वह घबरा सी गई, ‘‘वकील साहब ही उस समय बुलाते हैं.’’ मैं ने कहा, ‘‘पर यह समय तो अदालत का होता है. वह यहां कैसे रहते हैं?’’मैडम जिस दिन साहब के केस नहीं होते. उसी दिन बुलाते हैं.’’
‘‘यानी वे तुम्हें फोन करते हैं. आमतौर पर क्लाइंट ही फोन करते हैं वकीलों को,’’ मैं ने कड़क आवाज में पूछा. ये आवाज मैं ने अपने ससुर से सीख ली थी.
‘‘जीजी वे मु?ो अच्छे लगते हैं, इसलिए मैं उन की डायरी देखती रहती थी और उस दिन आती थी जिस दिन उन का अदालत में केस न हो,’’ वह सफाई देती बोली.
‘‘अभी तो तुम कह रही थी कि सुयश तुम्हें फोन कर के बुलाते हैं. अब उलटा कह रही हो. यह ?ाठ क्यों बोल रही हो,’’ मैं ने अपनी आवाज कड़क बनाए रखते हुए पूछा.
‘‘जीजी, कभी मैं फोन करती थी तो वे इस समय बुला लेते थे.’’
‘‘ये बुला लेते थे या तुम धमक जाती थी? सच बोलो?’’
‘‘नहीं मैडम मैं सच कह रही हूं. मैं तो वैसे ही रेप की मारी हूं. समाज में मेरी कोई इज्जत नहीं है. मैं भला किस खेत की मूली हूं,’’ वह रोआंसे शक्ल में बोली.
‘‘अच्छा अपना मोबाइल दो,’’ मैं ने उस का मोबाइल देते हुए कहा.
अब वह चौकन्नी हो गई. उसे पता लग गया कि मैं ने कुछ पकड़ा है. क्या, यह मु?ो नहीं मालूम. वह मु?ा से मोबाइल छीनने बढ़ी ही थी कि मैं ने डपट कर कहा, ‘‘चुप बैठ जाओ. साहब की असिस्टैंट और स्टाफ यहीं है. मेरे बुलाते ही आ जाएंगे.’’
अब वह अचानक रोने लगी, ‘‘मैडम साहब से हमें बचा लो. साहब हमें छेड़ते हैं कि हम उन के साथ सोएं वरना केस खराब कर देंगे… मोबाइल में देख लो. उन की रिकौर्डिंग की है.’’
अब मु?ो सम?ा आ गया कि सुयश इन दिनों क्यों परेशान दिखते हैं. यह औरत बहुत चालू है. इस ने रतन सिंह को फंसा दिया और अब सुसश से मुक्त में काम कराना चाहती है. उन्हें ब्लैकमेल कर रही है.
मैं ने श्यामा के फोन को देखा. उस पर पासवर्ड नहीं था. मैं ने देखा कि लास्ट कौल ‘वकील
जानू’ के नाम से दर्ज थी. मैं ने बटन दबा दिया और स्पीकर चालू कर दिया.
‘‘श्यामा यह क्या मखौल कर रही हो. जानती हो, तुम मु?ो ब्लैकमेल कर रही हो. वकील से उल?ाना ठीक नहीं. मैं ने तुम्हें ढील दी, बेचारी सम?ा कर, अब तुम मु?ा पर औडियो के नाम पर तोहमत लगा रही हो. मेरे पत्नी मीनाक्षी को पता चल गया तो बहुत बुरा होगा.’’
सुयश सोच रहे थे कि श्यामा ने बाहर जा कर उसे फोन करा है. मैं ने जोर से कहा, ‘‘सुयश, मैं मीनाक्षी. तुरंत बैडरूम में आओ. आशा और महिमा को भी ले आओ.’’
‘‘तुम्हारे पास श्यामा का फोन वैसे?’’ सुयश चकरा गए. फिर 1 मिनट में तीनों बैडरूम में थे.
मैं जानती थी कि अब मु?ो श्यामा को एक क्षण भी सफाई नहीं देने देनी है. मैं ने डपट कर कहा, ‘‘श्यामा खैरीयत इसी में है कि तुम सबकुछ उगल दो वरना तुम्हारी लाश भी घर से बाहर नहीं जाएगी. जानती हो न सुयश के डैड एसपी रह चुके हैं. उन के हाथ बहुत लंबे हैं. तुम मेरी आड़ में सुयश के भोलेपन का फायदा उठा रही थी. मैं ही उस से कहती थी कि हमारे देश में रेप विक्टिम को कोई हैल्प नहीं करता. उन्हें समाज भी सपोट नहीं करता, फैमिली भी नहीं. कानून तो करे न्याय उन के साथ. तुम ?ाठे मुकदमे दायर करने में सुयश को पार्टनर बनाना चाहती थी या नहीं?’’
आखिरी बात मेरी अपनी थी, बिना किसी आधार के. पर लगा कि यह तीर सही जगह पर लगा. श्यामा गिर कर रोने लगी, ‘‘हां, मैडम मेरा ही दोष है. मैं ही वकील साहब को इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही थी. मैं तो वीडियो बना रही थी जब इन्होंने रोक लिया और मु?ो कमरे से भगा दिया जब आप ने मु?ो देखा था… मु?ो माफ कर दो.’’
सुयश मुंह खोले सारा तमाशा देख रहे थे. श्यामा और बहुत कुछ बक रही थी. आशा और महिमा ने भी कई बातें बताईं.
मैं ने उस का सारा बयान उसी के मोबाइल पर रिकौर्ड कर लिया और अपनी 2 सहेलियों को भेज दिया जिन से अकसर फील्ड इंटरव्यू शेयर किया करती थी. श्यामा सम?ा गई थी. दहाड़ें मारमार कर रो रही थी.
‘सुयश तुम इस की फाइल वापस करो. यह लड़की किसी सिंपैथी की हकदार नहीं है.’’
अब पासा पलट चुका था. सुयश के चेहरे पर रौनक वापस आने लगी थी.
अगली रात जब श्यामा का किस्सा निबट गया तो सुयश बोले, ‘‘मीनाक्षी तुम
स्कूल छोड़ दो. मु?ो भरोसा है कि अब डैड की इनकम पर नहीं हम दोनों अपनी इनकम पर जी सकते हैं.’’
मैं अंचभे में सुयश का मुंह देखने लगी,‘‘हां हमारा बोर्ड होगा- ‘सुयश ऐंड मीनाक्षी कंपनी’ सुयश एलएलवी, एडवोकेट ऐंड मीनाक्षी सोशियोलौजिस्ट एडवाइजर स्पैशलिस्ट इन वूमन… हमारा मुकाबला कोई नहीं कर पाएगा. तुम सीनियर एडवाइजर, मैं जूनियर वकील.’’
मैं कुछ कहती, इस से पहले सुयश बोले ‘आईएम सौरी फौर विहेविंग नैस्टिली अर्लियर. यू आर ए जैम.’ तुम्हारे बगैर अधूरे हैं हम दो.
मैं ने कहा, ‘‘हां हम 2 नहीं 3.’’ और फिर पेट पर हौले से हाथ फेरा. सुयश खुशी से चिल्लाए, ‘‘आहवाह, क्या अच्छी खबर है, एक और वकील घर में.’’
‘‘कभी नहीं. मैं उसे कभी वकील नहीं बनने दूंगी. न जाने कौन श्यामा या रतन सिंह पल्ले पड़ जाए,’’ वह रात हमारी असली हनीमून की थी.