसा शर्मा उनका बहुत सम्मान करती है. मदालसा अपने सास और ससुर के साथ कई बार वेकेशन पर भी जाती हैं, जिसकी फोटोज वह सोशलमीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

अनुपमा के चलते बटोर रही हैं सुर्खियां

मदालसा शर्मा के सीरियल अनुपमा की बात करें तो इन दिनों वनराज से शादी करने के बाद काव्या को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब तक आपने देखा है कि काव्या नाइटी पहनकर बा और बापूजी के सामने आ जाती हैं, जिसके बाद अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में काव्या किचन का काम ना करने के कारण नौकर रखने की बात करती है. इस बीच अनुपमा उसे कहेगी कि जितना घर संभालना मुश्किल है उतना ही नौकर संभालना, जिसका जवाब  देते हुए कहेगी कि वह दिमाग वाली है वह सब संभाल लेगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

Karan Mehra के बिना Nisha Rawal ने धूमधाम से मनाया बेटे Kavish का बर्थडे, फोटोज वायरल

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर फफउफफकरण मेहरा और निशा रावल के बीच हुई लड़ाई सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं इस मामले में उनके बेटे काविश की कस्टडी का भी कई बार जिक्र किया गया है. इस बीच काविश मेहरा का बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिला, जिसका फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस दौरान करण मेहरा इस पार्टी में शामिल नहीं नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं पार्टी की इनसाइट फोटोज…

करण मेहरा को नहीं मिला पार्टी का न्योता

nisha

हाल ही में काविश का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए निशा रावल ने पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त हिस्सा बने थे. हालांकि इस पार्टी में करण मेहरा नजर नही आए, जिनका सबूत ये वायरल फोटोज हैं. लेकिन करण मेहरा ने बेटे के लिए गिफ्ट और केक भिजवा दिया था.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

कुछ यूं मनाया बेटे का बर्थडे

kavish

निशा रावल ने धूमधाम से अपने बेटे काविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया. फोटोज की बात करें तो काविश ने मां निशा रावल के साथ मिलकर अपने बर्थडे का केक काटा और इस दौरान रोहित वर्मा, करणवीर ग्रोवर और बाकी दोस्त उनकी खुशी में शामिल हुए. दूसरी तरफ अपने बर्थडे थीम को देखकर काविश बेहद खुश नजर आए.

करण मेहरा ने किया विश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

बेट काविश की बर्थडे पार्टी पर जहां करण मेहरा नहीं दिखे. तो वहीं सोशलमीडिया के जरिए करण मेहरा ने बेटे को विश किया. वहीं एक फोटो शेयर की, जिसमें केक और गिफ्ट साफ नजर आ रहा था.

पुरानी वीडियो हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivam Verma (@shivamcool.784)

जहां इस बार के बर्थडे सेलिब्रेशन में करण मेहरा बेटे काविश से अलग थे तो वहीं सोशल मीडिया पर उनके पुराने बर्थडे की फोटोज और वीडियो छाई हुई थी. फैंस भी काविश को बर्थडे विश करते नजर आ रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @karankavishlover_

ये भी पढ़ें- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

बता दें, पिछले दिनों निशा रावल ने एक्टर करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते नजर आए थे. वहीं इस दौरान बेटे की कस्टडी को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे.

शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज और काव्या की शादी हो चुकी है. हालांकि शाह परिवार इस शादी से खुश नही हैं. लेकिन फिर भी वह बेटे वनराज के लिए काव्या को शाह हाउस में रखने के लिए मान गए हैं. इस बीच आने वाले एपिसोड में शाह फैमिली काव्या का बुरा हाल करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसका अंदाजा अनुपमा के नए प्रोमो में देखा जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं प्रोमों क्या हुआ है काव्या का हाल…

काव्या का होगा बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब तक आपने देखा कि वनराज से शादी के बाद काव्या (Madalsha Sharma) शाह परिवार के हर सदस्य के दिल में जगह बनाने की कोशिश में जुटी हुई, जिसके चलते आने वाले एपिसोड में कई पापड़ बेलने पड़ने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें बा-बापूजी, काव्या को किचन की जिम्मेदारी देते नजर आएंगे. वहीं इस दौरान काव्या का हाल देखने लायक होगा. दूसरी तरफ काव्या की बुरी हालत देख अनुपमा (Rupali Ganguly) अपने किचन में काव्या की टांग खिंचाई करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

अनुपमा के जज्बे की तारीफ करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twisha Salecha (@anagha_fp)

काव्या से शादी के बाद वनराज का अनुपमा की तरफ बर्ताव बदलने लगा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा की तारीफ करता हुआ नजर आएगा. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में वनराज नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएगा. जहां उसका बौस वनराज की उम्र को लेकर कहेगा कि आपकी उम्र के लोगों में जज्बा नहीं रहता , जिसका जवाब देते हुए वनराज कहेगा कि वह एक ऐसी औरत को जानता है, जो 46 की उम्र में अनपढ़ होने के बावजूद स्कूल में डांस सिखाती है. वहीं औनलाइन क्लासेस भी देती है और जल्द ही वह अपना स्कूल भी खोलेगी. वनराज का ये बदला बर्ताव देख हालांकि काव्या के गले से नीचे नहीं उतरेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@starplus_serial__)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: शादी के बाद ‘काव्या’ ने किया वनराज का बुरा हाल, वीडियो वायरल

GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

टीआरपी चार्ट में लंबे समय से टौप 5 में जगह बनाने वाला सीरियल गुम है किसी के प्यार (Ghum Hain Kisikey Pyaar Mein) में इन दिनों फैंस के बीच सुर्खियों में हैं. जहां लोग शो को बौयकौट करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं सीरियल के कलाकार सेट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

पाखी पर सास ने लुटाया प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

शो के लेटेस्ट ट्रैक में सई और विराट के बीच प्यार की शुरुआत हो गई है. हालांकि दोनों के बीच पाखी दीवार बनकर खड़ी है. तो वहीं सई की सास उसका पूरा साथ दे रही हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज में सई की सास पाखी पर जमकर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. दरअसल, शो के सेट से ऐश्वर्या शर्मा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह विराट की मां के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharati M. Patil (@patilbharati60)

ये भी पढ़ें- इमली ने किया प्यार का इजहार, I Love You सुन आदित्या हुआ हैरान

भवानी भी नहीं रहीं पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

जहां नील भट्ट की औफस्क्रीन मां यानी भारती सिंह सेट पर पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा संग मस्ती करती दिखीं तो वहीं भवानी के किरदार में नजर आने वाली किशोरी शहाने , ऐश्वर्या शर्मा संग मस्ती करते हुए नजर आईं. दोनों जमकर डांस करते हुए दिखे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

सीरियल की कहानी से दर्शक हुए परेशान

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इस समय पाखी, विराट और सई की लड़ाई चल रही है. हालांकि विराट को सई से प्यार का एहसास हो गया है. हालांकि पाखी दोनों के बीच गलतफहमियां लाने की पूरी कोशिश करती नदर आ रही हैं. लेकिन शो के फैंस को मेकर्स द्वारा लाया गया ट्रैक बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा क्योंकि सई यहां चुपचाप अपने हक के लिए लड़ती हुई नहीं नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: शादी के बाद ‘काव्या’ ने किया वनराज का बुरा हाल, वीडियो वायरल

इमली ने किया प्यार का इजहार, I Love You सुन आदित्य हुआ हैरान

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी नया मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां मालिनी आदित्या से दूर हो रही है तो वहीं इमली की राह में नई मुश्किलें देखने को मिल रही है. वहीं आने वाले एपिसोड में कई और ट्विस्ट दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मालिनी मांगेगी माफी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब तक आपने देखा कि जेल से छूटते ही अपर्णा, अनु को जमकर खरी खोटी सुनाती है. तो दूसरी तरफ त्रिपाठी परिवार के हर सदस्य आदित्य के जन्मदिन की तैयारियां करते नजर आते हैं. वहीं मालिनी (Mayuri Deshmukh) अपनी मां की ओर से माफी मांगती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: शादी के बाद ‘काव्या’ ने किया वनराज का बुरा हाल, वीडियो वायरल

इमली करेगी प्यार का इजहार

जहां आदित्या अपने प्यार का इजहार इमली से कर चुका है तो वहीं इमली आने वाले एपिसोड में अपने प्यार का इजहार करती दिखेगी. वहीं इमली का इजहार सुनकर आदित्या हैरान रह जाएगा. इस बीच उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा, जिसके चलते वह अपनी और इमली के शादी का सच पूरी फैमिली को बताने का फैसला करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jenaan Ahmed (@jenaanahmed)

निशांत की बीमारी का सच जानेगा परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @glam_godddess

आदित्य के बर्थडे सेलिब्रेशन की खुशियों पर आने वाले एपिसोड में नजर लग जाएगी. दरअसल, निशांत पार्टी में बेहोश हो जाएगा, जिसके बाद घर पर डॉक्टर आएंगे, जो पूरे परिवार को निशांत के ल्यूकेमिया बीमारी होने की बात बता दें, जिसे सुनकर पूरा परिवार हैरान हो जाएगा.

मालिनी का टूटेगा दिल

जहां इमली अपने प्यार का इजहार करेगी तो वहीं आदित्या, मालिनी से तलाक की बात करेगा. और बताएगा कि जल्द तलाक की डेट नजदीक आने वाली है, जिसे सुनकर मालिनी टूट जाएगी. हालांकि वह खुद को संभालने की कोशिश भी करती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

ये भी पढ़ें- शाह हाउस में आते ही काव्या बनाएगी नया प्लान, इन 2 लोगों को करेगी घर से बाहर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें