सवाल-

मैं 27 साल की शादीशुदा और 2 बच्चों की मां हूं. घर में हम अपने ससुर और सासूमां के साथ रहते हैं. एक ननद हैं जो मुझ से 2 साल बड़ी हैं और अभी हाल ही में परिवार सहित हमारे घर आई हैं. वे बहुत मिलनसार व समझदार हैं और हमारा आपस में कभी कोई विवाद नहीं हुआ है. मगर समस्या उन का हद से अधिक सामाजिक होना है. वे अकसर घर में अपनी स्थानीय सहेलियों को बुला लेती हैं और अकसर ही खानेपीने का दौर चलता रहता है. अभी जबकि कोरोना वायरस महामारी का समय है, ऐसे में मुझे डर लगा रहता है कि किसी बाहरी व्यक्ति से मिलनाजुलना अभी के हालात में ठीक नहीं है. मम्मीपापा (सासससुर) का बेटी के प्रति प्रेम है और मैं भी उन का सम्मान करती हूं, मगर कुछ कहते नहीं बनता. मैं क्या करूं ताकि हमारा पूरा परिवार सुरक्षित रहे?

जवाब

आप की चिंता जायज है. अभी के समय जहां तक संभव हो बाहरी व्यक्ति से मिलनाजुलना कम कर देना चाहिए. फिलहाल हमें सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कड़ाई से करनी चाहिए और जहां तक संभव हो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. घर से बाहर तभी निकलें जब बेहद जरूरी काम हो. इस दौरान पूरी ऐहतियात बरतने में ही भलाई है.

अगर आप की ननद जरूरत से  ज्यादा दोस्तों को घर बुलाती हैं अथवा उन के घर जाती हैं, तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ भी सकता है.

बेहतर होगा कि आप इस बारे में अपने पति से बात करें और उन्हें अपनी बहन को समझाने को कहें. जैसाकि आप ने बताया कि आप की ननद समझदार हैं, तो वे अपने भाई की बात को नजरअंदाज नहीं कर पाएंगी और वही करेंगी जिस में परिवार का हित हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...