दुनिया पिछले 20 वर्षों में तेजी से बदली है और अगले 20 वर्षों में यह और तेज रफ्तार पकड़ेगी. इस से 35-40 साल पहले की दुनिया का लगभग नामोनिशान मिट जाएगा. हर क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. वैसे भी बदलाव हमेशा समग्रता में ही होता है, भले ही हम सिर्फ बदलाव के उन्हीं पहलुओं पर ध्यान दे पाते हों जिन से हमारा अपनी निजी जिंदगी में वास्ता पड़ता है. बहरहाल, बात अगर रोजगार की है तो समझ लीजिए कि अगले 20 वर्षों में रोजगार की दुनिया का समूचा परिदृश्य बिलकुल बदलाबदला होगा. आज जो क्षेत्र अभी हलकीफुलकी चर्चाओं, उम्मीदों और अनुमानों में हैं, अगले 10 वर्षों में वे अपनी जगह बना लेंगे और 20 वर्षों बाद रोजगार के ये नए क्षेत्र, इस दुनिया की धुरी होंगे.

इसलिए अगर आप अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आने वाले दिनों में होने वाले आमूलचूल बदलाव को ध्यान में रखें. कैरियर की ऐसी राह चुनें जो भविष्योन्मुखी हो. यहां हम ऐसे ही कुछ क्षेत्रों के बारे में बता रहे हैं :

फोटोनिक्स : रोशन हो जाएं राहें आने वाले समय में कैरियर की असीम संभावनाएं इस पाठ्यक्रम से जुड़ी हैं. देशविदेश में इस की बड़ी मांग है. फोटोनिक्स का क्षेत्र मूलतया उन लोगों के लिए है जिन की रुचि विज्ञान में है और उन्हें भौतिक विज्ञान बहुत भाता है. फोटोनिक्स का अध्ययन प्रकाश के मूल कण फोटोन से संबंधित है. औप्टिकल टैक्नोलौजी यानी प्रकाश संबंधी विज्ञान और तकनीक तथा इलैक्ट्रौनिक्स का यह अच्छा मेल है. यह कोर्स आप को प्रकाश के उत्सर्जन, प्रसारण, उस की पहचान तथा बदलाव की तकनीकी में दक्ष बनाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...