गूगल लैंस एक विजुअल सर्च डिवाइस है जो बैठेबैठे आप को दुनिया के किसी भी शहर, राज्य और देश के प्रोडक्ट की जानकारी सिर्फ एक फोटो या स्कैन के जरिए आप के मोबाइल फोन पर ला कर देता है.

यह कैसे काम करता है, यह जानने के लिए मान लीजिए कि आप के पास एक पानी की बोतल है. आप नहीं जानते कि वह किस कंपनी की है क्योंकि उस बोतल पर लगा लेबल मिट चुका है. अब आप यह जानना चाहते हैं कि वह बोतल किस कंपनी की है? उस बोतल की कीमत क्या है? यह कहां से खरीदी जा सकती है वगैरहवगैरह. इन सारे सवालों के जवाब गूगल लैंस आप को देगा.

आप को करना सिर्फ यह है कि गूगल लैंस में जा कर उस बोतल को स्कैन करना है या फोटो खींचना है. गूगल लैंस चंद सैंकंडों में आप को उस बोतल से मिलतीजुलती बोतल आप के फोन की स्क्रीन पर दिखा देगा. इस के अलावा गूगल लैंस उस बोतल या उस के जैसी दिखने वाली बोतलों के बारे में भी जानकारी देगा.

सिर्फ इतना ही नहीं, गूगल लैंस पढ़ाई में भी आप की हैल्प करता है. जी हां पढ़ाई. यह सुन कर आधे बैकबैंचरों में मन में हिलोरें पड़ गई होंगी, क्योंकि इस का नाम सुनते ही बच्चे दूर भागने लगते हैं. गूगल लैंस इसे भी आसान बना देता है. कैसे? अपनी बुक के किसी प्रश्न या गणित के सवाल को गूगल लैंस में स्कैन करें या उस की फोटो खींचें. उस के बाद आप की स्क्रीन पर उस का जवाब आ जाएगा. है न कमाल की बात.

गूगल लैंस की भाषा

अभी गूगल लैंस हिंदी, इंग्लिश, रशियन, स्पैनिश, फ्रैंच, जरमन, जैपनीज, इटैलियन, पौर्चुगीज, कोरियन, चाइनीज, डैनिश, डच, इंडोनेशियन, पोलिश, स्वीडिश, थाई, टर्किश और वियतनामीज भाषाओं में उपलब्ध है.

मोबाइल फोन या टेबलेट में गूगल लैंस की सैंटिग कैसे करें, आइए जानते हैं :

स्टैप 1 : सब से पहले मोबाइल फोन की सैटिंग में जाएं.

स्टैप 2 : ऐप्स पर क्लिक करें.

स्टैप 3 : अब ऐप मैनेजमैंट पर क्लिक करें.

स्टैप 4 : इस के बाद लैंस या गूगल लैंस पर क्लिक करें.

स्टैप 5 : अब परमिशन पर क्लिक करें.

स्टैप 6 : अंत में कैमरे पर क्लिक करें. आप का गूगल लैंस.

अब यह आप की हैल्प करने के लिए तैयार है.

गूगल लैंस के फायदे

जानकारी का बेहतर स्रोत : अगर आप किसी जगह या प्रोडक्ट की जानकारी चाहते हैं तो गूगल लैंस पर उस की फोटो स्कैन या खींचें. फिर उसे गूगल लैंस पर सर्च औप्शन पर जा कर सर्च करें. इस के बाद आप को स्क्रीन पर उस से जुड़े कई प्रोडक्ट दिख जाएंगे. आप को उस प्रोडक्ट के बारे में जानना हो या उस की कीमत, सब जान सकते हैं.

गूगल लैंस दे प्लेस की जानकारी : इसी तरह अगर आप किसी मार्केट, हौस्पिटल, तीर्थस्थल की फोटो गूगल लैंस में स्कैन करते हैं तो आप के मोबाइल फोन की स्क्रीन पर उस प्लेस से जुड़े कई रिजल्ट देखने को मिल जाते हैं. अब आप को जो भी जानकारी चाहिए वह आप ले सकते हैं.

टैक्स्ट को करें ट्रांसलेट : मान लीजिए आप के हाथ गुजराती भाषा की कोई किताब लग गई है. उस के फोटो इतने अट्रैक्टिव हैं कि आप उसे पढ़े बिना रह नहीं पा रहे हैं लेकिन प्रौब्लम यह है कि आप को गुजराती भाषा नहीं आती है. गूगल लैंस के पास इस का भी उपाय है. गूगल लैंस किसी टैक्स्ट को किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है. टैक्स्ट ट्रांसलेट करने के लिए आप गूगल लैंस में जा कर टैक्स्ट को स्कैन करें. अब ट्रांसलेट के औप्शन में जा कर सर्च औप्शन पर क्लिक करें. फिर ट्रांसलेट पर जा कर क्लिक करें. अब भाषा सलैक्ट कर के क्लिक करें, आप का टैक्स्ट आप की भाषा में आ जाएगा. वहीं टैक्स्ट पर क्लिक करने से सारा टैक्स्ट कौपी भी हो जाता है.

सुनें ट्रांसलेटेड टैक्स्ट को : आप का दोस्त फ्रैंच लैंग्वेज सीख रहा है. वह आप को अपनी टैक्स्टबुक दिखाते हुए कहता है कि इस शब्द का मतलब ‘हैलो’ है. अब वह कहता है कि तुम बताओ इस दूसरे शब्द का क्या मतलब क्या है? तब आप उस शब्द को गूगल लैंस में स्कैन कर के ट्रांसलेट के औपशन में जा कर अपनी भाषा सलैक्ट कर के लिसन पर क्लिक करें. अब आप उस शब्द का क्या मतलब है, यह सुन सकते हैं. आप चाहें तो बीच में वौयस को रोक भी सकते हैं.

टैक्स्ट को फोल्डर में करें सेव : जानकारी लेना, ट्रांसलेट करना और सुनने के अलावा आप गूगल लैंस की हैल्प से टैक्स्ट को कौपी कर के किसी भी फोल्डर में पेस्ट भी कर सकते हैं. यहां तक कि आप इसे अपने दोस्तों के साथ सिर्फ एक क्लिक से शेयर भी कर सकते हैं.

इस तरह से आप गूगल लैंस के फीचर का इस्तेमाल अपनी जानकारी बढ़ाने और काम को जल्दी निबटाने में कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...