Makeup Guide: रियल लाइफ की फर्स्ट नाइट फिल्मों वाली फर्स्ट नाइट जैसी बिलकुल नहीं होती, जिस में दूल्हादुलहन मंडप के बाद सीधे बैडरूम में दिखाए जाते हैं. शादी के बाद कई तरह की रस्में होती हैं और शादी के 2-3 बाद फर्स्ट नाइट होती है.

ऐसे में हर दुलहन चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत लगे. लेकिन उस समय पार्लर जाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता. इसलिए अगर आप भी फर्स्ट नाइट मेकअप को ले कर परेशान हैं तो हम आप को बता दें कि सुहागरात पर मेकअप नैचुरल और रोमांटिक होना चाहिए.

शादी के बाद नईनवेली दुलहन को मेकअप के इन कुछ पौपुलर ट्रिक्स को जरूर आजमाना चाहिए :

मोइस्चराइजर लगाएं

मेकअप से पहले त्वचा को अच्छी तरह साफ करें और मोइस्चराइजर लगाएं ताकि मेकअप बेस चिकना और हाइड्रेटेड रहे.

फाउंडेशन

हलका फाउंडेशन या बीबी क्रीम चुनें, जो त्वचा के रंग से मेल खाता हो. इसे अच्छी तरह से ब्लैंड करें ताकि एकसमान और प्राकृतिक फिनिश मिलें.

कंसीलर

आंखों के नीचे के काले घेरों को छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं और इसे धीरेधीरे ब्लैंड करें. कंसीलर बहुत ज्यादा न लगाएं बस वहीं लगाएं जहां कालापन हो और जरूरत लगे.

ब्लशर लगाएं

गालों पर हलका ब्लश लगाएं. आप चाहे टी ब्लशर को पिंक कलर करें, क्योंकि शरमाते हुए गालों का गुलाबी रंग माहौल को रोमांटिक कर देगा. आप चाहें तो चीकबोंस पर हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

ड्यूई फिनिश

थोड़ा चमकदार (ग्लोई या ड्यूई) बेस चुनें ताकि चेहरा भराभरा और फ्रैश दिखे, नकि बहुत मैट.

आंखें

आंखों पर हलका आईशैडो और काजल लगाएं. इस के आलावा आप चाहें तो स्मोकी आई भी बना सकते हैं. आप हलका ब्राउन या रोज गोल्ड, रैड आईशैडो लगा सकती हैं. फौल्स लैशेज बन लगाएं. ये कंफर्टेबल नहीं रहती हैं. साथ ही अपनी लैशेज को कर्ल करें और मसकारा के 2 कोट लगाना न भूलें.

होंठ

आप मैट रैड लिपस्टिक लगा सकती हैं, जो सब से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक लगती है या फिर आप सौफ्ट न्यूड पिंक या पीच शेड का चुनाव कर सकती हैं. साथ ही लौंग लास्टिंग ऐसी लिपस्टिक चुनें जो लौंग लास्टिंग और ट्रांसफर प्रूफ हो. यह आप के लुक को पूरा करेगा और होंठों को मुलायम भी रखेगा.

मेकअप सैट करें

मेकअप को सैट करने के लिए लूज पाउडर का इस्तेमाल करें. यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाऊ बनाए रखेगा और अतिरिक्त चमक को नियंत्रित करेगा.

हेयरस्टाइल हो कुछ ऐसा

हाई बन जरूर बनाएं क्योंकि यह दुलहन पर खूब अच्छा लगता है. आजकल यह खूब चलन में है और इसे बनाना भी आसान है. आजकल बनेबनाए बन मिलते हैं. इन को बालों में पिन की मदद से सैट कर लें. फिर इस को स्टाइलिश ऐक्सैसरीज और बौबी पिन्स से सजाएं. साइड मेसी बन या फिर मेसी साइड ब्रेड भी बना सकती हैं. बन को ताजा फूलों और ब्रेड को बीड्स से सजा कर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं. आप चाहें तो जुड़े में गजरा लगा कर माहौल को थोड़ा रोमांटिक भी बना सकती हैं.

परफ्यूम जरूर लगाएं

मेकअप के साथसाथ एक हलका और मनमोहक परफ्यूम जरूर लगाएं. साथ ही अंडरआर्म्स के लिए भी रोल औन जैसे परफ्यूम जरूर लगाएं ताकि वह बेड स्मेल को कम कर दे.

पेल्विक हेयर क्लीन करें

सुहागरात के लिए पेल्विक हेयर को क्लीन करना भी जरूरी है. यह भी मेकअप का ही पार्ट हैं. इस के लिए  सब से सुरक्षित तरीका ट्रिमिंग है, जिस में आप कैंची या ट्रिमर का उपयोग कर के बालों को छोटा कर सकती हैं, जिस से कटने का खतरा कम होता है.

शेविंग के लिए हमेशा साफ रेजर, शेविंग फोम या जैल का उपयोग करें और बालों के उगने की दिशा में शेव करें ताकि जलन से बचा जा सके. वैक्सिंग को किसी विशेषज्ञ से ही कराएं या हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें, क्योंकि इस से एलर्जी हो सकती है. प्राइवेट पार्ट्स को साफ और सूखा रखें और बिना खुशबू वाले हलके साबुन का इस्तेमाल करें.

नेल आर्ट

आप के हाथ आकर्षण का केंद्र बने रहें, इसलिए अपने नेल्स पर आप खूबसूरत नेल आर्ट करवा सकती हैं. आप अपने ड्रैसेस से मैच करते हुए खूबसूरत कलर नेल्स पर लगवा सकती हैं.

क्या पहनें

आप चाहें तो अपनी फर्स्ट वैडिंग नाइट पर बेहद हसीन दिखने के लिए दीपिका और ऐश्वर्या जैसी बनारसी साड़ी पहन सकती हैं. सुर्ख लाल बिंदी के साथ मैचिंग लिपस्टिक लगाएं. इस में आप का दुलहन वाला रूप भी खिलेगा और आप पूरी तरह कंफर्टेबल भी फील करेंगी. इस के अलावा आप अपनी फर्स्ट वैडिंग नाइट के लिए एक लाइट वेट लहंगा, लांचा या कोई साड़ी तैयार कर सकती हैं ताकि आप को शादी के बाद यह सोचना न पड़े कि अपने जीवन की नई शुरुआत पर आप क्या पहनें.

Makeup Guide

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...