Silver Nipple Cups: सिल्वर निप्पल कप्स, जिसे सिल्वर कप भी कहा जाता है, स्तनपान कराने वाली माओं के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी प्रोडक्ट है, जो निप्पल में होने वाले दर्द और दरारों से राहत पाने में मदद करता है. ये छोटे कप सिल्वर से बने होते हैं और इनमें प्राकृतिक रोगाणुरोधी, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण होते हैं.
ये कप आमतौर पर 99.9 प्रतिशत शुद्ध चांदी से बने होते हैं और निप्पल क्षेत्र पर आराम से फिट होने के लिए ढाले जाते हैं. इनमें कोई क्रीम या रसायन नहीं होता, इसलिए ये उन स्त्री को पसंद आते हैं जो अधिकतर नैचुरल चीजों को पसंद करते है.
क्या है इसका इतिहास
सिल्वर निप्पल कप्स का इतिहास सदियों पुराना है, और यह प्राकृतिक उपचार विधियों से जुड़ा है. चांदी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्तन के संक्रमण को रोकने और उपचार को बढ़ावा देने में मदद करते हैं.
माओं को निप्पल की समस्याओं से राहत देने के लिए चांदी का उपयोग एक पारंपरिक उपाय रहा है और इस कड़ी में सिल्वर निप्पल कप्स का प्रयोग आज की नई माएं करने लगी है.
ये सिल्वर निप्पल कप्स ऑनलाइन या बाजार में आजकल आसानी से मिल जाते है. इस बारें में ग्रेटर नोएडा के मदरहुड अस्पताल की लेक्टेशन कंसल्टेंट और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मुस्कान रस्तोगी कहती है कि सिल्वर निपल्स उन माओं के लिए अधिक फायदेमंद होता है, जिन्हें बच्चे को दूध पिलाते समय निप्पल में दर्द, जलन या फटने की समस्या हो रही हो.
आजकल की नई माओं ने सिल्वर निप्पल कप्स को प्रयोग करना शुरू कर दिया है और इसका ट्रेंड काफी बढ़ा है, जो शुरू में बच्चे को स्तनपान के दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है.
सिल्वर निप्पल कप्स को स्तनपान कराने से पहले और बाद में निप्पल पर पहना जाता है. कुछ माओं को वे हर समय पहने रखने की आवश्यकता हो सकती है, जबकि अन्य को केवल स्तनपान के बीच में ही आवश्यकता हो सकती है.
सिल्वर कप्स पहनना है आसान
स्तनपान बच्चों के लिए बेहद जरूरी होता है, लेकिन दर्द या निप्पल्स का फटना कुछ माओं के लिए आम समस्या होती है और वे स्तनपान से कतराती है, ऐसे में दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए नई माएं सिल्वर निप्पल कप्स का इस्तेमाल कर रही हैं.
यह शुद्ध चांदी से बने छोटे, गोल और ढक्कन जैसे कप्स होते हैं, जिन्हें मां अपने निप्पल पर तब लगाती है, जब बच्चा दूध नहीं पी रहा होता है. ये कप्स निप्पल को ढककर उसे सुरक्षा और आराम देते हैं. इसके फायदे निम्न है:
सिल्वर निप्पल्स के फायदे
प्राकृतिक गुणों से भरपूर
चांदी में एंटीमाइक्रोबियल (कीटाणुनाशक), एंटीइंफ्लेमेटरी (सूजन कम करने वाले) और एंटीफंगल गुण होते हैं. इससे निप्पल जल्दी ठीक होते हैं और इंफेक्शन का खतरा कम होता है.
सुरक्षा कवच की तरह करते हैं काम
ये कप्स निप्पल को कपड़े या नर्सिंग पैड की रगड़ से बचाते हैं, जिससे दर्द कम होता है.
बिना केमिकल वाला विकल्प
कई बार स्तनपान में दर्द या क्रैक होने पर माएं कुछ क्रीम लगती है, जिसमें केमिकल होते हैं, जिन्हें दूध पिलाने से पहले साफ करना पड़ता है, लेकिन सिल्वर कप्स में ऐसा कुछ नहीं होता, जिसे इस्तेमाल करना आसान और सुरक्षित होता है.
बारबार कर सकते हैं प्रयोग
इन्हें कई महीनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है और अगली बार के बच्चे के समय भी कर सकते है, इसकी वजह से पैड या क्रीम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती.
ध्यान रखने योग्य बातें
सही दूध पिलाने की तकनीक को जानना जरूरी
अगर बच्चा सही तरीके से दूध नहीं पी रहा है (गलत लैचिंग), तो केवल सिल्वर कप्स से फायदा नहीं होगा, ऐसी स्थिति में लेक्टेशन कंसल्टेंट से सलाह जरूर लें.
जरूरी है साफसफाई
कप्स को रोज साफ पानी से धोकर सूखा कर के रखना जरूरी होता है.
सभी के लिए आरामदायक नहीं
हर मां के लिए इसका निप्पल पर परफेक्ट फिट बैठना जरूरी नहीं होता. कुछ को भारी लग सकता है या ज्यादा देर पहनने पर नमी से परेशानी हो सकती है.
होते है थोड़े महंगे
हालांकि ये चांदी के बने होते हैं, इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. इस प्रकार सिल्वर निप्पल कप्स दूध पिलाने के दौरान होने वाले दर्द से राहत दिलाने में बहुत मददगार हो सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ये केवल एक हेल्प की तरह ही काम करता है, अगर स्तन में दर्द लगातार बना रहे, तो डॉक्टर या लेक्टेशन एक्सपर्ट से सलाह लेना आवश्यक होता है.
Silver Nipple Cups