राजू श्रीवास्तव के बाद एक और कॉमेडियन का निधन, पढ़ें खबर

टीवी इंडस्ट्री से इन दिनों दुखद खबरें सामने आ रही है. जहां बीते दिनों पॉपुलर कॉमेडियन रहे राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की मौत से फैंस हैरान हो गए हैं तो वहीं अब एक और कॉमेडियन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. दरअसल, लाफ्टर चैलेंज का हिस्सा रह चुके कॉमेडियन पराग कंसारा (Parag Kansara) का निधन हो गया. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कॉमेडियन के निधन से फैंस हैरान

कॉमेडियन पराग कंसारा के निधन की खबर कॉमेडियन सुनील पाल ने फैंस के साथ शेयर किया और वहीं कैप्शन के साथ दुख जाहिर करते हुए लिखा, ‘कॉमेडी की दुनिया से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. हमारे लाफ्टर चैलेंज के साथी पराग कंसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसा दिया करते थे. पराग भैया, पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किसकी नजर लग गई है. अभी हमने राजू भाई को खोया और एक के बाद कॉमेडी के पिलर खो रहे हैं.’ इसके साथ ही वीडियो में कॉमेडियन ने भाभी जी घर पर हैं एक्टर दीपेश भान को भी याद किया.

लाफ्टर चैलेंज में आए थे नजर  

https://www.youtube.com/watch?v=j-6UkcOzj5U

गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले कॉमेडियन पराग कंसारा कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. वहीं उनकी कॉमेडी करने के अंदाज को फैंस काफी पसंद करते थे. हालांकि वह शो के विजेता नहीं बन पाए. लेकिन फैंस के दिलों में वह अपनी छाप छोड़ गए. इसके अलावा वह कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके हैं.

बता दें, बीते दिनों कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव और एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया था. हालांकि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव काफी समय तक अस्पताल में भी रहे. लेकिन वह ठीक नहीं हो पाए, जिसके बाद हाल ही में उनका निधन हो गया था. वहीं मुंबई में उनके लिए हुए प्रार्थना सभा में कॉमेडी की दुनिया के कई सितारे नजर आए, जिनमें कपिल शर्मा और भारती सिंह का नाम भी शामिल है.

Bigg Boss 16: Kamya Punjabi ने शो को बताया बोरिंग, कही ये बात

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज हो चुका है. वहीं धीरे-धीरे शो के कंटेस्टेंट फैंस के दिलों पर राज कायम कर रहे हैं. हालांकि अभी शो की टीआरपी का कमाल देखना बाकी है. इसी बीच एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने शो के 16वें सीजन पर अपना रिएक्शन देते हुए फ्लॉप बताया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

16वें सीजन को लेकर कही ये बात

बिग बॉस के हर सीजन पर अपनी राय फैंस के साथ शेयर करने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इस सीजन को फ्लॉप बताते हुए एक ट्वीट किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, बिग बॉस 16 तो डिजास्टर है. बिग बॉस अगर ऐसा अलग होने वाला है तो भगवान जनता को बचाए. ये सीजन सबको रूला देगा. मैंने कल का एपिसोड नहीं देखा था लेकिन आज मैंने बिग बॉस देखना शुरू ही किया है और मैं पहला एपिसोड देखकर ही बोर हो गई हूं.

अबदू मलिक की फैन हुईं गौहर

एक तरफ जहां एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने शो के 16वें सीजन को बोर बताकर फैंस को हैरान कर दिया है तो वहीं शो के कंटेस्टेंट अबदू मलिक की क्यूटनेस फैंस को बेहद पसंद आ रही है. वहीं आम आदमी ही नहीं सेलेब्स भी सिंगर अबदू के फैन हो गए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्रॉफी सिंगर को देने की बात कही थी. वहीं सोशलमीडिया पर भी सिंगर की कई वीडियो वायरल हो रही हैं.

बिग बॉस लगा रहे हैं कंटेस्टेंट की क्लास

बिग बॉस 16 की बात करें तो इस बार शो में कई बदलाव देखने को मिले हैं. जहां हाल ही में हुई एलिमनेशन की प्रक्रिया के चलते कई सदस्य को दंड का सामना करना पड़ा तो वहीं कई लोगों की बहस भी होना शुरु हो गई है, जिसके चलते शो को दर्शक पसंद करने लगे हैं.

GHKKPM: सई की जिंदगी में होगी नए प्यार की एंट्री! विराट को लगेगा शॉक

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी लीप के बाद से दर्शकों को अट्रैक्ट कर रही है. जहां सीरियल में पाखी का बिहेवियर बदलने से फैंस हैरान हैं तो वहीं विराट की सई के लिए नफरत देखकर फैंस गुस्से में हैं और शो में सई के लिए नए शख्स को लाने की बात कर रहे हैं. वहीं अब खबरे हैं कि मेकर्स जल्द शो में नए लीड की एट्री करवाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सई के साथ रोमांस करेगा ये एक्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rrahul Sudhir (@rrahulsudhir)

खबरों की मानें तो सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में ‘इश्क में मर जावां 2’ के लीड एक्टर राहुल सुधीर (Rrahul Sudhir) की एंट्री होती हुई दिखने वाली है. राहुल सुधीर इससे पहले सीरियल  में नजर आ चुके हैं. कहा जा रहा है कि  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में राहुल सुधीर लीड रोल निभाते हुए दिखने वाले हैं, जिसके चलते वह सई के लव इंट्रेस्ट के तौर पर नजर आएंगे.

विराट की बढ़ी जलन

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई के पास जगताप को देखकर विराट का गुस्सा और जलन सातवें आसमान पर पहुंच गई है और वह पाखी के साथ रोमांस करके सई को परेशान करता दिख रहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अगर सई की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री होती है तो विराट और पाखी की जिंदगी में कई बदलाव नजर आएंगे.

बता दें, विराट और पाखी के किरदार में एक्टर नील भट्ट और उनकी वाइफ एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. वहीं हाल ही में एक्टर नील भट्ट की एक्टिंग पर भी फैंस ने सवाल उठाए थे और जगताप के रोल में नजर आने वाले एक्टर सिद्धार्थ बोडके को सई के लिए परफेक्ट बताया था.

Anupama: राखी दवे बताएगी अपने पति का सच, गायब होगी किंजल की बेटी

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती हुई नजर आ रही है. जहां एक तरफ तोषू का अनुपमा के लिए गुस्सा बढ़ता जा रहा है तो वहीं राखी दवे अपने दामाद को सबक सिखाने की ठान चुकी है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके चलते नवरात्रि सेलिब्रेशन के बीच शाह परिवार और अनुपमा की खुशियों पर ग्रहण लहगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Anupamaa Upcoming Episode In Hindi)…

राखी दवे बताएगी किंजल को कड़वा सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MaAn (@maann.obsesed)

अब तक आपने देखा कि किंजल के तलाक के फैसले पर अनुपमा उसका सपोर्ट करती है, जिसके चलते बा एक बार फिर बरसती हुई दिखती हैं. हालांकि राखी दवे इस बार अनुपमा और अपनी बेटी किंजल के साथ खड़ी होती है. वहीं तोषू को ये बात चुभ जाती है, जिसके चलते वह बदला लेने की सोचता है. इसी के साथ अपकमिंग एपिसोड में राखी दवे, किंजल को उसके पिता के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का सच बताएगी. दरअसल, राखी, किंजल को बताएगी कि उसने अमीर होने के बाद भी उसके पिता से प्यार किया था. लेकिन शादी होने के बाद उसके पति ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाना शुरू कर दिया. वहीं उसकी गोदभराई के दिन उसे सच पता चला. जिसके बाद राखी और उसके पति का रिश्ता टूट गया. मां की ये बात सुनकर किंजल टूट जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_anujj (@anupamaa_anujj_)

किंजल की बेटी होगी गायब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_edits

एक तरफ जहां तोषू अनुपमा से बदला लेने के लिए अनाथालय में छोटी अनु का ख्याल न रखने की शिकायत कर देता है, जिसके चलते अनाथालय के लोग छोटी अनु को लेने पहुंच जाते हैं. हालांकि अनुपमा और अनुज हाथ जोड़कर उनसे विनती करते हैं. दूसरी तरफ, अनुपमा और अनुज, तोषू पर शिकायत करने के लिए गुस्सा करते हैं. इसी बीच अनुपमा उसे कहेगी कि जो चीज वह हमारे लिए चाह राह था . वह कहीं उसके ऊपर ना हो जाए. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह और कपाड़िया परिवार नवरात्रि उत्सव में व्यस्त हो जाएंगे. वहीं इसी बीच कोई परी को ले जाएगा, जिसे जानकर परिवार के लोग परेशान हो जाएंगे.

पर्सनल लाइफ के संघर्ष को लेकर क्या कहते हैं एक्टर मानव गोहिल, पढ़ें इंटरव्यू

अभिनेता मानव गोहिल फिल्म और टीवी के एक जाने-माने अभिनेता है, उन्होंने थिएटर से अपने कैरियर की शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया है, सौम्य और हंसमुख मानव ने हमेशा अलग किरदार निभाया है. उनकी सबसे चर्चित शो ‘कहानी घर घर की’ और रियलिटी शो ‘नच बलिये 2’रही, जिसकी वजह से वे इंडस्ट्री में चर्चित हुए. हिंदी के अलावा उन्होंने गुजराती फिल्मों में भी काम किये है. वे अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए भी इंडस्ट्री में प्रसिद्ध है. काम के दौरान उनकी मुलाकात अभिनेत्री श्वेता क्वात्रा से हुई, पहले दोनों दोस्त बने फिर शादी हुई और एक बेटी के पिता बने.

मानव कीगुजराती वेब शो ‘मत्स्य भेदन’ है, जो मी शेमारूमी पर रिलीज होने वाली है. मानव गुजरात से मुंबई आकर इंडस्ट्री में अपनी एक इमेज कैसे बनाया, आइये जानते है उनकी कहानी उनकी जुबानी.

अभिनय बना पैशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devaki (@rjdevaki)

गुजरात से मुंबई आने पर मानव ने अभिनय के बारें में नहीं सोचा था, एम् बी ए करने के बाद उन्होंने खुद का व्यवसाय शुरू किया था. इससे पहले गुजरात में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी, उस दौरान एक पेजेंट हुआ, जिसमे मानव को ‘मैन ऑफ़ गुजरात’ का टाइटल मिला,जिससे उनका हौसला बढ़ा और 6 महीने मुंबई आकर कुछ काम की तलाश में जुट गए.कुछ विज्ञापनों में काम मिला और धीरे-धीरे उनकी रूचि अभिनय की होने लगी.

मुंबई देती है सहारा

मानव आगे कहते है कि मुंबई एक ऐसी शहर है, जो बहुत कुछ मांगती है. समय, धैर्य, मेहनत यहाँ करने पर कुछ अवश्य मिलता है. हालाँकि मैंने कुछ फैल्योर लोगों को भी देखा था, मॉडलिंग करते-करते लगा कि मैं सबसे बहुत पीछे हूं, मुझे कुछ जल्दी काम करना चाहिए. इसके बाद मैंने थिएटर ज्वाइन किया और यही से लगाव अभिनय के प्रति बढ़ने लगा. अच्छा भी लगने लगा.

अलग किरदार निभाना है जरुरी

अभिनेता मानव कहते है कि अब तक की भूमिका से अलग और डार्क,थ्रिलर सीरीज गुजराती में है, मैंने अबतक गुजराती फिल्में की है, क्योंकि मैं गुजराती हूं और भाषा जानता हूं. ये भूमिका चुनौतीपूर्ण होने की वजह से मैं भी देखना चाहता था कि मैं कितना अच्छा कर पाता हूं, लुक पर मैंने अधिक काम किया, दाढ़ी बढाई थी. इस शो को एक साल पहले शूट किया था.मैंने उस समय कुछ पुरानी डार्क ज़ोन वाली फिल्मे देखी, जिससे मैं इसमें एकदम अलग दिखने की कोशिश की, जरुरत के अनुसार मैंने बदलाव किया. मत्स्य भेदन एक अलग तरीके की फिल्म है. इसमें प्राचीन काल की तुलना आज के परिवेश से की गई है.

योगदान सभी शो का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Gohil (@manavgohil)

अपनी पॉपुलैरिटी के बारें में मानव कहते है कि अगर शो की बात करें, तो सभी शो के साथ मेरी जिंदगी बदली है. कहानी घर-घर की बहुत चर्चित शो थी, उसके बाद कुसुम, कसौटी जिंदगी की आदि कई धारावाहिकों में काम करने का मौका मिला, असल में हर चरित्र के साथ कुछ नया सीखने के साथ-साथ पॉपुलैरिटी बढती है और मैं नए – नए लोगों के बीच में प्रसिद्ध हो गया. मेरे कैरियर में हर एक शो का योगदान रहा है. देखा जाय तो डेली सोप का दौर मेरे लिए काफी अच्छा था.

रिश्ता बनाता हूं अच्छा

हालांकि एकता कपूर के साथ काम करना आसान नहीं होता, लेकिन उनकी शो में काम कर लोग प्रसिद्ध भी हो जाते है, पर मानव का उनके साथ बहुत अच्छा रिलेशन रहा, वे कडक होने के साथ-साथ बहुत अच्छी व्यवहार अपने आर्टिस्टों के साथ भी रखती है. सबको मौका और काम देती है. काम में कमिटमेंट एकता हमेशा चाहती है, क्योंकि उनकी इतनी बड़ी एम्पायर को चलाने में ऐसा रहना जरुरी भी है.

संतुष्ट जर्नी से

अभिनेता मानव की जर्नी बहुत अच्छी रही है. वे कहते है कि मैंने जो चाहा उनसे कही अधिक मुझे मिला है. मैं बहुत संतुष्ट हूं, मुझे एक नई चुनौती हमेशा अच्छा फील करवाती है. मैं पूरे जीवन अभिनय करना चाहता हूं, कोई रिग्रेट नहीं है, काम की बेसिक चैलेंज अब खत्म हो गयी. बेटी की भविष्य के बारें में सोचकर काम कर रहा हूं.

दोस्ती से बनी जिंदगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Kawaatra (@shwetakawaatra)

मानव गोहिल का श्वेता क्वात्रा से मिलना धारावाहिक ‘कहानी घर – घर की से वर्ष 2001 में हुआ और 4 साल बाद शादी की थी. उनका कहना है कि मैं गुजरात के एक साधारण परिवार से हूं, जबकि श्वेता दिल्ली की है, उसकी एक्सपोजर और लाइफस्टाइल मुझसे अलग थी. मैं बालों में तेल लगाकर घुमने वाला लड़का था. पहले हम दोनों दोस्त बने, कभी लगा नहीं था कि हमदोनो एक दूसरे के लिए बने है. शादी की बात बाद में आई, क्योंकि श्वेता पहले डायनामिक लड़की थी और आज भी वैसी है, वह लाइव वायर है. सभी उनसे सेट पर बात करने से डरते थे. मैं भी बात करने से कतराता था, लेकिन जान-पहचान के बाद पता चला कि वह एक दिल से अच्छी इंसान है.

बदलाव है अच्छा

पहले से आज के फिल्मो की कहानियों में अंतर के बारें में मानव बताते है कि परिवर्तन केवल कहानियों में नहीं, उनके खपत में भी हुआ है, लोग अब जिस तरह की कहानिया देखना चाहते है, वैसा पहले नहीं था. बदलाव होता है और इंडस्ट्री अपने आप में बदलती रही है, जिसमे तकनीक से लेकर अभिनय सब में बदलाव आया है. विजुअल ट्रीट बहुत अधिक होने लगा है. फिल्मे रियलिटी और हकीकत पर आधारित है, जबकि कुछ फिल्में फेंटासी होती है. मेरे हिसाब से हर फिल्म के लिए दर्शक है, किसी को हॉरर तो किसी को एक्शन पसंद होता है,मुझे हॉरर पसंद नहीं, मैं सोचता हूं कि डरावनी पिक्चर क्यों देखना, क्योंकि देखने के बाद कही आने -जाने में डर लगे, लेकिन लोग पसंद करते है. हर मूड के पिक्चर होते है.

काम के बिना खुद को सम्हालना मुश्किल

मानव कई सालों तक बिना काम किये घर पर रहे है, लेकिन उन्होंने इसे अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. वे कहते है कि काम न मिल पाने की वजह से मैंने कुछ दिन नहीं, कई साल बिना काम के गुजारे है. हर कलाकार के जीवन में ऐसा समय आता है, जब उन्हें मनचाहा काम नहीं मिलता. मेरा भी ऐसा ही अनुभव है, उस समय मेरा परिवार और मेरा फिटनेस मुझे सकारात्मक बनाये रखा, मनोबल टूटने नहीं दिया. हिंदी सिनेमा जगत में एंट्री किसी के लिए आसान नहीं होती, ये न तो पहले आसान था और न आज है.

काम मिलना होता है कठिन

मानव का अभिनय के क्षेत्र में आने वाले यूथ के लिए कहना है कि मैं 25 साल पहले आया था, तब टीवी चैनल भी कम थे, अभी बहुत सारे प्लेटफॉर्म है, काम भी बहुत हो रहा है, लेकिन न तो तब काम मिलना आसान था और न अब. मुंबई में टिके रहना मुश्किल है, इसलिए मेरा सुझाव है कि पहले खुद का आंकलन करें और अभिनय क्षमता को जान लें.  सफलता जो लोग बाहर से देखते है, वह बहुत सारे फैल्योर के बाद ही मिलता है.

Bigg Boss 16 का हिस्सा होंगे ये सितारे! पढ़ें पूरी लिस्ट

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस के 16वें सीजन (Bigg Boss 16) का आज यानी 1 अक्टूबर को आगाज होने जा रहा है, जिसके चलते शो सुर्खिय़ों में आ गया है. वहीं इस सीजन में टीवी की दमदार बहुए नजर आने वाली है. इसके साथ ही कई दमदार कंटेस्टेंट भी देखने को मिलने वाले हैं. वहीं अब शो की फाइनल कंटेस्टेंट की लिस्ट (Bigg Boss 16 Contestent) और घर के एक एक कोने की जानकारी और फोटोज सामने आ चुकी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

चर्चा में हैं ये कंटेस्टेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बॉलीवुड डायरेक्टर और फराह खान के भाई साजिद खान का नाम बिग बॉस 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट में शामिल हो गया है. Me too आरोपों के कारण सुर्खियों में रहे साजिद अब शो में एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा टीवी की बहुएं यानी उतरन सीरियल फेम टीना दत्त, उडारिया की तेजो यानी मेहर चौधरी, छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर अहलूवालिया और इमली सीरियल फेम सुंबुल तौकीर खान शो में हुस्न का तड़का लगाते हुए दिखेंगी. इसके अलावा शो में उड़ारिया के फतेह यानी अंकित गुप्ता भी हिस्सा लेते हुए नजर आने वाले हैं.

ये कंटेस्टेंट भी होंगे शो का हिस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन पौपुलर कंटेस्टेंट के अलावा शो में बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स हस्बैंड शालिन भनोट भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं. इसके अलावा मिस इंडिया रनरअप का ताज जीतने वाली मान्या सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा, एक्ट्रेस श्रीजिता डे और एक्टर गौतम सिंह नजर आएंगे. साथ ही राजस्थान की सपना चौधरी यानी डांसर गोरी नागोरी भी शो का हिस्सा बनेंगी. इसके अलावा बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर शिव ठाकरे और कंफर्म कंटेस्टेंट सिंगर अब्दु रोजिक शो में नजर आएंगे.

बता दें, इस बार शो के होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि बिग बौस खुद नजर आने वाले हैं. वहीं बिग बॉस 16 के घर की बात करें तो इस बार सर्कस के लुक  में सजा हुआ घर दर्शकों को दिखने वाला है.

photo and video credit- instagram

तोषू को तलाक के लिए कोर्ट में घसीटेगी किंजल, Anupama देगी साथ

सीरियल अनुपमा (Anupama) की टीआरपी बीते कुछ दिनों से दूसरे नंबर पर आ गई है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने के लिए कहानी में नया ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. इसी के चलते शो का नया प्रोमो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रोमो में तोषू, अनुपमा और अनुज की बेटी को नुकसान पहुंचाने की बात कर रहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में तोषू के ऐसा करने की वजह अब सामने आ गई है. आइए आपको बताते हैं क्यों तोषू लेगा छोटी अनु को नुकसान पहुंचाने का फैसला (Anupama Update In Hindi)…

तोषू की हरकत से नाराज हुई किंजल

अब तक आपने देखा कि वनराज और बा के कहने पर किंजल दोबारा शाह हाउस रहने आ जाती है, जिसके चलते तोषू उसके करीब जाने की कोशिश करता है. वहीं गुस्से में किंजल उसे धक्का देती है और उसे पास ना आने की चेतावनी देती है. किंजल और तोषू की लड़ाई देखकर पूरा शाह परिवार इकट्ठा हो जाता है. वहीं किंजल, अनुपमा को शाह हाउस बुलाती है.

तलाक का फैसला करेगी किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju aludiya (@anupamaa_love_banni)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के शाह हाउस आने की बात किंजल अपनी बात शाह फैमिली के सामने रखेगी. दरअसल, किंजल पूरे परिवार से कहेगी कि वह उस पर दबाव बनाना बंद करे और तोषू के करीब आने की बात परिवार से कहेगी. वहीं तोषू एक बार फिर अनुपमा पर किंजल को उकसाने का आरोप लगाएगा. हालांकि किंजल, अनुपमा के सपोर्ट में आकर शाह फैमिली को खरी खोटी सुनाएगी. इसी के साथ वह तोषू से तलाक लेने की बात कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju aludiya (@anupamaa_love_banni)

कोर्ट जाएगी किंजल

इसके अलावा आप देखेंगे कि तलाक की बात सुनकर बा बौखला जाएगी और वह भी अनुपमा, परितोष और किंजल के घर को तोड़ने की बात कहेगी, जिसे सुनकर किंजल, अनुपमा को दोष नहीं देने की बात कहेगी. दूसरी तरफ, तोषू, किंजल से माफी मांगते हुए उसे आर्या से अलग न करने के लिए कहेगा. लेकिन किंजल किसी की नहीं सुनेगी और उससे कहेगी कि वह न केवल तलाक देगी बल्कि व्यभिचार और धोखाधड़ी के आधार पर तलाक का केस कोर्ट में दायर करेगी. वहीं किंजल, अनुपमा से उसका सपोर्ट मांगेगी और वह राजी हो जाएगी.

Bigg Boss 16 में फैशन के जलवे बिखेरेगी Imlie, देखें फोटोज

कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Premier) जल्द ही शुरु होने वाला है, जिसके चलते शो में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों के नाम एक-एक करके सामने आ रहे हैं. वहीं इन नामों में टीवी बहू इमली यानी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Imlie Aka Sumbul Tauqeer Khan) का नाम भी कंफर्म हो गया है. वहीं शो में एंट्री से पहले एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अपने नए-नए लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं टीवी की सिंपल बहू के जलवे की झलक…

पीला लहंगा फ्लौट करती दिखीं इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

सीरियल इमली में अपनी सादगी से फैंस का दिल जीतने वाली सुंबुल तौकीर खान इन दिनों अपने इंडियन और वेस्टर्न लुक शेयर कर रही हैं. इमली के सादगी वाले लुक में नजर आने वाली सुंबुल ने हाल ही में अपने पीले लहंगे में कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें उनका औफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पीला लहंगा काफी खूबसूरत लग रहा था. वहीं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी एक्ट्रेस के लुक पर चार चांद लगा रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

वेस्टर्न लुक में लगती हैं कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

इंडियन लुक के अलावा एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान का वेस्टर्न लुक काफी खूबसूरत है. वह जींस हो या ड्रैसेस, हर अवतार में खूबसूरत लगती हैं. वहीं डस्की स्किन वाली लड़कियों को उनका ये फैशन काफी पसंद आने वाला है.

स्टार परिवार में दिखा अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

सीरियल इमली के अलावा स्टार परिवार शो का हिस्सा बनने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान का मौर्डन बहू का अंदाज काफी खूबसूरत था. फैंस एक्ट्रेस के लहंगा हो या साड़ी , हर लुक की तारीफ कर रहे हैं. वहीं फहमान खान संग एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान की जोड़ी को दोबारा साथ देखने की बात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

बता दें, सीरियल इमली में आर्यन यानी फहमान खान संग रोमांस करने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों के लिए सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि इस रिश्ते पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

Bhabhi Ji Ghar Par Hai के इस एक्टर के बेटे का हुआ निधन, पोस्ट किया शेयर

सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान ने दो महीने पहले जहां दुनिया को अलविदा कहा था तो वहीं अब सीरियल डॉक्टर का रोल अदा कर रहे एक्टर जीतू गुप्ता के 19 साल के बेटे का अचानक निधन हो गया है, जिसकी जानकारी कॉमेडियन सुनील पाल ने फैंस को सोशलमीडिया के जरिए दी है. वहीं एक्टर ने खुद एक इमोशनल पोस्ट भी फैंस के साथ शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

19 साल के बेटे का हुआ निधन

टीवी इंडस्ट्री से इन दिनों शॉकिंग खबरों के बीच एक और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, Bhabhi Ji Ghar Par Hai के एक्टर जीतू गुप्ता के 19 साल के बेटे आयुष का निधन हो गया है. एक्टर और कौमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर एक्टर का पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि जीतू गुप्ता के बेटे अब हमारे बीच नहीं रहे. साथ ही आयुष की आत्मा की शांति की भी दुआ करने की गुजारिश भी फैंस से की है.

पिता का बेटे के निधन पर छलका दर्द

एक्टर जीतू गुप्ता (Jeetu Gupta) ने अपने बेटे आयुश की फोटो सोशलमीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- नहीं रहा मेरा बाबू आयुष. फोटो देखकर फैंस उन्हें सांत्वना और उनके बेटे को श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं. हालांकि एक्टर जीतू गुप्ता अपने बेटे की तबीयत से जुड़ी सभी अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहे हैं और फैंस से उसके लिए दुआ भी करने की गुजारिश कर चुके हैं.

बता दें, एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे आयुश की कुछ समय से हालत बेहत खराब थी. दरअसल, एक्टर ने बेटे के लिए कुछ फोटोज और पोस्ट सोशलमीडिया पर शेयर किए थे, जिसमें उनका बेटा वेंटिलेटर पर दिख रहा था. वहीं हाल ही में एक्टर ने फैंस से बेटे के लिए दुआ करने की भी बात कही थी. लेकिन उनका बेटा नहीं बच पाया, जिसके बाद वह टूट गए हैं.

रियल लाइफ में मां बनना चाहती हैं Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी, पढ़ें खबर

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)की कहानी इन दिनों फैंस का दिल जीत रही है. जहां फैंस पाखी के किरदार की पौजिटीविटी देखकर फैंस हैरान हैं तो वहीं विराट को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि औफस्क्रीन सीरियल के सेट पर पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा सेट पर बच्चों संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने मां बनने की इच्छा जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मां बनना चाहती हैं एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

इन दिनों ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में बतौर विनायक की मां के रोल में दिख रहीं पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने मां बनने की इच्छा जाहिर करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि  पर्दे पर मां बनने के बाद अब ऐश्वर्या शर्मा ने असल जिंदगी में भी मम्मी बनने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा कि “मुझे नहीं पता लेकिन अब मैं अपना भी एक बच्चा चाहती हूं. हालांकि इस बारे में अभी तक हमने कोई प्लानिंग नहीं की है, लेकिन मुझे सेट पर बच्चों के साथ काफी अच्छा लगता है और मैं बहुत खुश भी महसूस करती हूं. विनायक और सवि के साथ मेरी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. वे बहुत ही प्यारे बच्चे हैं. मैं उनके साथ खुद भी बच्ची बन जाती हूं और बहुत मस्ती करती हूं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सेट पर करती हैं मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) सीरियल के सेट से काफी रील्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस विनायक और सवि के साथ मस्ती करते हुए और डांस करते हुए वीडियो शेयर करते हुए नजर आई थीं. वहीं बच्चों के साथ बौंडिग को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि “मुझे लगता है कि हर मां एक प्रेरणा है. तन्मय और आरिया के साथ मेरा भी बिल्कुल मां जैसा रिश्ता है. पर्दे पर भी मां का किरदार निभाने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि मुझे बच्चे और उनका साथ काफी ज्यादा पसंद है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

पाखी के किरदार को पसंद कर रहे लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सीरियल में पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह लीप के बाद से विनायक और सवि की मां का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस को दोनों का ये ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. हालांकि विराट यानी नील भट्ट के किरदार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें