Bridal Lingerie: शादी की तैयारी के समय दुलहन अपने गहनों और ड्रैसेज पर सब से अधिक ध्यान देती है. एक बेहतरीन फिटिंग वाली लौंजरी आप को आत्मविश्वास से भर देती है और आप सैक्सी महसूस करने लगती हैं. लेकिन कई बार उन की गलत ब्रा वैडिंग आउटफिट में उन की शेप को पूरी तरह बिगाड़ कर रख सकती है, इसलिए डिजाइनर ड्रैस की जितनी जरूरत होती है, उतनी ही जरूरी है सही ब्रा.
आइए, जानें होने वाली दुलहन के पास किस तरह की लौंजरी होनी चाहिए :
निप्पल कवर या पेस्टी खरीदें
अगर आप स्लीवलैस या बैकलेस आउटफिट पहनती हैं, तो अकसर उस में से कई बार ब्रा के स्टेप नजर आते हैं. इस से ड्रैस लुक बहुत खराब हो जाता है. आप चाहती हैं कि यह आप के साथ न हो तो इस के लिए निप्पल कवर और पेस्टी बिलकुल सही है.
गहरी वीनेक पोशाक पहन रही हों तो भी निप्पल कवर और पेस्टीज आप के लिए बैस्ट रहेंगे. आप बस अपने निपल्स को कवर करने के लिए उन पर सिलिकन निप्पल कवर या पेस्टी चिपका सकते हैं. जब आप डीप वीनेक आउटफिट पहन रही हों तो आप अपने ब्रैस्ट को लिफ्ट करने के लिए बौडी टेप का भी उपयोग कर सकती हैं.
ब्रालेट भी है गुड औप्शन
आप ने कियारा आडवाणी को ऐथनिक वियर में देखा होगा. वे अकसर लहंगे और साड़ी के साथ ब्रालेट पहनती हैं. दरअसल, ब्रा की तुलना में ब्रालेट आमतौर पर ज्यादा आरामदायक होती है क्योंकि इस में अकसर अंडरवायर या भारी पैडिंग नहीं होती. नई दुलहन के लिए आराम बहुत महत्त्वपूर्ण है. ब्रालेट कई खूबसूरत और फैशनेबल डिजाइन, जैसेकि लेस, जाली और जटिल स्ट्रैप्स में आती हैं. ये आधुनिक और रोमांटिक दोनों तरह का लुक दे सकती हैं. इन्हें न केवल बैडरूम में पहना जा सकता है, बल्कि कुछ डिजाइन को आप हनीमून के दौरान या बाद में एक स्टाइलिश टौप के नीचे भी पहन सकती हैं.
अगर आप ब्रालेट लेने का सोच रही हैं तो आप लेस, साटन या शीयर फैब्रिक में और सफेद, शैंपेन या हलके पेस्टल कलर में ले सकती हैं.
साड़ी के लिए पैडेड ब्रा लें
यदि आप साड़ी पहन रही हैं, तो एक परफैक्ट लुक या आप की फिगर नजर आए तो इस के लिए आप ब्रा में पैडेड पहनें. यह आप को बेहतरीन लुक देगी. इस को पहन कर आप पूरा दिन कंफर्टेबल महसूस करेंगी. आप यदि शिफान, लेस, कौटन या सिल्क ब्लाउज पहन रही हैं तो इस के लिए पेडेड ब्रा सब से बेहतर औप्शन है. यह कपड़ों के नीचे एक सीमलेस और चिकना लुक देती है, जिस से निप्पल का निशान कपड़ों से नहीं दिखता.
कई पैडेड ब्रा (जैसे पुशअप ब्रा) में नीचे की तरफ अतिरिक्त पैडिंग होती है, जो स्तनों को हलका लिफ्ट देती है और सैक्सी क्लीवेज बनाने में मदद करती है.
टीशर्ट ब्रा
यह ब्रा स्पैशली टीशर्ट के साथ पहनने के लिए काफी अच्छी रहती है क्योंकि इस में लगे कप्स सौफ्ट और स्मूद होते हैं. यह काफी डीपकट होते हैं इसलिए ब्लाउज के साथ भी चल जाते हैं. इन्हें आप इंडियन और वैस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों के साथ पहन सकती हैं.
इंडोवैस्टर्न ड्रैस के लिए कैसी ब्रा लें
नए शादीशुदा लड़कियों को इंडो वैस्टर्न ड्रैस काफी पसंद आती हैं क्योंकि इन्हें पहनना काफी आसान होता है. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि इस ड्रैस के साथ आप को कैसी ब्रा पहननी चाहिए. वैसे तो इंडोवैस्टर्न में अधिकतर श्रग या फिर ऊपर लौंग जैकेट होती है. ऐसे में आप अपनी पसंद की ट्रेडिंग ब्रा खरीद सकती हैं.
पेडेड ब्रा हो या फिर फैंसी ब्रा, आप कुछ डिफरैंट लुक में इन्हे खरीदें. इस के लिए प्लंज ब्रा अच्छा औप्शन है. इस ब्रा का सेंटर पैनल (बीच का हिस्सा) बहुत नीचे होता है, जो गहरी वी-नेकलाइन के नीचे पूरी तरह छिप जाता है, फिर भी अच्छा लिफ्ट और क्लीवेज देता है.
इस के आलावा स्ट्रैपलेस ब्रा या मल्टीवे ब्रा भी ठीक रहता है क्योंकि इंडोवैस्टर्न में अकसर औफ शोल्डर टौप या चौड़ी नेकलाइन होती है. स्ट्रैपलेस ब्रा पट्टियों को दिखने से रोकती है. मल्टीवे ब्रा की पट्टियों को हाल्टर नेक या क्रौस बैक स्टाइल में ऐडजस्ट किया जा सकता है.
स्टिकऔन ब्रा/सिलिकन ब्रा या ब्रा टेप भी सही रहती है क्योंकि इंडोवैस्टर्न गाउन और ब्लाउज में अकसर डीप कट बैक होता है. ये विकल्प आप को पूरा सपोर्ट देते हैं और बैक पूरी तरह से खाली रहती है.
कौर्सेट ब्रा
कौर्सेट न केवल आप को एक परफैक्ट शेप देती है बल्कि यह आप को रौयल लुक भी देती है. इसे आप शादी के जोड़े के नीचे पहन सकती हैं. यह आप के पेट और कमर को टाइट कर फिगर और लुक को सुंदर बनाती है.
ट्यूब ब्रा
सब से ज्यादा मददगार हनीमून वार्डरोब में यही ब्रा हो सकती है. औफ शोल्डर ड्रैस, टौप यहां तक कि साड़ियों के लिए भी ये काफी अच्छे हो सकते हैं. इन्हें हाल्टरनेक, क्रिसक्रौस ब्रा की तरह भी पहना जा सकता है, जो आरामदायक भी रहेगा और साथ ही साथ आप के स्टाइलिश कपड़ों में कोई दिक्कत नहीं करेगा. यह काफी फैशनेबल होगा.
टमी टाइट शेपवियर
अगर आप का टमी निकला हुआ है और आप इस वजह से कई ड्रैसेज पहनने से कतराती हैं तो यह शेपवियर आप के पास जरूर होना चाहिए. यह एक तरह की चौड़ी बेल्ट होती है जो केवल कमर और पेट के हिस्से को टारगेट करती है. यह मजबूत कंप्रेशन देती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह कमर को टाइट कर पेट को अंदर ले जाता है और एक अच्छी शेप देता है.
Bridal Lingerie
