Long Story in Hindi: औफिस से निकल कर दिव्या ने जब अपना फोन चैक किया तो दंग रह गई. ‘शिखर और पापाजी के इतनी सारी मिस्ड काल्स. क्या बात हो गई. सब ठीक तो होगा?’ खुद में ही बुदबुदाते हुए उस ने झट से अपने पति शिखर को फोन लगाया. ‘‘हैलो, शिखर तुम ने फोन किया था मुझे? क्या हुआ? सब ठीक तो है?’’ ‘‘उफ. मैडमजी को टाइम मिल गया फोन करने का,’’ शिखर की बातों में तलखी थी, ‘‘जाने कितनी बार मैं ने, पापा ने काल की तुम्हें लेकिन तुम क्यों हमारा फोन उठाने लगी.
बड़ी मैनेजर जो ठहरी.’’ ‘‘क्या हो गया तुम्हें. ऐसे क्यों बात कर रहे हो मुझ से?’’ ‘‘तो कैसे बात करूं, तुम्हीं बता दो मैनेजर साहब?’’ ‘‘यह क्या मैनेजरमैनेजर लगा रखा है, हां? क्या हुआ बोलोगे?’’ दिव्या झल्ला पड़ी.’’ ‘‘तुम्हें पता भी है, मां किचन में काम करते हुए गिर पड़ी. बहुत चोट आई हैं उन्हें. तुम फोन नहीं उठा रही थी तो मजबूरी में मुझे औफिस से घर आना पड़ा. एक तो वैसे ही वे गठिया की मरीज हैं, ऊपर से ये सब.’’ ‘‘मम्मीजी गिर पड़ीं? पर वे करने क्या गई थीं किचन में? सारा काम तो मैं कर के आई थी. कुछ चाहिए था तो सविता, काम वाली लड़की, को बोल देतीं?’’ दिव्या पूछने ही जा रही थी कि पैर में कोई फ्रैक्चर तो नहीं आया उन्हें? लेकिन उस से पहले ही शिखर ने फोन कट कर दिया. ‘क्या मुसीबत है यह.
मम्मीजी को जरूरत ही क्या थी किचन में जाने की, जब मैं ने पूरे दिन के लिए एक लड़की रख रखी है तो? कुछ चाहिए था तो कह देतीं उस से. उफ, न घर में चैन है न औफिस में,’ दिव्या एकदम से चीख उठी. उस ने पार्किंग से गाड़ी निकालते हुए सविता को फोन लगा कर पूछा कि कैसे मम्मीजी किचन में गिर पड़ीं और वह कहां थी उस वक्त? उस पर सविता डरते हुए बोली कि घर का सारा काम हो चुका था तो वह जरा टीवी देखने लगी. ‘‘मैं तुम्हें टीवी देखने के पैसे देती हूं या घर में सब का ध्यान रखने के?’’ दिव्या ने डांट लगाई तो वह ‘माफ कर दो दीदी, अब से ध्यान रखूंगी’ कहने लगी. ‘‘हां ठीक है. अच्छा सुनो, बहुत ज्यादा चोट तो नहीं आई न उन्हें?’’ पूछने पर सविता बोली कि बहुत ज्यादा चोट नहीं आई है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
