निधि यादव संस्थापक, अक्स क्लोथिंग

फैशन डिजाइनर निधि यादव ने अपने परिवार और व्यवसाय में तालमेल बैठा कर अपनी अलग पहचान बनाई. निधि ने अपने ब्रैंड ‘अक्स’ के साथ फैशन की दुनिया में कदम रखा. ‘अक्स’ महिलाओं के लिए कुरतियां, प्लाजो, ऐथनिक सैट, अनारकली आदि की विशाल रैंज प्रस्तुत करता है. इस रेंज में लैगिंग और पारंपरिक जूते भी शामिल हैं. 2019 में निधि को ऐंटरप्रन्योर इंडिया द्वारा लघु व्यवसाय पुरस्कार ‘वूमन ऐंटरप्रन्योजर औफ द ईयर’ मिला. 2019 में ‘आउटलुक बिजनैस वूमन औफ वर्थ’ अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया. पेश हैं, निधि यादव से हुई गुफ्तगू के कुछ अहम अंश:

बतौर महिला इस मुकाम तक पहुंचने में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

एक महिला होने के नाते सब से बड़ी चुनौती होती है अपने घर को संभालना और साथसाथ अपना काम करना. ऊपर से अगर आप मां भी हों तो यह काम और मुश्किल हो जाता है, क्योंकि घर का काम तो कोई और भी कर सकता है पर आप का बच्चा बस आप के साथ रहना चाहता है. अत: मेहनत थोड़ी ज्यादा करती हूं.

ये भी पढ़ें- घातक है अंधविश्वास और माहवारी का तालमेल

बच्चों के साथ अपने व्यवसाय को कैसे मैनेज करती हैं?

2014 में जब मैं ने अपना व्यवसाय शुरू किया था तब मेरी बेटी 18 महीने की थी और उसे ज्यादातर समय अपने साथ ही रखना पड़ता था. मैं जब भी डीलर से या किसी मैन्युफैक्चरर से बात करने जाती तो बेटी हर जगह साथ होती थी. जैसेजैसे मेरा काम बढ़ने लगा तो लगातार डील्स के लिए जयपुर भी जाना पड़ता था. तब भी बेटी साथ होती थी. मैं ने और पति दोनों ने मिल कर अपनी बेटी और बिजनैस का ध्यान रखा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...