कौमेडी वाली बिजनेस की फिल्मों के साथ-साथ गंभीर फिल्में करने वाले वरुण धवन इन दिनों इटरनल प्यार वाली सीरियस फिल्म ‘कलंक’ को लेकर चर्चा में हैं.17 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म ‘कलंक’ के निर्माता करण जौहर और निर्देशक अभिषेक वर्मन हैं. आइए जानते हैं उनसे इस फिल्म के बारे में उनका नजरिया...

फिल्म ‘‘कलंक’’ में किस कलंक की बात की गयी है?

-कलंक कई चीजों के बारे में होता है. कई बार आपके उपर कोई ऐसा धब्बा लगा होता है, जो समाज आप पर लगाता है. कलंक कभी प्यार व मोहब्बत के साथ जोड़ा जाता है कि प्यार करना कलंक है. पर प्यार या मोहब्बत जब होती है, तो फिर आपके ऊपर किसी का असर नहीं होता. फिर लोग चाहे, जो आरोप आप पर लगाएं. फिर चाहे आपको जितनी तौहीन मिले. पर उस वक्त प्यार ही आपकी सबसे बड़ी ताकत होती है.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों मल्टीस्टारर फिल्में पसंद करते हैं आदित्य रौय कपूर

 आप फिल्म कलंक को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह वह किरदार है, जो कि शाहरुख खान के लिए लिखा गया था?

-आप काफी पुरानी बात कर रहे हैं. यह 15 साल से भी अधिक पुरानी बात है. तब इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के पिता स्व. यश जौहर और निर्देशन करण जौहर करने वाले थे. तब फिल्म में सभी दूसरे कलाकार थे. पर कुछ वजहों से यह फिल्म नहीं बनी थी. अब करण जौहर इसे नए सिरे से लेकर आए हैं. इस बार इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और फिल्म के सभी कलाकार अलग हैं.

फिल्म कलंक के अपने किरदार को लेकर क्या कहेंगे?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...