आप क्या पहनते हैं, कैसे रहते हैं उस से आप की पसंदनापसंद और जीने का अंदाज पता चलता है. अपनी पर्सनैलिटी को आकर्षक और अपडेट बनाए रखने के लिए जरूरी है आप का वार्डरोब भी अपडेट रहे. इस बारे में फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा के अनुसार आप के वार्डरोब में इस तरह के कपड़े जरूर होने चाहिए:
औफिस के लिए स्टाइल
हमें फैशन के साथ भी खेलना चाहिए और अपने स्टाइल को भी कुछ इस तरह से कैरी करना चाहिए कि वह औफिस के आउटफिट में भी पूरी तरह से सूट करे. मंडे ब्लूज और वीकैंड हैंगओवर को अपने लुक पर हावी न होने दें और अपने वर्कप्लेस पर फैशन दिवा की तरह ही जाएं. औफिस के फैशन में आप को संतुलन बनाए रखने की जरूरत होती है.
लंबे कट वाली कुरतियां
आजकल लड़कियों में लंबे कट वाली कुरतियां काफी लोकप्रिय हैं. दीपिका पादुकोण, नरगिस फाखरी, जैकलिन, जाह्नवी जैसी कितनी ही बौलीवुड बालाएं इन कुरतियों में नजर आती हैं.
