2006 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘गैंगस्टर’ से अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाली कंगना रानौट ने अब तक लगभग चालिस फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.2014 तक उन्होने ‘गैंगस्टर’,‘तनु वेड्स मनू’,‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु रिर्टन’ सहित कुछ बेहतरीन फिल्मों में अभिनय कर अपने आपको  उत्कृष्ट अदाकारा के रूप में स्थापित किया.लेकिन उसके बाद वह धीरे धीरे वर्तमान सरकार की चापलूसी करने लगी.दक्षिणपंथी विचारधाराओं के साथ जुड़कर समय समय पर उन्होंने जो राय व्यक्त की है,उसके चलते उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंधों में लगातार टकराव ने विवादों को जन्म दिया है.पर वह खुद को बिंदास व धाकड़ साबित करने के लिए हर किसी को जवाब देत रहती हैं.फिल्म ‘तेजस’ से उन्होने खुद को देशभक्त व आतंकवादी के सफाए के लिए मर मिटने वाली नारी के रूप में स्थापित करने का असफल प्रयास किया है.फिल्म ‘तेजस’ पूरी तरह से एक नकली फिल्म नजर आती है.

बहरहाल,कंगना रानौट ने  अपनी फिल्म ‘तेजस’ का प्रचार करते हुए मीडिया से दूरी रखकर इजराइल के राजदूत से मिली.रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई भाजपा नेताओं का अपनी फिल्म दिखायी.दशहरे पर दिल्ली में ‘लव कुश रामायण’ पांडाल जाकर रावण दहन किया.उसके बाद अयोध्या जाकर श्रीराम लाल के दर्शन भी किए. लेकिन अति घटिया फिल्म ‘तेजस’ को दर्शक नही मिले.तब कंगना ने दर्शकों के नाम माफीनामानुमा एक वीडियो संदेष जारी किया. जिसमें कंगना ने कोविड के बाद सिनेमाघरों में कम दर्शकों की संख्या के बारे में बात करते हुए अपने दर्शकों से सिनेमाघर जाकर फिल्म ‘तेजस’ को देखने व आनंद लेने का आग्रह किया.मगर कंगना रानौट की घटिया फिल्म ‘‘तेजस’’ देखने के लिए दर्शक नही आए.साठ करोड़ की लागत वाली फिल्म ‘तेजस’ तीन दिन में महज साढ़े तीन करोड़ ही कमा सकी.इससे वह बौखला गयी हैं.

ऐसे वक्त में जब कंगना के वीडियो पर अभिनेता प्रकाश राज ने कंगना के वीडियो को रीट्वीट करते हुए व्यंग्यात्मक टिप्पणी में लिखा, ‘भारत को हाल ही में 2014 में आजादी मिली है…कृपया इंतजार करें.. इसमें तेजी आएगी…’तब कंगना ने विरोधी फिल्म समीक्षकों ,प्रकाश राज और खुद को ट्रोल करने वालों पर कंगना ने एक लंबे पोस्ट के जरिए पलटवार करते हुए लिखा है, ‘वे सभी जो मेरे लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं, उनका जीवन हमेशा के लिए दुखी रहेगा क्योंकि उन्हें जीवन भर हर दिन मेरी महिमा देखनी होगी. 15 साल की उम्र में बिना कुछ लिए घर छोड़ने के बाद से मैं लगातार अपने भाग्य को संवार रही हूं और इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि महिला सशक्तीकरण और अपने देश भारत के लिए महत्वपूर्ण काम करना मेरी किस्मत में है….अपने स्वयं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए मैं उनसे मेरे फैन क्लबों में शामिल होने का अनुरोध करती हूं, इस तरह वे बड़ी सार्वभौमिक योजना के साथ जुड़ जाएंगे, मैं चाहती हूं कि मेरे शुभचिंतक उनके प्रति दयालु हों और उन्हें रास्ता दिखाएं.‘

दीपा मेहता पर प्रहार करते हुए कंगना ने सारी मर्यादाएं तोड़ बकी गाली

‘तेजस’ के प्रचार के क्रम में कंगना ने इजराइल के राजदूत नाओर गिलॉन से अपनी मुलाकात का कंगना ने वीडियो जारी किया है.जिसमे कंगना ने कहा है-‘‘“एक हिंदू राष्ट्र के रूप में, सदियों से जारी हिंदू नरसंहार, हम यहूदियों के साथ बहुत पहचान रखते हैं और हम दृढ़ता से मानते हैं कि हम हिंदुओं को समर्पित भारत के हकदार हैं, यहूदी भी एक राष्ट्र के हकदार हैं और वे हमें वह भूमि नहीं दे सकते बल्कि इस्लामी दुनिया बहुत ही अमानवीय और कंजूस है, जहां पूरी दुनिया में उनके पास दूसरे सबसे बड़े देश हैं, जिन पर मुख्य रूप से ईसाई देशों का वर्चस्व है.इसलिए मुझे लगता है कि आप लोग जिसके लिए लड़ रहे हैं, वह सही मायनों में आपका है और हम एक हिंदू राष्ट्र के रूप में इजराइल के समर्थन में खड़े हैं.‘‘

फिल्म सर्जक दीपा मेहता ने इजराइल-हमास युद्ध पर दिए गए कंगना के बयान से असहमत नजर आ रही हैं. उन्होंने इजराइल के राजदूत नाओर गिलॉन के साथ कंगना की मुलाकात का एक वीडियो फिर से साझा किया, साथ ही एक टिप्पणी भी की, ‘ओएमजी, किसने उन्हें खुला छोड़ दिया.‘’

इससे कंगना विफर गयी कंगना ने दीपा मेहता पर उनके निजी विचारों पर टिप्पणी करने के लिए पलटवार किया है. एक्स को संबोधित करते हुए, कंगना ने लिखाः “उसे खुला किसने छोड़ दिया? तुमको क्या औरंगजेब की आत्मा ने अपने हरम में जंजीरों में जकड़ा हुआ गुलाम बनाकर रखा है? मैडम लगता है आज कल रातों में कुछ ज्यादा बीडीएसएम हो रहा है..सुधर जाओ!!”

अब कंगना रानौट के इस कृत्य को ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ कहें या ‘सैंयां भए कोतवाल को डर काहे का…’’ कहा जाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...