Helen: कहते हैं ‘साज की धुन सब ने सुनी, मगर साज पर क्या गुजरी किसी ने न जाना…’ ऐसा ही कुछ हाल फिल्मी व ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े लोगों का भी होता है, जिन की खूबसूरती चकाचौंध से भरी तो दिखाई देती है लेकिन उस के पीछे का दुख, जिंदगी में दुखों से भरे लंबे झटके को झेलने वाले वे खुद ही होते हैं.
दुख, धोखा, फरेब
ऐसा ही कुछ एक जमाने की मशहूर हीरोइन हेलन के लिए भी कहा जा सकता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि सलीम खान से शादी से पहले हेलन की पहले भी एक शादी हुई थी जिस में उन्हें दुख, तकलीफ और धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला था.
पहली शादी के दौरान हेलन का जीना दुश्वार हो गया था, इस बात की जानकारी मुंबई के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की नई किताब ‘द अनटोल्ड स्टोरीज औफ द अंडरवर्ल्ड’ नामक किताब में हेलन के पहले पति का जिक्र है, जिस के अनुसार हेलन को न सिर्फ प्रताड़ित किया गया था, बल्कि उन की पूरी संपत्ति भी हड़प ली गई थी और हेलन को घर से निकाल दिया गया था.
अंडरवर्ल्ड की मदद
इस किताब में यह दावा किया गया है कि उस दौरान अंडरवर्ल्ड डौन करीम लाला ने हेलन की मदद की थी.
हेलन ने 1957 में फिल्ममेकर प्रेम नारायण अरोड़ा से शादी की थी. इस के बाद उन्होंने काफी दुख झेले थे. हेलन के पहले पति ने न सिर्फ हेलन को मारापीटा था, बल्कि उन की संपत्ति हड़प कर घर से निकल भी दिया था. इस के बाद हेलन ने करीम लाला की मदद ली थी. उस वक्त हेलन फिल्मों में भी नहीं आई थीं.
करीम लाला, जो अंडरवर्ल्ड के डौन थे और 30 साल उन्होंने अंडरवर्ल्ड पर राज किया था, हेलन के बुरे वक्त में मदद के लिए आगे आए थे.
सलीम आए जिंदगी में
मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मरिया ने हेलेन और करीम लाला का यह मदद करने वाला किस्सा और हेलन को उन का हङपा हुआ घर वापस दिलाने का किस्सा अपनी किताब में बताया है.
पहले पति से छुटकारा पाने के बाद हेलन ने 1981 में सलमान खान के पिता सलीम खान से शादी कर ली थी.
Helen
