सवाल-

मेरे पति की उम्र 48 साल है. उन्हें शुगर है. कुछ दिनों से उन के सामने के दांत हिलने लगे हैं. इस कारण उन्हें खानेपीने में काफी परेशानी हो रही है. कृपया कोई समाधान बताएं ताकि वे इस समस्या से छुटकारा पा सकें?

जवाब-

डायबिटीज होने पर शुगर का कंट्रोल बिगड़ने से मसूढ़ों के स्वास्थ्य पर उलटा असर पड़ता है. मसूढ़ों में इन्फैक्शन हो जाने से सूजन हो जाती है और दांत हिलने लगते हैं. मसूढ़ों का यह विकार पायरिया कहलाता है. इस स्थिति में पहली जरूरत शुगर पर कंट्रोल करने की है. अच्छा होगा कि इस के लिए आप के पति अपने डायबिटोलौजिस्ट से मिलें. खानपान में संयम बरतने, नियमित शारीरिक कसरत करने और डाक्टरी सलाह पर समय से दवा लेने से ब्लड शुगर पर नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं. यह संभव है कि उन की ब्लड शुगर बहुत बढ़ी हुई हो और स्थिति को भांपते हुए डायबिटोलौजिस्ट उन्हें इंसुलिन लेने की सलाह दें. इस सूरत में आप के पति का इंसुलिन से कतराना ठीक नहीं होगा. यकीन मानिए जब तक उन की ब्लड शुगर कंट्रोल नहीं होगी तब तक पायरिया कंट्रोल में नहीं आने वाला. मगर ब्लड शुगर के साथसाथ उन्हें मसूढ़ों की तंदुरुस्ती पर भी ध्यान देने की सख्त जरूरत है. मसूढ़ों और दांतों की सुबह नाश्ते के बाद और रात में सोने से पहले सौफ्ट टूथब्रश से सफाई व हर भोजन करने के बाद ऐंटीसैप्टिक माउथवाश से कुल्ला करने, डैंटल हाईजीनिस्ट से मसूढ़ों और दांतों की सफाई और डैंटल सर्जन की देखरेख में ली गई दवा पायरिया से छुटकारा दिलाने में सहायक है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...