Khushi Mukherjee: खुशी मुखर्जी एक फुलटाइम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और पार्टटाइम में वह ऐक्टिंग-मौडलिंग करती है. मुख्य रूप से तमिल, तेलुगू और हिंदी टैलीविजन इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद वह ज्यादा जानी नहीं जाती. हालांकि उस की बोल्ड इमेज और सोशल मीडिया प्रेजैंस ने उसे चर्चा में रखा है लेकिन इस के साथ ही उस के कुछ कामों और व्यवहार ने कंट्रोवर्सी को भी जन्म दिया है.

खुशी मुखर्जी ने अपने कैरियर की शुरुआत मौडलिंग से की और फिर ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उस ने 2013 में तमिल फिल्म ‘अंजल थुरई’ से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की. इस के बाद तेलुगू फिल्मों में काम किया, जैसे ‘हार्ट अटैक’ (2014), ‘डोंगा प्रेमा’ (2016), ‘औपरेशन दुर्योधन 2’, ‘फिफ्टीफिफ्टी’, ‘प्रेमथो मी कार्तिक’ और ‘आकटायी’. वह जल्द ही अरबाज खान के साथ फिल्म ‘मूत्र विसर्जन वर्जित है’ में नजर आएगी.

खुशी ने हिंदी टैलीविजन में एमटीवी के रिऐलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला सीजन 10’ से डैब्यू किया, जिस के जरिए उसे काफी लोकप्रियता मिली. इस के पहले उस ने ‘जय बजरंग बली’ और ‘सिहासन बत्तीसी’ जैसे सीरियल्स में छोटी भूमिकाएं निभाई थीं. सब टीवी के शो ‘बालवीर रिटर्न्स’ में ज्वाला परी के किरदार से उसे व्यापक पहचान मिली. वह कई वैब सीरीज में भी काम कर चुकी है, जिन में से कुछ उस के बोल्ड कंटैंट के लिए चर्चा में रहीं.

खुशी के इंस्टाग्राम पर 23 लाख फौलोअर्स हैं. बताया जाता है कि वह एक पोस्ट के लिए 1-2 लाख रुपए चार्ज करती है. उस की आय का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया से आता है. एक विवादास्पद दावे के अनुसार, उस ने अपने ऐप के जरिए फोटोज और वीडियोज बेच कर दो महीने में 10 करोड़ रुपए कमाए, हालांकि उस ने स्पष्ट किया कि उन में कोई अश्लील कंटैंट नहीं था.

खुशी मुखर्जी का इंस्टाग्राम अकाउंट @khushimukherjee उस के बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए जाना जाता है. वह अकसर अपनी तसवीरें और रील्स शेयर करती रहती है, जिन में वह स्टाइलिश और बोल्ड आउटफिट्स में नजर आती है. हाल ही में उस की नीली फटी जींस और ब्लैक क्रौप टौप की तसवीरें वायरल हुईं, जिन के लिए उसे ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. उस के सोशल मीडिया कंटैंट, खासकर रिवीलिंग ड्रैस और बोल्ड फोटोज, को ‘चीप पब्लिसिटी स्टंट’ और ‘उर्फी जावेद की नकल’ कह कर ट्रोल किया जाता है.

इंस्टाग्राम पर उस की एंगेजमैंट कम होने के कारण उसे खामोश या स्टाइलिश नज़र आने का आरोप लगना भी दर्शाया गया है. ख़ुशी इंस्टाग्राम पर अकसर बोल्ड फोटोज- हौल्टर नेक, साइड-कट ड्रैस और बिकिनी में दिखाई देती है. ये ग्लैमरस कंटैंट उस के फिगर को फ्लोन्ट करते हैं और वायरल होते हैं. लेकिन इस से उसे भारी ट्रोलिंग और ‘घटिया पब्लिसिटी’ जैसे आरोप भी झेलने पड़ते हैं.

खुशी मुखर्जी के इंस्टाग्राम पर 23 लाख फौलोअर्स यह बताते तो हैं कि वह फेमस है मगर किन शर्तों पर वह फेमस है, विवाद उस पर है. उस की पोस्ट पर तारीफें कम अजीबोगरीब कमैंट्स ज्यादा देखने को मिलते हैं. कुछ ही उस की खूबसूरती और स्टाइल की तारीफ करते हैं, बाकी सब कपड़ों और कंटैंट को ले कर उसे ट्रोल करते हैं. खुशी को उस के छोटे कपड़ों और बोल्ड फोटोज के लिए अकसर ट्रोल किया जाता है. एक इंटरव्यू में खुशी ने कहा कि उस के फोटोज और वीडियोज वही हैं जो लोग वैब सीरीज में देखते हैं. इन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.

कुछ आलोचकों का मानना है कि खुशी का पब्लिकली बोल्ड कंटैंट बेचना और सोशल मीडिया पर अत्यधिक ग्लैमरस छवि बनाए रखना अश्लीलता है. यही वजह भी है कि वह खूब ट्रोल होती है. इस चलते प्रोफैशनल लाइफ में खुशी की बोल्ड छवि के चलते उस के टैलेंट पर कम ही ध्यान जाता है, जबकि ‘बालवीर रिटर्न्स’ जैसे शो में उस की परफौर्मेंस की तारीफ हुई.

खुशी मुखर्जी ने तमिल, तेलुगू और हिंदी मनोरंजन उद्योग में काम किया है मगर पहचान नहीं बना पाई. उस की शिक्षा, मौडलिंग से अभिनय तक का सफर का चरम सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब पोस्ट करने तक सीमित हो गया है.

यह भी सच है कि अगर खुशी में टैलेंट होता तो उसे सोशल मीडिया पर अजीब बेढंगे कपड़े पहन कर अटेंशन लेने की जरूरत न पड़ती. उसे लोग अटेंशन सीकर कहने लगे हैं. उस के काम पर कम, उस के सोशल मीडिया अपीयरेंस पर ज्यादा चर्चा होती है, जो उस की इमेज के लिए ठीक नहीं. वह यदि अपनी प्रतिभा पर अधिक ध्यान दे और विवादों से बचे, तो वह एक गंभीर अभिनेत्री के रूप में अधिक सम्मान अर्जित कर सकती है.

Khushi Mukherjee

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...