Celebrity Kids: मां और बच्चे का रिश्ता एक ऐसा पवित्र रिश्ता है जिस में कोई मिलावट नहीं. एक बार बच्चा फिर भी मां के साथ स्वार्थ के चलते या बीवी के साथ प्यार के चलते बगावत कर ले या उस को अकेला छोड़ दे, लेकिन मां कभी भी अपने बच्चे को अकेला नहीं छोड़ती. खुद भले ही गीले में सो जाए लेकिन बच्चे को कभी गले में नहीं सोने देती, इस डर से कि कहीं उस की तबीयत न खराब हो जाए.
सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवर मादा भी अपने बच्चे को सीने से चिपकाए रखती है. कहने का मतलब यह कि हर मां अपने बच्चों के लिए हमेशा चिंतित रहती है.
ऐसे तो मांबाप दोनों ही बच्चों की परवरिश बराबर से करते हैं, लेकिन पिता के मुकाबले बच्चों की नजरों में मां का दर्जा बहुत ऊंचा होता है, वह भी ऐसी मां जिस ने अकेली, अपने दम पर कई सारी तकलीफ झेल कर अपने बच्चों को पाला हो, पति की मार खा कर भी बच्चों का जीवन सुधारा और बनाया हो.
कई मांएं ऐसी भी होती हैं जो अपना पूरा जीवन दुख पा कर भी संघर्ष करती हुईं बच्चों की जिंदगी बनाने के लिए बिता देती हैं. कई बार पति की मार खाते हुए भी, पति का बुरा व्यवहार सहते हुए भी बच्चों की खातिर दूसरी शादी नहीं करतीं और सब सहते हुए अपने बच्चों को न सिर्फ बड़ा करती हैं, बल्कि उन को कामयाब इंसान भी बनाती हैं.
ऐसे बच्चे भी अपनी मां को हर खुशी देना चाहते हैं, जिन्होंने अकेले दम पर मेहनत कर के अपने बच्चों की न सिर्फ परवरिश की, बल्कि उन्हें बेहतर और कामयाब इंसान भी बनाया.
ग्लैमर वर्ल्ड और फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें अपनी मां पर गर्व है और अपनी सफलता का पूरा श्रेय वे अपनी मां को देते हैं.
ग्लैमर वर्ल्ड के स्टार्स और सैलिब्रिटीज जिन्हें अपनी मां पर गर्व है
हाल ही में आर्यन खान को अपनी वैब सीरीज ‘बेड्स औफ बौलीवुड’ के लिए जब पहला अवार्ड मिला तो उन्होंने अपना यह अवार्ड अपनी मां गौरी को सब के सामने समर्पित कर दिया.
इसी तरह राखी सावंत, जो मेलोड्रामा क्वीन मानी जाती हैं, अपनी मां के इलाज के लिए खुद को भी दांव पर लगा दिया था क्योंकि उन के पास अपनी मां की इलाज के लिए पैसे नहीं थे. राखी सावंत दुनिया के लिए भले ही जैसी भी हों लेकिन उन्होंने अपनी मां की मरते दम तक सेवा की. अपनी मां को हर खुशी देने की कोशिश की.
इसी तरह संजय लीला भंसाली और करण जौहर ने मां की खातिर शादी नहीं की और अपना पूरा जीवन मां को ही समर्पित कर दिया.
गोविंदा अपनी मां से इतना प्यार करते थे कि उन के पैर धो कर पीते थे. मां के पैर के पास ही बैठे रहते थे.
61 वर्षीय कुनिका ने अकेले दम पर अपने बेटों की परवरिश की और इसलिए आज उन के बेटे अपनी मां की खुशी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं.
फरहाना भट्ट अपने पिता से नफरत करती हैं क्योंकि उन के पिता ने फरहाना की मां को उस वक्त छोड़ दिया था जब वे सिर्फ 3 साल की थीं.
इसी तरह अर्जुन कपूर अपनी मां से बेहद प्यार करते थे क्योंकि उन की मां ने अकेले दम पर कैंसर से लड़ते हुए अर्जुन और उन की बहन की परवरिश की थी.
स्टैंडअप कौमेडियन और टीवी होस्ट मुन्नवर फारूकी अपनी मां को याद कर के बहुत रोते हैं क्योंकि चंद पैसों के लिए कर्ज न उतार पाने की वजह से मुनव्वर की मां ने आत्महत्या कर ली थी. मुनव्वर को हमेशा इस बात का दुख है कि वह अपनी मरती मां के लिए कुछ नहीं कर पाए.
इसी तरह शाहरुख और सलमान खान भी अपनी मां को बहुत प्यार करते हैं क्योंकि जब उन के टेलैंट पर कोई विश्वास नहीं करता था, उस वक्त इन दोनों सुपरस्टारों की मां ने ही दोनों हीरोज- सलमान शाहरुख को यह कह कर प्रोत्साहित किया था कि सलमान शाहरुख एक दिन इतने कामयाब होंगे कि दुनिया उन के पीछे भागेगी.
इसी तरह सारा अली खान भी अपनी मां अमृता सिंह से बहुत प्यार करती हैं क्योंकि अमृता सिंह ने सिंगल मदर के रूप में सारा और इब्राहिम दोनों बच्चों की परवरिश की.
ऐसे ही कई सैलिब्रिटीज बच्चे हैं जिन्हें अपनी मां की तकलीफ और संघर्ष का एहसास है और वे अपनी मां के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. ये सारे कामयाब सैलिब्रिटीज अपनी मां को हर खुशी देना चाहते हैं.
ऐसे में कहना गलत न होगा कि मां के बराबर कोई नहीं.
Celebrity Kids
