New Year Resolution: कलर्स के ‘मन्नत हर खुशी पाने की’ की आयशा सिंह ने बताया, “जैसे कि हम 2025 को अलविदा कह रहे हैं, शुक्रगुजार होने के लिए बहुत कुछ है. दर्शकों ने ‘मन्नत हर खुशी पाने की’ को बहुत प्यार दिया है और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इस बात को ले कर उत्साहित हूँ कि लीप के बाद के ट्रैक में दर्शकों को और क्याक्या शौक और ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां औनस्क्रीन मन्नत अपने मां वाले दौर में आ गई है, वहीं मैं पर्सनली पहले से कहीं ज्यादा अपने सेल्फ केयर वाले दौर में हूं.”
वे कहते हैं,”मुझे लगता है कि हम सभी को अपने लिए समय देना चाहिए और अपनी फिजिकल और मैंटल हैल्थ पर ध्यान देना चाहिए. उम्मीद है कि 2026 में हम जिंदगी की छोटीछोटी खुशियों को अपनाएंगे और बड़ी पिक्चर पर भी फोकस रखेंगे. मैं सभी को नए साल की बहुतबहुत शुभकामनाएं देती हूं.”
कलर्स के ‘मंगल लक्ष्मी’ में मंगल का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह ने बताया, “यह साल मेरी जिंदगी का एक असली टर्निंग पौइंट जैसा लगता है, जिस में ऐसे पल आए जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगी. ‘मंगल लक्ष्मी’ को मिले अपार प्यार से मुझे बहुत हिम्मत मिली है और इस रोल के लिए दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिलना एक ऐसा मील का पत्थर है, जिसे मैं हमेशा गर्व से याद रखूंगी. यह एक ऐसा साल भी था जिस ने मुझे सच में परखा और मजबूत बनाया.
वे कहती हैं,”मुझे डेंगू हो गया था, फिर भी मैं सिर्फ 2 दिन बाद शूटिंग पर लौट आई और 1 हफ्ते तक 8-8 घंटे काम किया. मेरे प्रोड्यूसर बहुत अच्छे थे कि उन्होंने मेरे लिए लिमिटेड घंटे तय किए. मैं ने एसपी रजा सर से रिक्वेस्ट की कि वे मंगल की कहानी में कोई बदलाव न करें, उन्हें भरोसा दिलाया कि मैं आऊंगी, और मैं आई. उसी हिम्मत ने मुझे जार्जिया शैड्यूल में भी साथ दिया, जहां मैं ने वहां माइनस टैंपरेचर में लगातार 4 दिन काम किया. जार्जिया में शूटिंग ने दर्शकों के लिए मंगल के किरदार को निभाने में एक नया आयाम जोड़ा. फराह खान मैम के साथ स्क्रीन शेयर करना एक और यादगार पल था.
उन के साथ काम करने से मुझे अपने काम में नई सोच और प्रेरणा मिली. जैसे ही मैं नए साल में कदम रख रही हूं, मैं संतुष्टि और आत्मविश्वास के साथ ऐसा कर रही हूं, यह जानते हुए कि दर्शक और फैंस मेरे साथ हैं. मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि ‘मंगल लक्ष्मी’ आगे कहां जाती है और दर्शक उस की यात्रा को कैसे देखते रहते हैं. वर्तमान पल का आनंद लें, एकदूसरे का खयाल रखें और परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं. माफ करें, भूल जाएं और आगे बढ़ें. यही मेरा मंत्र है. सभी को खुशी, तरक्की और यादगार पलों से भरे साल की शुभकामनाएं.
कलर्स के ‘सहर होने को है’ में माहिद का रोल निभाने वाले पार्थ समथान कहते हैं,“नए साल से पहले कुछ नया करने का मेरा सफर ‘सहर होने को है’ के साथ पहले ही शुरू हो चुका था. माहिद ने मुझे जानीपहचानी चीजों से हट कर एक ऐसे किरदार में ढलने का मौका दिया जो आम हीरो जैसा नहीं है. वह एक ऐसा हीरो है जिस में कमियां हैं, जो अपना रास्ता ढूंढ़ रहा है और यही बात मुझे उस की तरफ खींचती है. माहिद का किरदार निभाना बहुत ताजगी भरा रहा.”
वे कहते हैं,”सेट पर हर दिन ऐसा लगता है जैसे मुझे कुछ ऐसा खोजने का मौका मिल रहा है जिसे मैं ने पहले कभी स्क्रीन पर नहीं दिखाया. जो बात सच में दिल को छू लेने वाली है, वह यह है कि दर्शक इस बदलाव को अपनाने में कितने खुले दिलवाले और उदार रहे हैं. एक ऐक्टर के तौर पर माहिद के प्रति उन की दया और सहानुभूति मेरे लिए बहुत मायने रखती है. जैसे ही मैं नए साल में कदम रख रहा हूं, मेरा एकमात्र संकल्प है कि दर्शकों ने मुझे जो प्यार दिया है, उसे वापस दूं.
मैं सभी को कुछ नया करने, रिस्क लेने और चुनौतियों से आगे बढ़ने की हिम्मत की शुभकामनाएं देता हूं.
सभी को बहुतबहुत हैप्पी और पौजिटिव 2026 की शुभकामनाएं.
कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ की ईशा सिंह कहती हैं, “साल का अंत मेरे लिए हर मायने में कलरफुल रहा है. ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ और ‘नागिन 7’ का हिस्सा होने से यह पक्का हो गया है कि मैं साल का अंत शानदार तरीके से कर रही हूं. ‘लाफ्टर शेफ्स’ की शूटिंग मेरे हफ्ते का सब से खास हिस्सा है. सेट पर ऐनर्जी बहुत जबरदस्त होती है. पूरी टीम इतना जोश लाती है कि हर शूट पर हंसी की थेरैपी जैसा लगता है. जो बात मुझे सब से ज्यादा हैरान करती है, वह यह है कि मैं खुद कुकिंग को कितना ऐंजौय कर रही हूं. मैं ने कभी नहीं सोचा था कि मैं नए साल में डिशेज बनाते हुए कुक औफ का सामना करते हुए और इतने जोश के साथ चुनौतियों को अपनाते हुए आगे बढूंगी.”
वे कहती हैं,”दर्शकों का प्यार बहुत ज्यादा और मोटिवेट करने वाला रहा है और यह मुझे अपना बैस्ट देने के लिए प्रेरित करता है. मैं 2026 के कुक औफ में हिस्सा लेने और ‘डिनर टेनमेंट’ का अपना वर्जन पेश करने के लिए उत्साहित हूं. जैसे ही साल बदलेगा, उम्मीद है कि जिन लोगों का समय मुश्किल रहा है, उन्हें आने वाले दिनों में शांति, खुशी और एक नई शुरुआत मिलें.
कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ से करण कुंद्रा कहते हैं, “यह साल कई मायनों में खास रहा है. लाफ्टर शेफ्स को वापस आते और दर्शकों का दिल जीतते देखना मेरे साल का सब से खास पल रहा है. और मुझे पूरी टीम पर बहुत गर्व है. सब से अप्रत्याशित खुशियों में से एक तेजा के साथ खाना बनाना और उस की किचन पर्सनैलिटी के बारे में जानना रहा है. सच कहूं तो यह भविष्य के लिए हर हफ्ते की रिहर्सल जैसा लगता है. इस शो में कुछ भी बनावटी नहीं लगता. हम बहस करते हैं, घबराते हैं, एकदूसरे पर हंसते हैं और किसी तरह समय खत्म होने से ठीक पहले डिश बना लेते हैं. इसी ईमानदारी ने लोगों को जोड़ा है और मुझे लगता है कि दर्शक इसे महसूस करते हैं.”
वे कहते हैं,”इस शो के किचन में शरारत करने वाले लोग मुझे सब से अजीब बातों पर हंसाते हैं और मुझे उम्मीद है कि 2026 में भी दर्शक ऐसा ही करते रहेंगे और भी मजे, और भी जीत के लिए और भी जश्न मनाने के कई कारण हैं. सभी को नए साल की बहुतबहुत शुभकामनाएं.”
कलर्स के ‘बिंदी’ में दयानंद का किरदार निभाने वाले मानव गोहिल कहते हैं,“नया साल मुझे थोड़ा रुकने और 2025 की भागदौड़ पर बहुत कृतज्ञता के साथ सोचने का मौका देता है. मैं 2026 का स्वागत शोरशराबे से दूर अपनी पत्नी और बेटी के साथ समय बिता कर और वर्तमान में रहने के सुकून को महसूस करते हुए करना चाहता हूं. प्रोफेशनली ‘बिंदी’ मेरे लिए 2025 का एक अहम हिस्सा रहा है. दयानंद एक जटिल किरदार है और उसे निभाने से मुझे दर्शकों के साथ अपना रिश्ता मजबूत करने का मौका मिला. जैसे ही कहानी लीप के बाद के पड़ाव में पहुंचती है, दर्शक हैरान करने वाले ट्विस्ट और बदलते रिश्ते देख सकते हैं और मैं चाहता हूं कि वे देखें कि दयानंद का सफर आगे कहां जाता है. मैं कामना करता हूं कि 2026 खुशियों से भरा हो, जिस में वादे, मकसद और ऐसी कहानियां हों जिन का इंतजार किया जा सके.
New Year Resolution
