रेस्तरां पूरा खाली था. एक तरफ कुछ मेजों को जोड़ कर 15 से 20 लोगों के बैठने की व्यवस्था बना दी गई थी. दोपहर के 2 बजे थे. 1-1 कर वहां महिलाओं का आना शुरू हुआ. सभी सीटें भर गईं. सीटो पर सजीधजी महिलाएं बैठी थीं, जिन की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी. सभी युवा थीं. पढ़ीलिखी दिख रही थीं. ये सभी हाउसवाइफ थीं. इन की किट्टी का थीम स्कूल ड्रैस था, इसलिए सभी अपनेअपने हिसाब से स्कूल गर्ल्स की तरह बन कर आई थीं.

कई महिलाओं की फिटनैस ऐसी थी कि वे स्कूल तो नहीं पर कालेज जाने वाली लड़कियां जरूर लग रही थीं. सभी एकदूसरे की तारीफ कर रही थीं.

इस के बाद एकदूसरे के साथ मोबाइल सैल्फी लेने का दौर शुरू हो गया. होड़ इस बात की थी कि सैल्फी लेते समय सब से अच्छा ‘पाउट’ कौन बना लेता है? ‘सैल्फी पाउट’ का क्रेज महिलाओं में बहुत अधिक है. मोबाइल से सैल्फी लेते समय वे मुंह को पतला करती हैं, जिस की वजह से सैल्फी सुंदर आती है.

नैचुरल पाउट बेहद सुंदर दिखते हैं. जिन महिलाओं के लिप्स उतने भरे नहीं होते वे पाउट के जरीए खुद से बनाने का काम करती हैं. कुछ महिलाएं इन को सही से बना लेती हैं. उन का चेहरा सुंदर लगता है. सैल्फी पाउट ले कर सोशल मीडिया खासकर इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पर पोस्ट कर दी जाती हैं.

सैल्फी के बाद सब से पसंद किया जाने वाला टें्रड रील बनाने का हो गया है. महिलाएं एकदूसरे के छोटेछोटे वीडियो क्लिप मोबाइल से बनाती हैं जिन्हें फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब के माध्यम से पोस्ट किया जाता है. यह आजकल सब से पौपुलर ट्रैंड बन चुका है. इस के लिए अच्छी लोकेशन की तलाश रहती है. किट्टी पार्टी जिस होटल में होती है वहां ऐसी जगह तलाशी जाती है. इस के बाद गु्रप फोटो अलगअलग स्टाइल में क्लिक कराया जाता है. कई बार तो इस के लिए प्रोफैशनल फोटोग्राफर भी बुलाया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...