जब हम मां की बात करते हैं तो कई बार हालबेहाल औरत की छवि सामने आती है, जो अपने बच्चों और घरगृहस्थी के बीच संतुलन बनाने में लगी रहती है. इस कशमकश में कई बार वह मानसिक रूप से परेशान हो जाती है. उस में चिड़चिड़ापन बढ़ने लगता है, जो कई बार उसे परिवार और बच्चों से दूर ले जाता है. मगर अब हालात बदल रहे हैं. समाज में ऐसी स्मार्ट मौम्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो घरपरिवार, बच्चों, पति व समाज सभी के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं. ऐसी स्मार्ट मौम्स घरपरिवार के साथसाथ समाज को भी खुशहाल बनाए रखने में अहम भूमिका अदा कर रही हैं.

आइए, सब से पहले आप को मिलवाते हैं एक ऐसी सैलिब्रिटी स्मार्ट मौम से, जो अपने प्रोफैशन के साथसाथ अपने बच्चों और परिवार का तो खयाल रखती ही हैं, समाज को भी समय देती हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेटली की. मिस इंडिया से फिल्म अभिनेत्री बनीं सेलिना जेटली के पिता वी.के. जेटली सेना में अफसर थे. उन की मां अफगान की थीं. वे सेना में नर्स थीं. सेलिना के भाई सेना में हैं. खुद सेलिना भी पायलट बन कर सेना में जाना चाहती थीं. उन्होंने बी.काम. किया है. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका मिलने लगा. 2001 में वे मिस इंडिया बनीं. यहीं से उन की शुरुआत फिल्मों में हुई. ‘जानशीन’ और ‘नो ऐंट्री’ जैसी अनेक फिल्मों में उन की अदाकारी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. वे फिल्मी दुनिया की सब से खूबसूरत व बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...