ऐसा लगता है कि हमारा लालच हमें बार-बार बर्बाद करता है मगर हम हैं कि सुधरने को तैयार नहीं है छोटी से लालच में आकर के हम अपने कीमती रुपये पैसे गंवा बैठते हैं और सबसे दुखद पहलू गया है कि हमारे आसपास होती हुई इन घटनाओं को देखने के बावजूद हम अपने आप में सुधार नहीं लाते और एक बार फिर ठगी का शिकार हो जाते हैं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने मुंबई के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग वारदात को अंजाम देने के लिए फ्लाइट से रायपुर आते थे और वारदात करने के बाद वापस मुंबई भाग जाते थे. ठगों ने रायपुर की अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में नकली सोना गिरवी रखवा कर लाखों रुपये उधार लिए. जब दुकान मालिकों को यह बात पता चली, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

पहली शिकायत विधानसभा थाने में महेश कुमार थवाईत ने लिखवाई. उन्होंने पुलिस को बताया - दोंदेकला में उनकी ज्वेलरी दुकान है. 19 मार्च को विशाल कुमार सोनी नाम का व्यक्ति गिरवी रखवाने के लिए सोने का ब्रेसलेट लेकर आया उसने अपना आधार कार्ड और गोल्ड ब्रेसलेट का बिल भी दिया था.
जब दुकानदार महेश ने उसे सोना गिरवी रखने का कारण पूछा तो ठग ने जमीन खरीदने का बहाना बना दिया। साथ ही कहा की उसे पैसे की तत्काल जरूरत है.ब्रेसलेट में होलमार्क भी छपा हुआ था. लिहाजा, महेश ने उसे 61 ग्राम सोना गिरवी रखने की एवज में 2 लाख 50 हजार रुपये उधार दे दिए.

आरोपियों ने इसी पैटर्न पर आरंग थाना क्षेत्र के समृद्धि ज्वेलर्स में नकली सोने का ब्रेसलेट गिरवी रखवा कर 2 लाख 10 हजार रुपए उधार लिए. साथ ही पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भी एक ज्वेलरी दुकान में भी इसी तरह नकली सोने के बदले रुपए ऐंठ लिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...