Akshaye Khanna: बौलीवुड में कई कलाकार, निर्माता व निर्देशक ऐसे हैं जो उम्रदराज होने के बावजूद अभी तक कुंआरे हैं और 40-60 साल बीत जाने के बावजूद किसी न किसी वजह से उन्होंने शादी नहीं की, फिर चाहे वे सलमान खान हों, गायक मीका सिंह हों या निर्माता एकता कपूर, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, कोरियोग्राफर गीता मां कहलाने वाली गीता कपूर, टेरेंस लुईस ही क्यों न हों, इन सभी कलाकारों, निर्माता निर्देशकों ने इच्छा होने के बावजूद किसी न किसी मजबूरी की वजह से शादी नहीं की.

खास वजह

लेकिन अक्षय खन्ना एक ऐसे ऐक्टर हैं, जिन्होंने अपनी मरजी से शादी न करने का फैसला किया और आजीवन कुंआरे रहने की कसम खा ली.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय खन्ना ने आजीवन कुंआरे रहने के पीछे खास वजह बताई.

अक्षय खन्ना ने बताया,”मुझे शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मैं कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता, न पत्नी की और न ही बच्चों की. मैं अपने जीवन में बहुत खुश हूं और अपनी लाइफ को पूरी तरह ऐंजौय कर रहा हूं क्योंकि मैं अपनी मरजी का मालिक हूं और मुझे कुछ भी करने के लिए न तो किसी से इजाजत लेनी पड़ती है और न ही सफाई देनी पड़ती है. मुझे जो भी करना है जब भी करना है उस के लिए मुझे किसी की परमिशन नहीं लेनी पड़ती और शादी कर के मैं अपनी खुशहाल जिंदगी बरबाद नहीं करना चाहता.”

वे कहते हैं,”जिंदगी में कभी भी शादी न करने का फैसला मेरा अपना है, जिस में मैं बहुत खुश हूं. मेरा मानना है जब कुदरत ने मुझे इतनी अच्छी जिंदगी दी है तो मैं उसे बरबाद करने के लिए शादी के पचड़े में पड़ कर अपनी जिंदगी बरबाद क्यों करूं. इसलिए मुझे न तो शादी करने में कोई दिलचस्पी है, न ही पहले थी और न ही कभी भविष्य में होगी क्योंकि मुझे शादी से बड़ा बंधन या टेंशन कोई और नहीं लगता. इसलिए मैं कुंआरे रह कर बहुत ज्यादा खुश हूं.”

फिल्म धुरंधर में दिखाया ऐक्टिंग का जलवा

अक्षय खन्ना के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ फिल्म में खास भूमिका में नजर आए. आने वाले समय में अक्षय खन्ना पौराणिक फिल्म ‘महाकाली‘ और ‘दृश्यम 3’ में भी नजर आएंगे.

Akshaye Khanna
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...