विनीता सिंह

सीईओ, शुगर कौस्मैटिक्स

आज से 5 साल पहले हर इंडियन स्किन टाइप और टोन को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई शुगर कौस्मैटिक्स के ब्यूटी प्रोडक्ट्स ने पूरे भारत में ही नहीं पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसे आगे लाने में उन की उम्दा रिसर्च टीम है, जो ग्राहकों की पसंद और चाह का बारीकी से अध्ययन कर बाजार में उत्पाद को लाती है, लेकिन इन सब के पीछे रहती हैं शुगर कौस्मैटिक्स की फाउंडर, सीईओ विनीता सिंह, जिन्होंने हमेशा अलग और यूनीक उत्पाद का ग्राहकों से परिचय करवाने की ठानी और इस मकसद में आज कामयाब हैं. हंसमुख, विनम्र और ऐनर्जेटिक विनीता से जानते हैं कैसे उन्होंने अपने उत्पाद को एक नया आयाम दिया:

शुगर कौस्मैटिक्स कंपनी को शुरू करने के पीछे आप की प्रेरणा क्या थी?

मैं ने हमेशा से सोचा है कि शुगर ऐसा ब्रैंड हो, जो हर यंग लड़की जो औनलाइन शौपिंग करती है उस के वैनिटी बैग हो. इसलिए नाम भी ऐसा हो ताकि वे अपनेआप को उस से जोड़ सकें और वह एक हाउसहोल्ड नाम हो, इसलिए मैं ने इस का नाम शुगर कौस्मैटिक्स रखा. यही मेरी प्रेरणा थी और मैं ने शुगर जैसा आसान नाम रखा, क्योंकि शुगर या मीठा खाने से आप को एक खुशी और कैलोरी मिलती है और यही मेरे ब्रैंड में भी है, जिस के इस्तेमाल से आप खुशी महसूस करती हैं.

ये भी पढ़ें- #bethebetterguy: ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने से बचें

कैसे आगे बढ़ीं?

8 साल से हम एक ई कौमर्स कंपनी चला रहे हैं, जहां हर महीने अपने ग्राहकों को उन की चौइस के हिसाब से अलगअलग ब्रैंड के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भेजते थे और यह मैं ने इंडिया में मार्केट ट्रैंड को देखते हुए शुरू किया था, क्योंकि अभी हमारे यहां ब्यूटी का मार्केट लगभग 6 बिलियन डौलर है, जो अगले 5 साल में

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...