Festival Special: कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाली 25 वर्षीय सिमरन हर साल दिवाली पर घर की साफसफाई के लिए प्रोफेशनल क्लीनर को हायर करती हैं. यह काम केवल एक दिन में पूरा हो जाता है. 2 बेडरूम वाले फ्लैट में वह अपने पेरेंट्स के साथ रहती है, इस काम के लिए न तो उसके पास समय है और न ही उसके पेरेंट्स से ये काम हो पाते हैं. प्रोफेशनल क्लीनर हर बार गहराई से उसके घर की क्लीनिंग कर देते है जो उसे काफी पसंद आता है.

असल में आजकल लोगों के पास फेस्टिवल पर अपने घरों की साफसफाई करने और स्वच्छता बनाए रखने का समय बहुत कम होता है. बड़े शहरों में यह समस्या आम है जबकि साफसुथरा घर स्वस्थ जीवन का प्रतीक होता है इसलिए वहां रहने वाले अधिकतर लोग हाउस हेल्प पर निर्भर रहते हैं. पर उन्हें यह शिकायत भी होती है कि हाउसहेल्प इन कामों को ठीक से नहीं करती है.

ऐसे में वे प्रोफेशनल क्लीनर्स से संपर्क कर साल में एक या दो बार अपने घर की सफाई करवाते हैं. मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में ऐसे प्रोफेशनल्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसलिए ऐसी एजेंसियां लोगों को हर बार त्योहारों पर खास छूट देती है, ताकि हर कोई अपनी बजट के अनुसार घर की साफसफाई करवा सकें.

हाइजिन के साथ सफाई 

एक प्रोफेशनल क्लीनर के द्वारा घर की सफाई कराना इसलिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह न केवल समय बचाता है बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि घर का कोनाकोना साफ होने के साथ ही आंखों की पहुंच  से अछूते रह जानेवाले जगह भी चमकने लगे. इसके अलावा पेशेवर क्लीनर विशेष उपकरणों और उत्पादों का भी उपयोग करते हैं, जो आम तौर पर घरों में उपलब्ध नहीं होते हैं.  इन उत्पादों और मशीनों का उपयोग कर धूल, गंदगी और एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को प्रभावी ढंग से हटाया जा सकता है.

इस बारे में मुंबई की केएचएफएम के अजय राजेश भूसेनउर कहते हैं कि आजकल प्रोफेशनल क्लीनर से घर या फ्लैट की साफसफाई कराने का क्रेज मुंबई और पुणे में बहुत बढ़ा है, क्योंकि आज अधिकतर वुमन वर्किंग हैं और उन्हें साफसफाई कर समय बर्बाद करना पसंद नहीं होता है.  ऐसे में वे प्रोफेशनल क्लीनर को हायर करना पसंद कर रही हैं, क्योंकि मुंबई में अधितर मेड सर्वेन्ट भी घर को क्लीन करने के लिए अलग से पैसे मांगती हैं, जो ज्यादा होता है. ऐसे में अगर कोई प्रोफेशनल इस काम को करता है, तो उसकी सफाई गहराई तक होती है, साथ ही वह चीजों को साफ करने के लिए अलगअलग इकोफ्रैंडली लिक्विड का प्रयोग करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होता और सफाई भी अच्छी होती है.

जागरूक ग्राहक

अजय आगे कहते हैं कि आज के ग्राहक काफी जागरूक हो चुके हैं, किसी भी प्रोफेशनल क्लीनर को हायर करने से पहले उनके सफाई के तरीकों और इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों की पूरी जानकारी लेते हैं. इसमें उन्हें घर के कुल एरिया मसलन कमरे, बाथरूम, स्टोर रूम के अनुसार बजट और सफाई के तरीकों की जानकारी देनी होती है. क्लीनिंग दो तरीके की होते है:

नॉर्मल क्लीनिंग, डीप क्लीनिंग

नॉर्मल क्लीनिंग में रूम में एंटर करने के बाद जितनी भी धूल या गंदगी होती है, उसे साफ किया जाता है.  इसके अलावा किचन के टाइल्स, फ्लोर, बेडरूम्स, वाशरूम्स आदि सब साफ किये जाते है.

नॉर्मल डीप क्लीनिंग में विंडो क्लीनिंग जैसी चीजें शामिल होती है.  इसमें स्लाइडिंग डोर के विंडो के पैनेल में जमी धूलमिट्टी को वैक्यूम क्लीनर से साफ किया जाता है. बालकनी के एरिया की धूलमिट्टी साफ कर वेट क्लीनिंग की जाती है और वैक्यूम से सुखाया जाता है. इसके अलावा किचन की ट्रॉली, टाइल्स, एक्जौस्ट फैन, सीलिंग फैन, सोफा सेट, मैटरेस, फर्नीचर, स्विच बोर्ड, सजावट का समान डीप क्लीन किये जाते हैं, ताकि आपका घर फिर से चमकने लगे.

हर कमरे के लिए अलग इकोफ्रेंडली लिक्विड होता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होता, इसलिए लोग इसे करवाना अधिक पसंद करते है. त्योहार में अधिकतर लोग डीप क्लीनिंग करवाना पसंद करते हैं क्योंकि त्योहार के दौरान उन्हें घर को सजाना होता है. इस काम के लिए 2 से 3 या 4 लोगों की जरूरत होती है, जो अपने काम में माहिर होते हैं और उन्हें हर वस्तु को क्लीन करने का तरीका पता होता है.

प्रोफेशनल क्लीनर के फायदे

इस प्रकार घर या फ्लैट की एरिया के हिसाब से पैसों को निश्चित किया जाता है, जो हर व्यक्ति की बजट के अनुसार होता है, प्रोफेशनल क्लीनर को हायर करने के ये फायदे हैं –

समय की बचत

पेशेवर क्लीनर समय बचाते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो व्यस्त जीवनशैली जीते हैं या जिनके पास सफाई के लिए ज्यादा समय नहीं है.

गहरी सफाई

ये लोग गहरी सफाई करते हैं, जो आमतौर पर परिवारवालों से नहीं हो पाता है. प्रशिक्षित होने के कारण फर्नीचर के नीचे, कोनों और ऊंची जगहों की सफाई आसानी से कर देते है.

स्वस्थ वातावरण

पेशेवर क्लीनर धूल, एलर्जी और हानिकारक बैक्टीरिया को कम करके एक स्वस्थ रहने का वातावरण बनाने में मदद करते हैं. ये विभिन्न प्रकार की सफाई तकनीकों और उपकरणों के विशेषज्ञ होते हैं जैसे कि कालीन की सफाई, भाप से सफाई आदि.

एलर्जी से राहत

पेशेवर सफाई एलर्जी से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं, क्योंकि वे एलर्जी कारकों को कम कर सकते हैं.

स्ट्रेस फ्री होना

पेशेवर क्लीनर को काम पर रखने से घर की सफाई का तनाव कम हो सकता है, जिससे आप अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. जब आपको विशेष सफाई सेवाओं की आवश्यकता हो, मसलन कालीन की सफाई या स्टीम से सफाई.

अंत में इतना कहना सही होगा कि प्रोफेशनल क्लीनर घर की सफाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो समय बचाना चाहते हैं, गहरी सफाई चाहते हैं और घर में हाइजीन को लेकर सचेत होते हैं. सही प्रोफेशनल क्लीनर को चुनते समय दिए रिव्यूज को अवश्य पढ़ें, ताकि आपके मनमुताबिक घर की क्लीनिंग हो सकें.

Festival Special

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...