रेबेका नौक्स उर्फ बैकी लिंच वर्तमान समय में डब्ल्यूडब्ल्यूई की सब से बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक हैं और उन्हें दबंग अंदाज के लिए जाना जाता है. वह एक पेशेवर आयरिश महिला पहलवान हैं. 5 फुट 6 इंच लंबी, रंगे हुए लाल बालों और मस्कुलर बदन वाली बैकी लिंच सेक्सी भी कम नहीं हैं. उन के लाल रंग के बाल, जानदार मुस्कान और अदायगी फैंस को काफी लुभाती है. जनवरी 1987 में डब्लिन, आयरलैंड में जन्मी बैकी की पर्सनैलिटी काफी आकर्षक है. बेकी लिंच एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं. टीवी सीरीज ‘वाइकिंग’ में उन्होंने एक छोटा किरदार निभाया था.

हालांकि बेकी लिंच का रेसलिंग करियर चोटों से बहुत प्रभावित रहा है. 2006 में गंभीर हेड इंजूरी की वजह से उन्हें कई सालों के लिए प्रोफेशनल रेसलिंग से दूर रहना पड़ा.  2012 में उन्होंने रेसलर के रूप में वापसी की और डबल्यू डबल्यू ई ज्वाइन किया.

ये भी पढ़ें- तमाम मुश्किलों के बावजूद बनाई मोनिका मलिक ने अपनी पहचान

वर्ल्ड रेसलिंग एनटरटेनमेन्ट यानी डबल्यू डबल्यू ई सार्वजनिक तौर पर व्यवसाय करने वाली, निजी नियंत्रण वाली खेल मनोरंजन कंपनी है जो खासतौर पर प्रोफेशनल रेसलिंग यानी पेशेवर कुश्ती उद्योग में है. कंपनी के राजस्व का बड़ा भाग फ़िल्मों,संगीत उत्पादों की लाईसेंसिंग तथा उत्पादों की सीधी बिक्री से आता है. विन्स मैकमोहन कंपनी के सब से बडे हिस्से के मालिक और चेयरमैन हैं. इस के दफ्तर लॉस एंजिल्स और न्यूयौर्क सिटी में हैं.

डबल्यू डबल्यू ई के बिज़नस का फोकस पेशेवर रेसलिंग पर है. यह एक बनावटी खेल और प्रदर्शन कला है जो थियेटर में होने वाली कुश्ती के साथ मिल कर पूर्ण होती है. इस में मैच फिक्सिंग या बैटिंग वगैरह  नहीं होता. मौजूदा समय में यह दुनिया की सब से बड़ी पेशेवर रेसलिंग प्रोमोशन कंपनी है. डबल्यू डबल्यू ई के 3 ब्रांड हैं: रौ, स्मैक डाउन और ई सी डबल्यू.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...