1. अनमोल भाटिया

इस लुक में ब्लैक फर कोट के साथ फिशनेट स्टाकिंग्स पहनी गई हैं, जो आउटफिट को बोल्ड और स्टाइलिश बना रही हैं. पार्टी या नाइट आउट के लिए यह लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है.

 

  1. प्रियंवदा कांत

पिंक केबल निट स्वेटर के साथ ग्रे स्कर्ट और ऊनी इयरमफ्स लुक सर्दी के लिए परफैक्ट, क्यूट और कंफर्टेबल है. ठंड में कैज़ुअल आउटिंग के लिए बढ़िया चौइस लग रही है.

  1. रिया शिबु

पूरा डेनिम लुक जैकेट और जींस के साथ दिया गया है, जो विंटर में ट्रैंडी और कूल फील देता है. सिंपल लेकिन स्मार्ट स्टाइल दिख रहा है.

  1. आयशा अहमद

रेड लेदर जैकेट के साथ यह लुक सर्दी में काफी क्लासी और एलिगैंट लग रहा है. ठंडी धूप में आउटडोर वाक के लिए यह आउटफिट बहुत सूट करता है.

  1. कोमल पांडे

व्हाइट स्टाइलिश ड्रैस के ऊपर फर कोट पहन कर पूरा लुक रौयल और ग्लैम टच दे रहा है. विंटर पार्टी या किसी खास इवैंट के लिए एकदम परफैक्ट.

  1. माल्वी मल्होत्रा

पर्पल जैकेट और ब्लू जींस का यह कौम्बिनेशन सर्दी में आरामदायक और स्टाइलिश दोनों है. घर पर बैठ कर काम करने या कैज़ुअल आउटिंग के लिए बढ़िया लुक है.

Winter Trends

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...