अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी शादी 2 महीने पहले हुई. मैं पति और देवर के साथ रहती हूं. मेरे पति मुझसे 5 साल बड़े हैं. देवर मेरी ही उम्र का है, तो हम दोनों की खूब बनती है. वह ग्रेजुएशन में है, तो हफ्ते में दोतीन दिन ही कौलेज जाता है, उसे ज्यादा घर पर ही रहना पसंद है और मेरा भी मन लगा रहता है.

मैं अपने पति से ज्यादा देवर से घुलमिल गई हूं, लेकिन मेरे पति भी मेरा बहुत ख्याल रखते हैं. वह अक्सर छुट्टी के दिन मुझे बाहर डिनर या लंच पर ले जाते हैं. कुछ दिनों पहले मेरे पति औफिस के काम से 5 दिनों के लिए बाहर गए थे. इसी बीच मैं और मेरे देवर ने खूब मस्ती की. एक रात मुझे अकेले सोने में डर लग रहा था, तो मैं अपने देवर के कमरे में गई, उसने कहा भाभी यही सो जाओ. फिर मेरा देवर काफी करीब आया और उसने कहा कि वह मुझसे प्यार करने लगा है मैं भी उसके गले लग गई. उसने मुझे किस किया और फिर मैं पूरी तरह बहक गई और हमने सैक्स भी किया. 5 दिनों तक लगातार हम इंटिमेट हुए. अब मेरे पति घर आ गए हैं, वो मुझे सैक्स के दौरान संतुष्ट नहीं कर पाते. मैं सोच रही, काश मैं अपने देवर से शादी कर लेती... समझ नहीं आ रहा क्या करूं?

जवाब

आप अभी बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रही हैं. जिस  शख्स से आप दोबारा शादी करना चाहती है, वह आपके पति का भाई है. कई बार फिजिकली संतुष्ट नहीं होने के कारण पतिपत्नी के रिश्ते में दरार आने लगते हैं. आपने ये भी बताया कि आपने देवर के साथ सैक्स किया और पति आपको संतुष्ट नहीं कर पाते हैं, लेकिन आपका ख्याल रखते हैं. अगर आप अपने पति से इमोशनली जुड़ी रहती तो शायद सैक्स से इस रिश्ते को नहीं जोड़ती. आपकी दोस्ती देवर के साथ भी है और उनसे घुलमिल भी गई है, ऐसे में वो आपको बेहतर लगने लगे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...